/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/04/ESY4XXGSP5U62anYR2kv.jpg)
गृह मंत्री अमित शाह। फाइल फोटो
यंग भारत न्यूज' लाइव ब्लॉग में आपको देश-दुनिया की महत्वपूर्ण लेटेस्ट खबरें सरल और सटीक तरीके से जानने को मिलती हैं। चाहे बात राजनीति की हो, अर्थव्यवस्था की, सामाजिक मुद्दों की, या फिर वैश्विक घटनाओं की, हमारा उद्देश्य है तथ्यपरक, गहन और संतुलित जानकारी सबसे पहले आपको प्रदान करना। यह ब्लॉग आपके लिए है, ताकि आप दुनिया की हर बड़ी और छोटी हलचल से जुड़े रहें। हम चाहते हैं आपको ऐसी सूचनाएं देना जो न केवल जागरूक करें, बल्कि विचार और विश्लेषण को भी प्रेरित करें। यह लाइव ब्लॉग खबरों का एक विश्वसनीय स्रोत है, जहां हर अपडेट तथ्यों पर आधारित और समयबद्ध होता है। हमारे साथ खबरों की इस यात्रा का हिस्सा बनें रहें। इस ब्लॉग में आपको पढ़ने के लिए मिलेंगी दिनभर की ताजा और अपडेट खबरें। इसलिए आप जुड़े रहिए।...
ताजा ख़बरों के तत्काल अपडेट के लिए Live ब्लॉग से जुड़े रहें।
Top headlines, live news, breaking news, India news, world updates, आज की ताजा खबरें, लाइव न्यूज़ अपडेट, देश दुनिया की खबरें, ब्रेकिंग न्यूज़, trending news today
top news in hindi | top news delhi today | top news in english | Today Top News | India Top News | bihar top news | top news
- Oct 09, 2025 08:50 IST
जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति पर गुरुवार शाम को बैठक की अध्यक्षता करेंगे अमित शाह
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे। यह बैठक दिल्ली में होगी और इसमें उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, खुफिया ब्यूरो के निदेशक तपन डेका और जम्मू-कश्मीर पुलिस प्रमुख नलिन प्रभात समेत अन्य के शामिल होने की संभावना है।
समाचार एजेंसी एनएनआई को अधिकारियों ने बताया कि बैठक के दौरान पीर पंजाल क्षेत्र की सुरक्षा स्थिति और केंद्र शासित प्रदेश में जारी विकास परियोजनाओं की समीक्षा की जाएगी। जम्मू-कश्मीर के संबंध में ऐसी पिछली समीक्षा बैठक एक सितंबर को शाह की अध्यक्षता में हुई थी। एक अधिकारी ने कहा, गृह मंत्री आतंकवाद के खिलाफ कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति पर जोर दे सकते हैं और सभी सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने तथा जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को खत्म करने के लिए समन्वित तरीके से काम करने का निर्देश दे सकते हैं। अप्रैल में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद, केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवादी नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं और साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि पर्यटन सामान्य स्थिति में लौट आएं।
- Oct 09, 2025 08:11 IST
मुंबई में बीएमडब्ल्यू से रेस करते हुए पोर्श कार डिवाइडर से टकराई
मुंबई,वाईबीएन डेस्क। मुंबई के वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर बुधवार देर रात एक पोर्श स्पोर्ट्स कार कथित तौर पर एक बीएमडब्ल्यू कार से रेस करते हुए डिवाइडर से टकरा गई। तेज़ रफ़्तार की टक्कर से लग्ज़री गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन गनीमत रही कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, जबकि कार चालक को कुछ चोटें आई हैं। शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, पोर्श कार बहुत तेज़ गति से चल रही थी, तभी चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे कार सेंट्रल बैरियर से टकरा गई। टक्कर में गाड़ी के बाएँ हिस्से को काफ़ी नुकसान पहुँचा है।
#WATCH | An accident occurred on the Western Express Highway in Mumbai late last night after a Porsche car allegedly collided with a divider while racing a BMW car. pic.twitter.com/xIqsf3AiHp
— ANI (@ANI) October 9, 2025 - Oct 09, 2025 07:39 IST
कफ सिरप कांड: श्रीसन मेडिकल्स के मालिक रंगनाथन को पुलिस ने हिरासत में लिया
इंदौर, वाईबीएन डेस्क। मध्य प्रदेश में जहरीली कफ सिरप मामले में अब तक 20 बच्चों की मौत हो चुकी है। लगातार दबाव के बाद राज्य की सरकार सक्रिय हुई है। पुलिस ने कोल्ड्रिफ सिरप बनाने वाली कंपनी श्रीसन मेडिकल्स के मालिक रंगनाथन गोविंदन को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इन पर छिंदवाड़ा पुलिस ने पुलिस ने 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। इस मामले में अब तक की यह सबसे बड़ी गिरफ्तारी है।
