/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/03/ed-attached-reliance-communications-2025-11-03-23-11-11.jpg)
ईडी ने अनिल अंबानी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 7.5 हज़ार करोड़ रुपये से ज़्यादा की संपत्ति ज़ब्त की Photograph: (एक्स)
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को बताया कि मनी लॉन्ड्रिंग की जाँच के तहत रिलायंस समूह के अध्यक्ष अनिल अंबानी, उनकी समूह कंपनियों और संबंधित संस्थाओं से जुड़ी 7,500 करोड़ रुपये से ज़्यादा की संपत्ति ज़ब्त की गई है।संघीय जाँच एजेंसी ने 31 अक्टूबर को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत 42 संपत्तियों को ज़ब्त करने के लिए चार अलग-अलग अस्थायी आदेश जारी किए, जिनमें 66 वर्षीय अंबानी का मुंबई के पाली हिल स्थित पारिवारिक घर और उनके समूह की कंपनियों की अन्य आवासीय और व्यावसायिक संपत्तियाँ भी शामिल हैं।
सोमवार को, ईडी ने रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड (आरकॉम) से जुड़े कथित बैंक धोखाधड़ी मामले में महाराष्ट्र के नवी मुंबई स्थित धीरूभाई अंबानी नॉलेज सिटी (डीएकेसी) की 4,462 करोड़ रुपये मूल्य की 32 एकड़ ज़मीन ज़ब्त करने का पाँचवाँ आदेश जारी किया।
ताजा खबरों के लिए यंग भारत न्यूज के लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें।
top news in hindi | top news delhi today | top news in english | Today Top News | India Top News | bihar top news | top news
- Nov 03, 2025 23:10 IST
ईडी ने अनिल अंबानी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 7.5 हज़ार करोड़ रुपये से ज़्यादा की संपत्ति ज़ब्त की
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को बताया कि मनी लॉन्ड्रिंग की जाँच के तहत रिलायंस समूह के अध्यक्ष अनिल अंबानी, उनकी समूह कंपनियों और संबंधित संस्थाओं से जुड़ी 7,500 करोड़ रुपये से ज़्यादा की संपत्ति ज़ब्त की गई है।संघीय जाँच एजेंसी ने 31 अक्टूबर को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत 42 संपत्तियों को ज़ब्त करने के लिए चार अलग-अलग अस्थायी आदेश जारी किए, जिनमें 66 वर्षीय अंबानी का मुंबई के पाली हिल स्थित पारिवारिक घर और उनके समूह की कंपनियों की अन्य आवासीय और व्यावसायिक संपत्तियाँ भी शामिल हैं।
सोमवार को, ईडी ने रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड (आरकॉम) से जुड़े कथित बैंक धोखाधड़ी मामले में महाराष्ट्र के नवी मुंबई स्थित धीरूभाई अंबानी नॉलेज सिटी (डीएकेसी) की 4,462 करोड़ रुपये मूल्य की 32 एकड़ ज़मीन ज़ब्त करने का पाँचवाँ आदेश जारी किया।
ED has attached over 132 acres of land of Dhirubhai Ambani Knowledge City (DAKC) in Navi Mumbai, Maharashtra worth over Rs. 4,462 Crores in Reliance Communications Ltd’s Bank Fraud case. Cumulative attachment of properties in the group now stands over Rs.7,500 Crores. pic.twitter.com/9eWBzF5LNw
— ED (@dir_ed) November 3, 2025 - Nov 03, 2025 22:42 IST
सैन फ्रांसिस्को से दिल्ली आ रहे एअर इंडिया के विमान की मंगोलिया में लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित!
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। सैन फ्रांसिस्को से वाया कोलकाता दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान AI-174 को मंगोलिया की राजधानी उलानबटोर में इमरजैंसी लैंडिंग हुई। इसकी वजह ये थी कि फ्लाइट क्रू को रास्ते में तकनीकी खराबी का संदेह था। इसके बाद उलानबटोर में विमान की सेफ लैंडिंग हुई। इसके बाद जरूरी जांचें की गईं। इसे लेकर एअर इंडिया प्रवक्ता ने कहा था, हम सभी यात्रियों की सहायता के लिए अपने सहयोगियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. सभी को जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।
बता दें कि एयर इंडिया की फ्लाइट के साथ बड़ा हादसा होते-होते बचा था। इस संबंध में एयर इंडिया प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा था, नागपुर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट AI-466 के टेक-ऑफ के बाद उससे एक पक्षी टकरा गया। इसके बाद फ्लाइट की नागपुर एयरपोर्ट पर आपातकाल लैंडिंग कराई गई। इस बीच यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई थी। इसके बाद क्रू ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) के तहत एहतियात के तौर पर फ्लाइट को नागपुर एयरपोर्ट पर उतारने का फैसला लिया। कुछ देर बाद फ्लाइट की एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग कराई गई. तकनीकी जांच में खामी आने के बाद फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया था. फ्लाइट में 150 यात्री सवार थे।
- Nov 03, 2025 22:29 IST
दिल्ली में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन, सरकार पर लगाए कई आरोप
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली में सैकड़ों मोहल्ला क्लीनिक बंद किए जाने के विरोध में आम आदमी पार्टी ने सोमवार को सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। आप दिल्ली के प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज और कोंडली विधायक कुलदीप कुमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता कालकाजी के गोविंदपुरी स्थित मोहल्ला क्लीनिक के बाहर एकत्र हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। आप नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था को पूरी तरह चौपट कर निजी हाथों में देने की तैयारी कर रही है। इस दौरान आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए कहा, “सरकार ने सब बेड़ा गर्क कर दिया है। दिल्ली के लोग अपना ध्यान रखें, ये सरकार आपके लिए कुछ नहीं करने वाली है।”
प्रदर्शन के दौरान सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सरकार ने अब तक 200 मोहल्ला क्लीनिक बंद कर दिए हैं और आने वाले दिनों में दर्जनों और क्लीनिक बंद करने की तैयारी है। उन्होंने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक गरीबों के लिए जीवनरेखा हैं, जहां हर दिन सैकड़ों मरीज मुफ्त इलाज, दवाएं और टेस्ट की सुविधा पाते थे। अब इन क्लीनिकों के बंद होने से गरीबों को इलाज के लिए निजी अस्पतालों में हजारों रुपए खर्च करने पड़ेंगे। इस मौके पर विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि दिल्ली में 121 मोहल्ला क्लीनिकों पर ताले लगने का काम चल रहा है।
- Nov 03, 2025 22:13 IST
रिज क्षेत्र में पेड़ों की कटाई: सुप्रीम कोर्ट ने वनरोपण के लिए 18 भूखंड आवंटित करने की योजना को दी मंज़ूरी
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में प्रतिपूरक वनरोपण के लिए वन विभाग को 18 भूखंड आवंटित करने की दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की योजना को मंज़ूरी दे दी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इससे शहर को फ़ायदा होगा, जहाँ प्रदूषण की गंभीर समस्या है, खासकर सर्दियों के मौसम में। न्यायमूर्ति सूर्यकांत, न्यायमूर्ति उज्जल भुइयां और न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची की पीठ ने डीडीए को इन भूखंडों में 1.67 लाख से ज़्यादा पेड़ लगाने के लिए वन विभाग को लगभग 46 करोड़ रुपये उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
पीठ ने कहा कि एक अधिसूचना जारी की जानी चाहिए जिसमें कहा जाए कि भूमि उपयोग में कोई बदलाव नहीं होगा और इसका उपयोग केवल वानिकी उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। मई में शीर्ष अदालत ने डीडीए अधिकारियों को अर्धसैनिक बलों के लिए एक अस्पताल के लिए संपर्क मार्ग को चौड़ा करने के लिए रिज क्षेत्र में पेड़ों की कटाई पर प्रतिबंध लगाने के अदालत के आदेश की जानबूझकर अवज्ञा करने के लिए अवमानना का दोषी पाया था।
- Nov 03, 2025 21:42 IST
एमसीडी के 12 वार्ड में होने वाले उपचुनाव की तारीखें घोषित, 30 को मतदान
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 12 वार्ड में होने वाले उपचुनाव के लिए दिल्ली के राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉक्टर विजय देव ने सोमवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अधिसूचना के बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 10 नवंबर तक चलेगी। जबकि 30 नवंबर को मतदान, तीन दिसंबर को मतगणना होगी। आयोग के अनुसार नामांकन पांच हजार रुपये सुरक्षा राशि सामान्य श्रेणी के प्रत्याशी को जमा करानी होगी जबकि 2500 रुपये अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाले प्रत्याशी को जमा करानी होगी। नामांकन के दौरान प्रत्याशी के साथ दो ही व्यक्तियों के साथ रहने की अनुमति होगी। जबकि चुनाव में आठ लाख रुपये तक के खर्च की सीमा है।
