/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/21/on-road-murder-in-prayagraj-2025-10-21-23-16-37.jpg)
प्रयागराज, वाईबीएन डेस्क। प्रयागराज जिले के धूमनगंज थाना क्षेत्र के सुलेम सराय इलाके में मंगलवार दोपहर आपसी विवाद में रोडवेज में संविदा चालक की रावेंद्र कुमार उर्फ मुन्नू की पत्थर मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों का गुस्सा हाईवे पर जाम लगा दिया। स्थानीय मीडिय़ा रिपोर्ट के अनुसार,रावेंद्र कुमार किसी काम से मुंडेरा चुंगी स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचे थे। इसी दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों से किसी बात को लेकर उनकी कहासुनी हो गई, जो जल्द ही मारपीट में तब्दील हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रावेंद्र मौके से भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन दूसरे पक्ष के लोगों ने उन्हें घेर लिया और सिर पर पत्थर से हमला कर दिया। लहूलुहान हालत में वे सड़क पर गिर पड़े। परिजन मौके पर पहुंचे और गंभीर अवस्था में उन्हें पास के निजी अस्पताल ले गए, जहां से हालत नाजुक बताकर एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रावेंद्र की मौत की खबर फैलते ही गुस्साए परिजन और करीब एक हजार ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने शव को प्रयागराज-कानपुर हाईवे पर रखकर चक्का जाम कर दिया। स्थिति बिगड़ती देख पीएसी को मौके पर बुलाया गया, लेकिन लोग नारेबाजी करते रहे और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते रहे।
ताजा खबरों के लिए यंग भारत न्यूज के लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें।
top news in hindi | top news delhi today | top news in english | Today Top News | India Top News | bihar top news | top news
- Oct 21, 2025 23:15 IST
प्रयागराज में रोडवेज के संविदा चालक की पत्थर मार-मार कर हत्या, भारी हंगामा
प्रयागराज, वाईबीएन डेस्क। प्रयागराज जिले के धूमनगंज थाना क्षेत्र के सुलेम सराय इलाके में मंगलवार दोपहर आपसी विवाद में रोडवेज में संविदा चालक की रावेंद्र कुमार उर्फ मुन्नू की पत्थर मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों का गुस्सा हाईवे पर जाम लगा दिया। स्थानीय मीडिय़ा रिपोर्ट के अनुसार,रावेंद्र कुमार किसी काम से मुंडेरा चुंगी स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचे थे। इसी दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों से किसी बात को लेकर उनकी कहासुनी हो गई, जो जल्द ही मारपीट में तब्दील हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रावेंद्र मौके से भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन दूसरे पक्ष के लोगों ने उन्हें घेर लिया और सिर पर पत्थर से हमला कर दिया। लहूलुहान हालत में वे सड़क पर गिर पड़े। परिजन मौके पर पहुंचे और गंभीर अवस्था में उन्हें पास के निजी अस्पताल ले गए, जहां से हालत नाजुक बताकर एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रावेंद्र की मौत की खबर फैलते ही गुस्साए परिजन और करीब एक हजार ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने शव को प्रयागराज-कानपुर हाईवे पर रखकर चक्का जाम कर दिया। स्थिति बिगड़ती देख पीएसी को मौके पर बुलाया गया, लेकिन लोग नारेबाजी करते रहे और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते रहे।
- Oct 21, 2025 23:00 IST
पूर्वी दिल्ली में 11 साल की बच्ची से बलात्कार, पड़ोसी गिरफ्तार
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: देश की राजधानी में किशोरी व युवतियों के साथ दुष्कर्म का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इलाके में 11 साल की बच्ची के साथ उसके घर में कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में पुलिस ने 43 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान मोहम्मद इश्तखार के रूप में हुई है और वह पीड़िता का पड़ोसी है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्ची की मां ने पीसीआर कॉल के ज़रिए पुलिस को सूचना दी कि जब वह घर पर अकेली थी, तो उनके पड़ोसी ने उसका यौन उत्पीड़न किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उस पर पास्को एक्ट के तहत कारवाई कीगई है। बच्चीको मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है।
इस तरह दुष्कर्म का एक मामला नरेला में सामने आया था, जहां पिछले माह स्वीमिंग पूल परिसर में बने कमरे में दो आरोपितों ने दो किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इसके कुछ दिन बाद ही सिविल लाइन इलाके में पार्टी में बुलाकर आरोपित दोस्त ने पहले युवती को शराब पिलाइ, फिर नशे की हालत में तीन दोस्तों के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया। बुधवार को नरेला औद्योगिक क्षेत्र में एक 10 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है।
- Oct 21, 2025 22:47 IST
नैनीताल के ओल्ड लंदन हाउस में आग, प्रसिद्ध पर्यावरणविद की बहन की मौत
नैनीताल, वाईबीएन डेस्क। उत्तराखंड के नैनीताल में औपनिवेशिक काल के ओल्ड लंदन हाउस में आग लग गई, जिससे पिछले दो महीनों में 162 साल पुरानी इस हेरिटेज इमारत में यह दूसरी ऐसी घटना है। पुलिस के अनुसार, यह घटना सोमवार तड़के लगभग 2.30 बजे इमारत के उसी हिस्से में हुई, जो पिछली आग में बाल-बाल बच गया था।27 अगस्त को, इमारत में भीषण आग लग गई, जिसमें 82 वर्षीय शांता बिष्ट की मौत हो गई। बिष्ट, प्रसिद्ध पर्यावरणविद और इतिहासकार डॉ. अजय रावत की बहन थीं।पुलिस ने बताया कि आग सोमवार देर रात करीब ढ़ाई बजे इमारत के उसी हिस्से में लगी, जो पिछली बार लगी आग में बमुश्किल थोड़ा बहुत बच गया था।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ओल्ड लंदन हाउस, मल्लीताल क्षेत्र में मोहनको चौराहे पर स्थित है।इमारत से उंची-उंची लपटें दिखाई देने के बाद तत्काल दमकल विभाग को सूचित किया गया और आग पर काबू पाने में करीब सवा घंटा लग गया।पुलिस ने बताया कि इमारत के भूतल पर स्थित ‘कनौजिया फर्नीचर’ की एक दुकान भी आग की चपेट में आ गयी, जिसमें रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया।पुलिस के मुताबिक, आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को कारण माना जा रहा है।स्थानीय लोगों ने बताया कि दमकल वाहन मौके पर पहुंचे लेकिन पिछली बार की तरह इस बार भी ‘हाइड्रेंट’ (फायर पंप) में पानी का प्रेशर नहीं था और इस वजह से आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों को खासा संघर्ष करना पड़ा।
- Oct 21, 2025 22:27 IST
खार्तूम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ड्रोन हमला, कई ड्रोन मार गिराए, प्रभावित हो सकती हैं विमान सेवाएं
खार्तूम। खार्तूम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे और सूडानी राजधानी के कई क्षेत्रों पर मंगलवार सुबह ड्रोन से हमला किया गया। यह हमला हवाई अड्डे से घरेलू उड़ानें फिर से शुरू होने से ठीक एक दिन पहले किया गया। एक सैन्य सूत्र ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, "आज भोर में खार्तूम हवाई अड्डे पर पांच आत्मघाती ड्रोन के जरिए हमला किया गया।" सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, "जमीन पर स्थित विमान-रोधी प्रणालियों ने सभी ड्रोन मार गिराए जिससे सीमित नुकसान हुआ।"हवाई अड्डे के एक अन्य सूत्र ने बताया कि हमले में कई कर्मचारियों और एक नागरिक सुरक्षा अधिकारी को मामूली चोटें आईं।
