/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/26/benjamin-in-un-2025-09-26-23-00-42.jpg)
यंग भारत न्यूज' लाइव ब्लॉग में आपको देश-दुनिया की महत्वपूर्ण लेटेस्ट खबरें सरल और सटीक तरीके से जानने को मिलती हैं। चाहे बात राजनीति की हो, अर्थव्यवस्था की, सामाजिक मुद्दों की, या फिर वैश्विक घटनाओं की, हमारा उद्देश्य है तथ्यपरक, गहन और संतुलित जानकारी सबसे पहले आपको प्रदान करना। यह ब्लॉग आपके लिए है, ताकि आप दुनिया की हर बड़ी और छोटी हलचल से जुड़े रहें। हम चाहते हैं आपको ऐसी सूचनाएं देना जो न केवल जागरूक करें, बल्कि विचार और विश्लेषण को भी प्रेरित करें। यह लाइव ब्लॉग खबरों का एक विश्वसनीय स्रोत है, जहां हर अपडेट तथ्यों पर आधारित और समयबद्ध होता है। हमारे साथ खबरों की इस यात्रा का हिस्सा बनें रहें।
महत्वपूर्ण खबरों को विस्तार से जानें
स्वास्थ्य,मनोरंजनऔर लाइफस्टाइल के साथ ही तमाम मुद्दों से जुड़ीदेश- विदेशकी महत्वपूर्ण खबरों को विस्तार से जानने के लिए अलग से संबंधित खबर पर क्लिक करें। हम खबरों को आम बोलचाल की भाषा में पेश करने का प्रयास करते हैं ताकि पाठकों को इन्हें समझने में आसानी हो और हर जरूरी खबर से रू-ब-रू होकर पाठक समय से अपडेट हो सकें। समसामयिक विषयों पर एक्सपर्ट्स के विचार जानने के लिए नजरिया कॉलम में जाएं।
ताजा ख़बरों के तत्काल अपडेट के लिए Live ब्लॉग से जुड़े रहें।
: top news | live updates | Hindi news today Top headlines today Hindi news today Top headlines today Hindi news today Top
- Sep 26, 2025 23:00 IST
यूएन में इजराइली पीएम की बेइज्जती, राजनयिकों ने किया भाषण के दौरान वॉकआउट
न्यूयार्क, वाईबीएन डेस्क। इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के संयुक्त राष्ट्र महासभा में संबोधन के दौरान, गाज़ा में इज़राइल के युद्ध का विरोध करते हुए, कई राजनयिकों ने सभा से वॉकआउट कर दिया। नेतन्याहू ने "काम पूरा करने" की कसम खाई और कहा कि हमास पर दबाव बनाने के लिए उनके भाषण का पूरे गाज़ा में प्रसारण किया गया। एक्सियोस समाचार वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, अरब और मुस्लिम देशों के लगभग सभी प्रतिनिधि भाषण के दौरान बाहर चले गए, तथा कई अफ्रीकी देशों और कुछ यूरोपीय देशों के प्रतिनिधि भी उनके साथ शामिल हो गए।
शुक्रवार को जब इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने के लिए हॉल में दाखिल हुए, तो कई राजनयिकों ने सभा से बहिर्गमन कर दिया। यह बहिर्गमन ऐसे समय में हुआ जब इज़राइल गाज़ा में अपनी सैन्य कार्रवाई के कारण वैश्विक अलगाव का सामना कर रहा है।
नेतन्याहू, जिन पर अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय में युद्ध अपराध के आरोप हैं, ने घोषणा की कि इज़राइल गाज़ा में "काम पूरा करेगा" और ऐसा "जितनी जल्दी हो सके" करेगा। अपने भाषण से पहले, उन्होंने इज़राइली सेना को गाज़ा पट्टी के चारों ओर लाउडस्पीकर लगाने का आदेश दिया ताकि फ़िलिस्तीनियों तक उनके भाषण का प्रसारण किया जा सके।
- Sep 26, 2025 22:24 IST
ट्रंप का बड़ा दावा, गाजा पर समझौता, अब इजराइल-फलस्तीन युद्ध का जल्द ही अंत
वाशिंगटन, वाईबीएन डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा दावा करते हुए कहा, "ऐसा लग रहा है कि गाजा पर हमारा समझौता हो गया है। मुझे लगता है कि यह ऐसा समझौता होगा, जिससे बंधकों को वापस लाया जा सकेगा। यह ऐसा समझौता होगा जिससे युद्ध समाप्त हो जाएगा।" व्हाइट हाउस में रिपोर्टर्स से बातचीत करते हुए ट्रंप ने कहा कि इजराइल-फलस्तीन के मामले में हम सकारात्मक दिशा की ओर बढ़रहे हैं। ऐसा लगता है कि बातचीतहो चुकी है और गाजा पर समझौता हो गया है।
नेतन्याहू की स्पीच का कई राजनयिको ने किया बहिष्कार
उधर, जब शुक्रवार को इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने के लिए हॉल में दाखिल हुए, तो कई राजनयिकों ने सभा से बहिर्गमन कर दिया। यह बहिर्गमन ऐसे समय में हुआ जब इज़राइल गाज़ा में अपनी सैन्य कार्रवाई के कारण वैश्विक अलगाव का सामना कर रहा है। नेतन्याहू, जिन पर अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय में युद्ध अपराध के आरोप हैं, ने घोषणा की कि इज़राइल गाज़ा में "काम पूरा करेगा" और ऐसा "जितनी जल्दी हो सके" करेगा। अपने भाषण से पहले, उन्होंने इज़राइली सेना को गाज़ा पट्टी के चारों ओर लाउडस्पीकर लगाने का आदेश दिया ताकि फ़िलिस्तीनियों तक उनके भाषण का प्रसारण किया जा सके।
#WATCH | US President Donald Trump says, "It's looking like we have a deal on Gaza. I think it's a deal that will get the hostages back. It's gonna be a deal that will end the war."
