Advertisment

Top Headlines LIVE : बिहार की अदालत ने प्रधानमंत्री को 'अपशब्द' कहने पर राहुल, तेजस्वी को जारी किया समन

दिनभर की प्रमुख खबरों का हाल: फटाफट अपडेट के लिए यंग भारत न्यूज' लाइव ब्लॉग में आपको देश-दुनिया की अहम खबरें सरल और सटीक तरीके से जानने को मिलती हैं। आइए पढ़ें लाइव खबरें और सबसे ताजा अपडेट्स।

author-image
YBN News
एडिट
New Update
Rahul Tejaswi

बिहार के शेखपुरा जिले की एक अदालत ने अगस्त में कांग्रेस की मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कथित तौर पर अपशब्द कहने के मामले में इंडिया ब्लॉक के नेताओं राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी को समन जारी किया। जिले की स्थानीय न्यायालय ने पीएम नरेंद्र मोदी की स्वर्गवासी माता पर कथित विवादित टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी, तेजस्वी यादव तथा मुकेश सहनी के खिलाफ समन जारी करने का आदेश पारित किया है।

अधिवक्ता गोपाल वर्णवाल ने बताया शेखपुरा के भाजपा नेता हीरालाल सिंह द्वारा दायर परिवाद पर सुनवाई करते हुए सोमवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विभा रानी ने तीनों नेताओं के विरुद्ध समन जारी करने का आदेश पारित किया है। पीटीआइ(एक्स)

ताजा खबरों के लिए यंग भारत न्यूज के लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें।


top news in hindi | top news delhi today | top news in english | Today Top News | India Top News | bihar top news | top news

  • Oct 13, 2025 23:08 IST

    बिहार की अदालत ने प्रधानमंत्री को 'अपशब्द' कहने पर राहुल, तेजस्वी को जारी किया समन 

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। बिहार के शेखपुरा जिले की एक अदालत ने अगस्त में कांग्रेस की मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कथित तौर पर अपशब्द कहने के मामले में इंडिया ब्लॉक के नेताओं राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी को समन जारी किया। जिले की स्थानीय न्यायालय ने पीएम नरेंद्र मोदी की स्वर्गवासी माता पर कथित विवादित टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी, तेजस्वी यादव तथा मुकेश सहनी के खिलाफ समन जारी करने का आदेश पारित किया है।

    अधिवक्ता गोपाल वर्णवाल ने बताया शेखपुरा के भाजपा नेता हीरालाल सिंह द्वारा दायर परिवाद पर सुनवाई करते हुए सोमवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विभा रानी ने तीनों नेताओं के विरुद्ध समन जारी करने का आदेश पारित किया है। मामला राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान का है, जब महागठबंधन के मंच से पीएम नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी की गई थी। हालांकि तब बड़े नेता मंच पर नहीं थे। 



  • Oct 13, 2025 22:19 IST

    बिहार चुनाव के लिए सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने के लिए तेजस्वी ने कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन शुरू हो गया है। एनडीए में सीट बंटवारा तय हो चुका है, जबकि महागठबंधन में बातचीत फाइनल राउंड में है। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने के लिए सोमवार शाम कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। उनकी कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से भी मुलाकात होनी है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि बिहार में राजद और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे को लेकर गतिरोध अभी भी बरकरार है। इस खींचतान के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तेजस्वी यादव से फोन पर बात की है. कांग्रेस आलाकमान इस बात का इंतजार कर रहा था कि दोनों दलों के बीच सीटों पर सहमति बनने के बाद तेजस्वी यादव और राहुल गांधी की मुलाकात होगी और इसके जरिए एकजुटता का संदेश दिया जाएगा।

    60 सीटों पर अड़ी कांग्रेस

     राहुल गांधी ने बिहार कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक की। इसके तुरंत बाद, कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और बिहार कांग्रेस के नेताओं के साथ तेजस्वी यादव की करीब दो घंटे तक चली मैराथन बैठक हुई। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में भी सहमति नहीं बन पाई, क्योंकि कांग्रेस अपनी पसंदीदा सीटों और कुल 60 सीटों पर अड़ी हुई है। जवाब में, तेजस्वी यादव ने कांग्रेस नेताओं को बताया कि उन्हें अभी वीआईपी और अन्य छोटे गठबंधन सहयोगियों के साथ भी सीटों को लेकर बातचीत करनी होगी।



  • Oct 13, 2025 21:44 IST

    उप्र के बदायूं में रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौत

    बदायूं, वाईबीएन डेस्क। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में बरेली-मथुरा राजमार्ग पर सोमवार देर शाम रोडवेज की एक बस की टक्कर लगने से बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, सोमवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के बरेली-मथुरा राजमार्ग पर बालाजी मंदिर के पास यह हादसा हुआ। कोतवाली सिविल लाइंस के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान हारून (27) और उसके भतीजे नन्हे (17) के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि बाइक सवार दोनों लोग, हारून की शादी की वीडियो व फोटो लेने उझानी कस्बे की ओर जा रहे थे, तभी बालाजी मंदिर के समीप अनियंत्रित रोडवेज बस ने पीछे से उनकी बाइक को टक्कर मार दी। अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना में दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हारून की शादी 28 सितंबर को ही हुई थी। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और रोडवेज बस के फरार चालक की तलाश शुरू कर दी। 



  • Oct 13, 2025 21:24 IST

    बाढ़ में जिन्होंने घर खोए. उन्हें  'बांग्लार बारी' योजना में मिलेंगे घर, ममता का ऐलान

