Advertisment

Top Headlines live : लखनऊ जेल में बंद पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर जानलेवा हमला, सिर पर वार, 10 से अधिक टांके

दिनभर की प्रमुख खबरों का हाल: फटाफट अपडेट के लिए यंग भारत न्यूज' लाइव ब्लॉग में आपको देश-दुनिया की अहम खबरें सरल और सटीक तरीके से जानने को मिलती हैं। आइए पढ़ें लाइव खबरें और सबसे ताजा अपडेट्स।

author-image
YBN News
एडिट
New Update
Gaytri prajapati

उप्र के पूर्वमंत्री गायत्री प्रजापति(फाइल फोटो)

यंग भारत न्यूज' लाइव ब्लॉग में आपको देश-दुनिया की महत्वपूर्ण लेटेस्ट खबरें सरल और सटीक तरीके से जानने को मिलती हैं। चाहे बात राजनीति की हो, अर्थव्यवस्था की, सामाजिक मुद्दों की, या फिर वैश्विक घटनाओं की, हमारा उद्देश्य है तथ्यपरक, गहन और संतुलित जानकारी सबसे पहले आपको प्रदान करना। यह ब्लॉग आपके लिए है, ताकि आप दुनिया की हर बड़ी और छोटी हलचल से जुड़े रहें। हम चाहते हैं आपको ऐसी सूचनाएं देना जो न केवल जागरूक करें, बल्कि विचार और विश्लेषण को भी प्रेरित करें। यह लाइव ब्लॉग खबरों का एक विश्वसनीय स्रोत है, जहां हर अपडेट तथ्यों पर आधारित और समयबद्ध होता है। हमारे साथ खबरों की इस यात्रा का हिस्सा बनें रहें।

महत्वपूर्ण खबरों को विस्तार से जानें

स्वास्थ्य,मनोरंजन और लाइफस्टाइल के साथ ही तमाम मुद्दों से जुड़ी देश- विदेशकी महत्वपूर्ण खबरों को विस्तार से जानने के लिए अलग से संबंधित खबर पर क्लिक करें। हम खबरों को आम बोलचाल की भाषा में पेश करने का प्रयास करते हैं ताकि पाठकों को इन्हें समझने में आसानी हो और हर जरूरी खबर से रू-ब-रू होकर पाठक समय से अपडेट हो सकें। समसामयिक विषयों पर एक्सपर्ट्स के विचार जानने के लिए नजरिया कॉलम में जाएं। 

ताजा ख़बरों के तत्काल अपडेट के लिए Live ब्लॉग से जुड़े रहें।

: top news | live updates | Hindi news today Top headlines today indi news today Top headlines today Today Top News |  

  • Sep 30, 2025 22:56 IST

    लखनऊ जेल में बंद पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर जानलेवा हमला, सिर पर वार, 10 से अधिक टांके

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। उत्तर प्रदेश की लखनऊ की जेल में समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व कैबिनेट मंत्री और अमेठी से पूर्व विधायक गायत्री प्रसाद प्रजापति पर कैंची से जानलेवा हमला किया गया  है। हमले में पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति के सिर पर गंभीर चोटें आईं, जहां 10 से अधिक टांके लगाए गए हैं। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
     
    सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स  पर पोस्ट कर लिखा-"जेल मे बंद पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर हमले की खबर चिंताजनक है, जेल प्रशासन पूर्व मंत्री को समुचित इलाज उपलब्ध करवाये!" बता दें कि यूपी में अखिलेश सरकार के दौरान गायत्री प्रसाद प्रजापति परिवहन/खनन/सिचाई मंत्री थे, फिलहाल वह गैंगरेप के मामले में लखनऊ जेल में बंद हैं। साल 2017 से गायत्री प्रसाद जेल में बंद हैं और कोर्ट ने साल 2021 में गैंगरेप के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई थी। सूचना के अनुसार गायत्री प्रसाद प्रजापति जेल अस्पताल में स्वास्थ्य कारणों से इलाज के लिए गए थे, वहीं साफ सफाई में लगे कैदी से वाद विवाद हुआ जिसके बाद कैदी ने लकड़ी के पटरे से सर पर वार कर दिया. गायत्री प्रसाद प्रजापति का इलाज डॉ द्वारा किया गया है, पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति फिलहाल स्वस्थ हैं, चोट गंभीर नहीं है।



  • Sep 30, 2025 22:23 IST

    विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025: सुमित अंतिल ने पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा स्वर्ण पदक जीता

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। भारत के सुमित अंतिल ने 2025 विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की भाला फेंक F64 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है, उन्होंने 71.37 मीटर नहीं, बल्कि 72.35 मीटर की दूरी तय की है। इंस्टाग्राम पोस्ट पर शेयर की गई सूचना के अनुसर, सुमित अंतिल ने नॉटविल वर्ल्ड पैराएथलेटिक्स ग्रां प्री 2025 में 72.35 मीटर का थ्रो किया था। जबकि विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में  भारत के सुमित अंतिल ने पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा F64 में 71.37 मीटर की दूरी तय करके स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। 



