/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/17/IwFjAvo83EAtaILrZcRL.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शनिवार को कहा कि भारत के खिलाफ काम करने वाले देशों को आयात या पर्यटन के माध्यम से आर्थिक लाभ पहुंचाना उचित नहीं है। उनका यह बयान 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद तुर्किये और अजरबैजान द्वारा पाकिस्तान को सैन्य समर्थन देने की घटनाओं के बीच आया है।
आर्थिक राष्ट्रवाद की अवधारणा विचार का समय
धनखड़ ने जोर देकर कहा कि यह सोचने का समय है कि क्या हमें उन देशों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना चाहिए जो भारत के हितों के खिलाफ खड़े हैं। उन्होंने कहा, “अब समय आ गया है कि हम सभी को आर्थिक राष्ट्रवाद की अवधारणा पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।”
भारत में तुर्किये के विरोध की मांग
उपराष्ट्रपति ने यह भी कहा कि किसी भी चीज़ का मूल्यांकन राष्ट्रहित और राष्ट्रवाद के प्रति निष्ठा के आधार पर किया जाना चाहिए। तुर्किये ने भारत के आतंक विरोधी अभियान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की आलोचना की थी, जिसमें भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। इस संघर्ष में पाकिस्तान ने तुर्किये से मिले ड्रोनों का भी व्यापक इस्तेमाल किया था। अजरबैजान ने भी पाकिस्तान को समर्थन दिया था। इस घटनाक्रम के बाद भारत में तुर्किये और अजरबैजान के उत्पादों और पर्यटन का बहिष्कार करने की मांगें उठ रही हैं।