Advertisment

Top Headlines :जमीन के बदले नौकरी मामला: सीबीआई ने प्राथमिकी रद्द करने की लालू की याचिका का विरोध किया

दिनभर की प्रमुख खबरों का हाल: फटाफट अपडेट के लिए यंग भारत न्यूज' लाइव ब्लॉग में आपको देश-दुनिया की अहम खबरें सरल और सटीक तरीके से जानने को मिलती हैं। आइए पढ़ें लाइव खबरें और सबसे ताजा अपडेट्स।

author-image
YBN News
एडिट
New Update
जमीन के बदले-रेलवे की नौकरी-CBI की चार्जशीट-सुप्रीम कोर्ट से झटका : अब लालू यादव के सामने क्या बचा है रास्ता? | यंग भारत न्यूज

यंग भारत न्यूज' लाइव ब्लॉग में आपको देश-दुनिया की महत्वपूर्ण लेटेस्ट खबरें सरल और सटीक तरीके से जानने को मिलती हैं। चाहे बात राजनीति की हो, अर्थव्यवस्था की, सामाजिक मुद्दों की, या फिर वैश्विक घटनाओं की, हमारा उद्देश्य है तथ्यपरक, गहन और संतुलित जानकारी सबसे पहले आपको प्रदान करना। यह ब्लॉग आपके लिए है, ताकि आप दुनिया की हर बड़ी और छोटी हलचल से जुड़े रहें। हम चाहते हैं आपको ऐसी सूचनाएं देना जो न केवल जागरूक करें, बल्कि विचार और विश्लेषण को भी प्रेरित करें। यह लाइव ब्लॉग खबरों का एक विश्वसनीय स्रोत है, जहां हर अपडेट तथ्यों पर आधारित और समयबद्ध होता है। हमारे साथ खबरों की इस यात्रा का हिस्सा बनें रहें।

महत्वपूर्ण खबरों को विस्तार से जानें

स्वास्थ्य,मनोरंजनऔर लाइफस्टाइल के साथ ही तमाम मुद्दों से जुड़ीदेश- विदेशकी महत्वपूर्ण खबरों को विस्तार से जानने के लिए अलग से संबंधित खबर पर क्लिक करें। हम खबरों को आम बोलचाल की भाषा में पेश करने का प्रयास करते हैं ताकि पाठकों को इन्हें समझने में आसानी हो और हर जरूरी खबर से रू-ब-रू होकर पाठक समय से अपडेट हो सकें। समसामयिक विषयों पर एक्सपर्ट्स के विचार जानने के लिए नजरिया कॉलम में जाएं। 

ताजा ख़बरों के तत्काल अपडेट के लिए Live ब्लॉग से जुड़े रहें।

: top news | live updates | Hindi news today Top headlines today  Today Top News 

  • Sep 25, 2025 23:06 IST

    जमीन के बदले नौकरी मामला: सीबीआई ने प्राथमिकी रद्द करने की लालू की याचिका का विरोध किया

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने भूमि के बदले नौकरी घोटाले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी रद्द करने का आग्रह करने वाली उनकी याचिका का दिल्ली उच्च न्यायालय में बृहस्पतिवार को विरोध किया। सीबीआई ने याचिका की स्वीकार्यता का मुद्दा उठाते हुए कहा कि देरी के आधार पर उनकी याचिका खारिज कर दी जानी चाहिए। 

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, न्यायमूर्ति रवीन्द्र डुडेजा ने सीबीआई की ओर से आंशिक दलीलें सुनीं और मामले की सुनवाई 17 अक्टूबर के लिए स्थगित कर दी। सीबीआई की ओर से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एस.वी. राजू ने दलील दी कि उनके पास वैकल्पिक उपाय उपलब्ध होने के आधार पर यादव की याचिका को खारिज कर दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यादव को प्राथमिकी रद्द करने के लिए सीधे उच्च न्यायालय जाने के बजाय पहले सत्र न्यायालय का दरवाजा खटखटाना चाहिए था। 

    राजू ने कहा कि कोई व्यक्ति निरस्तीकरण याचिका या रिट याचिका दायर करके पुनरीक्षण याचिका दायर करने की 90 दिनों की समय सीमा को पार नहीं कर सकता। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस याचिका को देरी के आधार पर खारिज किया जाना चाहिए, क्योंकि यह 90 दिनों की अवधि बीत जाने के बाद दायर की गई थी। यद्यपि आरोप-पत्र पर संज्ञान लेने का आदेश निचली अदालत द्वारा 27 फरवरी 2023 को पारित किया गया था, लेकिन उच्च न्यायालय में याचिका दो साल से अधिक समय बाद 23 मई 2025 को दायर की गई थी। यादव के अधिवक्ता ने दलील दी थी कि आरोपी पर मुकदमे के लिए अनिवार्य मंजूरी नहीं होने के कारण जांच अवैध है और सीबीआई के अधिवक्ता ने उनके अधिवक्ता की इस दलील का भी विरोध किया। 

    यादव की ओर से दलील देते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल और मनिंदर सिंह ने कहा, हम मंजूरी नहीं मिलने को चुनौती दे रहे हैं। वे प्राथमिकी दर्ज नहीं कर सकते थे। जांच शुरू नहीं हो सकती। हम केवल आरसी को खारिज कराने में रुचि रखते हैं। यह मामला भारतीय रेलवे के मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित पश्चिम मध्य क्षेत्र में ग्रुप-डी की नियुक्तियों से संबंधित है। ये नियुक्तियां 2004 से 2009 के बीच यादव के रेल मंत्री रहने के दौरान की गई थीं। ये नियुक्तियां कथित तौर पर नौकरी पाने वाले अभ्यर्थियों की ओर से राजद प्रमुख के परिवार या सहयोगियों के नाम पर हस्तांतरित की गई या उन्हें उपहार में दी गई जमीन के बदले की गई थी। यादव और उनकी पत्नी, दो बेटियों, अज्ञात सरकारी अधिकारियों और निजी व्यक्तियों सहित अन्य के खिलाफ 18 मई 2022 को मामला दर्ज किया गया था।

