/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/10/ed-action-update-2025-10-10-12-34-16.jpg)
रांची, आईएएनएस। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के सरगना दिनेश गोप और 19 अन्य लोगों व संस्थाओं के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के तहत रांची के विशेष पीएमएलए कोर्ट में पूरक अभियोजन शिकायत दर्ज कराई है। यह कार्रवाई आतंकी फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में की गई है, जिसमें पीएलएफआई ने जबरन वसूली और लेवी के जरिए करीब 20 करोड़ रुपए की अवैध कमाई की। ईडी की जांच में अब तक 3.36 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग का पता चला है।
ईडी ने झारखंड पुलिस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एफआईआर और आरोप पत्रों के आधार पर जांच शुरू की थी। इनमें हत्या, हत्या का प्रयास, जबरन वसूली और आतंकवादी गतिविधियों जैसे संगठित अपराध शामिल हैं। जांच में खुलासा हुआ कि दिनेश गोप ने झारखंड और पड़ोसी राज्यों में ठेकेदारों, व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों से हिंसा, आगजनी और धमकियों के जरिए उगाही की। इस अवैध धन को जटिल तरीकों से वैध दिखाने की कोशिश की गई।
दिनेश गोप ने अपनी पत्नियों, शकुंतला कुमारी और हीरा देवी के नाम पर फर्जी कंपनियां बनाईं, जिनका कोई वैध कारोबार नहीं था। इनके जरिए कैश को बैंक खातों में जमा किया जाता था। फिर हवाला, स्थानीय धन हस्तांतरण और तीसरे पक्ष के कारोबार के माध्यम से इस धन को कई स्तरों पर बांटा जाता था, ताकि इसका आपराधिक स्रोत छिपाया जा सके। इस धन से लग्जरी वाहन, सावधि जमा और अन्य संपत्तियां खरीदी गईं। इसका उपयोग परिवार के निजी खर्चों के लिए भी हुआ।
ताजा खबरों के लिए यंग भारत न्यूज के लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें।
top news in hindi | top news delhi today | top news in english | Today Top News | India Top News | bihar top news | top news
- Oct 18, 2025 21:27 IST
बिहार में इंडिया ब्लॉक को झटका, महागठबंधन से अलग हुई JMM,6 सीटों पर अकेले लड़ेगी चुनाव
रांची, वाईबीएन डेस्क: झामुमो ने शनिवार को घोषणा की कि वह बिहार विधानसभा चुनाव स्वतंत्र रूप से लड़ेगा और कहा कि पार्टी पड़ोसी राज्य में चुनाव के बाद झारखंड में कांग्रेस और राजद के साथ अपने गठबंधन की "समीक्षा" करेगी।एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि पार्टी बिहार में छह सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी।बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए 6 नवंबर और 11 नवंबर को चुनाव होंगे और मतों की गिनती 14 नवंबर को होगी। बिहार में महागठबंधन से अलग होकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. पार्टी छह सीटों चकाई, धमदाहा, कटोरिया, पिरपैंती, मनीहारी, जमुई में अपने उम्मीदवार उतारेगी। भट्टाचार्य ने कहा, 'हम महागठबंधन के साथ नहीं लड़ेंगे, बल्कि अपनी ताकत पर उतरेंगे. उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ विश्वासघात किया है।
- Oct 18, 2025 20:34 IST
दिल्ली के विजय नगर में अवैध ई-सिगरेट रैकेट का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार
नई दिल्ली, आईएएनएस। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने विजय नगर में अवैध ई-सिगरेट की बिक्री के रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया और 410 प्रतिबंधित ई-सिगरेट बरामद की गईं। यह कार्रवाई 16 अक्टूबर को मिली सूचना के आधार पर की गई। सहायक पुलिस आयुक्त सुनील श्रीवास्तव, ईआर-I, क्राइम ब्रांच की देखरेख में इंस्पेक्टर लिछमन के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने छापेमारी की।
टीम ने पान की दुकान चलाने वाले अवधेश कुमार चौरसिया को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह अपने गोदाम में अवैध ई-सिगरेट रखता और बेचता था। इसके बाद उसके दो सहयोगी- ज्ञान चंद चौरसिया और सनी चौरसिया को भी उसी स्थान से गिरफ्तार किया गया। बाद में इस रैकेट में शामिल एक अन्य आरोपी निर्मल कुमार को शास्त्री नगर से पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपियों में अवधेश कुमार चौरसिया (30), ज्ञान चंद चौरसिया (32), सनी चौरसिया (22) और निर्मल कुमार शामिल हैं। अवधेश और ज्ञान चंद का स्थायी पता प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) है, लेकिन वर्तमान में विजय नगर में रहते हैं। पुलिस ने इनके पास से 410 ई-सिगरेट बरामद कीं।
- Oct 18, 2025 20:01 IST
