/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/14/prashant-kishore-2025-10-14-10-59-32.jpg)
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। जन सुराज अभियान के संस्थापक प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व ट्विटर) पर लिखा - “वोट बिहार का और फैक्ट्री गुजरात में? अब ये नहीं चलेगा मोदी जी!!”
प्रशांत किशोर का यह ट्वीट बिहार में उद्योगों की कमी और रोजगार के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना माना जा रहा है। उन्होंने इशारा किया कि बिहार के युवाओं का वोट तो लिया जा रहा है, लेकिन विकास और निवेश किसी दूसरे राज्य को मिल रहा है। राजनीतिक हलकों में उनके इस बयान को लेकर बहस छिड़ गई है। आरजेडी और कांग्रेस के नेताओं ने पीके के इस ट्वीट का समर्थन किया है, जबकि बीजेपी नेताओं ने इसे “राजनीतिक स्टंट” बताया है।
ताजा खबरों के लिए यंग भारत न्यूज के लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें।
top news in hindi | top news delhi today | top news in english | Today Top News | India Top News | bihar top news | top news
- Oct 14, 2025 10:56 IST
प्रशांत किशोर का पीएम मोदी पर तंज- “वोट बिहार का और फैक्ट्री गुजरात में? अब ये नहीं चलेगा मोदी जी!”
पटना, वाईबीएन डेस्क। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। जन सुराज अभियान के संस्थापक प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व ट्विटर) पर लिखा - “वोट बिहार का और फैक्ट्री गुजरात में? अब ये नहीं चलेगा मोदी जी!!”
प्रशांत किशोर का यह ट्वीट बिहार में उद्योगों की कमी और रोजगार के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना माना जा रहा है। उन्होंने इशारा किया कि बिहार के युवाओं का वोट तो लिया जा रहा है, लेकिन विकास और निवेश किसी दूसरे राज्य को मिल रहा है। राजनीतिक हलकों में उनके इस बयान को लेकर बहस छिड़ गई है। आरजेडी और कांग्रेस के नेताओं ने पीके के इस ट्वीट का समर्थन किया है, जबकि बीजेपी नेताओं ने इसे “राजनीतिक स्टंट” बताया है।
वोट बिहार का और फैक्ट्री गुजरात में? अब ये नहीं चलेगा मोदी जी!! pic.twitter.com/3zl5FC3CjY
— Jan Suraaj (@jansuraajonline) October 14, 2025 - Oct 14, 2025 10:06 IST
अब राजनीतिक दलों को विज्ञापन पहले से कराना होगा प्रमाणितः चुनाव आयोग
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। आयोग ने कहा है कि अब सभी राजनीतिक दलों को अपने विज्ञापनों को प्रसारण से पहले मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (MCMC) से पूर्व-प्रमाणित (pre-certified) कराना अनिवार्य होगा। इसके अलावा उम्मीदवारों को अपने सभी आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स की जानकारी आयोग को देना होगी। आयोग का कहना है कि यह कदम चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया है। इससे फर्जी खबरों, भ्रामक विज्ञापनों और सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर रोक लगाने में मदद मिलेगी। इन नियमों के तहत कोई भी राजनीतिक दल या उम्मीदवार बिना प्रमाणन के कोई भी विज्ञापन टीवी, रेडियो, अखबार या सोशल मीडिया पर प्रसारित नहीं कर सकेगा। आयोग ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को इन दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं।
Political Parties to get advertisements pre-certified by Media Certification and Monitoring Committee (MCMC); Candidates to inform the Commission of their authentic social media accounts, says the Election Commission of India. pic.twitter.com/AfuQGAf71u
— ANI (@ANI) October 14, 2025 - Oct 14, 2025 09:34 IST
पंजाब पुलिस और बीएसएफ ने तरनतारन में हथियारों की खेप पकड़ी, पाकिस्तान से तस्करी का खुलासा