    जलपाईगुड़ी, वाईबीएन डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को बारिश-बाढ़ से प्रभावित लोगों से मुलाकात की। उन्होंने कहा, "हम प्रशासनिक अधिकारियों के साथ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं। आप सभी बहुत मुश्किल दिनों से गुज़र रहे हैं और बहुत कुछ खो चुके हैं। हमारी सरकार सामान्य स्थिति बहाल करने और पुनर्निर्माण कार्य शुरू करने के लिए काम कर रही है। जिन लोगों ने अपने आधिकारिक दस्तावेज़ खो दिए हैं, वे संबंधित अधिकारियों को नुकसान की सूचना दें। हम डुप्लिकेट कॉपी प्रदान करेंगे। जिन लोगों ने अपने घर खो दिए हैं, उन्हें 'बांग्लार बारी' योजना के तहत नए घर दिए जाएंगे। राहत शिविर तब तक जारी रहेंगे जब तक आपको अपने नए घर नहीं मिल जाते। जिन परिवारों ने अपने सदस्य खो दिए हैं, उन्हें 5 लाख रुपये का मुआवज़ा और एक नौकरी दी जाएगी। कल मैं मिरिक और फिर दार्जिलिंग जाऊंगी। हम वहां एक प्रशासनिक बैठक करेंगे और परसों सिलीगुड़ी लौटेंगे।

     

     



  • Oct 13, 2025 20:43 IST

    पीएम मोदी ने इज़रायली बंधकों की रिहाई का स्वागत किया, ट्रंप के शांति प्रयासों का समर्थन किया

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हमास की कैद में दो साल से ज़्यादा समय बाद गाजा से सभी 20 इज़रायली बंधकों की रिहाई का स्वागत किया और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के "अटूट" शांति प्रयासों और इज़रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के "दृढ़ संकल्प" की प्रशंसा की।

    प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि इज़रायली बंधकों की रिहाई उनके परिवारों के साहस को श्रद्धांजलि है और उन्होंने क्षेत्र में शांति लाने के राष्ट्रपति ट्रंप के प्रयासों के प्रति समर्थन व्यक्त किया। पीएम ने कहा है कि "हम दो साल से ज़्यादा समय तक बंधक बनाए रखने के बाद सभी बंधकों की रिहाई का स्वागत करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने X पर एक पोस्ट में कहा किउनकी आज़ादी उनके परिवारों के साहस, राष्ट्रपति ट्रंप के अटूट शांति प्रयासों और प्रधानमंत्री नेतन्याहू के दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। हम क्षेत्र में शांति लाने के राष्ट्रपति ट्रंप के ईमानदार प्रयासों का समर्थन करते हैं।

     



  • Oct 13, 2025 20:02 IST

    अंकित चौहान हत्याकांड: सीबीआई कोर्ट ने दो आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई 

    नई दिल्ली, आईएएनएस। नई दिल्ली स्थित सीबीआई अदालत ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 76 में 13 अप्रैल, 2015 को अंकित चौहान की हत्या से संबंधित मामले में दो आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। सीबीआई कोर्ट ने शशांक जादौन और मनोज कुमार को क्रमशः आजीवन कारावास और 70 हजार रुपए और 50 हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई।अंकित चौहान हत्याकांड में कोर्ट ने 20 सितंबर को आरोपियों को दोषी ठहराया था। इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा हत्या मामले की जांच सीबीआई को हस्तांतरित कर दी गई थी और सीबीआई ने 14 जून, 2016 को मामला दर्ज किया था।

    सीबीआई ने बताया कि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में कार्यरत सॉफ्टवेयर इंजीनियर अंकित चौहान की उनकी फॉर्च्यूनर कार में अज्ञात आरोपियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जांच के बाद, सीबीआई ने अपराध का पर्दाफाश किया और दोनों आरोपी शशांक जादौन और मनोज कुमार को 2017 को गिरफ्तार किया। सीबाआई ने 29 अगस्त, 2017 को गाजियाबाद स्थित न्यायिक न्यायालय में हत्या, डकैती के प्रयास, आपराधिक षड्यंत्र और साक्ष्य नष्ट करने के अपराधों के लिए आरोपियों के विरुद्ध आरोप पत्र दायर किया गया।उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्टट ने 2 अगस्त 2019 को मामले की सुनवाई गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश से नई दिल्ली स्थानांतरित कर दी थी। सुनवाई के बाद, कोर्ट ने आरोपियों को दोषी ठहराया और सजा सुनाई।



  • Oct 13, 2025 19:18 IST

    दिल्ली दंगा मामला: बिहार में चुनाव लड़ने के लिए शरजील इमाम ने मांगी अंतरिम जमानत

    नई दिल्ली, आईएएनएस। दिल्ली दंगे के आरोपी और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के पूर्व छात्र शरजील इमाम ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए अदालत से अंतरिम जमानत मांगी है। शरजील इमाम ने दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट में इस संबंध में याचिका दायर की है।याचिका में कहा गया है कि शरजील इमाम बिहार की बहादुरगंज विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ना चाहते हैं। इस संबंध में उन्होंने अदालत से 14 दिनों की अंतरिम जमानत देने की अपील की है ताकि वह अपने चुनाव प्रचार और नामांकन प्रक्रिया में भाग ले सकें। इमाम ने कोर्ट को यह भी बताया कि वह किसी भी राजनीतिक दल से जुड़े हुए नहीं हैं।

    शरजील इमाम की इस याचिका पर मंगलवार को सुनवाई होने की संभावना है। अदालत इस बात पर विचार करेगी कि क्या उन्हें चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने के लिए अस्थायी राहत दी जा सकती है या नहीं। इससे पहले, दिल्ली हाईकोर्ट ने 2 सितंबर को इमाम, खालिद और मीरान हैदर, गुलफिशा फातिमा, अतर खान, शिफा-उर-रहमान, मोहम्मद सलीम खान, शादाब अहमद और खालिद सैफी समेत 7 अन्य आरोपियों को जमानत देने से इनकार कर दिया था।

