/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/08/colddrif-cough-syrup-2025-10-08-19-22-40.jpg)
सा्ंकेतिक तस्वीर
ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने मध्य प्रदेश में कोल्ड्रिफ कफ सिरप से हुई 22 बच्चों की मौत के मामले में श्रीसन फार्मा और तमिलनाडु औषधि नियंत्रण अधिकारियों से जुड़े चेन्नई के सात ठिकानों पर छापे मारे। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत श्रीसन फार्मा और तमिलनाडु औषधि नियंत्रण विभाग के शीर्ष अधिकारियों से जुड़े चेन्नई के सात ठिकानों पर छापेमारी की। यह छापेमारी कोल्ड्रिफ कफ सिरप मामले के सिलसिले में की गई है, जिसके कारण मध्य प्रदेश में कम से कम 22 बच्चों की संदिग्ध गुर्दे की विफलता के कारण मौत हो गई है।
top news in hindi | top news delhi today | top news in english | Today Top News | India Top News | bihar top news | top news
- Oct 13, 2025 09:30 IST
ईडी ने कोल्ड्रिफ निर्माता और औषधि नियंत्रण अधिकारियों से जुड़े चेन्नई के 7 ठिकानों पर छापे मारे
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने मध्य प्रदेश में कोल्ड्रिफ कफ सिरप से हुई 22 बच्चों की मौत के मामले में श्रीसन फार्मा और तमिलनाडु औषधि नियंत्रण अधिकारियों से जुड़े चेन्नई के सात ठिकानों पर छापे मारे। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत श्रीसन फार्मा और तमिलनाडु औषधि नियंत्रण विभाग के शीर्ष अधिकारियों से जुड़े चेन्नई के सात ठिकानों पर छापेमारी की। यह छापेमारी कोल्ड्रिफ कफ सिरप मामले के सिलसिले में की गई है, जिसके कारण मध्य प्रदेश में कम से कम 22 बच्चों की संदिग्ध गुर्दे की विफलता के कारण मौत हो गई है।
ईडी अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी तमिलनाडु के वरिष्ठ औषधि नियंत्रण अधिकारियों के आवासों और ज़हरीले सिरप की निर्माता कंपनी श्रीसन फार्मा से जुड़े परिसरों पर की गई। इस मामले ने, जिसने देशव्यापी आक्रोश पैदा कर दिया है, नियामक निगरानी और गुणवत्ता नियंत्रण में गंभीर खामियों को उजागर किया है।
- Oct 13, 2025 09:14 IST
अपने सामने प्रेमिका की हत्या देखने वाले इजरायली युवक ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या की
यरुशलम, वाईबीएन डेस्क। हमास और इजरायल में गाजा शांति समझौते की चर्चा के बीच एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। अक्टूबर 2023 में नोवा संगीत समारोह में हमास द्वारा किए गए नरसंहार में जीवित बचे रहने के दो साल बाद, एक इज़राइली युवक ने अवसाद में आत्मदाह कर ली। 30 वर्षीय रोई शालेव, त्रासदी की दूसरी बरसी के कुछ ही दिनों बाद अपनी जली हुई कार में मृत पाए गए। कहा जाता है कि रोई शालेव की आंखों के सामने ही इसकी प्रेमिका की हमास के चरमपंथियों ने हत्या कर दी था। इसके बाद ही से रोई अवसाद में थे। यह खबर ऐसे वक्त सामने आई, जब शांति समझौते और युद्ध समाप्ति का गाजा में जश्न मनाया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि रोई और उसकी प्रेमिका 7 अक्टूबर, 2023 को, इस संगीत समारोह में उपस्थित थे, जब हमास ने गाज़ा से इज़राइल में प्रवेश किया था। और नोवा ओपन-एयर संगीत समारोह और आसपास के समुदायों पर हमला किया, जिसमें कम से कम 378 लोग, जिनमें 344 नागरिक शामिल थे, जो इस हमले में मारे गए थे। इस अभूतपूर्व हमले ने इज़राइल को गाज़ा में हमास के खिलाफ अपना युद्ध छेड़ने के लिए प्रेरित किया।
- Oct 13, 2025 08:48 IST
ओडिशा और आंध्र भारी बारिश से बुरी तरह तरबतर, सामान्य जनजीवन प्रभावित
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। भारत के दक्षिण-पश्चिमी राज्यों में भारी बारिश और आंधी से सामान्य जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है। कर्नाटक, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में सोमवार को सुबह भारी बारिश से जलभराव और जगह-जगह जाम की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। जबकि मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में शुष्क पछुआ और उत्तर-पश्चिमी हवाएं चल रही हैं जिसकी वजह से मौसम धीरे-धीरे ठंडा होता जा रहा हैं और लोगों को सुबह-शाम सर्दी महसूस हो रही है। प्रदेश में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच चल रहे हैं। रविवार को कानपुर, बहराइच, प्रयागराज और गोरखपुर सबसे अधिक गर्म जिले रहे।