  • Sep 30, 2025 21:50 IST

    देश में साइबर अपराध 2022 की तुलना में 2023 में 31 प्रतिशत तक बढ़े 

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। साइबर अपराधों के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और 2023 में 31 प्रतिशत तक की वृद्धि के साथ इसकी संख्या 86,420 हो गई है जबकि 2022 में इसके 65,983 मामले दर्ज किए गए थे। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की नवीनतम रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रति लाख जनसंख्या पर अपराधों की दर 2022 में 4.8 थी और 2023 में यह बढ़कर 6.2 हो गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि साइबर अपराधियों का मुख्य उद्देश्य भोले-भाले लोगों को ठगना था और 59,526 मामलों में 68.9 प्रतिशत अपराधी इसी तरह से ठगे गए थे। इसके बाद 4,199 मामलों में यौन शोषण और 3,326 मामलों में फिरौती के उद्देश्य से ठगी की गई। 

    एनसीआरबी की रिपोर्ट में कहा गया है कि 2023 में क्रोध और व्यक्तिगत बदला लेने की भावना के कारण साइबर अपराध से जुड़े 2,228 मामले सामने आए जबकि 205 मामले राजनीतिक उद्देश्य से जुड़े थे। अपराध दर के अनुसार, तेलंगाना में 18,236 मामले सामने आए और यहां अपराध दर 47 प्रतिशत रही जो सबसे अधिक है। इसके बाद 32.3 प्रतिशत दर के साथ कर्नाटक का स्थान है जहां साइबर अपराध के 21,889 मामले दर्ज किए गए। तेलंगाना में आरोप-पत्र दाखिल करने की दर 20.9 प्रतिशत थी जबकि कर्नाटक में यह 18.1 प्रतिशत रही। 

    उत्तर प्रदेश में साइबर ठगी के 10,794 मामले दर्ज किए गए लेकिन वहां की बड़ी आबादी के कारण अपराध दर बहुत कम यानी 4.6 प्रतिशत रही। एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार, तेलंगाना में सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें फैलाने के 98 मामले सामने आए और ये पूरे देश में कुल दर्ज 209 मामलों का लगभग आधा है। देश भर के 20 लाख या उससे अधिक आबादी वाले महानगरीय शहरों में 2023 में साइबर अपराध के कुल 33,955 मामले दर्ज किए गए जो 2022 में दर्ज 24,420 मामलों की तुलना में 39.0 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाते हैं।



  • Sep 30, 2025 21:22 IST

    प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के सीआर पार्क के दुर्गा पूजा पंडाल में देवी की अराधना

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाअष्टमी के पावन अवसर पर दक्षिणी दिल्ली के चितरंजन पार्क (सीआर पार्क) में दुर्गा पूजा के पंडाल का दौरा कर देवी दुर्गा की अराधना की। इस दौरान, उन्होंने पारंपरिक बंगाली रीति-रिवाजों के अनुसार पूजा-अर्चना और आरती में भाग लिया। सीआर पार्क को 'मिनी बंगाल' के नाम से भी जाना जाता है और यह अपने भव्य दुर्गा पूजा समारोहों के लिए प्रसिद्ध है। 

    प्रधानमंत्री ने पूजा पंडाल में देवी दुर्गा के सामने शीश नवाया और मंत्रोच्चार के बीच उनकी अराधना की। उन्होंने सीआर पार्क के प्रतिष्ठित काली बाड़ी मंदिर में भी आरती की। प्रधानमंत्री के साथ दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और कई वरिष्ठ भाजपा नेता भी मौजूद थे। पीएम के आगमन को देखते हुए, दक्षिणी दिल्ली के इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।पीएम मोदी ने इस अवसर पर सभी देशवासियों को महाअष्टमी की शुभकामनाएं भी दीं।



  • Sep 30, 2025 20:45 IST

    चेन्नई में थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 प्रवासी मजदूरों की दुखद मौत

    चेन्नई, वाईबीएन डेस्क। तमिलनाडु के करूर में भगदड़ से हुई मौत का गम अभी कम भी नहीं हुआ और लोगों के आसूं भी सूखे कि उत्तर चेन्नई थर्मल पावर स्टेशन (एनोर) के निर्माण स्थल पर मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया है। निर्माणाधीन आर्च गिरने से 9 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन श्रमिक गंभीर रूप से घायल हैं। प्रारंभिक सूचना के अनुसार लगभग तीन फीट की ऊंचाई से यह आर्च अचानक नीचे आ गिरा और वहां काम कर रहे प्रवासी मजदूर दब गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है। रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया है। मलबे के नीचे दबे मजदूरों को निकाला जा रहा है। 



  • Sep 30, 2025 20:30 IST

    पूर्व आईएएस प्रशिक्षु अधिकारी पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को नवी मुंबई रोड-रेज मामले में अंतरिम अग्रिम जमानत मिली 