     



  • Sep 25, 2025 22:19 IST

    गायक ज़ुबीन गर्ग मौत मामले में संगीतकार शेखर ज्योति गोस्वामी को एसआईटी ने गिरफ्तार किया

    गुवाहाटी, वाईबीएन डेस्क। प्रसिद्ध असमिया गायक जुबीन गर्ग की मौत की मौत के मामले में बड़ा अपडेट सामने आय़ा है। मामले की जाच कर रहे विशेष जाँच दल ने संगीतकार शेखर ज्योति गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया है, जो इस घटना से जुड़ी विवादास्पद नौका यात्रा के दौरान मौजूद थे हालांकि अधिकारियों ने अभी तक उनके खिलाफ आरोपों की प्रकृति या औपचारिक आरोप तय किए जाने की प्रक्रिया का खुलासा नहीं किया है।  उधर जुबिन गर्ग के मैनेजर के घर के बाहर पुलिस वाहनों पर पत्थर फेंके जाने के कारण सुरक्षाकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया। 

    समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, सूत्रों ने पुष्टि की है कि जांच कई सुरागों के साथ आगे बढ़ रही है और जांचकर्ता उन घटनाओं की कड़ियों को फिर से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं, जिनके कारण गर्ग की अचानक मौत हुई। असम सरकार ने ज़ुबीन की मौत की जाँच के लिए विशेष डीजीपी एमपी गुप्ता की अध्यक्षता में 10 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया है।

    इस बीच, उद्यमी और सांस्कृतिक कार्यकर्ता श्यामकानु महंत भी एसआईटी की जाँच के घेरे में हैं। वह इस समय हवाई अड्डे के लाउंज में हैं और कथित तौर पर उन्होंने सीआईडी ​​से संपर्क कर आत्मसमर्पण करने की इच्छा जताई है। अधिकारियों का कहना है कि उनकी गिरफ्तारी जल्द हीहो सकती है। इसके अलावा, इस मामले से जुड़ी कथित अनियमितताओं के सिलसिले में सिंगापुर असम एसोसिएशन के कई सदस्यों को भी हिरासत में लिया जा सकता है। अधिकारियों ने संकेत दिया है कि जाँच के विस्तार के साथ और लोगों को हिरासत में लिए जाने की संभावना है।



  • Sep 25, 2025 21:09 IST

    बिहार, बंगाल व तमिलनाडु में नए चुनाव प्रभारी बनाए गए, ये प्रभारी क्या बदलेंगे पार्टी के पक्ष में हवा 

    नई दिल्ली,वाईबीएन डेस्क। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेप नड्डा ने गुरुवार 25 सितम्बर को बिहार, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव के लिए प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किए हैं। बिहार के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को चुनाव प्रभारी, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल को सह-प्रभारी बनाया है। वहीं, केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव का प्रभारी और त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब सह प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा, तमिलनाडु में भाजपा सांसद बैजयंत पांडा को प्रभारी और मुरलीधर मोहोल को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है।इन प्रभारियों पर चुनाव में भाजपा को शत-प्रतिशत सफलता दिलाना है।

    बिहार में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं, यहां फिलहाल नीतीश कुमार की जेडीयू और भाजपा गठबंधन की सरकार है. वहीं, 2026 में मार्च से मई के बीच में पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में चुनाव होंगे। बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसीऔर तमिलनाडु में द्रविड़ मुनेत्र कडग़म (डीएमके) सत्ता में है।

     



  • Sep 25, 2025 20:55 IST

    लेह हिंसा के बाद सोनम वांगचुक पर केंद्र का बड़ा एक्शन, विदेश से फंडिंग लेने वाला लाइसेंस कैंसल

    लेह, लद्दाख, वाईबीएन डेस्क। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बृस्पतिवार को जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक पर कड़ा एक्शन लिया। उनके द्वारा स्थापित संगठन, स्टूडेंट्स एजुकेशनल एंड कल्चरल मूवमेंट ऑफ लद्दाख, का एफसीआरए लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। होम मिनिस्ट्री ने उनके संगठन में वित्तीय गतिविधियों में अनियमितताओं की बात कही है। आरोप है कि उनके संगठन ने नियमों की अनदेखी कर स्वीडन से धन प्राप्त किया था। मंत्रालय ने इसे देश हित के विरुद्ध बताया। उधर, सोनम वांगचुक ने कहा कि उन्हें जान-बूझकर निशाना बनाया जा रहा है।

    लेह विरोध प्रदर्शन के एक दिन बाद  भारत के गृह मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की जिसमें सोनम वांगचुक का नाम लिया गया और उन्हें दोषी ठहराया गया। सोनम वांगचुक ने कहा कि मुझे सीबीआई जांच के बारे में एक नोटिस मिला था, जिसमें कहा गया था कि आपके संगठन को विदेशी धन प्राप्त हुआ, जबकि उसके पास एफसीआरए नहीं था। हमें एफसीआरए नहीं मिला क्योंकि हम विदेश से धन नहीं चाहते। संयुक्त राष्ट्र की टीम हमारी पैसिव सोलर हीटेड बिल्डिंग को अफ़ग़ानिस्तान ले जाना चाहती थी, और इसके लिए उन्होंने हमें शुल्क दिया। हमें अपने कृत्रिम ग्लेशियरों के बारे में जानकारी देने के लिए स्विट्जरलैंड और इटली के संगठनों से भी कर सहित शुल्क मिला... हमें आयकर विभाग के समन मिल रहे हैं। सूसूसी अभियान की श्रृंखला में, कल की घटनाएँ आखिरी थीं और सारा दोष सोनम वांगचुक पर डाल दिया गया।"



