/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/04/aHT0NTyEPLdEqLa8hoDb.jpg)
RAHUL GANDHI Photograph: (RAHUL GANDHI)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क | लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय पहुंचे। वह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे हैं। राहुल गांधी ने केंद्र सरकार का जाति जनगणना पर समर्थन जताते हुए उनसे सवाल भी किया। सांसद राहुल गांधी ने जाति जनगणना को राष्ट्रीय जनगणना में शामिल किए जाने पर कहा, "हमने एक और बात कही थी, कांग्रेस ने एक और मुद्दा उठाया था, इसका उल्लेख घोषणापत्र में भी किया गया था --- अनुच्छेद 15(5) - निजी शिक्षा संस्थानों में आरक्षण। यह पहले से ही एक कानून है। हम चाहते हैं कि एनडीए-बीजेपी सरकार इसे लागू करना शुरू करे।"
#WATCH लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जाति जनगणना को राष्ट्रीय जनगणना में शामिल किए जाने पर कहा, "हमने एक और बात कही थी, कांग्रेस ने एक और मुद्दा उठाया था, इसका उल्लेख घोषणापत्र में भी किया गया था --- अनुच्छेद 15(5) - निजी शिक्षा संस्थानों में आरक्षण।… https://t.co/UjZxvFjmznpic.twitter.com/BCbZUI881s
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2025
.हम केंद्र से सवाल पूछ रहे है कि...
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जाति जनगणना को राष्ट्रीय जनगणना में शामिल किए जाने पर कहा, "...हम इसको पूरी तरह से समर्थन करते हैं लेकिन हम जानना चाहते हैं कि ये कब तक होगा। जाति जनगणना के लिए तेलंगाना एक मॉडल बना है और वो ब्लू प्रिंट बन सकती है। जाति जनगणना को डिजाइन करने में हम सरकार को पूरा समर्थन करेंगे क्योंकि बिहार और तेलंगाना के डिजाइन में जमीन आसमान का फर्क है...हम केंद्र से सवाल पूछ रहे है कि चाहे OBC, दलित और आदिवासी हो उनकी देश में कितनी भागीदारी है जाति जनगणना से ये पता लगेगा....हमारी संस्थाओं में इनकी कितनी भागीदारी है ये नेक्स्ट स्टेप है.."
#WATCH लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जाति जनगणना को राष्ट्रीय जनगणना में शामिल किए जाने पर कहा, "...हम इसको पूरी तरह से समर्थन करते हैं लेकिन हम जानना चाहते हैं कि ये कब तक होगा। जाति जनगणना के लिए तेलंगाना एक मॉडल बना है और वो ब्लू प्रिंट बन सकती है।… pic.twitter.com/Z5HBJ2iKcs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2025
बच्चे को 'शहीद' का दर्जा दिया जाए
राहुल गांधी ने कहा, "आज मैं कानपुर गया था और आंतकवादी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की। मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं जिन्होंने ये किया है उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। हमने कहा था कि जो हुआ है वो स्वीकार्य नहीं है। पूरा विपक्ष सरकार को समर्थन करेगा और हम दे रहे हैं। पीएम मोदी को सख्त कार्रवाई करनी है और हम सब उनके साथ खड़े हैं। परिवार ने पीएम मोदी के लिए एक संदेश दिया है, उन्होंने कहा है कि उनके बच्चे को 'शहीद' का दर्जा दिया जाए।"
बता दें, आज राहुल गांधी ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की। राहुल गांधी ने कहा, "(#PahalgamTerroristAttack में) जान गंवाने वाले लोगों के लिए संसद का एक विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए और उसमें हमें चर्चा करनी चाहिए।