स्थानीय निवासियों के मुताबिक राजधानी के विभिन्न इलाकों में कई जगह विस्फोट हुए जिनकी उन्होंने आवाजें सुनीं। पूर्वी नील क्षेत्र के एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, "हमने लगभग 11 ड्रोनों की आवाजें सुनीं, जिसके बाद लगातार विस्फोट हुए।"हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।सोमवार को, सूडानी नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने घोषणा की कि खार्तूम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बुधवार से घरेलू उड़ानें फिर से शुरू करेगा।चल रहे संघर्ष के दौरान हवाई अड्डे को भारी नुकसान हुआ है, और 15 अप्रैल, 2023 को युद्ध शुरू होने पर अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (आरएसएफ) के सबसे पहले हमला किए गए ठिकानों में से एक यह था।
- Oct 21, 2025 21:39 IST
प्रशांत किशोर की सीएम नीतीश कुमार को चुनौती, मैदान में उतरें और खुद को साबित करें
पटना, वाईबीएन डेस्क: जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, "नीतीश कुमार मैदान में कूद जाएं इससे अच्छी कोई बात ही नहीं है। नीतीश कुमार आएं भाषण दें ताकि लोग समझ सकें कि उनकी शारीरिक और मानसिक स्थिति क्या है। जनता देख लेगी कि शारीरिक और मानसिक तौर पर नीतीश कुमार कितने अस्वस्थ हैं...शारीरिक और मानसिक तौर पर बीमार नीतीश कुमार को मुखौटा बनाकर ये पीछे से बिहार पर राज करना चाहते हैं।"
जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, "अगर जनसुराज लड़ाई में नहीं हो तो हमारे उम्मीदवारों को भाजपा चुनाव लड़ने से रोक क्यों रही है? धर्मेंद्र प्रधान उस पार्टी के उम्मीदवार के घर पर क्या कर रहे हैं? उसका नामांकन वापस क्यों करा रहे हैं? बिहार में जनसुराज की सरकार बनेगी।"चुनाव लड़ने से क्यों डर रहे हैं प्रशांत, रूडी का आरोप
भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी ने जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर के बयान पर कहा, " । मुझे बहुत सदमा लगा क्योंकि बाहर के लोग हमेशा कहते थे कि एक बड़े नेता उभरकर आए हैं। बिहार को समझने के लिए उन्हें कम से कम एक बार चुनाव लड़ना चाहिए था और फिर बिहार पर टिप्पणी करनी चाहिए थी। मुझे बहुत अफसोस है कि प्रशांत किशोर चुनाव नहीं लड़ रहे हैं और बिहार की जनता को भी इसका अफसोस है.।"
- Oct 21, 2025 21:00 IST
भारत ने काबुल में टेक्टिकल मिशन को दिया दूतावास का दर्जा, अफगानिस्तान ने दिय रिटर्न गिफ्ट
काबुल, वाईबीएन डेस्क। भारत ने काबुल स्थित अपने टेक्टिकल मिशन को दूतावास का दर्जा दे दिया है। ठीक इसी वक्त तालिबान सरकार के उपप्रधानमंत्री मुल्ला बरादर टीएपीए गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट क निरीक्षण करने पहुंच गए और काम में तेजी लाने के आदेश दिए। बता दें यह प्रोजेक्ट भारत की ऊर्जा जरूरतों के लिए काफी फायदेमंद है। इससे भारत और अफगानिस्तान के रिश्तों में नई संभावनाओं के द्वार खुल रहे हैं। साफ है कि भारत अब अफगानिस्तान में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करने जा रहा है। विदेश मंत्रालय का कहना है कि यह कदम दोनों देशों के बीच दोस्ताना और सहयोगी रिश्तों को और गहरा करने की दिशा में लिया गया है। तालिबान सरकार ने भी तुरंत रिटर्न गिफ्ट दे दिया है। तापी प्रोजेक्ट, तुर्कमेनिस्तान, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और भारत को जोड़ने वाली गैस पाइपलाइन। यह भारत के लिए गेम चेंचर होने वाला है। और इस बार तुर्कमेनिस्तान भी पूरी ताकत के साथ इसमें शामिल है।
- Oct 21, 2025 20:26 IST
बढ़ती नजदीकियां : पाकिस्तान को तालिबान की खरी-खरी, कहा भारत से हमारे संबंध स्वतंत्र
काबुल, वाईबीएन डेस्क। पाकिस्तान से बेहद तनावपूर्ण संबंधों के बीच अफगानिस्तान में सत्तारूढ़ तालिबान का भारत के प्रति रुख काफी नरम और दोस्तीपूर्ण है। क्षेत्र में तनाव के लिए भारत को ज़िम्मेदार ठहराने वाले पाकिस्तान के दावों को "निराधार, अतार्किक और अस्वीकार्य" बताते अफ़ग़ानिस्तान के रक्षा मंत्री मौलवी मोहम्मद याक़ूब मुजाहिद ने कहा पाकिस्तान अपने गिरेबां में झांके।
प्रमुख न्यूज चैनलअल जज़ीरा से बातचीत करते हुए, मुजाहिद ने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में भारत के साथ संबंध बनाए रखता है और साथ ही पाकिस्तान के साथ अच्छे पड़ोसी जैसे संबंध भी चाहता है। उन्होंने कहा, "अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तनाव किसी के काम नहीं आता। हमारी नीति कभी भी अफ़ग़ानिस्तान की ज़मीन का इस्तेमाल दूसरे देशों के ख़िलाफ़ नहीं करेगी," उन्होंने काबुल-इस्लामाबाद संबंधों के आधार के रूप में बातचीत और आपसी सम्मान पर ज़ोर दिया। उन्होंने दोहा समझौते को लागू करने में मदद के लिए तुर्की और क़तर जैसे मध्यस्थों से भी आह्वान किया।
मुजाहिद ने चेतावनी दी कि पाकिस्तान द्वारा समझौते का पालन न करने से समस्याएँ पैदा हो सकती हैं और दोहराया कि अगर हमला हुआ तो अफ़ग़ानिस्तान बहादुरी से अपनी ज़मीन की रक्षा करेगा। उन्होंने पाकिस्तान द्वारा राजनीतिक विरोधियों को "आतंकवादी" कहने की भी आलोचना की और इस शब्द की स्पष्ट परिभाषा के अभाव पर ज़ोर दिया।
- Oct 21, 2025 19:44 IST
दिल्ली में पटाखे जलाने के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के मामले में 150 FIR दर्ज
नयी दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में पटाखे फोड़ने के संबंध में उच्चतम न्यायालय के दिशानिर्देशों का कथित तौर पर उल्लंघन करने को लेकर 100 से अधिक मामले दर्ज किए हैं, जबकि अवैध तरीके से पटाखों की बिक्री के आरोप में करीब 50 मामले दर्ज किए गए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने पटाखे फोड़ने के लिए 19 और 20 अक्टूबर को सुबह 6 बजे से 7 बजे तक तथा रात 8 बजे से 10 बजे तक की अनुमति दी थी। द्वारका जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिले में निर्धारित समय-सीमा का उल्लंघन कर पटाखे फोड़ने के मामले में 24 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।
इसी तरह, रोहिणी जिले में भी समयसीमा उल्लंघन को लेकर 24 और पटाखे की अवैध बिक्री को लेकर तीन प्राथमिकी दर्ज की गई है। अधिकारी ने बताया, बाहरी उत्तर जिले में पटाखे फोड़ने की समय सीमा का उल्लंघन करने के लिए आठ मामले और पटाखों की अवैध बिक्री के लिए एक मामला दर्ज किया गया, जबकि बाहरी जिले में क्रमश: 30 मामले और 10 मामले दर्ज किए गए। पुलिस ने दावा किया कि अदालती आदेशों और प्रदूषण नियंत्रण उपायों का पालन सुनिश्चित करने के लिए सभी ज़िलों में सख्ती से अनुपालन अभियान चलाए गए हैं। पुलिस ने कहा कि उल्लंघन करने वालों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की गई है। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि बड़े पैमाने पर उल्लंघनों को रोकने के लिए संवेदनशील इलाकों और आवासीय कॉलोनियों में टीम तैनात की गई हैं। उन्होंने बताया कि शहर सुरक्षित रहे और वायु गुणवत्ता और खराब न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरे सप्ताह निगरानी जारी रहेगी।
- Oct 21, 2025 19:10 IST
सितंबर में सुस्त पड़ी विकास की रफ्तार, 8 प्रमुख बुनियादी ढांचा क्षेत्रों की वृद्धि दर 3% रही