  • Sep 25, 2025 20:33 IST

    बॉर्डर के पास जैसलमेर से पाकिस्तानी आईएसआई एजेंट हनीफ खान को गिरफ्तार किया 

    राजस्थान सीआईडी ​​इंटेलिजेंस ने भारतीय सेना से जुड़ी गोपनीय जानकारी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को भेजने के आरोप में जैसलमेर से एक पाकिस्तानी जासूस हनीफ खान को गिरफ्तार किया है। सीआईडी ​​इंटेलिजेंस ने शासकीय गोपनीयता अधिनियम, 1923 के तहत मामला दर्ज कर हनीफ खान को गिरफ्तार कर लिया है।

    आईजीपी, सीआईडी ​​(सुरक्षा), डॉ. विष्णुकांत के अनुसार, सीआईडी ​​इंटेलिजेंस राजस्थान टीम को सदर थाना क्षेत्र के बासनपीर जूनी निवासी और वर्तमान में जैसलमेर के मोहनगढ़ में रहने वाले हनीफ मीर खान (47) की गतिविधियाँं संदिग्ध लगीं। जाँच में पता चला कि वह सोशल मीडिया के ज़रिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लगातार संपर्क में था। सुरक्षा एजेंसियां मामले की गहना से जांच कर रही है। 



  • Sep 25, 2025 20:15 IST

    एशिया कप 2025 : बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीत चुनी गेंदबाजी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन 

    दुबई, आईएएनएस)। एशिया कप 2025 के सुपर-4 का बेहद अहम मुकाबला दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। बांग्लादेश के कप्तान जाकिर अली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है। 

    जाकिर अली ने कहा, "हम पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे, विकेट काफी सूखा लग रहा है। हम पहले गेंदबाजी करते हुए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, इसलिए हम इसी रणनीति पर चल रहे हैं। एक गेंदबाजी इकाई के रूप में हम अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हमें इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। हम सिर्फ चैंपियनशिप के लिए खेलना चाहते हैं, यही हमारी मानसिकता है। हमने तीन बदलाव किए हैं।"

    पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने कहा, "हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे। पिच अच्छी लग रही है। स्कोरबोर्ड का दबाव अहम है। 150 से ज्यादा रन बनाने के बाद भी हमने अच्छा बचाव किया है। श्रीलंका को हराना हमेशा से शानदार रहा है। हम अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं और अपनी योजनाओं पर अमल करना चाहते हैं। कोई भी फाइनल खेलना हमेशा महत्वपूर्ण होता है। हम इस मैच पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं, इसे जीतना चाहते हैं। हम अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं। हम उसी टीम के साथ खेल रहे हैं।"

    पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा यह मुकाबला सेमीफाइनल की तरह है। जीतने वाली टीम 28 सितंबर को दुबई में खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में भारत के साथ खेलेगी। सुपर-4 में पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों का यह तीसरा और आखिरी मुकाबला है। दोनों टीमों को अपने पिछले मुकाबलों में भारत के खिलाफ हार और श्रीलंका के खिलाफ जीत मिली थी।  

    पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच अब तक हुए टी20 मुकाबलों में पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है। दोनों देशों के बीच खेले गए 25 मैचों में 20 मैच पाकिस्तान ने जीते हैं। 5 मैचों में बांग्लादेश को सफलता मिली है। हालांकि, बांग्लादेश का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में अच्छा रहा है, इसलिए इस मैच के रोमांचक होने की उम्मीद है। 

    पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन 
    साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सईम अयूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद
    बांग्लादेश प्लेइंग इलेवन 
    सैफ हसन, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जाकिर अली (विकेटकीपर/कप्तान), नुरुल हसन, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान



  • Sep 25, 2025 20:03 IST

    क्या दिल्ली में घट रही है वाहनों की संख्य़ा,  जानें क्या कहता है आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय का आंकड़ा?

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली में प्रति 1,000 व्यक्तियों पर वाहनों की संख्या 2015-16 के 530 से घटकर 2023-24 में 373 रह गई, जबकि सड़क दुर्घटनाएं भी 2015 के 8,085 से घटकर 2022 में 5,560 रह गईं। आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय द्वारा जारी एक रिपोर्ट से यह जानकारी मिली। सतत विकास लक्ष्यों की स्थिति पर हाल ही में जारी दिल्ली राज्य रूपरेखा संकेतक रिपोर्ट से पता चलता है कि डीटीसी और क्लस्टर बसों का बेड़ा 2015-16 के 5,842 से बढ़कर 2023-24 में 7,485 हो गया। इसी अवधि के दौरान औसत दैनिक सवारियों की संख्या 45.9 लाख से घटकर 42.4 लाख रह गई। 

    मेट्रो में बढ़ रही है यात्रियों की संख्या

    रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली मेट्रो में औसत दैनिक यात्री संख्या 2015-16 के 26.2 लाख से बढ़कर 2023-24 में 57.8 लाख हो गई। इसके अनुसार, 2015-16 में 42.95 प्रतिशत आबादी की पहुंच सार्वजनिक परिवहन की सुविधा तक थी, लेकिन 2022-23 में यह आंकड़ा घटकर 40.80 प्रतिशत रह गया। हालांकि, 2023-24 में 45.83 प्रतिशत आबादी के पास सार्वजनिक परिवहन की सुविधा उपलब्ध हो गई। 

