Advertisment

Top Headlines LIVE :दिवाली के जश्न में डूबा देश, त्योहार की खुशियां कहीं पटाखों में फूटी, कहीं घुली मिठास

दिनभर की प्रमुख खबरों का हाल: फटाफट अपडेट के लिए यंग भारत न्यूज' लाइव ब्लॉग में आपको देश-दुनिया की अहम खबरें सरल और सटीक तरीके से जानने को मिलती हैं। आइए पढ़ें लाइव खबरें और सबसे ताजा अपडेट्स।

author-image
YBN News
एडिट
New Update
Diwali Celibration in Tamilnadu

तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के शिवकाशी से ड्रोन द्वारा ली गई वीडियो में दिवाली के मौके पर खूबसूरती से जगमगाता शहर। एक्स

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। रोशनी के महापर्व दीपावली को सोमवार को पूरे देश में धूम-धाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर दिवाली की धूम देखने को मिल रही है। त्योहार की खुशी हर तरफ देखने को मिल रही है। इससे पहले बाजारों में भी खूब रौनक देखने को मिली। शहर रोशनी से नहाए हुए हैं और पटाखों की गूंज भी जमकर सुनाई दे रही है। यह दिलकश तस्वीर तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के शिवकाशी से ड्रोन द्वारा ली गई है, वीडियो में दिवाली के मौके पर खूबसूरती से जगमगाता शहर नजर आ रहा है।

पूरे देश में दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। बाजारों में रौनक है और शहर रोशनी से नहाए हुए हैं। लोगों ने पटाखे जलाकर और दीये जलाकर त्योहार मनाया। नेताओं ने मंदिरों में पूजा अर्चना की। सीमा पर जवानों ने भी दीये जलाकर दिवाली मनाई और एक दूसरे को शुभकामनाएं दीं।
दिये जलाकर और पटाखे फोड़कर मनाई दीवालीदीवाली पर भुवनेश्वर की इमारतों को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया। लोगों ने पूरे शहर में पटाखे जलाकर खुशी के साथ रोशनी का त्योहार मनाया। वहीं, लखनऊ में लोग दीवाली का त्योहार मनाते हुए देवी लक्ष्मी की पूजा की। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रंग-बिरंगी सजावटी लाइटें लगाई गईं।

वहीं, गुवाहाटी के सुपरमार्केट इलाके के लोगों ने दीये जलाकर और सिंगर जुबीन गर्ग को श्रद्धांजलि देकर दीवाली मनाई। मुंबई में शिवाजी पार्क को दीवाली के मौके पर खूबसूरत रंगीन लाइटों से सजाया गया। इसी तरह देश के अलग-अलग शहरों में इसी तरह का नजारा देखने को मिला, जहां गणेश लक्ष्मी की पूजा, रंग बिरंगी लाइटें और पटाखों की गूंज ने त्योहार को अनोखा बनाया।

नेताओं ने कैसे मनाई दीवाली?

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता के कालीघाट काली मंदिर में मां काली की पूजा करके दीवाली मनाई। बीजेपी नेता तमिलिसाई सुंदरराजन ने चेन्नई के सालिग्रामम में अपने घर पर पटाखे फोड़कर पार्टी सदस्यों के साथ दीवाली मनाई। इसके अलावा राजस्थान के डिप्टी CM प्रेम चंद बैरवा अपने परिवार के साथ दीवाली के मौके पर अपने घर पर लक्ष्मी पूजा की।

Advertisment

ताजा अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें।

top news in hindi | top news delhi today | top news in english | Today Top News | India Top News | bihar top news | top news

  • Oct 20, 2025 23:07 IST

    दिवाली के जश्न में डूबा देश,पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई दिवाली, छूटे पटाखे

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। रोशनी के महापर्व दीपावली को सोमवार को पूरे देश में धूम-धाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर दिवाली की धूम देखने को मिल रही है। त्योहार की खुशी हर तरफ देखने को मिल रही है। इससे पहले बाजारों में भी खूब रौनक देखने को मिली। शहर रोशनी से नहाए हुए हैं और पटाखों की गूंज भी जमकर सुनाई दे रही है। यह दिलकश तस्वीर तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के शिवकाशी से ड्रोन द्वारा ली गई है, वीडियो में दिवाली के मौके पर खूबसूरती से जगमगाता शहर नजर आ रहा है।

    पूरे देश में दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। बाजारों में रौनक है और शहर रोशनी से नहाए हुए हैं। लोगों ने पटाखे जलाकर और दीये जलाकर त्योहार मनाया। नेताओं ने मंदिरों में पूजा अर्चना की। सीमा पर जवानों ने भी दीये जलाकर दिवाली मनाई और एक दूसरे को शुभकामनाएं दीं।
    दिये जलाकर और पटाखे फोड़कर मनाई दीवालीदीवाली पर भुवनेश्वर की इमारतों को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया। लोगों ने पूरे शहर में पटाखे जलाकर खुशी के साथ रोशनी का त्योहार मनाया। वहीं, लखनऊ में लोग दीवाली का त्योहार मनाते हुए देवी लक्ष्मी की पूजा की। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रंग-बिरंगी सजावटी लाइटें लगाई गईं।

