Advertisment

Top Headlines LIVE : दिल्ली में बारिश से दशहरा उत्सव में पड़ा खलल: प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह के कार्यक्रम रद्द

दिनभर की प्रमुख खबरों का हाल: फटाफट अपडेट के लिए यंग भारत न्यूज' लाइव ब्लॉग में आपको देश-दुनिया की अहम खबरें सरल और सटीक तरीके से जानने को मिलती हैं। आइए पढ़ें लाइव खबरें और सबसे ताजा अपडेट्स।

author-image
YBN News
एडिट
New Update
Modi Amit Shah

यंग भारत न्यूज' लाइव ब्लॉग में आपको देश-दुनिया की महत्वपूर्ण लेटेस्ट खबरें सरल और सटीक तरीके से जानने को मिलती हैं। चाहे बात राजनीति की हो, अर्थव्यवस्था की, सामाजिक मुद्दों की, या फिर वैश्विक घटनाओं की, हमारा उद्देश्य है तथ्यपरक, गहन और संतुलित जानकारी सबसे पहले आपको प्रदान करना। यह ब्लॉग आपके लिए है, ताकि आप दुनिया की हर बड़ी और छोटी हलचल से जुड़े रहें। हम चाहते हैं आपको ऐसी सूचनाएं देना जो न केवल जागरूक करें, बल्कि विचार और विश्लेषण को भी प्रेरित करें। यह लाइव ब्लॉग खबरों का एक विश्वसनीय स्रोत है, जहां हर अपडेट तथ्यों पर आधारित और समयबद्ध होता है। हमारे साथ खबरों की इस यात्रा का हिस्सा बनें रहें।

महत्वपूर्ण खबरों को विस्तार से जानें

स्वास्थ्य,मनोरंजन और लाइफस्टाइल के साथ ही तमाम मुद्दों से जुड़ी देश- विदेशकी महत्वपूर्ण खबरों को विस्तार से जानने के लिए अलग से संबंधित खबर पर क्लिक करें। हम खबरों को आम बोलचाल की भाषा में पेश करने का प्रयास करते हैं ताकि पाठकों को इन्हें समझने में आसानी हो और हर जरूरी खबर से रू-ब-रू होकर पाठक समय से अपडेट हो सकें। समसामयिक विषयों पर एक्सपर्ट्स के विचार जानने के लिए नजरिया कॉलम में जाएं। 

ताजा ख़बरों के तत्काल अपडेट के लिए Live ब्लॉग से जुड़े रहें। 
top news | Today Top News | India Top News | top news in english | top news in hindi | top news delhi today | Delhi news today 

  • Oct 02, 2025 22:59 IST

    दिल्ली में बारिश से दशहरा उत्सव में पड़ा खलल: प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह के कार्यक्रम रद्द

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को कई स्थानों पर बारिश के कारण दशहरा उत्सव में खलल पड़ा। बारिश से रावण के पुतले भीग गए और इस वजह से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रमों को रद्द करना पड़ा। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी को इंद्रप्रस्थ रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में शामिल होना था, जिसे अचानक भारी बारिश के कारण रद्द कर दिया गया, जबकि अमित शाह बारिश के कारण पीतमपुरा में एक कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। 

    इंद्रप्रस्थ रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुरेश बिंदल ने बताया , बारिश के कारण प्रधानमंत्री समारोह में शामिल नहीं हो सके। बारिश के कारण पुतलों को नुकसान पहुंचा, जिनका (पुतलों का) बाद में केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, विधायक अरविंदर सिंह लवली और अन्य लोगों की मौजूदगी में दहन किया गया। आयोजकों ने बताया कि जिस मैदान में रामलीला का आयोजन हो रहा था, वहां पानी भर गया था। उन्होंने बताया कि भारी बारिश के कारण अमित शाह पीतमपुरा के नेताजी सुभाष प्लेस स्थित डीडीए ग्राउंड में केशव रामलीला समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। 



  • Oct 02, 2025 22:26 IST

    ब्रिटेन में यहूदी प्रार्थना स्थल के बाहर आतंकी हमले में दो लोगों की मौत, हमलावर ढेर