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। मंगलवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, भारत के आठ प्रमुख बुनियादी ढांचा क्षेत्रों का उत्पादन सितंबर में 3 प्रतिशत रहा, जो अगस्त में दर्ज 6.5 प्रतिशत की वृद्धि दर से कम है। पिछले साल सितंबर में प्रमुख क्षेत्रों की उत्पादन वृद्धि दर 2.4 प्रतिशत थी। इस वर्ष प्रमुख रूप से सितंबर में, कोयला, कच्चे तेल, रिफाइनरी उत्पादों और प्राकृतिक गैस के उत्पादन में गिरावट के कारण इन आठ क्षेत्रों में पिछले तीन महीनों में सबसे कम वृद्धि दर्ज की गई।
भारत के आठ प्रमुख बुनियादी ढांचा क्षेत्रों की विकास दर सितंबर 2025 में घटकर 3 प्रतिशत पर आ गई है। मंगलवार को जारी सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। इससे पहले अगस्त में इन कोर सेक्टर्स की ग्रोथ 6.5 प्रतिशत रही थी। यानी एक महीने में आर्थिक गतिविधियों की रफ्तार में करीब आधी गिरावट दर्ज की गई है। वित्त वर्ष 2025-26 की पहली छमाही यानी अप्रैल से सितंबर के बीच इन आठ प्रमुख क्षेत्रों की औसत वृद्धि दर 2.9 प्रतिशत रही है। जबकि पिछले साल इसी अवधि में ग्रोथ 4.3 प्रतिशत थी। आंकड़े बताते हैं कि यह गिरावट सिर्फ किसी एक सेक्टर में नहीं, बल्कि कई क्षेत्रों में उत्पादन की सुस्ती का नतीजा है। इन आठ कोर सेक्टर्स में कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली शामिल हैं। इन क्षेत्रों का औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) में करीब 40 प्रतिशत योगदान है। इसलिए इनकी वृद्धि दर को देश की समग्र आर्थिक सेहत का शुरुआती संकेतक माना जाता है।
- Oct 21, 2025 18:35 IST
दिल्ली के होलंबी कलां में आपसी विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। बाहरी-उत्तरी दिल्ली के होलंबी कलां इलाके में कथित तौर पर आपसी विवाद के चलते कुछ लोगों ने 24 वर्षीय एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान विक्की थापा के रूप में हुई। यह घटना दिवाली की रात हुई जब पीड़ित और स्थानीय लोगों के एक समूह के बीच हाथापाई हो गई।
अधिकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली कि चार-पांच लोगों ने एक व्यक्ति पर चाकू से हमला किया और मौके से भाग गए। अधिकारी ने कहा, "कुछ ही देर बाद, एक अस्पताल ने पुलिस को सूचित किया कि चाकू के कई वार से घायल एक व्यक्ति को मृत अवस्था में लाया गया है। पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और उसे खून के निशान मिले। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि हाथापाई के दौरान, आरोपियों में से एक मंगल ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़ित पर धारदार हथियार से हमला किया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं।" पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों और आसपास के इलाकों से जुटाए गए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक आरोपी की पहचान मंगल के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी और उसके साथियों को पकड़ने के लिए कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है। अधिकारी ने कहा, "हत्या के पीछे का मकसद आपसी विवाद प्रतीत होता है। मामले में जांच की जा रही है।
- Oct 21, 2025 18:13 IST
सिंगापुर में राष्ट्रपति भवन के पास विरोध प्रदर्शन के आरोप से भारतीय मूल की महिला समेत तीन बरी
सिंगापुर, वाईबीएन डेस्क: सिंगापुर की एक अदालत ने मंगलवार को राष्ट्रपति भवन के आसपास फ़िलिस्तीन समर्थक जुलूस आयोजित करने के आरोप से तीन महिलाओं को बरी कर दिया, जिनमें एक भारतीय मूल की भी थी। अदालत ने पाया कि उन्हें लोक व्यवस्था अधिनियम के तहत प्रतिबंधित मार्ग के बारे में जानकारी नहीं थी। भारतीय मूल की 37 वर्षीय अन्नामलाई कोकिला पार्वती और दो अन्य सिंगापुरी महिलाओं ने लोक व्यवस्था अधिनियम के तहत एक आरोप का विरोध किया, जिसमें 2 फरवरी, 2024 को राष्ट्रपति भवन के इस्ताना की परिधि में फ़िलिस्तीन के साथ एकजुटता के प्रचार के लिए एक जुलूस आयोजित करने का आरोप लगाया गया था।
चैनल न्यूज़ एशिया की रिपोर्ट के अनुसार, ये महिलाएं लगभग 70 लोगों के एक समूह का हिस्सा थीं, जो फ़िलिस्तीन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र सौंपने के लिए इस्ताना के पिछले द्वार तक पैदल गए थे। यह कार्यालय राष्ट्रपति भवन में स्थित है और वहाँ डाक भेजने का स्थान भी है।
- Oct 21, 2025 17:28 IST
AAP का BJP पर हमला, प्रियंका कक्कड़ बोलीं- चार इंजन सरकार ने बढ़ाया प्रदूषण
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली में दिवाली के बाद तेजी से बिगड़ती वायु गुणवत्ता को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर सीधा हमला बोला है। पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि केंद्र और राज्यों में सत्ता में बैठी भाजपा की "चार इंजन वाली सरकार" ने दिल्ली का प्रदूषण चार गुना बढ़ा दिया है।
प्रियंका कक्कड़ ने सवाल उठाया, "दिवाली से पहले और बाद में भाजपा ने प्रदूषण नियंत्रण के लिए क्या अल्पकालिक और दीर्घकालिक कदम उठाए? क्या सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों को लागू कराने की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस ने निभाई?" उन्होंने कहा कि नियमों के बावजूद राजधानी में देर रात तक पटाखे चलते रहे, लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी रही। उन्होंने कहा, “हर दिल्लीवासी को वह वक्त याद है जब अरविंद केजरीवाल की सरकार ने राजधानी में प्रदूषण को काफी हद तक कम किया था। लेकिन अब भाजपा के पास बहाने बनाने के सिवा कुछ नहीं बचा है।” AAP ने मांग की है कि केंद्र सरकार और दिल्ली के उपराज्यपाल जवाब दें कि राजधानी की जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कौन है।
#WATCH | Delhi | AAP Spokesperson Priyanka Kakkar says, "...The four-engine government of the BJP has increased the pollution of Delhi by four times. BJP should answer what short-term and long-term measures were taken by the BJP before and after Diwali to control pollution. Did… https://t.co/pxSDuDGV6Ipic.twitter.com/2DopRmcdAh
— ANI (@ANI) October 21, 2025 - Oct 21, 2025 17:10 IST
बिहार चुनाव 2025: मुजफ्फरपुर रैली में नीतीश कुमार का बयान वायरल, तेजस्वी यादव ने कसा तंज
मुजफ्फरपुर, वाईबीएन डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार ने रफ्तार पकड़ ली है। मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने औराई विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमा निषाद के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। रैली के दौरान एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला। जैसे ही रमा निषाद मंच पर पहुंचीं, नीतीश कुमार ने उन्हें माला पहनाने की कोशिश की। तभी जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा- “हाथ में दीजिए।” इस पर नीतीश कुमार मुस्कुराए और बोले- “हाथ में कह रहा है, गजब आदमी है भाई,” और उन्होंने रमा निषाद को माला पहना दी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद विपक्षी दलों ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए व्यंग्य भरे अंदाज़ में तंज कसा। वहीं, एनडीए की ओर से यह जनसभा चुनाव प्रचार का अहम हिस्सा मानी जा रही है, जहां नीतीश कुमार ने विकास और सुशासन के मुद्दे पर जनता से वोट की अपील की।
नीतीश कुमार से सबसे ज्यादा उनकी पार्टी के लोग ही घबराए हुए हैं!
