/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/09/ayodhya-incident-2025-10-09-22-48-57.jpg)
उप्र की रामनगरी अयोध्या के पूराकलंदर के पगलाभारी गांव स्थित एक मकान में गुरुवार की शाम भीषण विस्फोट हुआ। इससे पूरा मकान धराशायी हो गया और परिवार के दो बच्चों सहित पांच लोगों की मृत्यु हो गई। विस्फोट के बाद ये सभी मलबे में दब गए थे। अभी दो अन्य के भी दबे होने की आशंका है। इससे पहले गत वर्ष 13 अप्रैल को भी मृतक रामकुमार गुप्त की आटा चक्की वाले मकान में विस्फोट हो गया था।
इसमें उनकी माता शिवपती, पत्नी बिंदु और एक बच्चे की मौत हो गई थी। घटनास्थल पर पहुंचे जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे व एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर पुलिस टीम के साथ दबे लोगों को निकलवाने में जुटे हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में एक घर में हुए विस्फोट का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री योगी ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और अधिकारियों को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य में तेज़ी लाने के निर्देश दिए हैं।
ताजा ख़बरों के तत्काल अपडेट के लिए Live ब्लॉग से जुड़े रहें।
Top headlines, live news, breaking news, India news, world updates, आज की ताजा खबरें, लाइव न्यूज़ अपडेट, देश दुनिया की खबरें, ब्रेकिंग न्यूज़, trending news today
top news in hindi | top news delhi today | top news in english | Today Top News | India Top News | bihar top news | top news
- Oct 09, 2025 22:46 IST
अयोध्या में भीषण विस्फोट से मकान धराशायी, मलबे में दबने से पांच की मौत
अयोध्या, वाईबीएन डेस्क। पूराकलंदर के पगलाभारी गांव स्थित एक मकान में गुरुवार की शाम भीषण विस्फोट हुआ। इससे पूरा मकान धराशायी हो गया और परिवार के दो बच्चों सहित पांच लोगों की मृत्यु हो गई। विस्फोट के बाद ये सभी मलबे में दब गए थे। अभी दो अन्य के भी दबे होने की आशंका है। इससे पहले गत वर्ष 13 अप्रैल को भी मृतक रामकुमार गुप्त की आटा चक्की वाले मकान में विस्फोट हो गया था।
इसमें उनकी माता शिवपती, पत्नी बिंदु और एक बच्चे की मौत हो गई थी। घटनास्थल पर पहुंचे जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे व एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर पुलिस टीम के साथ दबे लोगों को निकलवाने में जुटे हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में एक घर में हुए विस्फोट का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री योगी ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और अधिकारियों को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य में तेज़ी लाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने और उनके समुचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
#WATCH उत्तर प्रदेश: अयोध्या में एक घर में विस्फोट से 5 लोगों की मौत हो गई। पुलिस और प्रशासन मौके पर मौजूद है और बचाव एवं तलाशी अभियान जारी है। pic.twitter.com/GVdIXZPnqA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 9, 2025उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में एक घर में हुए विस्फोट का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री योगी ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और अधिकारियों को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य में तेज़ी लाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी ने घायलों को…
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 9, 2025 - Oct 09, 2025 22:30 IST
दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव में बेसमेंट की दीवार गिरने से पांच लोग दबे, एक की मौत
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली के पॉश इलाके सफदरजंग एन्क्लेव से एक दुखद खबर सामने आई हैं। यहां बेसमेंट में मिट्टी के ढेर के नीचे पांट मजदूर दब गए। जिनमें से एक ही मृत्यु हो गई। फायर ऑफिसर मनोज महलावत ने मीडियाकर्मियों को बताया, शाम 6:08 बजे उन्हें कॉल मिली थी। हमें दीवार गिरने की सूचना मिली थी वहां जाकर पता चला कि बेसमेंट में मिट्टी का ढेर गिरा है। वहां 20 मजदूर काम कर रहे थे। 5 लोग मिट्टी के ढेर के नीचे दब गए थे। 2 लोगों को हमने ट्रामा सेंटर में पहुंचाया है, 3 लोगों को दूसरे अस्पताल में पहुंचाया है। ट्रामा सेंटर में एक 60 वर्षीय व्यक्ति हरि मोहन की मृत्यु हो गई।"
- Oct 09, 2025 21:45 IST
प्रधानमंत्री मोदी ने मित्र ट्रंप को फोन करके दी गाजा शांति योजना पर बधाई
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को अपने मित्र, राष्ट्रपति ट्रंप से टेलीफोन पर बात की और ऐतिहासिक गाज़ा शांति योजना की सफलता पर उन्हें बधाई दी। इस दौरान दोनों नेताओं ने व्यापार वार्ता में हुई अच्छी प्रगति की भी समीक्षा की। इनके बीच आने वाले हफ़्तों में निकट संपर्क में रहने पर सहमति बनी।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपने अकाउंट पर पोस्ट लिखकर यह जानकारी शेयर की। मोदी ने कहा कि गाजा में हमास और इजरायल के बीच सीजफायर पर सहमति बन गई है। दोनों पक्ष पहले चरण के शांति प्लान को लागू करने के लिए राजी हो गए हैं। इस डील के बाद गाजा की सड़कों पर लोगों ने खूब जश्न मनाया। राष्ट्रपति ट्रंप ने बुधवार को कहा था कि ट्रंप ने कहा था कि इजराइल और हमास ने अमेरिका की मध्यस्थता वाली शांति योजना के पहले चरण पर सहमति जताई है। उन्होंने कहा कि इजराइल और हमास ने शांति योजना के पहले चरण पर हस्ताक्षर किए हैं। ट्रंप ने इसे गाजा में युद्ध समाप्त करने की दिशा में एक ऐतिहासिक और अभूतपूर्व घटना बताया है. इस डील के बाद गाजा की सड़कों पर लोगों ने खूब जश्न मनाया।
Spoke to my friend, President Trump and congratulated him on the success of the historic Gaza peace plan. Also reviewed the good progress achieved in trade negotiations. Agreed to stay in close touch over the coming weeks. @POTUS@realDonaldTrump