    सड़क सुरक्षा में सुधार पर भी जोर 

    रिपोर्ट में यह परिकल्पना की गई है कि 2030 तक, सरकार को सभी के लिए सुरक्षित, किफायती, सुलभ और टिकाऊ परिवहन प्रणालियों तक पहुंच प्रदान करनी चाहिए। इसमें सड़क सुरक्षा में सुधार पर भी जोर दिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, 2015-16 में प्रति 1,000 जनसंख्या पर वाहनों की संख्या 530 से घटकर 2022-23 में 370 रह गई और 2023-24 में मामूली रूप से बढ़कर 373 हो गई। इसके अतिरिक्त, रिपोर्ट से पता चलता है कि 2015 में 8085 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जो 2021 में घटकर 4,720 हो गईं। हालांकि, 2022 में यह संख्या बढ़कर 5,560 हो गई। 



  • Sep 25, 2025 19:28 IST

    दिल्ली में बढ़ेगा प्रदूषण, सरकार कराएगी कृत्रिम बारिश, आईआईटी कानपुर संग MOU साइन

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: राजधानी दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण से राहत दिलाने के लिए एक अहम कदम उठाया गया है। दिल्ली सरकार को डीजीसीए से कृत्रिम बारिश कराने की अनुमति मिल गई है। यह प्रयोग दिवाली और सर्दियों के दौरान किया जाएगा, जब प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच जाता है। दिल्ली सरकार और आईआईटी कानपुर के बीच गुरुवार को पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत क्लाउड सीडिंग टेक्नोलॉजी के डेमो और मूल्यांकन के लिए MoU पर हस्ताक्षर किए गए। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि यह दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण कम करने और राजधानी को स्वच्छ-स्वस्थ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा। रेख गुप्त ने कहा, आज दिल्ली सरकार और IIT कानपुर के बीच पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत क्लाउड सीडिंग टेक्नोलॉजी के डेमो और मूल्यांकन के लिए MoU पर हस्ताक्षर किए गए। यह दिल्ली–NCR में प्रदूषण कम करने और राजधानी को स्वच्छ-स्वस्थ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

    कृत्रिम बारिश से जहरीली हवा पर लगेगा ब्रेक

    सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी के सदस्य और पर्यावरण विशेषज्ञ डॉ. अनिल गुप्ता ने बताया कि पिछले कई वर्षों से दिल्ली में दिवाली के बाद एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 500 से भी ऊपर चला जाता है। ऐसे हालात में सांस लेना मुश्किल हो जाता है और लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा मंडराने लगता है. कृत्रिम बारिश से हवा में मौजूद पीएम 2.5, पीएम 10 कण, सल्फर ऑक्साइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड और बेंजीन जैसे जहरीले तत्व जमीन पर बैठ जाते हैं, जिससे प्रदूषण के स्तर में अस्थाई कमी आती है।



  • Sep 25, 2025 19:04 IST

    विप्रो चेयरमैन की कर्नाटक सरकार को दो टूक, ट्रैफिक का बोझ कम करने को परिसर खोलने से इनकार

    बेंगलुरु। वाईबीएन डेस्क। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के ट्रैफिक संकट से हर कोई वाकिफ है। कर्नाटक की सिद्धारमेया सरकार ट्रैफिक सुचारू चलाने के लिए अनेक विकल्पों पर चर्चा कर रही है। इस क्रम में शहर से ट्रैफिक का बोझ कम करने के लिए सिद्धरमैया सरकार ने विप्रो चेयरमैन अजीमजी प्रेमजी को खत लिखकर बेंगलुरु परिसर खोलने का अनुरोध किया, लेकिन प्रेमजी ने इस अनुरोध को ठुकरा दिया। 

    सार्वजनिक वाहनों की आवाजाही कीदेना संभव नहीं

    इंडिया टूडे टीवी की खबर के अनुसार, विप्रो के संस्थापक अज़ीम प्रेमजी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के पत्र का जवाब देते हुए, आउटर रिंग रोड (ओआरआर) पर यातायात की भीड़ को कम करने के लिए कंपनी के बेंगलुरु परिसर से सीमित सार्वजनिक वाहनों की आवाजाही की अनुमति देने के उनके अनुरोध को अस्वीकार कर दिया। प्रेमजी ने इसमें शामिल कानूनी, प्रशासनिक और वैधानिक चुनौतियों पर प्रकाश डाला और कहा कि "सरजापुर परिसर निजी संपत्ति है और एक विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) का हिस्सा है जो वैश्विक ग्राहकों को सेवाएं प्रदान करता है।" उन्होंने कहा कि "अनुबंध संबंधी दायित्वों के तहत सख्त प्रवेश नियंत्रण अनिवार्य है, तथा परिसर के सार्वजनिक उपयोग की अनुमति देना कोई स्थायी, दीर्घकालिक समाधान नहीं होगा।"


    हालांकि, कंपनी ने बेंगलुरु की यातायात चुनौतियों से निपटने के लिए राज्य सरकार के साथ एक सहयोगात्मक, डेटा-आधारित दृष्टिकोण पर साझेदारी करने की इच्छा व्यक्त की और कार्यान्वयन योग्य समाधान विकसित करने के लिए शहरी परिवहन प्रबंधन के विशेषज्ञों के नेतृत्व में एक व्यापक अध्ययन शुरू करने का सुझाव दिया। अपने पत्र में, प्रेमजी ने कर्नाटक में विप्रो के योगदान को मान्यता देने के लिए सिद्धारमैया का धन्यवाद किया और ओआरआर, जो एक निर्यात-उन्मुख आर्थिक केंद्र के रूप में जाना जाता है, के साथ यातायात समस्याओं से निपटने की तत्काल आवश्यकता को स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि "समस्या की जटिलता, जो कई कारकों से उत्पन्न होती है, का अर्थ है कि इसका एक ही समाधान होने की संभावना नहीं है।"



  • Sep 25, 2025 18:25 IST

    करदाताओं को सुविधा, इनकम टैक्स की ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने की अंतिम तिथि बढ़ाई 

