/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/16/air-india-dreamliner-2025-10-16-22-39-46.jpg)
एयर इंडिया के एक बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान के दिल्ली के लिए उड़ान भरने के एक घंटे के भीतर उसमें तकनीकी समस्या का संदेह होने के बाद उसे हांगकांग लौटना पड़ा। एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि उड़ान संख्या एआई 315 हांगकांग में सुरक्षित तरीके से उतरी और सभी यात्री भी उसमें से उतर चुके हैं। विमान का निरीक्षण किया जा रहा है। उड़ान हांगकांग से दोपहर 12.16 बजे (स्थानीय समयानुसार) रवाना हुई और इसे भारतीय समयानुसार दोपहर 12.20 बजे दिल्ली में उतरना था। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट ‘फ्लाइटरडार.कॉम' के अनुसार, यह उड़ान लगभग 3.5 घंटे की देरी से रवाना हुई थी। इसका निर्धारित प्रस्थान समय सुबह 8.50 बजे था।
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, एयर इंडिया के ड्रीमलाइनर विमान में गुरुवार सुबह हांगकांग हवाई अड्डे पर तकनीकी समस्या आ गई और दिल्ली के लिए उड़ान भरने की अनुमति देने से पहले उसकी जाँच की गई।
ताजा खबरों के लिए यंग भारत न्यूज के लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें।
top news in hindi | top news delhi today | top news in english | Today Top News | India Top News | bihar top news | top news
- Oct 16, 2025 22:39 IST
दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के ड्रीमलाइनर विमान में तकनीकी खराबी, हांगकांग लौटा
नई दिल्ली: एयर इंडिया के एक बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान के दिल्ली के लिए उड़ान भरने के एक घंटे के भीतर उसमें तकनीकी समस्या का संदेह होने के बाद उसे हांगकांग लौटना पड़ा। एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि उड़ान संख्या एआई 315 हांगकांग में सुरक्षित तरीके से उतरी और सभी यात्री भी उसमें से उतर चुके हैं। विमान का निरीक्षण किया जा रहा है। उड़ान हांगकांग से दोपहर 12.16 बजे (स्थानीय समयानुसार) रवाना हुई और इसे भारतीय समयानुसार दोपहर 12.20 बजे दिल्ली में उतरना था। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट ‘फ्लाइटरडार.कॉम' के अनुसार, यह उड़ान लगभग 3.5 घंटे की देरी से रवाना हुई थी। इसका निर्धारित प्रस्थान समय सुबह 8.50 बजे था।
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, एयर इंडिया के ड्रीमलाइनर विमान में गुरुवार सुबह हांगकांग हवाई अड्डे पर तकनीकी समस्या आ गई और दिल्ली के लिए उड़ान भरने की अनुमति देने से पहले उसकी जाँच की गई। बोइंग 787-8 विमान VT-ANO, जिसमें गुरुवार को यह समस्या आई थी, वही विमान है जिसमें 4 अक्टूबर को बर्मिंघम हवाई अड्डे पर उतरने से कुछ सेकंड पहले रैम एयर टर्बाइन (RAT) चालू हो गया था।
- Oct 16, 2025 22:11 IST
दिल्ली के पंजाबी बाग में तेज रफ्तार ट्रक से कुचलकर मोटरसाइकिल सवार की मौत, ट्रक चालक गिरफ्तार
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग में एक तेज रफ्तार ट्रक से कुचलकर मोटरसाइकिल सवार 42 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि रोहिणी निवासी मिथलेश कुमार ठाकुर के घर लौटते समय रात करीब साढ़े 11 बजे जन्माष्टमी पार्क के पास यह घटना हुई। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ट्रक ने ठाकुर की मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर गए और ट्रक चालक ने भागने की कोशिश की लेकिन राहगीरों ने उसे पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने ट्रक चालक कमल कुमार को गिरफ्तार कर लिया। ठाकुर एक निजी कंपनी में काम करते थे और उनके परिवार में पत्नी तथा दो बच्चे हैं। परिजन ने बताया कि वह परिवार में कमाने वाले एकमात्र व्यक्ति थे।
- Oct 16, 2025 21:26 IST
धनबाद के कोयला व्यापारी कैलाश अग्रवाल के ठिकानों पर GST विभाग का छापा, दस्तावेज जब्त
धनबाद,आईएएनएस। झारखंड के धनबाद में गुरुवार सुबह चर्चित कोयला व्यापारी कैलाश अग्रवाल के घर पर जीएसटी विभाग ने छापा मारा। बताया जा रहा है कि यह छापेमारी जीएसटी चोरी और वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े आरोपों को लेकर की गई। विभाग की टीम सबसे पहले धनबाद के धैया स्थित जगदंबा आवास पहुंची, जहां कैलाश अग्रवाल रहते हैं। यहां अधिकारियों ने उनके कार्यालय और आवास से संबंधित दस्तावेजों की गहन जांच की। इस दौरान कई वित्तीय और व्यावसायिक रिकॉर्ड जब्त किए गए हैं।
इसके अलावा, बरवाअड्डा और गोविंदपुर स्थित हार्ड कोक भट्ठों पर भी छापेमारी की गई, जहां टीम ने स्टॉक रजिस्टर, बिल बुक और लेन-देन के दस्तावेजों की जांच की। यह पूरी कार्रवाई जीएसटी चोरी और फर्जी बिलिंग से जुड़े मामलों के संदर्भ में की गई। विभाग को संदेह है कि कोयला व्यापार और रियल एस्टेट से जुड़े कुछ सौदों में टैक्स की बड़ी गड़बड़ी की गई है। जांच अधिकारी सभी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं ताकि टैक्स चोरी की सटीक राशि और उसके स्रोतों का पता लगाया जा सके। छापेमारी के दौरान मौके पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी रही, ताकि किसी तरह की बाधा न हो। धनबाद के कई वरिष्ठ अधिकारी भी समय-समय पर मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की निगरानी कर रहे थे।
- Oct 16, 2025 20:56 IST
अफ़ग़ानिस्तान-पाकिस्तान संघर्ष पर भारत की कड़ी नजर, PAK आतंकियों का पनाहगाह
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। भारत ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान के बीच संघर्ष से उत्पन्न स्थिति पर कड़ी नज़र रख रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत अफ़ग़ानिस्तान की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और स्वतंत्रता के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, "तीन बातें स्पष्ट हैं - पहली, पाकिस्तान आतंकवादी संगठनों को पनाह देता है और आतंकवादी गतिविधियों को प्रायोजित करता है, दूसरी, अपनी आंतरिक विफलताओं के लिए अपने पड़ोसियों को दोष देना पाकिस्तान की पुरानी आदत है।" उन्होंने कहा, "और तीसरी, पाकिस्तान इस बात से नाराज़ है कि अफ़ग़ानिस्तान अपने क्षेत्रों पर संप्रभुता का प्रयोग कर रहा है।"
- Oct 16, 2025 20:27 IST
नुआपाड़ा उपचुनाव : भाजपा के 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी, मुख्यमंत्री, तीन केंद्रीय मंत्री शामिल
भुवनेश्वर, वाईबीएन डेस्क। दो मुख्यमंत्री, तीन उपमुख्यमंत्री, तीन केंद्रीय मंत्री, तीन ओडिया अभिनेता उन 40 लोगों में शामिल हैं जो 11 नवंबर को होने वाले नुआपाड़ा उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार जय ढोलकिया के लिए प्रचार करेंगे।भाजपा ने गुरुवार को चुनाव आयोग (ईसी) को अपने स्टार प्रचारकों की एक सूची सौंपी, जिसमें ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी, छत्तीसगढ़ के उनके समकक्ष विष्णु देव साईं, तीन केंद्रीय मंत्री - धर्मेंद्र प्रधान, अश्विनी वैष्णव और जुएल ओराम - आदि के नाम शामिल हैं। छत्तीसगढ़ के सात अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता भी नुआपाड़ा में प्रचार करेंगे। इनमें अरुण साव, बृजमोहन अग्रवाल, गुरु खुशवंत साहेब, रूपकुमारी चौधरी, अनुज शर्मा, रोहित साहू और योगेश्वर राजू सिन्हा शामिल हैं।
- Oct 16, 2025 19:50 IST
कॉमेडिय़न कपिल शर्मा के कनाडा में कैप्स कैफे पर फिर फायरिंग, लारेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। प्रसिद्ध स्टैंडअप कॉमेडिय़न कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैप्स कैफे पर बृहस्पतिवार को एक बार फिर फायरिंग से अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई। कपिल के कैफे पर पहले भी तीन बार फायरिंग हो चुकी है। गुजराज की जेल में बंद गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई गैंग ने इसकी जिम्मेदारी ली है। बताया जा रहा है कि अज्ञात कार सवार बदमाशों ने तड़के ताबड़तोड़ फायरिंग की और मौके से फरार हो गया। हमलावर ने कैफे पर 9 से 10 राउंड फायरिंग की। जिससे एक्सटीरियर में लगे कांच टूट गए और दीवारों में बुलेट से छेद हो गए।
सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लारेंस गैंग ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। घटना के तुरंत बाद गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों और कुलवीर सिद्धू ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। कुलवीर सिद्दू के हैंडल से किए पोस्ट में लिखा, 'वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह। आज जो (Kaps Caffe, सर्रे) में तीन बार फायरिंग हुई, उसकी जिम्मेदारी मैं, कुलवीर सिद्धू और गोल्डी ढिल्लों लेते हैं।' - Oct 16, 2025 19:21 IST