पाकिस्तानी एजेंट को अवैध दस्तावेज दिलाने में मदद करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल में रहने वाले एक भारतीय व्यक्ति को 250 से अधिक मामलों में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के लिए पासपोर्ट हासिल करने में एक पाकिस्तानी एजेंट की मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इंदुभूषण हलदर उर्फ दुलाल को 13 अक्टूबर को संघीय जांच एजेंसी ने कोलकाता में हिरासत में लिया था। एजेंसी ने बताया कि हलदर भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित नदिया जिले के चकदाह गांव का निवासी है। इसने बताया कि इस मामले का मुख्य आरोपी आजाद हुसैन उर्फ आजाद मलिक या अहमद हुसैन आजाद नाम का एक पाकिस्तानी नागरिक है। उसे अप्रैल में ईडी ने गिरफ्तार किया था और वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है।
ईडी ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि आजाद हुसैन भारत में आजाद मलिक की फर्जी पहचान के तहत रह रहा था और पैसे के बदले बांग्लादेश से भारत आने वाले अवैध प्रवासियों के लिए धोखाधड़ी से भारतीय पहचान दस्तावेज हासिल करने में कथित तौर पर शामिल पाया गया। ईडी के अनुसार, हुसैन उन बांग्लादेशी लोगों को हलदर के पास भेजता था, जो भारतीय पासपोर्ट प्राप्त करना चाहते थे। ईडी ने कहा, ‘‘हलदर ने बांग्लादेशी नागरिकों के लिए भारतीय पासपोर्ट जारी करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
- Oct 18, 2025 19:32 IST
बंगाल स्कूल भर्ती घोटाला: प्रभावित शिक्षकों ने कोलकाता में कांग्रेस नेताओं से की मुलाकात
कोलकाता, वाईबीएन डेस्क: शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने, जिनकी नियुक्ति भर्ती प्रक्रिया में अनियमितताओं के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रद्द कर दी गई थी, शनिवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के महासचिव गुलाम अहमद मीर से मुलाकात की और एक ज्ञापन सौंपा।एक कांग्रेस सूत्र ने बताया कि टीम ने मीर को भर्ती प्रक्रिया में अनियमितताओं से जुड़ी मौजूदा कानूनी स्थिति से भी अवगत कराया।सूत्र ने बताया कि पश्चिम बंगाल के पार्टी प्रभारी मीर ने पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को ज्ञापन में सूचीबद्ध उनकी चिंताओं पर विचार करने का आश्वासन दिया।
पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (WBSSC) द्वारा 2016 में की गई ये भर्तियां स्कूल के बदले पैसे वाली नौकरियों की भर्ती "घोटाले" से जुड़ी थीं। SSC ने 2016 में कक्षा नौ से 12 तक के सहायक शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के लिए चयन प्रक्रिया आयोजित की थी। सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्तियों में 'अनियमितताओं' का पता चलने के बाद 25,000 से ज़्यादा शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की नौकरियां चली गई हैं। हज़ारों महिलाओं और पुरुषों को अब शिक्षक की नौकरी पाने के लिए दोबारा परीक्षा देनी होगी।
- Oct 18, 2025 19:05 IST
दिल्ली को रामनगरी बनाने के लिए भाजपा सरकार संकल्पबद्ध, कर्तव्यपथ पर दीपोत्सव मनाया
दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शनिवार को कर्तव्य पथ पर आयोजित रामायण थीम पर आधारित दीया प्रकाश समारोह और लेजर ड्रोन शो कार्यक्रम का उद्घाटन किया। पहली बार दिल्ली में दिल्ली की सरकार द्वारा दीपावली का भव्य आयोजन हो रहा है और कर्तव्य पथ पर लाखों दिए जलाए गए। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक्स पर पोस्ट में कहा, "27 साल बाद दिल्ली में भाजपा सरकार आई है। आज दीवाली का जो त्यौहार है वह सच में दिल्ली को खुश करने वाला है। कहीं पर लोग GST की बचत से खुश हैं। कहीं बच्चे पटाखों की अनुमति मिलने से खुश है तो कहीं पूर्वांचल के भाई-बहन छठ की तैयारियों से खुश हैं। हर व्यक्ति अपनी-अपनी जरूरतों को पूर्ण होता हुआ देख रहा है तो उसे प्रसन्नता हो रही है। दिल्ली रामनगरी बने और दीपों के प्रकाश से ऊर्जावान बने, इसे लेकर हमने प्रयास किया है।"
इस अवसर पर दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, ''यह बहुत ही अलौकिक नजारा है। दीपावली के शुभ अवसर पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर दोनों तरफ दीपक जलाए जाएंगे। पिछले 10 सालों से दिल्ली पर हर तरह से अत्याचार किया गया। आज GST कम हुआ है। यमुना में पूजा करना वर्जित था। दिल्ली में ग्रीन पटाखे चालू किए गए हैं।"
- Oct 18, 2025 18:38 IST
राज्य के दर्जे के बिना हमारे हाथ बंधे हुए हैं, पीसीए हटाने पर बोले जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर
श्रीनगर, वाईबीएन डेस्क। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को ज़ोर देकर कहा कि वह केंद्र शासित प्रदेश को राज्य का दर्जा बहाल करने में तेज़ी लाने के लिए भाजपा के साथ गठबंधन नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का अतीत में दूसरों द्वारा की गई "गलतियों" को दोहराने का कोई इरादा नहीं है।मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि वह सर्वोच्च न्यायालय में जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने की याचिका में पक्षकार बनने की संभावना तलाश रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, कि हमने घोषणापत्र में कहा था कि हम जम्मू-कश्मीर से पब्लिक सेफ्टी एंड सिक्योरिटी एक्ट (PSA) हटाएंगे। इसे हटाने के लिए हमें राज्य का दर्जा चाहिए। सुरक्षा, कानून-व्यवस्था, ये सभी चीजें चुनी हुई सरकार के नियंत्रण में होनी चाहिए। जिस दिन ये चीजें हमारी हो जाएंगी, मैं विधानसभा सत्र का भी इंतज़ार नहीं करूंगा। हम एक अध्यादेश के ज़रिए जम्मू-कश्मीर पब्लिक सेफ्टी एक्ट (PSA)हटाएंगे।
जम्मू और कश्मीर का सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (PSA) 1978 एक निवारक निरोध कानून है, जो अधिकारियों को राज्य की सुरक्षा या सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए किसी व्यक्ति को बिना किसी मुकदमे के हिरासत में रखने की अनुमति देता है। इसका मूल उद्देश्य जंगलों की अवैध कटाई और तस्करी को रोकना था, लेकिन अब इसका इस्तेमाल राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलों में किया जाता है। यह कानून किसी भी व्यक्ति को बिना वारंट के गिरफ्तार करने और दो साल तक हिरासत में रखने की अनुमति देता है। - Oct 18, 2025 17:54 IST
नेशनल हेराल्ड मामले में अब 29 नवंबर को होगी सुनवाई
दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने नेशनल हेराल्ड मामले को आगे की सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कर दिया है, क्योंकि दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा पूर्व में दी गई रोक की अवधि नहीं बढ़ाई गई है।
शिकायतकर्ता सुब्रमण्यम स्वामी हाई कोर्ट से अपनी अपील वापस लेना चाहते हैं। राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने मामले की सुनवाई 29 नवंबर के लिए तय की है। कोर्ट ने इससे पहले कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य को समन जारी किया था। वे इस मामले में जमानत पर हैं। मामला राउज़ एवेन्यू अदालत में साक्ष्य के चरण में है।
- Oct 18, 2025 17:33 IST
Bangladesh: हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लगी भीषण आग
बांग्लादेश की राजधानी ढाका स्थित हज़रत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार को भीषण आग लग गई, जिसके बाद वहां से आने वाली सभी उड़ानें अस्थायी रूप से रोक दी गई हैं।
जानकारी के अनुसार, आग लगने की घटना हवाई अड्डे के कार्गो टर्मिनल में दोपहर करीब 2:15 बजे हुई। बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस के प्रवक्ता कौसर महमूद ने बताया कि आग लगते ही हवाई अड्डे की दमकल, वायुसेना की दमकल इकाई और अन्य एजेंसियों की टीमें तुरंत मौके पर पहुँच गईं और संयुक्त रूप से आग पर काबू पाने का अभियान शुरू कर दिया।
- Oct 18, 2025 17:12 IST
बिहार में वोटिंग से पहले NDA कैंडिडेट का पर्चा खारिज
बिहार में सारण जिले के मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र में, लोजपा (रामविलास) प्रत्याशी सीमा सिंह समेत चार उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रद्द कर दिए गए हैं। कागजातों में कमी के कारण निर्वाची पदाधिकारी ने यह फैसला लिया।
सीमा सिंह के नामांकन रद्द होने से एनडीए को झटका लगा है। अब इस सीट पर मुकाबला राजद और जनसुराज जैसे दलों के बीच होने की संभावना है। निर्वाचन कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि नामांकन नियमानुसार रद्द किए गए हैं।
- Oct 18, 2025 16:58 IST
"उम्मीद से परे जवाब देंगे..." पाक फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने फिर भारत को परमाणु हथियारों की धमकी दी
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । पाकिस्तानी सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने एक बार फिर भारत के खिलाफ भड़काऊ बयान देकर तनाव बढ़ाने की कोशिश की है। एबटाबाद स्थित कलुल स्थित पाकिस्तान सैन्य अकादमी में कैडेटों को संबोधित करते हुए उन्होंने घोषणा की कि भारत के किसी भी छोटे से उकसावे का पाकिस्तान अभूतपूर्व और घातक जवाब देगा।
