/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/06/amritsar-accident-2025-10-06-23-17-08.jpg)
अमृतसर में रोड एक्सीडेंट के बाद मौके पर मौजूद लोग।
यंग भारत न्यूज' लाइव ब्लॉग में आपको देश-दुनिया की महत्वपूर्ण लेटेस्ट खबरें सरल और सटीक तरीके से जानने को मिलती हैं। चाहे बात राजनीति की हो, अर्थव्यवस्था की, सामाजिक मुद्दों की, या फिर वैश्विक घटनाओं की, हमारा उद्देश्य है तथ्यपरक, गहन और संतुलित जानकारी सबसे पहले आपको प्रदान करना। यह ब्लॉग आपके लिए है, ताकि आप दुनिया की हर बड़ी और छोटी हलचल से जुड़े रहें। हम चाहते हैं आपको ऐसी सूचनाएं देना जो न केवल जागरूक करें, बल्कि विचार और विश्लेषण को भी प्रेरित करें। यह लाइव ब्लॉग खबरों का एक विश्वसनीय स्रोत है, जहां हर अपडेट तथ्यों पर आधारित और समयबद्ध होता है। हमारे साथ खबरों की इस यात्रा का हिस्सा बनें रहें।
महत्वपूर्ण खबरों को विस्तार से जानें
स्वास्थ्य,मनोरंजन और लाइफस्टाइल के साथ ही तमाम मुद्दों से जुड़ी देश- विदेशकी महत्वपूर्ण खबरों को विस्तार से जानने के लिए अलग से संबंधित खबर पर क्लिक करें। हम खबरों को आम बोलचाल की भाषा में पेश करने का प्रयास करते हैं ताकि पाठकों को इन्हें समझने में आसानी हो और हर जरूरी खबर से रू-ब-रू होकर पाठक समय से अपडेट हो सकें। समसामयिक विषयों पर एक्सपर्ट्स के विचार जानने के लिए नजरिया कॉलम में जाएं।
ताजा ख़बरों के तत्काल अपडेट के लिए Live ब्लॉग से जुड़े रहें।
top news | live updates | top headlines today | Hindi news today Top headlines today | top news in hindi | top news in english | top news delhi today | Today Top News | India Top New Hindi news today Top headlines today | India Top News
- Oct 06, 2025 23:16 IST
अमृतसर में सड़क हादसा, बस की छत पर बैठे तीन श्रद्धालुओं की मौत
अमृतसर। पंजाब के न्यू अमृतसर इलाके के पास बीआरटीएस कॉरिडोर में हुए एक हादसे में बस की छत पर बैठकर यात्रा कर रहे तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा तब हुआ जब बाबा बुड्ढा साहिब से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस की छत पर बैठे यात्री बीआरटीएस लेन के ऊपर बने लेंटर से टकरा गए। टक्कर लगते ही यात्री गिर गए और तीन यात्रियों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, यह बस मुक्तसर साहिब से श्रद्धालुओं को लेकर बाबा बुड्ढा साहिब जी के मेले में अमृतसर आई थी और वापस लौट रही थी।
गोल्डन गेट के पास ड्राइवर ने बस को तेजी से बीआरटीएस लेन से निकालने की कोशिश की। बस की छत पर करीब 15 यात्री बैठे थे, जिन्हें लेंटर की ऊंचाई का अंदाजा नहीं मिला और वे उससे जा टकराए।हादसे में तीन श्रद्धालुओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हैरान करने वाली बात यह है कि दुर्घटना के बाद भी बस ड्राइवर को हादसे का पता नहीं चला और वह बस चलाता रहा। बाद में एक कार ड्राइवर ने बस को ओवरटेक कर हादसे की जानकारी दी।
- Oct 06, 2025 23:04 IST
गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर सिख जत्थे को पाकिस्तान जाने की मिली इजाजत
अमृतसर, आईएएनएस। सिख श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत की खबर है। भारत सरकार ने गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर पाकिस्तान स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारों के दर्शन के लिए विशेष जत्थे को जाने की अनुमति दे दी है। इससे पहले सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए केंद्र सरकार ने इस जत्थे पर रोक लगा दी थी, जिस पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने कड़ा विरोध जताया था।
एसजीपीसी के सचिव प्रताप सिंह ने आईएएनएस से खास बातचीत के दौरान सोमवार को कहा,देर से ही सही, लेकिन सिखों की अरदास सुन ली गई है। उन्होंने बताया कि जत्थे के यात्रियों की सूची पहले ही तैयार कर ली गई थी, लेकिन अनुमति न मिलने के कारण सरकार को नहीं भेजी गई थी। अब ये सभी विवरण पंजाब सरकार को दोबारा भेजे जा चुके हैं ताकि वीजा प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जा सके।
प्रताप सिंह ने कहा कि सामान्यतः वीजा प्रक्रिया दो से ढाई महीने पहले शुरू करनी होती है, लेकिन अब समय कम होने के कारण एसजीपीसी ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि यात्रियों की जांच और वीजा जारी करने की प्रक्रिया को तुरंत पूरा किया जाए।
- Oct 06, 2025 22:29 IST
हिंसा प्रभावित कटक में इंटरनेट सेवाओं का निलंबन 7 अक्टूबर तक बढ़ाया गया
कटक, वाईबीएन डेस्क। ओडिशा सरकार ने पिछले सप्ताह दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हिंसक घटनाओं के मद्देनजर सोमवार को कटक में इंटरनेट सेवाओं के निलंबन को सात अक्टूबर शाम सात बजे तक बढ़ा दिया। कटक जिला प्रशासन ने भड़काऊ संदेश फैलाने के लिए व्हाट्सऐप, फेसबुक और एक्स जैसे सोशल मीडिया मंचों के दुरुपयोग को लेकर चिंता व्यक्त की है। अधिकारियों ने चेतावनी दी कि ऐसी गतिविधियों से सार्वजनिक व्यवस्था और शांति भंग हो सकती है।
कटक के दरगाह बाजार क्षेत्र में शुक्रवार और रविवार के बीच हिंसा की दो घटनाएं हुईं, जिनमें 10 पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 31 लोग घायल हो गए। पहली झड़प शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान हुई, जिसमें छह लोग घायल हो गए। दूसरी घटना रविवार शाम को हुई, जब पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की एक बाइक रैली को संवेदनशील इलाके से गुजरने से रोक दिया, जिसके परिणामस्वरूप पथराव हुआ। दूसरी घटना में आठ पुलिसकर्मियों समेत कम से कम 25 लोग घायल हो गए। - Oct 06, 2025 21:52 IST
पाकिस्तान में पुलिस चौकी पर हमला, एक पुलिसकर्मी की मौत
खैबर पख्तूनख्वा। उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सोमवार को एक पुलिस चौकी पर आतंकवादियों के हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और अर्धसैनिक बल का एक जवान घायल हो गया।पुलिस के अनुसार, कोहाट जिले के दर्रा आदम खेल में टोर चप्पूर पुलिस चौकी पर रात करीब एक बजे अज्ञात हमलावरों ने कई तरफ से गोलीबारी की।
