Advertisment

Top Headlines live : जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा हालात की समीक्षा, LG सिन्हा ने ली बैठक

दिनभर की प्रमुख खबरों का हाल: फटाफट अपडेट के लिए यंग भारत न्यूज' लाइव ब्लॉग में आपको देश-दुनिया की अहम खबरें सरल और सटीक तरीके से जानने को मिलती हैं। आइए पढ़ें लाइव खबरें और सबसे ताजा अपडेट्स।

author-image
YBN News
एडिट
New Update
Manali (92)

यंग भारत न्यूज' लाइव ब्लॉग में आपको देश-दुनिया की महत्वपूर्ण लेटेस्ट खबरें सरल और सटीक तरीके से जानने को मिलती हैं। चाहे बात राजनीति की हो, अर्थव्यवस्था की, सामाजिक मुद्दों की, या फिर वैश्विक घटनाओं की, हमारा उद्देश्य है तथ्यपरक, गहन और संतुलित जानकारी सबसे पहले आपको प्रदान करना। यह ब्लॉग आपके लिए है, ताकि आप दुनिया की हर बड़ी और छोटी हलचल से जुड़े रहें। हम चाहते हैं आपको ऐसी सूचनाएं देना जो न केवल जागरूक करें, बल्कि विचार और विश्लेषण को भी प्रेरित करें। यह लाइव ब्लॉग खबरों का एक विश्वसनीय स्रोत है, जहां हर अपडेट तथ्यों पर आधारित और समयबद्ध होता है। हमारे साथ खबरों की इस यात्रा का हिस्सा बनें रहें।

महत्वपूर्ण खबरों को विस्तार से जानें

स्वास्थ्य,मनोरंजनऔर लाइफस्टाइल के साथ ही तमाम मुद्दों से जुड़ीदेश- विदेशकी महत्वपूर्ण खबरों को विस्तार से जानने के लिए अलग से संबंधित खबर पर क्लिक करें। हम खबरों को आम बोलचाल की भाषा में पेश करने का प्रयास करते हैं ताकि पाठकों को इन्हें समझने में आसानी हो और हर जरूरी खबर से रू-ब-रू होकर पाठक समय से अपडेट हो सकें। समसामयिक विषयों पर एक्सपर्ट्स के विचार जानने के लिए नजरिया कॉलम में जाएं। 

ताजा ख़बरों के तत्काल अपडेट के लिए Live ब्लॉग से जुड़े रहें।

: top news | live updates | Hindi news today Top headlines today   Hindi news today Top headlines today

  • Sep 26, 2025 13:29 IST

    श्रीनगर में उपराज्यपाल की उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक

    जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा और प्रशासनिक स्थिति की समीक्षा के लिए श्रीनगर में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP), मुख्य सचिव और सेना की उत्तरी कमान के कमांडर समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में घाटी की मौजूदा सुरक्षा स्थिति, आतंकी गतिविधियों पर रोकथाम और आगामी रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही प्रशासनिक समन्वय और जमीनी स्तर पर सुरक्षा तंत्र को और अधिक मजबूत करने पर भी जोर दिया गया।



  • Sep 26, 2025 12:34 IST

    बिहार की 75 लाख महिलाओं को PM मोदी की सौगात

    पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार की 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' का औपचारिक शुभारंभ किया। इस योजना के तहत पीएम ने राज्य की 75 लाख महिलाओं के बैंक खातों में सीधे 10,000 रुपये, यानी कुल 7,500 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की। इस अवसर पर उन्होंने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि "लालटेन के राज" में सबसे ज्यादा अन्याय महिलाओं ने सहा है टूटी सड़कों, बाढ़ की मार और इलाज की कमी से वे सबसे अधिक प्रभावित हुईं। पीएम ने कहा कि अब केंद्र और राज्य सरकार मिलकर महिलाओं को सशक्त बना रही हैं। 'मुख्यमंत्री महिला रोज़गार योजना' को केंद्र की 'लखपति दीदी' योजना से जोड़ते हुए उन्होंने भरोसा जताया कि भविष्य में देश की सबसे ज्यादा लखपति दीदियां बिहार से ही होंगी, जो न सिर्फ अपने परिवार को, बल्कि पूरे समाज को बदलने का सामर्थ्य रखती हैं।