नोटिफिकेशन के अनुसार, दिल्ली नगर निगम अधिनियम, 1957, (वर्तमान तक संशोधित), की धारा 12 के अधीन प्रदत्त की गई शक्तियों का प्रयोग करते हुए, मैं डॉ. विजय देव, राज्य चुनाव आयुक्त, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, दिल्ली इसके द्वारा दिल्ली नगर निगम के समस्त 12 वार्डों के मतदाताओं को उक्त अधिनियम, नियमावली और इनके अन्तर्गत बनाए गए आदेशों के उपबंधों के अनुसार पार्षदों के उपचुनाव द्वारा दिनांक 10 दिसंबर 2025 से पहले पार्षद निर्वाचित करने का आह्वान करता हूं। उप-चुनावों के प्रयोजनार्थ दिल्ली नगर निगम के प्रत्येक वार्ड के आरक्षण की स्थिति, प्रत्येक वार्ड के सामने कॉलम संख्या 3 में दर्शाई गई है। इन की सीट प्रत्येक वार्ड के लिए निर्धारित आरक्षित श्रेणी के प्रत्याशियों द्वारा ही भरी जाएगी।
- Nov 03, 2025 21:15 IST
सुखद खबर: दिल्ली अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे से विमान यात्रियों की संख्या में 34 प्रतिशत की वृद्धि
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: हवाई अड्डा संचालक डायल ने सोमवार को बताया कि इस वर्ष अगस्त में समाप्त 12 महीनों में दिल्ली हवाई अड्डे ने एशियाई और यूरोपीय देशों के बीच पारगमन हवाई यात्री यातायात में 34 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डायल) राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) का संचालन करता है, जो देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा भी है और इसकी वार्षिक यात्री क्षमता 10 करोड़ से अधिक है।
सितंबर 2024 से अगस्त 2025 तक के 12 महीनों में, दिल्ली हवाई अड्डे ने 6.7 लाख (6,70,000) से अधिक पूर्व-पश्चिम-पूर्व पारगमन यात्रियों को संभाला, जो पिछले वर्ष के 4.98 लाख (4,98,000) की तुलना में साल-दर-साल 34 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। - Nov 03, 2025 20:46 IST
नेपाल के हिमालय में हिमस्खलन में पांच विदेशी पर्वतारोहियों समेत सात की मौत
काठमांडू (नेपाल), वाईबीएन डेस्क। नेपाल के माउंट यालुंग री पर एक शिविर में हिमस्खलन से और पांच विदेशी पर्वतारोहियों और दो नेपाली गाइडों की मौत हो गई। सशस्त्र पुलिस बल के प्रवक्ता शैलेंद्र थापा ने बताया कि 4,900 मीटर (16,070 फीट) पर स्थित बेस कैंप में पाँच अन्य लोग घायल हुए हैं। विदेशी पर्वतारोहियों की राष्ट्रीयता और पहचान की पुष्टि अभी बाकी है। नेपाल में पिछले हफ़्ते से मौसम खराब हो रहा है और पहाड़ों पर बर्फ़ीले तूफ़ान आने की ख़बरें हैं। बचावकर्मी पैदल ही घटनास्थल पर पहुँच रहे हैं। एक बचाव हेलीकॉप्टर ने घटनास्थल पर पहुँचने की कोशिश की, लेकिन खराब मौसम के कारण उसे वापस लौटना पड़ा। थापा ने कहा कि हेलीकॉप्टर मंगलवार सुबह फिर से कोशिश करेगा।
विदेशी पर्वतारोहियों की राष्ट्रीयता और पहचान की पुष्टि अभी बाकी है। नेपाल में पिछले हफ़्ते से मौसम खराब हो रहा है और पहाड़ों पर बर्फ़ीले तूफ़ान आने की ख़बरें हैं। बचावकर्मी पैदल ही घटनास्थल पर पहुँच रहे हैं। एक बचाव हेलीकॉप्टर ने घटनास्थल तक पहुँचने की कोशिश की, लेकिन खराब मौसम के कारण उसे वापस लौटना पड़ा। थापा ने कहा कि हेलीकॉप्टर मंगलवार सुबह फिर से कोशिश करेगा।
- Nov 03, 2025 20:24 IST
SIR in Bangal: अंतिम तैयारियां जारी, सीईओ ने की समीक्षा बैठक, भाजपा पक्ष में उतरी
कोलकाता, वाईबीएन डेस्क। पश्चिम बंगाल में मतदाता सूचियों की विशेष गहन समीक्षा (एसआईआर) शुरू होने से एक दिन पहले, मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल ने सोमवार को सभी जिलाधिकारियों के साथ अंतिम समय की तैयारियों के तहत बैठक की। उन्होंने कहा, "सीईओ सभी जिलाधिकारियों के साथ एक वर्चुअल बैठक कर रहे हैं और कल एसआईआर की औपचारिक शुरुआत से पहले आवश्यक निर्देश दे रहे हैं। वह उन्हें आवश्यक निर्देश दे रहे हैं।" ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) और अन्य अधिकारियों को मंगलवार से घर-घर जाकर बिना किसी डर के इस प्रक्रिया को अंजाम देने का निर्देश दिया गया है।
उधर, पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य में SIR होना चाहिए। यह पूरे भारत में हो रहा है, लेकिन बीएलओ पश्चिम बंगाल के अलावा कहीं और सुरक्षा की मांग नहीं कर रहे हैं। वे पश्चिम बंगाल में CISF की मांग क्यों कर रहे हैं?। हम चुनाव के लिए तैयार हैं। हम ममता को हराएंगे और पश्चिम बंगाल की जनता दृढ़ है। चाहे कुछ भी हो जाए, जैसे भी हो, ममता को जाना ही होगा। "
इससे पहले तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की घोषणा को लेकर भाजपा और निर्वाचन आयोग पर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कवायद वास्तविक मतदाताओं को बाहर करने और 2026 के राज्य चुनावों से पहले राजनीतिक संतुलन को बिगाड़ने के लिए की गई है। अभिषेक ने इस पहल को साइलेंट इनविजिबल रिगिंग (एसआईआर) बताते हुए दावा किया कि इसे मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए डिजाइन किया गया है।
#WATCH दिल्ली | पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य ने कहा, "... SIR होनी चाहिए। यह पूरे भारत में हो रहा है, लेकिन बीएलओ पश्चिम बंगाल के अलावा कहीं और सुरक्षा की मांग नहीं कर रहे हैं... वे पश्चिम बंगाल में CISF की मांग क्यों कर रहे हैं?... हम चुनाव के लिए तैयार हैं। हम… pic.twitter.com/VDSkvQqqpD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 3, 2025 - Nov 03, 2025 19:52 IST
भाजपा जिस राज्य में जाती है, अपने सहयोगी को खत्म कर देती है, पीएम मोदी के बयान पर पवन खेड़ा का अटैक
पटना, (बिहार), वाईबीएन डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान के लिए मंगलवार यानी 4 नवंबर को प्रचार थम जाएगा। सोमवर को बिहार में चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित भाजपा के शीर्ष नेताओं के अलावा कांग्रेस और कांग्रेस के नेताओं ने अपनी पूरी ताकत लगाई। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और आरजेडी को निशाने पर लिया और कहा कि दोनों ही दलों में आपसी मतभेद सतह पर आ गए हैं। कांग्रेस ने अब पीएम के बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
कांग्रेस और आरजेडी के बीच दरार की ओर इशारा करने वाले पीएम मोदी के तंज पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता नेता पवन खेड़ा ने कहा, "वह इसी मानसिकता के साथ महाराष्ट्र गए और शिवसेना को तोड़ दिया। वह इसी मानसिकता के साथ पंजाब गए और अकाली दल ने उनका साथ छोड़ दिया। वह जहां भी जाते हैं, क्षेत्रीय दलों को निगलने की साजिश रचते हैं।"
#WATCH पटना, बिहार | कांग्रेस और आरजेडी के बीच दरार की ओर इशारा करने वाले पीएम मोदी के तंज पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "वह इसी मानसिकता के साथ महाराष्ट्र गए और शिवसेना को तोड़ दिया। वह इसी मानसिकता के साथ पंजाब गए और अकाली दल ने उनका साथ छोड़ दिया। वह जहां भी जाते हैं,… pic.twitter.com/rZXkbrYcgi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 3, 2025 - Nov 03, 2025 19:25 IST
भगोड़े मेहुल चोकसी ने बेल्जियम के सुप्रीम कोर्ट में भारत प्रत्यर्पण आदेश को दी चुनौती
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: पंजाब नेशनल बैंक घोटाला मामले में भगोड़े बिजनेसमैन मेहुल चोकसी ने भारत प्रत्यर्पण करने के एंटवर्प कोर्ट के आदेश को बेल्जियम के सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। 17 अक्टूबर को एंटवर्प कोर्ट ने आदेश दिया था कि उनके भारत प्रत्यर्पण में किसी भी तरह की कानूनी बाधा नहीं है।
समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, एंटवर्प के अपील कोर्ट के सरकारी वकील ने बताया कि चोकसी ने 30 अक्टूबर को अपील कोर्ट में अपील दायर की थी। केन विटपास ने कहा, 'यह अपील पूरी तरह से कानूनी योग्यता तक सीमित है और इस पर अपील कोर्ट फैसला लेगी। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि भगोड़े हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी ने एंटवर्प अपीलीय न्यायालय के 17 अक्टूबर के आदेश को बेल्जियम के सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी है। न्यायालय ने भारत के उसके प्रत्यर्पण के अनुरोध को "प्रवर्तनीय" बताया था। समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा भेजे गए प्रश्नों के उत्तर में, एंटवर्प अपीलीय न्यायालय के सरकारी वकील ने कहा कि चोकसी ने 30 अक्टूबर को अपीलीय न्यायालय में अपील दायर की थी।केन विटपास ने कहा, "यह अपील केवल कानूनी योग्यता तक सीमित है और इस पर अपीलीय न्यायालय द्वारा निर्णय लिया जाएगा। इस प्रक्रिया के दौरान, प्रत्यर्पण का निष्पादन निलंबित रहेगा।"
- Nov 03, 2025 19:07 IST