अपने भाषण में, मुनीर ने घोषणा की कि पाकिस्तान भारत की भौगोलिक विशालता के भ्रम को चकनाचूर कर देगा। उन्होंने भारतीय सैन्य नेतृत्व के खिलाफ ज़हर उगला और भड़काऊ बयानबाजी से बचने और सभी लंबित विवादों को संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों और अंतर्राष्ट्रीय संधियों के तहत सुलझाने का आह्वान किया। मुनीर ने दावा किया कि पाकिस्तान को मजबूर या धमकाया नहीं जा सकता।
- Oct 18, 2025 16:35 IST
'राजनीति में झाल बजाने नहीं आए हैं', लालू-तेजस्वी पर आगबबूला हुए शरद यादव पुत्र शांतनु
बिहार चुनाव से पहले राजद में बगावत के सुर तेज़ हो गए हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव के बेटे शांतनु यादव ने पार्टी पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। शांतनु ने कहा कि उनके पिता ने जननायक जनता दल को राजद में विलय कर दिया था, लेकिन अब वादे के बावजूद टिकट किसी और को दे दिया गया। उन्होंने कहा- 'हम राजनीति में झाल बजाने नहीं आए हैं, पिता की विरासत को आगे बढ़ाएंगे।'
- Oct 18, 2025 15:41 IST
"BJP के सभी सांसद तुरंत इस्तीफा दें" तेलंगाना में OBC आरक्षण पर बोलीं के कविता
तेलंगाना जागृति अध्यक्ष के कविता (@RaoKavitha) ने 42 प्रतिशत पिछड़ा वर्ग आरक्षण सुनिश्चित करने में विफल रहने के लिए भाजपा की आलोचना की और राज्यव्यापी बंद के दौरान तेलंगाना भाजपा सांसदों के इस्तीफे की मांग की।
के कविता ने कहा, "कई दिनों से, तेलंगाना का पूरा पिछड़ा वर्ग समुदाय 42 प्रतिशत आरक्षण के लिए संघर्ष कर रहा है। आज, सभी पिछड़ा वर्ग संगठन समान विचारधारा वाली पार्टियों के समर्थन से तेलंगाना बंद का आह्वान करने के लिए एकजुट हुए हैं, और हम इसे सफल बनाने के लिए सड़कों पर हैं... हम मांग करते हैं कि सभी आठ भाजपा सांसद तुरंत इस्तीफा दें। यदि आप पिछड़ा वर्ग के लिए 42 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित नहीं कर सकते, तो आपको अपने पदों पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।"
VIDEO | Telangana Jagruthi President K Kavitha (@RaoKavitha) criticises BJP for failing to ensure 42 per cent BC reservation, demands resignation of Telangana BJP MPs during statewide bandh.
— Press Trust of India (@PTI_News) October 18, 2025
K Kavitha says, "For several days, the entire BC community of Telangana has been… pic.twitter.com/HoZOQjJo7q - Oct 18, 2025 14:59 IST
दिल्ली के ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट और मुंबई के कई हिस्सों में लगी भीषण आग
दिल्ली के बीडी मार्ग पर बने ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में भीषण आग लगने की खबर है। बताया जा रहा है कि यहां राज्यसभा के कई सांसदों का निवास है। साथ ही संसद से महज 200 मीटर की दूरी पर यह इलाका स्थित है। मौके पर अग्निशमन विभाग आग पर काबू करने के प्रयास में जुटा हुआ है।
इसके अलावा मुंबई से खबर है कि मालाड (पूर्व) स्थित पठानवाडी, संजय नगर, पिंप्रीपाड़ा इलाके में भी आग लगने की सूचना मिली है। आग लगने की यह घटना दोपहर 12:54 बजे बीएमसी की अग्निशमन विभाग (MFB) को रिपोर्ट की गई है। इस आगजनी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फिलहाल आग पर काबू पाने का काम जारी है और अधिकारी घटना के कारणों की जांच में जुटे हैं।
- Oct 18, 2025 14:11 IST
'ऑपरेशन सिंदूर तो सिर्फ ट्रेलर था, पूरा पाकिस्तान ब्रह्मोस की रेंज में', राजनाथ सिंह ने चेताया
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ब्रह्मोस एयरोस्पेस इकाई से तैयार की गई ब्रह्मोस मिसाइलों की पहली खेप को हरी झंडी दिखाई। यह दिन भारत के रक्षा उत्पादों में आत्मनिर्भरता के संकल्प को भी नई ऊर्जा भर देगा। इसी दौरान रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान को चेतावनी भी दे दी. राजनाथ सिंह ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर तो सिर्फ ट्रेलर था, पाकिस्तान की पूरी जमीन ब्रह्मोस की रेंज में' है।
इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ब्रह्मोस मिसाइल की असाधारण शक्ति को साबित किया है। उत्तर प्रदेश अब चुनौतियों से निपटने को तैयार है, जो दर्शाता है कि भारत अपने सपनों को हकीकत में बदलने की ताकत रखता है
रक्षा मंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि लखनऊ मेरे लिए सिर्फ संसदीय क्षेत्र नही आत्मा में बसा हुआ है। लखनऊ तहजीब नही तकनीक का शहर है। मुझे लगता है समय के साथ ब्रह्मोस के साथ लखनऊ की विश्वसनीयता बढ़ी है।