— Narendra Modi (@narendramodi) October 9, 2025 - Oct 09, 2025 21:18 IST
अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी मामला, बेंगलुरू में छापे में 150 करोड़ की संपत्ति जब्त
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बेंगलुरु में बड़ी कारवाई की है। ईडी ने जनता को धोखा देने से जुड़े के सी वीरेंद्र और अन्य के मामले में पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान, चल्लेकेरे स्थित दो लॉकरों से 50.33 करोड़ रुपये मूल्य के लगभग 40 किलोग्राम वजन के 24 कैरेट सोने की ईंटें जब्त की हैं। इससे पहले, ईडी ने लगभग 21 किलोग्राम सोने की छड़ें, नकदी, सोने और चांदी के आभूषण, बैंक खाते और महंगे वाहनों के रूप में 103 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी। इस मामले में अब तक कुल 150 करोड़ रुपये से अधिक की जब्ती हुई है।
ED, Bengaluru has carried out search operations on 09.10.2025 under the provisions of PMLA, 2002 in the case of K C Veerendra and others related to cheating public in illegal online betting case. During the search, 24 carat gold bullion weighing 40 kgs (approx.) worth Rs. 50.33… pic.twitter.com/CbwUnkpYw9
— ED (@dir_ed) October 9, 2025 - Oct 09, 2025 20:39 IST
दिल्ली पहुंचे तालिबान सरकार के विदेश मंत्री मुत्ताकी, क्षेत्रीय मुद्दों पर होगी चर्चा
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। तालिबान सरकार के अफगान विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी गुरुवार को अपनी पहली भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे। यह एक ऐसा ऐतिहासिक क्षण है जो क्षेत्रीय भू-राजनीति को नया आकार दे सकता है। अगस्त 2021 में अफगानिस्तान में तालिबान सत्ता पर काबिज हुआ था। यह उसके बाद काबुल से नई दिल्ली की पहली उच्च स्तरीय यात्रा है, जो भारत-तालिबान संबंधों में एक नया अध्याय शुरू करेगी।
भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "अफगान विदेश मंत्री मावलवी अमीर खान मुत्ताकी का नई दिल्ली आगमन पर हार्दिक स्वागत। हम द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय मुद्दों पर उनके साथ गहन चर्चा के लिए उत्सुक हैं।"संयुक्त राष्ट्र के सुरक्षा परिषद ने मुत्ताकी को अंतरराष्ट्रीय यात्रा से जुड़ें प्रतिबंधों से अस्थायी छूट दी है और इसके बाद ही उन्हें 9 से 16 अक्टूबर के बीच नई दिल्ली की यात्रा करने की अनुमति मिली। यह छूट यात्रा से जुड़े महत्व को रेखांकित करती है- खुद तालिबान प्रशासन के लिए भी और अफगानिस्तान के साथ संबंधों को फिर से व्यवस्थित करने की मांग करने वाली क्षेत्रीय शक्तियों के लिए भी।
Warm welcome to Afghan Foreign Minister, Mawlawi Amir Khan Muttaqi on his arrival in New Delhi.
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) October 9, 2025
We look forward to engaging discussions with him on bilateral relations and regional issues. pic.twitter.com/Z4eo6dTctJ - Oct 09, 2025 20:12 IST
केरल में कॉमर्शियल काम्प्लेक्स में भीषण आग से मची अफरा-तफरी
कन्नूर, वाईबीएन डेस्क। केरल में भीड़भाड़ वाले थालीपरम्बा बस स्टैंड के पास कॉमर्शियल केवी कॉम्प्लेक्स की दुकानों में आग लग गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने और बुझाने का काम कर रही हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फिलहाल आग लगने के कारणों का तत्काल पता नहीं लग सका है। आग ने की दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया है। आग बुझाने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन आग इतनी भीषण है कि उस पर काबू नहीं पाया जा सका है।
#WATCH कन्नूर, केरल: थालीपरम्बा बस स्टैंड के पास केवी कॉम्प्लेक्स की दुकानों में आग लग गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने और बुझाने का काम कर रही हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। pic.twitter.com/QEx1Jb04ub
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 9, 2025 - Oct 09, 2025 19:17 IST
भाजपा को लाभ पहुंचाने के लिए कांशी राम की जंयती मनाई गई, कांग्रेस अध्यक्ष का मायावती पर बड़ा आरोप
लखनऊ, वाईबीएन डेस्क। : उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के बयान पर कहा, "आज जो काशीराम जी की पुण्यतिथि मनाई गई है ये भाजपा को लाभ पहुंचाने के लिए मनाई गई है। बिहार के चुनाव में आज वहां दलित समाज कांग्रेस के साथ आ रहा है। दलितों को लग गया कि राहुल गांधी संविधान के लिए लड़ रहे हैं। भाजपा के लोग लगातार संविधान विरोधी काम कर रहे हैं... भाजपा के सांसद ने हमारे दानिश अली जी को अपमानित किया, उनके लिए कौन खड़ा हुआ? मायावती एक बार भी मिलने के लिए गईं? कांग्रेस सबका सम्मान करती है। जितने भी बसपा के लोग थे वे कांग्रेस और राहुल गांधी के साथ खड़े हैं।"
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के बयान पर कहा, "आज जो काशीराम जी की पुण्यतिथि मनाई गई है ये भाजपा को लाभ पहुंचाने के लिए मनाई गई है। बिहार के चुनाव में आज वहां दलित समाज कांग्रेस के साथ आ रहा है। दलितों को लग गया कि राहुल… pic.twitter.com/t52FeNXLWH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 9, 2025 - Oct 09, 2025 18:37 IST
मोदी ने सुशासन शब्द को जमीन पर उतारा, दिल्ली में बोले अमित शाह
दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "देश में सुशासन शब्द को जमीन पर उतारने का काम हमारे नेता प्रधानमंत्री मोदी ने किया है। देश को सुरक्षित करना। देश के अर्थ तंत्र को आगे बढ़ाना और जब आजादी की शताब्दी मनाई जाएगी तब हर क्षेत्र में देश विश्व में सबसे पहले नंबर पर हो ऐसे देश की रचना करने का संकल्प नरेंद्र मोदी ने लिया है।"