    आरोपियों को जमानत देने से इनकार करते हुए हाईकोर्ट ने कहा था कि प्रथम दृष्टया उमर खालिद और शरजील इमाम की गंभीर संलिप्तता प्रतीत होती है। कोर्ट ने उन पर लगाए गए आरोपों का हवाला दिया, जिसमें कहा गया था कि उन्होंने जो भाषण दिए, वे सांप्रदायिक प्रकृति के थे और उनका मकसद बड़ी भीड़ इकट्ठा करना था।उल्लेखनीय है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शनों की पृष्ठभूमि में भड़के 2020 के दिल्ली दंगों में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और सैकड़ों लोग घायल हो गए थे। दिल्ली पुलिस का आरोप था कि यह हिंसा एक पूर्व-नियोजित साजिश थी, जिसे सीएए के खिलाफ जारी विरोध-प्रदर्शन के दौरान अंजाम दिया गया था।आईएएनएस



  • Oct 13, 2025 18:45 IST

    भाजपा ने ममता बनर्जी पर 'पीड़िता को शर्मसार' करने का आरोप लगाया

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। भाजपा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर मेडिकल छात्रा से कथित सामूहिक बलात्कार की घटना के बाद छात्राओंको रात में बाहर न निकलने की सलाह देने के लिए हमला बोला। भाजपा ने उन पर पीड़िता को शर्मसार करने का आरोप लगाया और पीड़िता के लिए न्याय की मांग की। शुक्रवार रात दुर्गापुर के एक निजी मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा से कथित सामूहिक बलात्कार की घटना के मद्देनजर बनर्जी ने कहा कि वहां रहने वाली छात्राओं, विशेषकर राज्य के बाहर की छात्राओं को छात्रावास के नियमों का पालन करना चाहिए और देर रात बाहर नहीं निकलना चाहिए। विपक्षी दलों की आलोचना के बीच बनर्जी ने बाद में दावा किया कि उनकी टिप्पणियों को गलत संदर्भ में पेश किया गया। 

    मुख्यमंत्री की आलोचना करते हुए, भाजपा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता बांसुरी स्वराज ने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पश्चिम बंगाल में महिलाएं असुरक्षित हैं। लेकिन जब एक महिला मुख्यमंत्री, ममता बनर्जी असंवेदनशील तरीके से पीड़िता को शर्मसार करने और बलात्कार पीड़िता को ही दोषी ठहराने में लिप्त होती हैं, तो यह पूरे समाज के लिए दर्दनाक और शर्मनाक हो जाता है।’ स्वराज ने यहां भाजपा मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा, "आप (ममता बनर्जी) 'मां, माटी और मानुष' का नारा बुलंद करती हैं। आपकी असंवेदनशीलता, कुशासन और रूढ़िवादी मानसिकता के कारण मां शर्मिंदा है, माटी खून से लथपथ है और मानुष बदहाल है।" भाजपा नेता ने बनर्जी से इस घटना को जायज़ ठहराना बंद करने को कहा। 



  • Oct 13, 2025 18:01 IST

    धर्मेंद्र प्रधान बने ‘छात्र’, बच्चों संग बैठकर शुरू किया ‘विकसित भारत बिल्डाथॉन 2025’

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सोमवार को कुछ समय के लिए ‘छात्र’ बन गए। दिल्ली छावनी स्थित केंद्रीय विद्यालय संख्या-2 में उन्होंने बच्चों के साथ बेंच पर बैठकर पढ़ाई का अनुभव साझा किया और शिक्षा की बारीकियों को करीब से समझा। इस मौके पर उन्होंने ‘विकसित भारत बिल्डाथॉन 2025’ का भी शुभारंभ किया।

    देश का सबसे बड़ा स्कूल इनोवेशन हैकथॉन

    यह देश का सबसे बड़ा स्कूल इनोवेशन हैकथॉन है, जिसमें देशभर के 3 लाख स्कूलों के 25 लाख से अधिक छात्र भाग ले रहे हैं। इसका उद्देश्य छात्रों में नवाचार, रचनात्मकता और आत्मनिर्भर सोच को बढ़ावा देना है। प्रधान ने कक्षा 1 के छात्रों के साथ गणित की कक्षा में बैठकर पढ़ाई में हिस्सा लिया, उनसे संवाद किया और उनकी जिज्ञासाओं को सुना। उन्होंने शिक्षकों से शिक्षण पद्धति के बारे में जानकारी ली और कहा कि केंद्रीय विद्यालय देशभर में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और संस्कार का प्रतीक हैं। इस बिल्डाथॉन को अटल इनोवेशन मिशन और नीति आयोग के सहयोग से आयोजित किया गया है। इसका लक्ष्य छात्रों को देश की सामाजिक और तकनीकी चुनौतियों का समाधान अपने नवीन विचारों और कौशल के माध्यम से प्रस्तुत करने का अवसर देना है। यह पहल ‘विकसित भारत 2047’ के विजन को साकार करने में भी मदद करेगी।

    INPUT: IANS



  • Oct 13, 2025 16:56 IST

    प्रधानमंत्री मोदी ने की कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद से मुलाकात, व्यापार और तकनीकी सहयोग पर चर्चा

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद का स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने इस मुलाकात की जानकारी ट्वीट के माध्यम से साझा करते हुए बताया कि भारत और कनाडा ने व्यापार, प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, कृषि और लोगों के बीच आपसी संपर्क (पीपल-टू-पीपल एक्सचेंज) को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की।

