/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/03/donald-trump-2025-09-03-13-54-19.jpg)
Donald Trump
यंग भारत न्यूज' लाइव ब्लॉग में आपको देश-दुनिया की महत्वपूर्ण लेटेस्ट खबरें सरल और सटीक तरीके से जानने को मिलती हैं। चाहे बात राजनीति की हो, अर्थव्यवस्था की, सामाजिक मुद्दों की, या फिर वैश्विक घटनाओं की, हमारा उद्देश्य है तथ्यपरक, गहन और संतुलित जानकारी सबसे पहले आपको प्रदान करना। यह ब्लॉग आपके लिए है, ताकि आप दुनिया की हर बड़ी और छोटी हलचल से जुड़े रहें। हम चाहते हैं आपको ऐसी सूचनाएं देना जो न केवल जागरूक करें, बल्कि विचार और विश्लेषण को भी प्रेरित करें। यह लाइव ब्लॉग खबरों का एक विश्वसनीय स्रोत है, जहां हर अपडेट तथ्यों पर आधारित और समयबद्ध होता है। हमारे साथ खबरों की इस यात्रा का हिस्सा बनें रहें।
महत्वपूर्ण खबरों को विस्तार से जानें
स्वास्थ्य,मनोरंजन और लाइफस्टाइल के साथ ही तमाम मुद्दों से जुड़ी देश- विदेशकी महत्वपूर्ण खबरों को विस्तार से जानने के लिए अलग से संबंधित खबर पर क्लिक करें। हम खबरों को आम बोलचाल की भाषा में पेश करने का प्रयास करते हैं ताकि पाठकों को इन्हें समझने में आसानी हो और हर जरूरी खबर से रू-ब-रू होकर पाठक समय से अपडेट हो सकें। समसामयिक विषयों पर एक्सपर्ट्स के विचार जानने के लिए नजरिया कॉलम में जाएं। Hindi news today Top headlines today
ताजा ख़बरों के तत्काल अपडेट के लिए Live ब्लॉग से जुड़े रहें।
top news | live updates | Hindi News Today | Current affairs 2025 Hindi news today | Hindi news today Top headlines today | Today Top News not present in content
- Oct 01, 2025 08:42 IST
मुजफ्फरनगर में हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, 6 की मौत
मुजफ्फरनगर, आईएएनएस। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बुधवार सुबह एक भीषण हादसा सामने आया है, जहां एक कार की ट्रक से हुई जोरदार टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा मुजफ्फरनगर के थाना तितावी क्षेत्र के पानीपत-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-58) पर हुआ। जानकारी के अनुसार, कार में सवार 8 लोग हरियाणा के फरीदपुर से हरिद्वार जा रहे थे।बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार तेज होने के कारण ड्राइवर का गाड़ी से नियंत्रण खो गया और वह हाईवे किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे राहगीरों ने किसी तरह घायलों को बाहर निकाला।
इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि, वहां डॉक्टरों ने 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया। दो घायलों को मेरठ के हायर सेंटर रेफर किया गया, जहां एक की इलाज के दौरान मौत हो गई।इस हादसे में कुल 6 लोगों की मौत हो चुकी है। हादसे में मरने वालों में तीन महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं।
- Oct 01, 2025 08:28 IST
अमेरिका में शटडाउन का खतरा, ट्रंप नहीं जुटा पाए फंडिंग बिल के लिए समर्थन
वाशिंगटन, वाईबीएन डेस्क। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने सीनेट में बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है। यदि सीनेट में फंडिंग बिल पास नहीं होता है तो अमेरिका में सरकारी शटडाउन की स्थिति उत्पन्ना हो सकती है। दरअसल, सीनेट में अस्थायी फंडिंग बिल पारित करानेके लिए ट्रंप की रिपब्लिकन सरकर को कम से कम 60 वोटों की जरूरत थी, लेकिन वे सिर्फ 55 ही वोट जुटा पाएं। ऐसे में फंडिंग बिल पास नहीं हुआ। इसका असर संघीय कामकाज पर पड़ेगा। अमेरिकी कानून कहता है कि जब तक अस्थायी फंडिंग बिल पास नहीं होता है। तब तक के लिए सरकारी विभागों और सेवाओं का बंद करना पड़ेगा। इसी स्थिति को शटडाउन कहा जाता है। जो बाइडन सरकार के कार्यकाल में ऐसा दोबार हो चुका है।जबकि पिछले दो दशककी यह पांचवीं बड़ी शटडाउन की स्थिति होगी।