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) October 21, 2025
कब जाने क्या कर देंगे!
हाथ पकड़ पकड़ कर उनको रोका जा रहा है, झिड़का जा रहा है!
क्या ऐसे में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने रहने योग्य रह गए हैं?
आप खुद समझदार हैं!
आप खुद विचारिए!@yadavtejashwi#RJD#तेजस्वी_सरकारpic.twitter.com/8UOoHWWKIl - Oct 21, 2025 16:21 IST
बांग्लादेश में सियासी तनाव बढ़ा, जमात-ए-इस्लामी ने दी चेतावनी,सरकार किसी पार्टी का साथ देगी तो होगा विरोध
ढाका, आईएएनएस। बांग्लादेश में अगले आम चुनाव से पहले राजनीतिक माहौल गर्माता जा रहा है। कट्टरपंथी इस्लामिक पार्टी जमात-ए-इस्लामी ने चेतावनी दी है कि यदि यूनुस प्रशासन का कोई भी अधिकारी किसी विशेष राजनीतिक दल का पक्ष लेता है, तो देशभर में जमकर विरोध प्रदर्शन होंगे। ढाका स्थित बैतुल मुकर्रम मस्जिद के बाहर रैली में जमात के सहायक महासचिव रफीकुल इस्लाम खान ने कहा, “अगर कोई चुनाव आयुक्त, सचिव या पुलिस अधिकारी किसी पार्टी का एजेंडा चलाता है, तो उसे इस्तीफा दे देना चाहिए। जनता अब चुप नहीं बैठेगी।”
यह रैली जमात और सात अन्य इस्लामिक दलों द्वारा आयोजित उस आंदोलन का हिस्सा थी, जिसमें पांच सूत्री मांगों को लेकर दबाव बनाया जा रहा है। इसमें जुलाई चार्टर पर जनमत संग्रह और आगामी चुनावों को आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के तहत कराने की मांग शामिल है। इस बीच, जमात और राष्ट्रीय नागरिक पार्टी (एनसीपी) के बीच भी तकरार तेज हो गई है। एनसीपी ने जमात के पीआर आंदोलन को “राजनीतिक धोखा” बताया, जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए जमात महासचिव गुलाम पोरवार ने एनसीपी को “नवजात संगठन” कहकर निशाना बनाया और जमात से प्रतिस्पर्धा न करने की सलाह दी। बांग्लादेश में अगले चुनाव से पहले राजनीतिक अस्थिरता और संसाधनों पर कब्जे की जंग तेज हो गई है।
- Oct 21, 2025 15:28 IST
महिला विश्व कप 2025: ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, इंग्लैंड के खिलाफ मैच से कप्तान एलिसा हीली बाहर
इंदौर, वाईबीएन डेस्क। महिला विश्व कप 2025 में अब तक शानदार प्रदर्शन कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम की कप्तान और स्टार बल्लेबाज एलिसा हीली पिंडली में खिंचाव के चलते इंग्लैंड के खिलाफ 22 अक्टूबर को होने वाले अहम मुकाबले से बाहर हो गई हैं। हीली को यह चोट शनिवार को ट्रेनिंग सेशन के दौरान लगी। यदि वह 25 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले अगले मैच तक फिट नहीं हो पाती हैं, तो उन्हें ग्रुप चरण का वह मुकाबला भी मिस करना पड़ सकता है। उनकी गैरमौजूदगी में उपकप्तान ताहलिया मैकग्राथ टीम की कप्तानी करेंगी, जबकि विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी बेथ मूनी निभाएंगी।
विकेटकीपर-बल्लेबाज हीली इस टूर्नामेंट की टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने चार मैचों में दो शतक की मदद से 294 रन बनाए हैं, जिसमें भारत के खिलाफ 142 और बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 113 रनों की पारी शामिल है। ऑस्ट्रेलिया अब तक पांच में से चार मुकाबले जीतकर पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुका है। टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर है। इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका भी सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं, जबकि भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच चौथे स्थान के लिए मुकाबला जारी है।
इनपुटः आईएएनएस
- Oct 21, 2025 15:07 IST
मनजिंदर सिंह सिरसा का आरोप- किसानों को पराली जलाने को मजबूर कर रही है पंजाब सरकार
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने आम आदमी पार्टी (आप) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया है कि पंजाब में किसानों को पराली जलाने के लिए मजबूर किया जा रहा है और इसके पीछे आप सरकार की मिलीभगत है।
पीटीआई के मुताबिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिरसा ने कहा, "आम आदमी पार्टी, जो दिल्ली में पिछले दस वर्षों से नाकाम सरकार चला रही है, अब पंजाब में भी शर्मनाक हरकतों में लिप्त है। पिछले चार दिनों में जो घटनाएं सामने आई हैं, वे चौंकाने वाली हैं।" उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान तरनतारन और बठिंडा जैसे जिलों से प्राप्त वीडियो भी दिखाए, जिनमें पराली जलाते हुए लोगों के चेहरे ढंके हुए नजर आए। सिरसा ने कहा- देखिए कैसे इन किसानों को पराली जलाने के लिए मजबूर किया जा रहा है, और वे अपनी पहचान छिपाने को मजबूर हैं। यह साफ इशारा करता है कि यह काम दबाव में कराया जा रहा है। सिरसा ने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है और आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में प्रदूषण के लिए पंजाब के किसानों को बलि का बकरा बना रही है।
VIDEO | During a press conference, Delhi Environment Minister Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) claims that the Aam Aadmi Party forced Punjab farmers to burn crop stubble and presents videos of stubble burning from different regions, including Tarn Taran and Bathinda.
