/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/23/IAPMqd8V4ZQe15BYuulH.jpg)
फाइल फोटो
यंग भारत न्यूज' लाइव ब्लॉग में आपको देश-दुनिया की महत्वपूर्ण लेटेस्ट खबरें सरल और सटीक तरीके से जानने को मिलती हैं। चाहे बात राजनीति की हो, अर्थव्यवस्था की, सामाजिक मुद्दों की, या फिर वैश्विक घटनाओं की, हमारा उद्देश्य है तथ्यपरक, गहन और संतुलित जानकारी सबसे पहले आपको प्रदान करना। यह ब्लॉग आपके लिए है, ताकि आप दुनिया की हर बड़ी और छोटी हलचल से जुड़े रहें। हम चाहते हैं आपको ऐसी सूचनाएं देना जो न केवल जागरूक करें, बल्कि विचार और विश्लेषण को भी प्रेरित करें। यह लाइव ब्लॉग खबरों का एक विश्वसनीय स्रोत है, जहां हर अपडेट तथ्यों पर आधारित और समयबद्ध होता है। हमारे साथ खबरों की इस यात्रा का हिस्सा बनें रहें।
जानें ताज खबरें
ताजा ख़बरों के तत्काल अपडेट के लिए Live ब्लॉग से जुड़े रहें। आपको लाइव मिलेंगी अपडेट और ताजा खबरें। इसलिए जुड़े रहें और देखते रहें। लाइव ब्लॉग।
top news | India Top News | Today Top News | Current affairs 2025 Hindi news today | Hindi news today Top headlines today | bihar top news Hindi news today
- Oct 08, 2025 23:23 IST
जम्मू-कश्मीर में दो जवान लापता, खराब मौसम के कारण सर्च ऑपरेशन प्रभावित
श्रीनगर, आईएएनएस। भारतीय सेना ने बुधवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान दो सैनिक लापता हो गए और खराब मौसम के कारण उनकी पता लगाने के लिए चल रही गहन तलाशी में बाधा आई है। ऑपरेशन के दौरान कोकरनाग इलाके के ऊंचे इलाकों में दो सैन्यकर्मी अपनी टीम से संपर्क खो बैठे।6 और 7 अक्टूबर की रात को किश्तवाड़ रेंज में एक ऑपरेशनल टीम को दक्षिण कश्मीर के पहाड़ों में भयंकर बर्फीले तूफान और बर्फीली हवाओं का सामना करना पड़ा। तब से दो सैनिकों का संपर्क टूट गया है। गहन खोज और बचाव अभियान शुरू किया गया है, लेकिन प्रतिकूल मौसम के कारण इसमें बाधा आ रही है।
इससे पहले एक आधिकारिक सूत्र ने कहा था कि सैनिकों का पता लगाने के लिए घने जंगल वाले इलाके में व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया था, जो पिछले दो दिनों से क्षेत्र में खराब मौसम के कारण शायद अपनी टीम से संपर्क खो बैठे।सूत्र ने कहा कि हाल ही में हुई बर्फबारी के कारण खराब दृश्यता और दुर्गम इलाके के कारण दोनों सैनिक अपनी टीम से भटक गए।ये सैनिक उस छोटी टीम का हिस्सा थे जिसने मंगलवार को इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था
- Oct 08, 2025 22:39 IST
भारत के पास कॉफी की पैदावार में वैश्विक स्तर पर छाने की क्षमता : राहुल
कोलंबिया, वाईबीएन डेस्क। दक्षिण अमेरिका की यात्रा कर रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोलंबियाई कॉफी का हवाला देते हुए बुधवार को कहा कि भारत में भी क्षमता है कि वह बेहतरीन कॉफी की पैदावार के जरिये वैश्चिक स्तर पर अपना लोहा मनवा सके। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी हाल ही में कोलंबिया में थे और इस दौरान उन्होंने एक स्थान पर कोलंबियाई कॉफी तैयार करने के तरीके के बारे में जाना।
उन्होंने बुधवार को अपने यूट्यूब चैनल पर इसका वीडियो जारी किया। राहुल गांधी ने कहा, ‘‘पेरगामिनो (कोलंबियाई कॉफी चेन) में, पेड्रो (नामक व्यक्ति) ने खुलासा किया कि कैसे कॉफी का हर कप विज्ञान और रचनात्मकता के बीच एक संवाद है, प्रतिबद्धता और पूरी लगन से आकार दिया गया एक संतुलन है।’’ उनका कहना है, पूरे कोलंबिया में पांच लाख परिवार कॉफ़ी की पैदावार न केवल फसल के रूप में करते हैं, बल्कि जीवन जीने के एक तरीके के रूप में करते हैं। उनका कौशल देश की पहचान है। कांग्रेस नेता ने कहा, वायनाड और कूर्ग की पहाड़ियों से लेकर अराकू और नीलगिरि तक भारत का भी यही वादा है। हमारी समृद्ध मिट्टी और उत्साही किसानों के साथ, हमारे पास विशिष्ट कॉफी की वैश्विक पहचान बनाने की क्षमता है।
- Oct 08, 2025 22:09 IST
भारतीय क्रिकेट टीम के मैंबर रात्रि भोज के लिए हेड कोट गंभीर के आवास पहुंचे
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम और सहयोगी स्टाफ बुधवार रात को दिल्ली स्थित टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर के आवास पर पहुंचे। गौतम गंभीर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच से पहले उनके लिए एक विशेष रात्रिभोज का आयोजन किया है। यह मैच 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शुरू होगा। टीम की कप्तानी शुभमन गिल संभाल रहे हैं।
#WATCH | Indian Men's Cricket team and support staff arrive at the residence of team India head coach Gautam Gambhir, in Delhi
— ANI (@ANI) October 8, 2025
He has hosted a special dinner for them ahead of the second and final Test against the West Indies, which begins on October 10 at the Arun Jaitley… pic.twitter.com/QFhSGRoQDo - Oct 08, 2025 21:35 IST
दर्दनाक हादसा: दिल्ली के हौज काजी इलाके में खेलते-खेलते दो युवती छत से गिरीं, एक की मौत
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। मध्य दिल्ली के हौज काजी इलाके में कथित तौर पर छत से गिरने से 21 वर्षीय एक युवती की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गई। पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात करीब 8:40 बजे पीसीआर को कॉल मिली कि हौज काजी के हकीम बक्का इलाके में दो लोग छत से कूद गए हैं। पुलिस मौके पर पहुंची तो एक संकरी गली में एक युवती मृत पाई गई, जिसके सिर में गंभीर चोट लगी थी। उसकी पहचान सुनीता (21) के रूप में हुई और उसी मोहल्ले में रहने वाली एक अन्य युवती, तृप्ति उर्फ गुनगुन (19) को उसके परिवार वाले पहले ही अस्पताल ले जा चुके थे।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "प्रारंभिक जांच से पता चला है कि सुनीता (जिसकी शादी इसी साल फरवरी में हुई थी) और तृप्ति पड़ोसी और करीबी दोस्त थीं। वे अक्सर अपने आस-पास के घरों की छत पर टहलती थीं।" तृप्ति के भाई ने पुलिस को बताया कि घटना से कुछ समय पहले जब उसने उन्हें आखिरी बार देखा था तो दोनों सामान्य लग रही थीं। अधिकारी ने कहा, "कुछ मिनट बाद उन्होंने एक जोरदार आवाज सुनी और दोनों को जमीन पर पड़ा पाया। तृप्ति (जिसे बाद में बयान के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया) ने होश में आने के बाद पुलिस को बताया कि वह बालकनी की बाड़ पर बैठी थी और सुनीता से बात करते समय उसका संतुलन बिगड़ गया, जिससे दोनों गिर गईं।" पुलिस ने कहा कि यह ऊंचाई से दुर्घटनावश गिरने का मामला प्रतीत होता है। इस बीच, गुनगुन के परिवार के सदस्य जल नारायण दुबे ने कहा, "वे दोनों छत पर खेल रही थीं। मैं कुछ देर के लिए वहां था और अंधेरा होने के कारण मैंने उन्हें नीचे आने को कहा। फिर गुनगुन ने मुझसे कहा कि वे जल्द ही आ जाएंगी... हमें इस घटना के पीछे किसी गड़बड़ी का संदेह नहीं है।"