विदेश में गुलछर्रे उड़ा रहा है संभल हिंसा मामले का मुख्य आरोपी, प्रत्यर्पण के प्रयास जारी
संभल (उत्तर प्रदेश), वाईबीएन डेस्क। संभल हिंसा का मुख्य आरोपी शारिक साठा विदेश में गुलछर्रे उड़ा रहा है। संभल पुलिस उसे खुफिया एजेंसियों व इंटरपोल की मदद से भारत प्रत्यर्पित करने के प्रयास में जुटी हुई है। पुलिस ने विदेश में उसकी लोकेशन का भी पता लगा लिया है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि शारिक साठ ने अपने साथियों के साथ मिलकर पिछले साल 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद का दूसरा सर्वेक्षण किए जाने के दिन ही संभल में हिंसा की योजना बनाई थी, जिसके परिणामस्वरूप चार लोगों की मौत हो गई थी और 29 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।
एसपी बिश्नोई ने देश का नाम बताए बिना कहा, "मुख्य आरोपी शारिक साठा इस समय विदेश में है। पुलिस को उसके ठिकानों का पता भीमिला है। भारत में उसके पिछले संपर्कों का पता लगाया जा रहा है और खुफिया एजेंसियों को भी इसमें शामिल किया गया है। उसके स्थान की पुष्टि होने के बाद, उसे इंटरपोल के माध्यम से भारत वापस लाया जाएगा।"
- Oct 16, 2025 18:28 IST
सोना ऑल टाइम हाई, 200 रुपये गिरकर भी 1,31,600 रुपये प्रति 10 ग्राम
नई दिल्ली: अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, व्यापारियों की मुनाफावसूली के बीच राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सोने की कीमतें अपने रिकॉर्ड स्तर से नीचे गिरकर 200 रुपये घटकर 1,31,600 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गईं। पिछले कारोबार में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला यह कीमती धातु 1,000 रुपये बढ़कर 1,31,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुँच गया था। स्थानीय सर्राफा बाजार में, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 200 रुपये घटकर 1,31,000 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) रह गया। इससे पहले यह पीली धातु अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 1,31,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।
- Oct 16, 2025 18:09 IST
गुजरात के व्यापारी के अपहरण के आरोप में दिल्ली में एक व्यक्ति गिरफ्तार
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। गुजरात के कच्छ में एक व्यापारी का उसके कार्यालय के सामने से कथित तौर पर अपहरण करने के आरोप में बुधवार को दिल्ली में एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान तुशांत वासु (32) उर्फ सूरज उर्फ टाइगर के रूप में हुई है और वह राजस्थान के बीकानेर का निवासी है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने राजस्थान और हरियाणा में शस्त्र अधिनियम के उल्लंघन, डकैती, चोरी और हत्या के प्रयास सहित 16 से अधिक आपराधिक मामलों में अपनी संलिप्तता की बात स्वीकार की है। पुलिस ने बताया कि उसे 2023 में हरियाणा के कलानौर में दर्ज हत्या के प्रयास और डकैती के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था और 2024 में जमानत पर रिहा कर दिया गया था। इसके बाद उसने गांधीधाम में अपहरण को अंजाम देने के लिए गुजरात के मोरबी के एक कुख्यात अपराधी के साथ मिलकर योजना बनायी। पुलिस ने बताया कि उसके पास से एक अत्याधुनिक पिस्तौल और तीन कारतूस बरामद किए गए। अधिकारी ने बताया, "अपहरण 16 जुलाई 2025 को हुआ था, जब दो कारों में सवार चार लोगों ने व्यवसायी का उसके कार्यालय (गुजरात में) के सामने से कथित तौर पर अपहरण कर लिया था।
गांधीधाम थाने में भारतीय न्याय संहिता, बॉम्बे पुलिस अधिनियम 1951 और शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।" अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के रोहिणी में आरोपी की गतिविधि के बारे में विशेष खुफिया जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी की और वासु को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि तुशांत वासु वर्तमान में अपने माता-पिता, पत्नी और दो बेटियों के साथ रहता है और उसने बी.ए. के दूसरे वर्ष के दौरान ही कॉलेज छोड़ दिया था।
- Oct 16, 2025 17:38 IST
ट्रंप के दावे पर विदेश मंत्रालय का जवाब, पाक-अफगान तनाव और यूके प्रतिबंधों पर भी दी सफाई
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार को कई अहम मुद्दों पर भारत सरकार की स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत को रूसी तेल खरीद बंद करने को लेकर दिए गए बयान पर कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ट्रंप के बीच किसी फोन कॉल या बातचीत की जानकारी मुझे नहीं है।
#WATCH | Delhi | MEA Spokesperson Randhir Jaiswal says, "We have noted the latest sanctions announced by the UK... We do not subscribe to any unilateral sanctions. The Government of India considers the provision of energy security a responsibility of paramount importance to meet… pic.twitter.com/Ld5xWTbTEg
— ANI (@ANI) October 16, 2025पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर रणधीर जायसवाल ने कहा- तीन बातें स्पष्ट हैं- पहली, पाकिस्तान आतंकवादी संगठनों को आश्रय देता है और आतंकवाद को प्रायोजित करता है। दूसरी, वह अपनी विफलताओं के लिए पड़ोसी देशों को दोष देता है। तीसरी, अफगानिस्तान जब अपने क्षेत्रों पर संप्रभुता का प्रयोग करता है, तो पाकिस्तान को गुस्सा आता है। भारत अफगानिस्तान की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और स्वतंत्रता का पूर्ण समर्थन करता है।
#WATCH | Delhi | MEA Spokesperson Randhir Jaiswal says, "Presently, we have a technical mission in Kabul... The transition from this technical mission to the embassy will happen in the next few days..." pic.twitter.com/tILOMLn2ux
— ANI (@ANI) October 16, 2025जायसवाल ने कहा- वर्तमान में काबुल में भारत की एक तकनीकी टीम कार्यरत है। आने वाले दिनों में यह मिशन दूतावास में तब्दील होगा। ब्रिटेन की ओर से घोषित नवीनतम प्रतिबंधों पर विदेश मंत्रालय ने कहा- भारत किसी भी एकतरफा प्रतिबंध को नहीं मानता। ऊर्जा सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है ताकि नागरिकों की बुनियादी जरूरतें पूरी की जा सकें। ऊर्जा व्यापार के मामले में दोहरे मानदंड नहीं होने चाहिए।
- Oct 16, 2025 17:19 IST
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का योगी पर हमला, बोले- ‘यूपी में जो जंगलराज है, उसकी जिम्मेदारी पहले लें’
पटना, वाईबीएन डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पटना पहुंचे कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने एनडीए पर तीखा हमला बोला। गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर उठ रहे सवालों पर उन्होंने कहा, “कोई भ्रम नहीं है। कभी-कभी सभी को अपना पक्ष रखने में समय लगता है। चर्चा उतना ही समय ले रही है, जितना उसे लेनी चाहिए।”
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए ‘बिहार में जंगलराज’ वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पवन खेड़ा ने कहा- योगी आदित्यनाथ पहले उत्तर प्रदेश में फैले जंगलराज की जिम्मेदारी लें। वहां हालात बद से बदतर हैं। अब वो बिहार को भी उसी रास्ते पर ले जाना चाहते हैं। भगवान ही बिहार को बचाए। उन्होंने कहा- बिहार को आदित्यनाथ मॉडल की कोई ज़रूरत नहीं है। पवन खेड़ा ने यह भी कहा कि बिहार की जनता समझदार है और किसी भी भ्रामक प्रचार में आने वाली नहीं है। उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन एकजुट है और चुनाव में जनता का समर्थन उन्हें मिलेगा। इससे पहले बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार कार्यक्रम के तहत पटना के दानापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि "1990 से 2005 तक का जंगलराज और परिवारवाद कौन नहीं जानता? बिहार की इस ज्ञान और संस्कृति की भूमि को किसने अपराध और वंशवाद की राजनीति से कलंकित किया, यह किसी से छिपा नहीं है।"
#WATCH | Patna | Congress leader Pawan Khera says, "... There's no confusion. Sometimes it takes time for everyone to present their point of view... The discussion is only taking as much time as it takes..."