उधर, कर्नाटक में बाढ़ और अत्यधिक बारिश के मद्देनजर कुलबर्गी जिले के लिए विशेष पैकेज और अन्य मांगों को लेकर कल्याण कर्नाटक होराता समिति द्वारा सोमवार को कलबुर्गी बंद का आह्वान किया गया है। इसको देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। कर्नाटक के कई जिलों में भारी का सिलसिला जारी है।
#WATCH | कर्नाटक: बाढ़ और अत्यधिक बारिश के मद्देनजर जिले के लिए विशेष पैकेज और अन्य मांगों को लेकर कल्याण कर्नाटक होराता समिति द्वारा आज कलबुर्गी बंद का आह्वान किया गया है। pic.twitter.com/szPeTKP5FQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 13, 2025 - Oct 13, 2025 08:20 IST
आने वाले दिनों में बंद हो सकते हैं दिल्ली के ये 3 बड़े मॉल
आने वाले दिनों में बंद हो सकते हैं दिल्ली के ये 3 बड़े मॉल
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दक्षिण दिल्ली से एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर मिल रही है। गंभीर जल संकट का सामना कर रहे दक्षिण दिल्ली के तीन सबसे प्रमुख मॉल, डीएलएफ प्रोमेनेड, डीएलएफ एम्पोरियो और वसंत कुंज स्थित एंबियंस मॉल, गंभीर जल संकट के कारण बंद होने के कगार पर हैं। मॉल अधिकारियों ने स्पष्ट चेतावनी जारी की है कि अगर अगले दो-तीन दिनों में पानी की आपूर्ति बहाल नहीं हुई, तो उनके पास संचालन बंद करने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा।
न्यूज चैनल इंडिया टूडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण दिल्ली के तीन सबसे प्रसिद्ध और हाई-प्रोफाइल शॉपिंग स्थल एक असाधारण संकट का सामना कर रहे हैं जिससे उनके संचालन पर पूरी तरह से रोक लगने का खतरा मंडरा रहा है। राजधानी में पहली बार, शहर के ये जगमगाते शॉपिंग सेंटर, जो मशहूर हस्तियों, विदेशी पर्यटकों और लग्जरी शॉपिंग करने वालों को समान रूप से आकर्षित करते हैं, पानी की भारी कमी से जूझ रहे हैं, जिसके कारण प्रबंधन इन्हें अस्थायी रूप से बंद करने पर विचार कर रहा है।
70% शौचालय बंद, रेस्टोरेंट सूखे
तीनों मॉल के प्रबंधन ने पुष्टि की है कि दिल्ली जल बोर्ड से पानी की आपूर्ति कई दिनों से बाधित है, जिससे उनके टैंक लगभग खाली हो गए हैं। स्थिति इतनी बिगड़ गई है कि लगभग 70 प्रतिशत शौचालय बंद हो गए हैं, और रेस्टोरेंट बुनियादी स्वच्छता कार्य करने के लिए भी संघर्ष कर रहे हैं।
- Oct 13, 2025 07:35 IST
गाजा में कत्लेआम रुक गया, अब आतंकवाद मुक्त शहर बनाएंगे, इजराय़ल रवाना होने पर बोले ट्रंप
वाशिंगटन, वाईबीएन डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप इजरायल के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने कहा कि गाजा में कत्लेआम रुक गया और जिंदगी-खुशियां लौट आईं। शुक्र है, इजरायल और हमास की जंग खत्म हुई। अब गाजा पट्टी को फिर से बसाएंगे और आतंकवाद मुक्त शहर बनाकर पूरी दुनिया के सामने पेश करेंगे। इजरायल और हमास दोनों युद्धविराम का ऐलान कर चुके हैं। गाजा शांति समझौते पर दोनों के साइन हो चुके हैं. इजिप्ट में शिखर सम्मेलन में ऑफिशियली इसे लागू किया जाएगा।
शिखर सम्मेलन में आएंगे 20 से ज्यादा देश
बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप पहले इजरायल गए हैं, जहां वे इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मिलेंगे। फिर इजिप्ट जाएंगे, जहां वे गाजा शांति समझौता शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। सम्मेलन में अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली समेत 20 से ज्यादा देशों के राष्ट्राध्यक्ष और प्रतिनिधि शिरकत करेंगे। भारत की ओर से विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह शर्म अल-शेख में होने वाले गाजा शांति सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए सिएरो पहुंच गए हैं।
#WATCH | US President Donald Trump emplanes for Israel.
— ANI (@ANI) October 12, 2025
This is Trump's first visit to Israel after he announced the ceasefire deal between Israel and Hamas.