    मैनचेस्टर, वाईबीएन डेस्क। ब्रिटिश पुलिस ने गुरुवार को मैनचेस्टर में एक यहूदी प्रार्थना स्थल के बाहर हुए आतंकी हमले में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस के जवाबी हमले में हमला को मौके पर ही मार गिराया गया। यहूदी कैलेंडर के सबसे पवित्र दिन योम किप्पुर के दौरान हुए इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई थी और संदिग्ध हमलावर को पुलिस ने गोली मार दी थी।

    समाचार एजेंसी रायटर के अनुसार, यह हमला  करीब 9.30 बजे क्रम्पसॉल ज़िले के हीटन पार्क हिब्रू कॉन्ग्रिगेशन में हुआ, जहां श्रद्धालु प्रार्थना के लिए इकट्ठा हुए थे। ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस (जीएमपी) ने बताया कि एक व्यक्ति ने प्रार्थना स्थल के गेट पर एक सुरक्षा गार्ड को चाकू मारने से पहले पैदल चल रहे लोगों पर कार चढ़ा दी। सशस्त्र पुलिस ने कुछ ही मिनटों में हस्तक्षेप किया और संदिग्ध को गोली मार दी, जिसके बारे में माना जा रहा है कि उसकी मौत हो गई है। घटना के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ाई दी गई है।



  • Oct 02, 2025 21:38 IST

    संबंधों का नया सफर: अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर मुत्ताकी की भारत यात्रा जल्द

    नई दिल्ली, आईएएनएस। अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी अगले सप्ताह नई दिल्ली का दौरा करेंगे, जिससे भारत-तालिबान संबंधों को मजबूती मिलने की संभावना है। आईएएनएस ने पहले बताया था कि विदेश मंत्री मुत्ताकी अगस्त के आखिरी हफ्ते में नई दिल्ली आ सकते हैं, लेकिन उस समय उन्हें संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से यात्रा प्रतिबंध में छूट नहीं मिल पाई थी।

    सूत्रों ने पुष्टि की है कि तालिबान सरकार के वरिष्ठ मंत्री 9-10 अक्टूबर को नई दिल्ली में होंगे। 2021 में तालिबान के सत्ता में आने के बाद, दिल्ली और काबुल अपने द्विपक्षीय संबंधों में एक नए बदलाव का सामना कर रहे हैं। दोनों देशों ने अपने राजनयिक संबंधों को बढ़ाया है और ऐसे समय में जब काबुल और इस्लामाबाद कठिन दौर से गुजर रहे हैं, उनकी नई दिल्ली यात्रा को एक बड़े घटनाक्रम के रूप में देखा जा रहा है।वर्तमान में, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच डूरंड रेखा पर संघर्ष भी देखा जा रहा है। इस्लामाबाद ने काबुल पर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के कैडर को संरक्षण देने का आरोप लगाया है और हाल ही में सीमा पार हवाई हमले भी किए हैं, जिसकी तालिबान नेतृत्व ने कड़ी आलोचना की है।



  • Oct 02, 2025 20:43 IST

    देश में अधिकारों और न्याय के लिए लड़ना देशद्रोह बन गया है : दशहरा रैली में गरजे उद्धव ठाकरे

    मुंबई, वाईबीएन डेस्क। मुंबई के ऐतिहासिक शिवाजी पार्क में उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना (UBT) की अपनी पारंपरिक दशहरा रैली में पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे भाजपा पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि भाजपा जीवाणु की तरह हो गई है। शरीर में प्रवेश करने पर पेट में दर्द होता है और समाज में प्रवेश करने पर शांति भंग होती है। आज देश में अधिकारों और न्याय के लिए लड़ना देशद्रोह बनता जा रहा है