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। इनकम टैक्स भरने वालों के लिए बड़ी खबर है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। सीबीडीटी ने इसकी अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 अक्टूबर 2025 तक कर दी है। अभी तक ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2025 थी। यह फैसला करदाताओं को राहत देगा और उन्हें ऑडिट रिपोर्ट तैयार करने के लिए अधिक समय मिलेगा। 

    केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने अधिनियम की धारा 139 की उपधारा (1) के स्पष्टीकरण 2 के खंड (ए) में निर्दिष्ट करदाताओं के लिए पिछले वर्ष 2024-25 (मूल्यांकन वर्ष 2025-26) के लिए विभिन्न ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने की निर्दिष्ट तिथि को 30 सितंबर 2025 से बढ़ाकर 31 अक्टूबर 2025 करने का निर्णय लिया है।

    राजस्थान उच्च न्यायालय ने यह निर्देश भीलवाड़ा और जोधपुर टैक्स बार एसोसिएशन द्वारा दायर एक संयुक्त याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया। दोनों टैक्स बार एसोसिएशनों ने राजस्थान उच्च न्यायालय में अलग-अलग याचिकाएँ दायर कर टैक्स ऑडिट रिपोर्ट की अंतिम तिथि बढ़ाने की माँग की थी। इन याचिकों पर अमल करते हुए हाई कोर्ट ने ऑडिट रिपोर्ट की अंतिम डेट बढ़ाने का निर्देश दिया था।



  • Sep 25, 2025 17:55 IST

    ट्रेड, टैरिफ और H-1B वीजा पर संवाद से समाधान संभव : अमेरिकी प्रवक्ता

    संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अमेरिकी विदेश मंत्रालय की हिंदी-उर्दू प्रवक्ता ने भारत-अमेरिका संबंधों पर बातचीत की संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में मार्गरेट मैक्लियोड अमेरिकी विदेश विभाग की हिंदी-उर्दू प्रवक्ता ने उच्च स्तरीय यूएनजीए सत्र के दौरान पीटीआई से बातचीत में भारत-अमेरिका संबंधों पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि दोनों देशों के संबंध मजबूत हैं, खासकर महत्वपूर्ण और उभरती तकनीकों, जिनमें महत्वपूर्ण खनिज भी शामिल हैं। स्वाभाविक रूप से, व्यापार, टैरिफ और H-1B वीजा जैसे मुद्दों पर अलग-अलग दृष्टिकोण हो सकते हैं, लेकिन हम यह मानते हैं कि संवाद के माध्यम से इन भिन्न दृष्टिकोणों का समाधान किया जा सकता है। विशेष रूप से, राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ या H-1B वीजा नीतियों के संबंध में हमारा संदेश भारत के लिए यह है कि हम इस स्थिति को रचनात्मक ढंग से संभाल रहे हैं। हमें उम्मीद है कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप ऐसा समझौता करेंगे, जो दोनों देशों के साझा राष्ट्रीय हितों के अनुरूप हो।

     



  • Sep 25, 2025 16:18 IST

    उदयपुर-चंडीगढ़ के बीच 22 डिब्बों की एलएचपी ट्रेन भी हुई शुरू

    पीएम मोदी ने गुरुवार को बांसवाड़ा से देश को बड़ी सौगात दी। उन्होंने यहां एक ही मंच से 90 हजार करोड़ रुपये से अधिक की बिजली परियोजनाओं का शुभारंभ और लोकार्पण किया। पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान की धरती से आज ऊर्जा क्षेत्र में भारत की ताकत का नया अध्याय लिखा जा रहा है। पीएम ने कहा कि 2014 से पहले देश में लगभग 2.5 करोड़ घरों में बिजली का कनेक्शन तक नहीं था और 18 हज़ार गांव बिजली से पूरी तरह वंचित थे। उनकी सरकार ने न सिर्फ हर गांव तक बिजली पहुंचाई बल्कि 2.5 करोड़ घरों को मुफ्त कनेक्शन भी दिया। मोदी ने कहा कि जहां बिजली के तार पहुंचे, वहां वास्तव में बिजली भी पहुंची और इसने करोड़ों परिवारों का जीवन बदल दिया। इस मौके पर पीएम ने रेल संपर्क को भी नई दिशा दी। उन्होंने तीन नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिनमें जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत, बीकानेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत और उदयपुर-चंडीगढ़ एलएचपी ट्रेन शामिल हैं। मोदी ने कहा कि यह विकास परियोजनाएँ भारत की प्रगति को नई रफ्तार देंगी और राजस्थान सहित पूरे देश को लाभान्वित करेंगी।



  • Sep 25, 2025 14:49 IST

    BJP ने धर्मेंद्र प्रधान को Bihar चुनाव प्रभारी नियुक्त किया

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए प्रभारी नियुक्त किया है। 

     

    समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, धर्मेंद्र प्रधान को यह दायित्व भाजपा के संगठनात्मक अनुभव और चुनावी कौशल को देखते हुए दिया गया है। वह बिहार भाजपा के चुनाव अभियान का नेतृत्व करेंगे, रणनीति तय करेंगे और राज्य इकाई के साथ समन्वय स्थापित कर पार्टी की जीत सुनिश्चित करने की दिशा में काम करेंगे।

     

    इसके अलावा भाजपा ने सीआर पाटिल और केशव प्रसाद मौर्य को सह-प्रभारी नियुक्त किया है।

     



  • Sep 25, 2025 13:21 IST

    केजरीवाल को 10 दिनों के भीतर मिलेगा सरकारी आवास, SG ने कोर्ट को बताया

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । केंद्र सरकार ने गुरुवार को दिल्ली उच्च न्यायालय को आश्वासन दिया है कि वह आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को दस दिनों के भीतर उचित आवास उपलब्ध कराएगी। यह बयान न्यायमूर्ति सचिन दत्ता की पीठ के समक्ष सॉलिसिटर जनरल (SG) तुषार मेहता ने दिया।