— ANI (@ANI) October 16, 2025
On UP CM Yogi Adityanath's statement, he says, "... First, he should… pic.twitter.com/bvhuti0t0u - Oct 16, 2025 16:49 IST
गुजरात में शुक्रवार को होगा मंत्रिमंडल विस्तार, सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा
गुजरात में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व वाली सरकार में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। शुक्रवार को सुबह 11:30 बजे मंत्रिमंडल विस्तार किया जाएगा। इससे पहले गुरुवार को राज्य सरकार के सभी मंत्रियों ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। माना जा रहा है कि इस फेरबदल में कई नए चेहरों को मौका मिलेगा, जबकि आधे मौजूदा मंत्रियों को बदला जा सकता है।
सूत्रों के अनुसार, आगामी विस्तार में लगभग 10 नए मंत्री शामिल किए जा सकते हैं। वर्तमान में गुजरात मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित कुल 17 मंत्री हैं। इनमें आठ कैबिनेट स्तर और आठ राज्य मंत्री शामिल हो सकते हैं। राज्य विधानसभा की कुल 182 सीटों में से अधिकतम 27 मंत्री बनाए जा सकते हैं, जो कुल संख्या का 15 प्रतिशत है।
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में राज्य मंत्री जगदीश विश्वकर्मा को भाजपा का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था, जिन्होंने सीआर पाटिल की जगह ली थी। भूपेंद्र पटेल ने 12 दिसंबर, 2022 को दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, और अब इस कैबिनेट विस्तार को 2027 विधानसभा चुनावों की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है।
- Oct 16, 2025 16:37 IST
आत्मनिर्भर भारत की सफलता का नया केंद्र बन रहा आंध्र प्रदेश: पीएम मोदी
कुरनूल, वाईबीएन डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के कुरनूल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य आत्मनिर्भर भारत की सफलता का एक प्रमुख केंद्र बनता जा रहा है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा- कांग्रेस सरकारों ने आंध्र प्रदेश की क्षमताओं की अनदेखी कर राज्य ही नहीं, पूरे देश का नुकसान किया। जो राज्य पूरे देश का नेतृत्व कर सकता था, वो अपने ही विकास के लिए संघर्ष करता रहा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार के नेतृत्व में आंध्र की छवि में सकारात्मक बदलाव आया है। उन्होंने कहा- चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व में आंध्र प्रदेश आत्मनिर्भर भारत की नई ताकत बन रहा है। राज्य में मैन्युफैक्चरिंग तेज़ी से बढ़ रही है। निम्मलूरु में बनी अत्याधुनिक नाइट विजन फैक्ट्री भारत को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि यहां बन रहे उपकरण जैसे नाइट विजन डिवाइसेज, मिसाइल सेंसर और ड्रोन गार्ड सिस्टम भारत की रक्षा क्षमताओं को बढ़ाएंगे और रक्षा निर्यात को नई ऊंचाई देंगे। पीएम मोदी ने यह भी बताया कि आंध्र सरकार ने कुरनूल को भारत का "ड्रोन हब" बनाने का संकल्प लिया है, जो भविष्य की टेक्नोलॉजी में राज्य को अग्रणी बनाएगा।
#WATCH | Kurnool, Andhra Pradesh: Prime Minister Narendra Modi says, "Andhra Pradesh is becoming a major hub for the success of self-reliant India. Congress governments have harmed the entire country by neglecting the capabilities of Andhra Pradesh. The state, which could have… pic.twitter.com/mOZnxjHrAU
— ANI (@ANI) October 16, 2025 - Oct 16, 2025 16:30 IST
तेज प्रताप यादव ने महुआ से भरा नामांकन, कहा- “दादी के आशीर्वाद से आगे बढ़ा हूं
पटना, वाईबीएन डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है। इसी कड़ी में जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने गुरुवार को महुआ विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान उनके साथ उनकी दादी भी मौजूद रहीं।
#WATCH | Bihar | Janshakti Janta Dal Chief Tej Pratap Yadav arrives to file his nomination from the Mahua assembly constituency.
