नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्कः दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता जल्दी ही अपना आफिशियल बंगले में शिफ्ट होंगी। इसके लिए उनके घर को खूबसूरत बनाने की तैयारी तेजी से की जा रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार रेखा गुप्ता के राज निवास मार्ग पर स्थित बंगला नंबर 1 का इस महीने 60 लाख रुपये की लागत से रेनोवेट किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी के टेंडर नोटिस के अनुसार रेनोवेशन में बिजली के उपकरणों पर काम किया जाएगा। टेंडर के लिए बोलियां 4 जुलाई को खुलेंगी। 60 दिनों के भीतर काम पूरा हो जाएगा। रेखा गुप्ता को दो बंगला नंबर 1 और 2 अलाट किए गए हैं। बंगला नंबर 1 का उपयोग वो रहने के लिए करेंगी, वहीं बंगला नंबर 2 का उपयोग कैंप ऑफिस के रूप में किया जाएगा।
जानिए कहां कहां खर्च होगी रकम
28 जून को जारी टेंडर में कहा गया है कि जो 60 लाख रुपये खर्च होने हैं उसमें मुख्यमंत्री के घर में 9.3 लाख रुपये की कीमत के पांच टीवी लगाए जाएंगे। 7.7 लाख रुपये की कीमत के 14 एसी और 5.74 लाख रुपये की कीमत के 14 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। घर में 2 लाख रुपये की लागत का यूपीएस भी होगा। इसके अलावा 1.8 लाख रुपये की लागत से रिमोट कंट्रोल के साथ 23 सीलिंग फैन, 85 हजार रुपये की लागत से एक ओटीजी (ओवन टोस्ट ग्रिल), 77 हजार रुपये की लागत से एक स्वचालित वाशिंग मशीन, 60 हजार रुपये की लागत से एक डिशवॉशर, 63 हजार रुपये का गैस चूल्हा, 32 हजार रुपये का माइक्रोवेव और 91 हजार रुपये की लागत से छह गीजर लगाए जाएंगे। टेंडर में बताया गया है कि घर में 6,03,939 रुपये की लागत से कुल 115 लैंप, वॉल लाइटर, हैंगिंग लाइट और तीन बड़े झूमर लगाए जाएंगे।
अभी शालीमार बाग में रह रही हैं सीएम
फिलहाल रेखा गुप्ता अपने शालीमार बाग वाले घर में रह रही हैं। फरवरी में दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाली रेखा गुप्ता ने कहा था कि वह दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व आधिकारिक आवास में नहीं रहेंगी। उन्होंने कहा कि हम शीशमहल को संग्रहालय बनाएंगे।
60 लाख के टेंडर, Rekha Gupta, Delhi CM, Rekha Gupta's bungalow, renovation of CM's bungalow, tenders worth 60 lakhs