/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/01/MdhKTXLixs7zw6u7x1Lb.jpg)
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू Photograph: (Google)
यंग भारत न्यूज' लाइव ब्लॉग में आपको देश-दुनिया की महत्वपूर्ण लेटेस्ट खबरें सरल और सटीक तरीके से जानने को मिलती हैं। चाहे बात राजनीति की हो, अर्थव्यवस्था की, सामाजिक मुद्दों की, या फिर वैश्विक घटनाओं की, हमारा उद्देश्य है तथ्यपरक, गहन और संतुलित जानकारी सबसे पहले आपको प्रदान करना। यह ब्लॉग आपके लिए है, ताकि आप दुनिया की हर बड़ी और छोटी हलचल से जुड़े रहें। हम चाहते हैं आपको ऐसी सूचनाएं देना जो न केवल जागरूक करें, बल्कि विचार और विश्लेषण को भी प्रेरित करें। यह लाइव ब्लॉग खबरों का एक विश्वसनीय स्रोत है, जहां हर अपडेट तथ्यों पर आधारित और समयबद्ध होता है। हमारे साथ खबरों की इस यात्रा का हिस्सा बनें रहें।
महत्वपूर्ण खबरों को विस्तार से जानें
स्वास्थ्य,मनोरंजन और लाइफस्टाइल के साथ ही तमाम मुद्दों से जुड़ी देश- विदेशकी महत्वपूर्ण खबरों को विस्तार से जानने के लिए अलग से संबंधित खबर पर क्लिक करें। हम खबरों को आम बोलचाल की भाषा में पेश करने का प्रयास करते हैं ताकि पाठकों को इन्हें समझने में आसानी हो और हर जरूरी खबर से रू-ब-रू होकर पाठक समय से अपडेट हो सकें। समसामयिक विषयों पर एक्सपर्ट्स के विचार जानने के लिए नजरिया कॉलम में जाएं।
ताजा ख़बरों के तत्काल अपडेट के लिए Live ब्लॉग से जुड़े रहें।
top news | India Top News | Today Top News | top news in hindi | top news in english | news updates | hindi news updates
- Oct 07, 2025 11:08 IST
कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत के मामले में पीआईएल
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। मध्य प्रदेश में खांसी की दवा पीने से कथित रूप से हुई बच्चों की मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका (PIL) दायर की गई है, जिसमें सीबीआई जांच की मांग की गई है। इस याचिका को एक वकील ने दाखिल किया है। इसमें एक सेवानिवृत्त सुप्रीम कोर्ट जज की निगरानी में जांच कराने की मांग की गई है। साथ ही संदूषित खांसी की दवाओं के निर्माण, नियमन, परीक्षण और वितरण प्रक्रिया की व्यापक जांच की अपील की गई है।
A PIL has been filed before Supreme Court seeking CBI investigation into the death of children in Madhya Pradesh after allegedly consuming cough syrup.
— ANI (@ANI) October 7, 2025
The PIL filed by a lawyer seeks a retired Supreme Court judge-monitored probe and inquiry into the manufacture, regulation,… pic.twitter.com/tRQSqdNdLRइसके अलावा मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने अभिनेता-राजनीतिज्ञ विजय की रैली के दौरान करूर में हुई भगदड़ की घटना की सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका को मद्रास हाईकोर्ट द्वारा खारिज किए जाने के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई के लिए सहमति जताई है। मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ ने इस मामले की सुनवाई के लिए शुक्रवार, 10 अक्टूबर की तारीख दी है।
The Supreme Court has agreed to hear a plea filed against Madras High Court’s decision to dismiss a petition that sought a CBI probe into the Karur stampede during actor-politician Vijay’s rally.