     

    एसजी मेहता ने कहा, "उन्हें आज से 10 दिनों के भीतर उचित आवास आवंटित कर दिया जाएगा। आप मेरा बयान दर्ज कर सकते हैं।"

     

    न्यायालय ने कहा कि वह अपने आदेश में एसजी के बयान को दर्ज करेगा, जो बाद में पारित किया जाएगा।

     

    न्यायालय आम आदमी पार्टी द्वारा दायर एक याचिका पर सुनवाई कर रहा था, जिसमें अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली के एक केंद्रीय क्षेत्र में आवासीय आवास आवंटित करने की मांग की गई थी।

    आप ने तर्क दिया था कि केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा 31 जुलाई 2014 को जारी एक कार्यालय ज्ञापन के अनुसार, किसी राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष को या तो एक आवासीय आवास आवंटित किया जाता है या उसे बनाए रखने की अनुमति दी जाती है, बशर्ते कि उन्हें किसी अन्य पद पर कोई अन्य आवास आवंटित न किया गया हो।

    यह तर्क दिया गया कि केजरीवाल ऐसे आवासीय आवास आवंटित किए जाने के पात्र हैं और आप इस संबंध में मंत्रालय को पहले ही अभ्यावेदन दे चुकी है।



  • Sep 25, 2025 12:15 IST

    'भारत जैसे देश को किसी पर निर्भर रहना अब मंजूर नहीं', UP इंटरनेशनल ट्रेड शो में बोले PM मोदी

    नोएडा, वाईबीएन डेस्क । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन किया। यह आयोजन ग्रेटर नोएडा में हो रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य प्रदेश के उद्यमियों को एक वैश्विक मंच प्रदान करना है। 

     

    ट्रेड शो का उद्देश्य और महत्व यह व्यापार प्रदर्शनी उत्तर प्रदेश की समृद्ध औद्योगिक, कृषि, सांस्कृतिक और नवाचार क्षमताओं का भव्य प्रदर्शन करेगी। 

     

    यह शो प्रदेश के उत्पादों और प्रतिभाओं को अंतर्राष्ट्रीय खरीदारों, निवेशकों और व्यापार विशेषज्ञों के सामने प्रदर्शित करने का एक सुनहरा अवसर है। 

     

    इससे राज्य में व्यापार और निवेश को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही स्थानीय उत्पादों की वैश्विक पहचान बनेगी। यह महत्वपूर्ण व्यापार प्रदर्शनी 25 से 29 सितंबर तक आयोजित की जाएगी, जो राज्य के आर्थिक विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

     

    प्रधानमंत्री मोदी ने यूपी में निवेश और 'मेक इन इंडिया' पर जोर दिया प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश (यूपी) में निवेश और विनिर्माण (मैन्युफैक्चरिंग) के लिए एक जोरदार अपील की, उन्होंने राज्य की क्षमता को एक संपूर्ण उत्पाद विनिर्माण केंद्र (कम्प्लीट प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग हब) के रूप में विकसित करने पर बल दिया। 

     

    पीएम मोदी ने निवेशकों से यूपी की मजबूत नींव का लाभ उठाने का आग्रह करते हुए कहा, "मैं आप सभी का आह्वान करता हूं, यूपी में निवेश कीजिए, यूपी में मैन्युफैक्चर कीजिए। यहां लाखों एमएसई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों) का मजबूत नेटवर्क है, उनका सामर्थ्य इस्तेमाल कीजिए और एक कंप्लीट प्रोडक्ट यहीं तैयार कीजिए।" 

     

    उन्होंने इस प्रयास के लिए यूपी सरकार और भारत सरकार से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। आत्मनिर्भरता और रक्षा क्षेत्र पर फोकस प्रधानमंत्री ने रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के महत्व पर भी जोर दिया। 

     

    उन्होंने कहा कि हमारी सेनाएं स्वदेशी उत्पाद चाहती हैं और दूसरों पर निर्भरता को कम करना चाहती हैं। इसे समर्थन देने के लिए, भारत एक जीवंत रक्षा पारिस्थितिकी तंत्र (इकोसिस्टम) विकसित कर रहा है जिसका लक्ष्य है कि "पुर्जे-पुर्जे पर 'मेड इन इंडिया' की छाप हो।" पीएम मोदी ने इस राष्ट्रीय प्रयास में यूपी की बड़ी भूमिका को रेखांकित किया। 

     

    संरचनात्मक सुधार और जीएसटी अपने संबोधन के अंत में, पीएम मोदी ने 'रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म' की प्रतिबद्धता के माध्यम से उद्योग, व्यापारियों और नागरिकों के साथ खड़े रहने की सरकार की बात को दोहराया। 

     

    उन्होंने विशेष रूप से तीन दिन पहले लागू किए गए अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों का उल्लेख किया। ये संरचनात्मक बदलाव भारत की विकास गाथा को एक नई उड़ान देने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं, जो जीएसटी पंजीकरण को सरल बनाएंगे, कर विवादों को कम करेंगे और एमएसएमई को तेजी से रिफंड सुनिश्चित करेंगे। 

     

    निवेश अपील: एमएसई नेटवर्क का उपयोग करके "यूपी में मैन्युफैक्चर" करें। रक्षा लक्ष्य: ऐसा रक्षा इकोसिस्टम बनाना जहां हर पुर्जा "मेड इन इंडिया" हो। 

    सरकारी समर्थन: यूपी और केंद्र सरकार से हर संभव मदद का आश्वासन। 

    आर्थिक सुधार: हालिया अगली पीढ़ी के जीएसटी बदलाव, जिनका उद्देश्य प्रक्रियाओं को सरल बनाना और एमएसई के रिफंड में तेजी लाना है।