  • Sep 26, 2025 11:18 IST

    सेना की सेवा में 6 दशक, अब मिग-21 हो रहा रिटायर

    भारतीय वायु सेना के स्वर्णिम इतिहास का एक महत्वपूर्ण अध्याय आज समाप्त हो गया। छह दशकों से अधिक समय तक देश की रक्षा में अहम भूमिका निभाने वाले मिग-21 लड़ाकू विमानों को औपचारिक रूप से सेवामुक्त कर दिया गया। इस ऐतिहासिक मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चंडीगढ़ में आयोजित विदाई समारोह में शामिल हुए। उनके साथ सीडीएस जनरल अनिल चौहान, थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी भी मौजूद रहे। मिग-21, जिसे 1963 में भारतीय वायु सेना में शामिल किया गया था। कई युद्धों और अभियानों में अपनी ताकत साबित की। अब इन्हें पूरे सम्मान के साथ सेवा से विदा किया गया। 



  • Sep 26, 2025 10:31 IST

    हैदराबाद में मौसम खराब, , कोलकाता-मुंबई-पुणे की फ्लाइट डायवर्ट

    हैदराबाद में गुरुवार को खराब मौसम के चलते हवाई यातायात पर असर पड़ा। तेज़ बारिश और कम विजिबिलिटी के कारण उड़ानों को सुरक्षित लैंडिंग में मुश्किलें आने लगीं। हालात को देखते हुए एहतियातन कोलकाता, मुंबई और पुणे से हैदराबाद आने वाली इंडिगो की तीन फ्लाइटों को विजयवाड़ा एयरपोर्ट की ओर डायवर्ट कर दिया गया। एयरपोर्ट अथॉरिटी और मौसम विभाग स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं।



  • Sep 26, 2025 09:41 IST

    सीलमपुर में नाबालिग की चाकू मारकर हत्या से सनसनी

    उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर धर्मपुरा इलाके में गुरुवार रात 14 साल के नाबालिग करण की चाकू से हत्या ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। मृतक और आरोपी दोनों ही नाबालिग हैं। पुलिस के अनुसार यह मामूली विवाद था, लेकिन क्या यही मामूली बात इतनी बड़ी वारदात का कारण बन गई ? घटना लाल बत्ती के पास शिव मंदिर के नजदीक हुई। करण वहां एक मोटरसाइकिल मैकेनिक की वर्कशॉप में काम करता था। गुरुवार रात उसके मालिक ने उसे 500 रुपये का नोट देने और छुट्टे पैसे लाने के लिए भेजा। उसी दौरान आरोपी के साथ मामूली विवाद हुआ। इसके बाद आरोपी ने करण को बाहर खींचकर पेट में चाकू घोंप दिया और फरार हो गया।



  • Sep 26, 2025 09:15 IST

    केरल में भारी बारिश से सामान्य जनजीवन प्रभावित

    केरल के तिरुवनंतपुरम के कई इलाकों में मंगलवार को भारी बारिश हुई। इस अप्रत्याशित तेज़ बारिश के कारण वंचियूर जंक्शन, पुलिस स्टेशन और अदालत परिसर सहित शहर के कई इलाकों में भारी जलभराव हो गया, जिससे व्यापक व्यवधान उत्पन्न हुआ।

    समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार, इस बीच, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले कुछ घंटों में मध्यम बारिश, गरज के साथ छींटे और 40 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज़ हवाओं का अनुमान व्यक्त किया है। इसका असर दक्षिणी केरल के कई ज़िलों, जिनमें कोल्लम, पथानामथिट्टा, अलप्पुझा, कोट्टायम और इडुक्की शामिल हैं, में महसूस होने की उम्मीद है।



  • Sep 26, 2025 08:48 IST

    जेन जेड’ प्रदर्शनों में मौत के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई : प्रधानमंत्री कार्की

    काठमांडू, वाईबीएन डेस्क। नेपाल की कार्यवाहक प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार ‘जेन जेड’ विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्रों सहित 74 व्यक्तियों की मौत के पीछे जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री पद ग्रहण करने के बाद, टीवी पर प्रसारित अपने पहले संबोधन में कार्की ने कहा कि सरकार ने आगामी पांच मार्च को संसदीय चुनाव कराने की प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी है। 


    ‘जेन जेड’ उस पीढ़ी को कहा जाता है, जो 1997 से 2012 के बीच पैदा हुई है। प्रधानमंत्री कार्की ने देश के सभी वर्गों से कानून व्यवस्था बनाए रखने और स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने के लिए अनुकूल वातावरण बनाने में सहयोग करने की अपील की। कार्की ने स्पष्ट किया कि वर्तमान सरकार को संविधान संशोधन या शासन प्रणाली में बदलाव करने का जनादेश नहीं है। 

    उन्होंने कहा कि इन मुद्दों पर नयी संसद ही संवैधानिक प्रक्रिया के तहत निर्णय लेगी। संविधान में संशोधन और शासन प्रणाली में बदलाव ‘जेन जेड’ आंदोलनकारियों की प्रमुख मांगों में शामिल हैं। कार्की ने यह भी कहा कि सरकार भ्रष्टाचार समाप्त करने, सुशासन सुनिश्चित करने और जन अपेक्षाओं के अनुरूप सेवाओं में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है। कार्की (73) ने 12 सितंबर को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद यह पद संभाला।

     

     



  • Sep 26, 2025 08:31 IST

    आतंकवाद विकास के लिए 'लगातार खतरा' जी-20देशों केविदेश मंत्रियों की बैठक में बोले जयशंकर

    न्यूयॉर्क, वाईबीएन डेस्क। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बृहस्पतिवार को कहा कि आतंकवाद विकास के लिए "लगातार खतरा" बना हुआ है। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि दुनिया को आतंकवादी गतिविधियों के प्रति न तो सहिष्णुता दिखानी चाहिए और न ही उन्हें सहयोग देना चाहिए। यहां जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक को संबोधित करते हुए जयशंकर ने कहा कि जो देश किसी भी मोर्चे पर आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करते हैं, वे "समग्र रूप से अंतरराष्ट्रीय समुदाय की बड़ी सेवा" करते हैं।

    समाचार एजेंसी एपी के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय शांति और वैश्विक विकास के बीच संबंधों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में दोनों में गिरावट आई है। उन्होंने कहा, "विकास के लिए एक निरंतर खतरा आतंकवाद है जो शांति में बाधा डालने वाला है।" उन्होंने कहा, "यह जरूरी है कि दुनिया आतंकवादी गतिविधियों के प्रति न तो सहिष्णुता दिखाए और न ही उन्हें सहयोग दे।" जयशंकर ने कहा कि जैसे-जैसे दुनिया संघर्ष, आर्थिक दबाव और आतंकवाद का सामना कर रही है, बहुपक्षवाद और संयुक्त राष्ट्र की सीमाएं स्पष्ट दिखाई दे रही हैं।

     उन्होंने कहा, "बहुपक्षवाद में सुधार की आवश्यकता पहले कभी इतनी अधिक नहीं थी।" उन्होंने कहा कि आज अंतराष्ट्रीय हालात राजनीतिक और आर्थिक दोनों ही दृष्टि से अस्थिर है। जयशंकर ने कहा, "जी-20 के सदस्य के रूप में हमारी विशेष जिम्मेदारी है कि हम इसकी स्थिरता को मजबूत करें तथा इसे अधिक सकारात्मक दिशा प्रदान करें, जो कि वार्ता और कूटनीति के माध्यम से आतंकवाद का दृढ़तापूर्वक मुकाबला करके तथा मजबूत ऊर्जा एवं आर्थिक सुरक्षा की आवश्यकता को समझकर सर्वोत्तम ढंग से किया जा सकता है।" 



  • Sep 26, 2025 07:48 IST

    ट्रंप की शाहबाज शरीफ और पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर से मुलाकात, जानें क्या कहा

    वाशिंगटन, वाईबीएन डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का व्हाइट हाउस में स्वागत किया, जिससे वाशिंगटन और दक्षिण एशियाई परमाणु संपन्न राष्ट्र पाकिस्तान से संबंधों को रेखांकित किया। इसके माध्यम से  ट्रंप ने भारत को भी संदेश देने की कोशिश की।


    समाचार एजेंसी रायटर के अनुसार, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ शाम 5 बजे से ठीक पहले वेस्ट एक्जीक्यूटिव एवेन्यू के प्रवेश द्वार पर पहुंचे, जहां अमेरिका के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। उनके साथ पाकिस्तान के शक्तिशाली सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर भी मौजूद थे।

    कहा, फील्ड मार्शल एक महान इंसान

    इस बैठक से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने शाहबाज शरीफ और आसिम मुनीर की जमकर तारीफ की है। ये मुलाकात व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में हुई है। इस मुलाकात से पहले पत्रकारों से बात करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि आज हमारे पास एक महान नेता आ रहे हैं। पाकिस्तान के पीएम शाहबाज शरीफ और वहां के फील्ड मार्शल एक महान इंसान हैं। 

    आपको बता दें ट्रंप के साथ शाहबाज और मुनीर की ये बैठक हाल ही में अमेरिका और पाकिस्तान के बीच हुई व्यापार समझौते  के बाद हुई है। कुछ दिन पहले ही ट्रंप और डोनाल्ड ट्रंप के बीच संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान संक्षिप्त रूप से मुलाकात हुई थी। 

    क्यों बदल रहे हैं ट्रंप पैतरा
     
    डोनाल्ड ट्रंप भले अभी पाकिस्तान के पीएम और वहां के सेना प्रमुख की तारीफ कर रहे हों लेकिन एक समय वो भी था जब ट्रंप ने सार्वजनिक मंच से पाकिस्तान को आतंकवाद का पनाहगाह बताया था। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान आतंकवाद का सुरक्षित पनाहगाह है। ट्रंप ने पाकिस्तान पर अमेरिका को धोखा देने का आरोप लगाया था।

    उम्मीद थी कि इस वार्ता में द्विपक्षीय संबंधों, व्यापार, क्षेत्रीय सुरक्षा और वैश्विक चुनौतियों सहित व्यापक एजेंडे पर चर्चा होगी। 74 वर्षीय शरीफ के लिए, यह यात्रा अमेरिका में उनके व्यस्त सप्ताह का समापन थी। वह पहले ही संयुक्त राष्ट्र महासभा के इतर ट्रंप के साथ आठ अरब और मुस्लिम देशों के नेताओं के साथ एक संयुक्त बैठक में शामिल हो चुके थे, जिसका मुख्य विषय गाजा में इज़राइल-हमास युद्ध को समाप्त करना था। इससे पहले न्यूयॉर्क में, उन्होंने संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन को संबोधित किया और शुक्रवार को महासभा में पाकिस्तान का औपचारिक भाषण देने वाले हैं।



  • Sep 26, 2025 07:16 IST

    ट्रंप का नया फरमान, एक अक्टूबर से ब्रांडेड पेटेंटेड दवा उत्पाद पर 100% टैरिफ 

    वाशिंगटन, वाईबीएन डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दवाओं पर 100 प्रतिशत और किचन कैबिनेट पर 50 प्रतिशत सहित व्यापक नए टैरिफ की घोषणा की है।  उन्होंने कहा कि निर्माताओं को "यहां निर्माण करना होगा या टैक्स का भुगतान करना होगा। उधर, अर्थशास्त्रियों ने चेतावनी दी है कि ये टैरिफ मुद्रास्फीति और आर्थिक अनिश्चितता को बढ़ावा दे सकते हैं। बता दें, भारत सबसे बड़ा दवा निर्यातक है।

    अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने गुरुवार को व्यापक आयात करों के एक और दौर की घोषणा की, जिसमें उन्होंने घोषणा की कि वह दवाइयों से लेकर किचन कैबिनेट तक, सभी वस्तुओं पर 100 प्रतिशत तक का टैरिफ लगाएंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किया, "अक्टूबर से शुरू" 1 जनवरी, 2025 से, हम किसी भी ब्रांडेड या पेटेंटेड दवा उत्पाद पर 100% टैरिफ लगा देंगे, जब तक कि कोई कंपनी अमेरिका में अपना दवा निर्माण संयंत्र स्थापित नहीं कर रही हो। "निर्माण" का अर्थ होगा, अमेरिका की धरती पर यूनिट स्थापित कीजिए और निर्माण कीजिए। तो दवाओं पर कोई टैरिफ नहीं लगेगाष 1 अक्टूबर से लागू होने वाले ट्रंप के नवीनतम टैरिफ़ हमले में किचन कैबिनेट और बाथरूम वैनिटी पर 50 प्रतिशत, गद्देदार फ़र्नीचर पर 30 प्रतिशत और भारी ट्रकों पर 25 प्रतिशत कर शामिल है।