— ANI (@ANI) September 26, 2025
(Source: US Network Pool via Reuters) pic.twitter.com/OyeKXpIA3C - Sep 26, 2025 21:32 IST
पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में अफस्पा के अंतर्गत अशांत क्षेत्र घोषित किया, जानें कौन से हैं राज्य
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम, 1958 अफस्पा (AFSPA)के अंतर्गत पूर्वोत्तर के तीन राज्यों अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड और मणिपुर में अशांत क्षेत्र घोषित करते हुए अवधि बढ़ा दी है।
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार अरुणाचल प्रदेश के तीन जिलों का और एक अन्य जिले के तीन थाना क्षेत्रों का ‘अशांत क्षेत्र’ का दर्जा छह महीने के लिए बढ़ाया गया। इसी तरह अफस्फा के तहत नगालैंड के नौ जिलों का और पांच अन्य जिलों के 21 थाना क्षेत्रों का ‘अशांत क्षेत्र’ का दर्जा छह महीने के लिए बढ़ाया गया है। जबकि केंद्र सरकार ने मणिपुर में पांच जिलों के 13 पुलिस थानों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों को छोड़कर राज्य के बाकी हिस्सों को ‘अशांत क्षेत्र’ घोषित करते हुए वहां छह महीने के लिए अफस्पा लागू किया।
- Sep 26, 2025 20:57 IST
जाने संबंधी नाटो प्रमुख के दावे को भारत ने पूरी तरह से बेबुनियाद बताया
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को नाटो महासचिव मार्क रुट की इस टिप्पणी को पूरी तरह से बेबुनियाद बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को फोन किया और भारत पर अमेरिकी टैरिफ (शुल्क) के प्रभाव के मद्देनजर यूक्रेन पर मॉस्को की रणनीति के बारे में पूछा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि ऐसी अटकलें या लापरवाही भरी टिप्पणियां, जो प्रधानमंत्री मोदी को किसी भी तरह से गलत तरीके से पेश करती हैं या ऐसी बातचीत होने का दावा करती हैं, जो कभी हुई ही नहीं, अस्वीकार्य हैं।
एएनआई के अनुसार, रुट ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान सीएनएन को बताया कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ का रूस पर बड़ा प्रभाव पड़ रहा है और नयी दिल्ली पुतिन से फोन पर बात कर रही है। उन्होंने दावा किया, और नरेन्द्र मोदी उनसे यूक्रेन पर अपनी रणनीति बताने के लिए कह रहे हैं क्योंकि भारत पर टैरिफ का असर पड़ रहा है। जायसवाल ने कहा कि नाटो (उत्तर अटलांटिक संधि संगठन) प्रमुख का बयान तथ्यात्मक रूप से गलत और पूरी तरह से बेबुनियाद है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने कभी भी सुझाए गए तरीके से राष्ट्रपति पुतिन से बात नहीं की।
ऐसी कोई बातचीत हुई ही नहीं है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, हम नाटो जैसे महत्वपूर्ण संगठन के नेतृत्व से सार्वजनिक बयानों में अधिक जिम्मेदारी और सटीकता बरतने की उम्मीद करते हैं। जायसवाल ने कहा कि भारत का तेल आयात भारतीय उपभोक्ताओं के लिए अनुमानित और किफायती ऊर्जा लागत सुनिश्चित करने के लिए है। उन्होंने कहा, भारत अपने राष्ट्रीय हितों और आर्थिक सुरक्षा की हिफाजत के लिए सभी आवश्यक उपाय करना जारी रखेगा।
- Sep 26, 2025 20:21 IST
अदालत ने संजय कपूर की संपत्तियों के कागजात को मीडिया के साथ साझा करने पर रोक लगाई
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली हाईकोर्ट ने दिवंगत संजय कपूर की संपत्ति के विवाद में शामिल सभी पक्षों को मीडिया के साथ उनकी व्यक्तिगत संपत्ति और देनदारियों समेत जायदाद संबंधी ब्योरा साझा करने पर शुक्रवार को रोक लगा दी। न्यायमूर्ति ज्योति सिंह ने निर्देश पारित करते हुए कहा, वसीयत की एक प्रति प्रतिवादी को इस शर्त के साथ दी जाए कि इसका उपयोग गुप्त रूप से किया जाएगा और पक्षकार या अधिवक्ता इसे सार्वजनिक रूप से लीक नहीं करेंगे।
लाइव लॉ की रिपोर्ट के अनुसार, हाईकोर्ट प्रिया की एक याचिका पर सुनवाई कर रहा था, जिसमें उन्होंने उनकी (संजय कपूर की) व्यक्तिगत संपत्तियों और देनदारियों की सूची सीलबंद लिफाफे में दाखिल करने की अनुमति मांगी थी और अनुरोध किया था कि संबद्ध पक्ष गोपनीयता बनाए रखें। उच्च न्यायालय ने 25 सितंबर को कहा था कि कपूर की निजी संपत्तियों और देनदारियों की सूची सीलबंद लिफाफे में दाखिल करना ‘समस्याकारी’ हो सकता है, क्योंकि उनकी पूर्व पत्नी और अभिनेत्री करिश्मा कपूर से पैदा हुए उनके दो बच्चों को घोषित संपत्तियों पर सवाल उठाने का अधिकार है।
- Sep 26, 2025 19:43 IST
एशिया कप सुपर-4। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, भारतीय टीम में दो चेंज
एशिया कप 2025 के सुपर 4 के आखिरी मैच में भारत और श्रीलंका की टीमें आमने सामने हैं। इस मैच में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के कप्तान चरित असलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वहीं भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। जसप्रीत बुमराह और शिवम दुबे को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। वहीं प्लेइंग इलेवन में अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को मौका मिला है। भारतीय टीम पहले ही फाइनल में अपनी सीट पक्की कर चुकी है, वहीं श्रीलंका की टीम अब टूर्नामेंट से बाहर है। लेकिन टीम इंडिया फाइनल से पहले आत्मविश्वास हासिल करने के लिए इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेगी।
मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, चैरिथ असलांका (कप्तान), कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, जेनिथ लियानगे, दुष्मंथा चमीरा, महीश थीक्षाना, नुवान तुषारा।
Sri Lanka win toss, opt to bowl against India in final Super 4s match of Asia Cup in Dubai #AsiaCup#INDvsSLpic.twitter.com/9w9EiLkLYX
— Press Trust of India (@PTI_News) September 26, 2025 - Sep 26, 2025 19:35 IST
पाकिस्तान मैच में सूर्यकुमार की टिप्पणियों पर ICCने लगाया जुर्माना। BCCI ने फैसले के खिलाफ की अपील
दुबई, वाईबीएन डेस्क। एशिया कप 2025 में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर उनकी मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। यह जुर्माना पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप-स्टेज मैच के दौरान दोनों देशों के बीच सीमा पार की शत्रुता का जिक्र करते हुए की गई उनकी टिप्पणियों के लिए लगाया गया है।
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर 14 सितंबर को एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान की गई टिप्पणियों के लिए शुक्रवार को मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। उनकी टिप्पणी पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच सीमा पार की शत्रुता का जिक्र करती थी।
सूर्यकुमार ने पाकिस्तान पर भारत की सात विकेट की जीत को अप्रैल में हुए हमले के पीड़ितों और भारतीय सशस्त्र बलों को समर्पित किया था, जिन्होंने बाद में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी शिविरों पर जवाबी हमले किए।
Let’s WIN this one too and show dominance Team 🇮🇳 🙌🏻❤️ pic.twitter.com/CSwHygCANa
— Sudhir Badola (@SudhirBadola13) September 26, 2025/fit-in/580x348/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/20/asia-cup-2025-surya-kumar-2025-09-20-19-32-28.jpg)
- Sep 26, 2025 19:15 IST
यौन उत्पीड़न के आरोपी स्वयंभू 'धर्मगुरु' चैतन्यानंद सरस्वती की अग्रिम जमानत खारिज
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली की एक अदालत ने स्वयंभू धर्मगुरु चैतन्यानंद सरस्वती के खिलाफ दर्ज कथित धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक साजिश के मामले में अग्रिम जमानत याचिका शुक्रवार को खारिज कर दी। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश हरदीप कौर ने कहा, “वर्तमान मामले की जांच अभी प्रारंभिक चरण में है और जांच अधिकारी (आईओ) को धोखाधड़ी, ठगी, षडयंत्र और धन के दुरुपयोग की पूरी शृंखला का पता लगाने के लिए याचिकाकर्ता/आरोपी से हिरासत में पूछताछ की आवश्यकता है।
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, आईओ के अनुसार, याचिकाकर्ता/आरोपी अपने दिए गए पते पर उपलब्ध नहीं है और उसका मोबाइल फोन बंद है।” न्यायाधीश ने कहा, “आरोपों और अपराध की गंभीरता को देखते हुए यह अदालत याचिकाकर्ता/आरोपी को अग्रिम जमानत देने के पक्ष में नहीं है। इसलिए, वर्तमान जमानत याचिका खारिज की जाती है।” इस मामले में प्राथमिकी, खुद को कोई और व्यक्ति बताते हुए धोखाधड़ी करने, किसी व्यक्ति को संपत्ति सौंपने या उसे रखने के लिए सहमति देने के वास्ते बेईमानी से प्रेरित कर धोखाधड़ी, जालसाजी, जाली दस्तावेज या इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड तैयार करना और उसे असली के रूप में उपयोग करना तथा आपराधिक षड्यंत्र के आरोपों के तहत दर्ज की गई थी।
स्वयंभू धर्मगुरु पर यहां एक निजी प्रबंधन संस्थान की 17 छात्राओं का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने का भी मामला दर्ज किया गया है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि उसकी जांच से पता चला है कि चैतन्यानंद ने कथित तौर पर संस्थान पर अपना नियंत्रण मजबूत कर लिया था और इसे संचालित करने वाले जगद्गुरु शंकराचार्य महासंस्थानम दक्षिणाम्नाय श्री शारदा पीठम की संपत्तियों को वित्तीय लाभ के लिए निजी कंपनियों को किराये पर दिया था। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘कथित तौर पर उसने इस राशि का इस्तेमाल महंगी गाड़ियां खरीदने में किया।’’ पुलिस ने बताया कि अब तक चैतन्यानंद के पास दो कारें मिली हैं -- एक वोल्वो, जिस पर जाली राजनयिक नंबर प्लेट '39 यूएन 1' है और फर्जी पते पर पंजीकृत है तथा एक बीएमडब्ल्यू, जो उसने मार्च में खरीदी थी।
- Sep 26, 2025 18:48 IST
1600 करोड़ के राहत पैकेज के विरोध में आप विधायकों का पंजाब विधानसभा में हंगामा, पोस्टर लहराए