- Oct 01, 2025 07:52 IST
डीयू ने कार्यक्रमों के लिए नया प्रोटोकॉल शुरू किया : गुलदस्ते, स्मृति चिह्न दिए जाने पर रोक लगाई
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने अपने कॉलेजों के विभिन्न कार्यक्रमों के लिए एक नया प्रोटोकॉल शुरू करते हुए फूलों के गुलदस्ते, स्मृति चिह्न और उपहार में दी जाने वाली अन्य वस्तुओं के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है। अनावश्यक व्यय पर अंकुश लगाने के लिए विश्वविद्यालय ने सुझाव दिया है कि आयोजक समारोह के दौरान केवल फूलों की माला, अंगवस्त्रम (स्टोल) या फलों की टोकरी ही भेंट करें।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह अधिसूचना 26 सितंबर को जारी की गई। इसमें यह भी अनिवार्य किया गया है कि ऐसे आयोजनों में दिए जाने वाले फल सरकारी स्कूलों या अनाथालयों में वंचित बच्चों के बीच वितरित किए जाएं। अधिसूचना के अनुसार, "किसी गणमान्य/अतिथि के स्वागत या अभिनंदन के लिए फूलों के गुलदस्ते, स्मृति चिह्न या उपहार के तौर पर किसी अन्य वस्तु का उपयोग नहीं किया जाएगा। आयोजक ऐसे अवसर पर गणमान्य/अतिथि के स्वागत या अभिनंदन के लिए फूलों की माला, अंगवस्त्रम और/या फलों की टोकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं।"
कहा गया, "आयोजकों की यह जिम्मेदारी होगी कि वे कार्यक्रम के बाद उपहार में दिए गए फलों को आस-पास के क्षेत्र के वंचित बच्चों में मुख्यत: किसी अनाथालय या सरकारी स्कूल में वितरित करें।" अधिसूचना में कहा गया है कि यह कदम डीयू के उस प्रयास का हिस्सा है, "जिससे किसी भी स्मृति कार्यक्रम, सेमिनार, सम्मेलनों सहित शैक्षणिक आयोजनों के बाद संसाधनों की बचत हो सके।" सभी विश्वविद्यालय, कॉलेजों और संबद्ध संस्थानों द्वारा इन उपायों को तत्काल लागू किया जाना है।
- Oct 01, 2025 07:20 IST
दिल्ली में महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, पति दहेज उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में दहेज के लिए प्रताड़ित किए जाने के बाद 22 वर्षीय एक महिला ने अपने ससुराल में कथित तौर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृत महिला के पिता रामपाल (53) द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, महिला को उसके पति, सास गीता और ससुर महेंद्र द्वारा दहेज के लिए परेशान किया जाता था। शिकायतकर्ता ने बताया कि पहले तो उन्होंने मोटरसाइकिल खरीदने के लिए पैसे मांगे और बाद में टेलीविजन और आभूषण मांगे।
समाचार एजेंसी पीटीआई को पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "दहेज देने से इनकार करने पर महिला के साथ दुर्व्यवहार किया गया, उसे पीटा गया और बार-बार उसे मायके भेज दिया गया। 28 और 29 सितंबर की रात करीब ढाई बजे अंकित ने रामपाल को बताया कि उसकी बेटी ने फांसी लगा ली है। उसे रोहिणी के ईएसआईसी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता का बयान भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 196 (मजिस्ट्रेट को विशिष्ट परिस्थितियों में मौत के कारण की जांच करनी चाहिए) के तहत नरेला के उप-विभागीय मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि मृत महिला के पति अंकित कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