इससे पहले जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए बृहस्पतिवार को दिल्ली में एक उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए, केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि हमारे सुरक्षा बलों को क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को खतरा पहुंचाने वाले किसी भी प्रयास को कुचलने के लिए पूरी स्वतंत्रता जारी रहेगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों के दृढ़ प्रयासों के कारण, जम्मू-कश्मीर में राष्ट्र के दुश्मनों द्वारा पोषित आतंकवादी नेटवर्क लगभग पंगु हो गया है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि इन प्रयासों को जारी रखने के लिए सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाते रहेंगे: गृह मंत्रालय#WATCH दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "देश में सुशासन शब्द को जमीन पर उतारने का काम हमारे नेता प्रधानमंत्री मोदी ने किया है। देश को सुरक्षित करना। देश के अर्थ तंत्र को आगे बढ़ाना और जब आजादी की शताब्दी मनाई जाएगी तब हर क्षेत्र में देश विश्व में सबसे पहले नंबर पर हो… pic.twitter.com/6Wu70gciga
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 9, 2025 - Oct 09, 2025 18:18 IST
चुनाव आयोग के अधिकारी राज्य सरकार को अंधेरे में रखकर बंगाल के अफसरों को धमका रहे हैं : CM ममता
कोलकाता, वाईबीएन डेस्क। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को निर्वाचन आयोग पर तगड़ा हमला बोला है। ममता ने निर्वाचन आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ईसी के अफसर राज्य सरकार को अंधकार में रखकर अधिकारियों को धमका रहे हैं, इसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इससे पहले भी ममत ने राज्य सरकार के अधिकारियों के निलंबन पर चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला था।
दरअसल, मामला यह है कि चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के छह सरकारी कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया था। इनमें चार अधिकारी दो ईआरओ और दो एईआरओ और एक डाटा एंट्री ऑपरेटर शामिल हैं। ये अफसर मोयना विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची में कथित गड़बड़ी के मामले में फंसे हैं। आय़ोग का आरोप है कि इन लोगों ने मतदाता सूची में गलत नाम जोड़े थे, इसलिए इन अफसरों केनाम एफआईआर कराई गई थी।
- Oct 09, 2025 18:01 IST
राहुल गांधी को झारखंड हाईकोर्ट से राहत, मानहानि केस में समन आदेश रद्द
रांची, वाईबीएन डेस्क। इनपुट : आईएएनएस। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर कथित टिप्पणी से जुड़े मानहानि मामले में राहुल गांधी को झारखंड हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने चाईबासा एमपी-एमएलए कोर्ट द्वारा जारी समन और संज्ञान आदेश को रद्द करते हुए मामले को पुनर्विचार के लिए निचली अदालत को भेजा है। मामला 2018 में राहुल गांधी द्वारा अमित शाह को "हत्यारा" कहे जाने से जुड़ा है।
इनपुट : आईएएनएस।
- Oct 09, 2025 17:45 IST
हंगरी के लेखक लास्ज़लो क्रास्नाहोरकाई को मिला 2025 का नोबेल साहित्य पुरस्कार
स्टॉकहोम। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक 2025 का नोबेल साहित्य पुरस्कार हंगरी के लेखक लास्ज़लो क्रास्नाहोरकाई को दिया गया है। स्वीडिश एकेडमी ने उन्हें उनके “दूरदर्शी और प्रभावशाली लेखन” के लिए सम्मानित किया, जो “विनाश के बीच कला की शक्ति को पुनर्जीवित करता है।” उनकी प्रसिद्ध कृति ‘Herscht 07769’ को आधुनिक जर्मन समाज की अस्थिरता का सटीक चित्रण माना गया है। क्रास्नाहोरकाई की पहली किताब ‘Satantango’ (1985) ने हंगरी में साहित्यिक पहचान दिलाई थी।
- Oct 09, 2025 17:13 IST
प्रशांत किशोर बोले: टिकट में न धनबल, न बाहुबल का असर
पटना, वाईबीएन डेस्क। बिहार चुनाव के लिए पहली सूची जारी होने पर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा- जिन्हें टिकट नहीं मिला, उनका नाराज या निराश होना स्वाभाविक है। लेकिन वे जानते हैं कि जन सुराज में धनबल या बाहुबल का कोई स्थान नहीं है। हमने जो वादे समाज से किए थे, उन्हें निभाया है। सिर्फ 243 नहीं, बल्कि हजारों लोगों ने जन सुराज को बिहार में स्थापित करने में योगदान दिया है, जिनमें से 243 अब चुनाव लड़ रहे हैं।
#WATCH Patna: On the announcement of the first list for the Bihar elections, Jan Suraaj founder Prashant Kishor says, "It's natural for those who didn't get tickets today to feel a little angry or disappointed, but they know that in Jan Suraaj, money or muscle power has no… pic.twitter.com/jFnINswMNC
— ANI (@ANI) October 9, 2025 - Oct 09, 2025 16:48 IST
महिला विश्व कप 2025: साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, भारत को मिली बल्लेबाजी
विशाखापत्तनम, आईएएनएस। डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेले जा रहे ICC महिला विश्व कप 2025 के 10वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया है। बारिश की वजह से मैच में थोड़ी देरी हुई, लेकिन ओवरों में कोई कटौती नहीं की गई।
भारत इस मुकाबले में पाकिस्तान और श्रीलंका पर जीत दर्ज कर अच्छी फॉर्म में है और तीसरी जीत के साथ हैट्रिक की उम्मीद कर रहा है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड से हार के बाद न्यूजीलैंड पर जीत हासिल की थी। भारत की सलामी बल्लेबाजी अभी तक लय में नहीं दिखी है, लेकिन टीम एक बड़ा स्कोर खड़ा करने की कोशिश करेगी। पिच पर शुरुआती मदद तेज गेंदबाजों को मिलेगी, जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी आसान हो सकती है।
- Oct 09, 2025 16:09 IST
इंडिया-यूके सीईओ फोरम में पीएम मोदी का निजी क्षेत्र के लिए न्यूक्लियर सेक्टर खोलने का ऐलान
