/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/18/qwkmEFyyCMc3DsJ1scZX.png)
राज्यपाल ने दौरे का विस्तार किया
मुर्शिदाबाद के हालातों को देखते हुए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने सी. वी. आनंद बोस ने अपना दो दिवसीय दौरा आगे बढ़ा बढ़ा दिया है। राज्यपाल आज भी हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद हिंसा प्रभावितों से मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह कल के दौरे का विस्तार है। मैं आज और अधिक स्थानों का दौरा करूंगा और प्रभावित लोगों से मिलूंगा।" राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने कहा, पीड़ित सुरक्षा के प्रति आश्वस्त होना चाहते हैं। उनके जहन में सुरक्षा की भावना हो, इसके लिए राज्य सरकार को जरूरी कदम उठाने होंगे। लोगों ने उत्पीड़न झेला है, उनके अपने उनकी आंखों के सामने मार दिए गए। जाहिरतौर पर उनके भी जहन में तमाम तरह के डर हैं। ऐसे में पीड़ितों की कुछ मांगें और सुझाव दोनों हैं, इन सब पर विचार किया जाएगा। राज्यपाल ने कहा कि मैं उचित कार्रवाई के लिए पीड़ितों की आवाज भारत सरकार और राज्य सरकार के समक्ष उठाऊंगा। कोई भी पीड़ित मुझसे सीधे बात कर सकता है। राज्यपाल ने बताया कि पीड़ितों को फोन नंबर भी उपलब्ध कराया गया है। हम उनके संपर्क में रहेंगे। निश्चित रूप से बहुत जल्द ही प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।
देश भर में हो रहे विरोध प्रदर्शन
मुर्शिदाबाद में वक्फ के विरोध में उपजी हिंसा के खिलाफ देश भर में नाराजगी के स्वर भी सामने आ रहे हैं। पिछले सप्ताह गाजियाबाद में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ प्रदर्शन होने के बाद आज शनिवार को नोएडा में भी विरोध प्रदर्शन हुआ। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने वक्फ कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान 11 अप्रैल को हुई हिंसा के मामले में ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल रहीं।