कोहाट के जिला पुलिस अधिकारी जाहिदुल्ला खान ने बताया कि पुलिस और हमलावरों के बीच ढाई घंटे तक चली गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई जबकि एक जवान घायल हो गया। जाहिदुल्ला ने बताया कि हमलावरों का लक्ष्य चौकी पर कब्जा करना था लेकिन उनका प्रयास विफल कर दिया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने तीन विस्फोटक उपकरण जब्त कर लिए हैं तथा तलाशी अभियान जारी है। खैबर पख्तूनख्वा के गवर्नर फैसल करीम कुंडी ने इस हमले की हमले की निंदा की घायल अर्धसैनिक बल के जवान के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के बन्नू जिले में अज्ञात हमलावरों द्वारा की गई गोलीबारी में एक सैनिक के मारे जाने और एक अन्य के घायल होने के एक दिन बाद हुआ।
- Oct 06, 2025 21:27 IST
संयुक्त राष्ट्र महासभा में सांसदों का बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजेगा भारत
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद पीपी चौधरी और डी. पुरंदेश्वरी के नेतृत्व में सांसदों के दो बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें सत्र में हिस्सा लेंगे। चौधरी की अध्यक्षता वाला पहला समूह आठ अक्टूबर से 14 अक्टूबर के बीच न्यूयॉर्क में होगा जबकि दूसरा समूह 27 अक्टूबर से वहां मौजूद रहेगा। एक सांसद ने कहा कि ये "गैर-आधिकारिक" प्रतिनिधिमंडल हैं क्योंकि वे देश का प्रतिनिधित्व नहीं करते बल्कि भारतीय लोकतंत्र और विभिन्न मुद्दों पर देश के एकजुट रुख का प्रतिनिधित्व करते हैं।
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, चौधरी के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल में भाजपा के अनिल बलूनी, निशिकांत दुबे और उज्ज्वल निकम, कांग्रेस के विवेक तन्खा और कुमारी सैलजा, समाजवादी पार्टी के राजीव राय और आरएसपी के एन. के. प्रेमचंद्रन समेत अन्य नेता शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल में कुल 15 सांसद हैं। दूसरे प्रतिनिधिमंडल में भाजपा के वी डी शर्मा, दिलीप सैकिया, रेखा शर्मा, राजद के मनोज कुमार झा, द्रमुक के पी विल्सन, तमिल मनीला कांग्रेस (मूपनार) के जी के वासन और आम आदमी पार्टी के संदीप कुमार पाठक शामिल हैं।
- Oct 06, 2025 20:43 IST
दुखद हादसा : इटली में सड़क दुर्घटना में चार भारतीयों की मौत
मटेरा, वाईबीएन डेस्क। दक्षिणी इटली के मटेरा शहर में एक सड़क दुर्घटना में चार भारतीय नागरिकों की मौत हो गई। रोम स्थित भारतीय दूतावास ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित सात सीटों वाली रेनॉल्ट सीनिक कार में छह अन्य लोगों के साथ सवार थे। उनकी कार शनिवार को एग्री घाटी के मटेरा शहर के स्कैनजानो जोनिको नगरपालिका क्षेत्र में एक ट्रक से टकरा गई।
समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मृतकों की पहचान 34 वर्षीय कुमार मनोज, 33 वर्षीय सिंह सुरजीत, 31 वर्षीय सिंह हरविंदर और 20 वर्षीय सिंह जसकरण के रूप में की गयी है। भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘भारतीय दूतावास दक्षिणी इटली के मटेरा में एक सड़क दुर्घटना में चार भारतीय नागरिकों की दुखद मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करता है। भारतीय दूतावास ने कहा, ‘हम विवरण प्राप्त करने के लिए स्थानीय इतालवी अधिकारियों के संपर्क में हैं। दूतावास संबंधित परिवारों को हर संभव कांसुलर सहायता प्रदान करेगा।’ एएनएसए ने बताया कि पांच घायलों को पोलिकोरो (माटेरा) के अस्पताल में स्थानांतरित किया गया, जबकि छठे और गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को पोटेंजा के सैन कार्लो अस्पताल में स्थानांतरित किया गया।
- Oct 06, 2025 20:03 IST
कफ सिरप से मौत का मामला: NHRC ने मध्य प्रदेश समेत 3 राज्यों और DCGI को नोटिस जारी किए
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। मध्य प्रदेश और राजस्थान समेत कई राज्यों में विषाक्त कफ सिरप से बच्चों की मौत के मामले में अब राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) की भी नींद टूटी है। NHRC ने इस मामले को लेकर मध्य प्रदेश समेत तीन राज्यों एवं डीसीजीआई को नोटिस जारी करके जवाब मांगा है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई। यह बैठक मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा और राजस्थान में बच्चों की मौत की खबरों की पृष्ठभूमि में हुई है, जो कथित तौर पर दूषित कफ सिरप से जुड़ी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कफ सिरप की गुणवत्ता को लेकर जारी चिंताओं के बीच रविवार को सभी दवा निर्माताओं के लिए संशोधित अनुसूची एम का पालन करने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया और कहा कि उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश सरकारों को नोटिस जारी कर उन्हें दूषित कफ सिरप के कारण बच्चों की मौत के आरोपों की जांच करने व नकली दवाओं की बिक्री पर तत्काल प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है। एनएचआरसी ने भारतीय औषधि महानियंत्रक (DCGI), केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO), स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (DGHS) और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को नकली दवाओं की आपूर्ति की जांच का आदेश देने और राज्यों में सभी क्षेत्रीय प्रयोगशालाओं को नकली दवाओं के नमूने एकत्र करने, परीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश देने को भी कहा है।
- Oct 06, 2025 19:31 IST
सीजेआई पर जूते फेंकने के प्रयास को कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने घृणित करार दिया
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सर्वोच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश पर हमले का प्रयास अभूतपूर्व, शर्मनाक और घृणित करार देते हुए इसकी कड़े शब्दों में निंदा की है। कहा है कियह हमारी न्यायपालिका की गरिमा और विधि के शासन पर हमला है।
खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखे पोस्ट में कहा है कि जब एक वर्तमान मुख्य न्यायाधीश, जो अपनी योग्यता, निष्ठा और दृढ़ता के बल पर देश के सर्वोच्च न्यायिक पद पर पहुँचे हैं, को इस तरह निशाना बनाया जाता है, तो यह एक बेहद विचलित करने वाला संदेश देता है। यह एक ऐसे व्यक्ति को धमकाने और अपमानित करने का प्रयास दर्शाता है जिसने संविधान की रक्षा के लिए सामाजिक बंधनों को तोड़ा है। ऐसा मूर्खतापूर्ण कृत्य दर्शाता है कि पिछले एक दशक में हमारे समाज में किस तरह से घृणा, कट्टरता और कट्टरता व्याप्त हो गई है।
An attempt to attack the Hon’ble Chief Justice of India in the Supreme Court today is unprecedented, shameful and abhorrent. It is an attack on the dignity of our Judiciary and the rule of law.