मुंबई, वाईबीएन डेस्क। इंडिया-यूके सीईओ फोरम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हम न्यूक्लियर पावर सेक्टर को अब निजी क्षेत्र के लिए खोल रहे हैं। इससे भारत-यूके सहयोग को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के अनेक अवसर बनेंगे। मैं आप सभी को भारत की विकास यात्रा में भागीदार बनने के लिए आमंत्रित करता हूं।
प्रधानमंत्री ने कहा- बुनियादी ढांचे का विकास भारत सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में है। उन्होंने कहा- हम अगली पीढ़ी के भौतिक इंफ्रास्ट्रक्चर में बड़े पैमाने पर निवेश कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य 2030 तक 500 गीगावॉट रिन्यूएबल एनर्जी उत्पादन का है, और हम इस दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं। अंत में उन्होंने कहा- आइए, भारत और यूके मिलकर दुनिया के सामने नए मानक स्थापित करें।
#WATCH | Mumbai: At the India-UK CEO Forum, PM Narendra Modi says, "I am pleased to announce that we are opening up the nuclear power sector to the private sector, and all this has created opportunities to take India-UK cooperation to new heights. I invite you to join India on… pic.twitter.com/g3PZ9Ug1AX
— ANI (@ANI) October 9, 2025 - Oct 09, 2025 16:04 IST
पीएम मोदी और ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर की मुंबई में अहम बैठक, कई क्षेत्रों में हुए समझौते
मुंबई, वाईबीएन डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने गुरुवार को मुंबई में हुई द्विपक्षीय बैठक में शिक्षा, टेक्नोलॉजी, व्यापार, निवेश और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में कई अहम समझौते हुए। टेक्नोलॉजी क्षेत्र में AI और क्रिटिकल मिनरल्स पर संयुक्त केंद्र बनाए जाएंगे। शिक्षा के तहत लैंकेस्टर यूनिवर्सिटी (बेंगलुरु) और यूनिवर्सिटी ऑफ सरी (गुजरात) के कैंपस खोलने पर सहमति बनी।
व्यापार के लिए भारत-यूके CEO फोरम और आर्थिक समिति (JETCO) का पुनर्गठन हुआ। वहीं, क्लाइमेट टेक्नोलॉजी स्टार्टअप्स के लिए SBI और यूके सरकार के बीच ज्वाइंट इन्वेस्टमेंट पर समझौता हुआ। पीएम मोदी ने कहा- भारत-यूके CETA नए रोजगार व व्यापार के अवसर लाएगा।" दोनों नेताओं ने डिफेंस, AI, शिक्षा और रिन्यूएबल एनर्जी पर भी चर्चा की।
इनपुटः आईएएनएस
- Oct 09, 2025 15:15 IST
बिहार चुनाव ः तेजस्वी महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार घोषित होंगे!
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के पर्यवेक्षक अशोक गहलौत, अधीररंजन चौधरी और भूपेश बघेल आज तेजस्वी यादव के साथ बैठक के लिए पटना पहुंचे हैं। बैठक शाम पांच बजे होगी। माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद तेजस्वी यादव को महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किया जा सकता है।
- Oct 09, 2025 15:01 IST
जैश-ए-मोहम्मद ने बनाई महिला ब्रिगेड, मसूद अजहर की बहन सादिया को सौंपी कमान
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने पहली बार महिला आतंकी ब्रिगेड 'जमात-उल-मोमिनात' का गठन किया है। इसकी कमान मसूद अजहर की बहन सादिया अजहर को दी गई है। भर्ती बहावलपुर में शुरू हो चुकी है। साजिश के तहत जैश अब महिलाओं को भी आत्मघाती हमलों और आतंकी मिशनों में शामिल करने की तैयारी में है। सुरक्षा एजेंसियों ने इस नए ट्रेंड को गंभीर खतरा बताया है।
इनपुटः आईएएनएस
- Oct 09, 2025 14:41 IST
यूपी में सरकार बनाने के लिए 'PDA' को मजबूत करना जरूरी : अखिलेश यादव
लखनऊ, वाईबीएन डेस्क। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा- आज के राजनीतिक माहौल में हमें 'PDA' यानी पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग को एकजुट कर मजबूत करने की जरूरत है, ताकि उत्तर प्रदेश में एक नई सरकार बनाई जा सके। अगर हमारी रफ्तार ऐसे ही बनी रही, तो आने वाले चुनावों में हम प्रदेश में सरकार जरूर बनाएंगे। समाजवादी पार्टी हमेशा से दलितों और अन्य पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए काम करती रही है।
#WATCH | Lucknow: Samajwadi Party President and Former UP CM Akhilesh Yadav says, "...In today's political scenario, we should come together to strengthen PDA, which stands for Pichhda (backwards), Dalit, and Alpsankhyak (minorities), to form a government in Uttar Pradesh... If… pic.twitter.com/Zl3MejhvsY
— ANI (@ANI) October 9, 2025 - Oct 09, 2025 14:00 IST
उत्तर प्रदेश: फर्रुखाबाद में टेकऑफ के दौरान प्राइवेट विमान का नियंत्रण बिगड़ा, झाड़ियों में गिरा
फर्रुखाबाद, उत्तर प्रदेश। मोहम्मदाबाद की राजकीय हवाई पट्टी पर उस समय हड़कंप मच गया जब उड़ान भरने से पहले एक निजी विमान अचानक अनियंत्रित होकर रनवे से फिसल गया और झाड़ियों में जा गिरा। हादसे में विमान में सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की गई।
जानकारी के अनुसार, जेट सर्विस एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का प्राइवेट जेट (VT-DEZ) 8 अक्टूबर 2025 को दोपहर 3 बजे भोपाल से मोहम्मदाबाद की हवाई पट्टी पर उतरा था। इस विमान में खिमसेपुर औद्योगिक क्षेत्र में निर्माणाधीन वीयर फैक्ट्री के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर (DMD) अजय अरोड़ा, एसबीआई हेड सुमित शर्मा और बीपीओ अधिकारी राकेश टीकू सवार थे। वे फैक्ट्री के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने आए थे।
अगले दिन सुबह लगभग 10:30 बजे सभी यात्री विमान में सवार होकर लौटने के लिए रवाना हुए। जैसे ही विमान टेकऑफ के लिए रनवे पर दौड़ा, तभी पायलट नियंत्रण खो बैठा और विमान झाड़ियों में जा घुसा। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और सभी लोग सुरक्षित हैं।
घटना की जांच की जा रही है और तकनीकी कारणों की पड़ताल की जा रही है कि आखिर उड़ान से ठीक पहले विमान कैसे अनियंत्रित हो गया।
#WATCH | Uttar Pradesh: A private aircraft lost control while taking off from the runway in Farrukhabad and collapsed in bushes nearby. The two pilots and passengers are safe.
