Advertisment

Top Headlines Live : पीएम मोदी ने बांसवाड़ा से 90 हजार करोड़ की बिजली परियोजनाओं का किया शुभारंभ

दिनभर की प्रमुख खबरों का हाल: फटाफट अपडेट के लिए यंग भारत न्यूज' लाइव ब्लॉग में आपको देश-दुनिया की अहम खबरें सरल और सटीक तरीके से जानने को मिलती हैं। आइए पढ़ें लाइव खबरें और सबसे ताजा अपडेट्स।

author-image
YBN News
एडिट
New Update
BeFunky-collage - 2025-09-25T161409.280

यंग भारत न्यूज' लाइव ब्लॉग में आपको देश-दुनिया की महत्वपूर्ण लेटेस्ट खबरें सरल और सटीक तरीके से जानने को मिलती हैं। चाहे बात राजनीति की हो, अर्थव्यवस्था की, सामाजिक मुद्दों की, या फिर वैश्विक घटनाओं की, हमारा उद्देश्य है तथ्यपरक, गहन और संतुलित जानकारी सबसे पहले आपको प्रदान करना। यह ब्लॉग आपके लिए है, ताकि आप दुनिया की हर बड़ी और छोटी हलचल से जुड़े रहें। हम चाहते हैं आपको ऐसी सूचनाएं देना जो न केवल जागरूक करें, बल्कि विचार और विश्लेषण को भी प्रेरित करें। यह लाइव ब्लॉग खबरों का एक विश्वसनीय स्रोत है, जहां हर अपडेट तथ्यों पर आधारित और समयबद्ध होता है। हमारे साथ खबरों की इस यात्रा का हिस्सा बनें रहें।

महत्वपूर्ण खबरों को विस्तार से जानें

स्वास्थ्य,मनोरंजनऔर लाइफस्टाइल के साथ ही तमाम मुद्दों से जुड़ीदेश- विदेशकी महत्वपूर्ण खबरों को विस्तार से जानने के लिए अलग से संबंधित खबर पर क्लिक करें। हम खबरों को आम बोलचाल की भाषा में पेश करने का प्रयास करते हैं ताकि पाठकों को इन्हें समझने में आसानी हो और हर जरूरी खबर से रू-ब-रू होकर पाठक समय से अपडेट हो सकें। समसामयिक विषयों पर एक्सपर्ट्स के विचार जानने के लिए नजरिया कॉलम में जाएं। 

ताजा ख़बरों के तत्काल अपडेट के लिए Live ब्लॉग से जुड़े रहें।

: top news | live updates | Hindi news today Top headlines today  Today Top News 

  • Sep 25, 2025 16:18 IST

    उदयपुर-चंडीगढ़ के बीच 22 डिब्बों की एलएचपी ट्रेन भी हुई शुरू

    पीएम मोदी ने गुरुवार को बांसवाड़ा से देश को बड़ी सौगात दी। उन्होंने यहां एक ही मंच से 90 हजार करोड़ रुपये से अधिक की बिजली परियोजनाओं का शुभारंभ और लोकार्पण किया। पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान की धरती से आज ऊर्जा क्षेत्र में भारत की ताकत का नया अध्याय लिखा जा रहा है। पीएम ने कहा कि 2014 से पहले देश में लगभग 2.5 करोड़ घरों में बिजली का कनेक्शन तक नहीं था और 18 हज़ार गांव बिजली से पूरी तरह वंचित थे। उनकी सरकार ने न सिर्फ हर गांव तक बिजली पहुंचाई बल्कि 2.5 करोड़ घरों को मुफ्त कनेक्शन भी दिया। मोदी ने कहा कि जहां बिजली के तार पहुंचे, वहां वास्तव में बिजली भी पहुंची और इसने करोड़ों परिवारों का जीवन बदल दिया। इस मौके पर पीएम ने रेल संपर्क को भी नई दिशा दी। उन्होंने तीन नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिनमें जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत, बीकानेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत और उदयपुर-चंडीगढ़ एलएचपी ट्रेन शामिल हैं। मोदी ने कहा कि यह विकास परियोजनाएँ भारत की प्रगति को नई रफ्तार देंगी और राजस्थान सहित पूरे देश को लाभान्वित करेंगी।



  • Sep 25, 2025 14:49 IST

    BJP ने धर्मेंद्र प्रधान को Bihar चुनाव प्रभारी नियुक्त किया

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए प्रभारी नियुक्त किया है। 

     

    समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, धर्मेंद्र प्रधान को यह दायित्व भाजपा के संगठनात्मक अनुभव और चुनावी कौशल को देखते हुए दिया गया है। वह बिहार भाजपा के चुनाव अभियान का नेतृत्व करेंगे, रणनीति तय करेंगे और राज्य इकाई के साथ समन्वय स्थापित कर पार्टी की जीत सुनिश्चित करने की दिशा में काम करेंगे।

     

    इसके अलावा भाजपा ने सीआर पाटिल और केशव प्रसाद मौर्य को सह-प्रभारी नियुक्त किया है।

     



  • Sep 25, 2025 13:21 IST

    केजरीवाल को 10 दिनों के भीतर मिलेगा सरकारी आवास, SG ने कोर्ट को बताया

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । केंद्र सरकार ने गुरुवार को दिल्ली उच्च न्यायालय को आश्वासन दिया है कि वह आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को दस दिनों के भीतर उचित आवास उपलब्ध कराएगी। यह बयान न्यायमूर्ति सचिन दत्ता की पीठ के समक्ष सॉलिसिटर जनरल (SG) तुषार मेहता ने दिया।

     

    एसजी मेहता ने कहा, "उन्हें आज से 10 दिनों के भीतर उचित आवास आवंटित कर दिया जाएगा। आप मेरा बयान दर्ज कर सकते हैं।"

     

    न्यायालय ने कहा कि वह अपने आदेश में एसजी के बयान को दर्ज करेगा, जो बाद में पारित किया जाएगा।

     

    न्यायालय आम आदमी पार्टी द्वारा दायर एक याचिका पर सुनवाई कर रहा था, जिसमें अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली के एक केंद्रीय क्षेत्र में आवासीय आवास आवंटित करने की मांग की गई थी।

    आप ने तर्क दिया था कि केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा 31 जुलाई 2014 को जारी एक कार्यालय ज्ञापन के अनुसार, किसी राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष को या तो एक आवासीय आवास आवंटित किया जाता है या उसे बनाए रखने की अनुमति दी जाती है, बशर्ते कि उन्हें किसी अन्य पद पर कोई अन्य आवास आवंटित न किया गया हो।

    यह तर्क दिया गया कि केजरीवाल ऐसे आवासीय आवास आवंटित किए जाने के पात्र हैं और आप इस संबंध में मंत्रालय को पहले ही अभ्यावेदन दे चुकी है।



  • Sep 25, 2025 12:15 IST

    'भारत जैसे देश को किसी पर निर्भर रहना अब मंजूर नहीं', UP इंटरनेशनल ट्रेड शो में बोले PM मोदी

    नोएडा, वाईबीएन डेस्क । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन किया। यह आयोजन ग्रेटर नोएडा में हो रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य प्रदेश के उद्यमियों को एक वैश्विक मंच प्रदान करना है। 

     

    ट्रेड शो का उद्देश्य और महत्व यह व्यापार प्रदर्शनी उत्तर प्रदेश की समृद्ध औद्योगिक, कृषि, सांस्कृतिक और नवाचार क्षमताओं का भव्य प्रदर्शन करेगी। 

     

    यह शो प्रदेश के उत्पादों और प्रतिभाओं को अंतर्राष्ट्रीय खरीदारों, निवेशकों और व्यापार विशेषज्ञों के सामने प्रदर्शित करने का एक सुनहरा अवसर है। 

     

    इससे राज्य में व्यापार और निवेश को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही स्थानीय उत्पादों की वैश्विक पहचान बनेगी। यह महत्वपूर्ण व्यापार प्रदर्शनी 25 से 29 सितंबर तक आयोजित की जाएगी, जो राज्य के आर्थिक विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

     

    प्रधानमंत्री मोदी ने यूपी में निवेश और 'मेक इन इंडिया' पर जोर दिया प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश (यूपी) में निवेश और विनिर्माण (मैन्युफैक्चरिंग) के लिए एक जोरदार अपील की, उन्होंने राज्य की क्षमता को एक संपूर्ण उत्पाद विनिर्माण केंद्र (कम्प्लीट प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग हब) के रूप में विकसित करने पर बल दिया। 

     

    पीएम मोदी ने निवेशकों से यूपी की मजबूत नींव का लाभ उठाने का आग्रह करते हुए कहा, "मैं आप सभी का आह्वान करता हूं, यूपी में निवेश कीजिए, यूपी में मैन्युफैक्चर कीजिए। यहां लाखों एमएसई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों) का मजबूत नेटवर्क है, उनका सामर्थ्य इस्तेमाल कीजिए और एक कंप्लीट प्रोडक्ट यहीं तैयार कीजिए।" 

     