चंडीगढ़, वाईबीएन डेस्क। बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुए पंजाब को राहत के नाम पर प्रधानमंत्री की ओर से 1600 करोड़ रुपये की राहत देने को लेकर शुक्रवार को पंजाब विधानसभा में सतारूढ़ आम आदमी पार्टी के विधायकों ने पीएम के खिलाफ पोस्टर-बैनर लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान विधायकों ने जोरदार नारेबाजी की। सदन में "मोदी जी जुमले बंद करो" जैसे नारे गूंजते रहे।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, दरअसल, वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने अपने भाषण में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित किए गए 1600 करोड़ रुपए के राहत पैकेज में से अब तक राज्य को एक भी रुपया जारी नहीं किया गया है। इस पर नाराज़गी जताते हुए सत्ताधारी दल के सभी विधायकों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। नारेबाज़ी बढ़ने पर सदन की कार्यवाही को करीब 20 मिनट के लिए स्थगित करना पड़ा।उल्लेखनीय है कि इस वर्ष मूसलधार बारिश और रावी, व्यास नदी में आई बाढ़ से राज्य में भारी नुकसान पहुंचा है। पीएम ने बाढ़ के एक माह बाद राज्य का दौरा करने के बाद 1600 करोड़ के राहत पैकेज की घोषणा की थी, जिसे आम आदमी पार्टी ने ऊंट के मुंह में जीरा बताया था।
- Sep 26, 2025 18:31 IST
बिहार में रेवड़ी बांटकर वोट खरीदना चाहते हैं नीतीश, अधीर रंजन का बड़ा आरोप
मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे कांग्रेस के सीनियर नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि बिहार में चुनाव जितने के लिए एनडीए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सुशासन बाबू के नाम से मशहूर नीतीश कुमार ठीक चुनाव से पहले रेवड़ियां बांटकर वोट खरीदने की कोशिश कर रही है।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, बिहार में NDA की मुख्यमंत्री महिला रोजगार की योजना पर तंज कसते हुए बंगाल के सीनियर कांग्रेस नेता ने कहा , "ये चुनाव से पहले रेवड़ी बांटने का ऐलान है, अभी से लोगों को लुभाने का सिलसिला चल रहा है... नीतीश कुमार रेवड़ी बांटकर लोगों के वोट खरीदना चाहते हैं। डरे और घबराए हुए नीतीश कुमार आम लोगों को लुभाने के लिए ये सब कर रहे हैं।" उन्होंने कहा कि इतने वर्षों शासन करने के बाद भी जिस तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं, उससे साफ है कि इनके पास चुनाव जीतने का कोई स्पष्ट एजेंडी नहीं है।
#WATCH | मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बिहार में NDA की मुख्यमंत्री महिला रोजगार की योजना पर कहा, "ये चुनाव से पहले रेवड़ी बांटने का ऐलान है, अभी से लोगों को लुभाने का सिलसिला चल रहा है... नीतीश कुमार रेवड़ी बांटकर लोगों के वोट खरीदना चाहते हैं। डरे… pic.twitter.com/W8VEtJro0d
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 26, 2025 - Sep 26, 2025 17:37 IST
सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर बोले सीएम उमर अब्दुल्ला, वादों से मुकर रही सरकार
लद्दाख में छठी अनुसूची और पूर्ण राज्य के दर्जे की मांग को लेकर जारी आंदोलन और कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की कथित गिरफ्तारी पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार पर सीधा निशाना साधा है। उमर ने कहा कि सोनम वांगचुक को गिरफ्तार किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन जिस तरह से केंद्र सरकार ने बीते कुछ दिनों से उनके खिलाफ रुख अपनाया था, उससे यह पहले ही स्पष्ट था कि ऐसा कुछ होने वाला है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने पहले वांगचुक के साथ कुछ वादे किए, जैसा कि पहले जम्मू-कश्मीर के नेताओं के साथ किया गया था, लेकिन बाद में उन्हीं वादों से मुकर गई।उमर अब्दुल्ला ने सवाल उठाया कि आखिर केंद्र सरकार को बार-बार वादे करने के बाद उन्हें निभाने में कौन-सी मजबूरी आड़े आती है। उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब लद्दाख में आंदोलन तेज हो रहा है और सोनम वांगचुक केंद्रशासित क्षेत्र को संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर लगातार मुखर रहे हैं।#WATCH श्रीनगर: कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी की खबरों पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, "उन्हें(सोनम वांगचुक) गिरफ्तार कर लिया गया? यह अफसोस की बात है...जिस तरह से केंद्र सरकार कल से उनके पीछे पड़ी हुई थी, यह लग ही रहा था कि ऐसा कुछ हो सकता है। उनके साथ… pic.twitter.com/VIEi2h9Kb1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 26, 2025 - Sep 26, 2025 16:03 IST
सोनम वांगचुक गिरफ्तार: लद्दाख आंदोलन पर सरकार की सख्ती
लद्दाख को छठी अनुसूची में शामिल करने और राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के बीच जाने-माने पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। यह गिरफ्तारी लेह में हुए हिंसक प्रदर्शन के दो दिन बाद हुई जिसमें चार लोगों की मौत और कई घायल हो गए थे। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक वांगचुक शुक्रवार दोपहर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने वाले थे लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। बता दें कि सोनम वांगचुक लद्दाख को संविधान की छठी अनुसूची के तहत विशेष अधिकार देने की मांग को लेकर लंबे समय से सक्रिय हैं और उन्होंने हालिया प्रदर्शन का नेतृत्व भी किया था। - Sep 26, 2025 15:24 IST