    प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, “कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद का स्वागत किया। व्यापार, तकनीक, ऊर्जा, कृषि और लोगों के बीच सहयोग बढ़ाने पर विचार-विमर्श हुआ ताकि दोनों देशों की साझा प्रगति और समृद्धि को बढ़ावा मिल सके।” यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब भारत और कनाडा के बीच हाल के महीनों में कूटनीतिक संबंधों में कुछ तनाव देखा गया था। दोनों देशों के बीच यह संवाद रिश्तों में सकारात्मक दिशा की ओर कदम माना जा रहा है।



  • Oct 13, 2025 16:26 IST

    NDA से नाराज ओपी राजभर अकेले लड़ेंगे चुनाव, बोले– बिहार में 153 सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार

    लखनऊ, वाईबीएन डेस्क। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने बिहार में एनडीए से अलग होकर अपने दम पर विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। राजभर एनडीए की ओर से एक भी सीट न मिलने से नाराज बताए जा रहे हैं। राजभर ने सोमवार को मीडिया से कहा कि उनकी पार्टी बिहार में 153 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा, “हम अपने संगठन की ताकत पर मैदान में उतरेंगे और बिहार की जनता को नया विकल्प देंगे।”

    मंगलवार को पटना में प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होगी

    वहीं, सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर ने बलिया में कहा कि पार्टी मंगलवार को पटना में प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करेगी। उन्होंने बताया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और तेज प्रताप यादव की पार्टी से गठबंधन को लेकर बातचीत चल रही है और अंतिम फैसला आज रात तक हो सकता है। बताया जा रहा है कि सीट बंटवारे में उपेक्षा महसूस करने के बाद ओपी राजभर ने रविवार को उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मुलाकात की थी। बीमारी के बाद यह उनकी पहली मुलाकात थी। राजभर और भाजपा के बीच तालमेल की भूमिका ब्रजेश पाठक निभा रहे थे, लेकिन इस बार बात नहीं बन सकी, जिसके बाद राजभर ने बागी तेवर अपना लिए हैं।



  • Oct 13, 2025 16:09 IST

    भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद का हमला- “तेजस्वी यादव जैसे व्यक्ति बिहार बदलेंगे?”

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। बिहार की राजनीति में एक बार फिर लालू परिवार पर निशाना साधते हुए भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा- आज अदालत ने लालू प्रसाद यादव, उनके बेटे तेजस्वी यादव और पत्नी राबड़ी देवी के खिलाफ आरोप तय किए हैं। तेजस्वी यादव पर 420 के तहत मुकदमा चल रहा है, और वे बिहार बदलने की बात करते हैं। जब आपकी यह छवि है और अदालत ने आप पर यह पाया है, तो आप बिहार को कैसा बनाएंगे?”

    "रेलवे होटल घोटाला के जरिए लालू परिवार ने भारी मुनाफा कमाया"

    रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया कि रेलवे होटल घोटाला के जरिए लालू परिवार ने भारी मुनाफा कमाया। उन्होंने बताया कि ब्रिटिश काल में रेलवे के दो होटल थे, एक रांची का बीएनआर होटल और दूसरा पुरी का होटल। रेलवे ने इनकी मेंटेनेंस लीज पर देने का फैसला किया था। उस समय पटना के सुजाता होटल्स को इसके लिए पात्र घोषित किया गया, जबकि बाकी निविदाएं खारिज कर दी गईं। उन्होंने कहा- होटल मालिक कोचर ब्रदर्स के पास पटना में तीन एकड़ की जमीन थी, जिसकी कीमत करीब 93 करोड़ रुपये थी। यह जमीन पहले प्रेम गुप्ता की पत्नी की कंपनी को बेची गई, फिर लालू परिवार ने इसे कम कीमत पर खरीद लिया। बिहार के हर परिवार का रिकॉर्ड रेलवे की संपत्ति बेचकर लाभ कमाने का रहा है।

     



  • Oct 13, 2025 14:49 IST

    RS Election: बीजेपी पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप, उमर अब्दुल्ला बोले- पैसे के दम पर जीत का दावा'

    श्रीनगर, वाईबीएन न्यूज। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने राज्यसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी मौजूदा हालात में एक भी सीट नहीं जीत सकती, और अगर वह तीन सीटें जीतने का दावा कर रही है, तो वह केवल पैसे, दबाव और एजेंसियों के बल पर ही संभव है। उमर अब्दुल्ला ने कहा- बीजेपी बिना हॉर्स ट्रेडिंग के बिना तीन राज्यसभा सीटें नहीं जीत सकती। आज की संख्या के हिसाब से तो वे एक सीट भी नहीं जीत सकते। अगर वे तीन का दावा कर रहे हैं, तो यह केवल पैसे की ताकत, मसल पावर और एजेंसियों के दबाव का नतीजा हो सकता है।

    BJP पर लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप

    उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह सब लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है और सत्ता पक्ष का यह रवैया संवैधानिक संस्थाओं की साख को भी कमजोर कर रहा है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में बीजेपी जनता का समर्थन खो चुकी है, इसलिए अब वह प्रशासनिक ताकत और सौदेबाज़ी के सहारे जीत हासिल करना चाहती है।

     



  • Oct 13, 2025 13:37 IST

    भारत-कनाडा विदेश मंत्रियों की मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों को नई दिशा देने पर जोर

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और कनाडा की विदेश मंत्री अनिता आनंद के बीच नई दिल्ली में द्विपक्षीय बैठक हुई। दोनों नेताओं ने व्यापार, ऊर्जा, एआई, जलवायु, खनिज और सुरक्षा जैसे अहम क्षेत्रों में सहयोग को आगे बढ़ाने पर चर्चा की। अनिता आनंद ने भारत की मेहमाननवाजी के लिए आभार जताया और कहा कि दोनों देश संबंधों को फिर से मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि जी7 सम्मेलन में पीएम मोदी और पीएम कार्नी के बीच हुई बातचीत आज की बैठक का आधार बनी। डॉ. जयशंकर ने कहा कि भारत सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने में विश्वास करता है, और कनाडा के साथ दीर्घकालिक साझेदारी के लिए एक महत्वाकांक्षी रोडमैप तैयार किया गया है।