श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स कंपनी के मालिक रंगनाथन गोविंदन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कई दिनों से तमिलनाडु में कैंप कर रही थी। छिंदवाड़ा के कलेक्टर हरेन्द्र नारायण ने कहा कि हम कानूनी रूप से आगे बढ़ रहे हैं, आरोपी बच नहीं पाएंगे। रंगनाथन की फैक्ट्री पहले ही सील हो चुकी है। तमिलनाडु की श्रेसन फार्मास्यूटिकल्स कंपनी के इस सिरप में 46.2 प्रतिशत डायएथिलीन ग्लाइकॉल (DEG) पाया गया, जो किडनी फेलियर का कारण बनता है। उधर, कफ सिरप कांड के प्रमुख आरोपी डॉ. प्रवीण सोनी की जमानत याचिका अदालत ने खारिज कर दी है। वे न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं। डॉ. सोनी पर सिरप लिखने और वितरण में लापरवाही का आरोप है।
- Oct 09, 2025 07:10 IST
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का ऑस्ट्रेलियाई संसद में 'वेलकम टू कंट्री' स्मोक से स्वागत
कैनबरा, वाईबीएन डेस्क। आस्ट्रेलिया के दौरे पर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के स्वागत और सम्मान में ऑस्ट्रेलियाई संसद में 'वेलकम टू कंट्री' स्मोक समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। इससे पहले सिडनी एयरपोर्ट पर उनका स्वागत ऑस्ट्रेलिया में भारतीय उच्चायुक्त गोपाल बागले और सीनियर ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने किया। यह यात्रा ऐसे मौके पर हो रही है, जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी के 5 साल पूरे हो रहे हैं।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 2014 के बाद ऑस्ट्रेलिया जाने वाले पहले भारतीय रक्षा मंत्री हैं। इस दौरे का मकसद भारत‑ऑस्ट्रेलिया बीच रक्षा सहयोग को और मजबूत करना है। राजनाथ ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री और उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स से भी मुलाकात करेंगे।
https://x.com/ANI/status/1976090191556379078#WATCH | Indian Defence Minister Rajnath Singh with Australian Prime Minister Anthony Albanese and Deputy Prime Minister & Defence Minister Richard Marles at the Parliament House in Canberra, Australia. pic.twitter.com/3kt6aiVTjK
— ANI (@ANI) October 9, 2025 - Oct 09, 2025 06:51 IST
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने गंडापुर को खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री पद से हटाया
खैबर पख्तूनख्वा प्रांत, वाईबीएन डेस्क। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अशांत ओरकजई जिले में हुए आतंकवादी हमले में 11 सैनिकों की मौत के एक दिन जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर को उनके पद से हटा दिया है। पीटीआई के महासचिव सलमान अकरम राजा ने पुष्टि की कि गंडापुर को पद से हटा दिया गया है और उनकी जगह इमरान की मंजूरी के तहत मुहम्मद सोहेल अफरीदी को नियुक्त किया जाएगा।
राजा ने रावलपिंडी की अडियाला जेल में 73-वर्षीय पार्टी संस्थापक से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में यह घोषणा की। खान अडियाला जेल में अगस्त 2023 से बंद हैं। गंडापुर ने अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा, मुख्यमंत्री का पद इमरान खान द्वारा मुझे दिया गया एक भरोसा था और उनके निर्देशों के अनुसार, अपने पद से इस्तीफा देकर उन्हें वह भरोसा लौटा रहा हूं। बाद में रावलपिंडी में मीडिया से बातचीत में राजा ने कहा कि गंडापुर को हटाना खान का फैसला था, क्योंकि पीटीआई संस्थापक ओरकजई की घटना से नाराज थे और उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री को बदलना होगा।
- Oct 09, 2025 06:31 IST
बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री हसीना के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
ढाका, वाईबीएन डेस्क। बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने बुधवार को अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना और कई अन्य लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया।न्यायाधिकरण ने यह कार्यवाही अवामी लीग शासन के दौरान कथित तौर पर लोगों को जबरन गायब करने और मानवता के विरुद्ध अपराध के आरोप में की है। शेख हसीना इन दिनों भारत में निवार्सित जीवन व्य़तीतकर रही हैं।