- Oct 18, 2025 13:41 IST
ब्रह्मोस मिसाइलों की पहली खेप रवाना, राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ ने दिखाई हरी झंडी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित ब्रह्मोस एयरोस्पेस इकाई से तैयार की गई ब्रह्मोस मिसाइलों की पहली खेप को शनिवार को हरी झंडी दिखाई। यह दिन न सिर्फ उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (यूपीडीआईसी) के लिए मील का पत्थर साबित होगा। बल्कि भारत के रक्षा उत्पादों में आत्मनिर्भरता के संकल्प को भी नई ऊर्जा भी देगा।
विश्व की सबसे तेज और घातक सटीक प्रहार क्षमता वाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल प्रणाली की निर्माता ब्रह्मोस एयरोस्पेस ने लखनऊ की नई इंटीग्रेशन एंड टेस्ट सुविधा से मिसाइल की पहली खेप तैयार कर ली है। यह अत्याधुनिक इकाई 11 मई को उद्घाटन के बाद पूरी तरह संचालन में आई थी।
- Oct 18, 2025 12:58 IST
Bihar Elections 2025: मुकेश सहनी को बड़ा झटका, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बद्री पूर्वे ने पार्टी से दिया इस्तीफा
Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न होने से पहले ही मुकेश सहनी की पार्टी VIP को लगा बड़ा झटका लगा है। खबर है कि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बद्री पूर्वे ने विकासशील इंसान पार्टी से दिया इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि बद्री के इस्तीफे से कार्यकर्ताओं में गहरा आक्रोश है।
- Oct 18, 2025 12:14 IST
Bihar Elections 2025: मुकेश सहनी नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, छह कैंडिडेट्स मैदान में
Bihar Elections 2025: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) की केंद्रीय चुनाव समिति ने बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 6 प्रत्याशियों ने चुनावी मैदान में उतार दिए हैं। इनके नामों पर अपनी औपचारिक स्वीकृति प्रदान दे दी गई है। मुकेश सहनी का कहना है कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद डिप्टी सीएम बनेंगे। 15 सीटों पर समझौता हुआ है साथ ही एक राज्यसभा और एमएलसी सीट भी मिलेगा।
छह उम्मीदवारों के नाम
1. गौरा बौराम से संतोष सहनी
2. दरभंगा शहर से उमेश सहनी
3. आलमनगर से नवीन निषाद
4. औराई से भोगेंद्र सहनी
5. बरुराज से राकेश राय
6. कुशेश्वर स्थान से गणेश भारती सदा (SC) - Oct 18, 2025 11:42 IST
Bihar Elections 2025: पशुपति पारस ने 33 कैंडिडेट उतारे, अकेले लड़ेंगे चुनाव
Bihar Elections 2025: महागठबंधन के साथी लोजपा से अलग होकर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी बनाने वाले पशुपति पारस ने महागठबंधन का साथ छोड़ दिया है। सीट शेयरिंग को लेकर फंसे पेच के बीच उन्होंने कहा कि, हम महागठबंधन के साथ नहीं, अकेले चुनाव लड़ेंगे। अब तक उनकी पार्टी ने अपने 33 प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतार दिया है।
- Oct 18, 2025 11:01 IST
Rajsthan : बस हादसे में 2 बच्चों की मौत, 28 जख्मी
राजस्थान के पाली जिले में शनिवार को एक दर्दनाक बस हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। रोहट थाना क्षेत्र के खारड़ा गांव के पास निबेहेड़ा से जैसलमेर जा रही एक तेजरफ्तार बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इस भयावह हादसे में दो मासूम बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 28 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत पाली के बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है। इस घटना ने सड़क सुरक्षा और ग्रामीण सड़कों की स्थिति पर फिर से सवाल उठाए हैं।
बस निबेहेड़ा से जैसलमेर जा रही थी और बस में लगभग 50 सवारियां थीं, जिनमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, खारड़ा के पास एक तीखे मोड़ पर चालक ने तेज गति के कारण नियंत्रण खो दिया, जिससे बस सड़क से उतरकर पलट गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े। दो बच्चियां, जिनकी उम्र 8 और 10 साल बताई जा रही है, इस हादसे में मौत हो गई है।
- Oct 18, 2025 10:08 IST
Punjab : लुधियाना से दिल्ली जा रही गरीब रथ ट्रेन में लगी आग
पंजाब के सरहिंद स्टेशन के पास गरीब रथ ट्रेन के एक कोच में आग लग गई है। यह ट्रेन लुधियाना से दिल्ली आ रही थी। हादसे में एक महिला के जख्मी होने की खबर है।
