/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/30/CGgerNidPnXY7Zd1ga9M.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली उद्योग भवन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद हड़कंप मच गया है। बम निरोधी दस्ता मौके पर पहुंचा है। जांच की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को अलर्ट मोड पर रखा गया है और परिसर में तलाशी अभियान जारी है। आने-जाने वाले हर व्यक्ति पर पैनी नजर रखी जा रही है। पूरे इलाके में हाई अलर्ट जारी है। हरियाणा सीएम ऑफिस को भी बम ब्लास्ट की धमकी मिली है।
धमकी भरे ईमेल से मचा हड़कंप
एक संदिग्ध धमकी भरे ईमेल के मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। शुक्रवार को मिले इस मेल में उद्योग भवन को आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) से उड़ाने की धमकी दी गई। सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और तुरंत सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। एजेंसियां इस मेल की सत्यता और इसके स्रोत की गहन जांच कर रही हैं। प्रशासन ने आम लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है।
हरियाणा सीएम ऑफिस को भी मिली धमकी
दोपहर करीब 3:15 बजे हरियाणा के मुख्यमंत्री कार्यालय को भी बम धमाके की धमकी वाला ईमेल मिला। मामला की गंभीरता देखते हुए चंडीगढ़ पुलिस, हरियाणा पुलिस, सीआईएसएफ और सीआईडी सहित सभी प्रमुख सुरक्षा एजेंसियों ने एक्शन लेना शुरू कर दिया। हरियाणा सचिवालय और मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाया गया और गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अब धमकी देने वाले ईमेल की जांच कर रही है ताकि पता चल सके कि यह मेल कहां से भेजा गया और इसका मकसद क्या था। पूरे इलाके में हाई अलर्ट जारी है।
देश में बम ब्लास्ट की धमकी
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से देश के अलग-अलग शहरों के प्रमुख स्थानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ईमेल के जरिए कई शहरों के कलेक्टर कार्यालय, डिप्टी कलेक्टर कार्यालय और प्रमुख शासकीय कार्यालयों को ईमेल के जरिए बम ब्लास्ट की धमकी दी गई। हालांकि, जांच के दौरान बम निरोधी दस्ते को कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इसके पीछे किसका हाथ है, यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
Delhi Bomb Threat | delhi news | haryana news