— Press Trust of India (@PTI_News) October 21, 2025
He says,… pic.twitter.com/OkhhrcZBKX - Oct 21, 2025 14:59 IST
अमेरिकी ग्रैंडमास्टर डैनियल नारोदित्स्की का 29 वर्ष की उम्र में निधन, प्रज्ञानंद ने जताया शोक
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। अमेरिका के युवा और लोकप्रिय शतरंज ग्रैंडमास्टर डैनियल नारोदित्स्की का 29 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। वे कैलिफोर्निया स्थित अपने सैन जोस आवास पर मृत पाए गए। उनके असमय निधन से शतरंज जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। भारतीय ग्रैंडमास्टर आर. प्रज्ञानंद ने उनके निधन पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “दान्या के निधन की खबर से बहुत दुख हुआ। चेसडॉटकॉम पर जब भी लॉग इन करता था, उनका चैलेंज दिखता था। अब उसे न देख पाना बहुत अजीब लगेगा। परिवार और करीबी लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं।”
बता दें कि नारोदित्स्की ने 2007 में फिडे मास्टर का खिताब हासिल किया था। वे 2011 में इंटरनेशनल मास्टर और 2013 में ग्रैंडमास्टर बने। उन्होंने अंडर-12 वर्ल्ड यूथ चैंपियनशिप और 2013 यूएस जूनियर चैंपियनशिप भी जीती थी। नारोदित्स्की शतरंज के एक लोकप्रिय लेखक, कमेंटेटर और कंटेंट क्रिएटर भी थे। उनके यूट्यूब चैनल पर लगभग पांच लाख सब्सक्राइबर्स और ट्विच पर 3.4 लाख फॉलोअर्स थे। मौत के कारणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन शुरुआती रिपोर्टों से कुछ सवाल जरूर उठे हैं।
इनपुटः आईएएनएस
- Oct 21, 2025 13:57 IST
पंचकूला में पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा और पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना पर बेटे की मौत के मामले में FIR
पंचकूला, वाईबीएन न्यूज। हरियाणा पुलिस ने पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा और उनकी पत्नी रजिया सुल्ताना, जो राज्य सरकार में पूर्व मंत्री रह चुकी हैं, समेत चार लोगों के खिलाफ उनके बेटे की मौत के मामले में एफआईआर दर्ज की है।पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सृष्टि गुप्ता ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा- मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकिल अख्तर की मौत के कुछ दिनों बाद पुलिस को एक शिकायत प्राप्त हुई थी। इस शिकायत में अकिल द्वारा किए गए कुछ सोशल मीडिया पोस्ट्स का जिक्र था, जिससे परिवार पर संदेह की स्थिति बनी।
PTI के मुताबिक शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि अकिल की सोशल मीडिया गतिविधियों और पोस्ट्स में उनके परिवार के साथ मतभेद और मानसिक दबाव की झलक मिलती है, जिससे आत्महत्या की आशंका और उसकी परिस्थितियों को लेकर सवाल खड़े हुए हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अकिल की मौत ने राजनीतिक और पुलिस महकमे में हलचल मचा दी है, क्योंकि मामला एक उच्च-पदस्थ परिवार से जुड़ा हुआ है।
VIDEO | Panchkula: Punjab's former director general of police Mohammad Mustafa, his wife Razia Sultana, a former minister from the state, are among four who have been booked by Haryana Police in connection with the death of their son.
— Press Trust of India (@PTI_News) October 21, 2025
DCP Srishti Gupta says, “Days after… pic.twitter.com/9ic9fgm5x2 - Oct 21, 2025 13:12 IST
बिहार में महागठबंधन में सीट बंटवारे पर घमासान, JDU नेता बोले – अस्तित्व के संकट से जूझ रहा है गठबंधन
पटना, वाईबीएन डेस्क। बिहार में चुनावी सरगर्मी के बीच महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर घमासान मचा हुआ है। इस मुद्दे पर जेडीयू नेता राजीव रंजन प्रसाद ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन अब "अस्तित्व के संकट" से जूझ रहा है। जदयू नेता राजीव रंजन ने कहा- गठबंधन में अंदरूनी कलह साफ दिख रही है, जहां सहयोगी दलों के प्रत्याशी एक-दूसरे के खिलाफ नामांकन दाखिल कर रहे हैं। यह केवल सीटों की लड़ाई नहीं, बल्कि विचारधारा के टूटने का संकेत है।”
राजद (RJD) पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस पार्टी के साथ 'जंगल राज' का इतिहास जुड़ा रहा है और अब वही मानसिकता फिर सामने आ रही है। उन्होंने झारखंड की राजनीति पर भी टिप्पणी की। राजीव रंजन ने कहा- बिहार की स्थिति का असर झारखंड में भी दिखना चाहिए। अगर झामुमो (JMM) में थोड़ा भी आत्मसम्मान बचा है, तो उन्हें भी झारखंड में राजद को बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए। राजद ने बिहार में झामुमो का कभी सम्मान नहीं किया। उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता अब फिर से विकास की राजनीति को प्राथमिकता देने जा रही है।
#WATCH | Patna, Bihar: On Bihar elections and Mahagathbandhan seat sharing row, JDU leader Rajeev Ranjan Prasad says, "... Mahagathbandhan is going through existential crisis in Bihar. Internal rift is clearly visible as candiadates are filing nominations against eachother... RJD… pic.twitter.com/wYqz34Ioa4
— ANI (@ANI) October 21, 2025 - Oct 21, 2025 12:32 IST
दिल्ली में दिवाली पर फायर ब्रिगेड को 269 कॉल, 7 लोगों को बचाया गया
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। राजधानी दिल्ली में इस बार दिवाली अपेक्षाकृत शांतिपूर्ण रही। दिल्ली फायर सर्विस को इस बार दिवाली के दिन कुल 269 कॉल प्राप्त हुईं, जो पिछले साल की 318 कॉल के मुकाबले कम हैं। यह जानकारी उप मुख्य अग्निशमन अधिकारी ए.के. मलिक ने दी। उन्होंने बताया कि हमारी टीमों ने सभी घटनाओं पर तेजी से प्रतिक्रिया दी, जिससे कोई भी मामूली घटना बड़ी दुर्घटना में नहीं बदली और किसी नागरिक को गंभीर चोट नहीं आई।
हालांकि, जनकपुरी इलाके में एक बड़ी घटना में सात लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इसके अलावा, रूपनगर क्षेत्र में हुई एक अन्य बड़ी घटना में दो फायरमैन को हल्की चोटें आईं, लेकिन उनकी स्थिति सामान्य है और उन्हें तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया। ए.के. मलिक ने कहा- दिवाली से पहले हमने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की थी, और ऐसा लगता है कि जनता ने इस अपील को गंभीरता से लिया। फायर ब्रिगेड के इस कुशल प्रबंधन और जनता की जागरूकता की बदौलत इस बार दिल्ली में दिवाली बिना किसी बड़ी अग्निकांड के शांतिपूर्वक संपन्न हुई।