जम्मू-कश्मीर में MLA को तीन लाख माह वेतन, सदन समिति की सिफारिश सदन में पेश
श्रीनगर, वाईबीएन डेस्क। हर मुद्दे पर एक दूसरे के कट्टर आलोचक वेतन जैसे मुद्दे पर आमतौर पर एकमत हो जाते हैं। जम्मू-कश्मीर के विभिन्न राजनीतिक दलों के विधायकों ने एक स्वर में अपने वेतन को दोगुना करने के प्रस्ताव का समर्थन किया है। उनका तर्क है कि सार्वजनिक कर्तव्यों से जुड़े बढ़ते खर्चों को पूरा करने में उन्हें कठिनाई आ रही है। विधायकों ने पहाड़ी इलाके और उनके लिए अपर्याप्त भत्ते का हवाला भी दिया है। वहीं, इस प्रस्ताव की आम जनता और दैनिक वेतनभोगियों की ओर से आलोचना की जा रही है, जिनकी नियमित किए जाने की मांग तीन दशकों से लंबित है।
विपक्षी भाजपा के विधायक सुरजीत सिंह सलाथिया की अध्यक्षता वाली जम्मू-कश्मीर विधानसभा की सदन समिति ने आवश्यकतानुसार विधायकों के वेतन को दोगुना करने और भत्ते बढ़ाने की सिफारिश की है। जम्मू-कश्मीर विधानसभा के अध्यक्ष अब्दुल रहीम राठेर द्वारा इस साल गठित समिति ने वेतन को 1.50 लाख रुपये से दोगुना करके 3 लाख रुपये करने और भत्ते व अन्य सुविधाएं बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है। समिति ने पूर्व विधायकों की पेंशन को 60,000 रुपये से बढ़ाकर 1.1 लाख रुपये करने का भी प्रस्ताव रखा है।
समिति ने आवास ऋण को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 57 लाख रुपये, कार अग्रिम ऋण को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 25 लाख रुपये, निर्वाचन क्षेत्र परिवहन भत्ता 1.10 लाख रुपये, टेलीफोन भत्ता 30,000 रुपये, चिकित्सा भत्ता 20,000 रुपये, हॉस्पिटैलिटी भत्ता 30,000 रुपये और सचिवालय सहायता भत्ता 30,000 रुपये करने की सिफारिश की है। समिति ने विधायकों के निजी सहायकों का वेतन 12,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये प्रति माह करने की भी सिफारिश की है।
- Nov 03, 2025 18:40 IST
यूपी में बिहार के सीमावर्ती जिलों में शराब की दुकानें 4 से 6 नवंबर तक बंद रहेंगी
देवरिया (उत्तर प्रदेश): 6 नवंबर को होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के मद्देनजर, उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में बिहार सीमा से तीन किलोमीटर के दायरे में शराब की दुकानें बंद रहेंगी, अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए लखनऊ स्थित आबकारी विभाग के एक पत्र के अनुपालन में जिला मजिस्ट्रेट दिव्या मित्तल ने यह निर्देश जारी किया है।
आदेश के अनुसार, बिहार सीमा के तीन किलोमीटर के दायरे में स्थित सभी देशी शराब, मिश्रित, विदेशी शराब और ताड़ी की खुदरा दुकानें 4 नवंबर की शाम 6 बजे से 6 नवंबर की शाम 6 बजे तक बंद रहेंगी।
- Nov 03, 2025 18:22 IST
जबरन धर्मांतरण का शिकार पाकिस्तानी हिंदू लड़की तीन माह बाद कोर्ट के आदेश पर परिवार से मिल पाई
कराची, वाईबीएन डेस्क। अपहरण, जबरन धर्मांतरण और एक मुस्लिम व्यक्ति से शादी के बाद तीन महीने तक कष्टदायक परिस्थितियों का सामना करने वाली पाकिस्तानी हिंदू लड़की सिंध की एक अदालत के आदेश के बाद आखिरकार अपने परिवार से मिल पाई। कराची से लगभग 310 किलोमीटर पूर्व में उमरकोट की एक निचली अदालत ने सुनीता कुमारी महाराज को शनिवार को उसके परिवार से मिलाने का आदेश दिया। यह जानकारी हिंदू कार्यकर्ता शिव काछी ने दी, जो उसके माता-पिता के लिए इस मामले की पैरवी कर रहे थे।
सुनीता का अपहरण मीरपुरखास जिले के कुनरी कस्बे से किया गया था, और बाद में उसका जबरन धर्मांतरण कराया गया और फिर एक उम्रदराज मुस्लिम व्यक्ति से उसकी जबरन शादी करा दी गई। स्थानीय हिंदू समुदाय के नेताओं और अधिकार कार्यकर्ताओं के अनुसार, वह उन कुछ भाग्यशाली हिंदू लड़कियों में से एक है जिन्हें न्याय मिला है। उमरकोट के अधिवक्ता चंदर कोहली ने सोमवार को कहा कि सुनीता का मामला कोई अकेला मामला नहीं है और हिंदू लड़कियों का यह व्यवस्थित अपहरण, जबरन धर्मांतरण और विवाह एक ऐसा संकट है जो सिंध में हमारे समुदाय को लगातार आतंकित कर रहा है। उन्होंने कहा कि सुनीता के माता-पिता और कार्यकर्ताओं द्वारा मामला दर्ज कराए जाने के बाद उसे उमरकोट में पाया गया था, लेकिन अदालत ने कई सुनवाइयों के बाद उसे सुरक्षित घर भेज दिया, हालांकि उसने दलील दी थी कि उसका अपहरण किया गया था और उसे धर्म परिवर्तन और शादी के लिए मजबूर किया गया था।
- Nov 03, 2025 18:04 IST
जयपुर हादसा: पीएमओ ने दुख जताया, मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायल को 50 हजार का मुआवजा
जयपुर, वाईबीएन डेस्क। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने जयपुर में हुए हादसे पर गहरा दुख जताया है। पीएमओ ने ट्वीट किया कि, “जयपुर में हुए इस हादसे में जिन लोगों की जानें गईं, उनके परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएँ हैं। मैं घायल लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूँ।” प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये का अनुग्रह राशि (ex-gratia) दिया जाएगा। वहीं, घायल हुए लोगों को 50,000 रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। मुख्यमंत्री और राज्य सरकार के अन्य अधिकारी भी प्रभावित परिवारों के पास पहुंचकर उनकी मदद कर रहे हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि सरकार इस हादसे में प्रभावित लोगों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने के लिए तत्पर है। साथ ही, सभी संबंधित अधिकारियों को इस प्रकार की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा उपाय कड़े करने के निर्देश दिए गए हैं। इस हादसे ने एक बार फिर सुरक्षा मानकों और सतर्कता के महत्व को उजागर किया है। जनता और प्रशासन दोनों को मिलकर ऐसे घटनाओं को रोकने और जीवन सुरक्षित रखने के लिए कदम उठाने की आवश्यकता है।
Prime Minister's Office tweets, "Pained by the loss of lives due to a mishap in Jaipur, Rajasthan. My thoughts are with those who have lost their near and dear ones. I pray that the injured recover soon. An ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF would be given to the next of kin of… pic.twitter.com/a9umTxtRkY
— ANI (@ANI) November 3, 2025 - Nov 03, 2025 17:30 IST
अशोक गहलोत का पीएम मोदी पर पलटवार: “तेजस्वी यादव ही महागठबंधन का CM चेहरा”
पटना, वाईबीएन डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार के महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर दिए गए बयान पर कांग्रेस पर्यवेक्षक और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को पलटवार किया। उन्होंने कहा- पीएम मोदी चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कह सकते हैं, इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि सच को नजरअंदाज कर दिया जाए।
गहलोत ने सवाल उठाया कि अगर बिहार में कानून का शासन होता, तो कोई हथियार लेकर खुलकर घूम सकता था। उन्होंने कहा- जहाँ नियम और कानून का शासन है, वहां कोई बंदूक लेकर घूमेगा? हमने सोच-समझकर निर्णय लिया और तेजस्वी यादव को महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किया। वहीं, मुकेश सहानी को उपमुख्यमंत्री का चेहरा बनाया गया।
अशोक गहलोत ने कहा कि महागठबंधन ने बिहार की जनता के हित को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया है। उन्होंने पीएम मोदी की टिप्पणी को चुनावी रणनीति का हिस्सा बताया और कहा कि बिहार के लोग अब विकास, रोजगार और सामाजिक न्याय पर आधारित राजनीति को महत्व देंगे। गहलोत ने महागठबंधन के एकता और निर्णायक नेतृत्व की ओर भी ध्यान दिलाया, यह स्पष्ट करते हुए कि तेजस्वी यादव और उनके सहयोगी बिहार के भविष्य को लेकर गंभीर हैं और जनता को सशक्त विकल्प देना चाहते हैं।
#WATCH | Patna, Bihar: On PM Modi's statement regarding the CM face of the Mahagathbandhan, Congress Observer for #BiharElection2025, Ashok Gehlot says, "PM Modi can say anything to win elections... What does that mean? We put the gun, and you've stayed silent, so where did your… pic.twitter.com/NNuputxr4B
— ANI (@ANI) November 3, 2025 - Nov 03, 2025 17:01 IST
अखिलेश यादव का हमला: “NDA बिहार को गिरवी रखना चाहता है, BJP के ‘गप्पू-चप्पू’ से राज्य को बचाना होगा”
सीवान (बिहार), वाईबीएन डेस्क। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को बिहार में चुनावी रैली के दौरान NDA और BJP पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा- NDA बिहार को गिरवी रखना चाहता है। अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि एनडीए गठबंधन इस बार घबराया हुआ है क्योंकि तेजस्वी यादव ने नौकरियों और महिलाओं के सम्मान का जो वादा किया है, उससे जनता उनके साथ खड़ी है।