— ANI (@ANI) October 7, 2025
A bench led by CJI BR Gavai has listed the matter to be heard on Friday, 10th… pic.twitter.com/OHwiH2K4sm - Oct 07, 2025 10:58 IST
बंगाल में भाजपा सांसद पर हुए हमले पर किरेन रिजिजू की प्रतिक्रिया
दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल, वाईबीएन डेस्क। जलपाईगुड़ी के पहाड़ी इलाकों में बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा- स्थिति का आंकलन करने के बाद मैं प्रधानमंत्री को रिपोर्ट सौंपूंगा। उन्होंने उत्तर बंगाल में भाजपा सांसद और विधायक पर हमले पर कहा- लोकसभा अध्यक्ष ने इस मामले में राज्य सरकार को नोटिस भेजकर रिपोर्ट मांगी है। यदि रिपोर्ट देने में देरी होती है तो विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव (प्रिविलेज मोशन) के तहत कार्रवाई की जाएगी। नियमों के अनुसार कार्रवाई होगी। यह सिर्फ सांसद-विधायक की बात नहीं है, हर नागरिक को सुरक्षा मिलनी चाहिए।
#WATCH | Darjeeling, West Bengal: Union Minister Kiren Rijiju says, " I have come here to assess the damages in the hilly areas of Jalpaiguri, due to rainfall and floods. On behalf of the PM, I have come to meet the flood-affected people and the families of those who died. I will… pic.twitter.com/wDU7stRs0B
— ANI (@ANI) October 7, 2025 - Oct 07, 2025 10:48 IST
जम्मू- कश्मीर भारी बारिश और भूस्खलन के चलते एनएच-44 बंद
जम्मू-कश्मीर, वाईबीएन डेस्क। कल से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-44 (NH44) पर उधमपुर और रामबन-बनिहाल सेक्टरों में कई स्थानों पर भूस्खलन, कीचड़ और पत्थर गिरने की घटनाएं हुई हैं। एएनआई के मुताबिक भूस्खलन के चलते हाईवे पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। जम्मू-कश्मीर ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक एनएचएआई द्वारा मार्ग को साफ करने का कार्य जारी है, लेकिन लगातार बारिश के कारण बाधाएं बनी हुई हैं।
#WATCH | J&K: Due to continuous heavy rainfall since yesterday, NH44 is blocked due to landslides/slush/ shooting stones at multiple locations in Udhampur & Ramban - Banihal sectors. Traffic movement closed for all kinds of vehicles till clearance of these locations by NHAI which… pic.twitter.com/147LxAUUJE
— ANI (@ANI) October 7, 2025 - Oct 07, 2025 10:39 IST
रायबरेली में हरिओम की हत्या इंसानियत, संविधान और न्याय की हत्या है ः राहुल गांधी
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली सांसद राहुल गांधी ने अपने लोकसभा क्षेत्र में दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की हत्या के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा यह निर्मम हत्या सिर्फ एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि इंसानियत, संविधान और न्याय की हत्या है। आज भारत में दलित, आदिवासी, मुसलमान, पिछड़े और गरीब, हर उस नागरिक को निशाना बनाया जा रहा है, जिसकी आवाज कमजोर है, जिसकी हिस्सेदारी छीनी जा रही है, और जिसकी जिंदगी को सस्ता समझ लिया गया है।
देश में नफरत, हिंसा और भीड़तंत्र को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है, जहां संविधान की जगह बुलडोजर, और इंसाफ की जगह डर ने ले ली है। राहुल ने लिखा है- मैं हरिओम के परिवार के साथ खड़ा हूँ। उन्हें न्याय अवश्य मिलेगा। भारत का भविष्य समानता और मानवता पर आधारित है। यह देश संविधान से चलेगा, भीड़ की सनक से नहीं।
रायबरेली में दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की निर्मम हत्या सिर्फ़ एक इंसान की नहीं - इंसानियत, संविधान और न्याय की हत्या है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 7, 2025
आज भारत में दलित, आदिवासी, मुसलमान, पिछड़े और ग़रीब - हर उस व्यक्ति को निशाना बनाया जा रहा है, जिसकी आवाज़ कमजोर है, जिसकी हिस्सेदारी छीनी जा रही है, और जिसकी… pic.twitter.com/V0KtN4CHAQ - Oct 07, 2025 10:31 IST
पीएम मोदी ने शासन प्रमुख के रूप में आज 24 साल पूरे किए