महागठबंधन की ओर से महिलाओं को गारंटी–पैसे भी, अधिकार भी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पटना के सदाकत आश्रम में आयोजित 'महिला संवाद' कार्यक्रम में हिस्सा लिया और बड़ी संख्या में उपस्थित आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, किसान, मजदूर व अन्य महिला श्रमिकों से संवाद किया। उन्होंने महिलाओं की समस्याएं सुनीं और उन्हें आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक सम्मान दिलाने का भरोसा जताया। इस दौरान उन्होंने महागठबंधन की ओर से महिलाओं के लिए गारंटी योजनाएं भी गिनाईं हर महीने 2,500 रुपये की आर्थिक सहायता, 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज और भूमिहीन परिवारों की महिलाओं के नाम पर 3 से 5 डिसमिल जमीन देने का वादा किया। प्रियंका गांधी ने कहा कि सम्मान सिर्फ चुनावी पैसे नहीं, बल्कि हक दिलाने वाली नीतियों से मिलता है। उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वे अगामी चुनाव में उस सरकार का चयन करें जो उन्हें न्याय और आत्मसम्मान दे सके। - Sep 26, 2025 14:15 IST
महिला रोजगार योजना को कांग्रेस ने बताया ‘चुनावी स्टंट’
पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार में ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ की शुरुआत को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने इस पहल को चुनावी रणनीति करार देते हुए प्रधानमंत्री पर निशाना साधा। लखनऊ में मीडिया से बातचीत के दौरान तिवारी ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी चुनाव से पहले बड़े-बड़े ऐलान करते हैं, लेकिन चुनाव खत्म होते ही उन्हें भूल जाते हैं। उन्होंने याद दिलाया कि पिछली बार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज देने की बात की गई थी, लेकिन वह आज तक पूरी नहीं हुई। तिवारी ने कहा कि यह भी एक चुनावी वादा है, जिसका हश्र पहले जैसी घोषणाओं जैसा ही होगा।#WATCH लखनऊ (यूपी): कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार की मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरुआत करने पर कहा,"...आदतन वो चुनाव से पहले पीएम मोदी से घोषणा करवाते हैं और चुनाव के बाद भूल जाते हैं। मैं पीएम मोदी से पूछना चाहता हूं कि इसके पहले वाले… pic.twitter.com/hqOYy8f5Fd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 26, 2025 - Sep 26, 2025 13:29 IST
श्रीनगर में उपराज्यपाल की उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा और प्रशासनिक स्थिति की समीक्षा के लिए श्रीनगर में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP), मुख्य सचिव और सेना की उत्तरी कमान के कमांडर समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में घाटी की मौजूदा सुरक्षा स्थिति, आतंकी गतिविधियों पर रोकथाम और आगामी रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही प्रशासनिक समन्वय और जमीनी स्तर पर सुरक्षा तंत्र को और अधिक मजबूत करने पर भी जोर दिया गया।#WATCH | श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने DGP, मुख्य सचिव और सेना के उत्तरी कमांडर के साथ बैठक की। pic.twitter.com/Kdi20uOW35
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 26, 2025 - Sep 26, 2025 12:34 IST
बिहार की 75 लाख महिलाओं को PM मोदी की सौगात
पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार की 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' का औपचारिक शुभारंभ किया। इस योजना के तहत पीएम ने राज्य की 75 लाख महिलाओं के बैंक खातों में सीधे 10,000 रुपये, यानी कुल 7,500 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की। इस अवसर पर उन्होंने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि "लालटेन के राज" में सबसे ज्यादा अन्याय महिलाओं ने सहा है टूटी सड़कों, बाढ़ की मार और इलाज की कमी से वे सबसे अधिक प्रभावित हुईं। पीएम ने कहा कि अब केंद्र और राज्य सरकार मिलकर महिलाओं को सशक्त बना रही हैं। 'मुख्यमंत्री महिला रोज़गार योजना' को केंद्र की 'लखपति दीदी' योजना से जोड़ते हुए उन्होंने भरोसा जताया कि भविष्य में देश की सबसे ज्यादा लखपति दीदियां बिहार से ही होंगी, जो न सिर्फ अपने परिवार को, बल्कि पूरे समाज को बदलने का सामर्थ्य रखती हैं।#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " ये जो आजकल लूट की चर्चा चल रही है पहले के एक प्रधानमंत्री ने कहा था कि दिल्ली से अगर एक रुपया भेजा जाता है, तो सिर्फ 15 पैसा पहुंचता है, 85 पैसे कोई पंजा मार लेता है। आज ये जो 10 हजार रुपये भेजे गए हैं, इन्हें कोई लूट नहीं सकता।"… pic.twitter.com/NcMgGcGmRT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 26, 2025 - Sep 26, 2025 11:18 IST
सेना की सेवा में 6 दशक, अब मिग-21 हो रहा रिटायर