— Mallikarjun Kharge (@kharge) October 6, 2025
When a sitting Chief Justice who rose to the nation’s highest judicial office through… - Oct 06, 2025 19:09 IST
अमृतसर पुलिस ने दो आतंकियों को किया गिरफ्तार, आईएसआई कनेक्शन का खुलासा
अमृतसर,आईएएनएस। अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। पुलिस ने दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चार हैंड ग्रेनेड बरामद किए हैं। यह ग्रेनेड ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से भेजे गए थे।अमृतसर ग्रामीण के एसएसपी मनिंदर सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि पुलिस ने बीते दिन एक ऑपरेशन के तहत रविंदर उर्फ रवि नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। उसकी तलाशी के दौरान दो हैंड ग्रेनेड बरामद हुए। पूछताछ में रविंदर ने खुलासा किया कि उसका साथी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी उर्फ मिल्खा भी इस साजिश में शामिल है। इसके बाद पुलिस ने हरप्रीत को भी गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास से दो और हैंड ग्रेनेड मिले।
एसएसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि दोनों आरोपी आईएसआई से जुड़े विदेशी हैंडलरों के संपर्क में थे। पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के माध्यम से ग्रेनेड की खेप भेजी गई थी, जिसे दोनों आरोपियों ने प्राप्त कर अमृतसर के ग्रामीण क्षेत्र में सुरक्षित ठिकाने पर छिपा रखा था। योजना यह थी कि आगे इन्हें कुछ खास टारगेट्स दिए जाएंगे, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से यह साजिश सफल नहीं हो सकी।
- Oct 06, 2025 18:50 IST
बिहार की जनता विकास को प्राथमिकता देगी, भाजपा अध्यक्ष जायसवाल
पटना, वाईबीएन डेस्क: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों की घोषणा पर बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, "..बिहार की जनता विकास को प्राथमिकता देगी। बिहार की जनता NDA की भारी बहुमत से सरकार बनाने के लिए तैयार है। NDA गठबंधन इस चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है और हम एकजुट हैं। एनडीए ने बिहार को जंगलराज के अंधकार से निकालकर विकास की नई रोशनी में लाने का काम किया है। NDA 14 नवंबर को प्रचंड बहुमत से चुनाव जीतने का काम करेगी।इस बार की जीत ऐतिहासिक होगी...इस बार बिहार की जनता मोदी जी की गारंटी और नीतीश कुमार के विकास पर वोट करेगी। "
- Oct 06, 2025 18:20 IST
मुख्य न्यायाधीश गवई पर जूता फेंकने की कोशिश करने पर सुप्रीम कोर्ट के वकील निलंबित
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर हमले की कोशिश के मामले में बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने अधिवक्ता राकेश किशोर का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। अदालती कार्यवाही के दौरान मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंकने का प्रयास करने वाले किशोर को आगे की अनुशासनात्मक कार्रवाई तक देश भर की किसी भी अदालत, न्यायाधिकरण या कानूनी प्राधिकरण में वकालत करने से रोक दिया गया है।
एक कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा, जिसमें अधिवक्ता को आदेश प्राप्त होने के 15 दिनों के भीतर जवाब देना होगा, जिसमें यह बताना होगा कि निलंबन जारी क्यों नहीं रखा जाना चाहिए और आगे की कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए? - Oct 06, 2025 18:07 IST
सोनिया गांधी ने सीजेआई पर कथित हमले की भर्त्सना की, संविधान पर आघात बताया
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। कांग्रेस पार्लियामेंट्री पार्टी (सीपीपी) अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक बयान जारी कर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया पर हुए कथित हमले की भर्त्सना की है। कांग्रेस नेता ने इसे संविधान पर हमला बताया है। उन्होंने कहा- सुप्रीम कोर्ट में देश के मुख्य न्यायाधीश पर हुए हमले की निंदा के लिए कोई भी शब्द पर्याप्त नहीं हैं। यह हमला केवल उन पर नहीं, बल्कि हमारे संविधान पर भी सीधा आघात है। उन्होंने अपने बयान में लिखा है कि मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई ने इस पर अत्यंत संयमित और गरिमापूर्ण प्रतिक्रिया दी है, लेकिन पूरे देश को इस घटना पर गहरा दुःख और आक्रोश व्यक्त करते हुए एकजुट होकर उनके साथ खड़ा होना चाहिए।
Statement of CPP Chairperson Smt. Sonia Gandhi Ji
— Congress (@INCIndia) October 6, 2025
No words are adequate to condemn the attack on the Honourable Chief Justice of India in the Supreme Court itself. It is an assault not just on him, but on our Constitution as well.
Chief Justice Gavai has been very gracious… pic.twitter.com/3FgEk2q5gV - Oct 06, 2025 17:34 IST
दिल्ली सरकार ग्रीन पटाखों से पाबंदी हटाने को सुप्रीम कोर्ट में लगाएगी अर्जी
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली सरकार ने कहा है कि दिल्लीवासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए सर्वोच्च न्यायालय से अनुरोध करेगी कि इस दीपावली पर प्रमाणित ग्रीन पटाखों (Green Firecrackers) के इस्तेमाल की अनुमति दी जाए। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा- सरकार का जनभावनाओं और पर्यावरण संरक्षण के बीच संतुलन बनाए रखना आवश्यक है। इस पहल का मकसद परंपराओं का सम्मान करते हुए प्रदूषण नियंत्रण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को और मजबूत करना है। यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी ग्रीन पटाखे केवल अधिकृत संस्थाओं द्वारा निर्मित हों। दिल्ली की मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार पर्यावरण सुरक्षा और प्रदूषण नियंत्रण के प्रति पूरी तरह समर्पित है। सर्वोच्च न्यायालय को यह आश्वासन दिया जाएगा कि सरकार उसके सभी दिशा-निर्देशों और मानकों का पालन पूरी निष्ठा से करेगी। सरकार का उद्देश्य एक स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण के साथ खुशियों भरी दिवाली मनाना है।
दिल्लीवासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए, दिल्ली सरकार माननीय सर्वोच्च न्यायालय से यह निवेदन करेगी कि इस दीपावली पर प्रमाणित ग्रीन पटाखों (Green Firecrackers) के उपयोग की अनुमति प्रदान की जाए।
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) October 6, 2025
सरकार का मानना है कि जनभावनाओं और पर्यावरण संरक्षण, दोनों के बीच संतुलन आवश्यक है।… pic.twitter.com/JsATbSb1ey - Oct 06, 2025 17:12 IST
आरजेडी ने चुनाव प्रोग्राम का स्वागत किया, कहा- बिहार बदलाव के मूड में
पटना, वाईबीएन डेस्क। आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा, "आरजेडी पूरी तरह तैयार है। बिहार बदलाव के मूड में है। हम '2025, महागठबंधन 235' के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं। चाहे जेडीयू हो या बीजेपी, उनके पास कोई ठोस एजेंडा नहीं है। बिहार में बिना सोच-समझ की सरकार चल रही है, जिसे दिल्ली से नियंत्रित किया जा रहा है। राज्य में भ्रष्टाचार और अराजकता चरम पर है।" आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने चुनाव को बिहार उत्सव की उपमा देकर चुनाव कार्यक्रम का स्वागत किया है।
#WATCH | Bihar to vote in two phases on 6th and 11th November, counting of votes on 14th November.