अखिलेश यादव ने कहा- इस बार बिहार के लोग सद्भावना और एकता को चुनेंगे। बीजेपी सिर्फ झूठे वादों की राजनीति करती है। उन्होंने कहा था कि हर खाते में 15 लाख रुपये आएंगे, चांद पर जमीन देंगे और करोड़ों नौकरियां पैदा करेंगे, लेकिन सब बातें गप्प निकलीं। यह ‘BJP गप्पू का मामला है। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी नेताओं को अब अमेरिका से डर लगने लगा है और इसलिए वे जनता का ध्यान असल मुद्दों से भटकाने के लिए नए झूठ गढ़ रहे हैं। अखिलेश ने व्यंग्य करते हुए कहा- BJP के पास एक बड़ा ‘गप्पू’ और एक ‘चप्पू’ है। अब बिहार की जनता को इन दोनों से राज्य को बचाना होगा। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष ने लोगों से अपील की कि वे बिहार में न्याय, रोजगार और विकास की राजनीति को चुनें, न कि झूठे वादों की।
#WATCH | Siwan, Bihar | Samajwadi Party President Akhilesh Yadav says, "The NDA wants to mortgage Bihar. They're nervous. They're worried because of Tejashwi's promise of jobs, honouring 2500 women... This time, the people of Bihar will choose harmony.... 'BJP Gappu ka mamla… pic.twitter.com/2c9beINgPT
— ANI (@ANI) November 3, 2025 - Nov 03, 2025 16:29 IST
बिहार चुनाव: योगी के बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार, बोले- ‘बीजेपी में बहुत सारे गप्पू हैं’
पटना, वाईबीएन डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर करारा पलटवार किया है। योगी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश ने कहा- बीजेपी में बहुत सारे गप्पू हैं, जो सिर्फ झूठ बोलने और जुमले उछालने का काम करते हैं। दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक चुनावी सभा में अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘गप्पू’ कहकर संबोधित किया था। इस पर पलटवार करते हुए अखिलेश ने कहा कि बीजेपी नेताओं की राजनीति अब सिर्फ बयानबाजी और झूठे वादों तक सीमित रह गई है। उन्होंने कहा कि जनता अब इनकी बातों में नहीं आने वाली और इस बार बिहार में बीजेपी को करारा जवाब मिलेगा। अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि जो लोग विकास की बात करते थे, उन्होंने बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार को बढ़ाया है। अब जनता इनकी सच्चाई समझ चुकी है। उन्होंने महागठबंधन के पक्ष में जनता से मतदान की अपील की।
- Nov 03, 2025 15:50 IST
धर्मेंद्र प्रधान का कांग्रेस पर वार: “थरूर के बयान से साफ, कांग्रेस और RJD की राजनीति सिर्फ परिवार तक सीमित”
पटना, वाईबीएन डेस्क। कांग्रेस सांसद शशि थरूर के परिवारवाद और राजनीति को लेकर लिखे गए लेख पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि थरूर का बयान बिल्कुल सही है और उनके अनुभव पर आधारित है। प्रधान ने कहा कि यह टिप्पणी निश्चित रूप से कांग्रेस और राजद (RJD) को आहत करेगी, क्योंकि इन दलों की राजनीति पूरी तरह परिवारवाद के इर्द-गिर्द घूमती है। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, “मैं शशि थरूर के बयान का स्वागत करता हूं। उन्होंने जो कहा है, वह अपने अनुभव के आधार पर ही कहा होगा। कांग्रेस और RJD जैसी पार्टियां परिवार से बाहर सोच ही नहीं सकतीं। उनकी राजनीति केवल एक परिवार और उसके इर्द-गिर्द सीमित है।”
प्रधान ने आगे कहा कि देश आज विकास और सुशासन की राजनीति चाहता है, न कि परिवारवाद और वंशवादी मानसिकता की। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आज भी पार्टी नए विचारों और युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर नहीं देती, जिससे संगठन में ठहराव दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय राजनीति में पारदर्शिता, जवाबदेही और कार्य आधारित शासन की संस्कृति विकसित हुई है, जबकि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल अब भी पुरानी सोच में फंसे हुए हैं। प्रधान का यह बयान बिहार चुनावी माहौल में कांग्रेस और RJD की रणनीति पर सीधा हमला माना जा रहा है।
#WATCH | Patna, Bihar: On Congress MP Shashi Tharoor's recent essay, Union Minister Dharmendra Pradhan says, "I welcome the statement of Shashi Tharoor. Whatever he said must be correct. He would have said this on the basis of his experience. His remarks will obviously hurt the… pic.twitter.com/nmWD95R12j
— ANI (@ANI) November 3, 2025 - Nov 03, 2025 15:26 IST
‘हक’ फिल्म पर शाह बानो की बेटी का कानूनी नोटिस, कहा- बिना अनुमति निजी जीवन को दिखाया गया
इंदौर (मध्य प्रदेश), वाईबीएन डेस्क। शाह बानो की बेटी और कानूनी वारिस सिद्दीका बेगम ने आगामी फिल्म ‘हक’ के निर्माताओं और सेंसर बोर्ड को कानूनी नोटिस भेजा है। यह नोटिस फिल्म के निर्देशक सुपर्ण वर्मा, जंगली पिक्चर्स, बावेया स्टूडियो और CBFC चेयरपर्सन को भेजा गया है। सिद्दीका बेगम ने फिल्म की रिलीज, प्रमोशन और स्क्रीनिंग पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। उनका आरोप है कि फिल्म में शाह बानो के निजी जीवन को उनकी अनुमति के बिना दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि यह न केवल निजता के अधिकार का उल्लंघन है बल्कि परिवार की सहमति के बिना उनके जीवन पर आधारित कहानी बनाना अवैधानिक है।
सिद्दीका बेगम के वकील तौसीफ वारसी ने बताया कि “फिल्म ‘हक’ 7 नवंबर को रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म मशहूर ‘एम.ए. खान बनाम शाह बानो बेगम’ केस पर आधारित है। यह भारत के इतिहास का पहला मामला था, जिसमें एक मुस्लिम महिला ने गुजारा भत्ता पाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ी और जीती। किसी के निजी जीवन या नाम का इस्तेमाल करने से पहले उनकी अनुमति लेना जरूरी है, यह व्यक्ति के मौलिक अधिकारों में आता है। उन्होंने बताया कि सिद्दीका बेगम को फिल्म के बारे में तब पता चला जब इसका टीजर जारी हुआ। इसके बाद उन्होंने फिल्म पर रोक लगाने के लिए मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।
#WATCH | Indore, Madhya Pradesh: Daughter and legal heir of Shah Bano, Siddiqua Begum, serves a legal notice to 'Haq' movie's Director Suparn Verma, Junglee Pictures, Baweja Studios and Central Board of Film Certification (CBFC) Chairperson "for immediate restraint on the… pic.twitter.com/fnUK3OpLOc
— ANI (@ANI) November 3, 2025 - Nov 03, 2025 15:05 IST
बिहार चुनाव: रोसेड़ा में प्रियंका गांधी ने किया रोड शो
रोसेड़ा (बिहार), वाईबीएन डेस्क। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को बिहार के रोसेड़ा में जोरदार रोड शो किया। प्रियंका गांधी ने जनसभा और सड़क मार्ग से जनता से संवाद करते हुए कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में वोट करने की अपील की। उनके रोड शो के दौरान भारी भीड़ उमड़ी और समर्थकों ने ‘कांग्रेस वापस लाओ’ के नारे लगाए। प्रियंका गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार के लोग बदलाव चाहते हैं और कांग्रेस ही विकास, शिक्षा और रोजगार का वास्तविक विकल्प है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि वे जाति और धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर विकास और समानता के मुद्दों पर मतदान करें।
VIDEO | Rosera, Samastipur (Bihar): Congress leader Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) holds roadshow ahead of first phase of Bihar Elections 2025.#BiharElectionsWithPTI#BiharElections2025
— Press Trust of India (@PTI_News) November 3, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/VDznxK0KQSबिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार 4 नवंबर को समाप्त हो रहा है। पहले चरण में कई अहम सीटों पर मुकाबला कड़ा रहने की संभावना है। वहीं, दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा और परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।कांग्रेस ने इस चुनाव में महागठबंधन के साथ मिलकर कई सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। प्रियंका गांधी के इस रोड शो को कांग्रेस के प्रचार अभियान में एक बड़ी ऊर्जा के रूप में देखा जा रहा है, खासकर उन क्षेत्रों में जहां पार्टी अपने जनाधार को पुनः मजबूत करने की कोशिश कर रही है।
#BiharElection2025 | Congress MP Priyanka Gandhi Vadra holds roadshow in Bihar's Rosera
— ANI (@ANI) November 3, 2025
The campaigning for the first phase of voting in Bihar ends on 4 November. The second phase is scheduled on 11 November. The results will be announced on 14 November.