    उन्होंने इस प्रयास के लिए यूपी सरकार और भारत सरकार से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। आत्मनिर्भरता और रक्षा क्षेत्र पर फोकस प्रधानमंत्री ने रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के महत्व पर भी जोर दिया। 

     

    उन्होंने कहा कि हमारी सेनाएं स्वदेशी उत्पाद चाहती हैं और दूसरों पर निर्भरता को कम करना चाहती हैं। इसे समर्थन देने के लिए, भारत एक जीवंत रक्षा पारिस्थितिकी तंत्र (इकोसिस्टम) विकसित कर रहा है जिसका लक्ष्य है कि "पुर्जे-पुर्जे पर 'मेड इन इंडिया' की छाप हो।" पीएम मोदी ने इस राष्ट्रीय प्रयास में यूपी की बड़ी भूमिका को रेखांकित किया। 

     

    संरचनात्मक सुधार और जीएसटी अपने संबोधन के अंत में, पीएम मोदी ने 'रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म' की प्रतिबद्धता के माध्यम से उद्योग, व्यापारियों और नागरिकों के साथ खड़े रहने की सरकार की बात को दोहराया। 

     

    उन्होंने विशेष रूप से तीन दिन पहले लागू किए गए अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों का उल्लेख किया। ये संरचनात्मक बदलाव भारत की विकास गाथा को एक नई उड़ान देने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं, जो जीएसटी पंजीकरण को सरल बनाएंगे, कर विवादों को कम करेंगे और एमएसएमई को तेजी से रिफंड सुनिश्चित करेंगे। 

     

    निवेश अपील: एमएसई नेटवर्क का उपयोग करके "यूपी में मैन्युफैक्चर" करें। रक्षा लक्ष्य: ऐसा रक्षा इकोसिस्टम बनाना जहां हर पुर्जा "मेड इन इंडिया" हो। 

    सरकारी समर्थन: यूपी और केंद्र सरकार से हर संभव मदद का आश्वासन। 

    आर्थिक सुधार: हालिया अगली पीढ़ी के जीएसटी बदलाव, जिनका उद्देश्य प्रक्रियाओं को सरल बनाना और एमएसई के रिफंड में तेजी लाना है।



  • Sep 25, 2025 10:27 IST

    1962 के युद्ध में वायुसेना का इस्तेमाल होता तो चीन की बढ़त धीमी पड़ती: सीडीएस चौहान

    चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने कहा है कि अगर 1962 के भारत-चीन युद्ध में वायुसेना का इस्तेमाल किया गया होता, तो उस समय चीनी सेना को काफी हद तक रोका जा सकता था। उस दौर में वायुसेना की तैनाती को "एस्केलेशन" यानी हालात और बिगाड़ने वाला कदम माना जा रहा था, लेकिन आज के दौर में इसे उस दृष्टि से नहीं देखा जाता। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर में वायुसेना की भूमिका ने दिखा दिया है कि बदलते समय में हवाई ताकत का इस्तेमाल किसी भी परिस्थिति में निर्णायक हो सकता है। पीटीआई के मुताबिक जनरल चौहान ने कहा कि 1962 में भारत द्वारा अपनाई गई फॉरवर्ड पॉलिसी को एक जैसी रणनीति के तौर पर लद्दाख और एनईएफए (नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर एजेंसी, मौजूदा अरुणाचल प्रदेश) दोनों इलाकों में लागू कर दिया गया था। यह एक गंभीर भूल थी, क्योंकि दोनों क्षेत्रों की परिस्थितियां और विवाद का इतिहास पूरी तरह अलग थे। लद्दाख का विवाद मुख्य रूप से सीमा-रेखा और भूगोल पर आधारित था। वहीं एनईएफए यानी अरुणाचल क्षेत्र में सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और भौगोलिक परिप्रेक्ष्य अलग था।सीडीएस के मुताबिक इन दोनों क्षेत्रों की चुनौतियां अलग-अलग थीं, इसलिए समान नीति लागू करना रणनीतिक रूप से सही नहीं था।



  • Sep 25, 2025 08:59 IST

    हिंसा के बाद लेह-लद्दाख में रैली-जुलूस निकालने पर पाबंदी, निषेधाज्ञा लागू

    लद्दाख: जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक के नेतृत्व में  पूर्ण राज्य की मांग लेकर चल रहे आंदोलन के दौरान लेह में हुई हिंसा के बाद सामान्य जनजीवन पटरी पर लौट रहा है। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर  भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। ज़िले में पांच या उससे अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। ज़िला मजिस्ट्रेट के आदेश के अनुसार, लेह में बिना पूर्व लिखित अनुमति के कोई भी जुलूस, रैली या मार्च नहीं निकाला जाएगा।

    क्या कहा था वांगचुक ने?