    यह वही ऐतिहासिक मैदान है, जहां 1966 में बाला साहेब ठाकरे ने शिवसेना की नींव रखते हुए इस परंपरा की शुरुआत की थी। अब उसी परंपरा को उद्धव आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने गरजते हुए कहा कि भाजपा और सुशासन के बीच कोई नाता नहीं। उद्धव ठाकरे ने मोहन भागवत से सवाल किया कि  आरएसएस के 100 साल के प्रयास से पैदा हुए जहरीले फलों (भाजपा की ओर इशारा करते हुए) से संतुष्ट हैं? उन्होंने बारिश और बाढ़ से प्रभावित महाराष्ट्र के किसानों के लिए कर्ज माफी और प्रति हेक्टेयर 50,000 रुपये की सहायता दिया जाए। उद्धव ठाकरे ने डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवसेना को तोड़ने की हमेशा कोशिश की गई। जो भाग गए वो पीतल के हैं और जो अब भी मेरे साथ हैं, वो सोना हैं। आज मराठवाड़ा की हालत बहुत खराब है। सरकार ने उन्हें अपने हाल पर छोड़ दिया है। मैं शिवसैनिकों से अपील करता हूं कि वे मराठवाड़ा के किसानों की यथासंभव मदद करें।



  • Oct 02, 2025 19:57 IST

    विजयादशमी पर मप्र में बड़ा हादसा, प्रतिमा विसर्जन के दौरान तालाब में गिरी ट्रॉली, 11 की मौत

    इंदौर, वाईबीएन डेस्क। विजयादशमी के दिन गुरुवार को मध्यप्रदेश में एक बड़ा हादसा हो गया। खंडवा में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिर गई, हादसे में 8 बच्चियों समेत 11 लोगों की मौत हो गई। करीब 20 से 25 लोगों के डूबने की जानकारी मिली है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में गए लोगों से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली पोखर में गिर गईय़ इस हादसे में 8 बच्चियों सहित 11 लोगों की मौत हो गई। यहां दुर्गा देवी की मूर्तियों के विसर्जन के दौरान तालाब में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से कई लोग डूब गए। इंदौर (ग्रामीण) रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अनुराग ने बताया कि यह हादसा तब हुआ, जब पंधाना क्षेत्र में दुर्गा देवी की मूर्तियों को विसर्जन के लिए जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली श्रद्धालुओं समेत तालाब में पलट गई।



  • Oct 02, 2025 19:35 IST

    बड़ा कदम:  पांच साल बाद भारत-चीन के बीच 26 से सीधी उड़ान सेवा शुरू

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। गलवान घाटी में हुई झड़पों के बाद पांट साल के तनाव के बाद, भारत और चीन ने सीधी उड़ानें फिर से शुरू करने पर सहमति जताई है। एयरलाइन इंडिगो ने घोषणा की है कि वह 26 अक्टूबर से सीधी उड़ानें फिर से शुरू करेगी। इंडिगो की यह घोषणा विदेश मंत्रालय द्वारा दोनों देशों के बीच इस समझौते की घोषणा के तुरंत बाद आई है।

    इंडिया टूडे टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, नागरिक उड्डयन अधिकारियों के बीच यह समझौता भारत और चीन के बीच लोगों के बीच संपर्क को और सुगम बनाएगा, जिससे द्विपक्षीय आदान-प्रदान धीरे-धीरे सामान्य होने में मदद मिलेगी। इस वर्ष के प्रारम्भ से ही, भारत और चीन के बीच संबंधों को धीरे-धीरे सामान्य बनाने की दिशा में सरकार के प्रयास जारी हैं। दोनों देशों के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण दोनों देशों के बीच सीधी हवाई सेवाएं पुनः शुरू करने तथा संशोधित हवाई सेवा समझौते पर तकनीकी स्तर पर चर्चा कर रहे हैं। 

    इंडिगो भारत-चीन उड़ानें फिर से शुरू करेगी

    "हालिया कूटनीतिक पहलों के बाद, इंडिगो ने मुख्यभूमि चीन के लिए अपनी सेवाएँ फिर से शुरू करने की घोषणा की है, जिसके तहत 26 अक्टूबर 2025 से कोलकाता से गुआंगज़ौ (कनाडा) के लिए दैनिक, नॉन-स्टॉप उड़ानें शुरू होंगी।"



  • Oct 02, 2025 19:09 IST

    विजयदशमी पर दिल्ली में इंद्रदेवता जमकर बरसे, कई इलाकों में जलभराव

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। गांधी जयंती और विजयदशमी के पर्व पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश हुई। दिल्ली केपीतमपुरा इलाके में भारी बारिश की वजह से यातायात भी प्रभावित रहा। दिल्ली के प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र ने, 2 अक्टूबर  बारिश और बूंदाबांदी की संभावना व्यक्त की थी। कई स्थानों पर बारिश की वजह से जलभराव की समस्याभी उत्पन्न हुए। बिना मानसून की बरसात ने दिल्लावासियों के दशहरे के त्योहर का मजा किरकिरा कर दिया। 