#WATCH | Delhi: Deputy Chief Fire Officer AK Malik says, "Yesterday on Diwali day we received 269 calls, which is less than last year's 318 calls... Our team responded swiftly, ensuring that no minor incidents escalated into major ones and no citizens were injured. A major… pic.twitter.com/q5ztHsXyo9
— ANI (@ANI) October 21, 2025 - Oct 21, 2025 12:06 IST
दिल्ली में यमुना नदी में केमिकल डालने पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, बोले- सरकार तुरंत जांच कराए
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली में यमुना नदी में केमिकल डाले जाने की खबरों पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि अगर यह खबर सही है, तो यह न सिर्फ पर्यावरण के लिए खतरनाक है, बल्कि लाखों लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी बड़ा खतरा है। यादव ने सरकार से मांग की है कि इस मामले की तुरंत जांच कर जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
अखिलेश यादव ने एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा, “यमुना में केमिकल डालने की घटना बेहद चिंताजनक है। इससे न सिर्फ जलजीवों की मौत होगी बल्कि प्रदूषित पानी से आसपास के लोगों की जिंदगी पर भी खतरा मंडराएगा। सरकार को तुरंत इस पर जांच करानी चाहिए।” इस बीच, दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) ने भी मामले का संज्ञान लिया है और यमुना के विभिन्न हिस्सों से पानी के सैंपल लेकर जांच शुरू की है। अधिकारियों का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि पानी में कौन-सा रासायनिक पदार्थ मिलाया गया है।
दिल्ली में यमुना नदी के प्रदूषण को दूर करने के लिए, मनुष्य के शरीर पर पड़ने वाले प्रभाव की जाँच किये बिना डाले गये केमिकल के बारे में इस गंभीर रिपोर्ट का तुरंत संज्ञान लिया जाए। छठ पर्व से पहले ये एक अति संवेदनशील विषय है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 21, 2025
यही यमुना जी मथुरा होते हुए प्रयागराज पहुँचकर जब गंगा जी… pic.twitter.com/7ElHfVZFtj - Oct 21, 2025 11:33 IST
बलूचिस्तान में आतंकी हमला: बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट ने पाकिस्तानी सुरक्षाबलों के वाहन को बनाया निशाना, पांच जवान ढेर
इस्लामाबाद, वाईबीएन न्यूज। पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में सोमवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ। बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट (BLF) के आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के वाहन को निशाना बनाते हुए हमला किया, जिसमें पांच पाकिस्तानी जवानों की मौत हो गई। यह घटना बलूचिस्तान के तुर्बत जिले के पास हुई, जहां हाल के महीनों में अलगाववादी संगठनों की गतिविधियां तेज हुई हैं।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आतंकवादियों ने सड़क किनारे आईईडी धमाका किया, जिसके बाद फायरिंग शुरू कर दी। हमला इतना भीषण था कि सुरक्षा बलों का वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद पूरे इलाके को घेर लिया गया और अतिरिक्त बल मौके पर पहुंच गए। हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट ने ली है, जिसने दावा किया कि यह कार्रवाई “पाकिस्तानी सेना द्वारा बलूचों पर किए जा रहे अत्याचारों” के जवाब में की गई है। बलूचिस्तान में बीते कुछ वर्षों से स्वतंत्रता की मांग करने वाले उग्रवादी संगठनों और पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के बीच लगातार झड़पें हो रही हैं। सरकार ने क्षेत्र में सुरक्षा सख्त करने के आदेश जारी किए हैं।
- Oct 21, 2025 10:56 IST
लद्दाख से सियाचिन तक जवानों ने मनाई दीपावली, वायुसेना प्रमुख और शीर्ष अधिकारी रहे शामिल
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। देशभर में जहां दीपावली का उत्सव धूमधाम से मनाया गया, वहीं सीमाओं की रक्षा में तैनात हमारे जवानों ने भी लद्दाख और सियाचिन जैसे दुर्गम क्षेत्रों में पूरे जोश और उल्लास के साथ त्योहार मनाया। भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए. पी. सिंह खुद लद्दाख सेक्टर पहुंचे और वहां वायुसेना व थलसेना के जवानों के साथ दीपावली मनाई। उन्होंने जवानों को मिठाइयाँ खिलाईं और उनके समर्पण, साहस व कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की।
साथ ही, वायुसेना के उप-प्रमुख एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती सियाचिन ग्लेशियर पहुँचे और वहाँ तैनात जवानों के साथ दीपावली मनाई। उन्होंने सैनिकों से बातचीत कर हालिया अभियानों की जानकारी ली और त्योहार की शुभकामनाएं दीं। भारती ने सियाचिन के पास स्थित तेरचे गांव का भी दौरा किया और स्थानीय लोगों से मिलकर दीपावली की बधाई दी। वहीं, थलसेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने भी कुछ दिन पहले उत्तराखंड की अग्रिम चौकियों का दौरा कर सैनिकों का हौसला बढ़ाया। रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, सेना प्रमुखों की यह पहल सैनिकों के मनोबल को नई ऊर्जा देती है।
इनपुटः आईएएनएस
- Oct 21, 2025 10:15 IST
गोवर्धन असरानी के निधन पर पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने जताया शोक, कहा - आपका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। हिंदी सिनेमा के दिग्गज हास्य अभिनेता गोवर्धन असरानी के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। 82 वर्षीय अभिनेता पिछले कुछ समय से बीमार थे और बीते पांच दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। असरानी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, "गोवर्धन असरानी जी के निधन से अत्यंत दुःखी हूं। वे एक बहुमुखी और प्रतिभाशाली कलाकार थे, जिन्होंने कई पीढ़ियों का मनोरंजन किया। भारतीय सिनेमा में उनके योगदान को सदैव याद रखा जाएगा।" गृह मंत्री अमित शाह ने भी असरानी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, "असरानी जी ने लाखों दिलों में अपनी जगह बनाई। ईश्वर उन्हें शांति दे।"
Deeply saddened by the passing of Shri Govardhan Asrani Ji. A gifted entertainer and a truly versatile artist, he entertained audiences across generations. He particularly added joy and laughter to countless lives through his unforgettable performances. His contribution to Indian…