    वांगचुक ने बुधवार को अपने एक्स हैंडल पर साझा किए गए एक वीडियो संदेश में कहा था, "यह युवा पीढ़ी का आक्रोश ही था जिसने उन्हें सड़कों पर ला दिया। वे पिछले पाँच सालों से बेरोज़गार हैं, बार-बार किसी न किसी बहाने से नौकरी से निकाले गए हैं, और लद्दाख की माँगें पूरी नहीं हुई हैं। मैं कहूँगा कि यह सामाजिक अशांति का एक नुस्खा है। कुछ लोग सोचते हैं कि वे केवल हमारे समर्थक थे, लेकिन वास्तव में, पूरा लद्दाख हमारे साथ और इस मुद्दे के साथ खड़ा है। यह जेनरेशन ज़ेड की क्रांति थी।"



  • Sep 25, 2025 08:43 IST

    फ़िलिस्तीन मुद्दे पर मोदी सरकार की चुप्पी मानवता और नैतिकता का परित्याग:  सोनिया गांधी

    फ़िलिस्तीन मुद्दे पर मोदी सरकार की चुप्पी मानवता और नैतिकता का परित्याग:  सोनिया गांधी

    कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को फ़िलिस्तीन मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा। सोनिया गांधी ने सरकार के रुख की आलोचना करते हुए कहा कि फ़िलिस्तीन के मुद्दे पर भारत को स्पष्ट नेतृत्व दिखाने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार की "गहरी चुप्पी" मानवता व नैतिकता दोनों का परित्याग है।बता दें कि हाल में संयुक्त राष्ट्रमहासभा में आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, फ्रांस और पुर्तगाल सहित कई देशों ने फिलिस्तीन को स्वतंत्र एवं स्वयंप्रभु देश के रूप में मान्यता दी है, हालांकि अमेरिका का रुथ उन देशों के एकदम प्रतिकूल है। 



  • Sep 25, 2025 08:18 IST

    ट्रंप भारी गुस्से में,  संयुक्त राष्ट्र में 'खतरनाक' दुर्घटनाओं की जांच के आदेश दिए

    वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीक्रेट सर्विस को न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में एस्केलेटर के ठप होने, टेलीप्रॉम्प्टर की खराबी और खराब ध्वनि का सामना करने को साजिश करार देते हुए सीक्रेट सर्विस को जांच के आदेश दिए हैं। ट्रंप ने इन्हें खतरनाक दुर्घटनाओं की श्रेणी में रखा है।  समाचार एजेंसी रायटर की खबर के अनुसार, ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र में हुई कई तकनीकी दुर्घटनाओं को जानबूझकर की गई तोड़फोड़ बताया।

    तीन बेहद भयावह घटनाएं!

    "कल संयुक्त राष्ट्र में एक बहुत ही शर्मनाक घटना घटी - एक नहीं, दो नहीं, बल्कि तीन बेहद भयावह घटनाएं!" ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा, जिसमें उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान लगभग दुर्घटनाओं और तकनीकी खराबी वाले दिन का वर्णन किया। ट्रंप ने पहली घटना का ज़िक्र किया: मुख्य भाषण स्थल की ओर जाने वाला एस्केलेटर अचानक रुक गया। उन्होंने कहा, "यह आश्चर्यजनक है कि मेलानिया और मैं इन स्टील की सीढ़ियों के नुकीले किनारों पर मुंह के बल नहीं गिरे। बात बस इतनी थी कि हम दोनों ने रेलिंग को कसकर पकड़ रखा था, वरना बहुत बड़ी तबाही मच जाती।" उन्होंने इसे "पूरी तरह से तोड़फोड़" बताया। ट्रंप ने लंदन टाइम्स की एक रिपोर्ट का हवाला दिया जिसमें कहा गया था कि संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारियों ने पहले भी एस्केलेटर बंद करने का मज़ाक उड़ाया था।



  • Sep 25, 2025 08:07 IST

    लद्दाख में स्थिति नियंत्रण में, वांगचुक ने लोगों को भड़काया, गृह मंत्रालय का दावा