    ठाणे, वाईबीएन डेस्क। नवी मुंबई की एक अदालत ने ‘रोड रेज’ मामले में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की पूर्व प्रशिक्षु अधिकारी पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को मंगलवार को अंतरिम अग्रिम जमानत दे दी।

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मनोरमा ने बेलापुर अदालत में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दायर की थी जिसने उन्हें 13 अक्टूबर तक अंतरिम जमानत दे दी, क्योंकि सुनवाई जारी रहेगी। प्राथमिकी के अनुसार, 13 अक्टूबर को मुलुंड-ऐरोली रोड पर एक सीमेंट-मिक्सर ट्रक ने पूजा के पिता और मनोरमा खेडकर के पति दिलीप खेडकर की एसयूवी को टक्कर मार दी।

    घटना के बाद, ट्रक के हेल्पर का कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया। दिलीप खेडकर कथित तौर पर फरार हो गए, जबकि मनोरमा पर पुणे में परिवार के घर जांच के लिए गए पुलिस अधिकारियों के काम में बाधा डालने और सबूत नष्ट करने में भूमिका निभाने का आरोप लगाया गया।पूजा खेडकर संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षा में धोखाधड़ी और अनियमितताओं के आरोपों के बाद सुर्खियों में रही थीं।



  • Sep 30, 2025 19:42 IST

    गाजा पीस प्लान पर हमास के जवाब का इंतजार, उसके पास 3-4 दिन, ट्रंप बोले-नहीं माना तो बुरा अंत

    वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि वह 'गाजा पीस प्लान' पर सहमति जताने के लिए हमास को "तीन या चार दिन" का समय देंगे।  मंगलवार को व्हाइट हाउस से निकलते समय उन्होंने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि इजराइली और अरब नेताओं ने इस योजना को स्वीकार कर लिया है और "हम बस हमास का इंतजार कर रहे हैं।" उन्होंने कहा कि उसके पास प्रतिक्रिया देने के लिए लगभग "तीन या चार दिन" हैं। दोहराया कि "हमास या तो इसे लागू करेगा या नहीं, और अगर नहीं, तो इसका अंत बहुत दुखद होगा।"

    समाचार एजेंसी रायटर के अनुसार, यह पूछे जाने पर कि क्या शांति योजना पर बातचीत की कोई गुंजाइश है, ट्रंप ने कहा, "ज्यादा नहीं।" बता दें कि सोमवार को नेतन्याहू-ट्रंप के बीच व्हाइट हाउस में गाजा संकट को खत्म करने के इरादे से सहमति बनी। राष्ट्रपति ट्रंप के इस 20 प्वाइंट की डील में हमास के सामने कई शर्तें रखी गई हैं। प्लान में कहा गया है कि हमास के लड़ाकों को पूरी तरह से हथियार छोड़ने होंगे। हमास की सुरंगों और हथियार निर्माण सुविधाओं को नष्ट कर दिया जाएगा। साथ ही योजना में यह बात भी साफ कर दी गई है कि हमास को भविष्य की सरकार में किसी भी तरह की कोई भूमिका नहीं दी जाएगी।

    इससे पहले, समझौते के कुछ घंटे बाद ही इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम के जरिए स्पष्ट किया कि आईडीएफ गाजा नहीं छोड़ेगा। अपनी अमेरिका यात्रा पर चर्चा करते हुए एक वीडियो बयान में, बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ट्रंप के साथ तैयार की गई योजना के तहत आईडीएफ 'अधिकांश क्षेत्र में बना रहेगा' और इजरायल फिलिस्तीन को मान्यता देने पर "बिल्कुल भी सहमत नहीं" है।



  • Sep 30, 2025 19:24 IST

    'एशिया कप की ट्रॉफी क्यों नहीं सौंपी?', राजीव शुक्ला के प्रश्न पर नकवी बोले- मैं वहां कार्टून की तरह खड़ा था

    मुंबई, वाईबीएन डेस्क। भारत ने मंगलवार को एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की बैठक में कड़ी आपत्ति जताई और फाइनल के बाद मैच के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान एशिया कप ट्रॉफी विवाद में एसीसी प्रमुख और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी की भूमिका पर कड़ी आपत्ति जताई। भारत ने नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया, जिसके जवाब में उन्होंने उसे अपने कब्जे में ले लिया। समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, राजीव शुक्ला ने नकवी से सीधे पूछा, 'एशिया कप की ट्रॉफी क्यों नहीं सौंपी?' इस पर नकवी ने कहा कि वह ट्राफी लेकर मैदान में अकेले कार्टून की तरह खड़े हुए थे। 

    बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करते हुए बैठक में शामिल बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने नकवी से कड़े सवाल पूछे और विजयी भारतीय टीम को ट्रॉफी न सौंपने के लिए उनकी खिंचाई की। शुक्ला ने याद दिलाया कि ट्रॉफी एसीसी की संपत्ति है, न कि खुद नकवी की, जो इसे अपने होटल के कमरे में ले गए थे। बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने कहा कि ट्रॉफी भारत को उचित तरीके से सौंपी जानी चाहिए और एसीसी को इस मामले पर तुरंत गौर करना चाहिए।

     



  • Sep 30, 2025 18:52 IST

    युवा कांग्रेस ने राहुल को धमकी मामले में दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । भारतीय युवा कांग्रेस ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के एक पूर्व नेता द्वारा राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी दिए जाने को लेकर मंगलवार को दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। युवा कांग्रेस की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, एबीवीपी के पूर्व नेता प्रिंटू महादेव के खिलाफ दिल्ली पुलिस के समक्ष ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई गई और उचित कानूनी कार्रवाई का आग्रह किया गया। 

    समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से जानकारी मिली है कि युवा कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने कहा, यह केवल राहुल गांधी जी को दी गई धमकी नहीं है, बल्कि भारतीय लोकतंत्र की आत्मा के खिलाफ भी है। यह दिखाता है कि राहुल जी की सत्य, न्याय और संविधान के लिए निडर लड़ाई से भाजपा कितनी विचलित हो गई है। इस तरह की भाषा उनके राजनीतिक दिवालियापन को उजागर करती है। 

    संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा कि भाजपा को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वह इस तरह की धमकी का समर्थन करती है। युवा कांग्रेस के विधि विभाग के प्रमुख रुपेश सिंह भदौरिया ने कहा, भाजपा और इसके सहयोगियों द्वारा प्रचारित नफरत और धमकाने की राजनीति न केवल अपराध है, बल्कि भारत के लोकतांत्रिक ताने-बाने पर प्रत्यक्ष हमला है। हम इस जहरीली विचारधारा से हर स्तर पर लड़ेंगे।



  • Sep 30, 2025 18:15 IST

    फेमा जांच को लेकर ईडी की इंदौर और मुंबई में रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े 6 ठिकानों पर छापेमारी

    मुंबई, आईएएनएस। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत कथित तौर पर रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर द्वारा अवैध रूप से धन को विदेश भेजने की जांच को लेकर इंदौर और मुंबई में छह ठिकानों पर छापेमारी की। रिपोर्ट्स के अनुसार, ईडी की टीम ने इंदौर बेस्ड पाथ इंडिया ग्रुप के कार्यालयों और घरों पर भी छापेमारी की। पाथ इंडिया ग्रुप टोल रोड प्रोजेक्ट्स और दूसरे वेंचर में अनियमितताओं के लिए जांच के दायरे में है।

    अधिकारियों की टीम कई गाड़ियों में मऊ के माल रोड 76 स्थित फर्म के हेडक्वार्टर और कंपनी के डायरेक्टर्स के घरों में पहुंची।पाथ इंडिया ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर नितिन अग्रवाल हैं, जबकि निपुण अग्रवाल, सक्षम अग्रवाल, नीति अग्रवाल और संतोष अग्रवाल कंपनी में डायरेक्टर के पद पर हैं। आशीष अग्रवाल और आदित्य उपाध्याय स्वतंत्र निदेशक हैं। निदेशकों में से एक नीति अग्रवाल, अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल) में मुंबई टीम की को-ऑनर भी हैं।यह छापेमारी अनिल अंबानी से जुड़े बैंक लोन स्कैम की व्यापक जांच का हिस्सा मानी जा रही है।

    जांचकर्ताओं का मानना ​​है कि रिलायंस ग्रुप की कंपनियों और पाथ ग्रुप के बीच कई कंस्ट्रक्शन वर्क एग्रीमेंट्स हुए थे, जिनके तहत एक बड़ी रकम का लेन-देन हुआ होगा। यह कार्रवाई अनिल अंबानी से जुड़ी संस्थाओं पर पहले की छापेमारी के बाद हुई। इससे पहले अगस्त में सीबीआई ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के 2,000 करोड़ रुपए से अधिक के कथित धोखाधड़ी मामले में रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) और प्रमोटर अनिल अंबानी से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की थी।



  • Sep 30, 2025 18:01 IST

    पीएम मोदी चित्तरंजन पार्क दुर्गा पूजा पंडाल में करेंगे आराधना

    पीएम मोदी दिल्ली के चित्तरंजन पार्क में मौजूद दुर्गा पूजा पंडालों में शिरकत करने वाले हैं। पीएम मोदी के इस दौरे को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यातायात को लेकर एडवाइजरी जारी की है। ऐसे में अगर आप भी दिल्ली में अपने वाहन से कहीं जाने का प्लान कर रहे हैं तो उससे पहले दिल्ली पुलिस की एजवाइजरी के बारे में जान लीजिए। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी में कहा गया है, आउटर रिंग रोड (पंचशील से ग्रेटर कैलाश तक), लाल बहादुर शास्त्री मार्ग, जेबी टीटो मार्ग, इंद्र मोहन भारद्वाज मार्ग और सी.आर. पार्क मुख्य मार्ग सहित कई हिस्सों पर आधी रात तक यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन लागू रहेंगे।" इसके अलावा गुरुद्वारा रोड, बिपिन चंद्र पाल मार्ग और सीआर पार्क व ग्रेटर कैलाश-II की आंतरिक सड़कों पर यातायात की आवाजाही की अनुमति नहीं होगी।