    उत्तर-पश्चिम भारत के लिए मौसम विभाग ने 3अक्टूबर तक राजस्थान में, और 4 और 5 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर तूफान के साथ बिजली की संभावना व्यक्त की है। 



  • Oct 02, 2025 18:58 IST

    दिल्ली में विजयादशमी उत्सव में रावण के पुतले का दहन, राष्ट्रपति रहीं उपस्थित

    नई दिल्ली,वाईबीएन डेस्क। दिल्ली की प्रसिद्ध श्री धार्मिक लीला समिति द्वारा आयोजित विजयादशमी उत्सव में रावण के पुतले का दहन हुआ। राष्ट्रपति राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस कार्यक्रम में मौजूद रहीं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने श्री धार्मिक लीला समिति द्वारा आयोजित विजयादशमी उत्सव में प्रतीकात्मक रूप से रावण के पुतले को जलाने के लिए तीर चलाया। उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर में दशहरा के अवसर पर रावण का पुतला दहन किया गया। दशहरेके मौक पर जम्मू-कश्मीर के श्रीनगरमें  दशहरा के अवसर पर रावण का पुतला दहन किया गया।

     

    म्मू-कश्मीर: दशहरा के अवसर पर रावण का पुतला दहन किया गया।

     



  • Oct 02, 2025 18:15 IST

    मुनव्वर फारूकी की हत्या की सुपारी लेने वाले दो गैंगस्टर दिल्ली में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।  रोहित गोदारा-गोल्डी बराड़-वीरेंद्र चरण गिरोह के दो सदस्यों को बृहस्पतिवार को जैतपुर-कालिंदी कुंज रोड पर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी और अन्य चर्चित व्यक्तियों की हत्या की कथित तौर पर सुपारी दी गई थी। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों की पहचान 29 वर्षीय राहुल और 37 वर्षीय साहिल के रूप में हुई है तथा वे क्रमश: हरियाणा के पानीपत और भिवानी के रहने वाले हैं। उसने बताया कि विशेष प्रकोष्ठ की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट की टीम ने खुफिया सूचना के आधार पर दोनों को पकड़ा। 
     
    जांच अधिकारियों के अनुसार दोनों बदमाशों को विदेश में रहने वाले माफिया रोहित गोदारा से निर्देश मिलते थे, जो गोल्डी बराड़ और वीरेंद्र चरण के साथ मिलकर फारूकी की हत्या की साजिश रच रहा था। पुलिस ने बताया कि दोनों बदमाशों को दिल्ली-एनसीआर में कथित तौर पर लक्षित हत्याओं को अंजाम देने के लिए बुलाया गया था और उन्होंने फारूकी की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए मुंबई और बेंगलुरु में उनकी टोह ली थी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, यह गिरोह चर्चित हस्तियों के बीच अपना दबदबा बढ़ाने की कोशिश कर रहा था और फारूकी लंबे समय से इसके निशाने पर थे। 

    गिरोह ने पहले भी अन्य मशहूर हस्तियों पर हमले की साजिश रची थी, जिसमें हाल ही में अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित आवास के बाहर हुई गोलीबारी की घटना भी शामिल है। फारूकी ने 2024 में रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ जीता था और इंस्टाग्राम पर उनके 1.42 करोड़ ‘फॉलोअर्स’ हैं। एक अधिकारी ने बताया कि गोली लगने से घायल हुआ राहुल दिसंबर 2024 में हरियाणा के यमुनानगर में हुए तिहरे हत्याकांड के सिलसिले में वांछित था। 



  • Oct 02, 2025 17:34 IST

    प्रार्थना सभा में पहुंचे पीएम मोदी और उपराष्ट्रपति

    गांधी स्मृति पर आयोजित प्रार्थना सभा में शामिल हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन। 



  • Oct 02, 2025 17:11 IST

    4 को बिहार दौरे पर जाएगी चुनाव आयोग की टीम

    चुनाव तैयारियों को लेकर चुनाव आयोग की टीम बिहार का दौरा करेगी, 4 अक्टूबर को राजनीतिक दलों के साथ बैठक होगी।