(Source: Congress) pic.twitter.com/tnzzO5VvOC - Nov 03, 2025 14:51 IST
जयपुर में भीषण सड़क हादसा: नशे में धुत डंपर चालक ने 5 गाड़ियों को मारी टक्कर, 10 की मौत
जयपुर, वाईबीएन डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 40 लोग घायल हो गए। हादसा हरमाड़ा थाना क्षेत्र के लोहामंडी रोड पर हुआ, जब एक तेज रफ्तार डंपर ने पहले एक कार को टक्कर मारी और फिर चार अन्य गाड़ियों को रौंद दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंपर चालक नशे में था और करीब 5 किलोमीटर तक जो भी सामने आया उसे कुचलता चला गया। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। कई लोग गाड़ियों के नीचे दब गए, जिन्हें पुलिस और राहत दल की मदद से निकाला जा रहा है। पुलिस ने बताया कि डंपर चालक ने नियंत्रण खोने के बाद लगातार कई वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
#WATCH | Jaipur, Rajasthan | A trolley overturned in Loha Mandi under Harmada Police Station area. 10 casualties reported so far. Further details awaited. Visuals from the spot. https://t.co/teM60wZKr2pic.twitter.com/KPr0kylDKP
— ANI (@ANI) November 3, 2025 - Nov 03, 2025 14:17 IST
पीएम मोदी ने RJD-कांग्रेस के ‘जंगल राज’ को याद दिलाया
सहरसा (बिहार), वाईबीएन डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार में RJD और कांग्रेस पर तीखा हमला किया। पीएम मोदी ने कहा कि RJD और कांग्रेस के शब्दकोश में केवल “कट्टा, क्रूरता, कड़वाहट, खराब व्यवहार, भ्रष्टाचार और कमजोर शासन” जैसे शब्द हैं। उनका कहना है कि यह सब उन्होंने जंगल राज के स्कूल में सीखा। पीएम मोदी ने याद दिलाया कि उनके माता-पिता ने उस समय को देखा जब बिहार में पुलिस और आम नागरिक दोनों सुरक्षित नहीं थे। उन्होंने सहरसा के DSP सत्यपाल सिंह का उदाहरण देते हुए कहा कि जब उन्होंने जंगल राज के समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई की, तो यह RJD नेताओं को पटना में नागवार गुजरा।
पीएम मोदी ने बताया कि जंगल राज के दौरान हर अधिकारी, ठेकेदार और व्यापारी डर के साये में जीते थे। विकास और प्रशासनिक कार्य ठप हो गए थे। उन्होंने कहा कि इस स्थिति के कारण बिहार पिछड़ रहा था और लोगों का जीवन असुरक्षित था।प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि नीतीश कुमार की सरकार ने जंगल राज को समाप्त कर बिहार को सुशासन और विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाया। उन्होंने जनता से अपील की कि राज्य में अच्छे प्रशासन और विकास के इस नए युग का समर्थन किया जाए।
#WATCH | Saharsa, Bihar: PM Narendra Modi says, "In the dictionary of RJD and Congress. What words, what emotions are there? The dictionary of RJD and Congress is filled with words like 'katta', cruelty, bitterness, bad manners, bad governance, and corruption. This is all they… pic.twitter.com/mGZhpE2Ytx
— ANI (@ANI) November 3, 2025 - Nov 03, 2025 13:58 IST
पीएम मोदी ने महिला विश्व कप जीत पर दी बधाई, अमित शाह ने पाकिस्तान पर कड़ा रुख दिखाया
सहरसा, (बिहार), वाईबीएन डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत पर खुशी जाहिर की। पीएम मोदी ने कहा- कल मुंबई में भारत की बेटियों ने इतिहास रचा। भारत ने पहली बार महिला क्रिकेट विश्व कप जीता। 25 साल बाद विश्व ने नया विश्व विजेता देखा और हमारी बेटियों ने पूरे देश को यह गर्व दिलाया। यह जीत केवल खेल के मैदान तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हमारी बेटियों के आत्मविश्वास का प्रतीक भी है। ये बेटियां छोटे गांवों और कस्बों से आती हैं, ये हमारे किसानों, मजदूरों और निम्न-मध्यम वर्ग के परिवारों की बेटियां हैं। मुझे इन पर गर्व है और पूरे देश को गर्व है। मैं इन विजेता बेटियों के माता-पिता को भी हार्दिक बधाई देता हूं।
#WATCH | Saharsa, Bihar: PM Narendra Modi says, "Yesterday in Mumbai, India's daughters have created history. India has won the Women's Cricket World Cup for the first time. After 25 years, the world has got a new world champion, and India's daughters have given this pride to the… pic.twitter.com/AQhUPDufH0
— ANI (@ANI) November 3, 2025चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि पहले पाकिस्तानी आतंकवादी हर रोज भारत में घुसपैठ करते थे, लेकिन कांग्रेस और लालू ने कभी इसका जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा- उरी और पुलवामा हमले के बाद हमने सर्जिकल स्ट्राइक और एयरस्ट्राइक की। पहलगाम हमले के दस दिन के भीतर ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को समाप्त किया गया। यहां अगर गोलियां चलीं, तो इसका जवाब यहां के शेल से दिया जाएगा। रक्षा गलियारा बनने के बाद यह बिहार और मिथिला की जमीन पर विकसित होंगे।
#WATCH | #BiharElection2025 | Sheohar, Bihar | Union Home Minister Amit Shah says, "Earlier, Pakistani terrorists used to sneak into India every day. Did Congress and Lalu ever respond to them?... They would feed them biryani instead. When Uri was attacked, we conducted a… pic.twitter.com/Q7qXCcq64L
— ANI (@ANI) November 3, 2025 - Nov 03, 2025 13:09 IST
सीएम योगी का बयान: INDI गठबंधन में शामिल हुए तीन ‘बंदर’, पप्पू, टप्पू और अप्पू
दरभंगा, वाईबीएन डेस्क। बिहार विधानसभा का चुनाव प्रचार करने दरभंगा पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को राजनीतिक हलकों में चर्चा पैदा करने वाला बयान दिया। सीएम योगी ने कहा कि INDI गठबंधन में तीन और ‘बंदर’ शामिल हो गए हैं – पप्पू, टप्पू और अप्पू। सीएम ने अपने बयान में कहा कि पप्पू सच बोल नहीं सकता, टप्पू अच्छा देख नहीं सकता और अप्पू सच सुन नहीं सकता। उनका यह बयान राजनीतिक विपक्ष पर व्यंग्यात्मक टिप्पणी के रूप में लिया जा रहा है। सीएम योगी ने इसे गठबंधन की कार्यशैली और उनके दावों पर कटाक्ष करते हुए कहा।
विश्लेषकों का कहना है कि सीएम का यह बयान न केवल विपक्ष पर तंज है, बल्कि जनता और मीडिया का ध्यान भी गठबंधन की खामियों और राजनीतिक रणनीतियों की ओर खींचता है। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर भी विरोधियों और समर्थकों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई है। इस बयान ने बिहार विधानसभा चुनाव में हलचल पैदा कर दी है और जनता के बीच चर्चा का विषय बन गया है। अब देखना यह होगा कि विपक्ष इस बयान पर क्या प्रतिक्रिया देता है और आगामी राजनीतिक माहौल पर इसका क्या असर पड़ेगा।
आज INDI गठबंधन के तीन और बंदर आ गए हैं- पप्पू, टप्पू और अप्पू...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 3, 2025
पप्पू सच बोल नहीं सकता,
टप्पू अच्छा देख नहीं सकता,
अप्पू सच सुन नहीं सकता... pic.twitter.com/hsW3t0JtEz - Nov 03, 2025 13:03 IST
आवारा कुत्तों के मामले में सुप्रीम कोर्ट 7 नवंबर को सुनाएगा फैसला, मुख्य सचिवों की पेशी से राहत
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को देशभर में आवारा कुत्तों से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई की। इस दौरान पश्चिम बंगाल और तेलंगाना को छोड़कर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिव अदालत में मौजूद रहे। अदालत ने सुनवाई के बाद कहा कि इस मामले में 7 नवंबर को फैसला सुनाया जाएगा। जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस संदीप मेहता और जस्टिस एनवी अंजनिया की तीन सदस्यीय विशेष पीठ ने रिकॉर्ड में दर्ज किया कि लगभग सभी राज्यों के मुख्य सचिव पेश हुए हैं। केरल की ओर से मुख्य सचिव की जगह प्रधान सचिव अदालत में उपस्थित हुए, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया।
सुनवाई के दौरान बेंच ने आंध्र प्रदेश सरकार से पूछा कि उसने पिछली तारीख पर अनुपालन हलफनामा क्यों दाखिल नहीं किया। साथ ही अदालत ने इस मामले में एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया को भी वादी पक्ष के रूप में शामिल करने के निर्देश दिए। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने बताया कि अधिकांश राज्यों ने अपने अनुपालन हलफनामे दाखिल कर दिए हैं। इसके बाद कोर्ट ने स्पष्ट किया कि 7 नवंबर को मुख्य सचिवों की सशरीर उपस्थिति आवश्यक नहीं होगी, लेकिन यदि आदेशों का पालन नहीं हुआ, तो उन्हें दोबारा पेश होने के लिए बुलाया जा सकता है।
- Nov 03, 2025 12:53 IST
हरियाणा: सीएम नायब सिंह सैनी ने चंडीगढ़ में की राज्य कैबिनेट की बैठक
चंडीगढ़, वाईबीएन डेस्क। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज राजधानी चंडीगढ़ में राज्य कैबिनेट की बैठक ले रहे हैं। इस बैठक में राज्य के विकास, प्रशासनिक सुधार और विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन पर विचार-विमर्श चल रहा है। मुख्यमंत्री सैनी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता के कल्याण और विकास के सभी पहलुओं पर तेज़ी से काम किया जाए। उन्होंने कहा कि हरियाणा में योजनाओं का पारदर्शी और प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
बैठक में ग्रामीण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में चल रही परियोजनाओं की समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से राज्य में रोजगार सृजन और महिला सशक्तिकरण के प्रयासों पर ध्यान देने के निर्देश दिए। इसके अलावा, कैबिनेट ने आगामी आर्थिक बजट और विभिन्न योजनाओं के वित्तीय प्रबंधन पर भी चर्चा की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंचे और प्रत्येक जिले में विकास की गति संतुलित रहे। बैठक में अधिकारियों और मंत्रियों ने अपने-अपने विभागों की उपलब्धियों और चुनौतियों के बारे में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सभी स्तरों पर जनता के हित में निर्णय लेने और विकास को गति देने के लिए प्रतिबद्ध है।
#WATCH | Haryana CM Nayab Singh Saini chaired a state cabinet meeting today in Chandigarh.
— ANI (@ANI) November 3, 2025
(Video: Haryana DPR) pic.twitter.com/zu8jG38IL2 - Nov 03, 2025 12:41 IST
पीएम मोदी पर टिप्पणी: सीपीआई सांसद पी. सन्दोष ने कहा, विरोधियों को ‘अर्बन नक्सल’ कहना लोकतंत्र के खिलाफ
पटना, वाईबीएन डेस्क। केंद्रीय मंत्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सीपीआई सांसद पी. सन्दोष ने कहा कि प्रधानमंत्री जिन लोगों को पसंद नहीं करते, उन्हें तुरंत ‘अर्बन नक्सल’ कहने की प्रवृत्ति दिखाते हैं। सांसद ने कहा कि लोकतंत्र और राजनीति में यह स्वाभाविक है कि कुछ लोग सरकार या नेतृत्व के खिलाफ अपनी राय व्यक्त करेंगे।
ANI से बात करते हुए पी. सन्दोष ने कहा- राजनीति और लोकतंत्र में यह सामान्य है कि कुछ लोग आपकी नीतियों या विचारों का विरोध करेंगे। लेकिन जिन लोगों का विरोध किया जाता है, उन्हें अचानक अर्बन नक्सल बताना शुरू कर दिया जाता है। ऐसा करके वे न केवल विरोध को दबाते हैं, बल्कि लोकतंत्र की मूल भावना का अपमान भी करते हैं। सांसद ने आगे कहा कि सरकार और नेतृत्व के पास विपक्ष या आलोचना के प्रति कोई सकारात्मक दृष्टिकोण नहीं है। उनका कहना है कि आलोचना को स्वागत करने और उससे सीखने की बजाय विपक्ष को ‘अर्बन नक्सल’ जैसे लेबल से जोड़कर उन्हें गलत साबित करने की कोशिश की जा रही है। पी. सन्दोष ने यह भी जोड़ा कि लोकतंत्र में हर व्यक्ति और संगठन की आवाज को महत्व देना आवश्यक है। किसी भी आलोचना को राजनीतिक साजिश या असामाजिक गतिविधि के रूप में दिखाना सही नहीं है। इस बयान ने देश में राजनीतिक विमर्श को फिर से सुर्खियों में ला दिया है और विपक्षी दलों के साथ-साथ राजनीतिक विशेषज्ञों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।
#WATCH | #BiharElection2025 | Patna | On PM Modi's statement, CPI MP P Sandosh says, "... Whosoever he doesn't like, he starts calling them urban Naxals... In politics and in a democracy, it is natural that some people will oppose you... But whosoever opposes them, they suddenly… pic.twitter.com/gj29o2vZr8
— ANI (@ANI) November 3, 2025 - Nov 03, 2025 12:08 IST
महिला वर्ल्ड कप 2025: भारत की जीत पर बीजेपी ने जताया गर्व, नकवी ने महागठबंधन पर भी उठाए सवाल
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ICC महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 अपने नाम कर देश को गर्व महसूस कराया। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर भाजपा नेता मुखतार अब्बास नकवी ने कहा कि महिला टीम ने पूरी दुनिया में भारत का मान बढ़ाया और खेल के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित किए। नकवी ने कहा- महिला क्रिकेट टीम ने पूरी दुनिया के मंच पर पूरे देश का सिर ऊंचा किया है। यह जीत न केवल खिलाड़ियों की मेहनत का परिणाम है, बल्कि देश के हर नागरिक के लिए गर्व का क्षण भी है।
साथ ही नकवी ने बिहार की राजनीति पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि RJD उम्मीदवार तेजस्वी यादव और महागठबंधन के बारे में जमीन पर वास्तविकता स्पष्ट है। नकवी का कहना है- बिहार में वंशवाद पर आधारित राजनीति अब पीछे छूट चुकी है। महागठबंधन के लोग झूठ फैला रहे हैं कि वे सत्ता में लौटेंगे। बिहार का विकास NDA के नेतृत्व में लगातार आगे बढ़ेगा। मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि राजनीतिक दाव-पेंच के बावजूद जनता ने अपने निर्णय से यह स्पष्ट कर दिया है कि विकास और स्थिरता ही प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई कि बिहार में आने वाले समय में जनता का भरोसा और भी मजबूत होगा और राज्य नई ऊंचाईयों तक पहुंचेगा। इस बीच, महिला क्रिकेट टीम की जीत ने पूरे देश में उत्साह का माहौल बना दिया है और खेल जगत में भारत की ताकत को साबित किया है।
#WATCH | Delhi: India wins ICC Women's Cricket World Cup 2025, BJP leader Mukhtar Abbas Naqvi says, "... The women's cricket team has made the entire nation proud on the world stage."
— ANI (@ANI) November 3, 2025
On RJD Candidate Tejashwi Yadav and Mahagathbandhan, Naqvi says, "... Bihar's ground reality is… pic.twitter.com/e3UlW0EBol - Nov 03, 2025 11:33 IST
महिला वर्ल्ड कप 2025: भारत की जीत ने तोड़े लैंगिक स्टीरियोटाइप, शहजाद पूनावाला ने दी बधाई
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार महिला वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम की है। इस ऐतिहासिक जीत पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि यह सिर्फ एक खेल की जीत नहीं है, बल्कि महिलाओं के लिए सामाजिक और सांस्कृतिक बाधाओं को तोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण क्षण है। शहजाद पूनावाला ने कहा- यह एक वाटरशेड मोमेंट है जिसने न केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में महिलाओं के लिए स्टीरियोटाइप और बाधाओं को तोड़ दिया है। इसलिए मैं 140 करोड़ भारतीयों के साथ भारतीय क्रिकेट टीम, विशेषकर हमारी कप्तान और सभी खिलाड़ियों को बधाई देता हूं, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण प्रदर्शन किया।
उन्होंने आगे कहा कि इस जीत का महत्व 1983 के विश्व कप विजय के समान है। यह न सिर्फ युवाओं, बल्कि आने वाली कई पीढ़ियों की लड़कियों और लड़कों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा, जो खेल में कदम रखेंगे और देश के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धियाँ हासिल करेंगे। पूरे देश में खिलाड़ियों के इस ऐतिहासिक योगदान को लेकर उत्साह का माहौल है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस जीत से महिला क्रिकेट और खेलों में निवेश और समर्थन बढ़ेगा, और देश में खेल संस्कृति को और मजबूती मिलेगी। भारत की महिला टीम की यह जीत अब हर युवा खिलाड़ी के लिए एक नई प्रेरणा बन चुकी है, जो देश का नाम ऊँचा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
#WATCH | Delhi: On Team India lifting their maiden Women's World Cup Trophy, BJP National Spokesperson Shehzad Poonawala says, "...It is a watershed moment that has broken stereotypes and barriers for women, not just in India, but across the world. And therefore, I join 140 crore… pic.twitter.com/9monhJTdQM
— ANI (@ANI) November 3, 2025 - Nov 03, 2025 10:55 IST
तेलंगाना सड़क हादसे पर पीएम मोदी ने जताया शोक, मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार की सहायता
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में हुए भीषण सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। इस दर्दनाक घटना में कई लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए हैं। प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से प्रत्येक को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने इस संबंध में ट्वीट करते हुए कहा- तेलंगाना के रंगारेड्डी ज़िले में हुई दुर्घटना में कई लोगों की जान जाना अत्यंत दुखद है। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएँ प्रभावित परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार राज्य प्रशासन के संपर्क में है और घायलों को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिए हैं। गौरतलब है कि रंगारेड्डी जिले के चिव्वेला थाना क्षेत्र में बस और ट्रक की भीषण टक्कर में लगभग 20 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग घायल हुए थे। इस हादसे ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है।PM Modi announces an ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF for the next of kin of each deceased and Rs. 50,000 for the injured in the road accident in Rangareddy district of Telangana.