— ANI (@ANI) October 9, 2025
(Video Source: Police) pic.twitter.com/pWlZOl3rmG - Oct 09, 2025 13:35 IST
क्रिकेटर रिंकू सिंह को डी-कंपनी से मिली धमकी, 10 करोड़ की फिरौती मांगी, आरोपी नौशाद गिरफ्तार
मुंबई, वाईबीएन डेस्क। भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह को डी-कंपनी के नाम पर 10 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई है। इस मामले में मुंबई पुलिस ने मोहम्मद दिलशाद उर्फ नौशाद नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यही आरोपी हाल ही में एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को धमकी देने के मामले में भी पकड़ा गया था। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि नौशाद ने रिंकू सिंह को फोन कर दाऊद इब्राहिम के गिरोह डी-कंपनी का नाम लेकर धमकी दी और फिरौती की मांग की।
जानकारी के मुताबिक, जब पुलिस ने नौशाद से पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि उसने न सिर्फ जीशान सिद्दीकी को धमकी दी थी, बल्कि भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह से भी 10 करोड़ रुपये की वसूली की कोशिश की थी। मुंबई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और यह जांच की जा रही है कि इस पूरे रैकेट के पीछे कौन लोग शामिल हैं।
- Oct 09, 2025 13:17 IST
बिहार चुनाव: जन सुराज पार्टी की पहली सूची जारी, भोजपुरी गायक रितेश पांडे को करगहर से, प्रीति किन्नर को भोरे से मौका
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। प्रशांत किशोर (PK) की पार्टी जन सुराज ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में कुल नौ उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। सूची के अनुसार, भोजपुरी गायक रितेश पांडे को पार्टी ने रोहतास जिले की करगहर विधानसभा सीट से टिकट दिया है। इसी सीट से पहले यह चर्चा थी कि खुद प्रशांत किशोर चुनाव मैदान में उतर सकते हैं।
वहीं, गोपालगंज जिले की भोरे विधानसभा सीट से प्रीति किन्नर को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा, दरभंगा सदर से आर.के. मिश्रा, सहरसा शहर से किशोर मुन्ना, छपरा शहर से पूर्व एडीजी जे.पी. सिंह, और इमामगंज से अजीत राम को टिकट दिया गया है। जन सुराज की इस पहली लिस्ट के जारी होने के साथ ही बिहार की राजनीतिक सरगर्मी और तेज हो गई है। प्रशांत किशोर की पार्टी इस बार राज्य की कई सीटों पर मजबूत दावेदारी पेश करने की तैयारी में है।
- Oct 09, 2025 13:05 IST
बिहार वोटर लिस्ट पर पी. चिदंबरम ने चुनाव आयोग से पूछे सात सवाल
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने बिहार की मतदाता सूची में गड़बड़ियों को लेकर चुनाव आयोग से सात सवाल पूछे हैं। उन्होंने कहा कि वे आयोग पर आरोप नहीं लगा रहे, लेकिन जनता को पारदर्शिता के तहत जवाब मिलना चाहिए। चिदंबरम ने सवाल किया कि बिहार की कुल वयस्क आबादी क्या है और उसमें से कितने प्रतिशत को वोटर लिस्ट में शामिल किया गया है। उन्होंने यह भी पूछा कि क्या करीब 9.3% वयस्क आबादी सूची से बाहर है और क्या वे वोट देने से वंचित रह जाएंगे? उन्होंने मतदाता सूची में 24,000 संदिग्ध नाम, 2 लाख गलत या अधूरे पते और 5.2 लाख डुप्लीकेट नामों की जानकारी भी मांगी है। अंत में उन्होंने चुनाव आयोग से अपील की कि वह पारदर्शिता और निष्पक्षता के लिए इन सवालों के जवाब सार्वजनिक करे।
INPUT: आईएएनएस।
- Oct 09, 2025 12:56 IST
जालंधर में आईएसआई समर्थित बब्बर खालसा मॉड्यूल का पर्दाफाश, दो आतंकी गिरफ्तार
जालंधर, वाईबीएन डेस्क। पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के समर्थन से चल रहे बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेएल) के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। जालंधर से दो आतंकियों (गुरजिंदर सिंह और दीवान सिंह) को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 2.5 किलोग्राम आईईडी और एक रिमोट कंट्रोल बरामद हुआ। यह मॉड्यूल ब्रिटेन में बैठे हैंडलर निशान जौरियन और आदेश जमाराय के जरिए बीकेएल सरगना हरविंदर सिंह रिंदा के निर्देश पर संचालित हो रहा था। शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह विस्फोटक किसी बड़े आतंकी हमले के लिए तैयार किया गया था।पुलिस ने यूएपीए और विस्फोटक अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस का कहना है कि राज्य में शांति बनाए रखने और आतंकी नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
INPUT: आईएएनएस।
- Oct 09, 2025 12:50 IST
यूके-भारत के बीच भविष्य की साझेदारी बना रहा है नया व्यापार समझौता: पीएम कीर स्टार्मर
मुंबई, वाईबीएन डेस्क। प्रधानमंत्री मोदी के साथ संयुक्त बयान में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीयर स्टार्मर ने कहा- यहां एक आधुनिक साझेदारी बना रहे हैं जो भविष्य पर केंद्रित है। उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाने के लिए हम यह सब मिलकर काम करेंगे, इसी भावना के तहत हमने जुलाई में यूके-भारत व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौता (CETA) किया, जो वर्षों की मेहनत का परिणाम है। यह एक महत्वपूर्ण मोड़ था, जिससे टैरिफ घटाए गए, एक-दूसरे के बाजारों तक पहुंच बढ़ी, और हमारे नागरिकों के लिए विकास और रोजगार के नए रास्ते खुले। एएनआई के मुताबिक ब्रिटिश पीएम ने कहा- इस समझौते के शब्दों से कहीं बढ़कर, इसके पीछे वह आत्मविश्वास है जो हमारे दोनों महान देशों को पहले से कहीं अधिक निकटता से मिलकर काम करने की प्रेरणा देता है।