  • Oct 02, 2025 16:03 IST

    मॉरीशस में गांधी जयंती समारोह में शामिल हुए CJI, राष्ट्रपिता को अर्पित की पुष्पांजलि

    मॉरीशस। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर आयोजित गांधी जयंती समारोह में भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।



  • Oct 02, 2025 15:02 IST

    आईपी एक्सटेंशन में रावण दहन करेंगे पीएम मोदी

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आईपी एक्सटेंशन रामलीला समिति द्वारा आयोजित दशहरा उत्सव में शामिल होंगे। पूर्वी दिल्ली के डीसीपी अभिषेक धनिया ने बताया- इस विशेष रामलीला के लिए हमने बहु-स्तरीय सुरक्षा प्रबंध किए हैं। सभी मार्गों और आयोजनों के स्थलों का सुरक्षा ऑडिट पूरी तरह से किया गया है। इसके अलावा, हमने सभी रामलीला आयोजकों के साथ अलग-अलग बैठकें की हैं और सभी सुरक्षा निर्देश उन्हें प्रदान किए गए हैं। प्रधानमंत्री शाम 7 बजे से 7:30 बजे के बीच रावण का पुतला दहन करेंगे। पीएम के कार्यक्रम के मद्देनजर पूर्वी जिले में लगभग 2,500 पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं।



  • Oct 02, 2025 14:07 IST

    भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज : अहमदाबाद टेस्ट में वेस्टइंडीज पहली पारी में 162 पर ढेर

    अहमदाबाद। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज (2 अक्टूबर) से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन ही वेस्टइंडीज की पूरी टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 162 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाए। वहीं जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट, कुलदीप यादव ने दो विकेट और वॉशिंगटन सुंदर ने एक विकेट हासिल किया। यह टेस्ट मुकाबला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के लिहाज से भी बेहद अहम माना जा रहा है।



  • Oct 02, 2025 13:17 IST

    गृहमंत्री अमित शाह बोले- हर साल 5000 का खादी जरूर खरीदें

    नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हर परिवार को सालाना कम से कम 5000 रुपये की खादी खरीदनी चाहिए, जिससे रोजगार सृजित होगा और गरीबों के जीवन में रोशनी आएगी। उन्होंने बताया कि हजारों परिवारों ने विदेशी सामान का उपयोग न करने का संकल्प लिया है और लाखों दुकानदारों ने विदेशी वस्तुएं न बेचने का निर्णय लिया है। अमित शाह ने कहा कि महात्मा गांधी ने स्वतंत्रता आंदोलन को खादी और स्वदेशी से जोड़ा, और 2014 से अब तक खादी का कारोबार सैकड़ों गुना बढ़कर 1.7 अरब रुपये तक पहुंच गया है, जो एक बड़ी उपलब्धि है।



  • Oct 02, 2025 12:34 IST

    सोनिया गांधी ने बापू और शास्त्री को दी श्रद्धांजलि

    कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज राजघाट पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ उन्होंने विजयघाट पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी को भी पुष्पांजलि दी। देश को सत्य, शांति और अहिंसा का मार्ग दिखाने वाले बापू और अपने दृढ़ संकल्प से भारत के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले शास्त्री को आज पूरा देश याद कर रहा है।



  • Oct 02, 2025 11:51 IST

    भारत- वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीजः वेस्टइंडीज के पांच विकेट गिरे

    अहमदाबाद। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज (2 अक्टूबर) से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहली पारी में उसका स्कोर 90 रन से अधिक हो चुका है और 5 विकेट गिर चुके हैं। मोहम्मद सिराज ने दो विकेट हासिल किए हैं। यह मैच विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।