— ANI (@ANI) October 6, 2025
RJD Chief Spokesperson Shakti Singh Yadav says, "...RJD is prepared. Bihar is in the mood for change. We are going ahead with the resolution of '2025, Mahagatbhandan 235'. Be it… pic.twitter.com/7zluVT22DH - Oct 06, 2025 17:07 IST
CM योगी का दिवाली तोहफा: सफाईकर्मियों के खाते में पहुंचेंगे 16 से 20 हजार, ₹5 लाख का इलाज
वाराणसी, वाईबीएन डेस्क।सीएम योगी ने वाराणसी के रामकटोरा स्थित सरोजा पैलेस में सफाईकर्मियों के लिए बड़ी घोषणा की है। सीएम योगी ने स्वच्छता मित्र सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए ऐलान किया है कि अब हर माह हर सफाईकर्मी के बैंक खाते से 16 से 20 हजार रुपये पहुंचेंगे, उनका कोई शोषण नहीं कर पाएगा। इसके साथ ही सीएम ने सभी सफाई कर्मियों को आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख तक का उपचार मुफ्त प्रदान करने की भी घोषणा की है। सफाईकर्मी सरकारी अस्पतालों के अलावा योजना से आबद्ध निजी अस्पतालों में भी मुफ्त उपचार प्राप्त कर सकेंगे।
- Oct 06, 2025 16:41 IST
दो चरणों में होंगे बिहार चुनाव, 6 नवंबर को पहले चरण का मतदान
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। बिहार में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। पहले चरण के लिए 6 नवंबर को मतदान होगा और दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव आयोग ने 11 नवंबर की तारीख घोषित की है। बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना 14 नवंबर को होगी। देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस पर बिहार तय कर देगा कि अगली सरकार किसकी होगी।
- Oct 06, 2025 16:33 IST
पहले से होगी केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती
2025 बिहार चुनाव को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा- विश्वास बढ़ाने के उपाय के तौर पर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों (CAPF) की तैनाती पहले ही कर दी जाएगी। सभी अधिकारियों को पूरी निष्पक्षता के साथ कार्य करना होगा। किसी भी माध्यम या प्लेटफॉर्म पर अगर फर्जी खबर या भ्रामक जानकारी फैलाई जाती है, तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। नशा, शराब और नकदी के लेन-देन को रोकने के लिए सभी चेकपॉइंट्स पर सख्त निगरानी रखी जाएगी।"
#WATCH | On 2025 Bihar elections, Chief Election Commissioner Gyanesh Kumar says,"... CAPF will be deployed in advance as a confidence-building measure..All officers are to act in an absolutely impartial way. If there is any fake news or misinformation on any medium or platform,… pic.twitter.com/GDC8ywKPyY
— ANI (@ANI) October 6, 2025 - Oct 06, 2025 16:29 IST
मतदान कक्ष तक ले जा सकेंगे अपना मोबाइल
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। मतदाताओं को बिहार विधानसभा चुनाव में एक बड़ी सुविधा मिलने वाली है। सीईसी ज्ञानेश कुमार ने बताया कि मतदाता अब मतदान कक्ष के बाहर तक अपना मोबाइल ले जा सकेंगे। अब तक मतदान केंद्र में मतदाता को मोबाइल ले जाने की इजाजत नहीं दी जाती थी और मतदाताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था।
- Oct 06, 2025 16:18 IST
बिहार चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की प्रेसवार्ता शुरू, तारीखों का ऐलान जल्द
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। प्रेस वार्ता को संबोधित करते सीईसी ज्ञानेश कुमार ने कहा- चुनाव आयोग दो चरणों में अपनी भूमिका निभाता है। पहला चरण मतदाता सूची बनाना और दूसरा मतदान कराना। मतदाता सूची के बारे में उन्होंने तारीखवार अपडेट दिया। फाइनल सूची सभी राजनैतिक दलों को दी जा चुकी है। छूटे हुए नाम नॉमिनेशन के 10 दिन पहले तक जोड़े जा सकेंगे। इस बार चुनाव न केवल मतदाताओं के लिए सरल और सुगम होंगे बल्कि पारदर्शी भी होंगे। 7.42 करोड़ मतदाता बिहार चुनाव में भाग लेंगे, इनमें 14 लाख पहली बार मतदान करेंगे। हर मतदान केंद्र पर वेबकास्टिंग की जाएगी।
- Oct 06, 2025 15:48 IST
फ्रांस में सियासी संकट: पीएम सेबेस्टियन लेकोर्नू ने इस्तीफा दिया
पेरिस, वाईबीएन डेस्क। फ्रांस के प्रधानमंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू ने नई कैबिनेट गठन के कुछ घंटे बाद ही सोमवार को राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों को इस्तीफा सौंप दिया। लेकोर्नू महज 26 दिन पहले प्रधानमंत्री बने थे। उनके इस्तीफे के बाद विपक्ष ने जल्दी चुनाव और मैक्रों के इस्तीफे की मांग तेज कर दी है। हालांकि, मैक्रों ने साफ कहा है कि वे 2027 तक पद पर बने रहेंगे।
