/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/14/medagaskar-army-take-gov-2025-10-14-22-36-37.jpg)
एंटानानारिवो, आईएएनएस। मेडागास्कर में बड़ा राजनीतिक संकट खड़ा हो गया है। मालागासी सैन्य अधिकारी कर्नल माइकल रैंड्रियनिरिना ने मंगलवार को घोषणा की कि मेडागास्कर की सत्ता अब सैन्य परिषद ने अपने हाथ में ले ली है। जिसमें सेना, जेंडरमेरी और राष्ट्रीय पुलिस के सदस्य शामिल हैं। इससे पहले, दिन में, मेडागास्कर के राष्ट्रपति भवन ने एक आदेश जारी कर द्विसदनीय मालागासी संसद के निचले सदन, नेशनल असेंबली को भंग करने की घोषणा की।आदेश में कहा गया, "संविधान के अनुच्छेद 60 के प्रावधानों के अनुसार, नेशनल असेंबली को भंग किया जाता है।" कहा जा रहा है जेन जेड के विरोध बाद देश में सरकार सत्ता से बेदखल हुई है।
ताजा खबरों के लिए यंग भारत न्यूज के लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें।
top news in hindi | top news delhi today | top news in english | Today Top News | India Top News | bihar top news | top news
- Oct 14, 2025 22:35 IST
Gen-Z के विरोध से एक और सरकार गिरी, मेडागास्कर में आर्मी ने संभाली सत्ता
एंटानानारिवो, आईएएनएस। मेडागास्कर में बड़ा राजनीतिक संकट खड़ा हो गया है। मालागासी सैन्य अधिकारी कर्नल माइकल रैंड्रियनिरिना ने मंगलवार को घोषणा की कि मेडागास्कर की सत्ता अब सैन्य परिषद ने अपने हाथ में ले ली है। जिसमें सेना, जेंडरमेरी और राष्ट्रीय पुलिस के सदस्य शामिल हैं। इससे पहले, दिन में, मेडागास्कर के राष्ट्रपति भवन ने एक आदेश जारी कर द्विसदनीय मालागासी संसद के निचले सदन, नेशनल असेंबली को भंग करने की घोषणा की।आदेश में कहा गया, "संविधान के अनुच्छेद 60 के प्रावधानों के अनुसार, नेशनल असेंबली को भंग किया जाता है।" कहा जा रहा है जेन जेड के विरोध बाद देश में सरकार सत्ता से बेदखल हुई है।
स्थानीय मीडिया के अनुसार, असेंबली भंग करने की घोषणा उस समय हुई जब नेशनल असेंबली "राष्ट्राध्यक्ष पर महाभियोग चलाने के उद्देश्य से एक असाधारण सत्र बुलाने के लिए हस्ताक्षर एकत्र करने की प्रक्रिया में थी।"स्थानीय मीडिया ने नेशनल असेंबली के उपाध्यक्ष सितेनी रैंड्रियानासोलोनियाइको के हवाले से कहा कि आदेश "औपचारिक मान्यता के अभाव में कानूनी वैधता से रहित है।"सितंबर के अंत में जेन जेड के मेडागास्कर में विरोध प्रदर्शन शुरू हुए, जो शुरू में व्यापक बिजली कटौती और पानी की कमी के कारण शुरू हुए थे। तब से, ये प्रदर्शन बढ़ते गए हैं जिसने सरकार में सुधार और नेतृत्व परिवर्तन की मांग के साथ राजनीतिक रूप ले लिया है।
- Oct 14, 2025 22:05 IST
वसीयत मामला : करिश्मा के बच्चों ने कहा, वसीयत में पापा के लिए 'स्त्रीवाचक सर्वनाम' का इस्तेमाल
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। अभिनेत्री करिश्मा कपूर के बच्चों ने मंगलवार को दिल्ली उच्च न्यायालय को बताया कि उनके दिवंगत पिता संजय कपूर अपनी कथित वसीयत नहीं लिख सकते थे क्योंकि उसमें उनका वर्णन करने के लिए "स्त्रीवाचक सर्वनाम" का इस्तेमाल किया गया है। समायरा और कियान राज की ओर से पेश हुए वकील ने न्यायमूर्ति ज्योति सिंह के समक्ष यह दलील अपने पिता की कथित वसीयत को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान दी, जिसकी कीमत कथित तौर पर 30,000 करोड़ रुपये है। वकील ने कहा कि एक बुनियादी सवाल यह है कि वसीयत पर संजय कपूर के हस्ताक्षर थे या घोषणा-पत्र में किसी महिला के यह भी स्पष्ट नहीं है। अभिनेत्री करिश्मा कपूर के बच्चों ने मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट में पेश होकर वकील के मार्फतयह दलील दी और वसीयता की सत्यता पर सवाल किए।
- Oct 14, 2025 21:13 IST
कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में सीट शेयरिंग और प्रत्याशियों के नाम पर मंथन
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। बिहार विधानसभा चुनावों में टिकटों के बंटबारे और इंडिया गठबंधन के साथ सीट शेयरिंग को लेकर मंगलवार शाम को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में कांग्रेस चुनाव समिति ( CEC) बैठक हुई। राहुल गांधी केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में वर्चुअली शामिल हुए।। बैठक में टिकटों के बंटवारे और प्रत्याशियों के नामों पर मंथन हुआ। राजद और कांग्रेस के बीच अभी सीटों को लेकर किसी ठोस निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सका है। कांग्रेस राज्य में साठ से अधिक सीटों पर दावा ठोंक रही है, जबकि राजद पचास सीटें देने पर सहमति जता रहे हैं। इसी पर पेंच फंसा हुआ है। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल और पार्टी कोषाध्यक्ष अजय माकन मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि बिहार महागठबंधन में सीटों के बंटवारे पर आंशिक सहमति के बाद, कांग्रेस पार्टी चुनावी तैयारियों में जुट गई है। दिल्ली में आज कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक होगी, जिसमें बिहार विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी। पार्टी ने 76 उम्मीदवारों का पैनल बनाया है, जिनमें से 35 नामों पर सहमति बनने की संभावना है। टिकट बंटवारे में विवाद से बचने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। बैठक में पार्टी ने साफ कहा कि “अबकी बार सीटों की क्वालिटी पर कोई समझौता नहीं होगा.” कांग्रेस चाहती है कि उसे वही सीटें मिलें जहां उसका संगठन मजबूत है और कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका में हैं।
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने #BiharElection2025 के लिए CEC बैठक की अध्यक्षता की। pic.twitter.com/340kxEIrGL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 14, 2025 - Oct 14, 2025 20:23 IST
दिल्ली-एनसीआर में GRAP स्टेज 1 की पाबंदियां लागू, वायु गुणवत्ता 3 महीने बाद 'खराब' श्रेणी में पहुंची
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। सर्दी की दस्तक के साथ ही दिल्ली प्रदूषण से जूझ रही है। दिल्ली में 14 अक्टूबर 2025 को AQI 211 दर्ज होने के बाद, केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन ने पूरे एनसीआर में GRAP स्टेज 1 लागू किया। इसके तहत निर्माण गतिविधियों पर रोक, ट्रैफिक मैनेजमेंट और प्रदूषणकारी उद्योगों पर नियंत्रण शामिल हैं। सर्दियों के आते ही 'प्रदूषण के मौसम' की वापसी का संकेत देते हुए, दिल्ली में वायु गुणवत्ता लगभग तीन महीने बाद 'खराब' श्रेणी में पहुंच गई है, जहा वायु गुणवत्ता सूचकांक 211 दर्ज किया गया।
दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, पिछली बार 11 जुलाई को दिल्ली में AQI खराब श्रेणी में दर्ज किया गया था। उसके बाद से, मानसून की बारिश के कारण शहर में कुछ सुधार हुआ, लेकिन मौसम के मिजाज बदलने और ठंड बढ़ने के साथ, प्रदूषण का स्तर फिर से बढ़ने लगा है। CPCB के अनुसार, शून्य से 50 के बीच AQI को "अच्छा", 51 से 100 के बीच को "संतोषजनक", 101 से 200 के बीच को "मध्यम", 201 से 300 के बीच को "खराब", 301 से 400 के बीच को "बहुत खराब" और 401 से 500 के बीच को "गंभीर" माना जाता है।
- Oct 14, 2025 19:34 IST
दर्दनाक हादसा: जैसलमेर में चलती बस में आग से बचने के लिए कूदे लोग,20से ज्यादा मौत की आशंका
जैसलमेर, वाईबीएन डेस्क। राजस्थान के जैसलमेर में एक चलती बस में भीषण आग लग गई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। इस दर्दनाक हादसे में तीन बच्चों सहित 16 यात्री गंभीर रूप से झुलस गए हैं। इस दर्दनाक हादसे में 15 से 20 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को जोधपुर रेफर किया गया है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का संभावित कारण बताया जा रहा है। इस दर्दनाक हादसे के बाद फायर ऑफिसर ने जानकारी दी है कि इस घटना में 15 से 20 लोगों की मौत की आशंका है। इस घटना में यात्रियों के चेहरे और हाथ-पैर बुरी तरह झुलस गए। कई यात्रियों की हालत नाजुक बताई जा रही है। यह हादसा जैसलमेर के लगभग बीस किलोमीटर दूर थैयत गांव के पास 3.30 बजे हुआ। झुलसे लोगों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
- Oct 14, 2025 18:56 IST
मंगोलियाई नागरिकों को सभी ई-वीजा निःशुल्क जारी किए जाएंगे, भारत ने किया ऐलान
दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मंगोलिया के राष्ट्रपति खुरेलसुख उखना ने मंगलवार को हमारे राजनयिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर संयुक्त रूप से स्मारक डाक टिकट जारी किए। मंगोलिया ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता और 2028-29 के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य के रूप में भारत की उम्मीदवारी के लिए अपना समर्थन दोहराया। मंगोलिया ने अंतर्राष्ट्रीय बिग कैट अलायंस के फ्रेमवर्क समझौते पर भी हस्ताक्षर किए, जो संरक्षण के प्रति हमारी साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है। भारत ने यह भी घोषणा की कि मंगोलियाई नागरिकों को सभी ई-वीजा निःशुल्क जारी किए जाएंगे।
विदेश मंत्रालय के सचिव (पूर्व) पी कुमारन ने कहा"मंगोलिया के राष्ट्रपति खुरेलसुख उखना 13 से 16 अक्टूबर 2025 तक भारत की राजकीय यात्रा पर हैं। मंगोलिया के राष्ट्रपति के रूप में यह उनकी पहली भारत यात्रा है और यह एक विशेष रूप से सार्थक अवसर पर हो रही है क्योंकि भारत और मंगोलिया इस वर्ष राजनयिक संबंधों की स्थापना के 70 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहे हैं। हम इस वर्ष अपनी रणनीतिक साझेदारी के 10 वर्ष भी पूरे कर रहे हैं। राष्ट्रपति के साथ एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल भी आया है... उनकी यह यात्रा राजनीतिक संबंधों की गहराई और दोनों पक्षों द्वारा प्राचीन सभ्यतागत संबंधों, साझा बौद्ध विरासत, लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित इस रणनीतिक साझेदारी को दिए जाने वाले महत्व को दर्शाती है।"
#WATCH दिल्ली | सचिव (पूर्व) पी कुमारन ने कहा, "दोनों नेताओं (प्रधानमंत्री मोदी और मंगोलिया के राष्ट्रपति खुरेलसुख उखना) ने हमारे राजनयिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर संयुक्त रूप से स्मारक डाक टिकट जारी किए... मंगोलिया ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी… pic.twitter.com/OM9XVXpTg2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 14, 2025 - Oct 14, 2025 18:11 IST
राहुल ने की IPS पुरन कुमार के परिजनों से मुलाकात, बोले- डीजीपी की गिरफ्तारी हो
चंडीगढ़, वाईबीएन डेस्क। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को चंडीगढ़ में आत्महत्या करने वाले आईपीएस अधिकारी वाई. पुरन कुमार के सेक्टर 11 स्थित सरकारी आवास पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की। बाद में मीडिया से बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि IPSअधिकारी वाई. पूरन कुमार जी की आत्महत्या हमारे समाज और सिस्टम की अंतरात्मा को झकझोर देने वाली त्रासदी है। इससे पीड़ादायक क्या हो सकता है कि वाई. पूरन कुमार जी की पत्नी एक सप्ताह से अपने पति का सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार करने का इंतेज़ार कर रही हैं। वह, उनके बच्चे और उनका दर्द महसूस कर पा रहा पूरा दलित समाज जिस मानसिक पीड़ा से गुजर रहे हैं, इसकी कल्पना से ही मन विचलित हो रहा है।
राहुल ने कहा, कितने पत्थरदिल हैं दिल्ली से हरियाणा सरकार चलाने वाले नरेंद्र मोदी, जिनका दिल नहीं पसीज रहा। क्योंकि उनके शासन में ही ये नृशंस ज़ुल्म चल रहा।दिन बीते जा रहे हैं मगर अब भी कोई गिरफ्तारी नहीं। यह साफ़ अन्याय है। प्रधानमंत्री और हरियाणा मुख्यमंत्री तुरंत कार्रवाई करें, दोषियों को सज़ा दें और इस दलित परिवार को न्याय और सम्मान दिलाएं। बता दें वाई. पुरन कुमार 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी थे और हरियाणा में तैनात थे। 7 अक्टूबर को उनका शव सेक्टर 11 स्थित सरकारी आवास में मिला। शुरुआती जांच में सामने आया कि उन्होंने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से आत्महत्या की। मामला तब गंभीर हो गया जब उनके द्वारा लिखे गए कथित सुसाइड नोट में 14 अधिकारियों के नाम दर्ज पाए गए। इसमें मानसिक उत्पीड़न और जातिगत भेदभाव के आरोप लगाए गए हैं।
वाई पूरन कुमार जी की पत्नी एक सर्विंग ऑफिसर हैं और हम सब जानते हैं कि उनपर कैसे दबाव बनाया जा सकता है।
— Congress (@INCIndia) October 14, 2025
इसलिए इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई हो, दोषी अफसरों के खिलाफ एक्शन लिया जाए और उन्हें गिरफ्तार किया जाए।
: नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi
📍चंडीगढ़ pic.twitter.com/c5pRVPFNEQ - Oct 14, 2025 17:50 IST
मुनीर की ट्रंप ने की तारीफ तो कांग्रेस ने मोदी से पूछा ट्रंप से ये दोस्ती क्या कहलाती है?