भारतीय वायु सेना के स्वर्णिम इतिहास का एक महत्वपूर्ण अध्याय आज समाप्त हो गया। छह दशकों से अधिक समय तक देश की रक्षा में अहम भूमिका निभाने वाले मिग-21 लड़ाकू विमानों को औपचारिक रूप से सेवामुक्त कर दिया गया। इस ऐतिहासिक मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चंडीगढ़ में आयोजित विदाई समारोह में शामिल हुए। उनके साथ सीडीएस जनरल अनिल चौहान, थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी भी मौजूद रहे। मिग-21, जिसे 1963 में भारतीय वायु सेना में शामिल किया गया था। कई युद्धों और अभियानों में अपनी ताकत साबित की। अब इन्हें पूरे सम्मान के साथ सेवा से विदा किया गया।#WATCH रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भारतीय वायु सेना के मिग-21 लड़ाकू विमान बेड़े को सेवामुक्त करने से पहले चंडीगढ़ पहुँचे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 26, 2025
मिग-21 विमानों को 1963 में भारतीय वायु सेना में शामिल किया गया था और 63 वर्षों की सेवा के बाद आज इन्हें सेवामुक्त किया जाएगा। pic.twitter.com/a031bVtHSG - Sep 26, 2025 10:31 IST
हैदराबाद में मौसम खराब, , कोलकाता-मुंबई-पुणे की फ्लाइट डायवर्ट
हैदराबाद में गुरुवार को खराब मौसम के चलते हवाई यातायात पर असर पड़ा। तेज़ बारिश और कम विजिबिलिटी के कारण उड़ानों को सुरक्षित लैंडिंग में मुश्किलें आने लगीं। हालात को देखते हुए एहतियातन कोलकाता, मुंबई और पुणे से हैदराबाद आने वाली इंडिगो की तीन फ्लाइटों को विजयवाड़ा एयरपोर्ट की ओर डायवर्ट कर दिया गया। एयरपोर्ट अथॉरिटी और मौसम विभाग स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं।
- Sep 26, 2025 09:41 IST
सीलमपुर में नाबालिग की चाकू मारकर हत्या से सनसनी
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर धर्मपुरा इलाके में गुरुवार रात 14 साल के नाबालिग करण की चाकू से हत्या ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। मृतक और आरोपी दोनों ही नाबालिग हैं। पुलिस के अनुसार यह मामूली विवाद था, लेकिन क्या यही मामूली बात इतनी बड़ी वारदात का कारण बन गई ? घटना लाल बत्ती के पास शिव मंदिर के नजदीक हुई। करण वहां एक मोटरसाइकिल मैकेनिक की वर्कशॉप में काम करता था। गुरुवार रात उसके मालिक ने उसे 500 रुपये का नोट देने और छुट्टे पैसे लाने के लिए भेजा। उसी दौरान आरोपी के साथ मामूली विवाद हुआ। इसके बाद आरोपी ने करण को बाहर खींचकर पेट में चाकू घोंप दिया और फरार हो गया।
- Sep 26, 2025 09:15 IST
केरल में भारी बारिश से सामान्य जनजीवन प्रभावित
केरल के तिरुवनंतपुरम के कई इलाकों में मंगलवार को भारी बारिश हुई। इस अप्रत्याशित तेज़ बारिश के कारण वंचियूर जंक्शन, पुलिस स्टेशन और अदालत परिसर सहित शहर के कई इलाकों में भारी जलभराव हो गया, जिससे व्यापक व्यवधान उत्पन्न हुआ।
समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार, इस बीच, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले कुछ घंटों में मध्यम बारिश, गरज के साथ छींटे और 40 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज़ हवाओं का अनुमान व्यक्त किया है। इसका असर दक्षिणी केरल के कई ज़िलों, जिनमें कोल्लम, पथानामथिट्टा, अलप्पुझा, कोट्टायम और इडुक्की शामिल हैं, में महसूस होने की उम्मीद है।
#WATCH तिरुवनंतपुरम (केरल): भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में जलभराव हुआ। pic.twitter.com/MYAxWswxwl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 26, 2025 - Sep 26, 2025 08:48 IST
जेन जेड’ प्रदर्शनों में मौत के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई : प्रधानमंत्री कार्की
काठमांडू, वाईबीएन डेस्क। नेपाल की कार्यवाहक प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार ‘जेन जेड’ विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्रों सहित 74 व्यक्तियों की मौत के पीछे जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री पद ग्रहण करने के बाद, टीवी पर प्रसारित अपने पहले संबोधन में कार्की ने कहा कि सरकार ने आगामी पांच मार्च को संसदीय चुनाव कराने की प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी है।
‘जेन जेड’ उस पीढ़ी को कहा जाता है, जो 1997 से 2012 के बीच पैदा हुई है। प्रधानमंत्री कार्की ने देश के सभी वर्गों से कानून व्यवस्था बनाए रखने और स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने के लिए अनुकूल वातावरण बनाने में सहयोग करने की अपील की। कार्की ने स्पष्ट किया कि वर्तमान सरकार को संविधान संशोधन या शासन प्रणाली में बदलाव करने का जनादेश नहीं है।उन्होंने कहा कि इन मुद्दों पर नयी संसद ही संवैधानिक प्रक्रिया के तहत निर्णय लेगी। संविधान में संशोधन और शासन प्रणाली में बदलाव ‘जेन जेड’ आंदोलनकारियों की प्रमुख मांगों में शामिल हैं। कार्की ने यह भी कहा कि सरकार भ्रष्टाचार समाप्त करने, सुशासन सुनिश्चित करने और जन अपेक्षाओं के अनुरूप सेवाओं में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है। कार्की (73) ने 12 सितंबर को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद यह पद संभाला।
प्रधानमन्त्री सुशीला कार्कीले राष्ट्रका नाममा सम्बोधन गर्दाको मुख्य कुराहरु:
— Routine of Nepal banda (@RONBupdates) September 26, 2025
१. आगामी फागुन २१ गते भित्रै स्वतन्त्र, निष्पक्ष र ढङ्गले चुनाव गराउन आवश्यक जनशक्ति, बजेट, सुरक्षा र कानुनी व्यवस्था पूरा ।
२. देश बाहिर रहेका नेपाली नागरिकहरूलाई विदेशबाट पनि भोट गर्न सक्ने… pic.twitter.com/Imt5jiwY5G - Sep 26, 2025 08:31 IST
आतंकवाद विकास के लिए 'लगातार खतरा' जी-20देशों केविदेश मंत्रियों की बैठक में बोले जयशंकर
न्यूयॉर्क, वाईबीएन डेस्क। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बृहस्पतिवार को कहा कि आतंकवाद विकास के लिए "लगातार खतरा" बना हुआ है। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि दुनिया को आतंकवादी गतिविधियों के प्रति न तो सहिष्णुता दिखानी चाहिए और न ही उन्हें सहयोग देना चाहिए। यहां जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक को संबोधित करते हुए जयशंकर ने कहा कि जो देश किसी भी मोर्चे पर आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करते हैं, वे "समग्र रूप से अंतरराष्ट्रीय समुदाय की बड़ी सेवा" करते हैं।
समाचार एजेंसी एपी के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय शांति और वैश्विक विकास के बीच संबंधों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में दोनों में गिरावट आई है। उन्होंने कहा, "विकास के लिए एक निरंतर खतरा आतंकवाद है जो शांति में बाधा डालने वाला है।" उन्होंने कहा, "यह जरूरी है कि दुनिया आतंकवादी गतिविधियों के प्रति न तो सहिष्णुता दिखाए और न ही उन्हें सहयोग दे।" जयशंकर ने कहा कि जैसे-जैसे दुनिया संघर्ष, आर्थिक दबाव और आतंकवाद का सामना कर रही है, बहुपक्षवाद और संयुक्त राष्ट्र की सीमाएं स्पष्ट दिखाई दे रही हैं।
उन्होंने कहा, "बहुपक्षवाद में सुधार की आवश्यकता पहले कभी इतनी अधिक नहीं थी।" उन्होंने कहा कि आज अंतराष्ट्रीय हालात राजनीतिक और आर्थिक दोनों ही दृष्टि से अस्थिर है। जयशंकर ने कहा, "जी-20 के सदस्य के रूप में हमारी विशेष जिम्मेदारी है कि हम इसकी स्थिरता को मजबूत करें तथा इसे अधिक सकारात्मक दिशा प्रदान करें, जो कि वार्ता और कूटनीति के माध्यम से आतंकवाद का दृढ़तापूर्वक मुकाबला करके तथा मजबूत ऊर्जा एवं आर्थिक सुरक्षा की आवश्यकता को समझकर सर्वोत्तम ढंग से किया जा सकता है।"
- Sep 26, 2025 07:48 IST
ट्रंप की शाहबाज शरीफ और पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर से मुलाकात, जानें क्या कहा
वाशिंगटन, वाईबीएन डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का व्हाइट हाउस में स्वागत किया, जिससे वाशिंगटन और दक्षिण एशियाई परमाणु संपन्न राष्ट्र पाकिस्तान से संबंधों को रेखांकित किया। इसके माध्यम से ट्रंप ने भारत को भी संदेश देने की कोशिश की।
समाचार एजेंसी रायटर के अनुसार, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ शाम 5 बजे से ठीक पहले वेस्ट एक्जीक्यूटिव एवेन्यू के प्रवेश द्वार पर पहुंचे, जहां अमेरिका के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। उनके साथ पाकिस्तान के शक्तिशाली सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर भी मौजूद थे।कहा, फील्ड मार्शल एक महान इंसान
इस बैठक से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने शाहबाज शरीफ और आसिम मुनीर की जमकर तारीफ की है। ये मुलाकात व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में हुई है। इस मुलाकात से पहले पत्रकारों से बात करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि आज हमारे पास एक महान नेता आ रहे हैं। पाकिस्तान के पीएम शाहबाज शरीफ और वहां के फील्ड मार्शल एक महान इंसान हैं।
आपको बता दें ट्रंप के साथ शाहबाज और मुनीर की ये बैठक हाल ही में अमेरिका और पाकिस्तान के बीच हुई व्यापार समझौते के बाद हुई है। कुछ दिन पहले ही ट्रंप और डोनाल्ड ट्रंप के बीच संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान संक्षिप्त रूप से मुलाकात हुई थी।
क्यों बदल रहे हैं ट्रंप पैतरा
डोनाल्ड ट्रंप भले अभी पाकिस्तान के पीएम और वहां के सेना प्रमुख की तारीफ कर रहे हों लेकिन एक समय वो भी था जब ट्रंप ने सार्वजनिक मंच से पाकिस्तान को आतंकवाद का पनाहगाह बताया था। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान आतंकवाद का सुरक्षित पनाहगाह है। ट्रंप ने पाकिस्तान पर अमेरिका को धोखा देने का आरोप लगाया था।उम्मीद थी कि इस वार्ता में द्विपक्षीय संबंधों, व्यापार, क्षेत्रीय सुरक्षा और वैश्विक चुनौतियों सहित व्यापक एजेंडे पर चर्चा होगी। 74 वर्षीय शरीफ के लिए, यह यात्रा अमेरिका में उनके व्यस्त सप्ताह का समापन थी। वह पहले ही संयुक्त राष्ट्र महासभा के इतर ट्रंप के साथ आठ अरब और मुस्लिम देशों के नेताओं के साथ एक संयुक्त बैठक में शामिल हो चुके थे, जिसका मुख्य विषय गाजा में इज़राइल-हमास युद्ध को समाप्त करना था। इससे पहले न्यूयॉर्क में, उन्होंने संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन को संबोधित किया और शुक्रवार को महासभा में पाकिस्तान का औपचारिक भाषण देने वाले हैं।