  • Sep 25, 2025 10:27 IST

    1962 के युद्ध में वायुसेना का इस्तेमाल होता तो चीन की बढ़त धीमी पड़ती: सीडीएस चौहान

    चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने कहा है कि अगर 1962 के भारत-चीन युद्ध में वायुसेना का इस्तेमाल किया गया होता, तो उस समय चीनी सेना को काफी हद तक रोका जा सकता था। उस दौर में वायुसेना की तैनाती को "एस्केलेशन" यानी हालात और बिगाड़ने वाला कदम माना जा रहा था, लेकिन आज के दौर में इसे उस दृष्टि से नहीं देखा जाता। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर में वायुसेना की भूमिका ने दिखा दिया है कि बदलते समय में हवाई ताकत का इस्तेमाल किसी भी परिस्थिति में निर्णायक हो सकता है। पीटीआई के मुताबिक जनरल चौहान ने कहा कि 1962 में भारत द्वारा अपनाई गई फॉरवर्ड पॉलिसी को एक जैसी रणनीति के तौर पर लद्दाख और एनईएफए (नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर एजेंसी, मौजूदा अरुणाचल प्रदेश) दोनों इलाकों में लागू कर दिया गया था। यह एक गंभीर भूल थी, क्योंकि दोनों क्षेत्रों की परिस्थितियां और विवाद का इतिहास पूरी तरह अलग थे। लद्दाख का विवाद मुख्य रूप से सीमा-रेखा और भूगोल पर आधारित था। वहीं एनईएफए यानी अरुणाचल क्षेत्र में सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और भौगोलिक परिप्रेक्ष्य अलग था।सीडीएस के मुताबिक इन दोनों क्षेत्रों की चुनौतियां अलग-अलग थीं, इसलिए समान नीति लागू करना रणनीतिक रूप से सही नहीं था।



  • Sep 25, 2025 08:59 IST

    हिंसा के बाद लेह-लद्दाख में रैली-जुलूस निकालने पर पाबंदी, निषेधाज्ञा लागू

    लद्दाख: जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक के नेतृत्व में  पूर्ण राज्य की मांग लेकर चल रहे आंदोलन के दौरान लेह में हुई हिंसा के बाद सामान्य जनजीवन पटरी पर लौट रहा है। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर  भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। ज़िले में पांच या उससे अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। ज़िला मजिस्ट्रेट के आदेश के अनुसार, लेह में बिना पूर्व लिखित अनुमति के कोई भी जुलूस, रैली या मार्च नहीं निकाला जाएगा।

    क्या कहा था वांगचुक ने?

    वांगचुक ने बुधवार को अपने एक्स हैंडल पर साझा किए गए एक वीडियो संदेश में कहा था, "यह युवा पीढ़ी का आक्रोश ही था जिसने उन्हें सड़कों पर ला दिया। वे पिछले पाँच सालों से बेरोज़गार हैं, बार-बार किसी न किसी बहाने से नौकरी से निकाले गए हैं, और लद्दाख की माँगें पूरी नहीं हुई हैं। मैं कहूँगा कि यह सामाजिक अशांति का एक नुस्खा है। कुछ लोग सोचते हैं कि वे केवल हमारे समर्थक थे, लेकिन वास्तव में, पूरा लद्दाख हमारे साथ और इस मुद्दे के साथ खड़ा है। यह जेनरेशन ज़ेड की क्रांति थी।"



  • Sep 25, 2025 08:43 IST

    फ़िलिस्तीन मुद्दे पर मोदी सरकार की चुप्पी मानवता और नैतिकता का परित्याग:  सोनिया गांधी

    फ़िलिस्तीन मुद्दे पर मोदी सरकार की चुप्पी मानवता और नैतिकता का परित्याग:  सोनिया गांधी

    कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को फ़िलिस्तीन मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा। सोनिया गांधी ने सरकार के रुख की आलोचना करते हुए कहा कि फ़िलिस्तीन के मुद्दे पर भारत को स्पष्ट नेतृत्व दिखाने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार की "गहरी चुप्पी" मानवता व नैतिकता दोनों का परित्याग है।बता दें कि हाल में संयुक्त राष्ट्रमहासभा में आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, फ्रांस और पुर्तगाल सहित कई देशों ने फिलिस्तीन को स्वतंत्र एवं स्वयंप्रभु देश के रूप में मान्यता दी है, हालांकि अमेरिका का रुथ उन देशों के एकदम प्रतिकूल है। 



  • Sep 25, 2025 08:18 IST

    ट्रंप भारी गुस्से में,  संयुक्त राष्ट्र में 'खतरनाक' दुर्घटनाओं की जांच के आदेश दिए

    वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीक्रेट सर्विस को न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में एस्केलेटर के ठप होने, टेलीप्रॉम्प्टर की खराबी और खराब ध्वनि का सामना करने को साजिश करार देते हुए सीक्रेट सर्विस को जांच के आदेश दिए हैं। ट्रंप ने इन्हें खतरनाक दुर्घटनाओं की श्रेणी में रखा है।  समाचार एजेंसी रायटर की खबर के अनुसार, ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र में हुई कई तकनीकी दुर्घटनाओं को जानबूझकर की गई तोड़फोड़ बताया।

    तीन बेहद भयावह घटनाएं!