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। कांग्रेस ने मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर की प्रशंसा किए जाने को लेकर सरकार पर हमला बोला और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ट्रंप के साथ दोस्ती बढ़ाने की हताशापूर्ण कोशिशों के बावजूद, अमेरिकी नेता भारत को किस तरह का संकेत दे रहे हैं। विपक्षी दल ने ट्रंप द्वारा मुनीर की प्रशंसा किए जाने और दोनों के बीच पिछली मुलाकातों का हवाला देते हुए पूछा कि ट्रंप और मोदी के बीच यह कैसी दोस्ती है?
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति ट्रंप को अपना अच्छा दोस्त बताते रहते हैं और सच कहें तो अमेरिकी नेता भी मोदी को अपना अच्छा दोस्त बताते रहते हैं। उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, लेकिन यह कैसी दोस्ती है? राष्ट्रपति ट्रंप ने 18 जून, 2025 को व्हाइट हाउस में फील्ड मार्शल आसिम मुनीर के लिए एक अभूतपूर्व भोज की मेजबानी की। यह वही फील्ड मार्शल हैं, जिनके भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से जहरीले बयानों ने 22 अप्रैल, 2025 को पाकिस्तान द्वारा किए गए पहलगाम आतंकी हमलों की पृष्ठभूमि तैयार की।’ उन्होंने कहा कि इसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने 26 सितंबर, 2025 को व्हाइट हाउस में फील्ड मार्शल से दूसरी बार मुलाकात की, जब फील्ड मार्शल ने राष्ट्रपति ट्रंप को दुर्लभ मृदा तत्वों से भरा एक डिब्बा भेंट किया। रमेश ने कहा, ‘‘अब कल मिस्र में, राष्ट्रपति ट्रंप ने आसिम मुनीर को 'मेरा पसंदीदा फील्ड मार्शल' कहा और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को विशेष स्थान दिया। मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ अपनी दोस्ती बढ़ाने की बेताब कोशिशों के बावजूद, राष्ट्रपति ट्रंप भारत को किस तरह का संकेत दे रहे हैं?
- Oct 14, 2025 17:15 IST
बांग्लादेश में लगातार तीसरे दिन शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन जारी, चेतावनी दी, 'नहीं माने तो सचिवालय तक करेंगे मार्च'
ढाका, आईएएनएस। बांग्लादेश के मासिक वेतन आदेश (एमपीओ) योजना के तहत सूचीबद्ध गैर-सरकारी संस्थानों के कई शिक्षकों ने धमकी दी है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो वे सचिवालय की ओर मार्च करेंगे। ढाका में चल रहा धरना प्रदर्शन मंगलवार को लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। स्थानीय मीडिया के अनुसार, उनकी मुख्य मांगों में 20 प्रतिशत मकान किराया भत्ता, 1,500 बांग्लादेशी टका का चिकित्सा भत्ता और कर्मचारियों के लिए 75 प्रतिशत त्यौहार बोनस शामिल हैं।यह विरोध प्रदर्शन राजधानी के केंद्रीय शहीद मीनार में एमपीओ से संबद्ध शिक्षा राष्ट्रीयकरण गठबंधन के बैनर तले आयोजित किया गया।
बांग्लादेशी मीडिया आउटलेट बीडीन्यूज 24 ने गठबंधन के सदस्य सचिव, दिलवर हुसैन अजीजी के हवाले से कहा, "जब तक शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए आवास भत्ता मूल वेतन का 20 प्रतिशत, एमपीओ के तहत शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए चिकित्सा भत्ता 1,500 टका और एमपीओ के तहत कर्मचारियों के लिए त्यौहार भत्ता उनके वेतन का 75 प्रतिशत निर्धारित करने वाली अधिसूचना जारी नहीं हो जाती, तब तक हम सड़क पर जमे रहेंगे।"उन्होंने आगे कहा, "देश भर के सभी एमपीओ-सूचीबद्ध शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षक काम नहीं कर रहे हैं। शिक्षा क्षेत्र पूरी तरह ठप और गतिहीन हो गया है। जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, शिक्षक और कर्मचारी किसी भी कक्षा या शैक्षणिक गतिविधि में भाग नहीं लेंगे।"
- Oct 14, 2025 16:47 IST
दिवाली पर दिल्ली वालों को गिफ्ट, पानी बिल पर लेट पेमेंट सरचार्ज माफ किया
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली सरकार ने पानी के घरेलू उपभोक्ताओं के लिए लेट पेमेंट सरचार्ज माफ करने का निर्णय लिया है। 31 जनवरी, 2026 तक बकाया बिल के भुगतान पर 100% छूट का लाभ मिलेगा। आज ‘लेट पेमेंट सरचार्ज माफी योजना’ एवं ‘अनाधिकृत कनेक्शन नियमितीकरण योजना’ का शुभारंभ किया गया है। ये दोनों योजनाएं दिल्लीवासियों के लिए बड़ी राहत लेकर आई हैं और जल प्रबंधन प्रणाली को अधिक जनहितैषी और पारदर्शी बनाएंगी।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इसे राहत भरी खबर को अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है। सरकार ने अनधिकृत घरेलू उपभोक्ताओं के लिए पेनल्टी को ₹25,000 से घटाकर केवल ₹1,000 किया है, जबकि व्यावसायिक कनेक्शनों के लिए इसे ₹61,000 से घटाकर ₹5,000 कर दिया गया है। यह कदम लाखों उपभोक्ताओं को योजनाओं और निर्बाध जल आपूर्ति से जोड़ने का मार्ग भी खोलेगा। दिल्ली जल बोर्ड की व्यवस्था को पुनर्जीवित और आधुनिक बनाते हुए, अब नई बिलिंग प्रणाली, पारदर्शी रेवेन्यू मैनेजमेंट और 34 नए डिविज़न के गठन के माध्यम से राजधानी की जल वितरण व्यवस्था को अधिक सुगम, जवाबदेह और तकनीक-सक्षम बनाया जा रहा है। इस अवसर पर दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री प्रवेश साहिब सिंह जी भी उपस्थित रहे।"
Chhattisgarh CM Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) posts, "हमारे जीवन में मानकों का महत्वपूर्ण स्थान है। किसी भी वस्तु की गुणवत्ता, दक्षता और विश्वसनीयता इन्हीं से तय होती है। भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) उत्पादों को मानक चिह्न देकर उपभोक्ताओं के अधिकारों की रक्षा करता है और मिलावट व नकली… pic.twitter.com/mzmjRpYaiO
— Press Trust of India (@PTI_News) October 14, 2025 - Oct 14, 2025 16:13 IST
दोहा से हांगकांग जा रही कतर एयरवेज की फ्लाइट की अहमदाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग
अहमदाबाद, वाईबीएन डेस्क। दोहा से हांगकांग जा रही कतर एयरवेज की एक उड़ान को मंगलवार दोपहर तकनीकी खराबी के बाद अहमदाबाद डायवर्ट कर दिया गया। एयरलाइन ने पुष्टि की है कि उड़ान QR816 को दोपहर करीब 2:30 बजे अहमदाबाद हवाई अड्डे पर एहतियातन आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। एयरलाइन के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, दोहा से हांगकांग जा रही कतर एयरवेज की उड़ान QR816 को तकनीकी खराबी के कारण अहमदाबाद डायवर्ट कर दिया गया और एहतियातन आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। विमान दोपहर करीब 2:30 बजे सुरक्षित रूप से उतर गया और सभी यात्री सुरक्षित हैं। विमान की स्थिति का आकलन करने के लिए तकनीकी जांच की जा रही है।
सभी यात्री सुरक्षित, तकनीकी निरीक्षण जारी
अहमदाबाद हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि विमान चालक दल ने मानक सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन किया और सुरक्षित लैंडिंग सुनिश्चित करने के लिए एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) के साथ समन्वय किया। एहतियात के तौर पर आपातकालीन सेवाओं को स्टैंडबाय पर रखा गया था। लैंडिंग के बाद, सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित बताए गए।
दोहा से हांगकांग जा रही कतर एयरवेज की उड़ान QR816 को तकनीकी खराबी के कारण अहमदाबाद डायवर्ट कर दिया गया और एहतियातन आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। विमान दोपहर करीब 2:30 बजे सुरक्षित रूप से उतर गया और सभी यात्री सुरक्षित हैं। विमान की स्थिति का आकलन करने के लिए तकनीकी जांच की जा रही…
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 14, 2025 - Oct 14, 2025 14:55 IST
राजीव रंजन सिंह का हमला: "महागठबंधन ठगों का गिरोह, नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA एकजुट"
पटना, वाईबीएन डेस्क। केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि "महागठबंधन ठगों का गिरोह है" और जनता अब इनके झूठे वादों को भली-भांति समझ चुकी है। पटना में पत्रकारों से बात करते हुए लल्लन सिंह ने कहा, “उम्मीदवारों की सूची समय पर जारी की जाएगी और सब कुछ तय समय पर होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए पूरी तरह से एकजुट है और हम एकता के साथ चुनाव लड़ रहे हैं।”
उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “महागठबंधन के नेता झूठे वादों और धोखाधड़ी में लगे हैं। कल जो हुआ, वह बताता है कि ये लोग केवल दिखावा कर रहे हैं, कभी जमीन पंजीकरण के नाम पर नौकरियां देने की बात करते हैं और बिहार को बदलने के सपने दिखाते हैं। लेकिन बिहार की जनता सब समझती है।” लल्लन सिंह के इस बयान को बिहार में एनडीए के चुनावी आत्मविश्वास और विपक्ष पर सीधा राजनीतिक वार के रूप में देखा जा रहा है।
#WATCH | Patna: Union Minister & JD(U) leader Rajiv Ranjan (Lalan) Singh says, "The list (of candidates) will be released on time, and everything will be done on time. Under the leadership of Nitish Kumar, the NDA is united, and we are contesting the elections with unity... The… pic.twitter.com/6rkyji2sPG
— ANI (@ANI) October 14, 2025 - Oct 14, 2025 14:33 IST
बीजापुर में नक्सलियों ने BJP नेता पूनम सत्यम की हत्या की, इलाके में तनाव
बीजापुर, वाईबीएन डेस्क। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) की महिला नेता पूनम सत्यम की हत्या कर दी। यह घटना सोमवार देर शाम उस समय हुई, जब पूनम सत्यम अपने गांव लौट रही थीं। नक्सलियों ने पहले उन्हें रोका और फिर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस के अनुसार, नक्सली वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि नक्सली लंबे समय से स्थानीय नेताओं को निशाना बना रहे हैं, ताकि ग्रामीण इलाकों में दहशत फैलाई जा सके।
बीजेपी नेताओं ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पूनम सत्यम स्थानीय स्तर पर पार्टी की सक्रिय कार्यकर्ता थीं और क्षेत्र में संगठन को मजबूत करने के प्रयासों में जुटी थीं। इस घटना के बाद बीजापुर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, जबकि पुलिस ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी है।
- Oct 14, 2025 13:51 IST
मंगोलिया के राष्ट्रपति के साथ पीएम मोदी का संबोधन: भारत-मंगोलिया संबंधों में नया अध्याय
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगोलिया के राष्ट्रपति खुरेलसुख उखनाका के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-मंगोलिया संबंधों को और मजबूत करने पर बल दिया और कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- भारत और मंगोलिया के संबंध सिर्फ राजनयिक नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और आध्यात्मिक भी हैं। हम बुद्ध के संदेश से जुड़े दो देशों के रूप में वैश्विक शांति और समरसता के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। दोनों देशों ने ऊर्जा, डिजिटलीकरण, रक्षा सहयोग, खनन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की बात कही। मंगोलिया ने भारत को एक भरोसेमंद रणनीतिक साझेदार बताते हुए कहा कि भारत ने कठिन समय में भी मंगोलिया की मदद की है। राष्ट्रपति उखनाका ने पीएम मोदी को मंगोलिया आने का निमंत्रण भी दिया, जिसे प्रधानमंत्री ने स्वीकार कर लिया। यह संयुक्त वार्ता भारत और मंगोलिया के बीच बढ़ते सहयोग और मजबूत होते रिश्तों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है, जो आने वाले वर्षों में नई साझेदारी की नींव रखेगी।
Addressing the joint press meet with President Khurelsukh Ukhnaa of Mongolia.@UKhurelsukhhttps://t.co/tbRBLd2JfZ
— Narendra Modi (@narendramodi) October 14, 2025 - Oct 14, 2025 13:35 IST
वाई पूरन कुमार मामले में राहुल गांधी ने कहा: “दोषियों पर कार्रवाई करें, बेटियों को इंसाफ दिलाएं”
चंडीगढ़, वाईबीएन डेस्क। हरियाणा के आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरियाणा सरकार पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने पूरन कुमार के परिवार, खासकर दोनों बेटियों से निष्पक्ष जांच और कार्रवाई का वादा किया था, लेकिन वह वादा अब तक पूरा नहीं हुआ।
राहुल गांधी ने कहा कि वादों की अनदेखी के चलते पूरन कुमार की बेटियों और पूरे परिवार पर लगातार मानसिक दबाव बढ़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि वाई पूरन कुमार के साथ सालों से संस्थागत भेदभाव हो रहा था और कुछ अफसर जानबूझकर उन्हें अपमानित करने और उनका करियर खत्म करने में लगे थे। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि यह मामला सिर्फ एक अधिकारी या परिवार का नहीं है, बल्कि देश के करोड़ों दलितों के आत्म-सम्मान और अधिकारों से जुड़ा सवाल है।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से अपील करते हुए कहा- पूरन कुमार की बेटियों से किए गए वादे निभाइए। उन्हें अंतिम संस्कार करने दीजिए। दोषियों पर कार्रवाई कीजिए और यह तमाशा बंद कीजिए।” उन्होंने दोहराया कि कांग्रेस दलित समाज के साथ खड़ी है और अन्याय स्वीकार नहीं करेगी।
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने वाई पूरन कुमार जी के परिवार से निष्पक्ष जांच और कार्रवाई का वादा किया है, लेकिन वो वादा पूरा नहीं हो रहा है।
— Congress (@INCIndia) October 14, 2025
इस कारण परिवार के साथ ही पूरन जी की बेटियों पर दबाव बढ़ता जा रहा है।
IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार जी के साथ कई साल से संस्थागत भेदभाव किया जा… pic.twitter.com/GdojRFodAO - Oct 14, 2025 12:42 IST
दिल्ली MCD हाउस में हंगामा: MTS कर्मचारियों की मांगों को लेकर विपक्ष का जोरदार प्रदर्शन, लगे नारे – "तनख्वाह चोर, गद्दी छोड़"
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली नगर निगम (MCD) हाउस में मंगलवार को उस वक्त हंगामा मच गया जब MTS कैटेगरी के कर्मचारियों की मांगों को लेकर विपक्षी पार्षदों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। विपक्षी नेताओं ने निगम प्रशासन पर कर्मचारियों की तनख्वाह रोकने और अनदेखी करने का आरोप लगाया। हंगामे के दौरान हाउस में "तनख्वाह चोर, गद्दी छोड़" जैसे नारे भी लगे। विपक्ष ने कहा कि जब तक MTS कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता, तब तक विरोध जारी रहेगा। कर्मचारियों की मांग है कि वेतन समय पर दिया जाए और लंबित भुगतान जल्द निपटाया जाए।
#WATCH | Opposition uproar in Delhi MCD House, over the demands of MCD employees in the MTS category. Slogans of 'Salary thief, leave the throne' were raised. pic.twitter.com/o32fWBhrwC
— ANI (@ANI) October 14, 2025 - Oct 14, 2025 12:25 IST
राहुल गांधी का हमला: "IPS अफसर ने दबाव में की आत्महत्या, दोषी अफसरों पर तुरंत हो कार्रवाई"
चंडीगढ़, वाईबीएन डेस्क। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हरियाणा के IPS अफसर वाई पूरन कुमार की आत्महत्या पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा- वो एक सर्विंग ऑफिसर थे। देश समझता है कि उन पर किस तरह का दबाव डाला गया होगा। दोषी अफसरों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। उन्हें गिरफ्तार किया जाए और कानूनी प्रक्रिया शुरू की जाए।
राहुल गांधी ने कहा कि शहीद अधिकारी की पत्नी सिर्फ सम्मान की मांग कर रही हैं। "आपने उनके पति की बेइज्जती की, उनका करियर खत्म करने की कोशिश की, जिसकी वजह से उन्होंने आत्महत्या कर ली। कम से कम अब तो उन्हें सम्मान दें। उनकी पत्नी का यही कहना है।" राहुल गांधी ने आगे कहा- यह सिर्फ एक परिवार की नहीं, बल्कि देश के हर दलित परिवार की बात है। मैं प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री (नायब सिंह सैनी) से कह रहा हूं कि तुरंत कार्रवाई शुरू करें।
#WATCH | Chandigarh: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, "... He was a serving officer. The country understands what type of pressure could have been created on him. Action should be taken against these officers immediately. Arrest the officers and initiate the… https://t.co/uuG6F5tWzupic.twitter.com/4gjCmuuRjP
— ANI (@ANI) October 14, 2025 - Oct 14, 2025 12:01 IST
हरियाणा IPS आत्महत्या पर कांग्रेस का हमला: “BJP-RSS की नफरत से इंसानियत मर रही है”
चंडीगढ़, वाईबीएन डेस्क। हरियाणा के आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की कथित जातिगत उत्पीड़न के चलते हुई आत्महत्या के मामले पर कांग्रेस ने केंद्र और हरियाणा सरकार को घेरा है। पार्टी ने अपने आधिकारिक X अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा- हरियाणा के IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार ने जातिगत उत्पीड़न के चलते आत्महत्या कर ली थी। आज लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने चंडीगढ़ में उनके परिवार से मुलाकात कर उनका दर्द बांटा। राहुल गांधी ने कहा- ऐसी घटनाएं देश और समाज पर कलंक हैं और इस बात का सबूत हैं कि आज वंचित वर्ग उम्मीद खोता जा रहा है।
“BJP-RSS की नफरत भरी और मनुवादी सोच ने समाज में ऐसा जहर घोल दिया"
कांग्रेस ने अपने पोस्ट में भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधते हुए लिखा- “BJP-RSS की नफरत भरी और मनुवादी सोच ने समाज में ऐसा जहर घोल दिया है, जहां इंसानियत दम तोड़ रही है। इस बीच, मामले की जांच कर रही चंडीगढ़ पुलिस की एसआईटी (विशेष जांच टीम) सोमवार को रोहतक पहुंची। टीम ने शराब ठेकेदार से कथित मंथली मांगने के आरोप में गिरफ्तार हवलदार सुशील कुमार से करीब छह घंटे पूछताछ की। पूछताछ में हवलदार ने कहा कि उसे झूठे मामले में फंसाया जा रहा है। वाई पूरन कुमार की आत्महत्या ने हरियाणा पुलिस तंत्र में जातिगत भेदभाव के मुद्दे को फिर से चर्चा में ला दिया है। विपक्ष ने मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
हरियाणा के IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार जी ने बीते दिनों जातिगत उत्पीड़न के चलते आत्महत्या कर ली थी।
— Congress (@INCIndia) October 14, 2025
आज नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi ने चंडीगढ़ में वाई पूरन कुमार जी के परिवार से मुलाकात कर, उनका दर्द बांटा।
ऐसी घटनाएं देश और समाज पर कलंक हैं और इस बात का सबूत हैं कि आज वंचित… pic.twitter.com/rVSQ3eTqHe - Oct 14, 2025 11:41 IST
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- भारत के लिए शांति स्थापना कोई विकल्प नहीं, बल्कि आस्था का विषय है
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को राजधानी दिल्ली में आयोजित संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिक योगदान देने वाले देशों (UNTCC) प्रमुख सम्मेलन में कहा कि भारत हमेशा से वैश्विक शांति और स्थिरता के पक्ष में खड़ा रहा है। उन्होंने कहा- भारत के लिए शांति स्थापना (Peacekeeping) कोई विकल्प नहीं, बल्कि आस्था का विषय रही है। स्वतंत्रता के प्रारंभ से ही भारत संयुक्त राष्ट्र के मिशन के साथ अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा बनाए रखने में अग्रणी रहा है।
रक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में अंतरराष्ट्रीय नियमों के उल्लंघन और वैश्विक अस्थिरता पर चिंता जताई। उन्होंने कहा- आज कुछ देश खुलेआम अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, कुछ इन्हें कमजोर करने की कोशिश में हैं, जबकि कुछ अपने नियम बनाकर आने वाले सदी पर वर्चस्व जमाना चाहते हैं। इन सबके बीच भारत पुरानी अंतरराष्ट्रीय संरचनाओं में सुधार की वकालत करते हुए, नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को मजबूती से बनाए रखने के पक्ष में खड़ा है। राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि भारत हमेशा से संयुक्त राष्ट्र के शांति अभियानों में सबसे बड़ा योगदानकर्ता रहा है और आगे भी विश्व शांति के लिए अपनी प्रतिबद्धता जारी रखेगा।
#WATCH | Defence Minister Rajnath Singh speaks at United Nations Troop Contributing Countries’ (UNTCC) Chiefs Conclave in Delhi
— ANI (@ANI) October 14, 2025
He says, "Now a days, some nations are openly violating the international rules, some are trying to undermine it, while some want to create their own… pic.twitter.com/szJmIbc10R - Oct 14, 2025 10:56 IST
प्रशांत किशोर का पीएम मोदी पर तंज- “वोट बिहार का और फैक्ट्री गुजरात में? अब ये नहीं चलेगा मोदी जी!”
पटना, वाईबीएन डेस्क। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। जन सुराज अभियान के संस्थापक प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व ट्विटर) पर लिखा - “वोट बिहार का और फैक्ट्री गुजरात में? अब ये नहीं चलेगा मोदी जी!!”
प्रशांत किशोर का यह ट्वीट बिहार में उद्योगों की कमी और रोजगार के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना माना जा रहा है। उन्होंने इशारा किया कि बिहार के युवाओं का वोट तो लिया जा रहा है, लेकिन विकास और निवेश किसी दूसरे राज्य को मिल रहा है। राजनीतिक हलकों में उनके इस बयान को लेकर बहस छिड़ गई है। आरजेडी और कांग्रेस के नेताओं ने पीके के इस ट्वीट का समर्थन किया है, जबकि बीजेपी नेताओं ने इसे “राजनीतिक स्टंट” बताया है।
वोट बिहार का और फैक्ट्री गुजरात में? अब ये नहीं चलेगा मोदी जी!! pic.twitter.com/3zl5FC3CjY
— Jan Suraaj (@jansuraajonline) October 14, 2025 - Oct 14, 2025 10:06 IST
अब राजनीतिक दलों को विज्ञापन पहले से कराना होगा प्रमाणितः चुनाव आयोग
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। आयोग ने कहा है कि अब सभी राजनीतिक दलों को अपने विज्ञापनों को प्रसारण से पहले मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (MCMC) से पूर्व-प्रमाणित (pre-certified) कराना अनिवार्य होगा। इसके अलावा उम्मीदवारों को अपने सभी आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स की जानकारी आयोग को देना होगी। आयोग का कहना है कि यह कदम चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया है। इससे फर्जी खबरों, भ्रामक विज्ञापनों और सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर रोक लगाने में मदद मिलेगी। इन नियमों के तहत कोई भी राजनीतिक दल या उम्मीदवार बिना प्रमाणन के कोई भी विज्ञापन टीवी, रेडियो, अखबार या सोशल मीडिया पर प्रसारित नहीं कर सकेगा। आयोग ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को इन दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं।
Political Parties to get advertisements pre-certified by Media Certification and Monitoring Committee (MCMC); Candidates to inform the Commission of their authentic social media accounts, says the Election Commission of India. pic.twitter.com/AfuQGAf71u
— ANI (@ANI) October 14, 2025 - Oct 14, 2025 09:34 IST
पंजाब पुलिस और बीएसएफ ने तरनतारन में हथियारों की खेप पकड़ी, पाकिस्तान से तस्करी का खुलासा
अमृतसर, आईएएनएस। पंजाब पुलिस के राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ (एसएसओसी), अमृतसर ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के साथ मिलकर एक संयुक्त अभियान में तरनतारन के खेमकरण क्षेत्र में भारत-पाक सीमा के पास से हथियारों की एक बड़ी खेप बरामद की है। यह कार्रवाई एक खुफिया जानकारी के आधार पर की गई। पंजाब पुलिस ने इसकी जानकारी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर साझा की। पंजाब पुलिस के मुताबिक, बरामद हथियारों में दो एके-47 राइफलें, दो एके-47 मैगजीन, एक पीएक्स5 स्टॉर्म पिस्तौल (मैगजीन सहित) और 10 जिंदा कारतूस शामिल हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये हथियार पाकिस्तान से तस्करी के जरिए भारत लाए गए थे। इस मामले में एसएसओसी, अमृतसर ने एक प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का लक्ष्य तस्करों की पहचान करना, उनके नेटवर्क का पता लगाना और उसे ध्वस्त करना है।
पंजाब पुलिस ने संगठित अपराध को खत्म करने और राज्य में शांति व सद्भाव बनाए रखने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। यह अभियान इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पुलिस और बीएसएफ की इस संयुक्त कार्रवाई से सीमा पार से होने वाली अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि इन हथियारों का उपयोग किन गतिविधियों के लिए किया जाना था।
- Oct 14, 2025 09:19 IST
राहुल गांधी आज जाएंगे चंडीगढ़, दिवंगत IPS वाई. पुरन के परिजनों से मिलेंगे
नई दिल्ली, आईएएनएस। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी मंगलवार को चंडीगढ़ जाएंगे, जहां वे आत्महत्या करने वाले आईपीएस अधिकारी वाई. पुरन कुमार के परिजनों से मुलाकात करेंगे। कांग्रेस ने उनके दौरे की पुष्टि करते हुए बताया कि राहुल गांधी मंगलवार शाम करीब 5:30 बजे चंडीगढ़ पहुंचेंगे। वे शोकाकुल परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त करेंगे और अपना समर्थन प्रकट करेंगे। वाई. पुरन कुमार 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी थे और हरियाणा में तैनात थे। 7 अक्टूबर को उनका शव सेक्टर 11 स्थित सरकारी आवास में मिला। शुरुआती जांच में सामने आया कि उन्होंने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से आत्महत्या की। मामला तब गंभीर हो गया जब उनके द्वारा लिखे गए कथित सुसाइड नोट में 14 अधिकारियों के नाम दर्ज पाए गए। इसमें मानसिक उत्पीड़न और जातिगत भेदभाव के आरोप लगाए गए हैं।