#WATCH | Mumbai: In a joint statement with PM Modi, UK PM Keir Starmer says, "...We are building something here, we are creating a new modern partnership focused on the future and availing the opportunities and we are doing it together. That is why we struck the UK-India… pic.twitter.com/ASfrNxFPMK
— ANI (@ANI) October 9, 2025 - Oct 09, 2025 12:39 IST
संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले पीएम मोदी, कीर स्टार्मर के नेतृत्व में भारत- यूके संबंध मजबूत हुए
मुंबई, वाईबीएन डेस्क। ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- मैं कीर स्टार्मर का भारत में उनके पहले दौरे पर हार्दिक स्वागत करता हूं। कीर स्टार्मर के नेतृत्व में भारत और यूके के संबंध और मजबूत हुए हैं। जुलाई में यूके यात्रा के दौरान हमने व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते (CETA) पर सहमति व्यक्त की। PTI के मुताबिक उन्होंने आगे कहा- कल भारत और यूके के बीच सबसे बड़े बिजनेस लीडर्स समिट का आयोजन हुआ। आज हम इंडिया-यूके सीईओ फोरम और ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल को भी संबोधित करेंगे। ये सभी कार्यक्रम भारत-यूके संबंधों को और मजबूत करने के नए अवसर खोजने में मदद करेंगे।
VIDEO | Addressing the joint press conference with UK PM Keir Starmer, PM Modi (@narendramodi) said:
— Press Trust of India (@PTI_News) October 9, 2025
"Yesterday, India and the UK held the biggest business leaders’ summit. Today, we will also address the India-UK CEO Forum and the Global Fintech Festival. All of this will help… pic.twitter.com/i5o1yoP4m8 - Oct 09, 2025 11:49 IST
पीएम मोदी के बयान पर मुख्तार अब्बास नकवी ने मांगा कांग्रेस से जवाब
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। प्रधानमंत्री मोदी के बयान, 'कांग्रेस को देश को बताना चाहिए कि 26/11 हमले के बाद सैन्य कार्रवाई को किसने रोका,' पर भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी (@naqvimukhtar) ने कहा- "26/11 हमले के पीछे की सच्चाई यूपीए सरकार के गृह मंत्री ने उजागर की थी। यह देश के लिए एक सबक है। पीटीआई के मुताबिक नकवी ने कहा- अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में भारत ने परमाणु परीक्षण किए थे और किसी अन्य देश से अनुमति तक नहीं मांगी थी। अब, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जब भी पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद भारत पर हमला करता है, हमें उसे मुंहतोड़ जवाब देते हैं। जबकि कांग्रेस के शासनकाल में वे बड़ी ताकतों की मंजूरी का इंतजार करते थे।"
VIDEO | On PM Modi's remark, 'Congress should tell the nation who prevented military retaliation after the 26/11 attack,' BJP leader Mukhtar Abbas Naqvi (@naqvimukhtar) said:
— Press Trust of India (@PTI_News) October 9, 2025
"The UPA government’s Union Home Minister had revealed the truth behind the 26/11 attack. This is a… pic.twitter.com/RSZeXHypp3 - Oct 09, 2025 11:21 IST
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले AICC वरिष्ठ पर्यवेक्षकों के साथ तेजस्वी की बैठक आज
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एआईसीसी (अखिल भारतीय कांग्रेस समिति) के वरिष्ठ पर्यवेक्षक अशोक गहलोत, अधीर रंजन चौधरी और भूपेश बघेल आज शाम 5 बजे पटना में राजद (राष्ट्रीय जनता दल) के नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात करेंगे। इस बैठक में आगामी चुनाव की रणनीति, गठबंधन की मजबूती और साझा प्रयासों पर चर्चा की जाएगी। दोनों दलों के बीच सहयोग बढ़ाने और चुनाव में बेहतर परिणाम लाने के लिए यह अहम बैठक मानी जा रही है।
AICC Senior Observers for Bihar Assembly Polls Ashok Gehlot, Adhir Ranjan Chowdhury and Bhupesh Baghel will meet RJD leader Tejashwi Yadav today in Patna at 5 PM
— ANI (@ANI) October 9, 2025 - Oct 09, 2025 10:58 IST
25 नवंबर को राम मंदिर ध्वजारोहण समारोह में शामिल हो सकते हैं पीएम मोदी: नृपेन्द्र मिश्रा
अयोध्या, उत्तर प्रदेश। श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा ने कहा- प्रधानमंत्री मोदी को 25 नवंबर को राम मंदिर में ध्वजारोहण समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है। यह कार्यक्रम राम मंदिर के निर्माण की पूर्णता का प्रतीक होगा। प्रधानमंत्री ने संकेत दिया है कि वे इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्होंने कहा- तब तक पूरा मंदिर परिसर बनकर तैयार हो जाएगा और श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति मिल जाएगी। ऑडिटोरियम का निर्माण कार्य 2026 की पहली छमाही में पूरा हो जाएगा।
#WATCH | Ayodhya, UP | Nripendra Mishra, Chairman of Shri Ram Janmabhoomi Temple Construction Committee, says, "...PM Modi has been invited on 25th November (for Ram Temple flag-hoisting ceremony). It will mark the completion of the construction of the Ram temple. The PM has… pic.twitter.com/mcxmWtvXSR
— ANI (@ANI) October 9, 2025 - Oct 09, 2025 10:44 IST
मुंबई में पीएम मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री की बैठक
मुंबई, बाईबीएन डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ बैठक कर रहे हैं। बैठक में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने, व्यापार, निवेश, रक्षा सहयोग और जलवायु परिवर्तन जैसे वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है।इस बैठक को दोनों देशों के रिश्तों में एक नए अध्याय की शुरुआत माना जा रहा है।
#WATCH | PM Narendra Modi and UK PM Keir Starmer hold a meeting in Mumbai, Maharashtra.