  • Sep 30, 2025 16:32 IST

    बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : चुनाव आयोग ने जारी की फाइनल वोटर लिस्‍ट

    बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले चुनाव आयोग ने राज्य की अंतिम वोटर सूची जारी कर दी है। विशेष गहन पुनरीक्षण पूरी होने के बाद  मंगलवार 30 सितंबर को आयोग ने यह फाइनल वोटर लिस्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी है। चुनाव आयोग के मुताबिक, अब कोई भी मतदाता https://voters.eci.gov.in/ पर जाकर अपने नाम और अन्य विवरण की जांच कर सकता है। केवल नाम वोटर सूची में दर्ज होने पर ही मतदान का अधिकार मिलता है, इसलिए आयोग ने सभी योग्य नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे अपनी प्रविष्टियां अवश्य चेक करें। एसआईआर के दौरान नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं, मृतक और डुप्लीकेट प्रविष्टियां हटाई गई हैं, और जिन मतदाताओं ने स्थानांतरण कराया है उनके पते अपडेट किए गए हैं। इस बार आयोग ने तकनीकी साधनों के उपयोग पर विशेष ध्यान दिया है, ताकि मतदाताओं को एक पारदर्शी और सही सूची उपलब्ध कराई जा सके।



  • Sep 30, 2025 15:12 IST

    दिल्ली: करोल बाग बी-2 मार्केट के गोदाम में भीषण आग

    दिल्ली के करोल बाग स्थित बी-2 मार्केट में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब नीलकंठ भवन के बेसमेंट में बने एक गोदाम में अचानक आग लग गई। धुएं का गुबार पूरे इलाके में फैल गया, जिससे स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल सका है और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। प्रशासन और बचाव दल स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

     



  • Sep 30, 2025 13:46 IST

    Pakistan: क्वेटा में सैन्य अड्डे के सामने आत्मघाती हमला! गोलीबारी में 8 की मौत, 19 घायल

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। पाकिस्तान के क्वेटा शहर में जबरदस्त विस्फोट हुआ है, जिसमें 8 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। विस्फोट में 19 लोगों के घायल होने की भी खबर है। क्वेटा पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी है। 

    मंगलवार को पाकिस्तान के क्वेटा शहर में स्थित सेना के मुख्यालय के सामने भयंकर धमाका हुआ है। बताया जा रहा है कि पूर्वी क्वेटा में फ्रंटियर कॉर्प्स मुख्यालय के सामने एक आत्मघाती हमला हुआ है। खबर के मुताबिक गोलीबारी भी हुई। इस दौरान 5 की मौत और करीब 20 लोगों के घायल होने खबर है। 

    बलूचिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री बख्त मुहम्मद काकर और स्वास्थ्य सचिव मुजीब-उर-रहमान ने सिविल अस्पताल क्वेटा, बीएमसी अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर में आपातकाल की घोषणा की है। सभी डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्स आदि को ड्यूटी पर मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं। 

    पूरी खबर अपडेट की जा रही है।



  • Sep 30, 2025 13:28 IST

    Pakistan में जबरदस्त विस्फोट, अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। पाकिस्तान के क्वेटा शहर में जबरदस्त विस्फोट हुआ है, जिसमें कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। विस्फोट में कई लोग घायल भी हुए हैं। क्वेटा पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी है। 

    बलूचिस्तान के स्वास्थ्य विभाग के सचिव ने बताया कि बम विस्फोट के कारण क्वेटा के अस्पतालों में आपातकाल लगा दिया गया है। सभी डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्स आदि को ड्यूटी पर मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं। बलूचिस्तान के स्वास्थ्य विभाग के मीडिया समन्वयक ने बताया कि बम विस्फोट में 19 लोग घायल हुए हैं। घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



  • Sep 30, 2025 13:14 IST

    रूर में मची भगदड़ पर भाजपा नेताओं की नजर, घटनास्थल का किया दौरा

    तमिलनाडु के करूर में 27 सितंबर को हुए दर्दनाक हादसे के बाद हालात का जायजा लेने के लिए NDA-भाजपा नेताओं का एक आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल करूर पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने उस स्थल का निरीक्षण किया, जहां टीवीके प्रमुख और अभिनेता विजय के एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मच गई थी, जिसमें 40 लोगों की मौत हो गई थी। यह टीम न केवल घटना की परिस्थितियों की जांच करेगी, बल्कि प्रभावित परिवारों से भी मुलाकात कर उनकी स्थिति समझेगी और केंद्र को एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपेगी।

