/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/09/qYy4JpfqOd3G7YOc00wK.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
India weather forecast: उत्तर भारत में सूरज ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। भारतीय मौसम विज्ञान के मुताबिक उत्तर पश्चिम भारत में अगले छह दिन भीषण गर्मी पड़ेगी। इस दौरान तापमान तेजी से बढ़ेगा। Delhi- NCR में पारा 42 डिग्री सेल्सियस के ऊपर जाने की उम्मीद है। इसके साथ हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और पश्चिमी मध्य प्रदेश में लू (हीटवेव) चलने की संभावना है।
दिल्ली से हिमाचल तक बरसेगी आग
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में दिल्ली- एनसीआर में लू चलेगी। गर्मी लोगों को बेहाल कर देगी। हिमाचल में भी आग बरसेगी। उधर दक्षिण भारत में अगले तीन दिन के दौरान भारी बारिश और बिलली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। पूर्वोत्तर में भी बारिश और बिजली गिरने की आशंका है।
मध्य भारत में भी बढ़ेगा तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में उत्तर पश्चिम के साथ मध्य भारत में भी तापमान तेजी से बढ़ेगा।दिल्ली जहां तापमान में छह से सात डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी की चेतावनी दी गई है, वहीं उत्तर भारत के कुछ इलाकों में दो से चार डिग्री की बढ़ोत्तर दर्ज होने वाली है। मौसम विभाग पहले ही जून वाली गर्मी अप्रैल में ही पड़ने की चेतावनी दे चुका है। आमतौर पर अप्रैल में चार से सात दिन तक लू चलती है, लेकिन इस बार अधिक दिनों तक चलेगी।
दक्षिण भारत में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने दक्षिण भारत में बारिश की चेतावनी जारी की है। अगले तीन दिनों तक दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, ओडिशा और पूर्वात्तर भारत के कुछ हिस्सों में बारिश और बिजली गिरने की आशंका है। आज और कल में कई स्थानों पर बारिश होने की संभावना है, इसके साथ ही आज कर्नाटक और तमिलनाडु में बारिश की संभावना जाहिर की गई है।
अप्रैल की शुरूआत में ही तपने लगा एनसीआर
दिल्ली- एनसीआर में मौसम अप्रैल की शुरूआत में ही जून जैसा हो गया है। साफ आसमान और शुष्क मौसम के चलते गर्मी ने जोर पकड़ लिया है। सूरज की किरणें सीधे जमीन पर पड़ने से लू के आसार बन गए हैं। शुक्रवार को दिल्ली के कुछ हिस्सों में लू चली, अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। अप्रैल में अधिकतम तापान 42 डिग्री के पार और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री तक पहुंचने की आशंका है।
weather
current weather conditions
delhi ncr weather forecast
delhi weather today
india weather forecast
Advertisment