    नई दिल्ली। केंद्र सरकार यह स्पष्ट है कि लद्दाख में भीड़ हिंसा कार्यकर्ता सोनम वांगचुक द्वारा उनके भड़काऊ बयानों के माध्यम से निर्देशित थी बयान। लद्दाख में बुधवार को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर भड़की हिंसा में गृह मंत्रालय ने  आधिकारिक बयान जारी करके कहा है कि लद्दाख में भीड़ के हमलों में 30 से अधिक पुलिस व सीआरपीएफ जवान घायल हुए हैं। न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए बयान में कहा गया है कि भीड़ पुलिस पर हमला कर रही थी, जिसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में गोलीबारी की, जिसमें कुछ लोगों के हताहत होने की खबर है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने  कहा कि लद्दाख में स्थिति अब नियंत्रण में है और शाम चार बजे के बाद से कोई हिंसक घटना नहीं हुई है।



  • Sep 25, 2025 07:50 IST

    यूएई ने 9 देशों के नागरिकों के वर्क वीजा पर लगाई रोक

    संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने 9 देशों के नागरिकों के लिए पर्यटन और वर्क वीजा जारी करने पर अस्थायी रोक लगा दी है. यह कदम तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है. हालांकि, जो लोग पहले से UAE वीजा रखते हैं, उन पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा और वे अपनी यात्रा या काम जारी रख सकते हैं।
    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, UAE ने अफगानिस्तान, लीबिया, यमन, सोमालिया, लेबनान, बांग्लादेश, कैमरून, सूडान और युगांडा के नागरिकों के लिए नए वीजा आवेदन पर अस्थायी रोक लगा दी है।



  • Sep 25, 2025 07:18 IST

    वेनेजुएला में बृहस्पतिवार की तड़के 6.2 तीव्रता के भूकंप से कांपी धरती 

    वेनेजुएला में आज सुबह धरती अचानक कांप उठी जब यहां 6.2 तीव्रता का भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, यह झटका स्थानीय समय के अनुसार सुबह 03:51 बजे महसूस किया गया हैं। भूकंप का केंद्र वेनेजुएला के उत्तरी हिस्से में दर्ज किया गया है, जहां से आसपास के इलाकों में भी कंपन महसूस हुए हैं।

    6.2 तीव्रता और 7.8 किलोमीटर तक गहराई

    राइटर की रिपोर्ट्स केअनुसार, भूकंप का केंद्र मेने ग्रांडो से करीब 24 किलोमीटर दूर पूर्वी-उत्तर में दर्ज किया गया था। भूकंप के झटके वेनेजुएला के साथ पड़ोसी देश कोलंबिया में भी महसूस किए गए हैं, जिससे लोग घरों से बाहर निकल आए और पूरे इलाके में डर का माहौल बन गया है। अब तक किसी तरह के बड़े नुकसान या जनहानि की सूचना नहीं मिली है।



  • Sep 25, 2025 07:05 IST

    नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू, सुबह 4 घंटे भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित

    नोएडा/ग्रेटर नोएडा: इंडिया एक्सपो मार्ट में होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के दौरान भारी संख्या में लोगों पहुंचने का अनुमान है। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। इसे ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर कई ट्रैफिक डायवर्जन लागू किए हैं। भारी, मध्यम और हल्के वाहनों का प्रवेश सुबह 7बजे से 11 बजे तक वर्जित रहेगा, जबकि दूध, फल, सब्जियां और मेडिकल से जुड़े वाहनों को छूट दी जाएगी। नोएडा ट्रैफिक पुलिस द्वारा इसकी जानकारी दी गई है। एक्सपो मार्ट में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए पांच मुख्य मार्ग निर्धारित किए गए हैं।



  • Sep 25, 2025 06:44 IST

    ग्रेटर नोएडा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे इंटरनेशनल ट्रेड शो उद्घाटन

     

    मोदी का 'GST 2.0': 'बचत उत्सव' से आएगी हर घर में खुशियां, PM ने गिनाए नए टैक्स रिफॉर्म के फायदे | यंग भारत न्यूज
    मोदी का 'GST 2.0': 'बचत उत्सव' से आएगी हर घर में खुशियां, PM ने गिनाए नए टैक्स रिफॉर्म के फायदे | यंग भारत न्यूज Photograph: (X.com)

     

    बृहस्पतिवार 25 सितंबर को ‘मेक इन इंडिया’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ के साथ विकसित भारत के हमारे संकल्प को एक नई गति मिलने वाली है। सुबह करीब 9:30 बजे ग्रेटर नोएडा में उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो का हिस्सा बनूंगा। इस आयोजन के जरिए दुनिया आईटी से लेकर टेक्सटाइल सेक्टर तक भारत के सामर्थ्य का साक्षी बनेगी। इससे निर्यातकों और छोटे कारोबारियों के साथ ही हर किसी के लिए अवसरों के नए-नए द्वार खुलने वाले हैं। 



Today Top News top news live updates Hindi News Today
Advertisment
Advertisment