— ANI (@ANI) October 16, 2025
Bihar goes to polls in two phases on 6th and 11th November. Counting of votes will be done on 14th November. pic.twitter.com/CaCcUW3KBGतेज प्रताप यादव ने एएनआई से बातचीत में कहा- मैं अपने माता-पिता और दादी के आशीर्वाद से आगे बढ़ा हूं। इस पवित्र अवसर पर जब मुझे नामांकन दाखिल करना था, तो मैं अपनी दादी को अपने साथ लाया हूं। वह हमारे दिलों में बसती हैं। उन्होंने आगे कहा- महुआ की जनता उसी को समर्थन देगी जो उनके लिए काम करेगा। मैंने महुआ को जिला बनाने और युवाओं के लिए रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास किया है। तेज प्रताप यादव इससे पहले भी महुआ से विधायक रह चुके हैं और इस बार फिर से अपनी दावेदारी मजबूती से पेश कर रहे हैं। बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होंगे। वोटों की गिनती 14 नवंबर को की जाएगी।
#WATCH | Bihar | Janshakti Janta Dal Chief Tej Pratap Yadav says, "I have moved ahead with the blessings of my grandmother and my parents. On this pious occassion, when I have to file my nomination, I have brought my grandmother with me. She lives on in our hearts... People of… https://t.co/m9Txa3quJ9pic.twitter.com/Ga4wTRuIqM
— ANI (@ANI) October 16, 2025 - Oct 16, 2025 15:09 IST
एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प पर SSP का बयान, सिविल कोर्ट में बम की अफवाह से मचा हड़कंप
पटना, वाईबीएन डेस्क। राजधानी पटना में दो अलग-अलग घटनाओं को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। पटना एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प और पटना सिविल कोर्ट में बम की सूचना को लेकर SSP कार्तिकेय के. शर्मा ने मीडिया को जानकारी दी। पटना एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भिड़ंत को लेकर एसएसपी ने कहा- जो कुछ भी एयरपोर्ट पर हुआ, वह शर्मनाक है। हम वीडियो फुटेज के आधार पर दोषियों की पहचान कर रहे हैं और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। हम आम जनता से अपील करते हैं कि अनुशासन बनाए रखें और कानून व्यवस्था का सम्मान करें।
वहीं, पटना सिविल कोर्ट में बम की सूचना से फैली अफरा-तफरी पर एसएसपी ने बताया- सिविल कोर्ट को एक ईमेल के जरिए बम की धमकी दी गई थी। बम स्क्वॉड और स्निफर डॉग्स की मदद से पूरे परिसर की गहन तलाशी ली गई। अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। प्रारंभिक जांच में यह एक फर्जी धमकी प्रतीत हो रही है, लेकिन मामले की विस्तृत जांच जारी है। इन दोनों घटनाओं के बाद पटना पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए विशेष टीमों को अलर्ट पर रखा गया है।
#WATCH | Patna, Bihar: On clash between Congress workers at Patna Airport, SSP Patna, Kartikeya K Sharma says, "We are identifying the culprits and taking strict actions against them...Whatever happened at the airport is shameful, we appeal to the public to stay disciplined..."… pic.twitter.com/XCvVPAWrNk
— ANI (@ANI) October 16, 2025 - Oct 16, 2025 14:55 IST
सबरीमाला स्वर्णमंडन विवाद को लेकर BJP महिला मोर्चा का प्रदर्शन, पुलिस ने किया वाटर कैनन का इस्तेमाल
तिरुवनंतपुरम, वाईबीएन डेस्क। केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में सबरीमाला मंदिर के स्वर्णमंडन (गोल्ड प्लेटिंग) विवाद को लेकर बीजेपी महिला मोर्चा ने जोरदार प्रदर्शन किया। महिला कार्यकर्ताओं ने सचिवालय के बाहर जमकर नारेबाजी करते हुए राज्य सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सबरीमाला मंदिर के स्वर्णमंडन कार्य में भारी भ्रष्टाचार हुआ है और सरकार इस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है। प्रदर्शन के दौरान माहौल तनावपूर्ण हो गया, जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।
बीजेपी महिला मोर्चा ने मांग की है कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। संगठन की पदाधिकारियों का कहना है कि यह मामला केवल आस्था से जुड़ा नहीं, बल्कि करोड़ों श्रद्धालुओं की भावना और मंदिर की पवित्रता से भी संबंधित है। प्रदर्शन के चलते सचिवालय क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
#WATCH | Thiruvananthapuram, Kerala: BJP Mahila Morcha hold protest at Secretariat over Sabarimala gold-plating row. The police use water cannons on protesters. pic.twitter.com/wMGRleV3gA
— ANI (@ANI) October 16, 2025 - Oct 16, 2025 14:12 IST
एयर इंडिया हादसा: दिवंगत कैप्टन सुमित सभरवाल के पिता ने सुप्रीम कोर्ट से की निष्पक्ष जांच की मांग
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। जून में अहमदाबाद में हुए भीषण एयर इंडिया विमान हादसे को लेकर अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया है। इस हादसे में 260 लोगों की मौत हुई थी, जिसमें विमान के पायलट-इन-कमांड कैप्टन सुमित सभरवाल भी शामिल थे। कैप्टन सुमित सभरवाल के पिता ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर हादसे की निष्पक्ष, पारदर्शी और तकनीकी रूप से विशेषज्ञों द्वारा जांच की मांग की है। याचिका में आग्रह किया गया है कि इस पूरे मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के किसी सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में कराई जाए, ताकि किसी भी तरह का पक्षपात न हो और पीड़ित परिवारों को न्याय मिल सके।
यह हादसा एयर इंडिया के बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण हुआ था। याचिकाकर्ता का कहना है कि इतनी बड़ी त्रासदी के बावजूद अब तक जांच में पारदर्शिता और तकनीकी विशेषज्ञता की गंभीर कमी देखी गई है। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई की तारीख जल्द तय होने की उम्मीद है। पीड़ित परिवारों को उम्मीद है कि अदालत इस गंभीर मसले में दखल देकर न्याय सुनिश्चित करेगी। बता दें कि एयर इंडिया की फ्लाइट AI‑171 बोइंग 787‑8 ड्रीमलाइनर विमान था, जो अहमदाबाद से लंदन गैटविक की उड़ान भर रहा था। 12 जून 2025 को हवाई जहाज अहमदाबाद से टेकऑफ के कुछ ही सेकंड बाद गिर गया था।
Father of late Captain Sumeet Sabharwal, who was the Pilot-in-Command of the Air India pilot in a June crash in Ahmedabad that killed 260 people, has approached the Supreme Court seeking a retired judge monitored fair, transparent, and technically sound probe into the crash of… pic.twitter.com/RaIpntUqRl
— ANI (@ANI) October 16, 2025 - Oct 16, 2025 14:03 IST
मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंकने की कोशिश: अधिवक्ता राकेश किशोर के खिलाफ अवमानना कार्रवाई की मंजूरी
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। अटॉर्नी जनरल आर. वेंकटरमणि ने गुरुवार को अधिवक्ता राकेश किशोर के खिलाफ आपराधिक अवमानना कार्यवाही की अनुमति दे दी है। राकेश किशोर ने 6 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई की ओर जूता फेंकने की कोशिश की थी। यह घटना मध्य प्रदेश के खजुराहो मंदिर में भगवान विष्णु की क्षतिग्रस्त मूर्ति की पुनर्स्थापना से जुड़ी याचिका की सुनवाई के दौरान हुई थी। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास सिंह और सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने अटॉर्नी जनरल से कार्रवाई की मांग की थी। दोनों ने कहा कि अधिवक्ता किशोर ने अपने कृत्य पर कोई पछतावा नहीं जताया, बल्कि सोशल मीडिया पर उसकी “महिमा मंडित” करने की कोशिश की। कोर्ट ने यह भी चिंता जताई कि अनियंत्रित सोशल मीडिया माहौल अदालत की कार्यवाही में व्यवधान पैदा कर रहा है, जबकि सुप्रीम कोर्ट के पास पहले से ही 87,000 से अधिक मामलों का लंबित बोझ है।
सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) के अध्यक्ष विकास सिंह और सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने यह अहम मामला जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष उठाया। विकास सिंह ने कहा कि यह मामला सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा में बना हुआ है। उन्होंने बताया कि राकेश किशोर नामक व्यक्ति ने खुले तौर पर कहा है कि उसे अपने कृत्य पर कोई पछतावा नहीं है। इस पर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने भी चिंता जताते हुए कहा कि कुछ लोग इस तरह की हरकतों को बढ़ावा देते हुए यह कह रहे हैं कि ऐसा कदम उठाने में बहुत देर हो गई।
- Oct 16, 2025 13:31 IST
हरियाणा में IPS और ASI की मौत पर मचा हड़कंप, DGP और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जताया दुख
करनाल/रोहतक, वाईबीएन डेस्क। हरियाणा में आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार और एएसआई संदीप लाठर की मौत के मामलों ने प्रशासनिक और सामाजिक हलकों में चिंता बढ़ा दी है। हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "हमने दो कीमती जिंदगियां खो दी हैं और यह हमारे लिए बेहद दुखद है। हम गंभीरता से विचार कर रहे हैं कि ऐसी स्थिति दोबारा न पैदा हो। हम 'ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन' को और सशक्त करना चाहते हैं, ताकि सिर्फ अधिकारियों ही नहीं, बल्कि उनके परिवारों का भी मानसिक और सामाजिक सहयोग सुनिश्चित किया जा सके।"
#WATCH | Karnal | On cases of deaths of Haryana IPS Officer Y Puran Kumar and ASI Sandeep, Haryana DGP OP Singh says," Two lives have been lost and we are distressed by it. We are seriously thinking about what to do so that such a situation doesn't arise again. We want to… pic.twitter.com/CESqQ7qmU7