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शासन प्रमुख के रूप में सार्वजनिक पद पर 24 वर्ष पूरे कर लिए हैं। यह सफर 2001 में गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उनके पहले कार्यकाल से शुरू हुआ था। नरेंद्र मोदी ने 7 अक्टूबर 2001 को पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। उनके 13 साल के कार्यकाल में राज्य में आर्थिक विकास, बुनियादी ढांचा निर्माण और सामाजिक कल्याण योजनाओं पर विशेष जोर दिया गया। मोदी ने 2014 में पीएम कैंडिडेट के रूप भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का नेतृत्व किया और लोकसभा चुनाव में पार्टी को पूर्ण बहुमत दिलाया। 2014 में प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद बाद उन्हें 2019 और 2024 में पुनः प्रधानमंत्री चुना गया। वे वर्तमान में अपने लगातार तीसरे कार्यकाल में देश का नेतृत्व कर रहे हैं।
- Oct 07, 2025 10:00 IST
सीजेआई पर हमला करने वाले अधिवक्ता बोले- मुझे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं
दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। मुख्य न्यायाधीश (CJI) बी.आर. गवई की ओर कोई वस्तु फेंकने की कोशिश करने वाले निलंबित अधिवक्ता राकेश किशोर ने कहा, "मैं नशे में नहीं, सीजेआई के व्यवहार से आहत था। मुझे कोई डर नहीं है। जो हुआ उसका कोई पछतावा नहीं है। ANI के मुताबिक उन्होंने आगे कहा- 16 सितंबर को मुख्य न्यायाधीश की पीठ के समक्ष एक जनहित याचिका (PIL) दायर की गई थी। उस पर CJI ने मजाक उड़ाते हुए कहा - जाओ और मूर्ति से प्रार्थना करो कि वह अपना सिर खुद बहाल कर ले। जब मामला हमारे सनातन धर्म से जुड़ा होता है, तब सुप्रीम कोर्ट ऐसे आदेश पारित करता है। याचिकाकर्ता को राहत मत दो, लेकिन उसका उपहास भी मत उड़ाओ, मैं आहत था।
#WATCH | Delhi: Suspended Advocate Rakesh Kishore, who attempted to hurl an object at CJI BR Gavai, says, "...I was hurt...I was not inebriated, this was my reaction to his action...I am not fearful. I don't regret what happened."
— ANI (@ANI) October 7, 2025
"A PIL was filed in the Court of CJI on 16th… pic.twitter.com/akNyWfOcj4 - Oct 07, 2025 09:23 IST
जम्मू और कश्मीर में मौसम की पहली बर्फबारी से तापमान में आई गिरावट
श्रीनगर, वाईबीएन डेस्क : कुपवाड़ा जिले के ऊँचाई वाले इलाकों में कल यानी सोमवार रात से लगातार हो रही बारिश के बाद आज मौसम की पहली बर्फबारी हुई। साधना टॉप, ज़ेड-गली, फरकियान टॉप और जुमागुंड जैसे इलाकों में ताज़ा बर्फबारी हुई, जिससे इस क्षेत्र में सर्दियों की शुरुआत हो गई है। उच्चतम तापमान में पांच से सात डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है।
VIDEO | Jammu and Kashmir: The higher reaches of Kupwara district witnessed the season’s first snowfall today after continuous rain since yesterday. Areas including Sadhna Top, Z-Gali, Pharkiyan Top, and Jumagund received fresh snowfall, marking the beginning of winter in the… pic.twitter.com/ZFmhhBon3y
— Press Trust of India (@PTI_News) October 7, 2025 - Oct 07, 2025 09:00 IST
मुंबई हवाई अड्डे पर ड्रोन, ड्रग्स और विदेशी जानवरों के साथ 4 यात्री गिरफ्तार
मुंबई, वाईबीएन डेस्क। सीमा शुल्क विभाग ने मुंबई हवाई अड्डे पर सात ड्रोन, 4 करोड़ रुपये मूल्य की संदिग्ध हाइड्रोपोनिक घास और तस्करी किए गए विदेशी जानवर जब्त किए हैं और बैंकॉक तथा कोलंबो से आए चार यात्रियों को गिरफ्तार किया है।
समाचार एजेंसी पीटीआई को अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किये गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। यह कोई अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का हिस्सा हो सकते हैं, जो प्रतिबंधित वस्तुओ और हाइड्रोपोनिक घास जैसी चीजों की तस्करी में लिप्त हैं।
STORY | 4 passengers held with drones, drugs and exotic animals at Mumbai airport
— Press Trust of India (@PTI_News) October 7, 2025
The Customs department has seized seven drones, suspected hydroponic weed of Rs 4 crore and smuggled exotic animals at Mumbai airport and arrested four passengers who arrived from Bangkok and… pic.twitter.com/urju2A6DvM - Oct 07, 2025 08:40 IST
ओडिशा के गंजम जिले में वरिष्ठ भाजपा नेता और वकील पिताबास पांडा की हत्या
भुवनेश्वर, वाईबीएन डेस्क। कटक में हिंसा की घटना के बाद अब ओडिशा से एक और बुरी खबर आई है। भाजपा शासित राज्य के गंजाम जिले में वरिष्ठ भाजपा नेता और वकील पिताबास पांडा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सोमवार शाम को अज्ञात हमलावरों ने भाजपा नेता के ब्रह्मनगर स्थित आवास के बाहर उन्हें गोली मारी। रिपोर्टों के अनुसार, दो हमलावरों ने पांडा पर गोलियां चलाईं और तुरंत मौके से फरार हो गए। लोगों ने उन्हें एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है।
जानें पीताबास पांडा के बारे में
पीताबास पांडा एक प्रतिष्ठित वकील और ओडिशा राज्य बार काउंसिल के सदस्य, कानूनी जगत में एक प्रमुख व्यक्ति थे। 2024 के चुनावों से पहले भाजपा में शामिल होने से पहले वे कांग्रेस से जुड़े थे। उनकी नृशंस हत्या ने वकीलों, राजनीतिक हलकों और जनता में व्यापक आक्रोश और शोक फैला दिया है। - Oct 07, 2025 08:17 IST
शिल्पा शेट्टी के घर पहुंची मुंबई पुलिस, 60 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में पूछताछ
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा 60 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में मुंबई पुलिस की जांच के दायरे में हैं। मुंबई पुलिस की EOW शिल्पा के घर पहुंची और उनसे 4.30 घंटे लंबी पूछताछ की। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से मिला जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस मामले में शिल्पा और राज के बयान दर्ज किए हैं। पूछताछ के दौरान शिल्पा शेट्टी से उनकी एडवरटाइजिंग कंपनी के बैंक खाते में हुए कथित ट्रांजेक्शन की जानकारी पुलिस को दी है। पूछताछ के दौरान शिल्पा ने पुलिस को कई दस्तावेज दिए हैं, जिसको पुलिस द्वारा वेरिफाई किया जा रहा है।
- Oct 07, 2025 08:04 IST
महर्षि वाल्मीकि की जयंती समारोह में सम्मिलित हुईं दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "दिल्ली में महर्षि वाल्मीकि की जयंती बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाई जा रही है। शहर भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सरकार सभी कार्यक्रमों के लिए बेहतर सुविधाएं, स्वच्छता और सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। मंत्री और विधायक इन आयोजनों में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं, जनता से जुड़ रहे हैं और सेवाएं दे रहे हैं।" दिल्ली सरकार ने महर्षि बाल्मीकि जयंती पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है।
#WATCH दिल्ली: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "दिल्ली में महर्षि वाल्मीकि की जयंती बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाई जा रही है। शहर भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं... सरकार सभी कार्यक्रमों के लिए बेहतर सुविधाएं, स्वच्छता और सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध… pic.twitter.com/CltrjMyiht
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 7, 2025 - Oct 07, 2025 07:47 IST
बच्चों में खांसी के सिरप के उपयोग पर केंद्र की सलाह मानें अस्पताल : दिल्ली सरकार
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को निर्देश दिया है कि वे बच्चों में खांसी के सिरप के तर्कसंगत उपयोग पर केंद्र सरकार के परामर्श का कड़ाई से पालन करें। यह निर्देश हाल ही में बच्चों की मृत्यु और अस्पताल में भर्ती होने के मामलों के मद्देनजर दिया गया है, जो कथित रूप से खांसी के दूषित सिरप से जुड़े हैं।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि सभी अस्पतालों के चिकित्सा अधीक्षकों, निदेशकों और विभागाध्यक्षों को पिछले सप्ताह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी परामर्श का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया है। सिंह ने कहा, “इस परामर्श का उद्देश्य बच्चों में खांसी के सिरप के अनावश्यक उपयोग को रोकना है। केंद्र सरकार ने तीन अक्टूबर को जारी अपने परामर्श में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से बच्चों के लिए खांसी के सिरप के विवेकपूर्ण निर्धारण और वितरण को बढ़ावा देने का आग्रह किया था, तथा कहा था कि बाल आयु वर्ग में अधिकांश गंभीर बीमारियां स्वतः ही औषधीय हस्तक्षेप के बिना ही ठीक हो जाती हैं। परामर्श के अनुसार, दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों को खांसी और सर्दी की दवाएं नहीं दी जानी चाहिए तथा आमतौर पर पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए भी इनकी सिफारिश नहीं की जाती है।
- Oct 07, 2025 07:17 IST
टैरिफ नहीं लगाता तो चार युद्ध छिड़ जाते, ट्रंप ने फिर दोहराई भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम
वाशिंगटन, वाईबीएन डेस्क। टैरिफ पर अपना रुख बदलने के सवाल पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रम्प ने कहा है कि, "अगर मेरे पास टैरिफ़ लगाने का अधिकार नहीं होता, तो सात में से कम से कम चार युद्ध छिड़ जाते। उन्होंने पचास से भी अधिक बार दोहराया कि अगर आप भारत और पाकिस्तान को देखें, तो वे इसके लिए तैयार थे। सात विमान मार गिराए गए... मैं ठीक-ठीक नहीं बताना चाहता कि मैंने क्या कहा, लेकिन मैंने जो कहा वह बहुत प्रभावी था... हमने न केवल सैकड़ों अरब डॉलर कमाए, बल्कि टैरिफ के कारण हम शांति रक्षक भी हैं।"
(सोर्स: द व्हाइट हाउस/यूट्यूब)
#WATCH टैरिफ पर अपना रुख बदलने के सवाल पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रम्प ने कहा, "अगर मेरे पास टैरिफ़ लगाने का अधिकार न होता, तो सात में से कम से कम चार युद्ध छिड़ जाते... अगर आप भारत और पाकिस्तान को देखें, तो वे इसके लिए तैयार थे। सात विमान मार गिराए गए... मैं ठीक-ठीक… pic.twitter.com/46OkeDJshX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 6, 2025 - Oct 07, 2025 06:45 IST
नोएडा के इकोटेक -3 में निजी कंपनी की इमारत में लगी भीषण आग
नोएडा, वाईबीएन डेस्क। नोएडा के इकोटेक 3 पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक निजी कंपनी की इमारत में आग लग गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर हैं। आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। सीएफओ नोएडा के अनुसार अभी आग बुझाने का कार्य किया जा रहा है।
#WATCH उत्तर प्रदेश | नोएडा के इकोटेक 3 पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक निजी कंपनी की इमारत में आग लग गई। दमकल की गाड़ियाँ मौके पर हैं। आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 7, 2025
(सोर्स: सीएफओ नोएडा) pic.twitter.com/uLrcNF5pE5 - Oct 07, 2025 06:37 IST
पाकिस्तान में बाढ़ राहत प्रयासों को लेकर राजनेताओं में मतभेद, जरदारी ने गृह मंत्री को किया तलब
इस्लामाबाद, आईएएनएस। पाकिस्तान में सिंध और पंजाब प्रांतों की सरकारों के बीच बाढ़ राहत प्रयासों को लेकर चल रहा विवाद तेज हो गया है। स्थानीय मीडिया ने सोमवार को यह जानकारी दी। खबर है कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने सिंध और पंजाब सरकारों के बीच तनाव कम करने के लिए हस्तक्षेप किया है। बाढ़ राहत प्रयासों को लेकर शीर्ष प्रांतीय नेताओं के बीच तीखी बहस सार्वजनिक बहस में बदल गई थी।
पाकिस्तान के प्रमुख मीडिया संस्थान समा टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, "सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रपति जरदारी ने संघीय गृह मंत्री मोहसिन नकवी से फोन पर बात की और दोनों प्रांतों के बीच बढ़ते मतभेद पर चर्चा की। राष्ट्रपति ने इस मामले पर तत्काल परामर्श के लिए गृह मंत्री को कराची बुलाया है। इस कदम का उद्देश्य बढ़ते राजनीतिक तनाव को कम करना है, क्योंकि दोनों प्रांतीय सरकारों ने देश भर में लाखों लोगों को विस्थापित करने वाली विनाशकारी बाढ़ के बीच एक-दूसरे पर कुप्रबंधन और पारदर्शिता की कमी का आरोप लगाया है।