     



  • Sep 30, 2025 12:37 IST

    मुंबई से दिल्ली जा रही फ्लाइट में बम की सूचना, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

    मुंबई से दिल्ली आने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट को बम की धमकी मिलने की जानकारी सामने आई है। इस संबंध में इंडिगो के प्रवक्ता ने बताया कि 30 सितंबर 2025 को उड़ान संख्या 6E 762 में सुरक्षा से जुड़ा खतरा देखा गया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए हमने तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचित किया और जांच प्रक्रिया में उनका पूरा सहयोग किया। विमान को फिर से परिचालन में लाने से पहले आवश्यक सुरक्षा जांच की गई। प्रवक्ता ने यह भी बताया कि यात्रियों को कम से कम असुविधा हो, इसके लिए उन्हें जलपान उपलब्ध कराया गया और समय-समय पर अपडेट भी साझा किए गए। उन्होंने कहा कि, "हमारे यात्रियों, क्रू और विमान की सुरक्षा हमेशा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है।



  • Sep 30, 2025 12:25 IST

    जब थल, वायु और नौसेना साथ चलें, तो कोई लक्ष्य दूर नहीं: रक्षा मंत्री

    दिल्ली में आयोजित त्रि-सेवा संगोष्ठी के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय सशस्त्र बलों की क्षमता, मूल्य-व्यवस्था और साझा संचालन शक्ति की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत की सेनाएं न केवल दुनिया की सर्वश्रेष्ठ सेनाओं में शामिल हैं, बल्कि उनके दृष्टिकोण और मूल्यों की भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा होती है। अपने संबोधन में उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए इसे तीनों सेनाओं की एकजुटता और समन्वय का सशक्त उदाहरण बताया। रक्षा मंत्री ने कहा कि इस ऑपरेशन के दौरान भारतीय वायुसेना की एकीकृत वायु कमान एवं नियंत्रण प्रणाली (IACCS) को थल सेना के आकाशतीर और नौसेना के त्रिगुण के साथ निर्बाध रूप से एकीकृत किया गया, जो इस सफलता का मूल आधार रहा।

     



  • Sep 30, 2025 11:30 IST

    पीएम मोदी और सीएम रेखा गुप्ता ने विजय कुमार मल्होत्रा को दी श्रद्धांजलि 

    भाजपा  के वरिष्ठ नेता और दिल्ली की राजनीति के अनुभवी चेहरों में शुमार विजय कुमार मल्होत्रा के निधन से राजनीतिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। 93 वर्ष की आयु में उन्होंने आज नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में अंतिम सांस ली। उनके निधन की सूचना मिलते ही पीएम नरेंद्र मोदी और दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता उनके निवास पर पहुंचे और पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। दोनों नेताओं ने दिवंगत नेता के योगदान को याद करते हुए परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

     



  • Sep 30, 2025 10:35 IST

    किआ मोटर्स से साझेदारी बढ़ाने को लेकर आंध्र सरकार का बड़ा कदम

    राज्य में औद्योगिक निवेश को प्रोत्साहित करने और वैश्विक कंपनियों के साथ रणनीतिक सहयोग को और मजबूत करने के उद्देश्य से, आंध्र प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में, राज्य के मंत्रियों पोंगुरु नारायण और जनार्दन रेड्डी के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में स्थित किआ मोटर्स के वैश्विक मुख्यालय का दौरा किया। इस मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने किआ मोटर्स के अधिकारियों के साथ आंध्र प्रदेश में कंपनी की मौजूदा इकाई को दिए जा रहे सहयोग, भविष्य में संयंत्र विस्तार की संभावनाओं और द्विपक्षीय निवेश के नए अवसरों पर विस्तृत चर्चा की। इसके साथ ही, मंत्रियों ने किआ मोटर्स को इस नवंबर में विशाखापत्तनम में प्रस्तावित निवेशक सम्मेलन में भाग लेने का औपचारिक निमंत्रण भी दिया, जिससे राज्य में विदेशी निवेश को एक नई दिशा मिलने की उम्मीद है।



  • Sep 30, 2025 09:25 IST

    पीएम मोदी ने ट्रंप की गाजा योजना का स्वागत किया, कहा-दीर्घकालिक शांति का व्यावहारिक मार्ग 

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गाजा में युद्ध समाप्त करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 20-सूत्रीय प्रस्ताव का स्वागत किया और इसे क्षेत्र में "दीर्घकालिक और स्थायी शांति, सुरक्षा और विकास का एक व्यावहारिक मार्ग" बताया। एक्स पर एक पोस्ट में, प्रधानमंत्री ने यह भी आशा व्यक्त की कि "सभी संबंधित पक्ष राष्ट्रपति ट्रंप की पहल के पीछे एकजुट होंगे और संघर्ष को समाप्त करने और शांति सुनिश्चित करने के इस प्रयास का समर्थन करेंगे"।