— ANI (@ANI) October 9, 2025
(Video: ANI/DD News) pic.twitter.com/RP5VCXKUMw - Oct 09, 2025 09:41 IST
पीएम मोदी ने ट्रंप के गाजा शांति समझौते पर सहमति की घोषणा का स्वागत किया
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गाजा शांति समझौते के पहले चरण पर इजराइल और हमास के बीच सहमति की घोषणा का स्वागत किया है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है, "हम राष्ट्रपति ट्रंप की शांति योजना के पहले चरण पर हुए समझौते का स्वागत करते हैं। यह प्रधानमंत्री नेतन्याहू के सशक्त नेतृत्व का भी परिचायक है। हमें उम्मीद है कि बंधकों की रिहाई और गाजा के लोगों को मानवीय सहायता में वृद्धि से उन्हें राहत मिलेगी और स्थायी शांति का मार्ग प्रशस्त होगा।"
उधर, इज़राइल और हमास द्वारा डोनाल्ड ट्रंप की गाजा योजना के पहले चरण पर सहमति जताए जाने के बाद, व्हाइट हाउस ने एक एक्स संदेश में उन्हें "शांति राष्ट्रपति" कहा है। यह घोषणा 2025 के नोबेल शांति पुरस्कार की घोषणा से एक दिन पहले की गई थी। ट्रंप ने दावा किया है कि उन्होंने सात युद्धों में शांतिदूत की भूमिका निभाई है, जिनमें मई में भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों तक चला संघर्ष भी शामिल है, जिसे नई दिल्ली ने बार-बार खारिज किया है। इसके अलावा, अमेरिकी राष्ट्रपति ने अगस्त में अज़रबैजान और आर्मेनिया के नेताओं की व्हाइट हाउस में मेज़बानी की थी, जहाँ दोनों देशों के बीच दशकों से चल रहे संघर्ष को समाप्त करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "हम राष्ट्रपति ट्रंप की शांति योजना के पहले चरण पर हुए समझौते का स्वागत करते हैं। यह प्रधानमंत्री नेतन्याहू के सशक्त नेतृत्व का भी परिचायक है। हमें उम्मीद है कि बंधकों की रिहाई और गाजा के लोगों को मानवीय सहायता में वृद्धि से… pic.twitter.com/XGE1VJIaOs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 9, 2025 - Oct 09, 2025 09:24 IST
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री अल्बानीज से मुलाकात
कैनबरा, वाईबीएन डेस्क। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, "ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ के साथ कैनबरा में शानदार मुलाकात हुई। उन्होंने भारत के साथ अपने गहरे जुड़ाव को बड़े प्यार से याद किया। मुझे विश्वास है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया द्विपक्षीय संबंध और भी गहरे और मज़बूत होते जाएँगे।" यह यात्रा ऐसे मौके पर हो रही है, जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी के 5 साल पूरे हो रहे हैं।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 2014 के बाद ऑस्ट्रेलिया जाने वाले पहले भारतीय रक्षा मंत्री हैं। इस दौरे का मकसद भारत‑ऑस्ट्रेलिया बीच रक्षा सहयोग को और मजबूत करना है। राजनाथ ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री और उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स से भी मुलाकात करेंगे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, "ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ के साथ कैनबरा में शानदार मुलाकात हुई। उन्होंने भारत के साथ अपने गहरे जुड़ाव को बड़े प्यार से याद किया। मुझे विश्वास है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया द्विपक्षीय संबंध और भी गहरे और मज़बूत होते जाएँगे।"… pic.twitter.com/KT4BOPuzcS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 9, 2025 - Oct 09, 2025 08:50 IST
जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति पर गुरुवार शाम को बैठक की अध्यक्षता करेंगे अमित शाह
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे। यह बैठक दिल्ली में होगी और इसमें उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, खुफिया ब्यूरो के निदेशक तपन डेका और जम्मू-कश्मीर पुलिस प्रमुख नलिन प्रभात समेत अन्य के शामिल होने की संभावना है।
समाचार एजेंसी एनएनआई को अधिकारियों ने बताया कि बैठक के दौरान पीर पंजाल क्षेत्र की सुरक्षा स्थिति और केंद्र शासित प्रदेश में जारी विकास परियोजनाओं की समीक्षा की जाएगी। जम्मू-कश्मीर के संबंध में ऐसी पिछली समीक्षा बैठक एक सितंबर को शाह की अध्यक्षता में हुई थी। एक अधिकारी ने कहा, गृह मंत्री आतंकवाद के खिलाफ कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति पर जोर दे सकते हैं और सभी सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने तथा जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को खत्म करने के लिए समन्वित तरीके से काम करने का निर्देश दे सकते हैं। अप्रैल में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद, केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवादी नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं और साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि पर्यटन सामान्य स्थिति में लौट आएं।
- Oct 09, 2025 08:11 IST
मुंबई में बीएमडब्ल्यू से रेस करते हुए पोर्श कार डिवाइडर से टकराई
मुंबई,वाईबीएन डेस्क। मुंबई के वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर बुधवार देर रात एक पोर्श स्पोर्ट्स कार कथित तौर पर एक बीएमडब्ल्यू कार से रेस करते हुए डिवाइडर से टकरा गई। तेज़ रफ़्तार की टक्कर से लग्ज़री गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन गनीमत रही कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, जबकि कार चालक को कुछ चोटें आई हैं। शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, पोर्श कार बहुत तेज़ गति से चल रही थी, तभी चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे कार सेंट्रल बैरियर से टकरा गई। टक्कर में गाड़ी के बाएँ हिस्से को काफ़ी नुकसान पहुँचा है।