- Oct 01, 2025 06:55 IST
मैच में हार के बाद क्या भारत को ताकत दिखा रहा पाकिस्तान, फतह-4 क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया
इस्लामाबाद, वाईबीएनडेस्क। पाकिस्तान ने मंगलवार को देश में ही विकसित क्रूज मिसाइल ‘फतह-4’ का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया। यह मिसाइल 750 किलोमीटर तक के लक्ष्य को भेद सकती है। यह परीक्षण एशिया कप में भारत के हाथों हार के बाद किया गया है। ऐसे में कुछ लोग यह भी कह रहा है किक्या पाकिस्तान अपनी खीझ मिटाने के लिए मिसाइल का परीक्षण करके अपनी ताकत दिखा रहा है। प्रधानमंत्री ने भी पाकिस्तान पर जीत के बाद इसे आपरेशन सिंदूर जैसी जीत बताया था।
पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा कि 750 किलोमीटर की दूरी तक मार करने वाली मिसाइल का प्रक्षेपण किया गया है। पाकिस्तानी सेना के मुताबिक, अत्याधुनिक उपकरणों से लैस यह हथियार प्रणाली, दुश्मन की मिसाइल रक्षा प्रणाली को चकमा देने और उच्च परिशुद्धता के साथ लक्ष्य पर निशाना साधने में सक्षम है। बयान के मुताबिक ‘आर्मी रॉकेट फोर्स कमांड’ के हिस्से के रूप में, फतह-4 पाकिस्तानी सेना की पारंपरिक मिसाइल प्रणालियों की पहुंच, मारक क्षमता को और बढ़ाएगा। इस मिसाइल के प्रक्षेपण के दौरान पाकिस्तान के सशस्त्र बलों के वरिष्ठ अधिकारी, वैज्ञानिक और इंजीनियर मौजूद थे।
- Oct 01, 2025 06:29 IST
पाकिस्तान और भारत का संघर्ष बहुत बड़ा था, मैंने ही उसे सुलझाया: ट्रंप ने फिर दोहराया
वाशिंगटन, वाईबीएन डेस्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को एक बार फिर दावा किया कि उन्होंने परमाणु शक्ति संपन्न भारत और पाकिस्तान के बीच ‘बहुत बड़े’ संघर्ष को सुलझाया था। ट्रंप ने क्वांटिको में सैन्य नेताओं को संबोधित करते हुए कहा, जब से हम यहां (पद पर) आए हैं, मैंने कई युद्ध सुलझाए हैं। हम लगभग नौ महीने से पद पर हैं, और मैंने सात युद्ध सुलझाए हैं। और कल हमने शायद उनमें से सबसे बड़े युद्ध को सुलझाया। हालांकि मुझे नहीं पता, पाकिस्तान (और) भारत (के बीच संघर्ष) बहुत बड़ा था, दोनों परमाणु शक्तियां हैं। मैंने इसे सुलझाया।
गाजा संघर्ष को समाप्त करने की सोमवार को घोषित अपनी योजना का जिक्र करते हुए, ट्रंप ने कहा, हमने इसे सुलझा लिया है, मुझे लगता है कि यह सुलझा लिया गया है। देखते हैं। हमास को सहमत होना होगा, और अगर वे सहमत नहीं होते हैं, तो यह उनके लिए बहुत कठिन होगा, लेकिन जो है सो है। लेकिन सभी अरब राष्ट्र, मुस्लिम राष्ट्र, सहमत हो गए हैं।
गत 10 मई को, ट्रंप ने सोशल मीडिया पर घोषणा की थी कि वाशिंगटन की मध्यस्थता में एक लंबी बातचीत के बाद भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं, तब से उन्होंने लगभग 50 बार यह दावा दोहराया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का ‘समाधान निकालने में मदद की है। पिछले हफ्ते संयुक्त राष्ट्र के मंच से विश्व नेताओं को संबोधित करते हुए, ट्रंप ने अपना यह दावा दोहराया था कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष को रोका था। भारत लगातार यह कहता रहा है कि पाकिस्तान के साथ सैन्य संघर्ष समाप्त करने पर सहमति दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों के बीच सीधी बातचीत के बाद बनी थी।