लुधियाना से दिल्ली जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस में सरहिंद स्टेशन पर भीषण आग लग गई। अमृतसर-सहरसा गरीब रथ के दो कोच B1 और B धू-धू कर जल उठे। यह खबर सामने आते ही यात्रियों और उनके परिजनों में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि किसी बड़े जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन इस घटना ने ट्रेन यात्रा की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
- Oct 18, 2025 09:49 IST
ओल्ड आरएसएस कार्यकर्ता आनंदू अजी की मौत से जुड़े 'यौन उत्पीड़न' में केरल में मामला दर्ज
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । केरल पुलिस ने 26 वर्षीय आरएसएस कार्यकर्ता आनंदू अजी का "यौन उत्पीड़न" करने के आरोपी एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आनंदू अजी ने पिछले हफ्ते कथित तौर पर आत्महत्या कर ली गई थी। थंपनूर पुलिस ने कंजिरापल्ली निवासी निधिश मुरलीधरन के खिलाफ आईपीसी की धारा 377 (अप्राकृतिक यौन अपराध) के तहत मामला दर्ज किया है। मामला कोट्टायम जिले के पोनकुन्नम पुलिस थाने को सौंप दिया गया है, जहाँ कथित अपराध हुआ था।
उल्लेखनीय है कि केरल में इंजीनियर आनंदू अजी की आत्महत्या मामले ने राजनीतिक तौर पर काफी तूल पकड़ लिया है। मरने के बाद उसके सोशल मीडिया अकाउंट में लाइव हुए उसके कथित सुइसाइड नोट को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने आनंदू अजी की मौत के कारणों और सोशल मीडिया पर सामने आए उसके कथित सुसाइड नोट की व्यापक जांच की मांग की थी। आरएसएस ने कहा कि यह संघ को बदनाम करने की साजिश हो सकती है।
- Oct 18, 2025 09:29 IST
ओल्ड आरएसएस कार्यकर्ता आनंदू अजी की मौत से जुड़े 'यौन उत्पीड़न' में मामला दर्ज
तिरुवनंतपुर, वाईबीएन डेस्क। केरल पुलिस ने 26 वर्षीय आरएसएस कार्यकर्ता आनंदू अजी का "यौन उत्पीड़न" करने के आरोपी एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आनंदू अजी ने पिछले हफ्ते कथित तौर पर आत्महत्या कर ली गई थी। थंपनूर पुलिस ने कंजिरापल्ली निवासी निधिश मुरलीधरन के खिलाफ आईपीसी की धारा 377 (अप्राकृतिक यौन अपराध) के तहत मामला दर्ज किया है। मामला कोट्टायम जिले के पोनकुन्नम पुलिस थाने को सौंप दिया गया है, जहाँ कथित अपराध हुआ था।
उल्लेखनीय है कि केरल में इंजीनियर आनंदू अजी की आत्महत्या मामले ने राजनीतिक तौर पर काफी तूल पकड़ लिया है। मरने के बाद उसके सोशल मीडिया अकाउंट में लाइव हुए उसके कथित सुइसाइड नोट को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने आनंदू अजी की मौत के कारणों और सोशल मीडिया पर सामने आए उसके कथित सुसाइड नोट की व्यापक जांच की मांग की थी। आरएसएस ने कहा कि यह संघ को बदनाम करने की साजिश हो सकती है। इस मुद्दे पर कांग्रेस ने सवाल उठाया था कि मामले में दर्ज प्राथमिकी में आरएसएस का नाम क्यों नहीं है, जबकि तकनीकी विशेषज्ञ आनंदू अजी ने सोशल मीडिया पर कथित तौर पर संगठन के शिविरों में यौन शोषण का दावा किया था।
STORY | Police register case over 'sexual harassment' linked to RSS worker’s death
— Press Trust of India (@PTI_News) October 18, 2025
Police on Friday said they have registered a case against a man accused of "sexually harassing" 26-year-old RSS worker Anandu Aji, who allegedly died by suicide last week.
READ:… pic.twitter.com/KtuQEAzTCG - Oct 18, 2025 09:05 IST
शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर फार्मेसी छात्रा की निर्मम हत्या, पड़ोसी गिरफ्तार
बेंगलुरु, वाईबीएन डेस्क। कथित तौर पर शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर गुस्से और हताशा में आकर पड़ोसी ने फार्मेसी प्रथम वर्ष की छात्रा की गला रेतकर हत्या कर दी और शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। पुलिस ने इस सिलसिले में पड़ोसी विग्नेश और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है। बेंगलुरु पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी, विग्नेश (28), जो पीड़िता का पड़ोसी था, ने शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर छात्रा की निर्ममता से हत्या कर दी थी। यह घटना 16 अक्टूबर को दोपहर करीब 2.30 बजे हुई, जब फार्मेसी प्रथम वर्ष की छात्रा और स्वतंत्र पाल्या निवासी यामिनी प्रिया कॉलेज से घर लौट रही थी। शव रेलवे ट्रैक पर मिलनेके बाद सनसनी फैल गई थी।
STORY | Bengaluru: Two held for college student's murder over rejected marriage proposal
— Press Trust of India (@PTI_News) October 18, 2025
A day after a 20-year-old college student was found murdered with her throat slit near a railway track here, police arrested two men in connection with the killing on Friday.