- Oct 08, 2025 21:09 IST
राजस्थान के ‘वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर’ पर मालगाड़ी के 38 डिब्बे पटरी से उतरे
श्री माधोपुर, वाईबीएन डेस्क। वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर न्यू श्री माधोपुर स्टेशन के पास मंगलवार रात 11 बजकर पांच मिनट पर खाद्यान्न से लदी एक मालगाड़ी के 38 डिब्बे पटरी से उतर गए जिससे रेलगाड़ी परिचालन बाधित हो गया। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (डीएफसीसीआईएल) ने मालगाड़ी के पटरी से उतरने के संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
सूत्रों के अनुसार, प्रथम दृष्टया इस घटना का कारण पटरी पर आए मवेशी से टक्कर माना जा रहा है। डीएफसीसी के एक सूत्र ने बताया, ‘‘ट्रेन का चालक दल सुरक्षित है लेकिन परिचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। सेवाओं की शीघ्र बहाली सुनिश्चित करने के लिए डीएफसीसीआईएल के सभी शीर्ष अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।पंजाब के हादिया से आ रही मालगाड़ी खाद्यान्न लेकर देश के पश्चिमी हिस्सों की ओर जा रही थी। हालांकि मालगाड़ी के पटरी से उतरने की घटना अप लाइन पर हुई लेकिन डिब्बे बगल की डाउन लाइन पर भी जा गिरे जिससे दोनों पटरियों पर रेल सेवा बाधित हो गई। फिलहाल सेवा बहाल होने तक दोनों तरफ परिचालन रोक दिया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि 59 डिब्बों वाली मालगाड़ी काफी तेज गति से चल रही थी तभी लोको पायलट ने पटरियों पर मवेशी को देखने के बाद ट्रेन को रोकने की कोशिश की लेकिन वह समय पर ट्रेन को रोकने में असफल रहा। यह दुर्घटना राजस्थान के श्री माधोपुर स्टेशन के पास हुई जो फुलेरा स्टेशन से लगभग 75 किलोमीटर की दूरी पर है।
#WATCH सीकर (राजस्थान): श्रीमाधोपुर न्यू रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गई। बहाली का काम जारी है। pic.twitter.com/rjyGXfLg6r
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2025 - Oct 08, 2025 19:39 IST
अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी का भारत दौरा गुरुवार को
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी गुरुवार 09 अक्टूबर को भारत आएंगे। मुत्तक़ी के दौरे की पुष्टि करते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने तीन अक्तूबर को कहा था कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद समिति ने मुत्तक़ी को भारत दौरे की छूट दी थी। यह पहला मौका होगा, जब अफगानिस्तान में तालिबान के नेतृत्व में सरकार गठन के बाद कोई नेता भारत दौरे पर आ रहा है। खास बात यह है कि मुत्तकी ऐसे वक्त भारत आ रहे हैं, जब ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर दो दिवसीय दौरे पर मुंबई में हैं।
अमीर ख़ान मुत्तक़ी का भारत दौरा काफी अहम है और इसे लेकर अफ़ग़ानिस्तान के मीडिया में भी चर्चाएं हैं। उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद समिति ने मुत्तक़ी को भारत दौरे की छूट दी थी। दरअसल, मुत्तक़ी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में प्रतिबंधित आतंकवादियों की लिस्ट में शामिल हैं। इसीलिए उन्हें भारत आने के लिए विशेष छूट लेनी पड़ी है। - Oct 08, 2025 18:54 IST
मुंबई के फिल्म सिटी स्थित यशराज फिल्म स्टूडियो पहुंचे ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर
मुंबई, वाईबीएन डेस्क। दो दिवसीय यात्रा पर बुधवार को भारत पहुंचे ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर ने मुंबई के फिल्म सिटी स्थित यशराज फिल्म स्टूडियो का दौरा किया और एक फिल्म स्क्रीनिंग का आनंद लिया। सीईओ अक्षय विधानी और बॉलीवुड अभिनेत्री और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता रानी मुखर्जी के साथ कुछ पल बिताए। कीर स्टारमर के वाईआरएफ डेब्यू के दौरान, रानी मुखर्जी चमकीले पीले रंग के फ्लोरल सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, हालाँकि इस बार वह केवल एक दर्शक के रूप में ही नज़र आईं!
यह उनकी भारत की पहली आधिकारिक यात्रा है और इस दौरान वह प्रधानमंत्री मोदी और फिनटेक, रक्षा और व्यापार क्षेत्र के अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। ग्लोबल फिनटेक समिट में उनके संबोधन से टैरिफ और व्यापार की वैश्विक अव्यवस्था के बीच सहयोग और संपर्क को बढ़ावा मिलेगा। विज़न 2035 रोडमैप के एक भाग के रूप में, स्टारमर और मोदी प्रगति का जायजा लेंगे और प्रौद्योगिकी, जलवायु, ऊर्जा, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार पर विचार-विमर्श करेंगे।
#WATCH | मुंबई | ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने आज यशराज फिल्म्स का दौरा किया। यशराज फिल्म्स के CEO अक्षय विधानी और अभिनेत्री रानी मुखर्जी भी उनके साथ मौजूद थे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2025
(वीडियो सोर्स: पूल, रॉयटर्स के माध्यम से) pic.twitter.com/W4LhxO9IKk - Oct 08, 2025 18:24 IST
प्रधान न्यायाधीश के अपमान के खिलाफ युवा कांग्रेस ने निकाला आई लव आंबेडकर’ मार्च
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। भारतीय युवा कांग्रेस ने ,सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति बी आर गवई पर हमले की कोशिश और दलितों के खिलाफ अपराध की हालिया घटनाओं को लेकर बुधवार को ‘आई लव आंबेडकर’ मार्च निकाला। इस मार्च की अगुवाई युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने की। आई लव आंबेडकर मार्च की शुरुवात बाबरपुर (उत्तर पूर्वी दिल्ली) इलाके के मौजपुर चौक से हुई जिसके बाद समापन इटा चौक पर हुआ।
युवा कांग्रेस की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, इस अवसर पर चिब ने कहा, देश के संविधान और इंसानियत पर लगातार हमला हो रहा है, वह भी एक बार नहीं, बार-बार, जब से भाजपा सत्ता में आई है। उन्होंने दावा किया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने पिछले 100 वर्षों में नफरत के जो बीज बोए थे, उन्हें पानी देकर पौधे बनाने का काम भाजपा कर रही है। उनका कहना था, प्रधान न्यायाधीश पर हमला और रायबरेली में दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की निर्मम हत्या ये हमारे संविधान और मानवता दोनों पर कलंक है। युवा कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस इस मानसिकता के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगी।