    उल्लेखनीय है कि भारत ने वर्ष 2024 में अमेरिका को दवाओं का लगभग 12 अरब अमेरिकी डॉलर का निर्यात किया था। 2025 में यह लगभग इसी स्तर पर अनुमानित किया जा रहा है, जिसमें जेनेरिक दवाओं का बड़ा हिस्सा शामिल है। भारत 2025 में अमेरिका को दवाओं का एक बहुत बड़ा निर्यातक है। वित्त वर्ष 2024-25 में भारत ने अमेरिका को लगभग 8.7 से 10.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर की दवाएं और फार्मास्यूटिकल उत्पाद निर्यात किए हैं, जिसमें मुख्य रूप से जेनेरिक दवाएं, एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रेडिएंट्स (APIs), और वैक्सीन्स शामिल हैं।



  • Sep 26, 2025 06:58 IST

    वैश्विक कार्यबल मॉडल बनाने का आग्रह : एच-1बी शुल्क के बीच एस जयशंकर का संदेश

    विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने एक वैश्विक कार्यबल मॉडल बनाने का आग्रह किया और चेतावनी दी कि राष्ट्रीय जनसांख्यिकी श्रम आवश्यकताओं को पूरा नहीं कर सकती, क्योंकि ट्रंप द्वारा एच-1बी वीज़ा पर लगाया गया नया $100,000 का शुल्क अमेरिका में भारतीय पेशेवरों के लिए ख़तरा है।
    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक अप्रत्यक्ष संदेश में, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने गुरुवार को ज़ोर देकर कहा कि दुनिया 'वैश्विक कार्यबल' की आवश्यकता को नज़रअंदाज़ नहीं कर सकती। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि कई देश अपनी आबादी की श्रम मांगों को पूरा नहीं कर सकते।
    उनकी यह टिप्पणी व्यापार और टैरिफ चुनौतियों के साथ-साथ आव्रजन पर ट्रंप के सख्त रुख के बीच आई है, जिसमें एच-1बी वीज़ा पर $100,000 का नया शुल्क भी शामिल है, जो मुख्य रूप से भारतीय पेशेवरों को प्रभावित करता है, जो लाभार्थियों में सबसे ज़्यादा हैं।

    न्यूयॉर्क में एफआईपीआईसी के विदेश मंत्रियों के साथ बैठक की

    विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को हिंद-प्रशांत द्वीप समूह सहयोग मंच (एफआईपीआईसी) के विदेश मंत्रियों की एक बैठक की मेजबानी की, जिसमें स्वास्थ्य, प्रौद्योगिकी और दक्षता विकास पर जोर देते हुए "जन-केंद्रित" एजेंडे की पुष्टि की गई। यह बैठक संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें सत्र के इतर आयोजित की गई। जयशंकर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, "न्यूयॉर्क में एफआईपीआईसी के विदेश मंत्रियों की बैठक की मेजबानी करके प्रसन्नता हुई। यह जानकर खुशी हुई कि एफआईपीआईसी-तीन शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित 12-सूत्रीय कार्ययोजना अच्छी तरह से आगे बढ़ रही है।" उन्होंने कहा, "भारत और प्रशांत द्वीपीय देश विकास साझेदार हैं। हमारा एजेंडा जन-केंद्रित है और स्वास्थ्य, प्रौद्योगिकी, क्षमता निर्माण और प्रशिक्षण पर केंद्रित है।" वर्ष 2023 में एफआईपीआईसी के तीसरे शिखर सम्मेलन में, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वास्थ्य सेवा, नवीकरणीय ऊर्जा और साइबर सुरक्षा सहित कई क्षेत्रों में प्रशांत द्वीपीय देशों के लिए 12-सूत्री विकास योजना का अनावरण किया था। 



Hindi news today Top headlines today Hindi News Today live updates top news
Advertisment
Advertisment