— Narendra Modi (@narendramodi) October 21, 2025कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने असरानी को भारतीय सिनेमा का अनमोल रत्न बताया और कहा कि उनका निधन अपूरणीय क्षति है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने उन्हें "कॉमेडी की दुनिया का किंग" बताया। 400 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके असरानी ने 'गुड्डी' से अपने करियर की शुरुआत की थी और हिंदी सिनेमा में कॉमिक टाइमिंग के लिए एक खास पहचान बनाई थी।
इनपुटः आईएएनएस
- Oct 21, 2025 09:40 IST
अमेरिका ने 100,000 डॉलर के एच-1बी वीजा शुल्क को स्पष्ट किया, वर्तमान धारकों को दी छूट
वाशिंगटन,आईएएनएस। अमेरिका में एच-1बी वीज़ा धारकों के लिए एक बड़ी राहत की खबर आई है। अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग ने हाल ही में 1 लाख डॉलर (लगभग 83 लाख रुपये) की आवेदन फीस को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। इसमें कई तरह की छूट और अपवाद दिए गए हैं। नई गाइडलाइन के अनुसार, जो विदेशी कर्मचारी किसी दूसरी वीज़ा श्रेणी जैसे एफ-1 (छात्र वीज़ा) से एच-1बी वीज़ा में बदल रहे हैं, उन्हें यह भारी फीस नहीं देनी होगी। इसी तरह जो लोग पहले से अमेरिका में रह रहे हैं और अपने एच-1बी वीज़ा में कोई संशोधन, स्थिति परिवर्तन या अवधि बढ़ाने के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनसे भी यह शुल्क नहीं लिया जाएगा। वर्तमान में जिनके पास मान्य एच-1बी वीज़ा है, उन्हें अमेरिका में आने-जाने में कोई रोक नहीं होगी।
यह घोषणा केवल उन नए वीज़ा आवेदकों पर लागू होती है जो अमेरिका से बाहर हैं और जिनके पास वैध एच-1बी वीज़ा नहीं है। इसमें नए आवेदनों के लिए एक ऑनलाइन भुगतान लिंक भी दिया गया है।यह स्पष्टीकरण देश के सबसे बड़े व्यावसायिक संगठन, यूएस चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा ट्रम्प प्रशासन पर नए नियमों को लेकर मुकदमा दायर करने और उन्हें "गैरकानूनी" करार देने के दो दिन बाद आया है। उनका कहना है कि यह नई फीस अमेरिकी कंपनियों को बड़ा नुकसान पहुंचाएगी, क्योंकि इससे उनकी श्रम लागत बढ़ जाएगी या उन्हें कुशल विदेशी कर्मचारियों की भर्ती कम करनी पड़ेगी।याचिका में यह भी कहा गया है कि ट्रंप का 19 सितंबर का आदेश “कानूनी रूप से गलत” है और इससे अमेरिका के आर्थिक प्रतिद्वंद्वियों को फायदा मिलेगा। इससे पहले 3 अक्टूबर को शिक्षकों, यूनियनों और अन्य संगठनों के समूह ने भी इसी नियम के खिलाफ मुकदमा दायर किया था।
- Oct 21, 2025 09:35 IST
पुलिस स्मृति दिवस: राजनाथ सिंह ने कहा, पुलिस समाज की सजग प्रहरी
दिल्ली, वाईबीएन डेस्क : केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर पुलिस स्मृति दिवस पर कहा, "किसी देश की सुरक्षा के लिए दो घटकों की आवश्यकता होती है - आंतरिक और बाह्य। बाह्य सुरक्षा के लिए, सेना और तट रक्षक बल हैं। आंतरिक सुरक्षा के लिए, पुलिस कई एजेंसियों के साथ समन्वय में काम करती है। सेना देश की रक्षा करती है; पुलिस समाज की रक्षा करती है। जहां सेना भौगोलिक अखंडता सुनिश्चित करती है, वहीं पुलिस जमीनी स्तर पर समाज की रक्षा करती है। चाहे वह सेना हो या पुलिस - वे दोनों देश की सुरक्षा के स्तंभ हैं। दुश्मन सीमाओं के पार हो सकता है या हमारे भीतर। सेना और पुलिस एक ही तरह से काम करती हैं, केवल चरण अलग हैं।"
इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। यह दिन 1959 में लद्दाख के हॉट स्प्रिंग क्षेत्र में चीनी सशस्त्र टुकड़ी के घातक हमले में शहीद हुए 10 वीर जवानों की याद में मनाया जाता है। पुलिस स्मृति दिवस पुलिसकर्मियों के बलिदान और राष्ट्रीय सुरक्षा में उनकी भूमिका को सम्मानित करने के लिए प्रतिवर्ष मनाया जाता है। बता दें कि पीएम मोदी ने 2018 में चाणक्यपुरी, नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय पुलिस स्मारक को देश को समर्पित किया था। यह स्मारक पुलिस बलों के लिए राष्ट्रीय पहचान, गर्व और एकता का प्रतीक है।
- Oct 21, 2025 09:20 IST
अमेरिकन एयरलाइंस में पायलटों की गलती से बजा अलार्म, विमान की इमरजेंसी लैंडिंग
ओमाहा (अमेरिका): अमेरिका में वाणिज्यिक विमान में सवार पायलटों को ग़लती से अलार्म बजने पर प्लेन की ओमाहा हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। विमान ने लॉ़स एंजिलिस के लिए उड़ान भरी, इसी दौरन पायलटों को लगा कि कोई व्यक्ति कॉकपिट में घुसने की कोशिश कर रही है, इस अलार्म बजा दिया गया।
न्यूज एजेंसी एपी के अनुसार, अमेरिकन एयरलाइंस के एक प्रवक्ता ने बताया कि अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान संख्या 6469 में ग़लतफ़हमी इसलिए हुई क्योंकि पायलट और फ्लाइट अटेंडेंट एक-दूसरे से बात करने के लिए जिस इंटरकॉम का इस्तेमाल करते हैं, वह गलती से चालू रह गया था। पायलटों ने इस इंटरकॉम पर कुछ स्थिर ध्वनि सुनी और उन्होंने ग़लती से सोचा कि कोई अंदर घुसने की कोशिश कर रहा है। यह उड़ान स्काईवेस्ट द्वारा संचालित थी, जो अमेरिकन और अन्य एयरलाइनों के लिए क्षेत्रीय मार्गों पर उड़ान भरती है। उड़ान ट्रैकिंग वेबसाइट फ़्लाइटअवेयर के अनुसार, यह विमान एम्ब्रेयर ईआरजे 175 था। - Oct 21, 2025 09:05 IST
रूस में भारतीय एमबीबीएस छात्र को ब्रेन स्ट्रोक, एयरलिफ्ट कर जयपुर लाया गया
जयपुर, वाईबीएन डेस्क। राजस्थान के एक 22 वर्षीय एमबीबीएस छात्र, जो कज़ाकिस्तान में ब्रेन स्ट्रोक के बाद ज़िंदगी और मौत से जूझ रहा था, को सोमवार शाम एयरलिफ्ट करके जयपुर लाया गया।
जयपुर के शाहपुरा निवासी और 2021 से अस्ताना में मेडिकल के छात्र राहुल घोषाल्या को 8 अक्टूबर को ब्रेन स्ट्रोक हुआ था और वे वहाँ के एक अस्पताल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे।उन्हें एयर एम्बुलेंस से जयपुर लाया गया और मेडिकल व ज़िला प्रशासन की टीमों की निगरानी में एसएमएस अस्पताल ले जाया गया। अधिकारियों ने बताया कि उन्हें मेडिकल आईसीयू में भर्ती कराया गया है। एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी की अगुवाई में डॉक्टरों की एक टीम ने तुरंत उपचार शुरू कर दिया। अस्पताल प्रशासन ने उसके इलाज के लिए चार सदस्यीय विशेषज्ञ पैनल भी गठित किया है।
राहुल के परिजनों ने पहले सोशल मीडिया के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार से मदद की गुहार लगाई थी। इसके बाद कई सामाजिक संगठनों ने परिवार की मदद करते हुए छात्र को भारत लाने की प्रक्रिया में सहयोग किया। परिजनों ने कहा कि अब उम्मीद है कि एसएमएस अस्पताल में बेहतर इलाज से राहुल की हालत में सुधार होगा।
- Oct 21, 2025 08:45 IST
तेलंगाना में कांस्टेबल की हत्या के आरोपी ने किया पुलिस पर हमला, मारा गया