— ANI (@ANI) October 16, 2025वहीं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रोहतक में एएसआई संदीप लाठर की आत्महत्या को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा, "ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए थीं। जब पहली घटना हुई थी, तब कुछ नेताओं ने उसे राजनीतिक रंग देने की कोशिश की, जो गलत था। अब दूसरी घटना के बाद मैं अपील करता हूं कि इसे न तो जातीय मुद्दा बनाया जाए और न ही राजनीतिक रंग दिया जाए।" खट्टर ने बताया कि उन्होंने संदीप लाठर के परिजनों से मुलाकात की है। "परिवार चाहता है कि उनकी पत्नी को नौकरी मिले और बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी सरकार ले। उन्होंने कहा- अंतिम संस्कार भी सम्मानजनक तरीके से हो, यह सुनिश्चित किया जाएगा।
#WATCH | Rohtak, Haryana: On IPS officer Puran Kumar and ASI Sandeep Lathar's suicide, Union Minister Manohar Khattar says, "These incidents that have occurred are very unfortunate. These incidents should not have happened... Unfortunately, when the first incident occurred, some… pic.twitter.com/tx5YctfoXJ
— ANI (@ANI) October 16, 2025 - Oct 16, 2025 13:10 IST
ब्रिटेन के पूर्व पीएम ऋषि सुनक से मिले जेपी नड्डा
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली में एक महत्वपूर्ण राजनीतिक मुलाकात हुई, जहां ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भेंट की। यह मुलाकात दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों और रणनीतिक साझेदारी को और बढ़ावा देने के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों, व्यापार, निवेश और वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। जेपी नड्डा ने भारतीय राजनीतिक परिदृश्य और देश के विकास में भाजपा की भूमिका के बारे में जानकारी दी। वहीं, ऋषि सुनक ने भारत के आर्थिक विकास और लोकतंत्र की ताकत को सराहा।
यह मुलाकात भारत और ब्रिटेन के बीच लंबे समय से चले आ रहे दोस्ताना संबंधों को और मजबूती देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। दोनों देशों ने आपसी सहयोग को और गहरा करने की प्रतिबद्धता जताई। राजनीतिक विशेषज्ञ इस बैठक को आगामी वैश्विक और आर्थिक साझेदारियों के लिए एक सकारात्मक संकेत के रूप में देख रहे हैं। इस मुलाकात के बाद दोनों देशों के बीच नए सहयोग के अवसरों के खुलने की संभावना जताई जा रही है।
#WATCH | Delhi: Former PM of Britain, Rishi Sunak, meets Union Minister and BJP National President JP Nadda pic.twitter.com/sPmTUDAm7b
— ANI (@ANI) October 16, 2025 - Oct 16, 2025 12:49 IST
योगी आदित्यनाथ बोले- "बिहार को जंगलराज और परिवारवाद से मुक्त करने का काम NDA ने किया"
पटना, वाईबीएन डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के तहत पटना के दानापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि "1990 से 2005 तक का जंगलराज और परिवारवाद कौन नहीं जानता? बिहार की इस ज्ञान और संस्कृति की भूमि को किसने अपराध और वंशवाद की राजनीति से कलंकित किया, यह किसी से छिपा नहीं है।"
#WATCH | Danapur, Patna: Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, "Who does not know about Bihar's jungle raj and dynastic politics from 1990 to 2005. You must have seen who those people were who turned Bihar's spiritual land of knowledge into a land of dynastic politics and crime,… pic.twitter.com/dn2AXT77Du
— ANI (@ANI) October 16, 2025योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उस दौर में युवाओं की पहचान पर संकट खड़ा हुआ, और विकास के नाम पर अराजकता फैलाई गई। पिछले 20 वर्षों में NDA सरकार ने बिहार को उस काले अध्याय से बाहर निकालने के लिए प्रभावी काम किया है। उन्होंने कहा- अब फिर एक बार डबल इंजन की सरकार को मजबूत करना है। सीएम योगी ने यूपी और बिहार के रिश्ते को साझा विरासत बताते कहा- यह रिश्ता केवल दो राज्यों का नहीं, बल्कि एक आत्मा, एक संस्कृति और एक संकल्प का है, जैसे भगवान राम और माता जानकी का अटूट संबंध। उन्होंने जनता से NDA के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए बिहार के तेज विकास की प्रतिबद्धता दोहराई।
#WATCH | Danapur, Patna | Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath, while addressing a public meeting, says, "The relationship between Uttar Pradesh and Bihar is not just a relationship, it is a shared heritage. It is a bond of one soul, a bond of one culture, and also a bond… pic.twitter.com/T6bGUOhF3O
— ANI (@ANI) October 16, 2025 - Oct 16, 2025 12:21 IST
बिहार विधानसभा चुनाव 2025: JDU ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की
पटना, वाईबीएन डेस्क। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने तैयारियों को और तेज़ करते हुए अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। पार्टी द्वारा जारी इस सूची में उन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, जहां सीट बंटवारे के तहत JDU को हिस्सेदारी मिली है। सूची में नए चेहरों के साथ-साथ पुराने अनुभवी नेताओं को भी मौका दिया गया है। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने तैयारियों को और तेज करते हुए अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। पार्टी द्वारा जारी इस सूची में उन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, जहां सीट बंटवारे के तहत JDU को हिस्सेदारी मिली है। सूची में नए चेहरों के साथ-साथ पुराने अनुभवी नेताओं को भी मौका दिया गया है। जनता दल (यू) की दूसरी सूची में वाल्मीकिनगर से धीरेंद्र प्रताप सिंह, सुपौल से बिजेंद्र प्रसाद यादव, गोपालपुर से बुलो मंडल, कहलगांव से शुभानंद मुकेश, करगहर से वशिष्ठ सिंह और काराकाट से महाबली सिंह को टिकट दिया गया है। पार्टी ने इन उम्मीदवारों के चयन में स्थानीय समीकरण और पूर्व प्रदर्शन को ध्यान में रखा है।
JDU नेतृत्व का कहना है कि यह सूची क्षेत्रीय संतुलन, जातीय समीकरण और जीत की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है। आने वाले दिनों में शेष सीटों पर भी नामों की घोषणा की जाएगी। इससे पहले JDU ने अपनी पहली सूची में कई अहम सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया था, जिसे लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा गया था।
जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। pic.twitter.com/tyyWbcegeK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2025 - Oct 16, 2025 11:43 IST
बिहार चुनाव 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पटना पहुंचे, आज पटना और सहरसा में करेंगे दो चुनावी सभाएं
पटना, वाईबीएन डेस्क। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बिहार पहुंचे, जहां उन्होंने पटना एयरपोर्ट पर कदम रखा। उनके आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। योगी आदित्यनाथ का यह दौरा आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के प्रचार अभियान की अहम कड़ी माना जा रहा है। आज मुख्यमंत्री राज्य में दो बड़ी चुनावी सभाएं करेंगे, जिसे उनके पहले प्रचार दिवस की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है।
पहली सभा पटना के दानापुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह 11:45 बजे होगी, जहां वे भाजपा उम्मीदवार रामकृपाल यादव के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दूसरी सभा सहरसा विधानसभा क्षेत्र में दोपहर 1:50 बजे आयोजित की जाएगी, जहां वे पार्टी के लोकप्रिय विधायक आलोक रंजन के लिए समर्थन जुटाएंगे। योगी आदित्यनाथ की रैलियों को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि योगी की छवि और शैली बिहार चुनाव प्रचार में भाजपा को बड़ी ताकत दे सकती है।
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath arrives at Patna airport. #BiharAssemblyElectionspic.twitter.com/OKaaa22hEi
— ANI (@ANI) October 16, 2025 - Oct 16, 2025 11:31 IST
दिल्ली: करावल नगर में वकील के सहायक श्रीकांत को मारी गई गोली
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके में आज एक व्यक्ति को गोली मार दी गई। घायल व्यक्ति की पहचान श्रीकांत के रूप में हुई है, जो एक वकील के सहायक के रूप में काम करता है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, घटना के तुरंत बाद गंभीर हालत में श्रीकांत को गुरूतेग बहादुर अस्पताल (जीटीबी) में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि फिलहाल गोली चलाने के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। यह जांच का विषय है। पुलिस टीम घटनास्थल से साक्ष्य जुटा रही है और हमलावरों की तलाश की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। हमलावर जल्द ही सलाखों के पीछे होगा। बता दें किगुरूवार सुबह वारदात उस समय हुई जब श्रीकांत अपनी कार में सवार होकर काम पर जाने के लिए निकला था।
#WATCH | Delhi: A person identified as Shrikant, who works for a lawyer, was shot at in the Karawal Nagar area of North East Delhi today. He has been admitted to GTB Hospital. Further investigation is underway: Delhi Police
— ANI (@ANI) October 16, 2025
(Visuals from the spot) pic.twitter.com/DsPMGiKHP6 - Oct 16, 2025 11:22 IST
दिल्ली: ट्रंप के दावे पर जयराम रमेश का तंज, "फैसले भारत सरकार के, ऐलान वॉशिंगटन से, यहां से तारीफ, वहां से टैरिफ!"