— ANI (@ANI) November 3, 2025
PMO tweets, "The loss of lives due to a mishap in the Rangareddy district of Telangana is deeply… pic.twitter.com/HNfxlxesQ3 - Nov 03, 2025 10:47 IST
रंगारेड्डी में भीषण सड़क हादसा: बस और ट्रक की टक्कर में 20 की मौत, CM ने हादसे पर गहरा दुख जताया
तेलंगाना, वाईबीएन डेस्क। रंगारेड्डी जिले में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें लगभग 20 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए। यह हादसा चिव्वेला पुलिस स्टेशन क्षेत्र के खानापुर गेट के पास हुआ, जब टीजीएसआरटीसी (Telangana State Road Transport Corporation) की एक बस और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। मुख्यमंत्री ने हादसे पर गहरा दुख जताया है और मृतकों के परिवारों को मुआवजा देने की घोषणा की है। सरकार ने घायलों के समुचित इलाज के निर्देश भी दिए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भीषण था कि बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। राहत और बचाव कार्य में पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें जुटी हुई हैं। घायलों को नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। चिव्वेला पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, ट्रक की तेज रफ्तार और ओवरटेक करने की कोशिश हादसे की मुख्य वजह मानी जा रही है।
#UPDATE | Telangana Transport Minister Ponnam Prabhakar tells ANI, "Around 20 people died, around 20 are getting treatment in hospital, 3 are critically injured." https://t.co/2oaeWyzBEC
— ANI (@ANI) November 3, 2025 - Nov 03, 2025 10:16 IST
वैश्विक व्यवस्था में नया बदलाव, परिवर्तन की रफ्तार अभूतपूर्व: पीएम मोदी
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि दुनिया इस समय वैश्विक व्यवस्था में एक बड़े परिवर्तन की साक्षी बन रही है, और यह बदलाव पहले से कहीं अधिक तेज़ी से हो रहा है। उन्होंने यह बात “इमर्जिंग साइंस, टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन कॉन्क्लेव” में संबोधन के दौरान कही। पीएम मोदी ने कहा कि विज्ञान और तकनीक आज विश्व व्यवस्था को नए सिरे से परिभाषित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि भारत इस परिवर्तन के केंद्र में है और देश तेजी से “इनोवेशन ड्रिवन इकॉनमी” की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), क्वांटम टेक्नोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी और ग्रीन एनर्जी जैसे क्षेत्रों में भारत की प्रगति पूरे विश्व को प्रभावित कर रही है।
प्रधानमंत्री ने युवाओं से आग्रह किया कि वे रिसर्च और इनोवेशन को अपनी प्राथमिकता बनाएं ताकि भारत वैश्विक विज्ञान और प्रौद्योगिकी नेतृत्व में अग्रणी भूमिका निभा सके। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि अगले दशक में भारत “वैश्विक इनोवेशन हब” के रूप में स्थापित हो। पीएम मोदी ने कहा- हम ऐसे दौर में हैं जहाँ परिवर्तन की रफ्तार एक्सपोनेंशियल है। जो देश विज्ञान और तकनीक को अपनाएंगे, वही भविष्य की दिशा तय करेंगे।
We are witnessing new shift in global order; pace of change is exponential: PM Modi at Emerging Science, Technology and Innovation Conclave
— Press Trust of India (@PTI_News) November 3, 2025 - Nov 03, 2025 09:33 IST
पाकिस्तान में ईशनिंदा के आरोप में दृष्टिबाधित ईसाई व्यक्ति गिरफ्तार
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में ईशनिंदा के आरोप में 49 वर्षीय एक दृष्टिबाधित ईसाई व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि नदीम मसीह पर पैगंबर मोहम्मद का अपमान करने का आरोप है और अगर यह आरोप साबित हो जाता है तो उन्हें मौत की सजा हो सकती है। पुलिस अधिकारी मुहम्मद याकूब ने बताया, "मसीह को हाल में लाहौर के मॉडल टाउन पार्क से गिरफ़्तार किया गया। पुलिस को एक पार्किंग ठेकेदार ने बताया कि मसीह ने पैगंबर का अपमान किया है।"
मसीह पर पाकिस्तान दंड संहिता की धारा 295-सी के तहत मामला दर्ज किया गया है। उनके वकील जावेद सहोत्रा ने कहा कि प्राथमिकी में बड़ी विसंगतियां हैं जिन्हें अदालत में चुनौती दी जाएगी और उम्मीद है कि मसीह को जमानत मिल जाएगी। अखबार ‘इंटरनेशनल-मॉर्निंग स्टार न्यूज’ से बातचीत में सहोत्रा ने कहा कि यदि निचली अदालत से मसीह को जमानत नहीं मिलती है तो वह लाहौर उच्च न्यायालय का रुख करेंगे, जो निश्चित रूप से इन तथ्यों को ध्यान में रखेगा। सहोत्रा ने दावा किया कि मसीह, जिसके दाहिने पैर में लोहे की रॉड लगी है, को पुलिस ने हिरासत में प्रताड़ित किया। मसीह की मां ने कहा कि उनके बेटे को अक्सर एक पार्किंग ठेकेदार और उसके साथियों द्वारा परेशान किया जाता था और उनका मसीह के साथ पैसों को लेकर विवाद था, जिसके कारण उनके खिलाफ ईशनिंदा का आरोप लगाया गया। पाकिस्तान के ईशनिंदा कानूनों का दुरुपयोग मुख्यतः धार्मिक अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने और व्यक्तिगत एवं आर्थिक विवादों को निपटाने के लिए किया जाता रहा है।
- Nov 03, 2025 09:07 IST
नेपाल जाने वालों में भारतीय शीर्ष पर, अक्टूबर 2025 में अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों की संख्या में 3.3 प्रतिशत की वृद्धि
काठमांडू, वाईबीएन डेस्क। नेपाल में इस वर्ष अक्टूबर में हवाई मार्ग से 1.28 लाख से अधिक अंतरराष्ट्रीय पर्यटक आए। यह पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 3.3 प्रतिशत अधिक है तथा भारतीय पर्यटक सूची में सबसे ऊपर हैं। यह जानकारी पर्यटन बोर्ड द्वारा आंकड़ों के अनुसार है। नेपाल पर्यटन बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले महीने इस हिमालयी राष्ट्र में 1,28,443 अंतरराष्ट्रीय पर्यटक आए, जो पिछले वर्ष इसी अवधि में आए 1,24,391 पर्यटकों से अधिक हैं। इस वर्ष अक्टूबर माह में नेपाल आने वाले पर्यटकों की संख्या के मामले में भारत शीर्ष पर रहा और वहां से 17,298 पर्यटक आए। इसके बाद अमेरिका से 13,286 पर्यटक हवाई मार्ग से, ब्रिटेन से 8,718 पर्यटक, चीन से 6,755 पर्यटक तथा जर्मनी से 6,366 पर्यटक आये। नेपाल आने वाले भारतीय पर्यटकों की संख्या में पिछले अक्टूबर की तुलना में छह प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
- Nov 03, 2025 08:45 IST
दिल्ली में क्लाउड सीडिंग परीक्षण पूरी तरह एक प्रयोग था, बोले-पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव
पुणे, वाईबीएन डेस्क: पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव एम. रविचंद्रन ने कहा है कि नई दिल्ली में हाल ही में हुए क्लाउड सीडिंग परीक्षण पूरी तरह से एक प्रयोग थे। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि ऐसे परीक्षण, उन्हें लागू करने से पहले उनकी व्यवहार्यता का आकलन करने के लिए आवश्यक हैं। उन्होंने रविवार को कहा कि ऐसे प्रयोग सफल या असफल हो सकते हैं। रविचंद्रन पुणे स्थित भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान में मौसम संशोधन पर 11वें विश्व मौसम संगठन वैज्ञानिक सम्मेलन में भाग लेने आए थे।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में बीते मंगलवार को क्लाउड सीडिंग यानी कृत्रिम बारिश का प्रयास विफल रहा। नमी कम रहने के कारण बारिश खुलकर नहीं हो सकी। इसे लेकर आईआईटी कानपुर के निदेशक मनिंद्र अग्रवाल ने कहा है कि मंगलवार को दिल्ली के कुछ हिस्सों में क्लाउड सीडिंग के माध्यम से बारिश कराने के प्रयास "पूरी तरह सफल नहीं" रहे, क्योंकि बादलों में नमी की मात्रा कम थी और यह प्रक्रिया प्रदूषण की समस्या के लिए कोई जादुई गोली नहीं है, बल्कि एक एसओएस समाधान है। वैज्ञानिकों के मुताबिक कृत्रिम बारिश के लिए 50% नमी आवश्यक है, लेकिन मंगलवार को सिर्फ 20 फीसदी नमी ही मिली।
- Nov 03, 2025 08:23 IST
आपने कहा था कि 8 बजे तक घर पहुंच जाओ, महिलाओं की प्रशंसा पर भाजपा ने ममता को ट्रोल किया