- Sep 26, 2025 07:16 IST
ट्रंप का नया फरमान, एक अक्टूबर से ब्रांडेड पेटेंटेड दवा उत्पाद पर 100% टैरिफ
वाशिंगटन, वाईबीएन डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दवाओं पर 100 प्रतिशत और किचन कैबिनेट पर 50 प्रतिशत सहित व्यापक नए टैरिफ की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि निर्माताओं को "यहां निर्माण करना होगा या टैक्स का भुगतान करना होगा। उधर, अर्थशास्त्रियों ने चेतावनी दी है कि ये टैरिफ मुद्रास्फीति और आर्थिक अनिश्चितता को बढ़ावा दे सकते हैं। बता दें, भारत सबसे बड़ा दवा निर्यातक है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने गुरुवार को व्यापक आयात करों के एक और दौर की घोषणा की, जिसमें उन्होंने घोषणा की कि वह दवाइयों से लेकर किचन कैबिनेट तक, सभी वस्तुओं पर 100 प्रतिशत तक का टैरिफ लगाएंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किया, "अक्टूबर से शुरू" 1 जनवरी, 2025 से, हम किसी भी ब्रांडेड या पेटेंटेड दवा उत्पाद पर 100% टैरिफ लगा देंगे, जब तक कि कोई कंपनी अमेरिका में अपना दवा निर्माण संयंत्र स्थापित नहीं कर रही हो। "निर्माण" का अर्थ होगा, अमेरिका की धरती पर यूनिट स्थापित कीजिए और निर्माण कीजिए। तो दवाओं पर कोई टैरिफ नहीं लगेगाष 1 अक्टूबर से लागू होने वाले ट्रंप के नवीनतम टैरिफ़ हमले में किचन कैबिनेट और बाथरूम वैनिटी पर 50 प्रतिशत, गद्देदार फ़र्नीचर पर 30 प्रतिशत और भारी ट्रकों पर 25 प्रतिशत कर शामिल है।
उल्लेखनीय है कि भारत ने वर्ष 2024 में अमेरिका को दवाओं का लगभग 12 अरब अमेरिकी डॉलर का निर्यात किया था। 2025 में यह लगभग इसी स्तर पर अनुमानित किया जा रहा है, जिसमें जेनेरिक दवाओं का बड़ा हिस्सा शामिल है। भारत 2025 में अमेरिका को दवाओं का एक बहुत बड़ा निर्यातक है। वित्त वर्ष 2024-25 में भारत ने अमेरिका को लगभग 8.7 से 10.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर की दवाएं और फार्मास्यूटिकल उत्पाद निर्यात किए हैं, जिसमें मुख्य रूप से जेनेरिक दवाएं, एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रेडिएंट्स (APIs), और वैक्सीन्स शामिल हैं।
US President Donald Trump posts on Truth Social, "Starting October 1st, 2025, we will be imposing a 100% Tariff on any branded or patented Pharmaceutical Product, unless a Company IS BUILDING their Pharmaceutical Manufacturing Plant in America. “IS BUILDING” will be defined as,… pic.twitter.com/73xFE0otbK
— ANI (@ANI) September 25, 2025 - Sep 26, 2025 06:58 IST
वैश्विक कार्यबल मॉडल बनाने का आग्रह : एच-1बी शुल्क के बीच एस जयशंकर का संदेश
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने एक वैश्विक कार्यबल मॉडल बनाने का आग्रह किया और चेतावनी दी कि राष्ट्रीय जनसांख्यिकी श्रम आवश्यकताओं को पूरा नहीं कर सकती, क्योंकि ट्रंप द्वारा एच-1बी वीज़ा पर लगाया गया नया $100,000 का शुल्क अमेरिका में भारतीय पेशेवरों के लिए ख़तरा है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक अप्रत्यक्ष संदेश में, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने गुरुवार को ज़ोर देकर कहा कि दुनिया 'वैश्विक कार्यबल' की आवश्यकता को नज़रअंदाज़ नहीं कर सकती। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि कई देश अपनी आबादी की श्रम मांगों को पूरा नहीं कर सकते।
उनकी यह टिप्पणी व्यापार और टैरिफ चुनौतियों के साथ-साथ आव्रजन पर ट्रंप के सख्त रुख के बीच आई है, जिसमें एच-1बी वीज़ा पर $100,000 का नया शुल्क भी शामिल है, जो मुख्य रूप से भारतीय पेशेवरों को प्रभावित करता है, जो लाभार्थियों में सबसे ज़्यादा हैं।न्यूयॉर्क में एफआईपीआईसी के विदेश मंत्रियों के साथ बैठक की
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को हिंद-प्रशांत द्वीप समूह सहयोग मंच (एफआईपीआईसी) के विदेश मंत्रियों की एक बैठक की मेजबानी की, जिसमें स्वास्थ्य, प्रौद्योगिकी और दक्षता विकास पर जोर देते हुए "जन-केंद्रित" एजेंडे की पुष्टि की गई। यह बैठक संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें सत्र के इतर आयोजित की गई। जयशंकर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, "न्यूयॉर्क में एफआईपीआईसी के विदेश मंत्रियों की बैठक की मेजबानी करके प्रसन्नता हुई। यह जानकर खुशी हुई कि एफआईपीआईसी-तीन शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित 12-सूत्रीय कार्ययोजना अच्छी तरह से आगे बढ़ रही है।" उन्होंने कहा, "भारत और प्रशांत द्वीपीय देश विकास साझेदार हैं। हमारा एजेंडा जन-केंद्रित है और स्वास्थ्य, प्रौद्योगिकी, क्षमता निर्माण और प्रशिक्षण पर केंद्रित है।" वर्ष 2023 में एफआईपीआईसी के तीसरे शिखर सम्मेलन में, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वास्थ्य सेवा, नवीकरणीय ऊर्जा और साइबर सुरक्षा सहित कई क्षेत्रों में प्रशांत द्वीपीय देशों के लिए 12-सूत्री विकास योजना का अनावरण किया था।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)