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे पर सियासी घमासान मच गया है, जिसमें उन्होंने कहा कि भारत ने रूस से तेल खरीदना बंद करने पर सहमति जताई थी। इस पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। ANI से बात करते हुए जयराम रमेश ने कहा- भारत सरकार के फैसलों का ऐलान अब वॉशिंगटन डीसी से ट्रंप करते हैं। यहां से तारीफ मिलती है, और वहां से टैरिफ लगाए जाते हैं। कांग्रेस सांसद ने कहा- ट्रंप अब तक 51 बार यह दावा कर चुके हैं कि उन्होंने भारत-पाक के बीच तनाव को व्यापारिक धमकी देकर रोका था। अब उन्होंने कहा है कि उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से कहा कि भारत रूस से तेल न खरीदे और भारत ने इस पर सहमति जताई है। लेकिन हैरानी की बात है कि प्रधानमंत्री अब तक इस पर चुप हैं। जयराम रमेश ने सवाल उठाया कि अगर ऐसा कोई फैसला लिया गया है, तो इसकी घोषणा भारत सरकार क्यों नहीं कर रही? उन्होंने कहा- प्रधानमंत्री ट्रंप की तारीफ में ट्वीट करते हैं, लेकिन अमेरिका की ओर से भारत पर टैरिफ लगाए जाते हैं। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा- क्या भारत सरकार अपने फैसलों की जानकारी अब अमेरिकी नेताओं के हवाले से देगी? कांग्रेस ने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार से पारदर्शिता की मांग की है और स्पष्ट जवाब देने को कहा है।
#WATCH | Delhi | On US President Trump's claims that India agreed to stop Russian oil purchase, Congress MP Jairam Ramesh says, "The decisions made by the Government of India are announced by President Trump in Washington DC...Yahan se tareef, wahan se tariffs"
— ANI (@ANI) October 16, 2025
"President Trump… pic.twitter.com/jE8CvgbdFD - Oct 16, 2025 11:07 IST
मध्य प्रदेश: छिंदवाड़ा के राजोला गांव में दूषित कुएं का पानी पीने से कई लोग बीमार
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। मध्य प्रदेश केछिंदवाड़ा जिले के राजोला गांव में दूषित पानी पीने से कई ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ गई है। गांव में एक कुएं का पानी पीने के बाद बड़ी संख्या में लोग उल्टी-दस्त की चपेट में आ गए। एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक मामले की जानकारी देते हुए छिंदवाड़ा के एसडीएम हेमकरण धुर्वे ने बताया, "कल हमने 150 परिवारों की जांच करवाई थी, जिनमें से 60 लोग उल्टी और दस्त से पीड़ित पाए गए। कुएं से लिए गए पानी के सैंपल की जांच में वह दूषित पाया गया। कुएं में चार मरे हुए कबूतर भी मिले हैं।"
उन्होंने आगे बताया कि आज तकरीबन 120 मरीजों को दवाइयां दी जा चुकी हैं और गांव में अगले 2-3 दिनों तक मेडिकल कैंप लगाया जाएगा। "फिलहाल किसी भी मरीज की हालत गंभीर नहीं है। एसडीएम ने कहा- ग्राम पंचायत की लापरवाही के मामले में कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में लगातार नजर बनाए हुए है ताकि स्थिति पर काबू पाया जा सके और किसी तरह की बड़ी स्वास्थ्य आपदा से बचा जा सके।
#WATCH | Madhya Pradesh | Several people fall ill after consuming contaminated water from a well in Chhindwara's Rajola village
— ANI (@ANI) October 16, 2025
SDM Chhindwara, Hemkaran Dhurve, says, "We had conducted a check-up of 150 families yesterday. 60 people from 150 families were found suffering from… pic.twitter.com/T9j4TEEg2G - Oct 16, 2025 10:52 IST
दिल्ली: पूर्व विदेश सचिव और राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन श्रृंगला ने भारत-रूस संबंधों पर दी बड़ी प्रतिक्रिया
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। पूर्व विदेश सचिव और राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन श्रृंगला ने भारत-रूस संबंधों को लेकर अहम बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच मजबूत नेतृत्वस्तरीय संबंधों के चलते आपसी साझेदारी लगातार मजबूत हो रही है। श्रृंगला ने कहा, "भारत-रूस संबंधों की नींव मजबूत नेतृत्व के आपसी विश्वास पर टिकी है। दोनों देशों के बीच खास तौर पर ऊर्जा क्षेत्र में आर्थिक सहयोग काफी व्यापक है, इसमें जीवाश्म ईंधन (फॉसिल फ्यूल) के आयात से लेकर परमाणु ऊर्जा तक शामिल है।"
उन्होंने PTI से बात करते हुए आगे कहा कि रक्षा क्षेत्र में भी भारत और रूस की साझेदारी सफल रही है। "हम ब्रह्मोस जैसी परियोजनाओं में संयुक्त अनुसंधान और सह-निर्माण कर रहे हैं। उन्होंने कहा- यह साझेदारी भारत की ‘आत्मनिर्भर भारत’ नीति के अनुरूप है।" श्रृंगला का यह बयान ऐसे समय आया है जब वैश्विक मंच पर बदलते समीकरणों के बीच भारत-रूस संबंधों को लेकर चर्चाएं तेज हैं।
VIDEO | Delhi: Harsh Vardhan Shringla, former Foreign Secretary and Rajya Sabha MP, speaks about Indo-Russian ties. He says, “Indo-Russian ties are underpinned by the strong relationship between the leadership. There is significant economic connectivity, especially in the energy… pic.twitter.com/NONG2z6lx8
— Press Trust of India (@PTI_News) October 16, 2025 - Oct 16, 2025 10:25 IST
चिराग पासवान की LJP ने NDA गठबंधन के तहत जारी की 14 उम्मीदवारों की पहली सूची
पटना, वाईबीएन डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक दलों की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी कड़ी में चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने एनडीए गठबंधन के तहत अपने 14 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है।
एलजेपी (रामविलास) द्वारा जारी इस सूची में शामिल उम्मीदवारों को उन सीटों से मैदान में उतारा गया है, जो एनडीए में सीट बंटवारे के बाद पार्टी को मिली हैं। पार्टी ने साफ किया है कि वह एनडीए के प्रति पूरी तरह समर्पित है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है। उम्मीदवारों की इस पहली सूची के बाद अब अन्य सीटों पर भी जल्द घोषणा की संभावना जताई जा रही है।
Chirag Paswan’s Lok Janshakti Party (Ram Vilas) has announced its first list of 14 candidates for the Bihar Assembly elections 2025 under the NDA alliance.#ChiragPaswan#LJP#BiharElections#NDAhttps://t.co/ShkgTRuz1u
— The Federal (@TheFederal_News) October 16, 2025 - Oct 16, 2025 10:16 IST
एनडीए में सब कुछ ठीक, लेकिन इंडिया गठबंधन के हालात ठीक नहीं
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव 2025: सीट बंटवारे को लेकर NDA और INDIA गठबंधन में खींचतान पर बोले RLD नेता मलूक नागर ने कहा - "NDA में सबकुछ ठीकठाक है, हर मुद्दे पर चर्चा हो चुकी है और समाधान भी मिल गया है, लेकिन INDIA गठबंधन में हालात ठीक नहीं हैं।"
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। सीट बंटवारे को लेकर जहां एक ओर विपक्षी INDIA गठबंधन में मतभेद सामने आ रहे हैं, वहीं NDA गठबंधन से जुड़े दल एकजुट नजर आ रहे हैं। इस बीच RLD नेता मलूक नागर ने गठबंधनों की स्थिति को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा, "NDA में सबकुछ ठीक है। जो भी चिंताएं थीं, उन पर बातचीत हो चुकी है और सभी मुद्दों का समाधान कर लिया गया है। लेकिन INDIA गठबंधन की स्थिति ठीक नहीं दिख रही है। वहां अभी भी कई मुद्दों पर सहमति नहीं बन पाई है।"