अमृतसर, आईएएनएस। पंजाब पुलिस के राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ (एसएसओसी), अमृतसर ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के साथ मिलकर एक संयुक्त अभियान में तरनतारन के खेमकरण क्षेत्र में भारत-पाक सीमा के पास से हथियारों की एक बड़ी खेप बरामद की है। यह कार्रवाई एक खुफिया जानकारी के आधार पर की गई। पंजाब पुलिस ने इसकी जानकारी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर साझा की। पंजाब पुलिस के मुताबिक, बरामद हथियारों में दो एके-47 राइफलें, दो एके-47 मैगजीन, एक पीएक्स5 स्टॉर्म पिस्तौल (मैगजीन सहित) और 10 जिंदा कारतूस शामिल हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये हथियार पाकिस्तान से तस्करी के जरिए भारत लाए गए थे। इस मामले में एसएसओसी, अमृतसर ने एक प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का लक्ष्य तस्करों की पहचान करना, उनके नेटवर्क का पता लगाना और उसे ध्वस्त करना है।
पंजाब पुलिस ने संगठित अपराध को खत्म करने और राज्य में शांति व सद्भाव बनाए रखने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। यह अभियान इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पुलिस और बीएसएफ की इस संयुक्त कार्रवाई से सीमा पार से होने वाली अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि इन हथियारों का उपयोग किन गतिविधियों के लिए किया जाना था।
- Oct 14, 2025 09:19 IST
राहुल गांधी आज जाएंगे चंडीगढ़, दिवंगत IPS वाई. पुरन के परिजनों से मिलेंगे
नई दिल्ली, आईएएनएस। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी मंगलवार को चंडीगढ़ जाएंगे, जहां वे आत्महत्या करने वाले आईपीएस अधिकारी वाई. पुरन कुमार के परिजनों से मुलाकात करेंगे। कांग्रेस ने उनके दौरे की पुष्टि करते हुए बताया कि राहुल गांधी मंगलवार शाम करीब 5:30 बजे चंडीगढ़ पहुंचेंगे। वे शोकाकुल परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त करेंगे और अपना समर्थन प्रकट करेंगे। वाई. पुरन कुमार 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी थे और हरियाणा में तैनात थे। 7 अक्टूबर को उनका शव सेक्टर 11 स्थित सरकारी आवास में मिला। शुरुआती जांच में सामने आया कि उन्होंने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से आत्महत्या की। मामला तब गंभीर हो गया जब उनके द्वारा लिखे गए कथित सुसाइड नोट में 14 अधिकारियों के नाम दर्ज पाए गए। इसमें मानसिक उत्पीड़न और जातिगत भेदभाव के आरोप लगाए गए हैं।
घटना के दो दिन बाद, 9 अक्टूबर की रात 10:40 बजे चंडीगढ़ पुलिस ने सुसाइड नोट में नामित सभी 14 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। आरोपियों में हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर और रोहतक एसपी नरेंद्र बिजारणिया शामिल हैं। उन पर आत्महत्या के लिए उकसाने और एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धाराएं 3(1)(r) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। एफआईआर के बावजूद अधिकारी के परिजनों ने जांच पर गहरा असंतोष व्यक्त किया है। उन्होंने चंडीगढ़ पुलिस और हरियाणा सरकार पर अविश्वास जताते हुए पोस्टमार्टम की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। इस कारण 7 अक्टूबर से अधिकारी का शव पोस्टमार्टम हाउस में रखा हुआ है।
#WATCH लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दिल्ली स्थित अपने आवास से रवाना हुए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 14, 2025
राहुल गांधी हरियाणा के दिवंगत IPS अधिकारी वाई. पूरन कुमार के परिवार से मुलाकात करेंगे। pic.twitter.com/sAiFgRXfud - Oct 14, 2025 08:58 IST
भारत में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, पाकिस्तानी बॉर्डर पर सेना के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर
श्रीनगर, वाईबीएन डेस्क। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा ज़िले में पाकिस्तन बार्डर पर नियंत्रण रेखा (LoC) घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को सेना ने मुठभेड़ में मार गिराया। मुठभेड़ माछिल में हुई। भारतीय सेना का कहना है कि अन्य आतंकियों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान जारी है। भारतीय सेना के सीनियर अधिकारी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर में, भारतीय सेना के जवानों ने नियंत्रण रेखा पर कुछ हलचल देखी और शाम करीब 7 बजे उस पर गोलीबारी की। इसके बाद सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी करके सघन कांबिंग की। जहां घुसपैठ की कोशिश करते हुए दो आतंकी मठभेड़ में ढेर कर दिए गए। आशंका है कि इनके अन्य साथी भी थे, जो मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। इलाके में सेना काआपरेशन जारी है।
कुपवाड़ा ज़िले में नियंत्रण रेखा(LoC) पर माछिल के पास दो आतंकवादी मारे गए हैं। तलाशी अभियान जारी: भारतीय सेना https://t.co/8Y1cXKsdt0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 14, 2025 - Oct 14, 2025 08:28 IST
संयुक्त राष्ट्र में निशिकांत दुबे ने बाल अधिकारों के उल्लंघन को लेकर पाकिस्तान पर साधा निशाना
न्यूयॉर्क, वाईबीएन डेस्क। भारतीय जनता पार्टी नेता निशिकांत दुबे ने पाकिस्तान पर अफगानिस्तान और भारत में स्कूलों और छात्रों को निशाना बनाकर हमले कर संयुक्त राष्ट्र बाल एवं सशस्त्र संघर्ष (सीएसी) के एजेंडे का उल्लंघन करने का आरोप लगाया। दुबे संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के एक सत्र में ‘बाल अधिकारों का संवर्धन और संरक्षण’ विषय पर भारत की ओर से वक्तव्य दे रहे थे।
उन्होंने चाइल्ड हेल्पलाइन जैसी पहल और बाल तस्करी से निपटने के लिए उठाए गए कदमों के माध्यम से बाल अधिकारों को बनाए रखने के लिए भारत के प्रयासों को स्वीकार करने पर सदस्य देशों को धन्यवाद दिया। भाजपा सांसद ने पाकिस्तान को सीएसी का उल्लंघन करने वालों में से एक बताया। उन्होंने कहा, "हम पाकिस्तान द्वारा अपनी सीमाओं के भीतर बच्चों के विरुद्ध हो रहे गंभीर दुर्व्यवहारों से विश्व का ध्यान हटाने के प्रयास की कड़ी निंदा करते हैं, जैसा कि महासचिव की सीएसी 2025 पर रिपोर्ट तथा सीमा पार से जारी आतंकवाद से स्पष्ट है।"
STORY | At UNGA, Nishikant Dubey slams Pakistan over child rights violations
— Press Trust of India (@PTI_News) October 13, 2025
BJP leader Nishikant Dubey on Monday slammed Pakistan for violating the agenda of the UN's Children and Armed Conflict by carrying out attacks in Afghanistan and India targeting schools and students.… https://t.co/IgU2tUt8Pm - Oct 14, 2025 08:02 IST
हरियाणा आईपीएस अधिकारी 'आत्महत्या' मामला में फंसे डीजीपी को छुट्टी पर भेजा
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की कथित आत्महत्या को लेकर विपक्ष द्वारा भाजपा सरकार पर किए जा रहे हमले और कुमार के परिवार द्वारा उन्हें परेशान करने के आरोपी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग के बीच हरियाणा सरकार ने राज्य के डीजीपी शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेज दिया है। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोनीपत रैली को भी रद्द कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि इस मामले में रोहतक के एसपी का तबादला पहले ही हो चुका है। राहुल गांधी और चिराग पासवान के परिजनों से मिलने से पहले यह कार्रवाई हुई। वाई पूरन कुमार के सुसाइड नोट के आधार पर 15 अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। कई नेताओं ने परिजनों से मिलकर सांत्वना दी है।
वाई पूरन कुमार की आईएएस अधिकारी पत्नी अमनीत पी कुमार और उनके विधायक साले अमित रतन कोटफत्ता समेत कई दलित संगठन पुलिस महानिदेशक व एसपी को पद से हटाने, गिरफ्तार और निलंबित करने की मांग कर रहे थे। इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 17 अक्टूबर को सोनीपत के राई में होने वाली जन विश्वास-जन विकास रैली स्थगित हो गई है।
STORY | Haryana IPS officer 'suicide' case: DGP sent on leave
— Press Trust of India (@PTI_News) October 14, 2025
The Haryana government has sent State DGP Shatrujeet Kapur on leave amid opposition's attack on the BJP dispensation over IPS officer Y Puran Kumar's alleged suicide, and demand by Kumar's family for action against… pic.twitter.com/T88W9TtMYw - Oct 14, 2025 07:40 IST
राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने मिस्र के राष्ट्रपति सिसी से की मुलाकात
शर्म अल शेख (मिस्र), आईएएनएस। विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह का सोमवार को शर्म अल शेख में आयोजित गाजा शांति शिखर सम्मेलन में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी ने स्वागत किया। सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा, "शर्म अल-शेख में गाजा शांति शिखर सम्मेलन के दौरान मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी से मिलना सौभाग्य की बात थी। मिस्र और भारत के बीच एक महत्वपूर्ण और जीवंत रणनीतिक साझेदारी है। शिखर सम्मेलन ने शांति और संवाद के प्रति वैश्विक प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। भारत मध्य पूर्व में शांति, स्थिरता और स्थायी सुरक्षा के लिए अपनी अटूट प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।"
मंत्री इस शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए रविवार को मिस्र की राजधानी काहिरा पहुंचे थे। "शर्म अल-शेख में गाजा शांति शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष प्रतिनिधि के रूप में ऐतिहासिक शहर काहिरा पहुंचे।"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को इजरायली बंधकों की रिहाई का स्वागत किया और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के "अटूट शांति प्रयासों" और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के "दृढ़ संकल्प" की सराहना की।
पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "हम दो साल से ज्यादा समय तक बंधक रहने के बाद सभी बंधकों की रिहाई का स्वागत करते हैं। उनकी आजादी उनके परिवारों के साहस, राष्ट्रपति ट्रंप के अटूट शांति प्रयासों और प्रधानमंत्री नेतन्याहू के दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। हम क्षेत्र में शांति लाने के राष्ट्रपति ट्रंप के ईमानदार प्रयासों का समर्थन करते हैं।"
- Oct 14, 2025 07:31 IST
कुमार सानू के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो हटाने के बारे में कोर्ट ने मेटा, गूगल से जानकारी मांगी
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोशल मीडिया मंच मेटा और गूगल से पूछा कि क्या वे गायक कुमार सानू के खिलाफ छेड़छाड़ कर तैयार किए गए वीडियो और अशोभनीय भाषा वाले यूआरएल हटाने को तैयार हैं। अदालत ने यह सवाल सानू की याचिका पर सुनवाई के दौरान उठाया, जिसमें उन्होंने अपने नाम, आवाज, गायन शैली और तकनीक सहित अपने व्यक्तित्व एवं प्रचार अधिकारों की रक्षा का अनुरोध किया है।
न्यायमूर्ति मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा ने कहा, "प्रतिवादी 7 (मेटा प्लेटफॉर्म्स) और 20 (गूगल एलएलसी) के वकील को यह भी निर्देश लेने का आदेश दिया जाता है कि क्या वे उक्त वीडियो हटाएंगे...और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) नियमों के अनुसार शिकायत अधिकारी द्वारा उन्हें क्यों नहीं हटाया जाना चाहिए।" उच्च न्यायालय ने याचिका पर सुनवाई की और सानू के वकील से कुछ स्पष्टीकरण मांगा तथा मामले को 15 अक्टूबर के लिए सूचीबद्ध किया। अदालत ने कहा कि याचिकाकर्ता के वकील ने आपत्तिजनक ‘यूआरएल’ की एक सूची पेश की और उनकी समीक्षा के लिए समय मांगा है।
सोशल मीडिया मंचों फेसबुक और इंस्टाग्राम का मालिकाना हक रखने वाले मेटा प्लेटफॉर्म के वकील ने कहा कि वे इन यूआरएल की समीक्षा करेंगे और यह बताने के लिए समय मांगा कि वे किन ‘यूआरएल’ को हटाएंगे। याचिका में सानू ने अपने व्यक्तित्व और प्रचार अधिकारों की रक्षा का अनुरोध किया है, जिसमें उनका नाम, आवाज, गायन शैली और तकनीक, गायन के तौर-तरीके, चित्र, व्यंग्यचित्र, फोटो और हस्ताक्षर शामिल हैं।
- Oct 14, 2025 06:54 IST
स्टारशिप का सुपर हैवी रॉकेट क्रैश होकर मैक्सिको की खाड़ी में गिरा
टेक्सास, वाईबीएन डेस्क। खरबपति एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स का सुपर हैवी रॉकेट प्रक्षेपण के कुछ मिनट बाद ही क्रैश होकर मेक्सिको की खाड़ी में जा गिरा। इसे मस्क की कंपनी के लिए एक झटके के रूप में देखा जा रहा है। रायटर की रिपोर्ट के अनुसार, स्टारशिप सुपर हैवी रॉकेट ने बहुप्रतीक्षित 11वीं उड़ान भरी, कुछ ही क्षणों बाद, स्टारशिप सुपर हैवी रॉकेट से अलग हो गया। जिसे कंपनी हॉट स्टेजिंग कहती है। फिर, कुछ क्षणों बाद ह रॉकेट मेक्सिको की खाड़ी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। स्टारशिप का सुपर हैवी रॉकेट, जो 40 मंजिला इमारत जितना ऊंचा था।
रिपोर्ट के अनुसार, टेक्सास स्थित स्पेसएक्स के स्टारबेस केंद्र से 40 मंजिला इमारत के बराबर के इस सुपर हैवी रॉकेट ने उड़ान भी थी। सुपर हैवी बूस्टर स्टारशिप के ऊपरी चरण से सफलतापूर्वक अलग हो गया था।
- Oct 14, 2025 06:24 IST
दिल्ली के मुनिरका में घरेलू विवाद के बाद मणिपुरी महिला की मौत, पति घायल
नईदिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के मुनिरका इलाके में कथित घरेलू विवाद में मणिपुर की एक महिला की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रविवार को किशनगढ़ थाने में एक पीसीआर कॉल आई, जिसमें बताया गया कि मुनिरका गांव में पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया है। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) अमित गोयल ने बताया कि मृतका की पहचान मणिपुर के सेनापति जिले की मूल निवासी थेम्पी खोंगसाई के रूप में हुई है। वह यहां 'ब्यूटीशियन' का काम करती थी। घायल की पहचान मणिपुर के बिष्णुपुर निवासी थंगजाम विनी मेइती के रूप में हुई है। वह वर्तमान में मुनिरका गांव में रह रहा है।
अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दोनों लगभग तीन साल से साथ रह रहे थे। शनिवार को उनके बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद महिला ने अपने पिता को फोन कर झगड़े की जानकारी दी। उसके पिता ने मकान मालकिन को सूचना दी और मकान मालकिन की बेटी ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। गोयल ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची तो घर का मुख्य दरवाजा तथा स्नानघर का दरवाजा अंदर से बंद था, जिन्हें तोड़ा गया। उन्होंने बताया कि दंपति जमीन पर पड़े थे और दोनों की गर्दन से खून बह रहा था। घटनास्थल से एक चाकू बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि अपराध टीम और फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य एकत्र किए। कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और जांच जारी है।