    जी7 सम्मेलन के दौरान हुई थी मोदी- कार्नी वार्ता

    एएनआई के मुताबिक बैठक की शुरुआत में अनिता आनंद ने बताया कि हाल ही में जी7 सम्मेलन के दौरान कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच सार्थक चर्चा हुई, जिसने इस बैठक की दिशा तय की। कनाडाई विदेश मंत्री ने बताया कि भारत और कनाडा के बीच सुरक्षा और कानून प्रवर्तन पर हुई हालिया बैठक उपयोगी रही है और यह संवाद जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि दोनों देशों की सरकारें आपसी संबंधों को ऊंचे स्तर पर ले जाने को लेकर एकमत हैं।

    जयशंकर बोले - सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना भारत की नीति

    विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जी7 बैठक के दौरान इस बात पर जोर दिया था कि भारत हमेशा सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने में विश्वास रखता है। उन्होंने कहा-  हम कनाडा को एक पूरक अर्थव्यवस्था, विविधता और बहुलवाद वाला समाज मानते हैं, जो दीर्घकालिक सहयोग की मजबूत नींव बनाता है। जयशंकर ने कहा कि दोनों पक्षों ने एक महत्वाकांक्षी रोडमैप तैयार किया है, जिसमें व्यापार, निवेश, कृषि, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, सिविल न्यूक्लियर सहयोग, एआई, ऊर्जा और खनिज जैसे अहम क्षेत्रों में सहयोग को आगे बढ़ाने की योजना शामिल है।

     



  • Oct 13, 2025 12:54 IST

    तेजस्वी पर हमला, तरुण चुग बोले- “महागठबंधन नहीं महाठगबंधन है, अब लूटेरा परिवार जाएगा जेल।”

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने विपक्षी गठबंधन पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि “INDI गठबंधन की लूट और भ्रष्टाचार की हदें अब पार हो चुकी हैं। कोर्ट ने भी अब आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ आरोपों को सही ठहराया है। महागठबंधन असल में 'महाठगबंधन' है। जल्द ही यह 'लूटेरा' परिवार जेल जाएगा। कांग्रेस और आरजेडी केवल लूट और परिवारवाद की राजनीति कर रहे हैं। वे बिहार की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जनता उन्हें करारा जवाब देगी।” तरुण चुग ने आगे कहा कि “एनडीए गठबंधन बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इसके विपरीत INDI गठबंधन केवल सत्ता की लालसा में बना है। जनता अब समझ चुकी है और चुनाव में उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगी।”

    खासकर तेजस्वी यादव पर निशाना

    ANI के मुताबिक तरुण चुग ने खासतौर पर राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को घेरते हुए कहा कि अब अदालत ने भी उनके खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की पुष्टि कर दी है। “INDI गठबंधन की लूट और भ्रष्टाचार का घड़ा भर चुका है। अदालत ने तेजस्वी यादव के खिलाफ लगे आरोपों को सही ठहराया है। अब ये 'लूटेरा परिवार' जल्द जेल जाएगा। महागठबंधन सत्ता की भूख में बना एक ठगों का समूह है।"

    'कांग्रेस-आरजेडी परिवारवाद और लूट की राजनीति कर रहे हैं'

    तरुण चुग ने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी जैसी पार्टियां केवल परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति करती हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ये दल बिहार की भोली-भाली जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। “ये लोग जनता को झूठे वादों और बहकावे में लेकर गुमराह कर रहे हैं। लेकिन बिहार की जनता अब जागरूक है, और वो इनसे सख्ती से निपटेगी।”



  • Oct 13, 2025 12:08 IST

    बिहार चुनाव 2025: सीट बंटवारे पर बोले जीतन राम मांझी - “हम नाराज हैं, पर NDA के साथ मजबूती से खड़े हैं”

    पटना, वाईबीएन डेस्क। बिहार चुनाव 2025 के लिए सीट बंटवारे के बाद हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) को मिली 6 सीटों को लेकर पार्टी प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने प्रतिक्रिया दी है। मांझी ने कहा कि, “हमने 15 सीटों की मांग की थी, लेकिन हमें केवल 6 सीटें दी गईं। हम इससे नाराज जरूर हैं, लेकिन NDA के फैसले का विरोध नहीं करेंगे। हमें जो मिला है, उसी के साथ हम आगे बढ़ेंगे और इसके लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हैं।”

    ANI से बात करते हुए मांझी ने कहा कि बिहार में अच्छा काम हो रहा है और एनडीए सरकार ने राज्य को विकास की नई दिशा दी है। उन्होंने कहा, “हम पूरी निष्ठा के साथ NDA के नेतृत्व के साथ हैं और इस निर्णय का समर्थन करते हैं। हमारा उद्देश्य गठबंधन को मजबूत करना है, क्योंकि बिहार में एनडीए की ही सरकार बनने जा रही है।”



  • Oct 13, 2025 11:28 IST

    करूर हादसा: सुप्रीम कोर्ट ने CBI जांच के आदेश दिए, जस्टिस अजय रस्तोगी की अध्यक्षता में बनेगी समिति

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु के करूर जिले में अभिनेता और टीवीके प्रमुख विजय की रैली के दौरान हुई भगदड़ की घटना की सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं। यह हादसा 27 सितंबर को विजय की सभा के दौरान हुआ था, जिसमें 41 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हुए थे।