(Video Source: Unrestricted Pool via Reuters) https://t.co/A9o5cgboGkpic.twitter.com/LF6o0oXCEC - Oct 13, 2025 07:21 IST
कांगड़ी स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर नाग की मूर्ति चोरी, CCTV हुआ वायरल
हरिद्वार, वाईबीएन डेस्क। उत्तराखंड के कांगड़ी स्थित प्रसिद्ध सोमेश्वर महादेव मंदिर में घुसे चोर ने कीमती सामान चोरी कर लिए। CCTV फुटेज में स्कूटी से आया चोर पूजा करने का नाटक करता है। थोड़ी देर बाद युवक देखते ही देखते पीतल का नाग और घंटी जैसी तमाम कीमती धातुओं के समान बैग में रखकर रफू चक्कर हो जाता है। मंदिर समिति की शिकायत पर श्यामपुर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, जिसकी जानकारी रविवार शाम 5 बजे दी गई। घटना के संबंध में CO सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने कहा है कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टीमें बनाकर चोर की तलाश शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इस संबंधमें शीघ्र कारवाई की जाएगी।
#WATCH हरिद्वार, उत्तराखंड: CO सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने CCTV फुटेज में सोमेश्वर महादेव मंदिर में चोरी की घटना कैद होने पर कहा, "सोमेश्वर महादेव मंदिर में एक चोर घुस गया था। CCTV कैमरे में यह पूरी घटना कैद हुई है। वह कैमरे में नाग की मूर्ती ले जाता हुआ दिख रहा है। इस संबंध में… pic.twitter.com/vpHGE77DVJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2025 - Oct 13, 2025 07:01 IST
जुबिन गर्ग मौत केस में CID को मिला पुख्ता सुराग, चार गवाह सोमवार को देंगे बयान
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने रविवार को कहा कि विसरा रिपोर्ट मिलने के बाद अपराध जांच विभाग (सीआईडी) को गायक जुबिन गर्ग की मौत के मामले में अब एक ‘‘निश्चित आधार’’ मिल गया है। शर्मा ने कहा कि कथित तौर पर गर्ग के अंतिम क्षणों के चश्मदीद चार और असमी प्रवासी सोमवार को गुवाहाटी पहुंचेंगे और अपने बयान दर्ज कराने के लिए सीआईडी के सामने पेश होंगे। मुख्यमंत्री ने ‘फेसबुक लाइव’ सत्र में कहा, ‘‘दिल्ली स्थित केंद्रीय फोरेंसिक प्रयोगशाला (सीएफएल) ने हमें विसरा रिपोर्ट दे दी है। मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि अब सीआईडी को मामले में एक निश्चित आधार मिल गया है। कुछ ही दिनों में जुबिन गर्ग (मौत मामले) का पूरा घटनाक्रम अदालत के सामने पेश किया जायेगा।’’ प्रसिद्ध गायक की 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय मौत हो गई थी।
- Oct 13, 2025 06:25 IST
ट्रंप ने फिर दोहराया, टैरिफ की धमकी देकर भारत-पाकिस्तान में युद्ध रुकवाया
वाशिंगटन, वाईबीएन डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "... मैंने कुछ युद्धों का निपटारा सिर्फ़ टैरिफ़ के आधार पर किया। उदाहरण के लिए, भारत और पाकिस्तान के बीच, मैंने कहा, अगर आप युद्ध लड़ना चाहते हैं और आपके पास परमाणु हथियार हैं, तो मैं आप दोनों पर भारी टैरिफ़ लगाऊंगा, जैसे 100 प्रतिशत, 150 प्रतिशत और 200 प्रतिशत... मैंने कहा कि मैं टैरिफ़ लगा रहा हूं। मैंने 24 घंटों में ही यह मामला सुलझा दिया.."
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इज़राइल के लिए रवाना होते हुए कहते हैं, "यह एक बहुत ही खास समय होने वाला है... हर कोई इस पल को लेकर बहुत उत्साहित है... यह एक बहुत ही खास घटना है... हर कोई एक साथ जयकार कर रहा है। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। आमतौर पर, अगर कोई जयकार कर रहा है, तो दूसरा नहीं। दूसरा इसके विपरीत होता है। यह पहली बार है जब हर कोई हैरान और रोमांचित है, और इसमें शामिल होना सम्मान की बात है। हम एक अद्भुत समय बिताने वाले हैं, और यह कुछ ऐसा होगा जो पहले कभी नहीं हुआ..."#WATCH अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "... मैंने कुछ युद्धों का निपटारा सिर्फ़ टैरिफ़ के आधार पर किया। उदाहरण के लिए, भारत और पाकिस्तान के बीच, मैंने कहा, अगर आप युद्ध लड़ना चाहते हैं और आपके पास परमाणु हथियार हैं, तो मैं आप दोनों पर भारी टैरिफ़ लगाऊंगा, जैसे 100… pic.twitter.com/opmB9VR0Y7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 13, 2025