/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/28/ed-raidin-delhi-ncr-2025-09-28-19-21-43.jpg)
ED Raid in Mumbai
यंग भारत न्यूज' लाइव ब्लॉग में आपको देश-दुनिया की महत्वपूर्ण लेटेस्ट खबरें सरल और सटीक तरीके से जानने को मिलती हैं। चाहे बात राजनीति की हो, अर्थव्यवस्था की, सामाजिक मुद्दों की, या फिर वैश्विक घटनाओं की, हमारा उद्देश्य है तथ्यपरक, गहन और संतुलित जानकारी सबसे पहले आपको प्रदान करना। यह ब्लॉग आपके लिए है, ताकि आप दुनिया की हर बड़ी और छोटी हलचल से जुड़े रहें। हम चाहते हैं आपको ऐसी सूचनाएं देना जो न केवल जागरूक करें, बल्कि विचार और विश्लेषण को भी प्रेरित करें। यह लाइव ब्लॉग खबरों का एक विश्वसनीय स्रोत है, जहां हर अपडेट तथ्यों पर आधारित और समयबद्ध होता है। हमारे साथ खबरों की इस यात्रा का हिस्सा बनें रहें।
महत्वपूर्ण खबरों को विस्तार से जानें
स्वास्थ्य,मनोरंजन और लाइफस्टाइल के साथ ही तमाम मुद्दों से जुड़ी देश- विदेशकी महत्वपूर्ण खबरों को विस्तार से जानने के लिए अलग से संबंधित खबर पर क्लिक करें। हम खबरों को आम बोलचाल की भाषा में पेश करने का प्रयास करते हैं ताकि पाठकों को इन्हें समझने में आसानी हो और हर जरूरी खबर से रू-ब-रू होकर पाठक समय से अपडेट हो सकें। समसामयिक विषयों पर एक्सपर्ट्स के विचार जानने के लिए नजरिया कॉलम में जाएं।
ताजा ख़बरों के तत्काल अपडेट के लिए Live ब्लॉग से जुड़े रहें।
top news | India Top News | Today Top News | Current affairs 2025 Hindi news today | Hindi news today Top headlines today | bihar top news Hindi news today
- Oct 08, 2025 10:39 IST
मुंबई में ईडी की बड़ी कार्रवाई: ड्रग तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग केस में 8 ठिकानों पर छापेमारी
मुंबई, वाईबीएन डेस्क। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को मनी लॉन्ड्रिंग और ड्रग तस्करी नेटवर्क से जुड़ी जांच के तहत मुंबई में 8 ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई फैसल जावेद शेख और उनकी सहयोगी अल्फिया फैसल शेख के नेटवर्क पर हुई। ANI के मुताबिक ईडी ने बताया कि फैसल कुख्यात तस्कर सलिम डोला से एमडी ड्रग्स खरीदता था। कार्रवाई का उद्देश्य ड्रग कारोबार से हुई अवैध कमाई को जब्त करना है। इससे पहले ईडी ने मंगलवार को दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और मुंबई में फर्जी कॉल सेंटर चलाने वालों पर भी छापेमारी की, जो विदेशी नागरिकों को निशाना बनाते थे।
ED raids 8 places in Mumbai to trace proceeds from drug trafficking network
— ANI Digital (@ani_digital) October 8, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/WJPgDNRZHW#ED#Mumbai#Drugspic.twitter.com/6Nc1pVEThh - Oct 08, 2025 09:54 IST
ऐतिहासिक पहल: कैलिफोर्निया ने दिवाली पर राजकीय अवकाश घोषित किया
वाशिंगटन, वाईबीएन डेस्क। भारतीय प्रवासी समुदाय के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि के तौर पर कैलिफ़ोर्निया ने दिवाली को राजकीय अवकाश घोषित कर दिया है। इस तरह अमेरिका में दिवाली को आधिकारिक अवकाश के रूप में मान्यता देने वाला यह तीसरा राज्य बन गया है। कैलिफ़ोर्निया के गवर्नर गैविन न्यूज़म ने विधानसभा सदस्य आश कालरा द्वारा लाए गए विधेयक पर हस्ताक्षर कर इसे मंजूरी दी। यह विधेयक ‘एबी 268’ (AB 268) के नाम से जाना जाता है और इसे सितम्बर में कैलिफ़ोर्निया की दोनों विधायिकाओं से पारित कर अंतिम अनुमोदन के लिए गवर्नर को भेजा गया था।
इस विधेयक के आधार पर सार्वजनिक अवकाश घोषित होने पर आश कालरा ने कहा था, कैलिफ़ोर्निया में भारतीय अमेरिकियों की सबसे बड़ी आबादी रहती है, और दिवाली को आधिकारिक अवकाश घोषित करने से इस पर्व का संदेश सैकड़ों हजारों लोगों तक पहुंचेगा और राज्य की विविधता में इसकी उपस्थिति और सशक्त होगी। भारतीय प्रवासियों के लिए एक ऐतिहासिक घटनाक्रम में कैलिफोर्निया ने दिवाली पर आधिकारिक राजकीय अवकाश घोषित कर दिया है
गैर-लाभकारी संगठन ‘इंडियास्पोरा’ ने कहा कि यह मान्यता न केवल दिवाली की जीवंतता को दर्शाती है, बल्कि अमेरिका भर में भारतीय अमेरिकी समुदाय के स्थायी प्रभाव को भी दर्शाती है। ‘इंडियास्पोरा’ के संस्थापक और अध्यक्ष एमआर रंगास्वामी ने एक बयान में कहा कि यह ऐतिहासिक निर्णय भारतीय अमेरिकियों की उन पीढ़ियों का सम्मान करता है जिन्होंने कैलिफोर्निया के विकास और सफलता में योगदान दिया है।
- Oct 08, 2025 09:35 IST
पाकिस्तान को अमेरिका से मिल सकती हैं AIM-120 हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। पाकिस्तान को अमेरिका से एआईएम-120 उन्नत मध्यम दूरी की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें (एएमआरएएएम) मिलने की संभावना है। समाचार पत्र एक्सप्रेस ट्रिब्यून में प्रकाशित एक खबर के अनुसार अमेरिका के युद्ध मंत्रालय (डीओडब्ल्यू) की ओर से हाल ही में अधिसूचित एक हथियार अनुबंध में एआईएम-120 एएमआरएएएम के खरीदारों में पाकिस्तान का भी नाम शामिल है।
अधिसूचना में कहा गया है इस अनुबंध में ब्रिटेन, पोलैंड, पाकिस्तान, जर्मनी, फिनलैंड, ऑस्ट्रेलिया, रोमानिया, कतर, ओमान, कोरिया, यूनान, स्विट्जरलैंड, पुर्तगाल, सिंगापुर, नीदरलैंड, चेक गणराज्य, जापान, स्लोवाकिया, डेनमार्क, कनाडा, बेल्जियम, बहरीन, सऊदी अरब, इटली, नॉर्वे, स्पेन, कुवैत, फिनलैंड, स्वीडन, ताइवान, लिथुआनिया, इजराइल, बुल्गारिया, हंगरी और तुर्की को विदेशी सैन्य बिक्री शामिल है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि पाकिस्तान को कितनी नयी एएमआरएएएम मिसाइलें दी जाएंगी लेकिन इस खबर के सामने आने से पाकिस्तानी वायुसेना के एफ-16 बेड़े के उन्नत होने की चर्चा हो रही है।
- Oct 08, 2025 09:16 IST
डीयू के कुलपति ने अरुंधति रॉय की टिप्पणी को नफरती भाषण का सटीक उदाहरण बताया
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश सिंह ने लेखिका अरुंधति रॉय की आलोचना करते हुए मंगलवार को कहा कि उनकी टिप्पणी नफरत फैलाने वाले भाषण का सटीक उदाहरण है। कुलपति ने विश्वविद्यालय के विधि संकाय में आयोजित 'भारत में घृणास्पद भाषण और चुनावी राजनीति' विषय पर एक कार्यक्रम को संबोधित किया। अरुंधति रॉय से प्रतिक्रिया के लिए संपर्क नहीं हो सका।
रॉय के एक पुराने वीडियो का हवाला देते हुए सिंह ने रॉय के शब्द दोहराए कि, भारत देश, जिस क्षण वह एक संप्रभु राष्ट्र बना, जिस क्षण उसने उपनिवेशवाद की जंजीरों को तोड़ा, उसी पल वह स्वयं एक औपनिवेशिक राष्ट्र बन गया और 1947 से अब तक उसने कश्मीर, मणिपुर, नगालैंड, तेलंगाना, पंजाब, गोवा और हैदराबाद में युद्ध छेड़े हैं। यदि आप गौर करें तो यह एक ऐसा राज्य प्रतीत होता है जो लगातार, और सैन्य रूप से, युद्ध की स्थिति में रहा है। सिंह ने रॉय के हवाले से कहा, अपने ही लोगों के खिलाफ सेना तैनात करना, पाकिस्तान ने अपने नागरिकों के खिलाफ उस तरह सेना नहीं उतारी, जैसी लोकतांत्रिक भारत ने की है।
- Oct 08, 2025 08:35 IST
ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर मुंबई पहुंचने पर स्वागत, पहली भारत यात्रा
मुंबई, वाईबीएन डेस्क। छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार सुबह महाराष्ट्र के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, सीएम देवेंद्र फड़नवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजीत पवार ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर का पारंपरिक ढंग से स्वागत किया। यह उनकी पहली भारत यात्रा है।
पिछले वर्ष जुलाई में पदभार संभालने के बाद भारत की उनकी यह पहली यात्रा होगी। विदेश मंत्रालय (एमईए) ने कहा कि स्टार्मर की 8 से 9 अक्टूबर तक की यह यात्रा दोनों देशों के बीच साझेदारी प्रगाढ़ करने के साझा दृष्टिकोण की पुष्टि करने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगी।स्टार्मर 9 अक्टूबर को मुंबई में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ व्यापक वार्ता करेंगे। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की यह यात्रा, दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर के ढाई महीने बाद हो रही है। इस समझौते से बाजार तक पहुंच बढ़ेगी, टैरिफ में कटौती होगी और 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार दोगुना हो जाएगा। विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों प्रधानमंत्री अपनी वार्ता में 'विजन 2035' के अनुरूप भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी के विविध पहलुओं में प्रगति का जायजा लेंगे, जो संबंधों को प्रगाढ़ करने के लिए कार्यक्रमों और पहल की 10 वर्षीय रुपरेखा है।
#WATCH | UK Prime Minister Keir Starmer arrived in Mumbai earlier today.
— ANI (@ANI) October 8, 2025
At the Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport, he was recieved by Maharashtra Governor Acharya Devvrat, CM Devendra Fadnavis, and Deputy CMs Eknath Shinde and Ajit Pawar.
(Source:… pic.twitter.com/7uJqMKC43t - Oct 08, 2025 08:14 IST
जयपुर-अजमेर हाईवे से भयावह हादसा, भीषण विस्फोट के बाद की गाड़ियां चपेट में आईं
जयपुर, वाईबीएन डेस्क। जयपुर-अजमेर हाईवे से बेहद भयावह हादसा हो गया। गैस सिलेंडरों से भरा एक ट्रक पलटने के बाद धमाके के सतह भीषण आग की चपेट में आ गया। हादसे में ट्रक के साथ-साथ आसपास की कई गाड़ियां भी आग की लपटों में घिर गईं। हादसे में केमिकल टैंकर का ड्राइवर मौके पर ही जिंदा जल गया, जबकि ट्रक चालक बाल-बाल बचा। घटना रात करीब 10 बजे की है। सिलेंडरों से भरे ट्रक में कुल 330 सिलेंडर लदे हुए थे। जैसे ही आग ने ट्रक को अपनी चपेट में लिया, सिलेंडरों में एक के बाद एक ब्लास्ट होने लगे। आसमान में आग के शोले उठने लगे और आसपास अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे की शुरुआत उस वक्त हुई जब टैंकर ड्राइवर ने सामने से आ रही आरटीओ की गाड़ी देखकर डर के मारे वाहन को सड़क किनारे ढाबे की ओर मोड़ दिया। उसी दौरान उसने गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक को टक्कर मार दी।तेज धमाकों से फिर दहला जयपुर अजमेर हाईवे। दूदू के पास सावरदा में गैस से भरे टैंकर में तेज धमाके। वाहनों के भी चपेट में आने की जताई जा रही आशंका.@8PMnoCM#JaipurNewspic.twitter.com/RKZ0tcICmZ
— Dr. Ashok Sharma (@ashok_Jodhpurii) October 7, 2025 - Oct 08, 2025 07:39 IST
इक्वाडोर के राष्ट्रपति पर जानलेवा हमला, चली गोली
इक्वाडोर,वाईबीएन डेस्क। राष्ट्रपति डैनियल नोबोआ उस समय बाल-बाल बच गए जब उनके काफिले को पथराव कर रहे प्रदर्शनकारियों ने निशाना बनाया। सरकार के एक मंत्री ने दावा किया कि राष्ट्रपति के काफिले के उपर गोलियों की बौछार भी की गई। इस साउथ अमेरिकी देश के राष्ट्रपति नोबोआ मध्य इक्वाडोर में एक वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन कर रहे थे। इसी वक्त तेल की बढ़ती कीमतों का विरोध कर रहे एक बड़े समूह ने उनके काफिले को रोक लिया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।
इक्वाडोर के राष्ट्रपति पर जानलेवा हमला, चली गोली
— NDTV India (@ndtvindia) October 8, 2025
इक्वाडोर के राष्ट्रपति डैनियल नोबोआ उस समय बाल-बाल बच गए जब उनके काफिले को पथराव कर रहे प्रदर्शनकारियों ने निशाना बनाया. सरकार के एक मंत्री ने दावा किया कि राष्ट्रपति के काफिले के उपर गोलियों की बौछार भी की गई. इस साउथ अमेरिकी देश… pic.twitter.com/krDtFcqYkr - Oct 08, 2025 07:14 IST
बस में 15 लोगों की मौत, कई के फंसे होने की आशंका, बचाव अभियान जारी
बिलासपुर, वाईबीएन डेस्क। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर ज़िले में मंगलवार को एक निजी बस के भूस्खलन की चपेट में आने से कम से कम 15 यात्रियों की मौत हो गई और कई अन्य के फंसे होने की आशंका है। बुधवार सुबह को भी रेस्क्यू अभिय़ान जारी है। कई यात्रियों के फंसे होने की आशंका है और बचाव अभियान जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिलासपुर हादसे पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने मृतकों के परिवारों के लिए 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की। यह आर्थिक सहायता प्रधानमंत्री राहत कोष से प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त, सभी घायल यात्रियों को 50-50 हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
समाचार चैनल से बातचीत में बिलासपुर के उपायुक्त राहुल कुमार ने पुष्टि की कि 15 लोगों की मौत हो गई है और तीन को ज़िंदा बचा लिया गया है। बिलासपुर के उपायुक्त ने बताया कि बस में 30 से ज़्यादा लोग सवार थे, हालाँकि अभी सही संख्या का पता नहीं चल पाया है।
STORY | 15 killed, several feared trapped as landslide hits bus in Himachal's Bilaspur; rescue operation underway
— Press Trust of India (@PTI_News) October 8, 2025
At least 15 passengers died and several others are feared trapped after a massive landslide hit a private bus in Bilaspur district of Himachal Pradesh on Tuesday,… pic.twitter.com/ZbxqrdJr0b - Oct 08, 2025 07:03 IST
पंजाब सरकार की मंजूरी के बाद इमरान वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अदालत में पेश होंगे
इस्लामाबाद, वाईबीएन डेस्क। जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पंजाब सरकार से मंज़ूरी मिलने के बाद 9 मई 2023 के दंगों से जुड़े मामलों में वीडियो कॉन्फ्रेंस के ज़रिए अदालत में पेश होंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने समाचार एजेंसी एपी को बताया, मरियम नवाज़ सरकार ने आज पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ के संस्थापक इमरान खान को 9 मई 2023 की हिंसा से जुड़े 11 मामलों में वीडियो लिंक के ज़रिए आतंकवाद निरोधक अदालत में पेश होने की अनुमति दे दी।
खान के ख़िलाफ़ दर्ज ज़्यादातर मामलों में उन्हें नौ मई के दंगों का साजिशकर्ता बताया गया है, इसलिए अदालती कार्यवाही रावलपिंडी की अडियाला जेल में होगी, जहां वह अगस्त 2023 से कैद हैं। अधिकारी ने बताया कि प्रांतीय मंत्रिमंडल ने सुरक्षा कारणों से खान को वीडियो लिंक के ज़रिए पेश होने की अनुमति दी है। उन्होंने कहा, कानून एवं अभियोजन विभागों ने आतंकवाद विरोधी अधिनियम, 1997 के प्रावधानों के तहत तकनीकी एवं कानूनी आवश्यकताओं के मद्देनजर औपचारिक निर्देश जारी किए हैं। इससे पहले, लाहौर उच्च न्यायालय ने नौ मई, 2023 की हिंसा से जुड़े आठ मामलों में खान की ज़मानत याचिकाओं को खारिज कर दिया था।
- Oct 08, 2025 06:33 IST
कांग्रेस ने पांच राज्यों में चुनावी ‘वार रूम’ के प्रमुखों की नियुक्ति की
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। कांग्रेस ने असम, केरल, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मंगलवार को प्रांतीय वार रूम के प्रमुखों की नियुक्ति की। पार्टी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, अमित सिहाग को असम, बीपी सिंह को पश्चिम बंगाल, हर्ष कनदम को केरल, बी आर नायडू को तमिलनाडु और जॉन अशोक वरदराजन को पुडुचेरी के प्रांतीय वार रूम का प्रमुख नियुक्त किया गया है। इन चार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में अगले साल मार्च-अप्रैल में विधानसभा चुनाव संभावित है। असम और केरल में कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल की भूमिका में है।
- Oct 08, 2025 06:20 IST
सीबीआई ने इंटरपोल के वैश्विक अभियान के तहत आठ साइबर अपराधी पकड़े
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने इंटरपोल के ऑपरेशन हाइची-4 के तहत मई से अगस्त के बीच कार्रवाई के तहत विभिन्न गिरोहों से जुड़े आठ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इस वैश्विक अभियान में 40 देशों ने भाग लिया और इसमें वॉयस फिशिंग, ऑनलाइन सेक्सटॉर्शन, रोमांस स्कैम, निवेश धोखाधड़ी समेत विभिन्न साइबर अपराधों के खिलाफ कार्रवाई की। सीबीआई ने पश्चिम बंगाल से लेकर पंजाब तक विभिन्न राज्यों में छापेमारी की।
इन कार्रवाइयों में ऐसे डिजिटल अपराध अड्डों का भंडाफोड़ किया गया, जिनके तहत नाबालिगों और विदेशी नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा था। सीबीआई प्रवक्ता ने कहा, "ऑपरेशन हाइची-4 के दौरान सीबीआई के इंटरनेशनल ऑपरेशंस डिवीजन ने अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई, न्याय विभाग और जर्मन अधिकारियों के साथ करीबी समन्वय किया। इस दौरान आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और 45 संदिग्धों की पहचान की गई जो अंतरराष्ट्रीय साइबर वित्तीय अपराधों और ऑनलाइन यौन उत्पीड़न में शामिल थे।" उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से 66,340 (लगभग 55 लाख रुपये) नकदी बरामद की गई और अपराध में इस्तेमाल किए गए 30 बैंक खातों को ‘फ्रीज’ कर दिया गया।