#WATCH | An accident occurred on the Western Express Highway in Mumbai late last night after a Porsche car allegedly collided with a divider while racing a BMW car. pic.twitter.com/xIqsf3AiHp
— ANI (@ANI) October 9, 2025 - Oct 09, 2025 07:39 IST
कफ सिरप कांड: श्रीसन मेडिकल्स के मालिक रंगनाथन को पुलिस ने हिरासत में लिया
इंदौर, वाईबीएन डेस्क। मध्य प्रदेश में जहरीली कफ सिरप मामले में अब तक 20 बच्चों की मौत हो चुकी है। लगातार दबाव के बाद राज्य की सरकार सक्रिय हुई है। पुलिस ने कोल्ड्रिफ सिरप बनाने वाली कंपनी श्रीसन मेडिकल्स के मालिक रंगनाथन गोविंदन को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इन पर छिंदवाड़ा पुलिस ने पुलिस ने 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। इस मामले में अब तक की यह सबसे बड़ी गिरफ्तारी है।
श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स कंपनी के मालिक रंगनाथन गोविंदन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कई दिनों से तमिलनाडु में कैंप कर रही थी। छिंदवाड़ा के कलेक्टर हरेन्द्र नारायण ने कहा कि हम कानूनी रूप से आगे बढ़ रहे हैं, आरोपी बच नहीं पाएंगे। रंगनाथन की फैक्ट्री पहले ही सील हो चुकी है। तमिलनाडु की श्रेसन फार्मास्यूटिकल्स कंपनी के इस सिरप में 46.2 प्रतिशत डायएथिलीन ग्लाइकॉल (DEG) पाया गया, जो किडनी फेलियर का कारण बनता है। उधर, कफ सिरप कांड के प्रमुख आरोपी डॉ. प्रवीण सोनी की जमानत याचिका अदालत ने खारिज कर दी है। वे न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं। डॉ. सोनी पर सिरप लिखने और वितरण में लापरवाही का आरोप है।
- Oct 09, 2025 07:10 IST
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का ऑस्ट्रेलियाई संसद में 'वेलकम टू कंट्री' स्मोक से स्वागत
कैनबरा, वाईबीएन डेस्क। आस्ट्रेलिया के दौरे पर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के स्वागत और सम्मान में ऑस्ट्रेलियाई संसद में 'वेलकम टू कंट्री' स्मोक समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। इससे पहले सिडनी एयरपोर्ट पर उनका स्वागत ऑस्ट्रेलिया में भारतीय उच्चायुक्त गोपाल बागले और सीनियर ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने किया। यह यात्रा ऐसे मौके पर हो रही है, जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी के 5 साल पूरे हो रहे हैं।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 2014 के बाद ऑस्ट्रेलिया जाने वाले पहले भारतीय रक्षा मंत्री हैं। इस दौरे का मकसद भारत‑ऑस्ट्रेलिया बीच रक्षा सहयोग को और मजबूत करना है। राजनाथ ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री और उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स से भी मुलाकात करेंगे।
https://x.com/ANI/status/1976090191556379078#WATCH | Indian Defence Minister Rajnath Singh with Australian Prime Minister Anthony Albanese and Deputy Prime Minister & Defence Minister Richard Marles at the Parliament House in Canberra, Australia. pic.twitter.com/3kt6aiVTjK
— ANI (@ANI) October 9, 2025 - Oct 09, 2025 06:51 IST
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने गंडापुर को खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री पद से हटाया
खैबर पख्तूनख्वा प्रांत, वाईबीएन डेस्क। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अशांत ओरकजई जिले में हुए आतंकवादी हमले में 11 सैनिकों की मौत के एक दिन जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर को उनके पद से हटा दिया है। पीटीआई के महासचिव सलमान अकरम राजा ने पुष्टि की कि गंडापुर को पद से हटा दिया गया है और उनकी जगह इमरान की मंजूरी के तहत मुहम्मद सोहेल अफरीदी को नियुक्त किया जाएगा।
राजा ने रावलपिंडी की अडियाला जेल में 73-वर्षीय पार्टी संस्थापक से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में यह घोषणा की। खान अडियाला जेल में अगस्त 2023 से बंद हैं। गंडापुर ने अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा, मुख्यमंत्री का पद इमरान खान द्वारा मुझे दिया गया एक भरोसा था और उनके निर्देशों के अनुसार, अपने पद से इस्तीफा देकर उन्हें वह भरोसा लौटा रहा हूं। बाद में रावलपिंडी में मीडिया से बातचीत में राजा ने कहा कि गंडापुर को हटाना खान का फैसला था, क्योंकि पीटीआई संस्थापक ओरकजई की घटना से नाराज थे और उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री को बदलना होगा।
- Oct 09, 2025 06:31 IST
बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री हसीना के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
ढाका, वाईबीएन डेस्क। बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने बुधवार को अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना और कई अन्य लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया।न्यायाधिकरण ने यह कार्यवाही अवामी लीग शासन के दौरान कथित तौर पर लोगों को जबरन गायब करने और मानवता के विरुद्ध अपराध के आरोप में की है। शेख हसीना इन दिनों भारत में निवार्सित जीवन व्य़तीतकर रही हैं।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us