VIDEO | Bihar Assembly Elections 2025: RLD leader Malook Nagar on tussle in NDA and INDIA alliances over seat sharing, said, "Everything is alright in NDA. Every concern has been discussed and resolved... However, things are not okay in the INDIA alliance...."… pic.twitter.com/unEihbdBbY
— Press Trust of India (@PTI_News) October 16, 2025 - Oct 16, 2025 10:05 IST
प्रधानमंत्री मोदी आज आंध्र प्रदेश में 13,430 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ और शिलान्यास
अमरावती, वाईबीएन डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को आंध्र प्रदेश दौरे पर रहेंगे, जहां वे कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री 13,430 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं में उद्योग, बिजली प्रसारण, सड़क, रेलवे, रक्षा निर्माण, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस जैसे प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी कुरनूल में आयोजित ‘सुपर जीएसटी सुपर सेविंग्स’ कार्यक्रम में भी भाग लेंगे।
- Oct 16, 2025 09:25 IST
पहली बार भारत पहुंचीं श्रीलंका की प्रधानमंत्री अमरसूर्या, हवाई अड्डे पर स्वागत
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। श्रीलंका की प्रधानमंत्री डॉ. हरिनी अमरसूर्या अपनी पहली भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंची हैं। विदेश मंत्रालय के शीर्ष अधिकरी ने उनका एयरपोर्ट पर अभिनंदन किया। अमरसूर्या यहां अपनी यात्रा के दौरान, वे प्रधानमंत्री मोदी और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से मुलाकात करेंगी।श्रीलंका की पीएम डॉ हरिनी अमरसूर्या यहां पर एक न्यूज चैनल के वर्ल्ड समिट में हिस्सा लेंगी।
बतौर प्रधानमंत्री यह श्रीलंकन प्राइम मिनिस्टर की पहली भारत यात्रा है। इस मौके पर उन्होंने एक खास वीडियो मैसेज जारी किया है। इस संदेश में उन्होंने भारत और श्रीलंका के आपसी रिश्तों की बात तो की है, साथ ही साथ अमरसूर्या ने यह भी बताया है कि यह समिट बतौर पीएम उनके देश के लिए क्यों महत्वपूर्ण होने वाली है। हरिनी अमरसूर्या ने पिछले साल सितंबर में श्रीलंका की पीएम के तौर पर पदभार ग्रहण किया था। 24 सालों बाद देश को हरिनी के साथ ही पहली महिला पीएम मिल सकी। उनसे पहले सीरीमावो भंडारनायके ने साल 2000 तक पीएम के तौर पर देश की सेवा की थी। हरिनी, तीसरी महिला हैं जो देश की पीएम के पद तक पहुंची हैं। प्रधानमंत्री पद के अलावा अमरसूर्या के पास न्याय, शिक्षा, श्रम, उद्योग, विज्ञान और तकनीक, स्वास्थ्य और निवेश के मंत्रालय की भी जिम्मेदारी है।
#WATCH | श्रीलंका की प्रधानमंत्री डॉ. हरिनी अमरसूर्या अपनी पहली भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंची हैं। अपनी यात्रा के दौरान, वे प्रधानमंत्री मोदी और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से मुलाकात करेंगी। pic.twitter.com/3rV9c3gWFU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2025 - Oct 16, 2025 09:02 IST
दिवाली पर ग्रीन पटाखे: दिल्ली सरकार, पुलिस सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का कराएंगे अनुपालन
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली पुलिस समेत विभिन्न एजेंसियों के गश्ती दल राष्ट्रीय राजधानी में सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों के अनुसार हरित पटाखे जलाए जाने के नियमों का पालन सुनिश्चित करेंगे। न्यायालय ने निर्धारित दिनों एवं समय के दौरान सिर्फ राष्ट्रीय पर्यावरण इंजीनियरिंग अनुसंधान संस्थान (नीरी) तथा पेट्रोलियम एवं विस्फोटक सुरक्षा संगठन (पीईएसओ) द्वारा अनुमोदित क्यूआर कोड वाले हरित पटाखे जलाने के दिशानिर्देश जारी किए हैं। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जिला मजिस्ट्रेट अनुमोदित हरित पटाखों की निर्दिष्ट स्थानों पर बिक्री के लिए लाइसेंस जारी करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस को अस्थायी बिक्री लाइसेंस के आवेदनों पर दो दिन के भीतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। न्यायालय के दिशानिर्देशों के कार्यान्वयन पर चर्चा करने के लिए पर्यावरण मंत्री सिरसा की अध्यक्षता में प्रवर्तन एजेंसियों और हितधारकों की उच्च स्तरीय बैठक हुई।
- Oct 16, 2025 08:44 IST
कॉलेज में शर्मनाक हरकत, कपड़े बदल रही छात्राओं के बनाए वीडियो, ABVP के नगर मंत्री समेत 3 गिरफ्तार
मंदसौर (मध्यप्रदेश): मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के एक सरकारी महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए तैयार हो रही छात्राओं के कथित तौर पर छिपकर वीडियो बनाने के आरोप में तीन विद्यार्थियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्य बताए गए हैं जबकि एक आरोपी के संगठन का नगर मंत्री होने का दावा किया गया है। इन सभी की उम्र 20 से 22 के बीच है।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के भानपुरा स्थित शासकीय कॉलेज में छात्रओं के साथ एक शर्मनाक घटना घटित हुई। यहां युवा उत्सव के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के नगर मंत्री सहित तीन कार्यकर्ताओं पर कपड़े बदल रही छात्राओं के फोटो और वीडियो बनाने का गंभीर आरोप लगा है। इस मामले में छात्राओं ने प्राचार्य को शिकायत दी। इसके बाद, कॉलेज प्रशासन की जांच और पुलिस कार्रवाई में तीन छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है। घटना मंगलवार को शासकीय महाविद्यालय भानपुरा में हुई। वीडियो सामने आने पर आरोपियों के खिलाफ कारवाई हुई।
- Oct 16, 2025 08:17 IST
सनसनीखेज घटना, इंदौर में 25 ट्रांसजेंडरों ने 'फिनाइल' पीया, अस्पताल में भर्ती
इंदौर, वाईबीएन डेस्क: इंदौर में ट्रांसजेंडर समुदायके लगभग 25 लोगों ने बुधवार रात एक साथ फिनाइल पीने का दावा किया है, जिसके बाद उन्हें एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सरकारी महाराजा यशवंतराव अस्पताल (एमवायएच) के प्रभारी अधीक्षक डॉ. बसंत कुमार निंगवाल ने समाचार एजेंसी एएनआइ को बताया, "ट्रांसजेंडर समुदाय के लगभग 25 लोगों को हमारे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने एक साथ फिनाइल पीने का दावा किया है, लेकिन इसकी तत्काल पुष्टि नहीं हो सकी है।" इसकी वजह आपसी विवाद बताया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि किसी भी मरीज की हालत गंभीर नहीं है। इस बीच, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने कहा,‘‘जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी कि ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों ने किस वजह से कौन-सा पदार्थ पिया है। पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इस घटनाक्रम का संबंध ट्रांसजेंडर समुदाय के दो स्थानीय गुटों के आपसी विवाद से हो सकता है।