    न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक न्यायमूर्ति जे.के. महेश्वरी और न्यायमूर्ति एन.वी. अंजारिया की पीठ ने कहा कि इस त्रासदी की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच सुनिश्चित करने के लिए सीबीआई को जांच सौंपना आवश्यक है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने जांच की निगरानी के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित करने का निर्देश दिया, जिसकी अध्यक्षता पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज न्यायमूर्ति अजय रस्तोगी करेंगे। कोर्ट ने कहा कि यह समिति जांच प्रक्रिया की निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने की निगरानी करेगी, ताकि पीड़ित परिवारों को न्याय मिल सके और भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकी जा सकें।



  • Oct 13, 2025 10:54 IST

    IRCTC घोटाला: लालू, राबड़ी और तेजस्वी पर अदालत ने तय किए धोखाधड़ी के आरोप, टेंडर प्रक्रिया में बदलाव का आरोप साबित

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। आईआरसीटीसी घोटाला और लैंड-फॉर-जॉब मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी व बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सोमवार को तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी, साजिश और भ्रष्टाचार के आरोप तय कर दिए।

    विशेष सीबीआई अदालत ने सुनवाई के दौरान कहा कि लालू यादव ने टेंडर प्रक्रिया में सीधा हस्तक्षेप किया और उसमें जानबूझकर बदलाव कराए। अदालत ने माना कि यह बदलाव लालू यादव की जानकारी और निर्देश पर ही किए गए, ताकि भूमि के बदले नौकरी देने की साजिश को अंजाम दिया जा सके।

    कोर्ट ने कहा कि इस मामले में राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव की भूमिका भी संदिग्ध रही, क्योंकि उन्हें भूमि सौंपने की योजना पहले से तैयार थी। अदालत ने स्पष्ट किया कि पूरी प्रक्रिया में सरकारी पद का दुरुपयोग और टेंडर प्रक्रिया से छेड़छाड़ की गई। इस फैसले के बाद लालू परिवार के लिए कानूनी मुश्किलें और बढ़ गई हैं। अदालत अब मामले की अगली सुनवाई में गवाहों के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू करेगी।



  • Oct 13, 2025 10:43 IST

    IRCTC और जमीन घोटाला: लालू-राबड़ी कोर्ट में पेश, आरोप तय

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव सोमवार को अपनी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के साथ राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे हैं। अदालत में आज लालू यादव, रावड़ी देवी और तेजस्वी यादव के खिलाफ दो अहम मामलों (IRCTC होटल आवंटन घोटाला और 'जमीन के बदले नौकरी' घोटाला) में आरोप तय किए जाने की खबर आ रही है।

    क्या हैं ये मामले?

    IRCTC घोटाला मामला
    इस मामले में आरोप है कि लालू यादव ने रेल मंत्री रहते हुए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के दो होटल (रांची और पुरी स्थित) के टेंडर कथित रूप से नियमों को दरकिनार कर एक निजी कंपनी को सौंपे। बदले में उनके परिवार को फायदे पहुंचाए गए।

    जमीन के बदले नौकरी घोटाला

    इस केस में आरोप है कि लालू यादव के रेल मंत्री रहते हुए कई लोगों को रेलवे में नौकरी दी गई और बदले में उनके परिवार के नाम पर सस्ती दरों पर जमीन ली गई। यह मामला भी सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच के दायरे में है। राउज एवेन्यू कोर्ट आज दोनों मामलों में यह तय कर सकती है कि लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और अन्य आरोपियों पर मुकदमा चलेगा या नहीं। यदि आरोप तय होते हैं, तो ट्रायल की प्रक्रिया शुरू होगी। लालू यादव और राबड़ी देवी की पेशी को देखते हुए राउज एवेन्यू कोर्ट परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। आरजेडी समर्थकों की भीड़ से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।



  • Oct 13, 2025 10:18 IST

    दीपेंद्र हुड्डा ने दिवंगत IPS वाई. पूरन कुमार के परिजनों से की मुलाकात, निष्पक्ष जांच की मांग की

    चंडीगढ़, वाईबीएन न्यूज। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने दिवंगत आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार के परिजनों से मुलाकात की और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। इस दौरान उन्होंने परिवार की पीड़ा को समझते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा- यह सिर्फ एक अधिकारी की मौत का मामला नहीं है, बल्कि सिस्टम में पारदर्शिता और भरोसे से जुड़ा विषय है। यदि इस मामले की निष्पक्ष और गहराई से जांच नहीं हुई, तो लोगों का कानून और प्रशासन पर से विश्वास कमजोर होगा।

    कांग्रेस सांसद ने आगे कहा कि जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक समाज और देश की अंतरात्मा को भी चैन नहीं मिलेगा। उन्होंने सरकार और संबंधित एजेंसियों से अपील की कि मामले की गंभीरता को समझते हुए निष्पक्ष और पारदर्शी जांच सुनिश्चित की जाए। बता दें कि आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार की मौत को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं, और उनके परिवार ने भी घटना की जांच की मांग की है। ऐसे में दीपेंद्र हुड्डा की यह पहल विपक्ष की ओर से दबाव बढ़ाने की एक कोशिश के रूप में देखी जा रही है।



  • Oct 13, 2025 09:30 IST

    ईडी ने कोल्ड्रिफ निर्माता और औषधि नियंत्रण अधिकारियों से जुड़े चेन्नई के 7 ठिकानों पर छापे मारे