    वहीं, गुवाहाटी के सुपरमार्केट इलाके के लोगों ने दीये जलाकर और सिंगर जुबीन गर्ग को श्रद्धांजलि देकर दीवाली मनाई। मुंबई में शिवाजी पार्क को दीवाली के मौके पर खूबसूरत रंगीन लाइटों से सजाया गया। इसी तरह देश के अलग-अलग शहरों में इसी तरह का नजारा देखने को मिला, जहां गणेश लक्ष्मी की पूजा, रंग बिरंगी लाइटें और पटाखों की गूंज ने त्योहार को अनोखा बनाया।



  • Oct 20, 2025 22:34 IST

    मशहूर कॉमेडियन असरानी का निधन, कुछ घंटे पहले ही दी थी दिवाली की बधाई 

    मुंबई, वाईबीएन डेस्क रोशनी और खुशियों के त्योहार दिवाली पर मुंबई नगरी से बुरी खबर आई है। फिल्म जगत का एक महान सितारा असरानी धरती से लुप्त हो गया। इससे त्योहार पर बॉलीवुड में मातम पसर गया। भारतीय सिनेमा ने लीजेंड्री वर्सेटाइल एक्टर असरानी (गोवर्धन असरानी) का आज 84 साल की उम्र में निधन हो गया है। दिग्गज एक्टर लंबे समय से बीमार थे। वो 4 दिनों से अस्पताल में ही थे और आज दोपहर तीन बजे ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

    मीडिया से बातचीत में असरानी के मैनेजर बाबू भाई ने बताया कि एक्टर की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें 4 दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया थ। जहां पता चला कि असरानी के लंग्स में पानी भर गया था। ऐसे में लगातार उनका इलाज चल रहा था और इस बीच ही एक्टर जिंदगी और मौत की जंग हार गए। निधन से कुछ घंटे पहले ही असरानी ने अपने फैंस को इंस्टाग्राम पर दिवाली की बधाई भी थी। 



  • Oct 20, 2025 22:00 IST

    त्योहारी सीजन में विशेष इंतजाम, रेलवे ने चलाईं 12,000 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें 

    नई दिल्ली, आईएएनएस। त्योहारों के इस खास मौसम में भारतीय रेलवे ने यात्रियों के सफर को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए खास तैयारी की है। रेलवे ने 1 से 19 अक्टूबर के बीच 3,960 स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर 1 करोड़ से अधिक यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाया है। रेल मंत्री, सूचना एवं प्रसारण मंत्री और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को रेलवे बोर्ड के वॉर रूम का दौरा किया और त्योहारों के दौरान यात्री यातायात की समीक्षा की। उन्होंने 24x7 काम कर रहे रेलवे स्टाफ की सराहना की और उन्हें दीवाली की शुभकामनाएं भी दीं।त्योहारों के इस मौसम में रेलवे ने पिछले साल के मुकाबले 4,287 ट्रेनें अधिक चलाई हैं। साल 2024 में इस अवधि में 7,724 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थीं, जबकि इस बार यह संख्या बढ़ाकर 12,011 कर दी गई है। दीवाली और छठ में करीब 8,051 और स्पेशल ट्रेनों के संचालन की योजना है।

    इस विशेष रेल संचालन में उत्तरी रेलवे ने 1,919 ट्रेनें, मध्य रेलवे ने 1,998 ट्रेनें और पश्चिम रेलवे ने 1,501 ट्रेनें चलाई हैं। इनके अलावा अन्य जोन जैसे ईस्ट सेंट्रल रेलवे (1,217 ट्रेनें) और नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे (1,217 ट्रेनें) ने भी यात्री भार को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त ट्रेनें चलाई हैं।रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए विशेष होल्डिंग एरिया, अतिरिक्त टिकट काउंटर, पीने के पानी की व्यवस्था, साफ शौचालय और ट्रेन की समय-सारणी की जानकारी जैसे इंतजाम किए हैं।



  • Oct 20, 2025 21:26 IST

    कर्नाटक भाजपा नेताओं के बिहार चुनाव के लिए 'धन उगाहने ' के आरोप पर सीएम और डिप्टी सीएम का पलटवार

    बेंगलुरु, वाईबीएन डेस्क। कर्नाटक के दो भाजपा सांसदों ने सोमवार को सत्तारूढ़ कांग्रेस नेताओं पर बिहार चुनाव के लिए 'धन उगाहने' में शामिल होने का आरोप लगाया और दावा किया कि इससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला है। इस पर सीएम और डिप्टी सीएम ने भगवा पार्टी पर पलटवार किया। भाजपा सांसद जगदीश शेट्टार और बी वाई राघवेंद्र ने ये आरोप लगाए। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस आरोप का सिरे से खंडन करते हुए कहा कि चुनावी राज्य को "5 पैसे" भी नहीं दिए गए हैं। वहीं, उनके डिप्टी डीके शिवकुमार ने पूछा कि क्या भाजपा के पास अपने दावों के समर्थन में सबूत हैं।

    भाजपा सांसद का आरोप है कि कांग्रेस के मंत्री कर्नाटक में सरकारी कर्मचारियों से बिहार चुनाव के नाम पर जबरन वसूली कर रहे हैं। बीजेपी नेता का बयान ऐसे समय में सामने आया है, जब बिहार में कुछ ही हफ्तों के बाद विधानसभा चुनाव होने हैं। उनका कहना है कि सरकारी कर्मचारियों ने वसूली का पैसा बिहार भेजा जा रहा है। इस पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार खुद मैदान में आए और प्रेस कांफ्रेस करके जवाब दिया। 



  • Oct 20, 2025 20:56 IST

    दिवाली पर पाकिस्तान के खैबर पख्तून में आतंकी हमला, कई सैनिकों की मौत

    खैबर पख्तूनख्वा, वाईबीएन डेस्क। पूरी दुनिया खासतौर पर भारत में आतंकी कारवाई में संलिप्त पाकिस्तान इन दिनों खुद आतंकियों के निशाने पर है। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सोमवार शाम को एक बार फिर बड़ा आतंकी हमला हुआ है।  टीटीपी के आतंकियों ने खैबर पख्तून में पाक के सैनिकों को निशाना बनाया है। हमले में अभी तक 5 सैनिकों की मौत हो चुकी है जबकि कई सैनिकों के घायल होने की खबर है। 

    आतंकियों ने डेरा इस्माइल खान जिले में सुरक्षा बलों को निशाना बनाया। सुरक्षाबल सुई नॉर्दर्न गैस पाइपलाइन (एसएनजीपीएल) पर तैनात थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आतंकियों के गोलीबारी में पांच जवान मारे गए। इसके अलावा करीब 12 लोग घायल हो गए हैं।

    स्थानीय मीडिया के अनुसार हमला प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आतंकियों ने किया। पुलिस ने बताया कि टीटीपी के आतंकियों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान जिले में कोट लालू के पास सरकारी गैस कंपनी एसएनजीपीएल की टीम की सुरक्षा कर रहे जवानों पर गोलीबारी की है। पुलिस ने यह भी दावा किया है कि जवाबी गोलीबारी में 8 आतंकवादी भी मारे गए। घायल सैनिकों को डेरा इस्माइल खान ज्वाइंट सैन्य हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।



  • Oct 20, 2025 20:12 IST

    पुणे के बिल्डर को जैन ट्रस्ट की प्रमुख संपत्ति की बिक्री पर 'यथास्थिति' बनाए रखने का आदेश दिया

    महाराष्ट्र के धर्मार्थ आयुक्त अमोघ कलोटी ने सोमवार को पुणे के मॉडल कॉलोनी में कई दशक पुराने जैन बोर्डिंग केंद्र और महावीर दिगंबर जैन मंदिर वाली एक प्रमुख संपत्ति की एक निजी बिल्डर को बिक्री के मामले में 'यथास्थिति' बनाए रखने का आदेश दिया। जैन समुदाय के कुछ वर्गों ने इस सौदे का विरोध किया है, जिन्होंने विरोध प्रदर्शन किए थे और धर्मार्थ आयुक्त कार्यालय और अदालतों से स्थगन की मांग भी की थी।मॉडल कॉलोनी में लगभग 12,000 वर्ग मीटर (3.5 एकड़) में फैली यह आलीशान संपत्ति, 1958 में स्थापित सेठ हीराचंद नेमचंद स्मारक ट्रस्ट की है, जिसे पुणे स्थित गोखले कंस्ट्रक्शन्स ने 311 करोड़ रुपये में खरीद लिया है।

    प्रस्ताव और विरोध: इस धर्मार्थ न्यास की संपत्ति को एक निजी बिल्डर को बेचने का प्रस्ताव है, जिसका जैन समुदाय द्वारा भारी विरोध किया जा रहा है। विरोध प्रदर्शनों और राजनीतिक समर्थकों का आरोप है कि सौदे के लिए सरकारी मंजूरी बहुत जल्दी दे दी गई और एक सहकारी बैंक ने उसी दिन डेवलपर को करोड़ रुपये का ऋण भी मंजूर कर दिया।कुछ दावों के अनुसार, इसमें शामिल डेवलपर सत्तारूढ़ दल के एक सदस्य के व्यापारिक साझेदार हैं।



  • Oct 20, 2025 19:20 IST

    केंद्र ने जल जीवन मिशन के तहत दंड पाए ठेकेदारों और निरीक्षण एजेंसियों पर राज्यों से जानकारी मांगी

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। केंद्र ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उन ठेकेदारों और तीसरे पक्ष की निरीक्षण एजेंसियों का विवरण साझा करने का निर्देश दिया है, जिनके खिलाफ जल जीवन मिशन (जेजेएम) के तहत जुर्माना लगाया गया है। सूत्रों ने बताया कि यह निर्देश जल शक्ति मंत्रालय के तहत पेयजल और स्वच्छता विभाग (डीडीडब्ल्यूएस) के व्यापक निर्देश का हिस्सा है, जिसमें मुख्य सचिवों से व्यापक रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है। 

    आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, जिन ठेकेदारों और निरीक्षण एजेंसियों के खिलाफ जुर्माना लगाया गया है, काली सूची में डालने के आदेश जारी किए गए हैं या जेजेएम के तहत अनियमितताओं के लिए जुर्माना लगाया गया है, उन्हें सूची में शामिल किया जाएगा। डीडीडब्ल्यूएस ने सार्वजनिक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग (पीएचईडी) के अधिकारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई की जानकारी भी मांगी है, जिसमें घटिया काम या धन के दुरुपयोग की शिकायतों के संबंध में निलंबन, निष्कासन और प्राथमिकी दर्ज करना शामिल है। राज्यों से कहा गया है कि वे प्रत्येक मामले का एक पृष्ठ का सारांश उपलब्ध कराएं जिनमें प्राथमिकी दर्ज की गई है। अधिकारियों के अनुसार, यह निर्देश मिशन की शीर्ष स्तरीय समीक्षा के बाद जारी किया गया है, जिसके दौरान सरकार ने योजना की समय सीमा को 2028 तक बढ़ाने पर चर्चा की थी।



  • Oct 20, 2025 18:56 IST

    बिहार विधानसभा चुनाव 2025: मुकेश सहनी ने 15 उम्मीदवारों की सूची जारी की

    पटना, वाईबीएन डेस्क। मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने सोमवार को बिहार चुनाव के लिए अपने 15 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सहनी दरभंगा के गौराबौराम विधान सभा सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे। इसके अलावा आलमनगर विधान सभा सीट से नवीन कुमार, कुशेश्वरस्थान विधान सभा सीट से गणेश भारती सदा को और दरभंगा विधान सभा सीट से उमेश सहनी को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है।

    औराई सीट से भोगेन्द्र सहनी को टिकट

    मुकेश सहनी ने अपनी पर्टी से औराई विधान सभा सीट से भोगेन्द्र सहनी, बरुराज विधान सभा सीट से राकेश कुमार, चैनपुर विधान सभा सीट से बिहार प्रदेश अध्यक्ष बालगोविंद बिंद, लौरिया विधान सभा सीट से रणकौशल प्रताप सिंह, सुगौली विधान सभा सीट से शशिभूषण सिंह को उम्मीदवार घोषित किया है।  इसी तरह केसरिया विधान सभा सीट से वरुण विजय, सिकटी विधान सभा सीट से हरिनारायण प्रमाणिक, कटिहार विधान सभा सीट से सौरव कुमार अग्रवाल, बिहपुर विधान सभा सीट से अर्पणा कुमारी मंडल, गोपालपुर विधान सभा सीट से प्रेम सागर और बाबूबरही विधान सभा सीट से बिंदु गुलाब यादव को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है।



  • Oct 20, 2025 17:46 IST

    पाकिस्तान: इमरान खान की बहन अलीमा खान को गिरफ्तारी वारंट, आतंकवाद निरोधी अदालत ने पुलिस को आदेश दिया

    इस्लामाबाद, आईएएनएस। पाकिस्तान की रावलपिंडी आतंकवाद निरोधी अदालत (एटीसी) ने सोमवार को पुलिस को आदेश दिया कि वे पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहन अलीमा खान को गिरफ्तार करें और 26 नवंबर, 2024 को पीटीआई द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन से जुड़े मामले में उन्हें 22 अक्टूबर को अदालत में पेश करें। अदालत ने अलीमा खान के लगातार अनुपस्थित रहने पर गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया। इसी मामले में 10 अन्य आरोपी पहले ही अदालत में मौजूद थे, जबकि अभियोजन पक्ष के पांच गवाहों ने बयान दर्ज कराए। अलीमा खान के गारंटर उमर शरीफ के लिए भी गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। अदालत ने डिप्टी कमिश्नर को गारंटर द्वारा दिए गए संपत्ति दस्तावेजों की पुष्टि करने का निर्देश भी दिया।
    पीटीआई का विरोध प्रदर्शन पिछले साल पाकिस्तान सरकार पर इमरान खान की रिहाई का दबाव बनाने के लिए आयोजित किया गया था, जिसमें झड़पों के दौरान तीन रेंजर्स और एक पुलिस अधिकारी की मौत हुई थी। अगस्त 2023 से इमरान खान जेल में हैं। पीटीआई ने अलीमा खान के खिलाफ एफआईआर को राजनीतिक उत्पीड़न बताया और इसे "कानून का दुरुपयोग" करार दिया। पार्टी ने कहा कि अलीमा खान केवल अपने भाई के समर्थन और राष्ट्र के लिए उनके संदेश साझा करने के कारण निशाना बनी हैं।



  • Oct 20, 2025 17:18 IST

    बिहार चुनाव 2025 : चिराग पासवान बोले- महागठबंधन के कमजोर प्रदर्शन के बीच एनडीए दिखा रही बढ़त

     

    पटना, वाईबीएन डेस्क। केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) नेता चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। चिराग ने कहा, "मतावरण एकतरफा है और हम अपनी उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन करेंगे। एनडीए ने समय पर सीट शेयरिंग पूरी की, जो जनता के लिए बहुत सकारात्मक संदेश है।" चिराग पासवान ने महागठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि "महागठबंधन अपने दलों को एकजुट नहीं रख पा रहा है, इसलिए हमें और सीटें जीतने की उम्मीद है। जो गठबंधन अपने साथी दलों का ख्याल नहीं रख सकता, वह राज्य का कैसे ख्याल रखेगा? बिहार की जनता यही सवाल महागठबंधन के नेताओं से पूछ रही है।"

    उन्होंने आगे कहा, "एनडीए के नेता 14 नवंबर को फिर से दिवाली मनाएंगे। इससे स्पष्ट है कि पार्टी अपनी रणनीति और संगठनात्मक ताकत के भरोसे चुनाव में बढ़त बना रही है।" चिराग पासवान के बयान से यह संदेश जाता है कि एलजेपी और एनडीए चुनाव में आत्मविश्वास के साथ उतरे हैं और महागठबंधन की कमजोर संगठनात्मक स्थिति उन्हें फायदा पहुंचा सकती है।



  • Oct 20, 2025 16:38 IST

    दीपावली उत्साह से शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी लगातार चौथे दिन हरे निशान में बंद

    मुंबई,आईएएनएस। भारतीय शेयर बाजार दीपावली के त्योहार के बीच सोमवार को हरे निशान में बंद हुआ। सेंसेक्स 441.18 अंक या 0.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 84,363.37 और निफ्टी 133.30 अंक या 0.52 प्रतिशत की तेजी के साथ 25,843.15 पर बंद हुए। सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 84,656.56 और निफ्टी ने 25,926.20 का उच्चतम स्तर छुआ। बाजार की तेजी का नेतृत्व पीएसयू बैंक शेयरों ने किया, निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 2.87 प्रतिशत मजबूत हुआ। इसके अलावा निफ्टी इंफ्रा और निफ्टी ऑयल एंड गैस में क्रमशः 1.32 और 1.42 प्रतिशत की तेजी रही।
    सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, एसबीआई, टीसीएस, टाइटन, भारती एयरटेल और एलएंडटी शामिल रहे, जबकि आईसीआईसीआई बैंक, एमएंडएम और पावरग्रिड नुकसान में रहे। निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी क्रमशः 0.75 और 0.46 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए। विशेषज्ञों के अनुसार, कंपनियों के दूसरी तिमाही के बेहतर नतीजे, त्योहारों का उत्साह, वैश्विक सकारात्मक संकेत और एफआईआई का बेहतर प्रवाह बाजार को मजबूत बनाए रखने में सहायक रहा।



  • Oct 20, 2025 16:00 IST

    मतदाता सूची विवाद पर राज ठाकरे के बयान का समर्थन करते हुए अबू आजमी का बयान

    मुंबई, वाईबीएन डेस्क। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों के बाद, समाजवादी पार्टी (सपा) नेता अबू आसिम आजमी ने उनका समर्थन किया है। आजमी ने कहा- मैं एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे के बयान का स्वागत करता हूं। यहां उन नेताओं ने चुनाव हार गए, जिनके वोट बैंक एक लाख से अधिक थे। विपक्ष के कई बड़े नेता चुनाव हार गए और बीजेपी ने जीत हासिल की।"

    आजमी ने आगे कहा कि मतदाता सूची में कुछ गड़बड़ी है और इसका समाधान किया जाना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा, "गलत नाम हटाने के बाद ही चुनाव होने चाहिए। इससे चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी होंगे।" अबू आसिम आजमी के इस बयान से यह स्पष्ट होता है कि विपक्षी दल भी मतदाता सूची में खामियों को लेकर अपनी चिंता जता रहे हैं। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में सही और सही नाम दर्ज होना आवश्यक है, ताकि लोकतंत्र की प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा न आए।



  • Oct 20, 2025 15:07 IST

    यूके में दिवाली की चमक, लीसेस्टर से लेकर लंदन तक रोशनी का उत्सव

    लंदन, आईएएनएस। भारत में जहां दिवाली एक तय दिन मनाई जाती है, वहीं यूके में इसका जश्न महीनों पहले शुरू हो जाता है। लीसेस्टर, जिसे भारतीय समुदाय प्यार से 'दिवाली की राजधानी' कहते हैं, ब्रिटेन में दिवाली मनाने की शुरुआत का केंद्र रहा है। 1980 के दशक में यहां भारतीय प्रवासियों ने गोल्डन माइल पर पहली बार दीपों से सजावट कर दिवाली मनाई। आज यह यूरोप का सबसे बड़ा दिवाली समारोह बन चुका है, जिसमें हर साल लगभग 40,000 लोग शामिल होते हैं।
    इस बार भी गोल्डन माइल दीयों और लाइटों से जगमगा उठा। लीसेस्टर काउंसिल के अनुसार, यह दिवाली ब्रिटिश बहुसांस्कृतिकवाद का जीवंत उदाहरण है। लंदन के ट्राफलगर स्क्वायर, वेकफील्ड और हेलिफैक्स में भी दीपोत्सव की रंगीनी देखने को मिली। लंदन के मेयर सादिक खान ने कहा, “दिवाली हमें याद दिलाती है कि रोशनी हमेशा अंधकार पर विजय पाती है। यह लंदन की विविधता और सौहार्द्र का उत्सव है।” स्थानीय निवासी बताते हैं कि अब ब्रिटिश लोग भी दिवाली को केवल भारतीय त्योहार नहीं, बल्कि 'रोशनी का उत्सव' मानते हैं। सामुदायिक पूजा, दीप जलाना और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां बच्चों और युवाओं को भारतीय परंपराओं से जोड़ रही हैं, जिससे यह उत्सव नए सिरे से जीवंत बन रहा है।



  • Oct 20, 2025 14:20 IST

    मतदाता सूची पर राज ठाकरे के आरोपों पर भाजपा नेता किरीट सोमैया का पलटवार

    मुंबई, वाईबीएन डेस्क। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता किरीट सोमैया ने तीखा जवाब दिया है। सोमैया ने कहा, "ये वही मतदाता हैं जो लोकसभा चुनावों में भी थे। तब किसी को मतदाता सूची पर कोई संदेह नहीं था क्योंकि विपक्षी दलों को 48 में से 31 सीटों पर जीत मिली थी। वही सूची विधानसभा चुनावों में भी इस्तेमाल हुई थी।"

    एएनआई के मुताबिक उन्होंने आगे कहा कि अब राज ठाकरे, उद्धव ठाकरे, शरद पवार और राहुल गांधी मतदाता सूची पर सवाल उठा रहे हैं, जबकि यह सूची साल 2001 में तैयार की गई थी। सोमैया ने आरोप लगाया कि "राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे को अब यह एहसास हो गया है कि मुंबई महानगरपालिका (BMC) उनके हाथ से निकल रही है, इसलिए वे इस तरह के आरोप लगा रहे हैं।"



  • Oct 20, 2025 13:06 IST

    बिहार चुनाव 2025: आम आदमी पार्टी ने जारी की चौथी सूची, 12 नए उम्मीदवार मैदान में

    पटना, वाईबीएन डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार को अपने 12 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी। पार्टी की इस सूची में कई जिलों से नए नाम शामिल किए गए हैं, जो आज ही नामांकन दाखिल करेंगे। जारी सूची के अनुसार, कुमार कुणाल मधुबनी से, रानी देवी सीतामढ़ी से, आशा सिंह खजौली से, गौरीशंकर फुलपरास (मधुबनी) से, बृज भूषण सुपौल से, मोहम्मद मुंतजिर आलम अमौर (पूर्णिया) से, प्रीतम कुमार पीरपैती (भागलपुर) से, श्रवण घुईया कुटुम्भा (औरंगाबाद) से, सचितानंद श्याम गौरा बौराम (दरभंगा) से, अनिल कुमार गया टाउन से, राहुल राणा सिकंदरा (जमुई) से और रामाशीष यादव जमुई विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरेंगे। इससे पहले, 18 अक्टूबर को आम आदमी पार्टी ने 50 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की थी। पार्टी इस बार बिहार में बिना किसी गठबंधन के स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ रही है। गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होंगे और परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।



  • Oct 20, 2025 12:22 IST

    अयोध्या अब अपनी पहचान से पूरी दुनिया को कर रही है प्रभावित

    गोरखपुर: गोरखपुर में दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अयोध्या, जिसे कभी विदेशी आक्रांताओं ने अपमानित किया और कांग्रेस सरकारों ने भगवान राम के अस्तित्व को नकारने का प्रयास किया, आज एक भव्य और दिव्य नगरी के रूप में पूरी दुनिया को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के शासन में राम भक्तों पर गोलियां चलीं, लेकिन आज अयोध्या दीपोत्सव के जरिए अपनी नई पहचान के साथ विश्व मंच पर चमक रही है।



  • Oct 20, 2025 11:15 IST

    PM Modi ने नौसेना के जवानों के साथ त्योहार की खुशियां साझा कीं

    गोवा: सशस्त्र बलों के साथ दिवाली मनाने की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए पीएम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार गोवा और कारवार के तट पर स्थित स्वदेशी विमानवाहक पोत INS विक्रांत पहुंचे। यहां उन्होंने नौसेना के जवानों के साथ त्योहार की खुशियां साझा कीं और उनके जज्बे को सलाम किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि INS विक्रांत पर बिताई कल की रात, इस अनुभव को शब्दों में कहना कठिन है। मैं देख रहा था कि आप उमंग, उत्साह से भरे हुए थे,आपने स्वरचित गीत गाए। आपने अपने गीतों में जिस प्रकार से ऑपरेशन सिंदूर का वर्णन किया, शायद कोई और कभी इस अनुभूति को प्रकट नहीं कर पाएगा जो युद्ध के मैदान में खड़ा जवान कर पाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, समुद्र की गहरी रात और सुबह का सूर्योदय मेरी दिवाली कई मायनों में खास बन गई है। 



  • Oct 20, 2025 09:23 IST

    पाकिस्तान : बलूचिस्तान में मीथेन गैस की चपेट में आने से चार कोयला खनिकों की मौत

    क्वेटा, पाकिस्तान के बलूचिस्तान के डुकी और चामलांग में दो अलग-अलग घटनाओं में चार कोयला खनिकों की मौत हो गई। मजदूरों की मौत की वजह सांस में मीथेन गैस की मौजूदगी को बताया गया है। स्थानीय मीडिया ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, पीड़ितों की पहचान अफगानिस्तान के निवासियों के रूप में हुई है।पाकिस्तान के प्रमुख दैनिक 'डॉन' के अनुसार, मृतक शनिवार को हुए हादसों के समय डुकी और चामलांग स्थित कोयला खदानों में काम कर रहे थे।बलूचिस्तान के मुख्य खान निरीक्षक सैयद रफीउल्लाह ने कहा कि चामलांग खदान के प्रबंधक पर पहले से ही उचित सुरक्षा उपाय न करने का एक अदालती मामला चल रहा था। ऐसे में यहां काम करने के दौरान अब दो लोगों की मौत हो गई।

    उन्होंने कहा कि डुकी स्थित एक अन्य कोयला खदान को पहले भी दुर्घटना के बाद खान निरीक्षणालय ने बंद कर दिया था। इससे पहले डुकी के इस कोयला खदान में इसी तरह की लापरवाही के कारण कई लोगों की जान चली गई थी।अधिकारियों के अनुसार, इससे पहले सितंबर में, बलूचिस्तान के हरनाई जिले के शाहराग इलाके में एक निजी कोयला खदान में काम करते समय जहरीली गैस की चपेट में आने से अफगान कोयला खनिक की मौत हो गई थी।अधिकारियों के अनुसार, खदान में जहरीली मीथेन गैस जमा हो गई थी। अन्य खनिक खदान से बाहर निकल गए। लेकिन अब्दुल्ला नाम का श्रमिक खदान के अंदर गहराई में काम करते समय बेहोश हो गया।आईएएनएस



  • Oct 20, 2025 09:06 IST

    हांगकांग हवाई अड्डे पर एक मालवाहक विमान रनवे से फिसलकर समुद्र में जा गिरा, दो लोगों की मौत 

    हांगकांग, वाईबीएन डेस्क। हांगकांग में एक विमान हादसा हुआ है. एक प्लेन लैंडिंग करते समय रनवे से फिसलकर समुद्र में जा गिरा। हादसे में एयरपोर्ट पर एक गाड़ी में सवार 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं विमान में सवार 4 क्रू मेंबर्स को बचा लिया गया, जो अस्पताल में उपचाराधीन हैं। हादसा हांगकांग में एयरपोर्ट पर हुआ और विमान संयुक्त अरब अमीरात से आया था, जो अलसुबह करीब 3 जकर 50 मिनट पर लैंडिंग कर रहा था।

    हादसे के बाद बंद कर दिया गया रनवे

    हांगकांग एयरपोर्ट अथॉरिटी ने मीडिया ब्रीफिंग में बताया कि हांगकांग का एयरपोर्ट एशिया के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट में से एक है। हादसे के बाद एयरपोर्ट को उस रनवे का बंद कर दिया गया है, जहां कार्गो प्लेन स्किड हुआ। 2 रनवे ओपन हैं, जिनसे लैंडिंग और टेकऑफ पॉसिबल है, लेकिन रनवे पर लैंडिंग और टेकऑफ को लेकर एहतियात बरतने का निर्देश दिया गया है। हादसे का शिकार हुआ प्लेन बोइंग 747 था, जो तुर्की का एक कार्गो प्लेन है।



  • Oct 20, 2025 08:36 IST

    बड़ी धमकी? ट्रंप ने भारत को रूसी तेल खरीद पर भारी टैरिफ लगाने की चेतावनी दी

    वाशिंगटन, वाईबीएन डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत को रूस से तेल खरीदना जारी रखने पर "भारी टैरिफ" लगाने की चेतावनी दी है। उन्होंने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें इस तरह के आयात रोकने का आश्वासन दिया है। हालांकि, भारत ने इस दावे का पुरजोर खंडन किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत को रूसी तेल की खरीद सीमित न करने पर "भारी" टैरिफ लगाने की धमकी दी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी आरोप लगाया है। एयर फ़ोर्स वन में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, "उन्होंने (प्रधानमंत्री मोदी ने) मुझसे कहा, 'मैं रूसी तेल वाला काम नहीं करूँगा।' लेकिन अगर वे ऐसा करते रहे, तो उन्हें भारी टैरिफ देना होगा।"

    जब उनसे भारत सरकार के इस जवाब के बारे में पूछा गया कि उसे उनके और प्रधानमंत्री मोदी के बीच हाल में हुई किसी बातचीत की जानकारी नहीं है, तो ट्रंप ने जवाब दिया, "लेकिन अगर वे ऐसा कहना चाहते हैं, तो वे भारी टैरिफ का भुगतान करना जारी रखेंगे, और वे ऐसा नहीं करना चाहते।"



  • Oct 20, 2025 08:00 IST

    दिवाली पर केवल हरित पटाखों का इस्तेमाल करते हुए दिल्ली की सुरक्षा करें: मुख्यमंत्री गुप्ता

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने लोगों से दिवाली के दौरान केवल हरित पटाखों का इस्तेमाल करके राष्ट्रीय राजधानी को प्रदूषण से बचाने की अपील की। गुप्ता ने लोगों को दीये जलाकर, रंगोली बनाकर और मिठाइयां बांटकर पारंपरिक तरीके से त्योहार मनाने के लिए प्रोत्साहित किया। दिल्लीवासियों को दिए संदेश में उन्होंने कहा कि रोशनी का त्योहार दिवाली शांति और सद्भाव के माहौल में मनाया जाना चाहिए। 

    मुख्यमंत्री ने कहा, इस रोशनी के त्योहार पर मेरा दिल आप सभी के लिए खुशी और उल्लास से भर गया है। उच्चतम न्यायालय ने दिवाली के दौरान दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में कुछ शर्तों के साथ हरित पटाखों की बिक्री और इनके उपयोग की बुधवार को अनुमति दे दी। दिवाली वाले दिन सुबह आठ बजे से रात 10 बजे तक हरित पटाखों का इस्तेमाल किया जा सकेगा। इससे पहले पटाखों के निर्माण, बिक्री और इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध था। 



  • Oct 20, 2025 07:37 IST

    सेना प्रमुख जनरल द्विवेदी ने मध्य क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने नेपाल और चीन से लगती सीमाओं सहित मध्य क्षेत्र में भारत की सैन्य तैयारियों की व्यापक समीक्षा की। अधिकारियों ने बताया कि जनरल द्विवेदी ने रविवार को संपन्न हुए क्षेत्र के अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान पिथौरागढ़ और आसपास के इलाकों में कई ऊंचाई वाली अग्रिम चौकियों का दौरा किया।

     एक आधिकारिक बयान के अनुसार, सेना प्रमुख ने परिचालन स्थिति का आकलन करने, सैनिकों को प्रेरित करने और रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्र में नागरिक-सैन्य संबंधों को मजबूत करने के लिए मध्य क्षेत्र में अग्रिम चौकियों का दौरा किया। सेना ने कहा कि जनरल द्विवेदी ने जारी क्षमता वृद्धि कार्यक्रमों की समीक्षा की जिनमें उन्नत निगरानी प्रणालियों, विशेषज्ञ गतिशील प्लेटफार्म, अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकियों के एकीकरण, टोही परिसंपत्तियों के अनुकूलन और संबद्ध सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय शामिल है। सेना ने बिना अधिक विस्तार से बताए कहा कि सेना प्रमुख ने चुनौतीपूर्ण इलाकों में पेशेवर दृष्टिकोण, अनुशासन और नये उपकरणों के अभिनव उपयोग की सराहना की। 



  • Oct 20, 2025 07:18 IST

    बिहार चुनाव: तेज प्रताप पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज

    हाजीपुर (बिहार), वाईबीएन डेस्क:  बिहार के वैशाली ज़िले की महुआ विधानसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल करते समय राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव पर आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।ज़िला पुलिस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, महुआ के सर्किल ऑफिसर ने संबंधित थाने में एक शिकायत दर्ज कराई है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें यादव 16 अक्टूबर को अपने दस्तावेज़ जमा करने के लिए निकले जुलूस के दौरान पुलिस का लोगो और लाल बत्ती लगी एक एसयूवी का इस्तेमाल करते हुए दिखाई दे रहे थे। इसमें कहा गया है, "इसकी गहन जाँच की गई और पाया गया कि वाहन पर लगा पुलिस का लोगो और लाल बत्ती निजी वाहन थे। इसलिए, चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।"



  • Oct 20, 2025 06:50 IST

    दिवाली पर पीएम मोदी ने दी देशवासियों को शुभकामनाएं, बीएसएप ने बोर्डर पर सेलीब्रेट किया

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं।  सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट में लिखा है कि प्रकाश का यह पर्व हर किसी केजीवन में सुख-समृद्धि और सौहार्द से आलौकिस रहे। उधर,  BSF के जवानों ने जैसलमेर में भारत-पाक सीमा पर दिवाली मनाई, पटाखे फोड़े और मोमबत्तियां व मिट्टी के दीये जलाए। जवानों ने इस पावन पर्व पर उद्घोष किया और बार्ड पर लगी फेंस के पास मोमबत्तियां जलाकर पर्व को सेलीब्रेट किया।



top news in english Today Top News top news delhi today bihar top news top news in hindi top news
Advertisment
Advertisment