- Oct 16, 2025 07:50 IST
राजस्थान में भीषण सड़क एक्सीडेंट, स्कॉर्पियो-ट्रेलर में आमने-सामने की भिड़ंत, 4 युवक जिंदा जले
बालातोर, वाईबीएन डेस्क। राजस्थान में एक के बाद एक हादसों ने सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। राजस्थान के बालोतरा में बृहस्पतिवार को तड़के ट्रेलर-स्कॉर्पियो की आमने सामने की भीषण टक्कर में चार व्यक्तियों की जिंदा जलने से मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। ये सभी सिणधरी (बालोतरा) से गुड़ामालानी (बाडमेर) जा रहे थे। सभी गुड़ामालानी के डाभड़ के निवासी है।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जैसलमेर बस हादसे के बाद आज सुबह ही बालोतरा–सिणधरी मेगा हाईवे पर ट्रेलर व स्कॉर्पियो गाड़ी में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। ट्रेलर और स्कॉर्पियो की आमने-सामने भिड़ंत के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। हादसा इतना भयावह था कि स्कॉर्पियो में सवार 4 युवकों की मौके पर ही जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। गुड़ामालानी के डाबड़ गांव के 5 दोस्त स्कॉर्पियो में सवार होकर सिणधरी आए थे। यहां एक होटल में खाना खाने के बाद वे रात को वापस लौट रहे थे। सड़ा सरहद क्षेत्र में सामने से आ रहे ट्रेलर से जोरदार टक्कर हुई। टक्कर के तुरंत बाद दोनों वाहनों में आग भड़क उठी।
- Oct 16, 2025 07:36 IST
बिहार चुनाव: भाजपा ने 18 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की
नई दिलली, वाईबीएन डेस्क। भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार शाम बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 18 उम्मीदवारों की अपनी तीसरी सूची जारी की, जिसमें कोचाधामन सीट से बीना देवी और मोहनिया से संगीता कुमारी को मैदान में उतारा गया है। सूची के अनुसार संजय पांडे नरकटियागंज सीट से, सतीश कुमार यादव राघोपुर से और भरत बिंद भभुआ से चुनाव लड़ेंगे। मुरारी पासवान सुरक्षित सीट पीरपैंती से चुनाव लड़ेंगे, जबकि अशोक कुमार सिंह रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। इसके साथ ही भाजपा ने कुल 101 सीट के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। बिहार विधानसभा की कुल 243 सीट के लिए चुनाव दो चरणों में छह और 11 नवंबर को होने वाले हैं। मतों की गिनती 14 नवंबर को होगी।
- Oct 16, 2025 07:01 IST
बाढ़-बारिश की तबाही में 'सुरक्षा कवच' बन जाते हैं मैंग्रोव के पेड़ : ममता का सुझाव
कोलकाता, वाईबीएनडेस्क। बाढ़ और बारिश के पानी का बहाव रोकने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अनोखा और कारगर सुझाव दिया है। ममता बनर्जी ने बुधवार को उत्तर बंगाल की तलहटी में मैंग्रोव और वेटिवर के पौधे लगाने का सुझाव दिया है, ताकि नदियों के किनारों पर एक प्राकृतिक अवरोध बनाया जा सके और भारी बारिश के दौरान होने वाली तबाही को रोका जा सके। उन्होंने सुंदरबन में गंगासागर का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां मैंग्रोव के पेड़ चक्रवातों और बारिश के विरुद्ध दीवार की तरह खड़े थे। तटीय क्षेत्र में पांच करोड़ मैंग्रोव पौधे लगाए गए और इस कदम के अच्छे परिणाम मिले।
ममता बनर्जी ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक में कहा, "सुंदरबन की तरह, हमें प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए पहाड़ियों और तलहटी में प्राकृतिक अवरोध बनाने की ज़रूरत है। यहां कंक्रीट काम नहीं करेगा, क्योंकि वे छह महीने बाद बढ़ते पानी और भूस्खलन के कारण ढह जाते हैं।"
मैंग्रोव वन क्या हैं?
वे पौधे और पेड़ होते हैं जो विशेष रूप से खारे और अर्ध-खारे पानी में उगते हैं। ये पेड़ जलमग्न या दलदली भूमि पर उगते हैं और उनकी जड़ों का एक विशेष जाल तटीय इलाकों में मिट्टी को स्थिर करने और समुद्र की लहरों से भूमि को बचाने का काम करता है। इनकी जड़ें जलमग्न रहती हैं और मिट्टी से बाहर भी फैलती हैं, जिससे मिट्टी का कटाव कम होता है। मैंग्रोव पारिस्थितिकी तंत्र के लिए भी महत्वपूर्ण हैं। उनकी घनी जड़ें मिट्टी को बांधने और बनाने में मदद करती हैं। उनकी जमीन के ऊपर की जड़ें पानी के प्रवाह को धीमा कर देती हैं और तलछट जमा को प्रोत्साहित करती हैं जो तटीय क्षरण को कम करती हैं।
- Oct 16, 2025 06:44 IST
अब केवल तीन जिले ही नक्सलवाद से सर्वाधिक प्रभावित: गृह मंत्रालय का दावा
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। गृह मंत्रालय ने दावा किया है कि नक्सलवाद से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों की संख्या घटकर तीन रह गई है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अब छत्तीसगढ़ में केवल बीजापुर, सुकमा और नारायणपुर ही वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) से सबसे ज्यादा प्रभावित जिले हैं। यह बयान ऐसे समय में आया है जब छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में भाकपा (माओवादी) के 88 सदस्यों ने आत्मसमर्पण कर दिया है, जो नक्सल विरोधी अभियान के लिए एक और सफलता है।
मंत्रालय ने कहा, "नक्सल-मुक्त भारत के निर्माण के मोदी सरकार के दृष्टिकोण की दिशा में एक बड़ी सफलता के तहत नक्सलवाद से सर्वाधिक प्रभावित जिलों की संख्या छह से घटकर तीन रह गई है।" वामपंथी उग्रवाद प्रभावित जिलों की श्रेणी में भी यह संख्या 18 से घटकर केवल 11 रह गई है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह ऐतिहासिक है कि नक्सलवाद से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों की संख्या छह से घटकर तीन रह गई है। उन्होंने कहा कि भारत 31 मार्च 2026 तक वामपंथी उग्रवाद के खतरे से मुक्त हो जाएगा। उन्होंने एक्स पर लिखा, नक्सलवाद के उन्मूलन में ऐतिहासिक उपलब्धि। आज सबसे अधिक प्रभावित जिलों की संख्या छह से घटकर मात्र तीन रह गई है, तथा प्रभावित जिलों की संख्या 18 से घटकर 11 रह गई है।
- Oct 16, 2025 06:15 IST
बंगाल में SIR की तैयारी : साढ़े तीन करोड़ मतदाताओं का 2002 के आंकडों से मिलान पूरा
कोलकाता, वाईबीएन डेस्क। पश्चिम बंगाल में मतदाता सूचियों के एसआईआर को लागू करने की तैयारियों के तहत, चुनाव अधिकारियों ने लगभग 3.5 करोड़ मतदाताओं के रिकॉर्ड का 2002 के आंकड़ों के साथ सफलतापूर्वक मिलान किया है। पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) मनोज कुमार अग्रवाल के अनुसार, इस मैपिंग प्रक्रिया से उन मतदाताओं के लिए नए दस्तावेज़ों या पुन: सत्यापन की आवश्यकता समाप्त हो जाती है जिनके विवरण पहले से ही मौजूदा रिकॉर्ड से मेल खाते हैं। इसका उद्देश्य आगामी चुनावों से पहले मतदाता सूची को सुव्यवस्थित और सटीकता सुनिश्चित करना है।
अग्रवाल ने समाचार एजेंसी पीआई को बताया कि "अधिकांश जिलों में डेटा-मिलान का काम अपने अंतिम चरण में है। दार्जिलिंग और जलपाईगुड़ी को छोड़कर, जहाँ हाल की प्राकृतिक आपदाओं के कारण प्रगति में देरी हुई है, लगभग सभी अन्य जिलों ने मैपिंग का काम पूरा कर लिया है।"