  • Oct 02, 2025 11:24 IST

    शताब्दी समारोह में बोले- मोहन भागवत, आस्था का तिरस्कार न करें

    राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी समारोह के दौरान सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा-  जब भी कोई विदेशी विचारधारा भारत में आई, हमने उसे अपना लिया। हम दुनिया में विविधता को स्वीकार करते हैं, हमारे देश में इस विविधता को भिन्नता में बदलने के प्रयास किए जा रहे हैं, सभी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारे शब्द किसी भी धर्म या आस्था का अपमान या तिरस्कार न करें। सरसंघचालक ने कहा- जब किसी समाज में विभिन्न विश्वासों वाले अनेक लोग एक साथ रहते हैं, तो समय-समय पर कुछ शोर-शराबा और अव्यवस्था हो सकती है। इसके बावजूद यह सुनिश्चित करना चाहिए कि नियम-कायदे और सौहार्द्र भंग न हो। कानून को अपने हाथ में लेना, सड़कों पर उतरना और हिंसा या गुंडागर्दी करना ठीक नहीं है। किसी खास समुदाय को उकसाने की कोशिशें और शक्ति प्रदर्शन जैसी बातें पहले से रची गई साजिशें होती हैं।"



  • Oct 02, 2025 11:15 IST

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लालबहादुर शास्त्री को श्रद्धां‌जलि दी

    विजयघाट पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल स्वर्गीय बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की।  

    https://twitter.com/rashtrapatibhvn/status/1973607734470647939



  • Oct 02, 2025 10:49 IST

    धामी ने आंदोलनकारी शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए

    देहरादून (उत्तराखंड): उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित शहीद स्थल पर उत्तराखंड आंदोलन के अपनी जान की आहुति देने वाले आंदोलनकारियों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। दशहर के मौके पर उन्होंने कहा, "...हमारे आंदोलनकारियों और बलिदानियों पर बर्बरतापूर्वक गोलियां चलाई गईं और अमानवीय व्यवहार महिलाओं के साथ किया गया और हमारे आंदोलनकारियों और बलिदानियों अपनी जान देनी पड़ी। मैं उन सभी आंदोलनकारियों को नमन करता हूं और बलिदानी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं...हम उनके सोच हुए काम और सपने को पूरा करेंगे। हमारा उत्तराखंड देश का आदर्श राज्य बने और श्रेष्ठ राज्य बने हम उस दिशा में काम कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा," आज विजय दशमी और मैं इसकी सभी को बधाई देता हूं...आज महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती भी है मैं उन्हें नमन करता हूं।"



  • Oct 02, 2025 10:21 IST

    बीएसएफ ने दशहरे पर किया शस्त्र पूजन

    जैसलमेर, राजस्थान। दशहर के मौके पर बीएसएफ की 1055 आर्टिलरी रेजीमेंट ने शस्त्र पूजन किया। यह वहीं आर्टिलरी बटालियन है जिसने मई मेंं हुई ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुश्मन को करारा सबक सिखाया था। बीएसएफ राजस्थान फ्रंटियर के इंस्पेक्टर जनरल (आईजी) एम.एल. गर्ग ने कहा, "शस्त्र पूजन शक्ति की पूजा है... बीएसएफ आज के समय में सबसे अनुभवी बल है। ड्रोन रोधी तकनीक से निपटने में यह सबसे प्रभावी और अनुभवी बल है, और यही हमारे लिए बड़ी उपलब्धि रही है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इसका बड़ा लाभ मिला। उस समय हमारे एंटी-ड्रोन सिस्टम ने बेहतरीन तरीके से काम किया, वहीं वायुसेना और थलसेना द्वारा तैनात एयर डिफेंस सिस्टम भी बेहद प्रभावी साबित हुए। भविष्य में ऐसी कोई घटना होती है तो हम और अधिक तैयारी के साथ उसका सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।"



  • Oct 02, 2025 09:26 IST

    पीएम मोदी ने कहा -संघ के विचारों को मैंने शब्दों में ढालकर उन पर अमल किया

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी समारोह पर पोस्ट किया है, जिसमें कहा है कि आज से 100 साल पहले विजयादशमी के दिन ही समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना हुई थी। लंबे कालखंड के दौरान असंख्य स्वयंसेवकों ने इस संकल्प को साकार करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। इसे लेकर मैंने अपने विचारों को शब्दों में ढालने का प्रयास किया है…उन्होंने नागपुर दौरे के समय डा. हेडगेवार की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि भेंट किए जाने की तस्वीर भी एक्स पर पोस्ट की है।
    लिखा है-सौ साल पहले विजयादशमी के दिन, समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का जन्म हुआ था। सौ वर्षों से भी अधिक समय से, असंख्य स्वयंसेवकों ने इस स्वप्न को साकार करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है। यहाँ मेरे विचार हैं।