घटना के दो दिन बाद, 9 अक्टूबर की रात 10:40 बजे चंडीगढ़ पुलिस ने सुसाइड नोट में नामित सभी 14 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। आरोपियों में हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर और रोहतक एसपी नरेंद्र बिजारणिया शामिल हैं। उन पर आत्महत्या के लिए उकसाने और एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धाराएं 3(1)(r) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। एफआईआर के बावजूद अधिकारी के परिजनों ने जांच पर गहरा असंतोष व्यक्त किया है। उन्होंने चंडीगढ़ पुलिस और हरियाणा सरकार पर अविश्वास जताते हुए पोस्टमार्टम की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। इस कारण 7 अक्टूबर से अधिकारी का शव पोस्टमार्टम हाउस में रखा हुआ है।
#WATCH लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दिल्ली स्थित अपने आवास से रवाना हुए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 14, 2025
राहुल गांधी हरियाणा के दिवंगत IPS अधिकारी वाई. पूरन कुमार के परिवार से मुलाकात करेंगे। pic.twitter.com/sAiFgRXfud - Oct 14, 2025 08:58 IST
भारत में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, पाकिस्तानी बॉर्डर पर सेना के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर
श्रीनगर, वाईबीएन डेस्क। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा ज़िले में पाकिस्तन बार्डर पर नियंत्रण रेखा (LoC) घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को सेना ने मुठभेड़ में मार गिराया। मुठभेड़ माछिल में हुई। भारतीय सेना का कहना है कि अन्य आतंकियों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान जारी है। भारतीय सेना के सीनियर अधिकारी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर में, भारतीय सेना के जवानों ने नियंत्रण रेखा पर कुछ हलचल देखी और शाम करीब 7 बजे उस पर गोलीबारी की। इसके बाद सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी करके सघन कांबिंग की। जहां घुसपैठ की कोशिश करते हुए दो आतंकी मठभेड़ में ढेर कर दिए गए। आशंका है कि इनके अन्य साथी भी थे, जो मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। इलाके में सेना काआपरेशन जारी है।
कुपवाड़ा ज़िले में नियंत्रण रेखा(LoC) पर माछिल के पास दो आतंकवादी मारे गए हैं। तलाशी अभियान जारी: भारतीय सेना https://t.co/8Y1cXKsdt0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 14, 2025 - Oct 14, 2025 08:28 IST
संयुक्त राष्ट्र में निशिकांत दुबे ने बाल अधिकारों के उल्लंघन को लेकर पाकिस्तान पर साधा निशाना
न्यूयॉर्क, वाईबीएन डेस्क। भारतीय जनता पार्टी नेता निशिकांत दुबे ने पाकिस्तान पर अफगानिस्तान और भारत में स्कूलों और छात्रों को निशाना बनाकर हमले कर संयुक्त राष्ट्र बाल एवं सशस्त्र संघर्ष (सीएसी) के एजेंडे का उल्लंघन करने का आरोप लगाया। दुबे संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के एक सत्र में ‘बाल अधिकारों का संवर्धन और संरक्षण’ विषय पर भारत की ओर से वक्तव्य दे रहे थे।
उन्होंने चाइल्ड हेल्पलाइन जैसी पहल और बाल तस्करी से निपटने के लिए उठाए गए कदमों के माध्यम से बाल अधिकारों को बनाए रखने के लिए भारत के प्रयासों को स्वीकार करने पर सदस्य देशों को धन्यवाद दिया। भाजपा सांसद ने पाकिस्तान को सीएसी का उल्लंघन करने वालों में से एक बताया। उन्होंने कहा, "हम पाकिस्तान द्वारा अपनी सीमाओं के भीतर बच्चों के विरुद्ध हो रहे गंभीर दुर्व्यवहारों से विश्व का ध्यान हटाने के प्रयास की कड़ी निंदा करते हैं, जैसा कि महासचिव की सीएसी 2025 पर रिपोर्ट तथा सीमा पार से जारी आतंकवाद से स्पष्ट है।"
STORY | At UNGA, Nishikant Dubey slams Pakistan over child rights violations
— Press Trust of India (@PTI_News) October 13, 2025
BJP leader Nishikant Dubey on Monday slammed Pakistan for violating the agenda of the UN's Children and Armed Conflict by carrying out attacks in Afghanistan and India targeting schools and students.… https://t.co/IgU2tUt8Pm - Oct 14, 2025 08:02 IST
हरियाणा आईपीएस अधिकारी 'आत्महत्या' मामला में फंसे डीजीपी को छुट्टी पर भेजा
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की कथित आत्महत्या को लेकर विपक्ष द्वारा भाजपा सरकार पर किए जा रहे हमले और कुमार के परिवार द्वारा उन्हें परेशान करने के आरोपी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग के बीच हरियाणा सरकार ने राज्य के डीजीपी शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेज दिया है। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोनीपत रैली को भी रद्द कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि इस मामले में रोहतक के एसपी का तबादला पहले ही हो चुका है। राहुल गांधी और चिराग पासवान के परिजनों से मिलने से पहले यह कार्रवाई हुई। वाई पूरन कुमार के सुसाइड नोट के आधार पर 15 अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। कई नेताओं ने परिजनों से मिलकर सांत्वना दी है।
वाई पूरन कुमार की आईएएस अधिकारी पत्नी अमनीत पी कुमार और उनके विधायक साले अमित रतन कोटफत्ता समेत कई दलित संगठन पुलिस महानिदेशक व एसपी को पद से हटाने, गिरफ्तार और निलंबित करने की मांग कर रहे थे। इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 17 अक्टूबर को सोनीपत के राई में होने वाली जन विश्वास-जन विकास रैली स्थगित हो गई है।
STORY | Haryana IPS officer 'suicide' case: DGP sent on leave
— Press Trust of India (@PTI_News) October 14, 2025
The Haryana government has sent State DGP Shatrujeet Kapur on leave amid opposition's attack on the BJP dispensation over IPS officer Y Puran Kumar's alleged suicide, and demand by Kumar's family for action against… pic.twitter.com/T88W9TtMYw - Oct 14, 2025 07:40 IST
राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने मिस्र के राष्ट्रपति सिसी से की मुलाकात
शर्म अल शेख (मिस्र), आईएएनएस। विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह का सोमवार को शर्म अल शेख में आयोजित गाजा शांति शिखर सम्मेलन में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी ने स्वागत किया। सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा, "शर्म अल-शेख में गाजा शांति शिखर सम्मेलन के दौरान मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी से मिलना सौभाग्य की बात थी। मिस्र और भारत के बीच एक महत्वपूर्ण और जीवंत रणनीतिक साझेदारी है। शिखर सम्मेलन ने शांति और संवाद के प्रति वैश्विक प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। भारत मध्य पूर्व में शांति, स्थिरता और स्थायी सुरक्षा के लिए अपनी अटूट प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।"
मंत्री इस शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए रविवार को मिस्र की राजधानी काहिरा पहुंचे थे। "शर्म अल-शेख में गाजा शांति शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष प्रतिनिधि के रूप में ऐतिहासिक शहर काहिरा पहुंचे।"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को इजरायली बंधकों की रिहाई का स्वागत किया और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के "अटूट शांति प्रयासों" और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के "दृढ़ संकल्प" की सराहना की।
पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "हम दो साल से ज्यादा समय तक बंधक रहने के बाद सभी बंधकों की रिहाई का स्वागत करते हैं। उनकी आजादी उनके परिवारों के साहस, राष्ट्रपति ट्रंप के अटूट शांति प्रयासों और प्रधानमंत्री नेतन्याहू के दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। हम क्षेत्र में शांति लाने के राष्ट्रपति ट्रंप के ईमानदार प्रयासों का समर्थन करते हैं।"
- Oct 14, 2025 07:31 IST
कुमार सानू के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो हटाने के बारे में कोर्ट ने मेटा, गूगल से जानकारी मांगी
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोशल मीडिया मंच मेटा और गूगल से पूछा कि क्या वे गायक कुमार सानू के खिलाफ छेड़छाड़ कर तैयार किए गए वीडियो और अशोभनीय भाषा वाले यूआरएल हटाने को तैयार हैं। अदालत ने यह सवाल सानू की याचिका पर सुनवाई के दौरान उठाया, जिसमें उन्होंने अपने नाम, आवाज, गायन शैली और तकनीक सहित अपने व्यक्तित्व एवं प्रचार अधिकारों की रक्षा का अनुरोध किया है।
न्यायमूर्ति मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा ने कहा, "प्रतिवादी 7 (मेटा प्लेटफॉर्म्स) और 20 (गूगल एलएलसी) के वकील को यह भी निर्देश लेने का आदेश दिया जाता है कि क्या वे उक्त वीडियो हटाएंगे...और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) नियमों के अनुसार शिकायत अधिकारी द्वारा उन्हें क्यों नहीं हटाया जाना चाहिए।" उच्च न्यायालय ने याचिका पर सुनवाई की और सानू के वकील से कुछ स्पष्टीकरण मांगा तथा मामले को 15 अक्टूबर के लिए सूचीबद्ध किया। अदालत ने कहा कि याचिकाकर्ता के वकील ने आपत्तिजनक ‘यूआरएल’ की एक सूची पेश की और उनकी समीक्षा के लिए समय मांगा है।
सोशल मीडिया मंचों फेसबुक और इंस्टाग्राम का मालिकाना हक रखने वाले मेटा प्लेटफॉर्म के वकील ने कहा कि वे इन यूआरएल की समीक्षा करेंगे और यह बताने के लिए समय मांगा कि वे किन ‘यूआरएल’ को हटाएंगे। याचिका में सानू ने अपने व्यक्तित्व और प्रचार अधिकारों की रक्षा का अनुरोध किया है, जिसमें उनका नाम, आवाज, गायन शैली और तकनीक, गायन के तौर-तरीके, चित्र, व्यंग्यचित्र, फोटो और हस्ताक्षर शामिल हैं।
- Oct 14, 2025 06:54 IST
स्टारशिप का सुपर हैवी रॉकेट क्रैश होकर मैक्सिको की खाड़ी में गिरा
टेक्सास, वाईबीएन डेस्क। खरबपति एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स का सुपर हैवी रॉकेट प्रक्षेपण के कुछ मिनट बाद ही क्रैश होकर मेक्सिको की खाड़ी में जा गिरा। इसे मस्क की कंपनी के लिए एक झटके के रूप में देखा जा रहा है। रायटर की रिपोर्ट के अनुसार, स्टारशिप सुपर हैवी रॉकेट ने बहुप्रतीक्षित 11वीं उड़ान भरी, कुछ ही क्षणों बाद, स्टारशिप सुपर हैवी रॉकेट से अलग हो गया। जिसे कंपनी हॉट स्टेजिंग कहती है। फिर, कुछ क्षणों बाद ह रॉकेट मेक्सिको की खाड़ी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। स्टारशिप का सुपर हैवी रॉकेट, जो 40 मंजिला इमारत जितना ऊंचा था।
रिपोर्ट के अनुसार, टेक्सास स्थित स्पेसएक्स के स्टारबेस केंद्र से 40 मंजिला इमारत के बराबर के इस सुपर हैवी रॉकेट ने उड़ान भी थी। सुपर हैवी बूस्टर स्टारशिप के ऊपरी चरण से सफलतापूर्वक अलग हो गया था।
- Oct 14, 2025 06:24 IST
दिल्ली के मुनिरका में घरेलू विवाद के बाद मणिपुरी महिला की मौत, पति घायल
नईदिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के मुनिरका इलाके में कथित घरेलू विवाद में मणिपुर की एक महिला की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रविवार को किशनगढ़ थाने में एक पीसीआर कॉल आई, जिसमें बताया गया कि मुनिरका गांव में पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया है। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) अमित गोयल ने बताया कि मृतका की पहचान मणिपुर के सेनापति जिले की मूल निवासी थेम्पी खोंगसाई के रूप में हुई है। वह यहां 'ब्यूटीशियन' का काम करती थी। घायल की पहचान मणिपुर के बिष्णुपुर निवासी थंगजाम विनी मेइती के रूप में हुई है। वह वर्तमान में मुनिरका गांव में रह रहा है।
अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दोनों लगभग तीन साल से साथ रह रहे थे। शनिवार को उनके बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद महिला ने अपने पिता को फोन कर झगड़े की जानकारी दी। उसके पिता ने मकान मालकिन को सूचना दी और मकान मालकिन की बेटी ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। गोयल ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची तो घर का मुख्य दरवाजा तथा स्नानघर का दरवाजा अंदर से बंद था, जिन्हें तोड़ा गया। उन्होंने बताया कि दंपति जमीन पर पड़े थे और दोनों की गर्दन से खून बह रहा था। घटनास्थल से एक चाकू बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि अपराध टीम और फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य एकत्र किए। कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और जांच जारी है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)