    बता दें व्हाइट हाउस ने इजरायल-गाजा युद्ध समाप्त करने के लिए एक 20-सूत्रीय प्रस्ताल जारी किया, जिसमें तत्काल युद्धविराम, हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों की इज़राइल द्वारा बंदी बनाए गए फ़लस्तीनी कैदियों के साथ अदला-बदली, गाजा से इज़राइल की क्रमिक वापसी, हमास का निरस्त्रीकरण और एक अंतरराष्ट्रीय निकाय के नेतृत्व वाली एक संक्रमणकालीन सरकार का आह्वान किया गया।



  • Sep 30, 2025 09:05 IST

    केंद्र सरकार बिहार पर मेहरबान, बाढ़ से परेशान पंजाब से सौतला व्यवहार

    चंडीगढ़, वाईबीएनन डेस्क। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने केंद्र सरकार पर पंजाब के साथ द्वेषपूर्ण रवैये का आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में चुनाव होने है, इसलिए वहां खजाने खोले जा रहे हैं, जबकि बाढ़ से बर्बाद हो चुके पंजाब को राहत देने में कटौती की जा रही है। उन्होंने कहा "सभी दल इस बात पर सहमत हैं कि केंद्र सरकार को पंजाब को लोगों के पुनर्वास के लिए तुरंत 20,000 करोड़ रुपये देने चाहिए। इस बार, न केवल फसलें बर्बाद हुईं, बल्कि लोगों ने अपनी ज़मीन, घर और सामान भी खो दिया। 

    समाचार एजेंसी एएनआई से चर्चा करते हुए डा. बलबीर सिंह ने कहा, किसान और मज़दूर सभी सड़कों पर हैं। यह एक बहुत बड़ी चुनौती है, इसलिए केंद्र सरकार को मदद करनी चाहिए, जैसा कि वे बिहार में कर रहे हैं। वे बिहार की महिलाओं को 7,500 रुपये दे रहे हैं, तो पंजाब की महिलाओं को क्यों नहीं?... जैसे उन्होंने कोसी के लिए 11,500 करोड़ रुपये दिए, वैसे ही हमें भी दें। हम पर कई तरह की शर्तें लगाई जा रही हैं... वहां(बिहार) लगातार फंड दिए जा रहे हैं... केंद्र सरकार को पंजाब के साथ द्वेषपूर्ण व्यवहार नहीं करना चाहिए...।"



  • Sep 30, 2025 08:45 IST

    इंडोनेशिया में एक इस्लामिक स्कूल की इमारत ढहने से कम से कम 65 छात्रों के मलबे में दबे होने की आशंका

    जर्काता, वाईबीएन डेस्क। इंडोनेशिया में एक इस्लामिक स्कूल की अधनिर्मित इमारत गिरने से कम से कम 65 छात्रों के मलबे में दबे होने की आशंका है। एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, इस हादसे में एक छात्र की मौत हो गई, जबकि दर्जनों अन्य घायल हो गए। यह हादसा इंडोनेशिया के मुख्य द्वीप जावामें स्थित स्कूल में हुआ। इस हादसे में एक छात्र की मौत हो गई, जबकि दर्जनों अन्य घायल हो गए। यह हादसा इंडोनेशिया के मुख्य द्वीप जावामें स्थित स्कूल में हुआ।



  • Sep 30, 2025 08:35 IST

    म्यांमार में 4.7 तीव्रता का भूकंप, मणिपुर, नगालैंड और असम में भी महसूस किए गए झटके

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। पड़ोसी देश म्यामांर में मंगलवार की सुबह 4.7 तीव्रता के भूकंप की वजह से कुछ देर के लिए दहशत और अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई। भूकंप का असर, पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर, नगालैंड और असम में भी हुआ। यहां भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।  
    नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक, यह झटके सुबह करीब 6.10 बजे आए। इनका केंद्र मणिपुर से दक्षिण-पूर्व में 27 किलोमीटर दूर उखरुल में जमीन के 15 किलोमीटर नीचे रहा। यह जगह नगालैंड के वोखा से दक्षिण-दक्षिणपूर्व में 155 किमी दूर और दीमापुर से 159 किमी दूर दक्षिणपूर्व में स्थित है। 



  • Sep 30, 2025 07:51 IST

    भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय कुमार मल्होत्रा ​​का 94 वर्ष की आयु में निधन

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली भाजपा ने एक बयान में कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय कुमार मल्होत्रा ​​का मंगलवार सुबह उनके आवास पर निधन हो गया। पार्टी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि 94 वर्षीय मल्होत्रा ​​भाजपा की दिल्ली इकाई के पहले अध्यक्ष थ। उन्होंने 94 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। दिल्ली भाजपा के वर्तमान अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इसकी पुष्टि की है। 