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। इसे राजनीति में भाषा के गिरते स्तर का सूचक माना जाए या विषाक्त राजनीति...लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के ऐतिहासिक मौके पर भी भाजपा तंज कसने सेबाज नहीं आई। महिलाओं को लेकर ममके एक बयान लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बधाई संदेश की भाजपा की तीखी आलोचना के बाद राजनीतिक तनाव भी उभर आया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा महिला क्रिकेट टीम को बधाई ट्वीट पर भाजपा ने तीखा कटाक्ष किया। भाजपा ने इस मौके का फायदा उठाकर ममता बनर्जी को महिलाओं के देर रात तक बाहर रहने को लेकर दिए गए उनके हालिया विवादास्पद बयान की याद दिला दी।
यह ट्रोलिंग हरमनप्रीत कौर की टीम द्वारा नवी मुंबई के खचाखच भरे डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका पर 52 रनों की जीत के साथ भारत की पहली महिला विश्व कप ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचने के कुछ घंटों बाद हुई। इस जीत ने पूरे देश को रोमांचित कर दिया और क्रिकेट के शीर्ष खिलाड़ियों में भारत की जगह पक्की कर दी। ममता बनर्जी और भाजपा के बीच शुरू हुई नई टीका-टिप्पणी से एक बार फिर से सियासी हलकों में गरमी छा गई है।
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/03/bjp-coments-2025-11-03-08-23-27.jpg)
- Nov 03, 2025 08:02 IST
खौफनाक घटना : केरल में नशे में धुत यात्री ने महिला को चलती ट्रेन से धक्का दिया, हालत गंभीर
तिरुवनंतपुरम, वाईबीएन डेस्क: केरल से बेहद खौफनाक खबर सामने आई है। वारकला स्टेशन के पास नशे में धुत एक यात्री ने महिला को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। आरोपी, तिरुवनंतपुरम के वेल्लारडा निवासी सुरेश कुमार को हिरासत में ले लिया गया है। रेलवे पुलिस के अनुसार, यह घटना केरल एक्सप्रेस के वर्कला रेलवे स्टेशन से रात लगभग 8.30 बजे रवाना होने के कुछ ही देर बाद हुई।
पुलिस के अनुसार, जैसे ही ट्रेन ने वारकला स्टेशन पार किया, महिला श्रीकुट्टी टॉयलेट जाने के लिए कोच के दरवाजे की ओर बढ़ी। उसी कोच में बैठा 48 वर्षीय यात्री, जिसकी पहचान सुरेश कुमार (निवासी पंचमूडू, तिरुवनंतपुरम) के रूप में हुई है, अचानक श्रीकुट्टी की ओर झपटा और उसे लात मारकर चलती ट्रेन से बाहर धक्का दे दिया। सुरेश कुमार कथित तौर पर शराब के नशे में धुत था।हमलावर ने श्रीकुट्टी की दोस्त अर्चना को भी धक्का देने की कोशिश की, लेकिन अर्चना ने तुरंत खुद को संभाला और जोर से चीख पड़ी। इसके बाद हमलावर को काबू करके यात्रियों ने रेलवे पुलिस के हवाल कर दिया।
- Nov 03, 2025 07:31 IST
उत्तरी अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप से थर्राई धरती
काबुल। उत्तरी अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप से धरती डोल उठी है। भूकंप के झटके पाकिस्तान और ईरान में भी महसूस किए गए हैं। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के खुल्म से 22 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम में और 28 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। अभी तक भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है। हालांकि भूकंप की तीव्रता को देखते हुए बड़े पैमाने पर नुकसान का अंदेशा जताया जा रहा है। 6 से ज्यादा की तीव्रता के भूकंप को खतरनाक माना जाता है।
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप सोमवार को स्थानीय समयानुसार रात 12:59 बजे आया। तत्काल किसी बड़े नुकसान की कोई खबर नहीं है लेकिन सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरें नुकसान का इशारा कर रही हैं। सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिनमें सड़कों और गलियों में मलबा दिखाई दे रहा है। वहीं आम लोगों में भी भूकंप के बाद दहशत का माहौल है।
उत्तरी अफ़गानिस्तान में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया। pic.twitter.com/h3zqXq3Hzb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 3, 2025 - Nov 03, 2025 07:10 IST
मई से सितंबर के दौरान अमेरिका को भारत के निर्यात में 37.5 प्रतिशत की कमी: जीटीआरआई
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। इस साल मई से सितंबर के दौरान अमेरिका को भारत का निर्यात 37.5 प्रतिशत घट गया और मई में 8.8 अरब अमेरिकी डॉलर से सितंबर में 5.5 अरब डॉलर रह गया। ‘थिंक टैंक’ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (जीटीआरआई) ने कहा कि इस अवधि के दौरान दवाओं, स्मार्टफोन, धातु और ऑटो कल-पुर्जों के निर्यात में गिरावट आई है। दवा उत्पादों का निर्यात मई के 74.56 करोड़ अमेरिकी डॉलर से 15.7 प्रतिशत घटकर सितंबर में 62.83 करोड़ अमेरिकी डॉलर रह गया। सभी देशों के लिए एक समान शुल्क का सामना कर रहे औद्योगिक धातुओं और ऑटो कल-पुर्जे का निर्यात 16.7 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 0.6 अरब अमेरिकी डॉलर से 0.5 अरब अमेरिकी डॉलर रह गया। जीटीआरआई के संस्थापक अजय श्रीवास्तव ने कहा कि एल्युमीनियम के निर्यात में 37 प्रतिशत, तांबे में 25 प्रतिशत और लौह-इस्पात में आठ प्रतिशत की गिरावट आई है। उन्होंने कहा कि वैश्विक आपूर्तिकर्ताओं पर समान शुल्क के साथ, यह गिरावट संभवतः प्रतिस्पर्धात्मकता में कमी के बजाय अमेरिका की कमजोर औद्योगिक गतिविधि को दर्शाती है। अमेरिका ने 27 अगस्त से विभिन्न भारतीय उत्पादों पर कुल 50 प्रतिशत शुल्क लगाया है।
- Nov 03, 2025 06:27 IST
डीएमआरसी ने साइबर सुरक्षा जागरूकता माह मनाया, स्पेन और कनाडा के अधिकारी शामिल हुए
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने अक्टूबर में अपने कर्मचारियों के बीच साइबर सुरक्षा और सर्वोत्तम प्रथाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई गतिविधियों का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में भारत, कनाडा, स्पेन, पुर्तगाल और ऑस्ट्रिया के अधिकारियों ने भाग लिया। एक बयान के अनुसार, अक्टूबर में साइबर सुरक्षा जागरूकता माह के अवसर पर डीएमआरसी ने "वैश्विक शहरों की सफलता की कहानियां" विषय के अंतर्गत ‘यूआईटीपी इंडिया अर्बन रेल कॉन्फ्रेंस 2025’ की मेजबानी की, जिसमें शहरी रेल क्षेत्र में नवाचार, वैश्विक सहयोग और साइबर सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित किया गया। इसमें कहा गया है कि सार्वजनिक और निजी संस्थानों के साइबर सूचना सुरक्षा अधिकारियों ने साइबर सुरक्षा मुद्दों पर दृष्टिकोण का आदान-प्रदान करने और सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने के लिए एक बैठक की। जागरूकता माह में पूर्व राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा समन्वयक डॉ. गुलशन राय और भारतीय कंप्यूटर आपात प्रतिक्रिया दल (सर्ट-इन) के महानिदेशक डॉ. संजय बहल द्वारा विशेषज्ञ सत्र आयोजित किए गए।
DELHI METRO ORGANISES VARIOUS ACTIVITIES AS PART OF CYBER SECURITY AWARENESS MONTH
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) November 2, 2025
As a first of its kind initiative ever, the Delhi Metro Rail Corporation (DMRC) observed the Cyber Security Awareness Month to enhance cyber awareness and foster knowledge sharing among the… pic.twitter.com/R4zGP0Tm4r - Nov 03, 2025 06:25 IST
भगवान राम को कूड़े के ढेर पर तीर चलाते बैनर को लेकर मुकदमा दर्ज
छोटा शिमला, वाईबीएन डेस्क। छोटा शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश सचिवालय के पास भगवान राम को कूड़े के ढेर पर तीर चलाते हुए दिखाने वाला एक बैनर मिलने के बाद, अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है। देवभूमि संघर्ष समिति के समन्वयक, एडवोकेट भारत भूषण ने पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में आरोप लगाया कि शिमला नगर निगम के अधिकारियों द्वारा लगाया गया बैनर भगवान का अपमान करता प्रतीत होता है और हिंदू धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाता है।
उन्होंने यह भी चिंता व्यक्त की कि शहर के अन्य हिस्सों में भी इसी तरह के बैनर लगाए गए होंगे, जिससे जनता और आगंतुकों में और अधिक आक्रोश फैल सकता है। शिमला पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर, भारतीय न्याय संहिता की धारा 299 के तहत मामला दर्ज किया गया है, जो किसी धर्म या उसकी मान्यताओं का अपमान करके धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने के इरादे से किए गए दुर्भावनापूर्ण कृत्यों से संबंधित है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us