READ:… pic.twitter.com/ZmxwQ2cKSi - Oct 18, 2025 08:46 IST
गोवा के जहाज निर्माण यार्ड में विस्फोट, दो श्रमिकों की मौत
पणजी, वाईबीएन डेस्क। गोवा के रस्सई गांव स्थित जहाज निर्माण यार्ड में विस्फोट हो जाने से दो श्रमिकों की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शाम साढ़े छह बजे विजय मरीन सर्विसेज के स्वामित्व वाले जहाज निर्माण यार्ड में यह घटना हुई। अग्निशमन सेवा अधिकारी। ने कहा, ‘‘जब हमारी टीम मौके पर पहुंची तो दो श्रमिकों की मौत हो चुकी थी और चार गंभीर रूप से घायल थे। प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि सिलेंडर में विस्फोट हुआ होगा। विस्फोट एक निर्माणाधीन जहाज़ के अंदर हुआ। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घायल श्रमिकों को पहले मडगांव स्थित दक्षिण गोवा जिला अस्पताल ले जाया गया और फिर निकटवर्ती गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।
- Oct 18, 2025 08:20 IST
स्ट्रीट वेंडर्स के साथ 'अमानवीय व्यवहार' पर NHRC का राज्यों को नोटिस
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग( NHRC)ने एक शिकायत पर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नोटिस जारी किए हैं, जिसमें आरोप लगाया गया है कि विभिन्न शहरों में नगर निगम अधिकारियों द्वारा सड़क किनारे विक्रेताओं और फेरीवालों के साथ "अनावश्यक और अमानवीय व्यवहार" किया जा रहा है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) की एक पीठ के समक्ष एक मामले की कार्यवाही के अनुसार, मानवाधिकार आयोग ने निर्देश दिया है कि शिकायत में लगाए गए आरोपों की जाँच की जाए।शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि भारत के विभिन्न शहरों में संबंधित नगर निगम अधिकारियों द्वारा "सड़क किनारे विक्रेताओं और फेरीवालों/मिट्टी के बर्तन बेचने वालों के साथ अनावश्यक और अमानवीय व्यवहार, जांच और कार्रवाई की जा रही है, और उन्होंने इस मामले में NHRC के हस्तक्षेप की मांग की है। कहा गया है कि दीपावली जैसे त्योहार पर पुलिस, स्थानीय प्रशासनऔर अन्य सिविक एजेंसियों के अधिकारी और कर्मचारी स्ट्रीट वेंडर्स को परेशान करते हैं।
- Oct 18, 2025 08:03 IST
पाकिस्तानी एयर स्ट्राइक में 3 अफ़ग़ान क्रिकेटरों की मौत, क्रिकेट जगत में मातम, त्रिकोणीय शृंखला रद्द
काबुल, वाईबीएन डेस्क। अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने शनिवार को दावा किया कि पक्तिका में पाकिस्तानी हवाई हमले में तीन घरेलू क्रिकेटर मारे गए। इसके जवाब में, एसीबी ने नवंबर में लाहौर और रावलपिंडी में होने वाली त्रिकोणीय शृंखला रद्द करने की घोषणा की। अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच आगामी त्रिकोणीय टी20 शृंखला से नाम वापस लेने की घोषणा की है। यह घोषणा पक्तिका प्रांत में पाकिस्तान के सैन्य शासन द्वारा कथित तौर पर किए गए हवाई हमलों में तीन अफ़ग़ान घरेलू क्रिकेटरों की मौत के बाद की गई है। सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक बयान में, एसीबी ने इस घटना की निंदा की और इसे "पाकिस्तानी शासन द्वारा किया गया एक कायराना हमला" बताया। अफगानिस्तान को 5 से 29 नवंबर तक लाहौर और रावलपिंडी में त्रिकोणीय श्रृंखला में भाग लेना था, जिसमें श्रीलंका भी शामिल था। इस घटना से अफगानिस्तान के क्रिकेट जगत में मातम छा गया है।
Statement of Condolence
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) October 17, 2025
The Afghanistan Cricket Board expresses its deepest sorrow and grief over the tragic martyrdom of the brave cricketers from Urgun District in Paktika Province, who were targeted this evening in a cowardly attack carried out by the Pakistani regime.
In… pic.twitter.com/YkenImtuVR - Oct 18, 2025 07:50 IST
पशुपति कुमार बोले, लोक जनशक्ति पार्टी बिहार में अकेले ही चुनाव लड़ेंगे
पटना, वाईबीएन डेस्क। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख पशुपति कुमार पारस ने कहा, "...हमारा काफी प्रयास रहा था कि महागठबंधन के साथ हमारे दल का गठबंधन हो लेकिन गठबंधन नहीं हुआ...हमने फैसला किया कि हम अकेले चुनाव लड़ेंगे...मुझे उम्मीद है कि प्रथम चरण के चुनाव में हम अच्छी संख्या से चुनाव जीतेंगे। मीडिया के साथ बातचीत में पशुपति कुमार ने कहा कि महागठबंधन से हमारा समझौता नहीं हो सका है, इसलिए अकेले ही चुनाव लड़ने का फैसला लिया। हम सभी सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं और जीत हासिल करके रहेंगे। उन्होंने कहा कि महा गठबंधन में टिकटों को लेकर मतभेद हैं। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि बिहार में सामाजिक सरोकारों की सरकार बनने में बाधा पहुंची है।
#WATCH पटना, बिहार: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख पशुपति कुमार पारस ने कहा, "...हमारा काफी प्रयास रहा था कि महागठबंधन के साथ हमारे दल का गठबंधन हो लेकिन गठबंधन नहीं हुआ...हमने फैसला किया कि हम अकेले चुनाव लड़ेंगे...मुझे उम्मीद है कि प्रथम चरण के चुनाव में हम अच्छी संख्या… pic.twitter.com/Ow6lbE3Rt7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 17, 2025 - Oct 18, 2025 07:22 IST
एनआईए अदालत ने जासूसी के जुर्म में दो लोगों को सजा सुनाई
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) अदालत ने विशाखापत्तनम नौसेना जासूसी मामले में दो और आरोपियों को सजा सुनाई है, जिससे इस मामले में अब तक कुल चार लोगों को दोषी ठहराया जा चुका है। एजेंसी ने एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) अदालत ने बृहस्पतिवार को मुंबई के मोहम्मद हारून हाजी अब्दुल रहमान लकड़ावाला और गुजरात के गोधरा के इमरान याकूब गितेली को क्रमशः साढ़े पांच साल और छह साल के साधारण कारावास की सजा सुनाई। एनआईए के बयान में कहा गया है कि अदालत ने अपराधियों पर 5,000-5,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है, जिसे अदा न करने पर उन्हें जेल में एक साल अतिरिक्त बिताना होगा। यह मामला देश में सक्रिय विदेशी जासूसों/एजेंटों द्वारा महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और भारतीय नौसेना के प्रतिष्ठानों में की गई जासूसी गतिविधियों से संबंधित है। यह मामला 2019 का है।
- Oct 18, 2025 06:49 IST
तमिलनाडु के कलपक्कम में फास्ट ब्रीडर रिएक्टर में ईंधन भरने का काम शुरू
चेन्नई, वाईबीएन डेस्क। भारत के सबसे जटिल परमाणु ऊर्जा संयंत्र प्रोटोटाइप फास्ट ब्रीडर रिएक्टर में इंजीनियरों ने ईंधन भरना शुरू कर दिया है। यह दुनिया में अपनी तरह का दूसरा संयंत्र होगा। परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड (एईआरबी) ने तमिलनाडु के कलपक्कम में भारतीय नाभिकीय विद्युत निगम (भाविनी) द्वारा विकसित किये जा रहे 500 मेगावाट प्रोटोटाइप फास्ट ब्रीडर रिएक्टर में ईंधन भरने की अनुमति दे दी है।
परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष अजीत कुमार मोहंती ने यहां कहा, पिछले साल मार्च में हमें ईंधन भरने में तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ा था। हमने उन समस्याओं का समाधान कर लिया है और बृहस्पतिवार को ईंधन भरने के लिए नियामक मंजूरी मिल गई थी। काम शुरू हो गया है। पांच सौ मेगावाट क्षमता वाला यह फास्ट ब्रीडर रिएक्टर चालू होने के बाद, दुनिया में अपनी तरह का दूसरा रिएक्टर होगा। रूस, जो 800 मेगावाट क्षमता वाले दूसरे फास्ट ब्रीडर रिएक्टर का संचालन करता है, के बाद यह अपनी तरह का दूसरा रिएक्टर होगा। प्रोटोटाइप फास्ट ब्रीडर रिएक्टर (पीएफबीआर) का चालू होना भारत के त्रि-स्तरीय परमाणु कार्यक्रम के दूसरे चरण का प्रतीक होगा, जिसका उद्देश्य रेडियोधर्मी कचरे के भंडार को कम करने के लिए प्रयुक्त ईंधन का पुनर्चक्रण करना है। मोहंती ने समाचार एजेंसी एपी से कहा, अब, हमें उम्मीद है कि ईंधन भरने के छह महीने के भीतर पहली ‘क्रिटिकलिटी’ प्राप्त हो जाएगी।
क्या है क्रिटिकलिटी की स्थिति
किसी परमाणु रिएक्टर में ‘क्रिटिकलिटी’ वह स्थिति है, जहां परमाणु विखंडन शृंखला अभिक्रिया प्राप्त की जाती है और उसे बनाए रखा जाता है। तमिलनाडु के कलपक्कम में विकसित किया जा रहा पीएफबीआर अपनी तरह का पहला परमाणु रिएक्टर है जो ईंधन के रूप में प्लूटोनियम-आधारित मिश्रित ऑक्साइड और शीतलक के रूप में तरल सोडियम का उपयोग करता है।
- Oct 18, 2025 06:21 IST
अफगानिस्तान क्रिकटरों पर पाकिस्तान ने की सीजफायर के बीच एयर स्ट्राइक
इस्लामाबाद, वाईबीएन डेस्क: , पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात हैं। सीजफायर की अवधि समाप्त होने से पहले पाकिस्तान ने एक बार फिर अफगानिस्तान की धरती पर एयरस्ट्राइक की है। सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान की वायुसेना ने आसमान से क्रिकेटरों पर बम बरसाए हैं, जिसमें आठ अफगान खिलाड़ियों की मौत की खबर है और कई घायल हैं। खुद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तानी हमले की पुष्टि की है। ये सभी खिलाड़ी मैच खत्म होने के बाद जब अपने-अपने घर चलने को तैयार थे, तभी पाकिस्तान ने इनके ऊपर बम बरसा दिए।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि पाकिस्तानी सैन्य कार्रवाई में मरने वाले ये क्रिकेटर क्लब लेवल के क्रिकेटर थे। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों ने टोलो न्यूज को बताया कि अफगानिस्तान के पक्तिका में पाकिस्तानी सेना की ओर से गई बमबारी में क्लब स्तर के आठ क्रिकेट खिलाड़ी शहीद हो गए और चार अन्य घायल हो गए। ये खिलाड़ी अपने मैच समाप्त होने के बाद पक्तिका के केंद्र शाराना से अरगुन जिले लौट रहे थे, तभी उन्हें बमबारी का निशाना बनाया गया.
उधर, पाकिस्तान के नौसेना प्रमुख एडमिरल नवीद अशरफ ने अमेरिका का दौरा किया और दोनों देशों के बीच रक्षा संबंधों को बढ़ाने के लिए सैना के शीर्ष अधिकारियों से बातचीत की। सेना ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सेना के एक बयान के मुताबिक, नौसेना प्रमुख का यह दौरा दोनों देशों के बीच समुद्री सहयोग और रक्षा संबंधों को और मजबूत करने की कोशिशों का हिस्सा था।