    "कल संयुक्त राष्ट्र में एक बहुत ही शर्मनाक घटना घटी - एक नहीं, दो नहीं, बल्कि तीन बेहद भयावह घटनाएं!" ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा, जिसमें उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान लगभग दुर्घटनाओं और तकनीकी खराबी वाले दिन का वर्णन किया। ट्रंप ने पहली घटना का ज़िक्र किया: मुख्य भाषण स्थल की ओर जाने वाला एस्केलेटर अचानक रुक गया। उन्होंने कहा, "यह आश्चर्यजनक है कि मेलानिया और मैं इन स्टील की सीढ़ियों के नुकीले किनारों पर मुंह के बल नहीं गिरे। बात बस इतनी थी कि हम दोनों ने रेलिंग को कसकर पकड़ रखा था, वरना बहुत बड़ी तबाही मच जाती।" उन्होंने इसे "पूरी तरह से तोड़फोड़" बताया। ट्रंप ने लंदन टाइम्स की एक रिपोर्ट का हवाला दिया जिसमें कहा गया था कि संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारियों ने पहले भी एस्केलेटर बंद करने का मज़ाक उड़ाया था।



  • Sep 25, 2025 08:07 IST

    लद्दाख में स्थिति नियंत्रण में, वांगचुक ने लोगों को भड़काया, गृह मंत्रालय का दावा

    नई दिल्ली। केंद्र सरकार यह स्पष्ट है कि लद्दाख में भीड़ हिंसा कार्यकर्ता सोनम वांगचुक द्वारा उनके भड़काऊ बयानों के माध्यम से निर्देशित थी बयान। लद्दाख में बुधवार को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर भड़की हिंसा में गृह मंत्रालय ने  आधिकारिक बयान जारी करके कहा है कि लद्दाख में भीड़ के हमलों में 30 से अधिक पुलिस व सीआरपीएफ जवान घायल हुए हैं। न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए बयान में कहा गया है कि भीड़ पुलिस पर हमला कर रही थी, जिसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में गोलीबारी की, जिसमें कुछ लोगों के हताहत होने की खबर है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने  कहा कि लद्दाख में स्थिति अब नियंत्रण में है और शाम चार बजे के बाद से कोई हिंसक घटना नहीं हुई है।



  • Sep 25, 2025 07:50 IST

    यूएई ने 9 देशों के नागरिकों के वर्क वीजा पर लगाई रोक

    संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने 9 देशों के नागरिकों के लिए पर्यटन और वर्क वीजा जारी करने पर अस्थायी रोक लगा दी है. यह कदम तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है. हालांकि, जो लोग पहले से UAE वीजा रखते हैं, उन पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा और वे अपनी यात्रा या काम जारी रख सकते हैं।
    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, UAE ने अफगानिस्तान, लीबिया, यमन, सोमालिया, लेबनान, बांग्लादेश, कैमरून, सूडान और युगांडा के नागरिकों के लिए नए वीजा आवेदन पर अस्थायी रोक लगा दी है।



  • Sep 25, 2025 07:18 IST

    वेनेजुएला में बृहस्पतिवार की तड़के 6.2 तीव्रता के भूकंप से कांपी धरती 

    वेनेजुएला में आज सुबह धरती अचानक कांप उठी जब यहां 6.2 तीव्रता का भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, यह झटका स्थानीय समय के अनुसार सुबह 03:51 बजे महसूस किया गया हैं। भूकंप का केंद्र वेनेजुएला के उत्तरी हिस्से में दर्ज किया गया है, जहां से आसपास के इलाकों में भी कंपन महसूस हुए हैं।

    6.2 तीव्रता और 7.8 किलोमीटर तक गहराई

    राइटर की रिपोर्ट्स केअनुसार, भूकंप का केंद्र मेने ग्रांडो से करीब 24 किलोमीटर दूर पूर्वी-उत्तर में दर्ज किया गया था। भूकंप के झटके वेनेजुएला के साथ पड़ोसी देश कोलंबिया में भी महसूस किए गए हैं, जिससे लोग घरों से बाहर निकल आए और पूरे इलाके में डर का माहौल बन गया है। अब तक किसी तरह के बड़े नुकसान या जनहानि की सूचना नहीं मिली है।



  • Sep 25, 2025 07:05 IST

    नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू, सुबह 4 घंटे भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित

    नोएडा/ग्रेटर नोएडा: इंडिया एक्सपो मार्ट में होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के दौरान भारी संख्या में लोगों पहुंचने का अनुमान है। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। इसे ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर कई ट्रैफिक डायवर्जन लागू किए हैं। भारी, मध्यम और हल्के वाहनों का प्रवेश सुबह 7बजे से 11 बजे तक वर्जित रहेगा, जबकि दूध, फल, सब्जियां और मेडिकल से जुड़े वाहनों को छूट दी जाएगी। नोएडा ट्रैफिक पुलिस द्वारा इसकी जानकारी दी गई है। एक्सपो मार्ट में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए पांच मुख्य मार्ग निर्धारित किए गए हैं।



  • Sep 25, 2025 06:44 IST

    ग्रेटर नोएडा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे इंटरनेशनल ट्रेड शो उद्घाटन

     

    मोदी का 'GST 2.0': 'बचत उत्सव' से आएगी हर घर में खुशियां, PM ने गिनाए नए टैक्स रिफॉर्म के फायदे | यंग भारत न्यूज
    मोदी का 'GST 2.0': 'बचत उत्सव' से आएगी हर घर में खुशियां, PM ने गिनाए नए टैक्स रिफॉर्म के फायदे | यंग भारत न्यूज Photograph: (X.com)

     

    बृहस्पतिवार 25 सितंबर को ‘मेक इन इंडिया’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ के साथ विकसित भारत के हमारे संकल्प को एक नई गति मिलने वाली है। सुबह करीब 9:30 बजे ग्रेटर नोएडा में उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो का हिस्सा बनूंगा। इस आयोजन के जरिए दुनिया आईटी से लेकर टेक्सटाइल सेक्टर तक भारत के सामर्थ्य का साक्षी बनेगी। इससे निर्यातकों और छोटे कारोबारियों के साथ ही हर किसी के लिए अवसरों के नए-नए द्वार खुलने वाले हैं। 



top news live updates Hindi News Today Today Top News
Advertisment
Advertisment