  • Oct 02, 2025 09:17 IST

    नागपुर की पावन भूमि आधुनिक भारत की कुछ महान विभूतियों की स्मृतियों से जुड़ी : रामनाथ कोविंद

    नागपुर, महाराष्ट्र, वाईबीएन डेस्क। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी समारोह को संबोधित किया। उन्होंने कहा, "आज का विजयादशमी उत्सव आरएसएस की शताब्दी का प्रतीक है। नागपुर की पावन भूमि आधुनिक भारत की कुछ महान विभूतियों की स्मृतियों से जुड़ी है। डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार और डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर भी उनमें शामिल हैं।" नागपुर में पूर्व राष्ट्रपति ने हेडगेवार की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने पुष्पाजंलि भेंट की। 



  • Oct 02, 2025 08:43 IST

    प्रधानंमंत्री मोदी ने महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें राजघाट पर श्रद्धांजलि दी

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। महात्मा गांधी की जयंती पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है। देशभर में समारोह का आयोजन किया गया है। गुरुवार को सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली स्थित राजघाट पर पहुंचकर महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें राजघाट पर श्रद्धांजलि दी।  उनके साथ केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी थे।

    गांधी जयंती पर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बापू को राजघाट पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने राष्ट्रपिता को याद करते हुए दो अलग-अलग सोशल मीडिया पोस्ट भी किया है। उन्होंने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि लाल बहादुर शास्त्री जी एक असाधारण राजनेता थे जिनकी ईमानदारी, विनम्रता और दृढ़ संकल्प ने चुनौतीपूर्ण समय सहित भारत को मजबूत किया। उन्होंने अनुकरणीय नेतृत्व, शक्ति और निर्णायक कार्रवाई का परिचय दिया। 'जय जवान जय किसान' के उनके आह्वान ने हमारे लोगों में देशभक्ति की भावना जगाई। वह हमें एक मजबूत और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के प्रयास में प्रेरित करते रहते हैं। 



  • Oct 02, 2025 08:25 IST

    आसियान शिखर सम्मेलन: बैठकों में भागीदारी के स्तर को लेकर अब तक नहीं लिया है कोई निर्णय

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क भारत ने इस महीने मलेशिया में होने वाले आसियान शिखर सम्मेलन से संबंधित बैठकों में अपनी भागीदारी के स्तर को लेकर अब तक अंतिम निर्णय नहीं लिया है। आसियान शिखर सम्मेलन 26 से 28 अक्टूबर तक मलेशिया के कुआलालंपुर में आयोजित किया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि हालांकि भारत ने भागीदारी के स्तर को लेकर निर्णय नहीं लिया है, फिर भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मलेशियाई शहर की संभावित यात्रा के लिए तैयारियां चल रही हैं।

     प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले कुछ वर्षों में आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया है। मलेशिया ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ-साथ आसियान के वार्ता साझेदार कई देशों के नेताओं को भी आमंत्रित किया है। अगर मोदी और ट्रंप, दोनों कुआलालंपुर जाते हैं, तो फरवरी में प्रधानमंत्री की वाशिंगटन डीसी यात्रा के बाद पहली बार दोनों नेताओं की मुलाकात होने की संभावना है। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि अगर इससे कोई नतीजा निकलने की संभावना है, तो दोनों पक्ष दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक के विकल्प पर विचार कर सकते हैं। 



  • Oct 02, 2025 08:05 IST

    गांधी जयंती पर आदिवासी समुदाय अपनाएंगे ग्राम विजन 2030

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। जनजातीय कार्य मंत्रालय ने कहा कि महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर दो अक्टूबर को सरकार एक लाख आदिवासी बहुल गांवों में विशेष ग्राम सभाएं आयोजित करेगी। इन गांवों में आदि सेवा पर्व के हिस्से के रूप में जनजातीय ग्राम विजन 2030 को समुदाय औपचारिक रूप से अपनाएंगे। आदि सेवा पर्व 17 सितंबर को शुरू हुआ और दो अक्टूबर को इसका समापन होगा तथा यह आदि कर्मयोगी अभियान का एक हिस्सा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 17 सितंबर को मध्यप्रदेश के धार में इस अभियान की शुरुआत की थी। केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम ने कहा, प्रत्येक गांव में जनजातीय ग्राम विजन 2030 घोषणापत्र पारित करने से समुदायों को अपने विकास का सह-निर्माता बनने का अधिकार मिलता है। यह पहल विकसित भारत ऐट 2047 की दिशा में एक निर्णायक कदम है। 