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने मध्य प्रदेश में कोल्ड्रिफ कफ सिरप से हुई 22 बच्चों की मौत के मामले में श्रीसन फार्मा और तमिलनाडु औषधि नियंत्रण अधिकारियों से जुड़े चेन्नई के सात ठिकानों पर छापे मारे। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत श्रीसन फार्मा और तमिलनाडु औषधि नियंत्रण विभाग के शीर्ष अधिकारियों से जुड़े चेन्नई के सात ठिकानों पर छापेमारी की। यह छापेमारी कोल्ड्रिफ कफ सिरप मामले के सिलसिले में की गई है, जिसके कारण मध्य प्रदेश में कम से कम 22 बच्चों की संदिग्ध गुर्दे की विफलता के कारण मौत हो गई है।

    ईडी अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी तमिलनाडु के वरिष्ठ औषधि नियंत्रण अधिकारियों के आवासों और ज़हरीले सिरप की निर्माता कंपनी श्रीसन फार्मा से जुड़े परिसरों पर की गई। इस मामले ने, जिसने देशव्यापी आक्रोश पैदा कर दिया है, नियामक निगरानी और गुणवत्ता नियंत्रण में गंभीर खामियों को उजागर किया है।



  • Oct 13, 2025 09:14 IST

    अपने सामने प्रेमिका की हत्या देखने वाले इजरायली युवक ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या की 

    यरुशलम, वाईबीएन डेस्क। हमास और इजरायल में गाजा शांति समझौते की चर्चा  के बीच एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। अक्टूबर 2023 में नोवा संगीत समारोह में हमास द्वारा किए गए नरसंहार में जीवित बचे रहने के दो साल बाद, एक इज़राइली युवक ने अवसाद में आत्मदाह कर ली। 30 वर्षीय रोई शालेव, त्रासदी की दूसरी बरसी के कुछ ही दिनों बाद अपनी जली हुई कार में मृत पाए गए। कहा जाता है कि रोई शालेव की आंखों के सामने ही इसकी प्रेमिका की हमास के चरमपंथियों ने हत्या कर दी था। इसके बाद ही से रोई अवसाद में थे। यह खबर ऐसे वक्त सामने आई, जब शांति समझौते और युद्ध समाप्ति का गाजा में जश्न मनाया जा रहा है।

    उल्लेखनीय है कि रोई और उसकी प्रेमिका 7 अक्टूबर, 2023 को, इस संगीत समारोह में उपस्थित थे, जब हमास ने गाज़ा से इज़राइल में प्रवेश किया था। और नोवा ओपन-एयर संगीत समारोह और आसपास के समुदायों पर हमला किया, जिसमें कम से कम 378 लोग, जिनमें 344 नागरिक शामिल थे, जो इस हमले में मारे गए थे। इस अभूतपूर्व हमले ने इज़राइल को गाज़ा में हमास के खिलाफ अपना युद्ध छेड़ने के लिए प्रेरित किया।



  • Oct 13, 2025 08:48 IST

    ओडिशा और आंध्र भारी बारिश से बुरी तरह तरबतर, सामान्य जनजीवन प्रभावित

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। भारत के दक्षिण-पश्चिमी राज्यों में भारी बारिश और आंधी से सामान्य जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है। कर्नाटक, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में सोमवार को सुबह भारी बारिश से जलभराव और जगह-जगह जाम की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। जबकि मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में शुष्क पछुआ और उत्तर-पश्चिमी हवाएं चल रही हैं जिसकी वजह से मौसम धीरे-धीरे ठंडा होता जा रहा हैं और लोगों को सुबह-शाम सर्दी महसूस हो रही है। प्रदेश में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच चल रहे हैं। रविवार को कानपुर, बहराइच, प्रयागराज और गोरखपुर सबसे अधिक गर्म जिले रहे। 

    उधर, कर्नाटक में बाढ़ और अत्यधिक बारिश के मद्देनजर कुलबर्गी जिले के लिए विशेष पैकेज और अन्य मांगों को लेकर कल्याण कर्नाटक होराता समिति द्वारा सोमवार को कलबुर्गी बंद का आह्वान किया गया है। इसको देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। कर्नाटक के कई जिलों में भारी का सिलसिला जारी है। 



  • Oct 13, 2025 08:20 IST

    आने वाले दिनों में बंद हो सकते हैं दिल्ली के ये 3 बड़े मॉल

    आने वाले दिनों में बंद हो सकते हैं दिल्ली के ये 3 बड़े मॉल

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दक्षिण दिल्ली से एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर मिल रही है। गंभीर जल संकट का सामना कर रहे दक्षिण दिल्ली के तीन सबसे प्रमुख मॉल, डीएलएफ प्रोमेनेड, डीएलएफ एम्पोरियो और वसंत कुंज स्थित एंबियंस मॉल, गंभीर जल संकट के कारण बंद होने के कगार पर हैं। मॉल अधिकारियों ने स्पष्ट चेतावनी जारी की है कि अगर अगले दो-तीन दिनों में पानी की आपूर्ति बहाल नहीं हुई, तो उनके पास संचालन बंद करने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा।

    न्यूज चैनल इंडिया टूडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण दिल्ली के तीन सबसे प्रसिद्ध और हाई-प्रोफाइल शॉपिंग स्थल एक असाधारण संकट का सामना कर रहे हैं जिससे उनके संचालन पर पूरी तरह से रोक लगने का खतरा मंडरा रहा है। राजधानी में पहली बार, शहर के ये जगमगाते शॉपिंग सेंटर, जो मशहूर हस्तियों, विदेशी पर्यटकों और लग्जरी शॉपिंग करने वालों को समान रूप से आकर्षित करते हैं, पानी की भारी कमी से जूझ रहे हैं, जिसके कारण प्रबंधन इन्हें अस्थायी रूप से बंद करने पर विचार कर रहा है।

    70% शौचालय बंद, रेस्टोरेंट सूखे

    तीनों मॉल के प्रबंधन ने पुष्टि की है कि दिल्ली जल बोर्ड से पानी की आपूर्ति कई दिनों से बाधित है, जिससे उनके टैंक लगभग खाली हो गए हैं। स्थिति इतनी बिगड़ गई है कि लगभग 70 प्रतिशत शौचालय बंद हो गए हैं, और रेस्टोरेंट बुनियादी स्वच्छता कार्य करने के लिए भी संघर्ष कर रहे हैं।



  • Oct 13, 2025 07:35 IST

    गाजा में कत्लेआम रुक गया, अब आतंकवाद मुक्त शहर बनाएंगे, इजराय़ल रवाना होने पर बोले ट्रंप

    वाशिंगटन, वाईबीएन डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप इजरायल के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने कहा कि गाजा में कत्लेआम रुक गया और जिंदगी-खुशियां लौट आईं। शुक्र है, इजरायल और हमास की जंग खत्म हुई। अब गाजा पट्टी को फिर से बसाएंगे और आतंकवाद मुक्त शहर बनाकर पूरी दुनिया के सामने पेश करेंगे। इजरायल और हमास दोनों युद्धविराम का ऐलान कर चुके हैं। गाजा शांति समझौते पर दोनों के साइन हो चुके हैं. इजिप्ट में शिखर सम्मेलन में ऑफिशियली इसे लागू किया जाएगा।

    शिखर सम्मेलन में आएंगे 20 से ज्यादा देश

    बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप पहले इजरायल गए हैं, जहां वे इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मिलेंगे। फिर इजिप्ट जाएंगे, जहां वे गाजा शांति समझौता शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। सम्मेलन में अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली समेत 20 से ज्यादा देशों के राष्ट्राध्यक्ष और प्रतिनिधि शिरकत करेंगे। भारत की ओर से विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह शर्म अल-शेख में होने वाले गाजा शांति सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए सिएरो पहुंच गए हैं।



  • Oct 13, 2025 07:21 IST

    कांगड़ी स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर नाग की मूर्ति चोरी, CCTV हुआ वायरल

    हरिद्वार, वाईबीएन डेस्क। उत्तराखंड के कांगड़ी स्थित प्रसिद्ध सोमेश्वर महादेव मंदिर में घुसे चोर ने कीमती सामान चोरी कर लिए। CCTV फुटेज में स्कूटी से आया चोर पूजा करने का नाटक करता है। थोड़ी देर बाद युवक देखते ही देखते पीतल का नाग और घंटी जैसी तमाम कीमती धातुओं के समान बैग में रखकर रफू चक्कर हो जाता है। मंदिर समिति की शिकायत पर श्यामपुर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, जिसकी जानकारी रविवार शाम 5 बजे दी गई। घटना के संबंध में CO सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने कहा है कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टीमें बनाकर चोर की तलाश शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इस संबंधमें शीघ्र कारवाई की जाएगी।



  • Oct 13, 2025 07:01 IST

    जुबिन गर्ग मौत केस में CID को मिला पुख्ता सुराग, चार गवाह सोमवार को देंगे बयान

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने रविवार को कहा कि विसरा रिपोर्ट मिलने के बाद अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ​​को गायक जुबिन गर्ग की मौत के मामले में अब एक ‘‘निश्चित आधार’’ मिल गया है। शर्मा ने कहा कि कथित तौर पर गर्ग के अंतिम क्षणों के चश्मदीद चार और असमी प्रवासी सोमवार को गुवाहाटी पहुंचेंगे और अपने बयान दर्ज कराने के लिए सीआईडी ​​के सामने पेश होंगे। मुख्यमंत्री ने ‘फेसबुक लाइव’ सत्र में कहा, ‘‘दिल्ली स्थित केंद्रीय फोरेंसिक प्रयोगशाला (सीएफएल) ने हमें विसरा रिपोर्ट दे दी है। मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि अब सीआईडी ​​को मामले में एक निश्चित आधार मिल गया है। कुछ ही दिनों में जुबिन गर्ग (मौत मामले) का पूरा घटनाक्रम अदालत के सामने पेश किया जायेगा।’’ प्रसिद्ध गायक की 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय मौत हो गई थी। 



  • Oct 13, 2025 06:25 IST

    ट्रंप ने फिर दोहराया, टैरिफ की धमकी देकर भारत-पाकिस्तान में युद्ध रुकवाया 

    वाशिंगटन, वाईबीएन डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "... मैंने कुछ युद्धों का निपटारा सिर्फ़ टैरिफ़ के आधार पर किया। उदाहरण के लिए, भारत और पाकिस्तान के बीच, मैंने कहा, अगर आप युद्ध लड़ना चाहते हैं और आपके पास परमाणु हथियार हैं, तो मैं आप दोनों पर भारी टैरिफ़ लगाऊंगा, जैसे 100 प्रतिशत, 150 प्रतिशत और 200 प्रतिशत... मैंने कहा कि मैं टैरिफ़ लगा रहा हूं। मैंने 24 घंटों में ही यह मामला सुलझा दिया.." 

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इज़राइल के लिए रवाना होते हुए कहते हैं, "यह एक बहुत ही खास समय होने वाला है... हर कोई इस पल को लेकर बहुत उत्साहित है... यह एक बहुत ही खास घटना है... हर कोई एक साथ जयकार कर रहा है। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। आमतौर पर, अगर कोई जयकार कर रहा है, तो दूसरा नहीं। दूसरा इसके विपरीत होता है। यह पहली बार है जब हर कोई हैरान और रोमांचित है, और इसमें शामिल होना सम्मान की बात है। हम एक अद्भुत समय बिताने वाले हैं, और यह कुछ ऐसा होगा जो पहले कभी नहीं हुआ..."



top news in hindi bihar top news top news delhi today India Top News Today Top News top news in english
Advertisment
Advertisment