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, मल्होत्रा ​​का जन्म 3 दिसंबर 1931 को लाहौर में हुआ था। वे कविराज खजान चंद की सात संतानों में चौथे थे। मल्होत्रा ​​को एक भारतीय राजनीतिज्ञ और खेल प्रशासक के रूप में याद किया जाता है। मल्होत्रा ​​दिल्ली प्रदेश जनसंघ के अध्यक्ष (1972-75) और दो बार दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष (1977-80, 1980-84) चुने गए। मल्होत्रा ने दिल्ली में संघ की विचारधारा के विस्तार के लिए जनसंघ काल से बहुत काम किया।



  • Sep 30, 2025 07:40 IST

    लंदन में गांधी प्रतिमा के साथ तोड़फोड़, भारतीय दूतावास ने जताई आपत्ति

    लंदन, वाईबीएन डेस्क। लंदन में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़ किए जाने का मामला सामने आया है। कहा जा रहा है कि इस घटना को लेकर भारतीय दूतावास ने ब्रिटिश सरकार और स्थानीय अथॉरिटी के समक्ष अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी होने अथवा कोई कारवाई करने की भी सूचना नहीं है।
     
    सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स और फेसबुक पर इस खबर को कुछ अकाउंट्स पर शेयर किया गया है। गांधी की लंदन में प्रतिमा को लेकर यहां कई बार सवाल उठते रहे हैं। लंदन स्थित भारतीय मूल की एक महिला इतिहासकार काफी पहले महिलाओं के बारे में गांधी के रवैये पर सवाल उठाते हुए मूर्ति लगाने का विरोध किया जा चुका है। वहीं ब्रिटेन में रह रहे भारतीय मूल के लोग इस बात से काफ़ी ख़ुश दिखते हैं कि दुनिया को अहिंसा का संदेश देने वाले गांधी की अहमियत आख़िर ब्रितानी सरकार ने भी मानी है। गांधी दुनियाभर के उन गिने-चुने नेताओं में शामिल हैं, जिनकी मूर्तियां पार्लियामेंट स्क्वेयर इलाके में हैं।



  • Sep 30, 2025 07:07 IST

    बिहार में सियासी हलचल तेज, उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात करेंगे भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह

    नई दिल्ली, आईएएनएस। भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और गायक पवन सिंह मंगलवार को सुबह 10 बजे राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात करेंगे। यह मुलाकात उपेंद्र कुशवाहा के दिल्ली स्थित आवास पर तय की गई है। सूत्रों के अनुसार, पवन सिंह की इस मुलाकात का मुख्य उद्देश्य बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में आरा विधानसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की इच्छा को लेकर है।

    पवन सिंह लंबे समय से एनडीए समर्थक माने जाते रहे हैं और उन्होंने कई मौकों पर भाजपा व उसके सहयोगियों के कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया है। अब जब बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो रही हैं, तो पवन सिंह भी राजनीतिक मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए तैयार दिख रहे हैं।आरा विधानसभा सीट पर पिछले 25 वर्षों में 20 साल तक भाजपा का कब्जा रहा है। यह भोजपुर का वहीं क्षेत्र है, जहां विधानसभा चुनाव में भाजपा को सबसे पहले साल 2000 में सफलता मिली थी। तब से अमरेंद्र प्रताप सिंह ने यहां से जीत का चौका लगाया। 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में उन्होंने यहां से पांचवीं बार जीत हासिल की थी।ध्यान देने वाली बात यह है कि पवन सिंह का भोजपुर इलाके में बड़ी संख्या में फैन बेस है।



  • Sep 30, 2025 06:50 IST

    दिल्ली में निर्माणाधीन इमारत से लोहे की छड़ गिरने से बच्ची की मौत, चार गिरफ्तार

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली के जगतपुरी एक्सटेंशन में एक निर्माणाधीन इमारत से लोहे की छड़ गिरने से पांच साल की बच्ची की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, इस मामले में जगतपुरी एक्सटेंशन निवासी नाथू सिंह (68) नामक इमारत के मालिक और निर्माण स्थल पर कार्यरत तीन मजदूरों को गिरफ्तार किया गया है। 

    पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) प्रशांत गौतम ने बताया कि यह घटना रविवार सुबह करीब 11 बजे हुई जब बच्ची दुर्गा मंदिर से लौटते समय इलाके से गुजर रही थी और तभी एक लोहे की छड़ उसके ऊपर गिर गई। उन्होंने बताया कि बच्ची को तुरंत ही जीटीबी अस्पताल ले जाया गया जहां गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

     पुलिस ने बच्चे के पिता के बयान के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 290 (इमारतों को गिराने, मरम्मत करने या निर्माण करने आदि के संबंध में लापरवाहीपूर्ण आचरण) और 125 (ए) (मानव जीवन या दूसरों की व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना) के तहत मामला दर्ज किया। बच्ची की मौत के बाद इस मामले में बीएनएस की धारा 106 (लापरवाही से मौत) जोड़ दी गई है। 



top news live updates top headlines today Hindi News Today
Advertisment
Advertisment