  • Oct 02, 2025 07:47 IST

    एमबीबीएस छात्रा के उत्पीड़न के आरोप में जीटीबी अस्पताल का सहायक प्रोफेसर गिरफ्तार

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली के गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल के एक सहायक प्रोफेसर को एमबीबीएस छात्रा के शारीरिक उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। शाहदरा के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) प्रशांत गौतम ने बताया कि 26 सितंबर को दोपहर 12 बजकर नौ मिनट पर जीटीबी एन्क्लेव थाने को एक महिला की ओर से पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) के माध्यम से शिकायत प्राप्त हुई। शिकायत के अनुसार, दिलशाद गार्डन स्थित जीटीबी अस्पताल परिसर में उसका शारीरिक उत्पीड़न किया गया। डीसीपी ने कहा, एक मेडिकल छात्रा शिकायतकर्ता ने सहायक प्रोफेसर डॉ. मोहम्मद शाकिर नईम पर शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि छात्रा के बयान के आधार पर महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से आपराधिक बल प्रयोग करने, यौन उत्पीड़न और आपराधिक धमकी से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।



  • Oct 02, 2025 07:24 IST

    प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र का निधन, 91 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के सिरमौर पंडित छन्नूलाल मिश्र का 91 वर्ष कीआयु में निधन हो गया। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में जन्मे छन्नूलाल ने ठुमरी और पुरब अंग को अपनी गायकी से अमर कर दिया था। वे किराना-बनारस घराने के प्रतिनिधि थे। वर्ष 2020 में उन्हें पद्म विभूषण से नवाजा गया था। उनका निधन गुरुवार को लगभग 4.15 बजे हुआ। मिश्रा लंबे समय से बीमार थे और उनक हिंदू विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस में इलाज चल रहा था। उनकाअंतिम संस्कार बनारस के मणिकर्णिका घाट में किया जाएगा। उनके निधन की सूचना से संगीत जगत में गहरा शोक व्याप्त हो गया है। प्रधानमंत्र नरेंद्र मोदी ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।



  • Oct 02, 2025 06:47 IST

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का पेसमेकर प्रत्यारोपण सफल, स्वास्थ्य स्थिर

    नई दिल्ली, आईएएनएस। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की तबीयत को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे और कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खरगे ने बुधवार रात को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी दी।  प्रियांक खड़गे ने अपनी पोस्ट में लिखा कि खरगे का पेसमेकर प्रत्यारोपण आज सफलतापूर्वक पूरा हो गया। यह एक छोटी और मामूली प्रक्रिया थी, और प्रक्रिया के बाद उनकी हालत स्थिर है। उम्मीद है कि वह 3 अक्टूबर से अपना काम फिर से शुरू कर देंगे और अपने सभी निर्धारित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। आप सभी की चिंता, समर्थन और स्नेह के लिए हम आभारी हैं।

    अस्पताल सूत्रों के अनुसार, खरगे को मंगलवार रात को बुखार और पैर में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल लाया गया था। उनकी नियमित चिकित्सा जांच (जिसमें ईसीजी भी शामिल है) की गई और डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती होने की सलाह दी थी। डॉक्टरों ने पुष्टि की है कि उनकी स्थिति स्थिर है और उनका इलाज सामान्य वार्ड में किया जा रहा है।वरिष्ठ डॉक्टर उनकी सेहत की निगरानी कर रहे हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार, खड़गे ने मंगलवार सुबह अपनी राजनीतिक गतिविधियां सामान्य रूप से जारी रखीं और वह सामान्य दिख रहे थे। 

     



top news top news in hindi top news delhi today India Top News Delhi news today Today Top News top news in english
Advertisment
Advertisment