हैदराबाद, वाईबीएन डेस्क। तेलंगाना के निज़ामाबाद ज़िले में एक कांस्टेबल की चाकू मारकर हत्या करने के आरोपी 24 वर्षीय व्यक्ति की पुलिस द्वारा की गई गोलीबारी में गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसने कथित तौर पर एक पुलिसकर्मी से पिस्तौल छीनकर पुलिस पर हमला करने की कोशिश की थी। निज़ामाबाद के पुलिस आयुक्त पी साई चैतन्य ने सोमवार शाम पत्रकारों को बताया कि सरकारी अस्पताल के उस वार्ड से, जहाँ कांस्टेबल की हत्या के आरोपी शेख रियाज़ को भर्ती कराया गया था, ड्यूटी पर तैनात तीन पुलिसकर्मियों ने शीशे टूटने और दरवाज़े तोड़ने की आवाज़ें सुनीं। पुलिसकर्मी आवाज़ों की जाँच करने के लिए वार्ड के अंदर गए और उपद्रव मचा रहे आरोपी को बिस्तर पर बैठाने की कोशिश की।
- Oct 21, 2025 08:32 IST
हूती ने सना में संयुक्त राष्ट्र के पांच यमनी बंधकों को रिहा किया
अदन, वाईबीएन डेस्क। हूती विद्रोहियों ने संयुक्त राष्ट्र के पांच यमनी कर्मचारियों को रिहा कर दिया, और 15 अंतरराष्ट्रीय कर्मचारियों को संयुक्त राष्ट्र परिसर में स्वतंत्र रूप से विचरण की अनुमति दे दी। उन्हें सप्ताहांत में सना में बंदी बनाया गया था। संयुक्त राष्ट्र के एक प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने यह भी कहा कि अंतरराष्ट्रीय संगठनों पर इस तरह के हमलों के बाद हूती सुरक्षा बल परिसर छोड़कर चले गए हैं।
संयुक्त राष्ट्र के रेज़िडेंट कोऑर्डिनेटर कार्यालय के प्रवक्ता जीन आलम ने बताया कि हूती विद्रोहियों ने सना के हादा इलाके में स्थित UN सुविधा केंद्र से पांच यमनी और 15 विदेशी कर्मचारियों को गिरफ्तार किया। हालांकि पूछताछ के बाद 11 अन्य कर्मचारियों को रिहा कर दिया गया. संयुक्त राष्ट्र ने इसे “गंभीर स्थिति” बताया है और कहा है कि वह हूती विद्रोहियों और अन्य पक्षों से संपर्क में है ताकि जल्द से जल्द अपने सभी कर्मियों की रिहाई और दफ्तरों पर नियंत्रण बहाल किया जा सके।
- Oct 21, 2025 08:04 IST
गुरुग्राम के शोरूम में भीषण आग, दमकल की टीम ने मुश्किलों से आग पर काबू किया
गुरुग्राम, वाईबीएन डेस्क : दिवाली के जश्न के बीच गुरुग्राम के एक शोरूम में मंगलवार तड़के भीषण आग लग गई। दुकान मालिक के अनुसार, उन्हें करीब 2:30 बजे आग लगने की सूचना देने वाला एक फ़ोन आया। शुरुआत में उन्हें लगा कि नुकसान मामूली होगा, लेकिन पहुंचने पर पता चला कि दुकान पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी। लकड़ी के सामान के कारण आग तेज़ी से फैली और शीशे टूट गए।दमकल विभाग की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। एक अन्य घटना में, हरियाणा के अंबाला में सोमवार को एक टायर और रीसाइक्लिंग सामग्री के गोदाम में भीषण आग लग गई, एक अधिकारी ने बताया। उन्होंने आगे कहा कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।दमकल विभाग के कर्मचारियों के अनुसार, बच्चन सिंह ने बताया कि आग भीषण थी। आग पर काबू पाने के लिए दो दमकल गाड़ियां और एक वाटर बॉज़र भेजा गया।
- Oct 21, 2025 07:26 IST
विवादित बयान: आत्महत्या करने के बजाय विधायकों को मार डालो, पूर्व विधायक बच्चू कडू ने किसानों से कहा
छत्रपति संभाजीनगर। पूर्व विधायक बच्चू कडू ने किसानों से आत्महत्या करने के बजाय विधायक को "काटने या मारने" की अपील करते हुए एक बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया है। इस बयान पर महाराष्ट्र के मंत्री संजय शिरसाट ने उन्हें फटकार लगाते हुए किसानों को उकसाने से बचने को कहा।अमरावती जिले के प्रहार जनशक्ति पार्टी के नेता ने एक सभा को संबोधित करते हुए किसानों से कहा कि अगर वे चाहते हैं कि सरकार उनके मुद्दों का शीघ्र समाधान करे, तो उन्हें आत्महत्या करने के बजाय विधायकों को हिंसक तरीके से निशाना बनाना चाहिए।
कडू ने कथित तौर पर कहा, "आत्महत्या क्यों करें? विधायक को मार डालें, काट डालें। किसानों को बिना कपड़ों के विधायक के आवास के सामने जाकर बैठ जाना चाहिए और पेशाब कर देना चाहिए। अगर ऐसा किया गया, तो सरकार पटरी पर आ जाएगी।"
गुरुग्राम के एक शोरूम में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी की ऊंची-ऊंची आग की लपटें उठीं। गलीमत रही कि आग आसपास नहीं फैली क्योंकि मार्केट एरिया में इस शोरूम से जुड़े कई और शोरूम और दुकानें बनी हैं। समय रहते बड़ी घटना होने से बचा ली गई।
- Oct 21, 2025 06:30 IST
बिहार चुनाव: नामांकन पत्र दाखिल करने का काम पूरा, INDIA गुट में दिखी फूट
पटना, वाईबीएन डेस्क: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करने का काम समाप्त हो गया। विपक्षी INDIA गुट में फूट दिख रही है, क्योंकि कई सीटों पर घटक दल आपस में ही भिड़ेंगे। चुनाव आयोग के अनुसार, पहले चरण के लिए कुल 1,314 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। 243 सदस्यीय विधानसभा की 121 सीटों पर 6 नवंबर को मतदान होगा। 61 उम्मीदवारों के नाम वापस लेने और 300 से ज़्यादा उम्मीदवारों के नाम जांच के दौरान खारिज होने के बाद यह फैसला लिया गया है। विपक्षी गठबंधन का नेतृत्व करने वाली और पिछले कुछ विधानसभा चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरने पर गर्व करने वाली राजद ने अपने 143 उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जबकि उनमें से ज़्यादातर उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित हो चुके हैं और उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए हैं।
जिलेवार सूची के अनुसार, सबसे अधिक नामांकन वापसी (9) पटना से हुई, उसके बाद दरभंगा (8), बेगूसराय (7) और गोपालगंज (6) का स्थान रहा। इसके अलावा, वैशाली में 5, मुजफ्फरपुर में 4, जबकि सीवान, समस्तीपुर, नालंदा और बक्सर में 3-3 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिए। मधेपुरा, खगड़िया और मुंगेर में 2-2, और सहरसा, सारण, शेखपुरा और भोजपुर में एक-एक उम्मीदवार ने नाम वापस लिए।पटना जिले की 14 विधानसभा में उम्मीदवारों की आखिरी सूची के अनुसार, कुल 149 उम्मीदवार मैदान में हैं। 9 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापस लिए। पटना जिले की पालीगंज विधानसभा में सबसे ज्यादा 14 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इसी तरह, अगर भागलपुर जिले की बात करें तो 7 विधानसभा सीटों के लिए 102 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। नाथनगर विधानसभा में कुल 21 उम्मीदवारों ने अपना पर्चा दाखिल किया।
बता दें कि प्रथम चरण के लिए मतदान की तिथि 6 नवंबर निर्धारित की गई है। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 11 नवंबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी।