/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/26/yogi-meet-amit-shah-and-nadda-2025-10-26-22-41-34.jpg)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। उन्होंने अमूल्य समय प्रदान करने के लिए दोनों केंद्रीय मंत्रियों का आभार व्यक्त किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की एवं उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। अपना अमूल्य समय प्रदान करने के लिए आपका हार्दिक आभार।
उन्होंने दूसरे 'एक्स' पर लिखा, "भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की। अपना अमूल्य समय प्रदान करने हेतु आपका हार्दिक आभार।एक दिन पहले सीएम योगी ने शनिवार को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों का दौरा किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं डबल इंजन सरकार के संकल्प से उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेश और आधुनिक कनेक्टिविटी का नया केंद्र बन रहा है।उन्होंने कहा कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर के निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर प्रगति की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। यह एयरपोर्ट संपूर्ण उत्तर भारत की आर्थिक प्रगति का नया द्वार खोलेगा। साथ ही रोजगार सृजन के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भरता की नई उड़ान भी प्रदान करेगा।
ताजा खबरों के लिए यंग भारत न्यूज के लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें।
top news in hindi | top news delhi today | top news in english | Today Top News | India Top News | bihar top news | top news top news today
- Oct 26, 2025 22:40 IST
नई दिल्ली में सीएम योगी ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा से की मुलाकात
नई दिल्ली, आईएएनएस। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। उन्होंने अमूल्य समय प्रदान करने के लिए दोनों केंद्रीय मंत्रियों का आभार व्यक्त किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की एवं उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। अपना अमूल्य समय प्रदान करने के लिए आपका हार्दिक आभार।
उन्होंने दूसरे 'एक्स' पर लिखा, "भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की। अपना अमूल्य समय प्रदान करने हेतु आपका हार्दिक आभार।एक दिन पहले सीएम योगी ने शनिवार को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों का दौरा किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं डबल इंजन सरकार के संकल्प से उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेश और आधुनिक कनेक्टिविटी का नया केंद्र बन रहा है।उन्होंने कहा कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर के निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर प्रगति की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। यह एयरपोर्ट संपूर्ण उत्तर भारत की आर्थिक प्रगति का नया द्वार खोलेगा। साथ ही रोजगार सृजन के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भरता की नई उड़ान भी प्रदान करेगा।
- Oct 26, 2025 22:00 IST
पांच साल बाद कोलकाता और गुआंगझोउ चीन के बीच सीधी उड़ानें शुरू
कोलकाता, आईएएनएस। पांच साल से अधिक समय के अंतराल के बाद कोलकाता और चीन के गुआंगझोउ शहर के बीच सीधी उड़ानें रविवार को फिर से शुरू होंगी। पहली उड़ान नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय (एनएससीबीआई) हवाई अड्डे से रात 10 बजे रवाना होगी। कोविड-19 महामारी के कारण निलंबित होने से पहले दोनों देशों के बीच सीधी उड़ानें 2020 की शुरुआत तक चालू थीं।
हाल ही में कूटनीतिक पहल के बाद निजी विमानन कंपनी इंडिगो ने घोषणा की है कि वह 26 अक्टूबर से कोलकाता से गुआंगझोउ के बीच दैनिक नॉन-स्टॉप उड़ानें पुनः शुरू करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के दौरान मुलाकात की थी, जिससे उड़ान संचालन में व्यापक बदलाव का मार्ग प्रशस्त हुआ।यह भी पता चला है कि चीन की सरकारी स्वामित्व वाली चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस 9 नवंबर से शंघाई और दिल्ली के बीच उड़ानें फिर से शुरू करेगी। यह उड़ानें सप्ताह में तीन बार बुधवार, शनिवार और रविवार को संचालित होंगी।भारत में चीनी दूतावास के प्रवक्ता यू जिंग ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बारे में पोस्ट किया।प्रवक्ता ने कहा, "चीन और भारत के बीच सीधी उड़ानें अब एक वास्तविकता हैं। कोलकाता से गुआंगझोउ के लिए आज से उड़ानें शुरू हो रही है। वहीं, शंघाई से नई दिल्ली 9 नवंबर से शुरू होगी, जो हफ्ते में तीन बार उड़ान भरेगी।"
- Oct 26, 2025 21:30 IST
ड्रीमलाइनर पायलटों के उड़ान ड्यूटी घंटे कम करें, पायलटों के संगठन ALPA इंडिया का आग्रह
नई दिल्लीस वाईबीएन डेस्क: पायलटों के संगठन ALPA इंडिया ने रविवार को विमानन नियामक DGCA से दो-पायलट बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान संचालन के लिए उड़ान ड्यूटी समय विस्तार वापस लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह निर्णय "थकान से प्रेरित त्रुटियों के लिए अनुकूल परिदृश्य" पैदा करता है। बोइंग 787, दो-व्यक्ति उड़ान चालक दल के संचालन के लिए, उड़ान ड्यूटी समय सीमा (FDTL) को 10 घंटे से बढ़ाकर 10.30 घंटे और उड़ान ड्यूटी अवधि (FDP) को 13 घंटे से बढ़ाकर 14.00 घंटे कर दिया गया है। FDP उस समय अवधि को संदर्भित करता है जब एक उड़ान चालक दल का सदस्य विमान संचालन के लिए ड्यूटी पर होता है और उड़ान के अंत में विमान के रुकने पर यह अवधि समाप्त हो जाती है।
- Oct 26, 2025 21:06 IST
झारखंड में दुष्कर्म के आरोपी को चप्पलों की माला पहनाकर घुमाया, फिर पीट-पीटकर मार डाला
रांची, वाईबीएन डेस्क। झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला से दुष्कर्म के आरोपी 56 वर्षीय व्यक्ति को कथित तौर पर चप्पलों की माला पहनाकर इलाके में घुमाया गया और फिर पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार, सोनुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत देवमबीर गांव में शुक्रवार रात व्यक्ति अपने घर से बाहर शौच के लिए निकला था तभी यह घटना हुई। सोनुआ थाने की प्रभारी शशिबाला भेंगरा ने समाचार एजेंसी भाषा से कहा, टेपसाई टोला निवासी साइमन तिर्की को कथित तौर पर इलाके में घुमाया गया और एक कमरे में बंद कर दिया गया तथा लाठियों से पीटा गया जिससे उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि शव को कमरे से बरामद करने के बाद शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम के लिए चाईबासा स्थित सदर अस्पताल ले जाया गया। भेंगरा ने कहा, आरोप है कि उस व्यक्ति ने गांव की एक मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला से दुष्कर्म किया था, जिससे महिला के परिजनों ने गुस्से में उस व्यक्ति की पिटाई कर दी। चक्रधरपुर अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) शिवम प्रकाश ने बताया कि व्यक्ति पर हमला करने में शामिल दो महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। एसडीपीओ ने कहा, मृतक के परिजन की शिकायत के आधार पर हमने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला के परिजन ने भी शिकायत दर्ज कराई है कि उस व्यक्ति ने उससे दुष्कर्म किया था। हम घटना की जांच कर रहे हैं। - Oct 26, 2025 20:37 IST
दिल्ली में कालेज के समीप डीयू की छात्रा पर एसिड अटैक, मोटरसाइकिल से आए थे हमलावर
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। महिलाओं के प्रति दिल्ली में अपराधों में चिंताजनक तेजी हो रही है। मुकुंदपुर इलाके में रविवार को दिल्ली विश्वविद्यालय की एक 20 वर्षीय छात्रा पर एसिड अटैक का बेहद दुखदऔर सनसनीखेज मामला सामने आया है। दीप चंद बंधु अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता को गंभीर रूप से जलने के कारण भर्ती किया गया। पीड़िता ने बताया कि वह अशोक विहार स्थित लक्ष्मी बाई कॉलेज में द्वितीय वर्ष की छात्रा है। वह अतिरिक्त कक्षा के लिए कॉलेज जा रही थी, तभी यह घटना हुई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता के बयान के अनुसार, हमला उसके परिचित जितेंद्र और उसके दो साथियों ईशान और अरमान ने किया। तीनों मोटरसाइकिल पर आए थे। ईशान ने कथित तौर पर अरमान को एसिड की बोतल दी, जिसके बाद अरमान ने पीड़िता पर एसिड फेंक दिया। पीड़िता ने चेहरा बचाने की कोशिश की, लेकिन उसके दोनों हाथ झुलस गए। हमले के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़िता ने यह भी खुलासा किया कि जितेंद्र लंबे समय से उसका पीछा कर रहा था और एक महीने पहले दोनों के बीच तीखी बहस हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही क्राइम और फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की टीमें मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू की। पीड़िता के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।
- Oct 26, 2025 20:09 IST
महाराष्ट्र में एसआईआर कराने का चुनाव आयोग का फैसला स्वागतयोग्य, बोले फडणवीस
नागपुर (महाराष्ट्र), वाईबीएन डेस्क : महामहाराष्ट्र में एसआईआर कराने का चुनाव आयोग का फैसला स्वागतयोग्य, बोले फडणवीसराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर कहा, "मैं SIR का दिल से स्वागत करता हूं। हमारी लगातार मांग रही है 2012 में भी मैंने स्वयं हाई कोर्ट में याचिका डाली थी, क्योंकि हमारे देश में पिछले 25 वर्षों से हम लोग संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण कर रहे हैं और विस्तृत पुनर्निरीक्षण की आवश्यकता थी इसको चुनाव आयोग ने माना है। ये बहुत अच्छी बात है। आने वाले दिनों में हमारी मतदाता सूची को ब्लॉक चेन के रूप में तैयार किया जाना चाहिए और मेरा विश्वास है कि SIR के बाद उस दिशा में हम लोग आगे बढ़ेंगे।"
#WATCH नागपुर (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर कहा, "मैं SIR का दिल से स्वागत करता हूं हमारी लगातार मांग रही है 2012 में भी मैंने स्वयं हाई कोर्ट में याचिका डाली थी क्योंकि हमारे देश में पिछले25 वर्षों से हम लोग संक्षिप्त… pic.twitter.com/ZG7LrQBAzL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 26, 2025 - Oct 26, 2025 19:33 IST
Bihar election: कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, राहुल-प्रियंका समेत इन नेताओं के नाम शामिल
नई दिल्ली, वाईबीएडेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की गई है। इसमें 40 बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं। वहीं इस लिस्ट में पप्पू यादव और उनकी पत्नी रंजीता रंजन का नाम भी शामिल है। पार्टी की ओर से जारी सूची में इस बात की जानकारी मिली है। इस सूची में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, केसी वेणुगोपाल और अशोक गहलोत जैसे शीर्ष नेता शामिल हैं। इसके अलावा भूपेश बघेल, दिग्विजय सिंह, अधीर रंजन चौधरी, मीरा कुमार, कृष्णा अल्लावरू, सुखविंदर सुक्खू, सचिन पायलट, रणदीप सिंह सुरजेवाला, सैयद नासिर हुसैन, चरणजीत सिंह चन्नी, गौरव गोगोई, तारिक अनवर, मोहम्मद जावेद और अखिलेश प्रसाद सिंह के नाम भी सूची में शामिल हैं।
बता दें, कांग्रेस की ओर से दिग्गज नेताओं को सूची जारी करने से पहले बिहार भेजा गया है। पार्टी की तरफ से महागठबंधन के सहयोगी दलों के साथ तालमेल बैठाने की कोशिश की जा रही है। कांग्रेस बिहार चुनाव में कई सीटों पर सहोयगी दलों के सामने है. फिलहाल पार्टी की ओर से स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की गई है।/fit-in/580x348/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/26/congress-star-comainer-2025-10-26-19-33-37.jpg)
- Oct 26, 2025 19:23 IST
मिस्र के सहयोग से हमास ने गाजा में बंधकों के शवों की तलाश का दायरा बढ़ाया
काइरो, वाईबीएन डेस्क। फ़लस्तीनी चरमपंथी समूह हमास ने रविवार को गाजा पट्टी के नए इलाकों में बंधकों के शवों की तलाश का दायरा बढ़ाया है। यह जानकारी मिस्र द्वारा शवों को निकालने में मदद के लिए विशेषज्ञों की एक टीम और भारी उपकरण तैनात करने के एक दिन बाद दी गई है। 10 अक्टूबर को अमेरिका की मध्यस्थता में हुए नाज़ुक युद्धविराम समझौते के तहत, हमास से उम्मीद की जा रही है कि वह जल्द से जल्द सभी इज़राइली बंधकों के शव लौटा देगा। इज़राइल ने प्रत्येक बंधक के बदले 15 फ़लस्तीनियों के शव लौटाने पर सहमति जताई है। अब तक, इज़राइल 195 फ़लस्तीनियों के शव वापस भेज चुका है। हमास ने तब से 18 बंधकों के शव लौटा दिए हैं, लेकिन पिछले पांच दिनों में, किसी भी शव को वापस नहीं भेज पाया है।
- Oct 26, 2025 18:41 IST
चीनी विद्वानों का कहना है कि भगवद् गीता आधुनिक विश्व के लिए 'ज्ञान का अमृत' है
बीजिंग, वाईबीएन डेस्क। प्रसिद्ध चीनी विद्वानों ने प्राचीन भारतीय धर्मग्रंथ के प्रति दुर्लभ सार्वजनिक श्रद्धा व्यक्त करते हुए कहा कि भगवद् गीता "ज्ञान का अमृत" और "भारतीय सभ्यता का लघु इतिहास" है जो आधुनिक समय में लोगों के सामने आने वाली आध्यात्मिक और भौतिक दुविधाओं का समाधान प्रस्तुत करती है। शनिवार को भारतीय दूतावास द्वारा आयोजित 'संगमम् - भारतीय दार्शनिक परंपराओं का संगम' विषय पर एक संगोष्ठी में भगवद् गीता पर बोलते हुए, चीनी विद्वानों ने गीता को भारत का दार्शनिक विश्वकोश बताया और भौतिक और आध्यात्मिक गतिविधियों के बीच सामंजस्य स्थापित करने की इसकी कालातीत अंतर्दृष्टि पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता 88 वर्षीय प्रोफेसर झांग बाओशेंग थे, जिन्होंने भगवद् गीता का चीनी भाषा में अनुवाद किया है।
- Oct 26, 2025 18:22 IST
गोल्डन लाइन पर मेट्रो स्टेशन दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 व टर्मिनल 3 के बीच कनेक्टिविटी होगी
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: गोल्डन लाइन में एक नया मेट्रो स्टेशन शामिल होगा जो दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 और टर्मिनल 3 के बीच कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।देश के सबसे व्यस्त दिल्ली हवाई अड्डे के तीन टर्मिनलों में से, टर्मिनल 2 और टर्मिनल 3 पास में ही हैं, जबकि टर्मिनल 1 कुछ किलोमीटर दूर है। डायल के सीईओ विदेह कुमार जयपुरियार ने कहा कि नए एकीकृत स्टेशन की योजना एरोसिटी और टर्मिनल 1 के बीच कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि यह वास्तव में उन मेट्रो लाइनों में से एक के रूप में कार्य करेगा जो टी1 से एरोसिटी को जोड़ेगी और एरोसिटी से हमें एयरपोर्ट लाइन मिल गई है,"।
वर्तमान में, एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन या ऑरेंज लाइन, टी3 से जुड़ती है, जबकि मैजेंटा लाइन टी1 को जोड़ती है, लेकिन टी1 और टी3 के बीच कोई सीधा संपर्क नहीं है। जयपुरियार के अनुसार, एरोसिटी में एक एकीकृत स्टेशन बनाने के प्रयास चल रहे हैं, क्योंकि वहां पहले से ही एयरपोर्ट मेट्रो लाइन कनेक्टिविटी है, और नया मेट्रो स्टेशन गोल्डन लाइन पर बनेगा।"आरआरटीएस (क्षेत्रीय रेलवे परिवहन सेवा) एरोसिटी में आ रही है, और वर्तमान लेआउट के अनुसार, एक एपीएम (ऑटोमेटेड पीपल मूवर) स्टेशन भी वहाँ स्थित होना चाहिए। इसलिए, यह एक एकीकृत स्टेशन होगा।
- Oct 26, 2025 17:52 IST
देशभर में SIR को लेकर चुनाव आयोग करेगा अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। देशभर में आगामी SIR (Systematic Identification & Registration) को लेकर चुनाव आयोग सोमवार को एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगा। चुनाव आयोग के वरिष्ठ अधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में SIR की प्रक्रिया, दिशा-निर्देश और आगामी चुनावों पर इसके प्रभाव के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
सूत्रों के अनुसार, चुनाव आयोग इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में संपूर्ण देश में SIR की तैयारियों, लॉजिस्टिक व्यवस्था और तकनीकी प्रबंधों पर प्रकाश डाल सकता है। आयोग यह भी स्पष्ट करेगा कि इस प्रक्रिया का उद्देश्य चुनावों को और पारदर्शी, सुरक्षित और भरोसेमंद बनाना है।
विशेषज्ञों का मानना है कि SIR लागू होने के बाद मतदाता सूची की सटीकता और मतदाता पहचान की विश्वसनीयता में सुधार होगा। वहीं, राजनीतिक दलों और जनता के लिए भी यह प्रक्रिया कई अहम सवाल खड़े कर सकती है। चुनाव आयोग ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे SIR से जुड़ी अपडेट्स और निर्देशों पर ध्यान दें और सुनिश्चित करें कि उनकी व्यक्तिगत और मतदाता जानकारी सही तरीके से दर्ज हो। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर देशभर में मीडिया और राजनीतिक पार्टियों की नजरें बनी हुई हैं। आयोग की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, सोमवार को होने वाला यह आयोजन चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। - Oct 26, 2025 17:01 IST
बिहार चुनाव 2025: डिंपल यादव का दावा, बेहद उत्साहजनक होंगे नतीजे
मैनपुरी, वाईबीएन डेस्क। समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन पूरे दमखम के साथ चुनाव मैदान में उतरा है और आने वाले नतीजे बेहद उत्साहजनक रहेंगे। डिंपल यादव ने विश्वास जताया कि बिहार ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए यह परिणाम सकारात्मक संदेश देंगे। डिंपल यादव ने कहा- महागठबंधन इस बार बहुत मजबूती से चुनाव लड़ रहा है।
ANI से बात करते हुए सांसद डिंपल यादव ने कहा- जनता बदलाव चाहती है और इस बार बिहार की जनता निर्णायक भूमिका निभाएगी। जब नतीजे आएंगे तो पूरा देश देखेगा कि जनता ने किस तरह से एकजुट होकर लोकतंत्र को मजबूत किया है। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों से जनता परेशान है और बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दे अब मुख्य चुनावी विषय बन चुके हैं। यादव ने कहा कि सपा, राजद, कांग्रेस और अन्य सहयोगी दल मिलकर जनता की आवाज बन रहे हैं। महागठबंधन नेताओं का मानना है कि इस चुनाव के नतीजे राष्ट्रीय राजनीति पर भी गहरा असर डालेंगे।
#WATCH Mainpuri, Uttar Pradesh: On #BiharElection2025, Samajwadi Party MP Dimple Yadav says, "Mahagathbandhan is contesting the election with great strength, and when the results come, you will see that the result will be very promising. Very promising results will come for the… pic.twitter.com/1PHDgsWoax
— ANI (@ANI) October 26, 2025 - Oct 26, 2025 16:03 IST
मलेशिया दौरे पर ट्रंप का अलग अंदाज, प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम संग थिरके अमेरिकी राष्ट्रपति
कुआलालंपुर, वाईबीएन डेस्क। मलेशिया के दौरे पर पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने अलग अंदाज से सभी को चौंका दिया। प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम के साथ एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान ट्रंप मलेशियाई पारंपरिक धुनों पर थिरकते नजर आए। मंच पर दोनों नेताओं ने स्थानीय कलाकारों के साथ पारंपरिक नृत्य में हिस्सा लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
राष्ट्रपति ट्रंप की यह यात्रा अमेरिका और मलेशिया के बीच व्यापारिक, सांस्कृतिक और सामरिक रिश्तों को मजबूत करने के उद्देश्य से की जा रही है। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने कहा कि मलेशिया और अमेरिका के संबंध अब नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं। वहीं, ट्रंप ने कहा कि मलेशिया एक “शानदार साझेदार” है और दोनों देशों के बीच सहयोग को और गहरा करने का समय आ गया है।
ट्रंप का यह सहज और दोस्ताना अंदाज मलेशिया के लोगों को काफी पसंद आया। लोगों ने सोशल मीडिया पर इसे “डिप्लोमैटिक डांस” करार दिया। विश्लेषकों का कहना है कि यह दौरा दक्षिण-पूर्व एशिया में अमेरिका की उपस्थिति को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
- Oct 26, 2025 15:27 IST
छत्तीसगढ़ में बड़ी सफलता: 21 माओवादी कैडर मुख्यधारा में लौटे, भारी मात्रा में हथियार डाले
कांकेर (छत्तीसगढ़), वाईबीएन डेस्क। राज्य में नक्सल विरोधी अभियान को बड़ी सफलता मिली है। कुल 21 माओवादी कैडरों ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में शामिल होने का फैसला किया है। ये सभी कुयमारी/किस्कोड़ो एरिया कमेटी (केशकाल डिवीजन, नॉर्थ सब जोनल ब्यूरो) से जुड़े थे। आत्मसमर्पण करने वालों में डिवीजन कमेटी सचिव मुकेश समेत 4 डीवीसीएम, 9 एसीएम और 8 पार्टी सदस्य शामिल हैं।
महत्वपूर्ण बात यह है कि आत्मसमर्पण करने वाले 21 माओवादियों में 13 महिलाएं और 8 पुरुष शामिल हैं। इन सभी ने पुलिस के सामने अपने हथियार भी जमा कर दिए हैं। जब्त हथियारों में 3 एके-47 राइफल, 4 एसएलआर, 2 इंसास राइफल, 6 .303 राइफल, 2 सिंगल शॉट राइफल और 1 बीजीएल हथियार शामिल है। आईजी बस्तर पी. सुंदरराज के अनुसार, यह आत्मसमर्पण राज्य सरकार की पुनर्वास नीति और सुरक्षा बलों के लगातार दबाव का परिणाम है। उन्होंने कहा कि इन माओवादियों के मुख्यधारा में आने से क्षेत्र में शांति और विकास की दिशा में नया अध्याय शुरू होगा।#WATCH | Chhattisgarh: A total of 21 Maoist cadres with 18 weapons from the Kuemari/Kiskodo Area Committee of Keshkal Division (North Sub Zonal Bureau), including Division Committee Secretary Mukesh, have come forward to join the mainstream. 4 DVCM, 9 ACM and 8 Party Members… pic.twitter.com/Mvvtm7nejm
— ANI (@ANI) October 26, 2025 - Oct 26, 2025 14:46 IST
HIV संक्रमित खून चढ़ाने का मामलाः CM हेमंत सोरेन ने स्वास्थ्य अधिकारियों को सस्पेंड करने के निर्देश दिए
चाईबासा (झारखंड), वाईबीएन डेस्क। झारखंड के चाईबासा में एक गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों को एचआईवी संक्रमित खून चढ़ाने की सूचना मिली है। इस घटना को लेकर राज्य सरकार ने तत्काल सख्त कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस मामले में पश्चिमी सिंहभूम जिले के सिविल सर्जन समेत संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों को निलंबित करने का निर्देश दिया है।
सीएम ने कहा कि यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य है। उन्होंने आश्वासन दिया कि पीड़ित बच्चों और उनके परिवारों को हर संभव सहायता दी जाएगी। राज्य सरकार की ओर से प्रत्येक प्रभावित परिवार को ₹2-2 लाख की आर्थिक मदद दी जाएगी। इसके साथ ही संक्रमित बच्चों का पूरा इलाज सरकारी खर्च पर कराया जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया है कि स्वास्थ्य विभाग इस तरह की घटनाओं की रोकथाम के लिए खून जांच और ब्लड बैंक संचालन की व्यवस्था की गहन समीक्षा करे, ताकि भविष्य में ऐसी कोई गलती न हो।Jharkhand CM Hemant Soren (@HemantSorenJMM) posts: "चाईबासा में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को एचआईवी संक्रमित खून चढ़ाने की सूचना पर पश्चिमी सिंहभूम सिविल सर्जन समेत अन्य संबंधित पदाधिकारियों को निलंबित करने का निर्देश दिया है। पीड़ित बच्चों के परिवारों को 2-2 लाख रूपये की सहायता… pic.twitter.com/PJlCpgJElK
— Press Trust of India (@PTI_News) October 26, 2025 - Oct 26, 2025 13:56 IST
दिल्ली: मंत्री प्रवेश वर्मा ने नरेला में छठ पूजा घाट का किया निरीक्षण
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। नगर विकास मंत्री और भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने रविवार को नरेला क्षेत्र स्थित प्रमुख छठ पूजा घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने घाट की तैयारियों, सुरक्षा व्यवस्थाओं और साफ-सफाई की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
मंत्री ने घाट पर लगाए गए प्रवेश व निकास मार्गों, लाइटिंग और साफ-सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि छठ पूजा दिल्ली के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक उत्सव है, और सभी श्रद्धालुओं को निर्बाध और सुरक्षित वातावरण प्रदान करना प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए।
प्रवेश वर्मा ने घाट पर आपातकालीन सेवाओं, डिस्पोजेबल उपकरणों और स्वच्छता उपकरणों की उपलब्धता का भी जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पानी की व्यवस्था, रोधी बैरियर और पुलिस बल की तैनाती प्रभावी ढंग से की जाए। घाट निरीक्षण के दौरान स्थानीय अधिकारी, पुलिस और सफाई कर्मी भी मौजूद रहे। मंत्री ने कहा कि इस साल छठ पूजा घाट पर कोविड-19 और भीड़ प्रबंधन के नियमों का पालन अनिवार्य होगा। उन्होंने सभी से अपील की कि वे त्योहार के दौरान अनुशासन और सुरक्षा का ध्यान रखें।#WATCH | Delhi Minister Parvesh Verma inspects a Chhath Puja ghat in Narela. pic.twitter.com/5oY5QCxNhc
— ANI (@ANI) October 26, 2025 - Oct 26, 2025 13:19 IST
गाजियाबाद में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने यशोदा मेडिसिटी अस्पताल का उद्घाटन किया
गाजियाबाद, वाईबीएन डेस्क। गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित यशोदा मेडिसिटी अस्पताल का रविवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर उनके साथ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनुप्रिया पटेल भी मौजूद रहीं। राष्ट्रपति ने मंच पर पहुंचने से पहले अस्पताल का भ्रमण किया और आधुनिक चिकित्सा उपकरण, बेहतर इलाज और अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अस्पताल प्रबंधन की ओर से सभी अतिथियों का स्वागत किया गया और उनके सम्मान में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इसके बाद अस्पताल के एमडी ने यशोदा मेडिसिटी अस्पताल की जानकारी प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि यह अस्पताल विश्वस्तरीय मेडिसिटी सुविधाओं के साथ तैयार किया गया है और इसे मात्र 1,000 दिन में पूरा किया गया। एमडी ने कहा कि अस्पताल में अत्याधुनिक उपकरण, आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं और उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हैं, जिससे मरीजों को बेहतर और सुरक्षित इलाज मुहैया कराया जा सके। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अस्पताल के उद्घाटन के बाद स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान देने वाले कर्मचारियों और प्रबंधन की सराहना की। - Oct 26, 2025 13:01 IST
अयोध्या: श्री राम जन्मभूमि मंदिर में ध्वजारोहण समारोह की तैयारियां पूरी
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति, अयोध्या के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा ने कहा है कि मंदिर के निर्माण कार्य के पूरा होने के बाद अब ‘राम परिवार’ मंदिर के प्रथम तल पर विराजमान है। उन्होंने बताया कि जिस दिन प्रधानमंत्री मंदिर के शीर्ष पर ‘ध्वज’ फहराएंगे, उसी दिन ‘राम परिवार’ की आरती भी की जाएगी। इस कार्यक्रम का आयोजन न्यास द्वारा किया जा रहा है, जिसमें प्रमुख जिम्मेदारी चंपत राय को दी गई है। कार्यक्रम के लिए 6,000 से 8,000 आमंत्रित लोगों की सूची तैयार की गई है।
नृपेन्द्र मिश्रा ने बताया कि राम मंदिर के ‘शिखर’ पर पताका फहराने का यह समारोह भक्तों के लिए एक धार्मिक संदेश के समान है। यह उन्हें यह सूचित करता है कि मंदिर का निर्माण सभी विवरणों सहित, बाहरी सुरक्षा दीवार यानी ‘परकोटा’ तक, पूरी तरह से सम्पन्न हो गया है। मिश्रा ने कहा कि यह हर भक्त के लिए आमंत्रण है कि वे मंदिर आएं और अपने प्रभु श्री राम के दर्शन कर पूजा अर्चना करें। मंदिर के ध्वजारोहण समारोह को लेकर न्यास ने व्यापक तैयारियां पूरी कर ली हैं और यह कार्यक्रम भक्तों के लिए एक ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व का आयोजन माना जा रहा है।
#WATCH | Delhi | Nripendra Mishra, Chairman of Shri Ram Janmabhoomi Temple Construction Committee, Ayodhya says,"...Now that the construction of the temple is complete, 'Ram Parivar' is 'virajman' on the first floor of the temple. An arti of the 'Ram Parivar' will be performed on… pic.twitter.com/NZV5VVyYGA
— ANI (@ANI) October 26, 2025 - Oct 26, 2025 12:34 IST
पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान में बमबारी, जानें पूर्व राजनयिक का बयान
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। पाकिस्तान वायुसेना द्वारा बलूचिस्तान में अपनी ही जनता पर बमबारी करने की खबरों के बीच पूर्व भारतीय राजनयिक यश सिन्हा ने कहा है कि यह नया नहीं है। उन्होंने बताया- यह कोई नई घटना नहीं है। 1970 के दशक में भी जुल्फिकार अली भुट्टो ने बलूचिस्तान पर वायुसेना का इस्तेमाल किया था। उन्होंने तब भी बलूचिस्तान में ऐसे ही हमले किए थे और भविष्य में भी इसे दोहराया जाएगा। उनका मकसद बलूचिस्तान पर नियंत्रण बनाए रखना है और इसके लिए वे किसी न किसी को जिम्मेदार ठहराते रहेंगे। भारत को अक्सर बलूचिस्तान और तालिबान के समर्थन का दोषी बनाया जाता है, जबकि हमारे पास बलूचिस्तान से कोई सीधी सीमा तक नहीं है। यह कितनी हास्यास्पद बात है कि भारत और तालिबान के मूल्य पूरी तरह विरोधाभासी हैं…”
ANI से बात करते हुए यश सिन्हा ने कहा कि पाकिस्तान की रणनीति हमेशा बाहरी खतरों को दोषी ठहराने की रही है, ताकि आंतरिक विरोध को दबाया जा सके। उनका यह बयान उस समय आया है जब बलूचिस्तान में नागरिकों की सुरक्षा और मानवाधिकारों को लेकर अंतरराष्ट्रीय चिंता बढ़ रही है। पूर्व राजनयिक का मानना है कि भारत को बार-बार झूठे आरोपों के लिए निशाना बनाया जा रहा है, जबकि वास्तविकता में उसकी कोई भूमिका नहीं है।
#WATCH | On reports of Pakistan Air Force bombing their own people in Baluchistan, former Indian diplomat Yash Sinha says, "... Even Zulfikar Ali Bhutto did that. This is not new. In the 70s, Bhutto used the Pakistani Air Force to strafe Balochistan. They have done this in the… pic.twitter.com/PYF3oVsuN7
— ANI (@ANI) October 26, 2025 - Oct 26, 2025 11:29 IST
PM Modi का 127वां ‘मन की बात’: मैंग्रोव और बेंगलुरु की झीलों की सुरक्षा पर जोर
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 127वें ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्राकृतिक संसाधनों और पर्यावरण संरक्षण पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जैसे पहाड़ों और मैदानों में जंगल मिट्टी को जोड़कर रखते हैं, वैसे ही सागरीय किनारों पर मैंग्रोव का महत्व बहुत बड़ा है। मैंग्रोव नमक वाली पानी और दलदली भूमि में उगते हैं और समुद्री पारिस्थितिकी तंत्र का अहम हिस्सा हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि सुनामी, चक्रवात और अन्य प्राकृतिक आपदाओं के समय मैंग्रोव बहुत सहायक साबित होते हैं।
मोदी ने बेंगलुरु की झीलों और पानी के संरक्षण के महत्व पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इंजीनियर कपिल शर्मा ने झीलों और कुओं को नया जीवन देने के लिए अभियान शुरू किया है। कपिल जी की टीम ने बेंगलुरु और आसपास के क्षेत्र में 40 कुएं और 6 झीलों को पुनर्जीवित किया। प्रधानमंत्री ने इस अभियान की खासियत बताते हुए कहा कि इसमें कॉर्पोरेशन और स्थानीय लोग भी सक्रिय रूप से शामिल हुए हैं, जिससे सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से जल संरक्षण को बढ़ावा मिला। प्रधानमंत्री मोदी ने आम जनता से अपील की कि वे जंगल, झील और मैंग्रोव की सुरक्षा में सहयोग दें और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण को अपनी प्राथमिकता बनाएं।In the 127th episode of Mann Ki Baat, Prime Minister Narendra Modi says, "Bengaluru is called the city of lakes, and engineer Kapil Sharma ji has started a campaign to give a new life to the lakes here. Kapil ji's team has rejuvenated 40 wells and 6 lakes in Bengaluru and the… pic.twitter.com/GkYIdZh7un
— ANI (@ANI) October 26, 2025 - Oct 26, 2025 10:56 IST
कंबोडिया-थाईलैंड सीमा विवाद पर ट्रंप की मध्यस्थता में युद्धविराम विस्तार
फ्नोम पेन्ह, वाईबीएन डेस्क। दक्षिण-पूर्व एशिया के दो पड़ोसी देशों कंबोडिया और थाईलैंड ने जुलाई में हुए सीमा संघर्ष को समाप्त करने वाले युद्धविराम समझौते के विस्तार पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता से संपन्न हुआ था।
एसोसिएटेड प्रेस (AP) की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों देशों के बीच यह नया समझौता सीमा क्षेत्रों में स्थायी शांति और सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है। हाल के महीनों में सीमा पर कई बार तनाव और गोलीबारी की घटनाएं हुई थीं, जिनमें सैनिकों के साथ-साथ आम नागरिक भी घायल हुए थे।
दोनों देशों के प्रतिनिधियों ने कहा कि युद्धविराम विस्तार के बाद अब सीमा पर संयुक्त गश्त, व्यापारिक मार्गों को खोलने और सीमा पार विकास परियोजनाओं को पुनः शुरू करने पर काम होगा।
कंबोडिया के विदेश मंत्री ने कहा कि यह कदम "क्षेत्र में स्थिरता और विश्वास बहाली की दिशा में बड़ा परिवर्तन" है। वहीं थाईलैंड सरकार ने उम्मीद जताई है कि यह समझौता दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों को मजबूत करेगा और आने वाले समय में किसी भी प्रकार के सैन्य टकराव को रोकेगा।Cambodia and Thailand sign expansion of ceasefire that ended July border conflict, which Trump helped broker, reports AP
— Press Trust of India (@PTI_News) October 26, 2025 - Oct 26, 2025 10:27 IST
भजन सिंगर हंसराज रघुवंशी को जान से मारने की धमकी, 15 लाख की रंगदारी की मांग
मोहाली, वाईबीएन डेस्क। प्रसिद्ध भजन गायक हंसराज रघुवंशी, जो ‘मैरा भोला है भंडारी’ जैसे भजन से देशभर में मशहूर हुए, उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है।गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार के नाम पर धमकी देने वाले शख्स ने सिंगर से 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। इस मामले में हंसराज रघुवंशी की ओर से मोहाली पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
आरोपी की पहचान मध्य प्रदेश निवासी व्यक्ति के रूप में हुई है, जो कुछ समय पहले हंसराज रघुवंशी की शादी में शामिल हुआ था। इसी दौरान उसने उनके परिवार का विश्वास जीता और बाद में इस संबंध का फायदा उठाते हुए धमकियां देना शुरू कर दिया। आरोपी ने न केवल हंसराज को बल्कि उनके परिवार के सदस्यों को भी जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साइबर सेल की टीम भी फोन कॉल और मैसेज के जरिए आई धमकियों के सबूत जुटा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। हंसराज रघुवंशी के प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर उनके लिए सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
ਭਜਨ ਗਾਇਕ Hansraj Raghuwanshi ਨੂੰ ਮਿਲੀ ਜਾਨੋ ਮਾਰਨ ਦੀ ਧਮਕੀ#HansrajRaghuwanshi#ThreatAlert#BhajanSinger#BreakingNews#SafetyAlert#DainikSaverapic.twitter.com/ZerXIa297m
— Dainik Savera Times (@saveratimes) October 26, 2025 - Oct 26, 2025 10:06 IST
छठ पूजा पर 28 अक्टूबर को रहेगा अवकाश, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज
लखनऊ, वाईबीएन डेस्क। सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार ने 28 अक्टूबर (मंगलवार) को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इस दिन प्रदेशभर के सरकारी कार्यालयों, स्कूलों, कॉलेजों और शिक्षण संस्थानों में छुट्टी रहेगी। सरकार ने यह निर्णय छठ पर्व के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को देखते हुए लिया है, ताकि श्रद्धालु बिना किसी बाधा के पर्व में भाग ले सकें।
राज्य सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, यह अवकाश सभी राजकीय विभागों, न्यायालयों और शैक्षणिक संस्थानों पर लागू होगा। वहीं, निजी संस्थानों को भी अपने स्तर पर अवकाश देने की सलाह दी गई है। छठ पूजा मुख्य रूप से बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और झारखंड में बड़े उत्साह के साथ मनाई जाती है, लेकिन अब यह पर्व लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, नोएडा और गाजियाबाद जैसे शहरी इलाकों में भी व्यापक रूप से लोकप्रिय हो गया है। इस पर्व पर श्रद्धालु सूर्य देव और छठी मैया की पूजा-अर्चना करते हैं और अस्ताचलगामी व उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं। प्रशासन ने घाटों और तालाबों के आसपास सुरक्षा, साफ-सफाई और प्रकाश व्यवस्था के विशेष निर्देश जारी किए हैं, ताकि पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके। - Oct 26, 2025 09:50 IST
top Headlines LIVE :ट्रंप ने दोहराया, भारत रूसी तेल आयात में कटौती करेगा, कनाडा पर लगाया 10 % एक्स्ट्रा टैरिफ
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर किया दावा, अपने इस दावे को दोहराते हुए कि भारत रूस से तेल खरीदना "पूरी तरह से बंद" कर देगा, जबकि नई दिल्ली ने अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा था कि ऊर्जा संबंधी फैसले पूरी तरह से राष्ट्रीय हित से प्रेरित हैं। उधर, ट्रंप ने कनाडा पर लगाए गए टैरिफ में अतिरिक्त 10 प्रतिशत की वृद्धि का ऐलान किया है। यह फैसल उस विज्ञापन को लेकर किया गया है, जिसे कनाडा के ओंटारियो प्रांत ने प्रकाशित किया था, जिसमें पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन की क्लिप शामिल थी। इसी से चिढ़कर ट्रंप ने यह कदम उठाय़ा है।
मलेशिया रवाना होते समय एयरफोर्स वन में मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने इस दावे को दोहराते हुए कि भारत रूस से तेल खरीदना "पूरी तरह से बंद" कर देगा, जबकि नई दिल्ली इस बात पर अड़ा है कि उसके ऊर्जा संबंधी फैसले पूरी तरह से राष्ट्रीय हित से प्रेरित हैं। ट्रंप ने अपने पुराने दावे पर ज़ोर दिया कि भारत रूसी तेल खरीद में कटौती कर रहा है। ट्रंप ने रूसी तेल कंपनियों रोसनेफ्ट और लुकोइल पर नए अमेरिकी प्रतिबंधों का ज़िक्र करते हुए कहा, "आपने शायद देखा होगा कि चीन रूसी तेल की खरीद में काफ़ी कटौती कर रहा है, और भारत पूरी तरह से कटौती कर रहा है, और हमने प्रतिबंध भी लगा दिए हैं।"VIDEO | US President Donald Trump said, “Might discuss China buying Russian oil with Xi; India is cutting back completely.”
— Press Trust of India (@PTI_News) October 26, 2025
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos- https://t.co/dv5TRAShcC) pic.twitter.com/KuhiztJWPm - Oct 26, 2025 09:30 IST
पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में जेडीयू ने पूर्व मंत्री समेत 11 नेताओं को निष्कासित किया
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जेडी(यू) ने विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी विरोधी गतिविधियों और "अपनी विचारधारा का उल्लंघन" करने के आरोप में एक पूर्व मंत्री समेत 11 नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। निष्कासन के संबंध में कहा गया कि ये लोग विधानसभा चुनाव 2025 में पार्टी की विचारधार तथा पार्टी विरोधी काम कर रहे थे। आचरण के विरुद्ध काम करने के आरोप में इन्हें पार्टी से बाहर किया गया है।
जिन लोगों को जदयू ने पार्टी से बाहर किया है, उनमें पूर्व मंत्री शैलेश कुमार, पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद, पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह, पूर्व विधान पार्षद रणविजय सिंह, पूर्व विधायक सुदर्शन कुमार, अमर कुमार सिंह का नाम है। इसके अलावा पिछले चुनाव में महुआ से जदयू की प्रत्याशी रहीं आस्मां परवीन, लव कुमार, आशा सुमन, दिव्यांशु भारद्वाज व विवेक शुक्ला शामिल हैं। इनमें कई की नाराजगी टिकट नहीं मिलने को लेकर है। कई निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में हैं। सोर्स पीटीआई एक्स
STORY | JD(U) expels 11 leaders for anti-party activities in poll-bound Bihar
— Press Trust of India (@PTI_News) October 26, 2025
Bihar Chief Minister Nitish Kumar’s JD(U) has expelled 11 leaders, including a former minister, for anti-party activities and “defying its ideology” in the run-up to the assembly elections.
READ:… pic.twitter.com/LM6Iih9UE6 - Oct 26, 2025 09:28 IST
महिला डॉक्टर आत्महत्या मामले में आरोपी सब इंस्पेक्टर और सॉफ्टवेयर इंजीनियर गिरफ्तार
मुंबई, वाईबीएन डेस्क। महाराष्ट्र के सतारा जिले में एक महिला सरकारी डॉक्टर की कथित आत्महत्या के सिलसिले में पुलिस उप-निरीक्षक गोपाल बदाने और सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रशांत बनकर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सतारा के एसपी तुषार दोशी ने बताया कि पीएसआई बदाने ने बाद में फलटन ग्रामीण पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण कर दिया।
पीड़िता को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और अब आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप का सामना कर रहे बांकर को सतारा जिला अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया। मराठवाड़ा क्षेत्र के बीड जिले के मूल निवासी और सतारा के एक सरकारी अस्पताल में तैनात डॉक्टर गुरुवार रात फलटण कस्बे के एक होटल के कमरे में फंदे से लटके पाए गए।
अपनी हथेली पर लिखे सुसाइड नोट में, उसने आरोप लगाया कि पुलिस सब-इंस्पेक्टर बदाने ने उसके साथ कई बार बलात्कार किया, जबकि सॉफ्टवेयर इंजीनियर बांकर ने उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। दोनों के खिलाफ सतारा जिले के फलटण में बलात्कार और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, बांकर उस घर के मकान मालिक का बेटा है जहाँ डॉक्टर रहती थी। कथित तौर पर उसने आत्महत्या करने से पहले उससे फोन पर बातचीत की थी।
- Oct 26, 2025 09:15 IST
केरल में भूस्खलन से दो घर पहाड़ के मलबे में दफन, एक की मौत, कई गंभीर
केरल, वाईबीएन डेस्क। केरल के इडुक्की जिले में आदिमाली के पास शनिवार देर रात हुए भूस्खलन में दो घर दब जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान बीजू के रूप में हुई है। स्थानीय निवासियों, पुलिस और अग्निशमन एवं बचाव कर्मियों द्वारा छह घंटे से अधिक की कड़ी मशक्कत के बाद उसकी पत्नी संध्या को बचा लिया गया। उसे उन्नत उपचार के लिए कोच्चि के एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। आदिमाली पुलिस के अनुसार, रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।
- Oct 26, 2025 08:55 IST
प्रदर्शनों में शामिल न हों लोग, ‘समाधान बातचीत से होगा आंदोलन से नहीं’: नेपाल सरकार
काठमांडू, वाईबीएन डेस्क। नेपाल के गृह मंत्री ओम प्रकाश आर्यल ने शनिवार को सभी संबंधित पक्षों से पांच मार्च को होने वाले आम चुनाव से पहले सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करने के बजाय कार्यवाहक सरकार के साथ बातचीत करने का आह्वान किया। गृह मंत्रालय ने आम जनता को यह भी चेतावनी दी कि सोशल मीडिया के माध्यम से घोषित विरोध गतिविधियों में ‘अस्थिरता पैदा करने की कोशिश’ करने वाले तत्व घुसपैठ कर सकते हैं।
गृह मंत्री आर्यल ने विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुखों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक के बाद मीडियाकर्मियों से कहा, सरकार समस्याओं के समाधान के लिए बातचीत और चर्चा के लिए हमेशा तैयार है। कार्यवाहक प्रधानमंत्री सुशीला कार्की की उपस्थिति में उनके आधिकारिक आवास ‘बलुवतार’ में आयोजित यह उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक, आम चुनावों की तैयारियों और सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा के लिए प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ उनकी बैठक के कुछ दिनों बाद हुई है। मंत्री की यह अपील ऐसे समय में आई है, जब विभिन्न समूह विभिन्न मांगों को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। आर्यल ने कहा, सरकार राजनीतिक मांगों पर ध्यान देती है इसलिए बातचीत जरूरी है। सड़क पर उतरने की कोई जरूरत नहीं है। अपने अधिकारों की बात करते समय दूसरों के अधिकारों के प्रति जागरूक होना जरूरी है। उन्होंने कहा, गृह मंत्रालय ने सभी पक्षों से सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान न पहुंचाने का आग्रह किया। हम सभी राजनीतिक ताकतों और आंदोलनकारी समूहों से हिंसक गतिविधियां न करने का अनुरोध करते हैं।
- Oct 26, 2025 08:27 IST
गले तक कर्ज में डूबा पाकिस्तान, कुल सार्वजनिक ऋण 286 अरब डॉलर के पार
इस्लामाबाद, वाईबीएन डेस्क। पाकिस्तान का कुल सार्वजनिक ऋण जून 2025 तक 286.832 अरब डॉलर (80.6 हजार करोड़ पाकिस्तानी रुपये) तक पहुंच गया, जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 13 प्रतिशत अधिक है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, ''जून 2025 तक पाकिस्तान का कुल सार्वजनिक ऋण 80.6 हजार करोड़ पाकिस्तानी रुपये तक पहुंच गया है, जिसमें से घरेलू ऋण 54.5 हजार करोड़ पाकिस्तानी रुपये और बाहरी ऋण 26.0 हजार करोड़ पाकिस्तानी रुपये है। यह वृद्धि वित्त वर्ष 2023-24 की तुलना में लगभग 13 प्रतिशत अधिक है।'' वित्त मंत्रालय ने पिछले महीने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए वार्षिक ऋण समीक्षा रिपोर्ट जारी की, जिसमें जून 2025 के अंत तक सार्वजनिक ऋण का विस्तृत विवरण दिया गया है। रिपोर्ट में कहा गया कि यह वृद्धि मुख्य रूप से वित्त वर्ष 2024-25 में अपेक्षा से कम जीडीपी वृद्धि के कारण हुई। मुद्रास्फीति में उल्लेखनीय गिरावट से आर्थिक वृद्धि की गति धीमी हो गई, जिसके कारण राजकोषीय संतुलन के प्रयासों के बावजूद ऋण-जीडीपी अनुपात बढ़ गया। रिपोर्ट के अनुसार घरेलू ऋण में सालाना आधार पर 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई जो 54.5 हजार करोड़ पाकिस्तानी रुपये तक पहुंच गया।
- Oct 26, 2025 07:53 IST
ट्रंप अपनी पहली एशियाई यात्रा पर, चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मिलेंगे
एयर फोर्स वन, वाईबीएन डेस्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने इस कार्यकाल में पहली बार एशिया की यात्रा पर हैं। इस यात्रा के दौरान ट्रंप के निवेश समझौतों और शांति प्रयासों पर चर्चा करने की उम्मीद है। ट्रंप अपनी एशिया यात्रा के दौरान चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से आमने-सामने की मुलाकात करेंगे और व्यापार संबंधी जटिलताओं को कम करने की कोशिश करेंगे। ट्रंप ने ‘एयर फोर्स वन’ (अमेरिकी राष्ट्रपति के विशेष विमान) में अपने साथ यात्रा कर रहे पत्रकारों से कहा, मुझे लगता है कि हमारे पास एक बेहतर समझौता करने की अच्छी संभावना है। उन्होंने कहा कि वह शी चिनफिंग के साथ फेंटेनाइल की तस्करी और चीन द्वारा अमेरिका से सोयाबीन की कम खरीद पर चर्चा करने की योजना बना रहे हैं। ट्रंप ने कहा, मैं चाहता हूं कि हमारे किसानों का ध्यान रखा जाए। और वह भी यही चाहते हैं। मलेशिया की अपनी लंबी उड़ान के तहत कतर में ईंधन भरवाने के दौरान ट्रंप ने अपने विमान में कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी और प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी से भी मुलाकात की। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने गाजा में सुरक्षा समझौतों की प्रगति पर चर्चा की है।
- Oct 26, 2025 07:19 IST
बिहार चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में सतर्कता बढ़ी, चैकिंग अभियान तेज
सीतापुर, वाईबीएन डेस्क : बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। आचार संहिता का उल्लंघन रोकने के लिए पुलिस की टीमें तैनात जा रही हैं। समाचार एजेंसी एएनआई की वीडियो में उत्तर प्रदेश के डीजीपी राजीव कृष्ण ने बताया कि बिहार चुनाव को लेकर बिहार के मुख्य सचिव एवं डीजीपी के साथ समन्वय बैठक की गई है।
बैठक में तय किया गया है कि सीमा पर आचार संहिता के अनुपालन की प्रक्रिया का सख्ती से पालन किया जाए। साथ ही ऐसी किसी भी गतिविधि के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जो चुनावों को प्रभावित कर सकती है। किसी भी तरह की गलत ढंग से ले जाई जा रही नकदी और शराब की धरपकड़ की लिए बिहार की सीमा से लगते जिलों की सीमा पर चेकिंग अभियान तेज किया जा रहा है। डीजीपी ने कहा कि उत्तर प्रदेश से बिहार में पुलिस फोर्स भी जा रहा है। हरियाणा से शराब की तस्करी रोकने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।
- Oct 26, 2025 06:37 IST
अमृतसर में आतंकी नेटवर्क का सदस्य गिरफ्तार, पंजाब पुलिस ने बरामद किए दो आईईडी
चंडीगढ़, आईएएनएस। पंजाब पुलिस के अमृतसर स्थित विशेष अभियान प्रकोष्ठ ने एक आतंकी नेटवर्क के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। उसके पास से लगभग 2.5 किलोग्राम वजन के दो इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किए हैं। ये दोनों डिवाइस उच्च गुणवत्ता वाले आरडीएक्स से भरे हुए थे और विस्फोट के लिए टाइमर से लैस थे। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने शनिवार को यह जानकारी दी। आरोपी की पहचान अमृतसर के कोटला तरखाना गांव निवासी मनप्रीत सिंह उर्फ टिड्डी के रूप में हुई है। उसका आपराधिक इतिहास रहा है और वह बटाला और कलानौर पुलिस थानों में दर्ज दो आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। गुरदासपुर और अमृतसर की जेलों में लगभग डेढ़ साल बिताने के बाद उसे फरवरी 2025 में रिहा कर दिया गया और उसके बाद उसने अपनी आपराधिक गतिविधियां फिर से शुरू कर दीं।
डीजीपी यादव ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी आर्मेनिया, ब्रिटेन और जर्मनी में बैठे अपने आकाओं के निर्देशों पर काम कर रहा था, जिन्हें एक प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन के पाकिस्तान स्थित सरगना से भी निर्देश मिल रहे हैं।सहायक महानिरीक्षक (अमृतसर) सुखमिंदर सिंह मान ने ऑपरेशनल की जानकारी साझा करते हुए बताया कि एक विशिष्ट खुफिया सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने संदिग्ध मनप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया। उसके पास से गोला-बारूद सहित .30 बोर की एक पिस्तौल बरामद की। उन्होंने बताया कि उसके खुलासे के बाद, कोटला तरखाना गांव के इलाके से दो आईईडी भी बरामद किए गए, जो उच्च-गुणवत्ता वाले आरडीएक्स से भरे धातु के कंटेनरों में भरे हुए थे और विस्फोट के लिए टाइमर से लैस थे।
- Oct 26, 2025 06:16 IST
प्रदूषणकारी निर्माण स्थलों के विरूद्ध दिल्ली सरकार ने कार्रवाई तेज की
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। इसके अंतर्गत शहर भर में अपंजीकृत और प्रदूषणकारी निर्माण स्थलों के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज कर दी है तथा जमीनी निरीक्षण करने के लिए दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) की 33 अतिरिक्त टीम तैनात की गयी हैं। पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने शनिवार को डीपीसीसी मुख्यालय का दौरा किया और निर्माण गतिविधियों से होने वाले धूल प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए किये जा रहे प्रयासों का आकलन करने के वास्ते वरिष्ठ अधिकारियों, इंजीनियरों और क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की।
एक बयान के अनुसार, अधिकारियों ने बैठक के दौरान मंत्री को बताया, अब तक 185 निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया जा चुका है और 30 अक्टूबर तक 500 स्थलों पर पहुंचने का लक्ष्य है। बयान में कहा गया है,जिन स्थलों ने अभी तक डीपीसीसी के डस्ट पोर्टल पर पंजीकरण नहीं कराया है, उन्हें नोटिस जारी कर दिए गए हैं और पंजीकरण पूरा होने तक काम रोकने का आदेश दिया गया है। सिरसा ने कहा, हमारा लक्ष्य निर्माण कार्य रोकना नहीं, बल्कि प्रदूषण रोकना है। प्रदूषण नियंत्रण उपायों के अंतर्गत आने वाली प्रत्येक परियोजना को ‘डस्ट पोर्टल’ पर अनिवार्य रूप से पंजीकृत किया जाना चाहिए। डीपीसीसी के दिशानिर्देशों के अनुसार, अपंजीकृत निर्माण पर एक लाख रुपये से पांच लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है और वर्तमान ‘ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान’ (ग्रैप) चरण के दौरान उल्लंघन पर दोगुना जुर्माना लगाया जाएगा। बयान के अनुसार, पिछले 24 घंटों में शहर भर में 376 ‘एंटी-स्मॉग गन’, 266 ‘वाटर स्प्रिंकलर’ और 91 ‘रोड-स्वीपिंग’ मशीनें तैनात की गईं, जिनसे लगभग 3,000 किलोमीटर सड़कों की सफाई की गई।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us