BJP-RSS की नफरत? हम दिखा देंगे Ambedkar की ताकत! 💪🔥
— Indian Youth Congress (@IYC) October 8, 2025
दलित CJI पर हुए हमले के विरोध में, आज IYC अध्यक्ष @UdayBhanuIYC जी के नेतृत्व में भारतीय युवा कांग्रेस ने ‘I Love Ambedkar’ मार्च में अपनी आवाज़ बुलंद की और न्याय एवं समानता के लिए प्रतिबद्धता जताई! ✊💙 pic.twitter.com/dX5FOFUOwt - Oct 08, 2025 18:03 IST
अयोध्या में योगी और निर्मला सीतारमण ने दक्षिण भारतीय संतों की प्रतिमाओं का अनावरण किया
अयोध्या, वाईबीएन डेस्क। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अयोध्या स्थित बृहस्पति कुंड में दक्षिण भारत की प्रमुख विभूतियों त्यागराज स्वामिगल, पुरंदर दास और अरुणाचल कवि की प्रतिमाओं का अनावरण किया।
VIDEO | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath (@myogiadityanath) and Union Finance Minister Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) unveil statues of prominent South Indian personalities Tyagaraja Swamigal, Purandara Dasa, and Arunachala Kavi, installed at Brihaspati Kund in Ayodhya.… pic.twitter.com/Gqic7qsOcl
— Press Trust of India (@PTI_News) October 8, 2025 - Oct 08, 2025 17:50 IST
चारधाम यात्रा में हेली सेवाएं अब और सुरक्षित, DGCA और युकाडा की कड़ी निगरानी
देहरादून, वाईबीएन डेस्क। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दौरान हेली सेवाओं की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। DGCA, युकाडा और AAI की निगरानी में उड़ानें संचालित हो रही हैं। CCTV, रिकॉर्डिंग सिस्टम, मौसम आधारित शटल संचालन और तय उड़ान सीमा जैसे उपाय लागू किए गए हैं। यात्रा 7 से 21 अक्टूबर तक चलेगी। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दूसरे चरण में हेलीकॉप्टर सेवाएं अब DGCA, युकाडा और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की सख्त निगरानी में चल रही हैं। हेलीपैड पर CCTV, हेलीकॉप्टर में रिकॉर्डिंग सिस्टम और उड़ानों की संख्या पर नियंत्रण जैसे कई सुरक्षा उपाय लागू किए गए हैं। केदारनाथ के लिए गुप्तकाशी, फाटा और सिरसी से सीमित शटल सेवा संचालित की जा रही है। खराब मौसम में उड़ानें बंद रखी जाती हैं। अधिकारियों का दावा है कि यात्रा को पूरी तरह सुरक्षित बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
INPUT: IANS
- Oct 08, 2025 17:27 IST
ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में RBI गवर्नर बोले: डिजिटल इंडिया के अगले फेज में डेटा, डिजिटल रुपया और AI पर फोकस
मुंबई, वाईबीएन डेस्क। ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 में आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा- फिनटेक उद्योग ने भी देश की पूरी आबादी तक किफायती दरों पर वित्तीय सेवाएं पहुंचाना संभव बनाया है। भारत की डिजिटल यात्रा का पहला चरण बुनियाद तैयार करने और बचत, बीमा, निवेश जैसी विभिन्न वित्तीय सेवाओं की पहुंच बढ़ाने पर केंद्रित था। उन्होंने कहा कि अब हम दूसरे चरण में प्रवेश कर चुके हैं, जिसका उद्देश्य इन सेवाओं को सार्वभौमिक बनाना, उनका प्रभाव गहरा और विस्तृत करना है।
आरबीआई गवर्नर ने कहा कि वह पांच प्रमुख क्षेत्रों की बात करेंगे, जिनमें कुछ काम पहले ही किया जा चुका है, लेकिन अभी और प्रयासों की आवश्यकता है:
- वित्तीय डेटा का एकत्रीकरण और उसका बेहतर उपयोग
- डिजिटल रुपया, जिस पर वर्तमान में काम चल रहा है
- एसेट टोकनाइजेशन, जिसमें शुरुआती कदम उठाए गए हैं
- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, जो भविष्य की दिशा तय करेगा
- डिजिटल धोखाधड़ी, जो तेजी से एक बड़ी चुनौती बनती जा रही है
उन्होंने कहा कि इन सभी क्षेत्रों में संतुलित नीति, नवाचार और सुरक्षा को प्राथमिकता देना जरूरी है ताकि देश की डिजिटल अर्थव्यवस्था मजबूत और सुरक्षित बने।
#WATCH | Mumbai: At Global Fintech Fest 2025, RBI Governor Sanjay Malhotra says, "Fintech industry too has made it possible to deliver financial services at population scale and at affordable costs. The first phase of India's digital journey focused on building the foundation and… pic.twitter.com/qFmPTCB1wF
— ANI (@ANI) October 8, 2025 - Oct 08, 2025 17:08 IST
अमित शाह ने बदला अपना आधिकारिक ईमेल, अब जोहो मेल का करेंगे इस्तेमाल
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपना आधिकारिक ईमेल एड्रेस बदल लिया है। अब वे जीमेल की जगह जोहो मेल का उपयोग करेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर जानकारी दी कि उनका नया ईमेल पता ‘[email protected]’ होगा। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि भविष्य में इसी ईमेल पर संपर्क करें। जोहो मेल एक सुरक्षित और विज्ञापन-मुक्त प्रोफेशनल ईमेल सेवा है, जिसे हाल ही में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी अपनाया था।
इनपुटः आईएएनएस
- Oct 08, 2025 16:49 IST
मुंबई हमलों पर पीएम मोदी का हमला: कांग्रेस ने विदेशी दबाव में सेना को रोका, देश को जानने का हक
मुंबई, वाईबीएन डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- मुंबई न सिर्फ देश की आर्थिक राजधानी है, बल्कि सबसे जीवंत शहरों में से एक है। यही कारण है कि आतंकियों ने मुंबई को निशाना बनाया। लेकिन उस वक्त की कांग्रेस सरकार ने कमजोरी का संदेश दिया। हाल ही में कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री ने खुलासा किया है कि 2008 के मुंबई हमलों के बाद हमारी सुरक्षा सेनाएं पाकिस्तान पर कार्रवाई को तैयार थीं, लेकिन एक विदेशी देश के दबाव में कांग्रेस सरकार ने सेना को रोक दिया। कांग्रेस को देश को बताना चाहिए कि वह फैसला किस विदेशी दबाव में लिया गया। देश को जानने का पूरा हक है। कांग्रेस की कमजोरी ने आतंकियों को और ताकत दी और इस गलती की कीमत देश को बार-बार जान गंवाकर चुकानी पड़ी। हमारे लिए राष्ट्रीय सुरक्षा और नागरिकों की रक्षा से बढ़कर कुछ नहीं है।
#WATCH | Navi Mumbai | PM Modi says, "...Mumbai is not only the economic capital city but also one of the most vibrant cities in India. This is the reason terrorists attacked Mumbai. But the then Congress government gave a message of weakness. Recently, a senior Congress leader… pic.twitter.com/PVeE7NtWuV
— ANI (@ANI) October 8, 2025 - Oct 08, 2025 16:14 IST
ममता बनर्जी का केंद्र पर हमला, जानें अमित शाह को क्या कहा?
कोलकाता, वाईबीएन डेस्क। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार और अमित शाह पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कटक में भाजपा और बजरंग दल ने साम्प्रदायिक दंगे कराए हैं। ममता ने आरोप लगाया कि केंद्र की सरकार घमंडी और तानाशाही है। अमित शाह को निशाने पर लेते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा- वो खुद को कार्यवाहक प्रधानमंत्री समझते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री को उनसे सावधान रहना चाहिए, एक दिन वही उनके मीर जाफर बनेंगे।
#WATCH | West Bengal CM Mamata Banerjee says, "Cuttack is burning. BJP, Bajrang Dal did communal rights there. They will finish off the country. I have seen so many governments but never such an arrogant and dictator government. They should remember that today they are in power… pic.twitter.com/wxavxFFgKr
— ANI (@ANI) October 8, 2025 - Oct 08, 2025 15:58 IST
मेरी सिर्फ एक मांग है- 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' ः चिराग पासवान
खगड़िया, बिहार। सीट बंटवारे को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा- मैं एक बात बिल्कुल साफ करना चाहता हूं कि बातचीत सही दिशा में चल रही है और मुझे पूरा विश्वास है कि सही समय पर सही निर्णय लिया जाएगा। जैसे ही चर्चा पूरी होगी, आप सभी को जानकारी दी जाएगी। उन्होंने आगे कहा- चिराग पासवान की सिर्फ एक मांग है- 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट'। मेरी कोई मांग न पद को लेकर है, न किसी से नाराजगी को लेकर, और न ही किसी खास सीट को लेकर।
#WATCH | Khagaria, Bihar: On seat sharing, LJP(R) President and Union Minister Chirag Paswan says, "I want to clearly state one thing that the discussions are going well and I believe that the right decision will be taken at the right time... As soon as the discussion is… pic.twitter.com/PHksOiTKxE
— ANI (@ANI) October 8, 2025 - Oct 08, 2025 15:46 IST
नवी मुंबई में मोदी ने देश के नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उदघाटन किया
मुंबई, वाईबीएन डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) का पहला चरण उदघाटन किया। यह प्रोजेक्ट लगभग ₹19,650 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। यह भारत का अब तक का सबसे बड़ा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट प्रोजेक्ट है, जिसे सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) के मॉडल पर विकसित किया गया है। पहले चरण में एक टर्मिनल और एक रनवे शामिल हैं, जिसमें 20 मिलियन यात्रियों की वार्षिक क्षमता होगी।
फिलहाल यह मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर अंतरराष्ट्रीय यातायात का भार कम करने का काम करेगा। एयरपोर्ट की खास खूबियों में ऑटोमेटेड पीपल मूवर (APM), सस्टेनेबल एविएशन फ्यूल स्टोरेज, लगभग 47 मेगावॉट सोलर पावर, इलेक्ट्रिक बस सेवा, और डिजिटल सुविधाएँ शामिल हैं। ऑपरेशनल क्षमता पूरी तरह बढ़ाकर इसे 90 मिलियन यात्रियों और 3.25 मिलियन मीट्रिक टन कार्गो संभालने वाला केन्द्र बनाया जाएगा। यह उद्घाटन मुंबई को वैश्विक मल्टी-एयरपोर्ट केंद्रों की श्रेणी में लाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
Navi Mumbai, Maharashtra | Prime Minister Narendra Modi felicitated in Navi Mumbai
— ANI (@ANI) October 8, 2025
PM Modi inaugurated Phase 1 of the Navi Mumbai International Airport, built at a cost of around Rs 19,650 crore.
(Source: DD News) pic.twitter.com/JP22TMGZoh - Oct 08, 2025 15:07 IST
आदिवासी नेता पर हमला और राहुल-प्रियंका की चुप्पी पर भाजपा की आलोचना
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा- मुझे यकीन नहीं कि राहुल गांधी विदेश यात्रा से लौटे भी हैं या नहीं, लेकिन जब आदिवासी नेता खागेन मुरमू पर बर्बर हमला हुआ तो क्यों पूरी तरह से चुप्पी रही? प्रियंका गांधी गाजा के मुसलमानों के लिए भावुकता से बोलती हैं, लेकिन अपने ही देश में जब आदिवासी नेता पर हमला होता है तो वह चुप रहती हैं।
#WATCH | Delhi | BJP spokesperson Shehzad Poonawalla says, "I am not even sure if he (Rahul Gandhi) has returned from his foreign trip, but why has there been absolute silence when a tribal leader, Khagen Murmu, was brutally attacked? Priyanka Gandhi speaks passionately about… pic.twitter.com/yBsWN4bi2f
— ANI (@ANI) October 8, 2025 - Oct 08, 2025 14:26 IST
बिहार चुनाव: भाजपा चुनाव समिति की बैठक, सीट बंटवारे पर जल्द निर्णय
पटना, वाईबीएन डेस्क। केंद्रीय मंत्री और बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान तथा उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं सह प्रभारी केशव प्रसाद मौर्य ने पटना में पार्टी कार्यालय में भाजपा चुनाव समिति की बैठक की अध्यक्षता की। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "जैसे ही सीट बंटवारे का फैसला होगा, आपको सूचित किया जाएगा। बैठक के बाद इसकी जानकारी दी जाएगी। कोई नाराज नहीं है, सभी खुश हैं और सभी खुश रहेंगे।"
#WATCH | Bihar election | Union Minister and BJP incharge for election, Dharmendra Pradhan, and UP Deputy CM and co-incharge Keshav Prasad Maurya chair a BJP Election Committee Meeting at the party office in Patna. pic.twitter.com/Lc5A36AEhC
— ANI (@ANI) October 8, 2025 - Oct 08, 2025 14:21 IST
जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि पर गोपाल राय का लोकतंत्र बचाने का आह्वान
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने कहा कि पचास साल पहले जयप्रकाश नारायण ने भारत में तानाशाही के खिलाफ क्रांति की थी और लोकतंत्र स्थापित किया था। आज फिर एक नए प्रकार की तानाशाही लागू की जा रही है, जिसमें सरकार लोकतंत्र के हर संस्थान पर दबाव बना रही है। सुप्रीम कोर्ट को धमकाकर चुप कराया जा रहा है, विपक्ष को गिरफ्तार किया जा रहा है और चुनाव आयोग पर भी दबाव है। आज जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि पर उनकी विरासत से सीख लेकर देश को इस स्थिति से बाहर निकालने की जरूरत है।
#WATCH | Delhi | AAP leader Gopal Rai says, "Fifty years ago, Jayaprakash Narayan called for a revolution against the dictatorship of power in India. Under his leadership, a student-youth movement swept across the country, transforming that dictatorial government and establishing… pic.twitter.com/rbZb28BhE9
— ANI (@ANI) October 8, 2025 - Oct 08, 2025 14:06 IST
रामपुर: अखिलेश यादव आजम खां से मिलने पहुंचे
लखनऊ, वाईबीएन डेस्क। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को हेलीकॉप्टर से रामपुर के जौहर विश्वविद्यालय पहुंचे और वहां से आजम खां के घर गए। यह आजम खां की जेल से रिहाई के बाद पहली मुलाकात है। दोनों के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत हुई। मुलाकात को सपा में मुस्लिम वोट बैंक को एकजुट रखने और आगामी 2027 के यूपी विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और सपा कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा गया।
इनपुटः आईएएनएस
- Oct 08, 2025 13:56 IST
अफगान सीमा के पास पाक सैन्य काफिले पर टीटीपी का घातक हमला, 11 जवान सैनिक मारे गए
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। पाकिस्तान के अफगान सीमा के पास सैन्य काफिले पर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने घात लगाकर हमला किया, जिसमें 11 सैनिक शहीद हुए हैं, जिनमें एक लेफ्टिनेंट कर्नल और एक मेजर भी शामिल हैं। इस हमले में कई आतंकवादी भी मारे गए। टीटीपी ने पाकिस्तान में सुरक्षा बलों पर हमले तेज किए हैं और कड़े इस्लामी शासन की स्थापना चाहता है। पाकिस्तानी सेना ने भी हाल ही में खैबर पख्तूनख्वा में आतंकवादी ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं।
इनपुटः IANS
- Oct 08, 2025 13:48 IST
मुंबई में यशराज स्टूडियो पहुंचे UK पीएम कीर स्टार्मर, छात्रों ने झंडे लहराकर किया स्वागत
मुंबई, वाईबीएन डेस्क। यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने बुधवार को मुंबई स्थित यशराज स्टूडियो का दौरा किया। इस दौरान वहां मौजूद छात्रों ने भारत और ब्रिटेन के राष्ट्रीय ध्वज लहराकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। PTI के मुताबिक स्टूडियो परिसर में देशभक्ति और सांस्कृतिक माहौल देखने को मिला, जहां छात्र-छात्राओं में उत्साह और ऊर्जा साफ नजर आ रही थी।
यशराज स्टूडियो में कीर स्टार्मर ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास, इसके वैश्विक प्रभाव और बॉलीवुड के तकनीकी विकास के बारे में जानकारी ली। स्टूडियो प्रबंधन द्वारा उन्हें भारतीय सिनेमा के योगदान और यहां होने वाले प्रोडक्शन वर्क की भी झलक दी गई। इस अवसर पर कीर स्टार्मर ने कहा कि भारतीय फिल्म उद्योग ने दुनियाभर में भारत की सॉफ्ट पावर को मजबूत किया है, और भारत-ब्रिटेन सांस्कृतिक संबंधों में यह एक अहम सेतु की भूमिका निभा रहा है।
VIDEO | Mumbai: United Kingdom PM Keir Starmer visits Yash Raj Studios, greeted by students waving Indian and British flags.
— Press Trust of India (@PTI_News) October 8, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/YrU7Gw2NoS - Oct 08, 2025 13:40 IST
पंजाब को 24 घंटे बिजली देने का सपना साकार होगा: अरविंद केजरीवाल
फगवाड़ा, पंजाब, वाईबीएन डेस्क। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक कार्यक्रम में कहा- पंजाब के इतिहास में ऐसी बाढ़ पहले कभी नहीं आई। इस कठिन समय में हमारे सांसद अशोक मित्तल ने घोषणा की कि जिन परिवारों में किसी सदस्य की मृत्यु हुई है, उनके एक बच्चे को उनकी यूनिवर्सिटी में नौकरी दी जाएगी। लगभग 60 लोगों की जान गई, अशोक मित्तल ने सभी को नौकरी का प्रस्ताव दिया, जिनमें से 35 लोगों ने प्रस्ताव स्वीकार किया।
एएनआई के मुताबिक केजरीवाल ने आगे कहा- जिस उद्देश्य के लिए हम आज एकत्र हुए हैं, उसके लिए मैं पंजाब की जनता को बधाई देना चाहता हूं। अब तक किसी भी पार्टी, मुख्यमंत्री या केंद्र सरकार ने यह सपना नहीं देखा कि लोगों को 24 घंटे बिजली मिले। पिछले 75 वर्षों में ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क पर कोई काम नहीं हुआ। अब बड़े स्तर पर इंफ्रास्ट्रक्चर का काम किया जा रहा है। केजरीवाल ने भरोसा जताया कि अगली गर्मियों में पंजाब में बिजली कटौती नहीं होगी।
#WATCH | Phagwara, Punjab: At an event, AAP National Convenor Arvind Kejriwal says, "Such a flood has never occurred in the history of Punjab...At such a time, our MP Ashok Mittal announced that one child from the families in which there has been a death will be given a job in… pic.twitter.com/UzDPmhPOIl
— ANI (@ANI) October 8, 2025 - Oct 08, 2025 13:15 IST
ऑस्ट्रेलिया पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रणनीतिक सहयोग को मजबूत करने का लक्ष्य
सिडनी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आधिकारिक दौरे पर ऑस्ट्रेलिया पहुंचे, जहां उन्होंने सिडनी के किंग्सफोर्ड स्मिथ अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कदम रखा। यह दौरा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रक्षा एवं रणनीतिक सहयोग को और मजबूत करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया में भारत के उच्चायुक्त गोपाल बागले ने हवाईअड्डे पर उनका स्वागत किया।
Defence Minister Rajnath Singh arrives at Sydney Kingsford Smith International Airport, beginning his official visit to Australia to further strengthen defence and strategic cooperation between the two nations.
— ANI (@ANI) October 8, 2025
High Commissioner of India to Australia, Gopal Baglay receives him. pic.twitter.com/kwAUOikWIh - Oct 08, 2025 12:48 IST
मेड-इन-इंडिया 4जी स्टैक भारत की वैश्विक नेतृत्व क्षमता का प्रतीक: पीएम मोदी
नई दिल्ली, आईएएनएस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 के उद्घाटन सत्र में कहा कि मेड-इन-इंडिया 4जी स्टैक टेक्नोलॉजी भारत की वैश्विक नेतृत्व क्षमता का प्रमाण है और अब यह निर्यात के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि यह सफलता ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में एक बड़ा कदम है। आज भारत में 5G नेटवर्क लगभग हर जिले तक पहुंच चुका है और देश ने 1 लाख से अधिक टेलीकॉम टावर लगाए हैं।
पीएम मोदी ने बताया कि मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग में 28 गुना और निर्यात में 127 गुना की वृद्धि हुई है। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय स्टार्टअप, इनोवेशन और युवाओं की ऊर्जा को दिया। उन्होंने कहा कि इंडिया मोबाइल कांग्रेस अब एशिया का सबसे बड़ा डिजिटल टेक मंच बन गया है, जो भारत के टेक्नोलॉजिकल टैलेंट और क्षमताओं को वैश्विक स्तर पर प्रदर्शित करता है।
- Oct 08, 2025 12:42 IST
पंजाबी गायक राजवीर जवंदा का निधन, बाइक हादसे के 12 दिन बाद अस्पताल में तोड़ा दम
मोहाली, आईएएनएस। मशहूर पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा का 12 दिन तक जिंदगी और मौत से लड़ने के बाद मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में निधन हो गया। वह 27 सितंबर को हिमाचल के बद्दी के पास बाइक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हादसे के वक्त उनकी बाइक एक पशु से टकरा गई थी, जिससे उन्हें सिर और रीढ़ की हड्डी में गहरी चोटें आईं।
इलाज के दौरान उन्हें दिल का दौरा भी पड़ा और वेंटिलेटर पर रखा गया था। उनके निधन की खबर से पंजाबी संगीत और फिल्म जगत में शोक की लहर है। सुखविंदर सिंह रंधावा, अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, नीरू बाजवा और गुरप्रीत घुग्गी सहित कई हस्तियों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं।
- Oct 08, 2025 12:20 IST
केंद्रीय मंत्री गिरिराज बोले- नीतीश एनडीए नेतृत्व का चेहरा हैं
पटना, वाईबीएन डेस्क। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा- नीतीश कुमार एनडीए नेतृत्व का चेहरा हैं। सीटों का बंटवारा जल्द ही घोषित किया जाएगा। एएनआई के मुताबिक केंद्रीय मंत्री ने कहा- कांग्रेस ने कल साफ कहा कि तेजस्वी यादव महागठबंधन के नहीं, बल्कि सिर्फ RJD के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। एनडीए की नीति, नेतृत्व और नीयत सभी तय हैं। किसी प्रकार की नाराजगी नहीं है।"
#WATCH | Patna | Union Minister Giriraj Singh says, "Nitish Kumar is the face of the NDA leadership. The seat allocation will be announced soon, but the Congress party said yesterday that Tejashwi Yadav will be the chief ministerial face of the RJD, not the Mahagathbandhan...The… pic.twitter.com/jjcvr0wkeS
— ANI (@ANI) October 8, 2025 - Oct 08, 2025 11:23 IST
हम सिर्फ आसमान के नहीं, राष्ट्र सम्मान के भी रक्षक हैं: वायुसेना प्रमुख
नई दिल्ली, आईएएनएस। भारतीय वायुसेना के 93वें स्थापना दिवस पर हिंडन एयरबेस पर आयोजित समारोह में वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह ने कहा कि भारतीय वायुसेना सिर्फ आसमान की नहीं, बल्कि राष्ट्र के सम्मान की भी रक्षक है। उन्होंने हालिया ऑपरेशन सिंदूर, बालाकोट एयरस्ट्राइक और युद्ध अभियानों में वायुसेना की भूमिका को याद करते हुए कहा कि हर वायु योद्धा का योगदान अमूल्य है।
उन्होंने बल दिया कि नियमित प्रशिक्षण, आत्म-अनुशासन और नेतृत्व ही वायुसेना की ताकत हैं। उन्होंने बताया कि वायुसेना न केवल युद्ध में बल्कि प्राकृतिक आपदाओं व अंतरराष्ट्रीय मानवीय मिशनों में भी अग्रणी रही है। भारत ही नहीं, विदेशों में भी वायुसेना ने संकट में फंसे लोगों की मदद की है। वायुसेना प्रमुख ने वेटरन्स को श्रद्धांजलि दी और कहा कि आज की सफलता उनकी विरासत का परिणाम है। अंत में उन्होंने कहा, "भारतीय वायुसेना सदैव राष्ट्र की सेवा और सम्मान की रक्षा के लिए तत्पर रहेगी।"
- Oct 08, 2025 11:08 IST
सुप्रीम कोर्ट में अभिनेता विजय की पार्टी TVK की याचिका पर 10 अक्टूबर को सुनवाई
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। सुप्रीम कोर्ट ने अभिनेता विजय की पार्टी तमिलगा वेत्त्रि कषगम (TVK) द्वारा करूर भगदड़ की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर दायर याचिका पर शुक्रवार, 10 अक्टूबर को सुनवाई के लिए सहमति दे दी है। यह याचिका पार्टी के महासचिव आधव अर्जुना के माध्यम से दाखिल की गई है, जिसमें उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में जांच समिति गठित करने की मांग की गई है।
अधिवक्ता दीक्षा गोहिल, प्रांजल अग्रवाल और यश एस विजय के माध्यम से दाखिल इस याचिका में मद्रास हाईकोर्ट के 3 अक्टूबर के उस आदेश को चुनौती दी गई है, जिसमें करूर भगदड़ मामले की जांच के लिए पुलिस महानिरीक्षक (IG) के नेतृत्व में विशेष जांच दल (SIT) के गठन का निर्देश दिया गया था। याचिका में कहा गया है कि हाईकोर्ट ने खुद यह टिप्पणी की थी कि इस मामले में पुलिस जांच की स्वतंत्रता पर संदेह है, इसके बावजूद जांच के लिए केवल तमिलनाडु पुलिस के तीन वरिष्ठ अधिकारियों वाली एसआईटी गठित करने का निर्देश दिया गया, जो निष्पक्ष जांच पर सवाल खड़ा करता है।
Supreme Court has agreed to hear on Friday, 10th October, a plea filed by actor Vijay’s TVK (Tamilaga Vettri Kazhagam) through its General Secretary Aadhav Arjuna seeking an impartial investigation to be conducted into the Karur stampede by a retired top-court judge-led panel.… pic.twitter.com/5jslaYx57U
— ANI (@ANI) October 8, 2025 - Oct 08, 2025 10:39 IST
मुंबई में ईडी की बड़ी कार्रवाई: ड्रग तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग केस में 8 ठिकानों पर छापेमारी
मुंबई, वाईबीएन डेस्क। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को मनी लॉन्ड्रिंग और ड्रग तस्करी नेटवर्क से जुड़ी जांच के तहत मुंबई में 8 ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई फैसल जावेद शेख और उनकी सहयोगी अल्फिया फैसल शेख के नेटवर्क पर हुई। ANI के मुताबिक ईडी ने बताया कि फैसल कुख्यात तस्कर सलिम डोला से एमडी ड्रग्स खरीदता था। कार्रवाई का उद्देश्य ड्रग कारोबार से हुई अवैध कमाई को जब्त करना है। इससे पहले ईडी ने मंगलवार को दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और मुंबई में फर्जी कॉल सेंटर चलाने वालों पर भी छापेमारी की, जो विदेशी नागरिकों को निशाना बनाते थे।
ED raids 8 places in Mumbai to trace proceeds from drug trafficking network
— ANI Digital (@ani_digital) October 8, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/WJPgDNRZHW#ED#Mumbai#Drugspic.twitter.com/6Nc1pVEThh - Oct 08, 2025 09:54 IST
ऐतिहासिक पहल: कैलिफोर्निया ने दिवाली पर राजकीय अवकाश घोषित किया
वाशिंगटन, वाईबीएन डेस्क। भारतीय प्रवासी समुदाय के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि के तौर पर कैलिफ़ोर्निया ने दिवाली को राजकीय अवकाश घोषित कर दिया है। इस तरह अमेरिका में दिवाली को आधिकारिक अवकाश के रूप में मान्यता देने वाला यह तीसरा राज्य बन गया है। कैलिफ़ोर्निया के गवर्नर गैविन न्यूज़म ने विधानसभा सदस्य आश कालरा द्वारा लाए गए विधेयक पर हस्ताक्षर कर इसे मंजूरी दी। यह विधेयक ‘एबी 268’ (AB 268) के नाम से जाना जाता है और इसे सितम्बर में कैलिफ़ोर्निया की दोनों विधायिकाओं से पारित कर अंतिम अनुमोदन के लिए गवर्नर को भेजा गया था।
इस विधेयक के आधार पर सार्वजनिक अवकाश घोषित होने पर आश कालरा ने कहा था, कैलिफ़ोर्निया में भारतीय अमेरिकियों की सबसे बड़ी आबादी रहती है, और दिवाली को आधिकारिक अवकाश घोषित करने से इस पर्व का संदेश सैकड़ों हजारों लोगों तक पहुंचेगा और राज्य की विविधता में इसकी उपस्थिति और सशक्त होगी। भारतीय प्रवासियों के लिए एक ऐतिहासिक घटनाक्रम में कैलिफोर्निया ने दिवाली पर आधिकारिक राजकीय अवकाश घोषित कर दिया है
गैर-लाभकारी संगठन ‘इंडियास्पोरा’ ने कहा कि यह मान्यता न केवल दिवाली की जीवंतता को दर्शाती है, बल्कि अमेरिका भर में भारतीय अमेरिकी समुदाय के स्थायी प्रभाव को भी दर्शाती है। ‘इंडियास्पोरा’ के संस्थापक और अध्यक्ष एमआर रंगास्वामी ने एक बयान में कहा कि यह ऐतिहासिक निर्णय भारतीय अमेरिकियों की उन पीढ़ियों का सम्मान करता है जिन्होंने कैलिफोर्निया के विकास और सफलता में योगदान दिया है।
- Oct 08, 2025 09:35 IST
पाकिस्तान को अमेरिका से मिल सकती हैं AIM-120 हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। पाकिस्तान को अमेरिका से एआईएम-120 उन्नत मध्यम दूरी की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें (एएमआरएएएम) मिलने की संभावना है। समाचार पत्र एक्सप्रेस ट्रिब्यून में प्रकाशित एक खबर के अनुसार अमेरिका के युद्ध मंत्रालय (डीओडब्ल्यू) की ओर से हाल ही में अधिसूचित एक हथियार अनुबंध में एआईएम-120 एएमआरएएएम के खरीदारों में पाकिस्तान का भी नाम शामिल है।
अधिसूचना में कहा गया है इस अनुबंध में ब्रिटेन, पोलैंड, पाकिस्तान, जर्मनी, फिनलैंड, ऑस्ट्रेलिया, रोमानिया, कतर, ओमान, कोरिया, यूनान, स्विट्जरलैंड, पुर्तगाल, सिंगापुर, नीदरलैंड, चेक गणराज्य, जापान, स्लोवाकिया, डेनमार्क, कनाडा, बेल्जियम, बहरीन, सऊदी अरब, इटली, नॉर्वे, स्पेन, कुवैत, फिनलैंड, स्वीडन, ताइवान, लिथुआनिया, इजराइल, बुल्गारिया, हंगरी और तुर्की को विदेशी सैन्य बिक्री शामिल है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि पाकिस्तान को कितनी नयी एएमआरएएएम मिसाइलें दी जाएंगी लेकिन इस खबर के सामने आने से पाकिस्तानी वायुसेना के एफ-16 बेड़े के उन्नत होने की चर्चा हो रही है।
- Oct 08, 2025 09:16 IST
डीयू के कुलपति ने अरुंधति रॉय की टिप्पणी को नफरती भाषण का सटीक उदाहरण बताया
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश सिंह ने लेखिका अरुंधति रॉय की आलोचना करते हुए मंगलवार को कहा कि उनकी टिप्पणी नफरत फैलाने वाले भाषण का सटीक उदाहरण है। कुलपति ने विश्वविद्यालय के विधि संकाय में आयोजित 'भारत में घृणास्पद भाषण और चुनावी राजनीति' विषय पर एक कार्यक्रम को संबोधित किया। अरुंधति रॉय से प्रतिक्रिया के लिए संपर्क नहीं हो सका।
रॉय के एक पुराने वीडियो का हवाला देते हुए सिंह ने रॉय के शब्द दोहराए कि, भारत देश, जिस क्षण वह एक संप्रभु राष्ट्र बना, जिस क्षण उसने उपनिवेशवाद की जंजीरों को तोड़ा, उसी पल वह स्वयं एक औपनिवेशिक राष्ट्र बन गया और 1947 से अब तक उसने कश्मीर, मणिपुर, नगालैंड, तेलंगाना, पंजाब, गोवा और हैदराबाद में युद्ध छेड़े हैं। यदि आप गौर करें तो यह एक ऐसा राज्य प्रतीत होता है जो लगातार, और सैन्य रूप से, युद्ध की स्थिति में रहा है। सिंह ने रॉय के हवाले से कहा, अपने ही लोगों के खिलाफ सेना तैनात करना, पाकिस्तान ने अपने नागरिकों के खिलाफ उस तरह सेना नहीं उतारी, जैसी लोकतांत्रिक भारत ने की है।
- Oct 08, 2025 08:35 IST
ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर मुंबई पहुंचने पर स्वागत, पहली भारत यात्रा
मुंबई, वाईबीएन डेस्क। छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार सुबह महाराष्ट्र के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, सीएम देवेंद्र फड़नवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजीत पवार ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर का पारंपरिक ढंग से स्वागत किया। यह उनकी पहली भारत यात्रा है।
पिछले वर्ष जुलाई में पदभार संभालने के बाद भारत की उनकी यह पहली यात्रा होगी। विदेश मंत्रालय (एमईए) ने कहा कि स्टार्मर की 8 से 9 अक्टूबर तक की यह यात्रा दोनों देशों के बीच साझेदारी प्रगाढ़ करने के साझा दृष्टिकोण की पुष्टि करने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगी।स्टार्मर 9 अक्टूबर को मुंबई में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ व्यापक वार्ता करेंगे। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की यह यात्रा, दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर के ढाई महीने बाद हो रही है। इस समझौते से बाजार तक पहुंच बढ़ेगी, टैरिफ में कटौती होगी और 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार दोगुना हो जाएगा। विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों प्रधानमंत्री अपनी वार्ता में 'विजन 2035' के अनुरूप भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी के विविध पहलुओं में प्रगति का जायजा लेंगे, जो संबंधों को प्रगाढ़ करने के लिए कार्यक्रमों और पहल की 10 वर्षीय रुपरेखा है।
#WATCH | UK Prime Minister Keir Starmer arrived in Mumbai earlier today.
— ANI (@ANI) October 8, 2025
At the Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport, he was recieved by Maharashtra Governor Acharya Devvrat, CM Devendra Fadnavis, and Deputy CMs Eknath Shinde and Ajit Pawar.
(Source:… pic.twitter.com/7uJqMKC43t - Oct 08, 2025 08:14 IST
जयपुर-अजमेर हाईवे से भयावह हादसा, भीषण विस्फोट के बाद की गाड़ियां चपेट में आईं
जयपुर, वाईबीएन डेस्क। जयपुर-अजमेर हाईवे से बेहद भयावह हादसा हो गया। गैस सिलेंडरों से भरा एक ट्रक पलटने के बाद धमाके के सतह भीषण आग की चपेट में आ गया। हादसे में ट्रक के साथ-साथ आसपास की कई गाड़ियां भी आग की लपटों में घिर गईं। हादसे में केमिकल टैंकर का ड्राइवर मौके पर ही जिंदा जल गया, जबकि ट्रक चालक बाल-बाल बचा। घटना रात करीब 10 बजे की है। सिलेंडरों से भरे ट्रक में कुल 330 सिलेंडर लदे हुए थे। जैसे ही आग ने ट्रक को अपनी चपेट में लिया, सिलेंडरों में एक के बाद एक ब्लास्ट होने लगे। आसमान में आग के शोले उठने लगे और आसपास अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे की शुरुआत उस वक्त हुई जब टैंकर ड्राइवर ने सामने से आ रही आरटीओ की गाड़ी देखकर डर के मारे वाहन को सड़क किनारे ढाबे की ओर मोड़ दिया। उसी दौरान उसने गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक को टक्कर मार दी।तेज धमाकों से फिर दहला जयपुर अजमेर हाईवे। दूदू के पास सावरदा में गैस से भरे टैंकर में तेज धमाके। वाहनों के भी चपेट में आने की जताई जा रही आशंका.@8PMnoCM#JaipurNewspic.twitter.com/RKZ0tcICmZ
— Dr. Ashok Sharma (@ashok_Jodhpurii) October 7, 2025 - Oct 08, 2025 07:39 IST
इक्वाडोर के राष्ट्रपति पर जानलेवा हमला, चली गोली
इक्वाडोर,वाईबीएन डेस्क। राष्ट्रपति डैनियल नोबोआ उस समय बाल-बाल बच गए जब उनके काफिले को पथराव कर रहे प्रदर्शनकारियों ने निशाना बनाया। सरकार के एक मंत्री ने दावा किया कि राष्ट्रपति के काफिले के उपर गोलियों की बौछार भी की गई। इस साउथ अमेरिकी देश के राष्ट्रपति नोबोआ मध्य इक्वाडोर में एक वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन कर रहे थे। इसी वक्त तेल की बढ़ती कीमतों का विरोध कर रहे एक बड़े समूह ने उनके काफिले को रोक लिया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।
इक्वाडोर के राष्ट्रपति पर जानलेवा हमला, चली गोली
— NDTV India (@ndtvindia) October 8, 2025
इक्वाडोर के राष्ट्रपति डैनियल नोबोआ उस समय बाल-बाल बच गए जब उनके काफिले को पथराव कर रहे प्रदर्शनकारियों ने निशाना बनाया. सरकार के एक मंत्री ने दावा किया कि राष्ट्रपति के काफिले के उपर गोलियों की बौछार भी की गई. इस साउथ अमेरिकी देश… pic.twitter.com/krDtFcqYkr - Oct 08, 2025 07:14 IST
बस में 15 लोगों की मौत, कई के फंसे होने की आशंका, बचाव अभियान जारी
बिलासपुर, वाईबीएन डेस्क। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर ज़िले में मंगलवार को एक निजी बस के भूस्खलन की चपेट में आने से कम से कम 15 यात्रियों की मौत हो गई और कई अन्य के फंसे होने की आशंका है। बुधवार सुबह को भी रेस्क्यू अभिय़ान जारी है। कई यात्रियों के फंसे होने की आशंका है और बचाव अभियान जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिलासपुर हादसे पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने मृतकों के परिवारों के लिए 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की। यह आर्थिक सहायता प्रधानमंत्री राहत कोष से प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त, सभी घायल यात्रियों को 50-50 हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
समाचार चैनल से बातचीत में बिलासपुर के उपायुक्त राहुल कुमार ने पुष्टि की कि 15 लोगों की मौत हो गई है और तीन को ज़िंदा बचा लिया गया है। बिलासपुर के उपायुक्त ने बताया कि बस में 30 से ज़्यादा लोग सवार थे, हालाँकि अभी सही संख्या का पता नहीं चल पाया है।
STORY | 15 killed, several feared trapped as landslide hits bus in Himachal's Bilaspur; rescue operation underway
— Press Trust of India (@PTI_News) October 8, 2025
At least 15 passengers died and several others are feared trapped after a massive landslide hit a private bus in Bilaspur district of Himachal Pradesh on Tuesday,… pic.twitter.com/ZbxqrdJr0b - Oct 08, 2025 07:03 IST
पंजाब सरकार की मंजूरी के बाद इमरान वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अदालत में पेश होंगे
इस्लामाबाद, वाईबीएन डेस्क। जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पंजाब सरकार से मंज़ूरी मिलने के बाद 9 मई 2023 के दंगों से जुड़े मामलों में वीडियो कॉन्फ्रेंस के ज़रिए अदालत में पेश होंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने समाचार एजेंसी एपी को बताया, मरियम नवाज़ सरकार ने आज पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ के संस्थापक इमरान खान को 9 मई 2023 की हिंसा से जुड़े 11 मामलों में वीडियो लिंक के ज़रिए आतंकवाद निरोधक अदालत में पेश होने की अनुमति दे दी।
खान के ख़िलाफ़ दर्ज ज़्यादातर मामलों में उन्हें नौ मई के दंगों का साजिशकर्ता बताया गया है, इसलिए अदालती कार्यवाही रावलपिंडी की अडियाला जेल में होगी, जहां वह अगस्त 2023 से कैद हैं। अधिकारी ने बताया कि प्रांतीय मंत्रिमंडल ने सुरक्षा कारणों से खान को वीडियो लिंक के ज़रिए पेश होने की अनुमति दी है। उन्होंने कहा, कानून एवं अभियोजन विभागों ने आतंकवाद विरोधी अधिनियम, 1997 के प्रावधानों के तहत तकनीकी एवं कानूनी आवश्यकताओं के मद्देनजर औपचारिक निर्देश जारी किए हैं। इससे पहले, लाहौर उच्च न्यायालय ने नौ मई, 2023 की हिंसा से जुड़े आठ मामलों में खान की ज़मानत याचिकाओं को खारिज कर दिया था।
- Oct 08, 2025 06:33 IST
कांग्रेस ने पांच राज्यों में चुनावी ‘वार रूम’ के प्रमुखों की नियुक्ति की
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। कांग्रेस ने असम, केरल, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मंगलवार को प्रांतीय वार रूम के प्रमुखों की नियुक्ति की। पार्टी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, अमित सिहाग को असम, बीपी सिंह को पश्चिम बंगाल, हर्ष कनदम को केरल, बी आर नायडू को तमिलनाडु और जॉन अशोक वरदराजन को पुडुचेरी के प्रांतीय वार रूम का प्रमुख नियुक्त किया गया है। इन चार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में अगले साल मार्च-अप्रैल में विधानसभा चुनाव संभावित है। असम और केरल में कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल की भूमिका में है।
- Oct 08, 2025 06:20 IST
सीबीआई ने इंटरपोल के वैश्विक अभियान के तहत आठ साइबर अपराधी पकड़े
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने इंटरपोल के ऑपरेशन हाइची-4 के तहत मई से अगस्त के बीच कार्रवाई के तहत विभिन्न गिरोहों से जुड़े आठ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इस वैश्विक अभियान में 40 देशों ने भाग लिया और इसमें वॉयस फिशिंग, ऑनलाइन सेक्सटॉर्शन, रोमांस स्कैम, निवेश धोखाधड़ी समेत विभिन्न साइबर अपराधों के खिलाफ कार्रवाई की। सीबीआई ने पश्चिम बंगाल से लेकर पंजाब तक विभिन्न राज्यों में छापेमारी की।
इन कार्रवाइयों में ऐसे डिजिटल अपराध अड्डों का भंडाफोड़ किया गया, जिनके तहत नाबालिगों और विदेशी नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा था। सीबीआई प्रवक्ता ने कहा, "ऑपरेशन हाइची-4 के दौरान सीबीआई के इंटरनेशनल ऑपरेशंस डिवीजन ने अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई, न्याय विभाग और जर्मन अधिकारियों के साथ करीबी समन्वय किया। इस दौरान आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और 45 संदिग्धों की पहचान की गई जो अंतरराष्ट्रीय साइबर वित्तीय अपराधों और ऑनलाइन यौन उत्पीड़न में शामिल थे।" उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से 66,340 (लगभग 55 लाख रुपये) नकदी बरामद की गई और अपराध में इस्तेमाल किए गए 30 बैंक खातों को ‘फ्रीज’ कर दिया गया।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us