फ्रांस के प्रधानमंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू का इस्तीफ़ा, सिर्फ़ 26 दिन पहले संभाला था पद
— BBC News Hindi (@BBCHindi) October 6, 2025
पूरी ख़बर- https://t.co/yPalie5kKHpic.twitter.com/rgz4IA7xLq - Oct 06, 2025 15:30 IST
मेडिसिन का नोबेल पुरस्कार 2025: अमेरिका और जापान के तीन वैज्ञानिकों को सम्मान
स्टॉकहोम, वाईबीएन डेस्क। साल 2025 का मेडिसिन का नोबेल पुरस्कार तीन वैज्ञानिकों को संयुक्त रूप से दिया गया है। इनमें अमेरिका के मैरी ई. ब्रंकॉ और फ्रेड राम्सडेल, तथा जापान के शिमोन साकागुची शामिल हैं। यह पुरस्कार पेरीफेरल इम्यून टॉलरेंस पर किए गए उनके शोध के लिए प्रदान किया गया है। सरल शब्दों में कहें तो पेरीफेरल इम्यून टॉलरेंस शरीर की उस क्षमता को दर्शाता है, जिसके तहत हमारी इम्यून सिस्टम अपने ही टिशू या कोशिकाओं पर हमला नहीं करती। यह प्रणाली हमारे शरीर को ऑटोइम्यून बीमारियों से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
नोबेल पुरस्कारों की घोषणा की श्रृंखला सोमवार, 6 अक्टूबर 2025 से शुरू हुई है और 13 अक्टूबर तक जारी रहेगी। इनमें भौतिकी, रसायन, साहित्य, शांति और अर्थशास्त्र जैसे क्षेत्रों में भी पुरस्कार घोषित किए जाएंगे। मेडिसिन नोबेल का ऐलान स्वीडन के कारोलिंस्का इंस्टीट्यूट से किया गया। विजेताओं को 11 मिलियन स्वीडिश क्रोना (लगभग 9 करोड़ रुपये) की राशि, स्वर्ण पदक और प्रमाणपत्र दिया जाएगा। पुरस्कारों का वितरण 10 दिसंबर को स्टॉकहोम में होगा।
- Oct 06, 2025 15:07 IST
कश्मीर के बाद उत्तराखंड में भी बर्फबारी, केदारनाथ में
कश्मीर के बाद सोमवार को उत्तराखंड में भी बर्फबारी हो रही है। केदारनाथ धाम पहुंचे श्रद्धालु बारिश और बर्फबारी से अपना बचाव करते देखे गए। उत्तराखंड, वाईबीएन डेस्क। देश के विभिन्न हिस्सों में हो रही बारिश और बर्फबारी से मौसम ठंडा हो गया है। सुबह से दिल्ली एनसीआर में भी बूंदाबांदी हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में एक- दो दिन मौसम ऐसा ही बने रहने की उम्मीद है।
#WATCH | Uttarakhand's Kedarnath temple receives snowfall
— ANI (@ANI) October 6, 2025
Video source: Kedarnath temple committee pic.twitter.com/NgX1lw55f2 - Oct 06, 2025 14:26 IST
दोहा में बोले पीयूष गोयल- वैश्विक मिशन बनेगा “एक पेड़ मां के नाम”
दोहा, कतर, वाईबीएन डेस्क। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा- मैं कतर में विभिन्न विषयों पर व्यापक चर्चा और उद्योग एवं व्यापार समुदाय के साथ बैठकें करने जा रहा हूं। भारत सरकार के कतर स्थित दूतावास में पीयूष गोयल बोले- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महात्मा गांधी द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलते हुए भारत के विकास के लिए तेजी से काम कर रहे हैं। देश समावेशी विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। मेरा मानना है कि हम सभी को महात्मा गांधी से प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा- आज हमारे दूतावास में 'एक पेड़ माँ के नाम' कार्यक्रम आयोजित किया गया। मैं इस पहल के लिए सभी का आभारी हूं, और इस बात का भी कि जलवायु परिवर्तन जैसी वैश्विक समस्या के समाधान के लिए प्रधानमंत्री द्वारा इसे अपनाया जा रहा है। मुझे पूरा विश्वास है कि यह अभियान एक वैश्विक मिशन के रूप में आगे बढ़ेगा। लोग इसे अपनाएंगे, और पूरी दुनिया में हरियाली, पेड़ लगाने और वनों को बढ़ावा देने के लिए एक नया आंदोलन खड़ा होगा।"
#WATCH | Doha, Qatar | Union Minister Piyush Goyal says, "...I have scheduled discussions on a wide range of topics with Qatar and meetings with the industry and business community. At the Embassy of India in Qatar, Prime Minister Narendra Modi is working rapidly to develop… https://t.co/esCyDKv7DUpic.twitter.com/DUikXFL0Sp
— ANI (@ANI) October 6, 2025 - Oct 06, 2025 14:05 IST
ओवैसी बोले- 50 से ज्यादा मुस्लिम सांसद होते तो क्या मोदी वक्फ संसोधन कानून ला पाते?
दरभंगा, वाईबीएन डेस्क। एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "यादव, पासवान और ठाकुर, हर समुदाय का अपना नेता है, लेकिन बिहार की 19 प्रतिशत मुस्लिम आबादी का कोई नेता नहीं है।" उन्होंने आगे कहा, "हमारी आबादी के आधार पर बिहार में 50-55 मुस्लिम सांसद होने चाहिए थे। अगर 50 से ज्यादा मुस्लिम सांसद होते, तो क्या प्रधानमंत्री मोदी वक्फ (संशोधन) कानून ला पाते?"
VIDEO | Darbhanga: Addressing a public meeting, AIMIM chief Asaduddin Owaisi says, "There should have been 50-55 Muslim MPs based on our population. If there were more than 50 Muslim MPs, could PM Modi have brought the Waqf (Amendment) Act?"#BiharElections#Owaisi… pic.twitter.com/I3T00fOKmZ
— Press Trust of India (@PTI_News) October 6, 2025 - Oct 06, 2025 12:56 IST
सीजेआई जस्टिस गवई के करीब पहुंचा वकील, हमले का प्रयास
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। सुप्रीम कोर्ट में एक अधिवक्ता हंगामा करता हुआ सीजेआई जस्टिस बीआर गवई के करीब पहुंच गया। एवीपी न्यूज के मुताबिक वकील ने चीफ जस्टिस के सामने अपना जूता निकालने का भी प्रयास किया और सनातन का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान का नारा भी लगाया। सुरक्षा कर्मियों ने आरोपी वकील को हिरासत में ले लिया है। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव, अधिवक्ता रोहित पांडे ने एएनआई से बात करते हुए कहा- आज की घटना बहुत दुखद है। यदि किसी वकील ने कोर्ट में हमला किया या करने की कोशिश की, तो हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। वह हमारे बार का सदस्य है। हमने हाल ही में जांच की और पाया कि वह 2011 के बार का सदस्य है। लेकिन यह बहुत दुखद घटना है। उन्होंने यह कदम भगवान विष्णु मामले में सीजेआई की टिप्पणी के आधार पर उठाया। यह बहुत दुखद घटना है। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं, और यदि यह घटना सत्य है, तो कार्रवाई की जानी चाहिए।
These things do not affect me: CJI BR Gavai after lawyer attempts to attack him in Supreme Court
— Bar and Bench (@barandbench) October 6, 2025
Read more: https://t.co/kcIjGf5S82pic.twitter.com/OtixUNh2PR - Oct 06, 2025 12:33 IST
काशी को दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता मोदी का नेतृत्व मिलना हमारा सौभाग्य : सीएम योगी
वाराणसी, वाईबीएन डेस्क। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- यह हमारा सौभाग्य है कि दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी काशी से देश का नेतृत्व कर रहे हैं। आपने देखा होगा कि प्रधानमंत्री ने महिलाओं के सम्मान को कितनी प्राथमिकता दी है। 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' योजना देशभर में बेटियों की शिक्षा और सशक्तिकरण को बढ़ावा देती है। महिलाओं की गरिमा की रक्षा के लिए हर घर में शौचालय बनवाए गए हैं।
#WATCH | Varanasi | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, "It is our good fortune that the world's most popular politician, Narendra Modi, is leading the country from Kashi. You must have seen how much importance the Prime Minister has placed on respecting women. The Beti Bachao… pic.twitter.com/wfWhAPgKwr
— ANI (@ANI) October 6, 2025 - Oct 06, 2025 12:19 IST
नीतिश कुमार ने मेट्रो का उद्घाटन किया
पटना, वाईबीएन डेस्क। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना मेट्रो रेल परियोजना के प्रायोरिटी कॉरिडोर के 3.6 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड हिस्से के पहले चरण का उद्घाटन किया। ब्लू लाइन पर यह उद्घाटन खंड इंटर-स्टेट बस टर्मिनल (ISBT) से भूतनाथ तक चलेगा।
#WATCH | Patna: Bihar Chief Minister Nitish Kumar today inaugurated the first phase of the 3.6-km elevated stretch of the priority corridor of the Patna Metro rail project
— ANI (@ANI) October 6, 2025
The inaugural stretch on the Blue Line will run from the Inter-State Bus Terminal (ISBT) to Bhoothnath pic.twitter.com/QiiBoNJy82 - Oct 06, 2025 12:13 IST
जंगलराज से मेट्रो राज की ओर बढ़ गया है बिहार ः शाहनवाज हुसैन
पटना, बिहार। चुनाव आयोग द्वारा आज बिहार चुनाव की तारीखों की घोषणा को लेकर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, "इंतजार खत्म हो गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बिहार को कई तोहफे दे रहे हैं। पटना मेट्रो का उद्घाटन हो रहा है, कई योजनाएं शुरू की गई हैं। राजगीर में वर्ल्ड क्लास क्रिकेट स्टेडियम बना है। हमने विकास करके दिखाया है, बिहार 'जंगल राज' से 'मेट्रो राज' की ओर बढ़ गया है।"
#WATCH | Patna, Bihar | On Election Commission to announce Bihar election schedule today, BJP leader Shahnawaz Hussain says, "Wait is finally over. CM Nitish Kumar is giving a lot of gifts to Bihar today. Patna Metro is being inaugurated. So many schemes have been launched. A… pic.twitter.com/PvkA2jbcBN
— ANI (@ANI) October 6, 2025 - Oct 06, 2025 11:26 IST
कफ सिरप से मौतों के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय जिम्मेदारः प्रियंका चतुर्वेदी
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत के मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- इसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय जिम्मेदार है। हर राज्य के ड्रग कंट्रोल बोर्ड को सख्त जांच और निगरानी प्रक्रिया से गुजरना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हाशिए पर रहने वाले समुदायों को घटिया दवाएं न दी जाएं। कमलनाथ जो कह रहे हैं, उसकी पूरी जांच होनी चाहिए। शिवसेना नेता ने कहा इस मामले की निष्पक्ष और गहन जांच आवश्यक है।
#WATCH | दिल्ली: शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत के मामले पर कहा, "...इसके लिए जिम्मेदार स्वास्थ्य मंत्रालय है और हर राज्य बोर्ड को पर्याप्त जांच और संतुलन से गुजरना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हाशिए पर रहने वाले समुदायों से आने… pic.twitter.com/lgh5b6fNPa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 6, 2025 - Oct 06, 2025 10:57 IST
सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर SC सख्त, केंद्र और लद्दाख प्रशासन को नोटिस जारी
- Oct 06, 2025 10:21 IST
“दार्जिलिंग में आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करे सरकार”
दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल: भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन पर गोरखालैंड टेरिटोरियल एडमिनिस्ट्रेशन के कार्यकारी सदस्य अरुण सिगची ने कहा- यह लगभग 200 मिमी की बहुत भारी बारिश थी... मिरिक में 11 लोगों की मौत हुई है। दार्जिलिंग में कुल 18 मौतों की आधिकारिक पुष्टि हुई है। दूधिया पुल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, काफी नुकसान हुआ है, रांगभांग घाटी पूरी तरह तबाह हो गई है, फिलहाल कोई लापता नहीं है, राहत शिविर चल रहे हैं। अरुण सिंगची ने राज्य और केंद्र सरकार से अपील की है कि इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए। सरकार को हर प्रकार की मदद उपलब्ध करानी चाहिए।
#WATCH | Darjeeling, West Bengal: On the Darjeeling landslide incident following rainfall, Executive Member, Gorkhaland Territorial Administration, Arun Sigchi says, "...It was a very heavy rainfall of about 200mm...There have been 11 casualties in Mirik...A total of 18… pic.twitter.com/2gSmUM8gqE
— ANI (@ANI) October 6, 2025 - Oct 06, 2025 10:13 IST
जम्मू- कश्मीर में झमाझम बारिश, रजदान टॉप ने ओढ़ी सफेद चादर
जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है, भद्रवाह से भारी बारिश के दृश्य सामने आए है। इसके साथ ही बांदीपोरा के रजदान टॉप ने बर्फबारी के बाद सफेद चादर ओढ़ ली है। एएनआई की ओर से एक्स हैंडल पर बर्फीले नजारे शेयर किए गए हैं।
#WATCH | J&K | Razdan Top in Bandipora turns into a white wonderland as the region receives a fresh spell of snow. pic.twitter.com/pYi1aNQXSZ
— ANI (@ANI) October 6, 2025 - Oct 06, 2025 09:46 IST
पाकिस्तान सरकार ने इमरान के ‘एक्स’ अकाउंट को ब्लॉक करने की मांग की
इस्लामाबाद, वाईबीएन डेस्क। पाकिस्तान सरकार ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के ‘एक्स’ अकाउंट को “राष्ट्र विरोधी” सामग्री पोस्ट करने के लिए ब्लॉक करने की मांग की है। एक मंत्री ने रविवार को यह जानकारी दी। इस बीच, इमरान की पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के समर्थकों ने रविवार को लाहौर और अन्य जगहों पर अपने नेता का 73वां जन्मदिन मनाया।
इमरान भ्रष्टाचार सहित अन्य मामलों में दो साल से अधिक समय से रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं। संघीय कानून राज्य मंत्री बैरिस्टर अकील मलिक ने रविवार को एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा, हमने राष्ट्र विरोधी, खास तौर पर सेना विरोधी ट्वीट के लिए इमरान खान के ‘एक्स’ खाते को ब्लॉक करने की मांग करते हुए कंपनी के प्रबंधन से संपर्क किया है।” मलिक ने कहा, हमने यह पता लगाने के लिए जांच भी शुरू कर दी है कि इमरान का ‘एक्स’ अकाउंट कौन चला रहा है और उससे राष्ट्र विरोधी पोस्ट कौन कर रहा है
- Oct 06, 2025 09:15 IST
बर्फीले तूफान के बाद माउंट एवरेस्ट के तिब्बती हिस्से में फंसे करीब 1,000 पर्वतारोही
काठमांडू, वाईबीएन डेस्क। बर्फीले तूफान के कारण माउंट एवरेस्ट के तिब्बती हिस्से में फंसे लगभग एक हजार लोगों को बचाने के लिए सोमवार को अभियान जारी रहा। करीब 4,900 मीटर से अधिक ऊंचाई पर स्थित इस क्षेत्र में बर्फबारी के कारण रास्ते अवरुद्ध हो गए हैं, जिन्हें हटाने के लिए सैकड़ों स्थानीय ग्रामीणों और बचाव दल को तैनात किया गया है।
बीबीसी ने स्थानीय मीडिया के हवाले से बताया कि कुछ पर्यटकों को पहले ही बचा लिया गया है। बर्फबारी का यह दौर शुक्रवार शाम से शुरू हुआ और तिब्बत में माउंट एवरेस्ट के पूर्वी हिस्से में और तेज हो गया। यह इलाका पर्वतारोहियों के बीच काफी लोकप्रिय है। माउंट एवरेस्ट दुनिया की सबसे ऊंची चोटी है, जिसकी ऊंचाई 8,849 मीटर से अधिक है, और इसे चीन में माउंट कोमोलांगमा कहा जाता है।
चीन के सबसे ज्यादा पर्यटक
बता दें कि चीन में इन दिनों 8 दिन का राष्ट्रीय अवकाश होता है। इसके चलते ज्यादातर पर्यटक माउंड एवरेस्ट पर चढ़ाई करने आते हैं। बर्फीले तूफान में सबसे ज्यादा चीनी पर्यटकों के फंसे होने की आशंका है। चीन ने पर्यटक कर्मा घाटी में ट्रेकिंग के लिए पहुंचे थे। यह घाटी माउंट एवरेस्ट के पूर्वी कांगशुंग की ओर जाती है।
The yellow band (~7700 m) on Mt #Everest (8848.86 m), 20.05.2024. Video ©: Rajan Dwivedi. pic.twitter.com/yUwbdQuvlc
— Everest Today (@EverestToday) June 6, 2024 - Oct 06, 2025 08:48 IST
भारतीय सेना प्रमुख की 'मानचित्र से मिटा देने' की चेतावनी के बाद पाक मंत्री की 'दफनाने' की धमकी
इस्लामाबाद, वाईबीएन डेस्क। भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी द्वारा यह चेतावनी दिए जाने के कुछ ही दिनों बाद कि अगर इस्लामाबाद राज्य प्रायोजित आतंकवाद का समर्थन करता रहा तो उसे दुनिया के नक्शे से मिटा दिया जाएगा, पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने सोमवार को धमकी दी कि भारत "अपने लड़ाकू विमानों के मलबे के नीचे दब जाएगा"। आसिफ की यह टिप्पणी भारतीय सशस्त्र बलों के प्रमुखों और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा पाकिस्तान को किसी भी दुस्साहस के प्रति आगाह किए जाने के बाद आई है। भारत के कड़े बयानों से स्पष्ट रूप से घबराए आसिफ ने भारतीय शीर्ष सुरक्षा प्रतिष्ठान के "भड़काऊ बयानों" की निंदा की।उल्लेखनीय है कि यह चेतावनी भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी की उस टिप्पणी के बाद दी गई है जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर पाकिस्तान अपनी धरती पर आतंकवाद को रोकने में विफल रहा तो उसे विश्व मानचित्र से मिटा दिया जाएगा।
- Oct 06, 2025 08:26 IST
अमेरिका में भारतीय मूल के बिजनेसमैन की उसके मोटेल के बाहर गोली मारकर हत्या
पिट्सबर्ग, वाईबीएन डेस्क। अमेरिका में भारतीय मूल के लोगों के खिलाफ आपराधिक घटनाओं का सिलसिला नहीं थम रहा है। कुछ दिन पहले हैदराबाद एक एक डेंटल डॉक्टर की हत्या की हत्या कर दी गई थी। ताजा मामला के पिट्सबर्ग का है, जहं भारतीय मूल के मोटल मालिक की प्वाइंट ब्लैंक रेंज पिस्टल से गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। उसकी पहचान राकेश एहागावन के रूप में की गई है। 51 वर्षाय राकेश पिट्सबर्ग के रॉबिन्सन टाउनशिप में मोटल का मालिक थे। कुछलोगों के बीच झगड़ा होने पर वह अपने मोटल से बाहर आए। इसी दौरान उनके साथ यह घटना घटित हुई। जिस तरह अमेरिका में एक के बाद एक घटनाएं हो रही हैं, उससे भारतीय मूल के लोगों में असुरक्षा की भावना तेजी से बढ़ रही है।
- Oct 06, 2025 08:12 IST
दिल्ली में तेज हवाओं के साथ सोमवार को तड़के भारी बारिश, मौसम में ठंडक
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। उत्तर भारत में मानसून की विदाई के साथ ही मौसम भी करवट लेने वाली है। एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल एवं उत्तराखंड समेत मैदानी क्षेत्रों में तीन-चार दिनों के भीतर गर्मी और उमस से राहत मिल जाएगी, क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कई क्षेत्रों में तेज हवा के साथ बारिश का दौर शुरू हो चुका है। सोमवार की तड़के दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई। आईएमडी ने आने वाले एक-दो दिन तक तेज हवाओं के साथ बारिश का भी अलर्ट जारी किया है।
भारत मौसम विभाग (आइएमडी) का अनुमान है कि सोमवार से उत्तर भारत में मौसम में बड़ा बदलाव दिखाई देगा और आठ अक्टूबर से तापमान में चार से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है। जम्मू-कश्मीर और उसके आसपास के क्षेत्रों में चक्रवाती सर्कुलेशन सक्रिय हो चुका है, जिससे बारिश के साथ ओलावृष्टि और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है।
- Oct 06, 2025 07:52 IST
मणिपुर में असम राइफल्स को बड़ी सफलता, शक्तिशाली आईईडी किया निष्क्रिय
इंफाल, आईएएनएस। मणिपुर में सुरक्षा बलों ने रविवार रात जिरीबाम जिले में दो शक्तिशाली इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किए। इसके बाद दोनों को नष्ट कर एक बड़े हादसे को टाल दिया। एक अधिकारी ने राज्य में जारी तनाव के बीच आईईडी निष्क्रिय करने को एक महत्वपूर्ण सफलता बताया। उन्होंने कहा कि खुफिया जानकारी के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, असम राइफल्स के जवानों ने दक्षिणी असम की सीमा से लगे जिरीबाम के मखाबस्ती इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया है।
उन्होंने बताया कि इस अभियान में 12-12 किलोग्राम वजन के दो आईईडी, 500 ग्राम वजन के तीन इलेक्ट्रिक पावर सोर्स और 12 मीटर कॉर्डेक्स (विस्फोट कॉर्ड) बरामद हुए। विस्फोटकों की संवेदनशील प्रकृति को देखते हुए, बम निरोधक दल ने स्थानीय आबादी की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए, सर्विस विस्फोटकों का उपयोग करके उन्हें तुरंत मौके पर ही नष्ट कर दिया। यह बरामदगी मणिपुर के लिए काफी अहम मानी जा रही है।13 फरवरी को राष्ट्रपति शासन लागू होने के बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और क्षेत्र में शांति को अस्थिर करने के लिए विघटनकारी तत्वों के प्रयासों का सक्रिय रूप से जवाब दे रही हैं।
- Oct 06, 2025 07:29 IST
महाराष्ट्र के भिवंडी में केमिकल गोदामों में भीषण आग लगी
भिवंडी, महाराष्ट्र | महाराष्ट्र के भिवंडी में केमिकल के गोदाम में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। आग इतनी भीषण थी कि आसपास के अन्य गोदामों को भी अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर पहुंचे फायरमैन वज़ीर पटेल ने एएनआई को बताया कि , "हमें रात 9.45 बजे फ़ोन आया और यहां पहुंचने पर हमने देखा कि पूरा गोदाम जल रहा था। कल्याण और उल्हासनगर से भी दमकल की गाड़ियां तुरंत पहुंच गईं। फिलहाल किसी के हताहात होने की सूचना नहीं है। आस-पास के गोदामों को बचा लिया गया। गोदाम में कुछ केमिकल और कपड़े रखे थे।आग लगने के कारणों का तुरंत पता नहीं चल पाया।
- Oct 06, 2025 07:11 IST
दिल्ली सरकार के कार्यालय मंगलवार को वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में रहेंगे बंद
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर सात अक्टूबर को दिल्ली सरकार के सभी कार्यालय बंद रहेंगे। जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। इस अवसर पर राजधानी में कई कार्यक्रम होंगे, जुलूस और श्रद्धांजलि सभाएं की जाएंगी जिनमें मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भाग लेंगी। गुप्ता के हवाले से बयान में कहा गया कि महर्षि वाल्मीकि न केवल भारतीय साहित्य के 'आदिकवि' (प्रथम कवि) और रामायण के रचयिता थे बल्कि समानता, न्याय और मानवता के प्रतीक भी थे। उनके आदर्श आज भी समाज को समानता, सम्मान और गरिमा के पथ पर अग्रसर करते हैं। उन्होंने कहा कि यह अवसर महर्षि वाल्मीकि के जीवन, कार्यों और समाज के प्रति उनके योगदान को याद करने का अवसर है। बयान में कहा गया है कि मंगलवार को महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर दिल्ली सरकार के सभी कार्यालय बंद रहेंगे।
- Oct 06, 2025 06:45 IST
मुंबई में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
मुंबई, आईएएनएस। मुंबई के निर्मल नगर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने बांद्रा के एक सार्वजनिक शौचालय में लड़की से कथित तौर पर बलात्कार किया और मौके से फरार हो गया था।पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और मौके पर लगे सीसीटीवी की मदद से आरोपी को घटना के कुछ घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे कोर्ट ने सोमवार तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया।इससे पहले महाराष्ट्र के भिवंडी शहर में भी एक बच्ची से रेप और हत्या मामले में फरार चल रहे आरोपी ने निजामपुरा पुलिस स्टेशन क्षेत्र में 7 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या कर दी।पुलिस ने 4 अगस्त को भिवंडी कोर्ट से फरार हुए आरोपी सलामत अली अंसारी को दूसरी वारदात के बाद गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट ने आरोपी को 8 अक्टूबर तक रिमांड पर भेज दिया है।
बच्ची के माता-पिता दूसरे राज्य से डेढ़ साल पहले भिवंडी आए थे, जहां मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे। बड़ी बेटी को दादा-दादी के पास बिहार छोड़कर दंपति छोटी बेटी और दो बेटों को लेकर डेढ़ साल से निजामपुरा में किराए की खोली में रह रहा था। चार दिन पहले ही आरोपी सलामत अली ने उनके पास ही में एक खोली किराए पर ली थी।
- Oct 06, 2025 06:23 IST
भारतीय नौसेना सोमवार को दूसरे पनडुब्बी रोधी युद्धक पोत को सेवा में करेगी शामिल
विशाखापत्तनम , वाईबीएन डेस्क। भारतीय नौसेना छह अक्टूबर यानी सोमवार को यहां नौसेना डॉकयार्ड में दूसरे ‘एंटी-सबमरीन वारफेयर शैलो वाटर क्राफ्ट (एएसडब्ल्यू-एसडब्ल्यूसी) 'अंद्रोत' को सेवा में शामिल करेगी। सेवा में शामिल करने के समारोह की अध्यक्षता पूर्वी नौसेना कमान (ईएनसी) के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ वाइस एडमिरल राजेश पेंढारकर करेंगे। पूर्वी नौसेना कमान की ओर से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है, भारतीय नौसेना विशाखापत्तनम स्थित नौसेना डॉकयार्ड में दूसरे ‘एंटी-सबमरीन वारफेयर शैलो वाटर क्राफ्ट (एएसडब्ल्यू-एसडब्ल्यूसी) 'अंद्रोत' को नौसेना में शामिल करने के लिए तैयार है।"
विज्ञप्ति में कहा गया है, अंद्रोत का नौसेना में शामिल होना, क्षमता वृद्धि और स्वदेशीकरण की दिशा में नौसेना की निरंतर प्रगति में एक और मील का पत्थर है। इसके अनुसार, कोलकाता स्थित गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (जीआरएसई) द्वारा निर्मित, अंद्रोत में 80 प्रतिशत से अधिक स्वदेशी सामग्री है, जो भारत की बढ़ती समुद्री आत्मनिर्भरता और नवीन घरेलू तकनीकों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस जहाज के शामिल होने से नौसेना की एएसडब्ल्यू क्षमताओं, विशेष रूप से तटीय जल में खतरों का मुकाबला करने में, महत्वपूर्ण रूप से मजबूत होने की उम्मीद है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us