/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/19/priyanka-gandhi-vadra-2025-07-19-16-27-30.jpg)
Photograph: (Google)
पश्चिम चंपारण (बिहार), वाईबीएन डेस्क। हरियाणा विधानसभा चुनाव में कथित वोट गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोपों के बीच, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं। बिहार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, “राहुल गांधी ने हरियाणा चुनाव में कैसे गड़बड़ी हुई, यह दिखाने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। अब हमें उम्मीद है कि बिहार में निष्पक्ष चुनाव कराए जाएंगे।” उन्होंने आगे कहा, “हमने यह मुद्दा उठाया है क्योंकि लोकतंत्र में पारदर्शिता जरूरी है। लेकिन अगर बिहार में भी निष्पक्ष चुनाव नहीं हुए, तो इसका मतलब है कि वही हो रहा है जो अन्य राज्यों में हुआ था।” प्रियंका गांधी ने अपने भाई राहुल गांधी का बचाव करते हुए कहा, “राहुल गांधी सच बोलने से कभी नहीं रुकेंगे। वह देश की जनता के सामने हमेशा सच्चाई रखेंगे, चाहे किसी को कितना भी बुरा लगे।” कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत के लोकतंत्र की नींव जनता के वोट की शक्ति पर टिकी है, और अगर चुनावों की निष्पक्षता पर सवाल उठते हैं, तो यह केवल कांग्रेस का नहीं बल्कि पूरे देश का मुद्दा बन जाता है।
ताजा खबरों के लिए यंग भारत न्यूज के लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें।
top news in hindi | top news delhi today | top news in english | Today Top News | India Top News | bihar top news | top news : top news today | up top news
- Nov 05, 2025 15:47 IST
भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी को नई गति, 22वीं सैन्य सहयोग बैठक में कई अहम समझौते
नई दिल्ली/हवाई। भारत और अमेरिका के बीच 22वीं मिलिट्री कोऑपरेशन ग्रुप (MCG) बैठक का सफल समापन हवाई में हुआ। इस बैठक की सह-अध्यक्षता भारत की ओर से एयर मार्शल अशुतोष दीक्षित (CISC) और अमेरिका की ओर से लेफ्टिनेंट जनरल जोशुआ एम. रड (USINDOPACOM) ने की। एएनआई के मुताबिक- बैठक में हाल ही में हस्ताक्षरित भारत-अमेरिका मेजर डिफेंस पार्टनरशिप फ्रेमवर्क को आगे बढ़ाने पर गहन चर्चा हुई। दोनों देशों ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), साइबर सुरक्षा, कॉम्बैट मेडिसिन, संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण और ऑपरेशनल लॉजिस्टिक्स जैसे क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूत करने का निर्णय लिया।
एएनआई के मुताबिक- वार्ता के दौरान दोनों पक्षों ने रक्षा सहयोग को नई ऊंचाइयों पर ले जाने और इंटरऑपरेबिलिटी (आपसी सामंजस्य) को बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहराई। साथ ही, इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में स्थिरता और पारस्परिक सुरक्षा को बनाए रखने के लिए मिलकर काम करने का संकल्प जताया गया। हेडक्वार्टर इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ (IDS) के अनुसार, यह बैठक भारत और अमेरिका के बीच रक्षा सहयोग की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे दोनों सेनाओं के बीच रणनीतिक और परिचालनिक समन्वय और मजबूत होगा।
India and the US concluded the 22nd Military Cooperation Group MCG meeting in Hawaii, co-chaired by Air Mshl Ashutosh Dixit CISC and Lt Gen Joshua M Rudd #USINDOPACOM. Talks advanced on the recently signed Framework for India- US Major Defense Partnership, deepening collaboration… pic.twitter.com/u20O389F6U
— ANI (@ANI) November 5, 2025 - Nov 05, 2025 15:32 IST
हरियाणा में वोट में गड़बड़ी के राहुल गांधी के आरोप निराधार: चुनाव आयोग
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा हरियाणा विधानसभा चुनाव में कथित वोट गड़बड़ी और 25 लाख फर्जी प्रविष्टियों के दावे पर चुनाव आयोग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि ये आरोप पूरी तरह निराधार हैं। पीटीआई के मुताबिक- आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि हरियाणा में मतदाता सूची को लेकर किसी भी प्रकार की कोई आधिकारिक शिकायत या अपील दर्ज नहीं की गई थी। इसलिए राहुल गांधी का यह दावा कि विधानसभा चुनाव “चुरा लिए गए”, तथ्यों पर आधारित नहीं है।
अधिकारियों ने यह भी सवाल उठाया कि अगर वाकई मतदाता सूची में इतनी बड़ी गड़बड़ी थी या एक व्यक्ति ने कई बार मतदान किया, तो कांग्रेस के बूथ एजेंटों ने उस समय इस पर आपत्ति क्यों नहीं जताई। आयोग ने कहा कि मतदान प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हुई थी, और प्रत्येक दल को निगरानी का समान अवसर दिया गया था। चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार, हरियाणा में अक्टूबर 2024 में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान किसी भी मतदान केंद्र से इस तरह की कोई अनियमितता दर्ज नहीं हुई। पीटीआई के मुताबिक- अधिकारियों ने यह भी कहा कि चुनाव आयोग लोकतांत्रिक प्रक्रिया की विश्वसनीयता और पारदर्शिता को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है, और किसी भी झूठे आरोप से संस्थान की साख को नुकसान नहीं होने दिया जाएगा।
STORY | Rahul's claims on vote manipulation in Haryana unfounded: EC officials
— Press Trust of India (@PTI_News) November 5, 2025
Rahul Gandhi's vote manipulation charge is "unfounded" as no appeals were filed against the electoral rolls in Haryana, Election Commission officials said on Wednesday.
READ | https://t.co/bH1SNFBjeBpic.twitter.com/ydmb5qBLoV - Nov 05, 2025 15:11 IST
किरेण रिजिजू का राहुल गांधी पर हमला- वे बीजेपी नहीं, देश की संस्थाओं पर कर रहे हैं वार
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। हरियाणा चुनाव में कथित वोट रिगिंग को लेकर कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री किरेण रिजिजू ने तीखा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सिर्फ बीजेपी पर नहीं, बल्कि देश की संस्थाओं और लोकतांत्रिक प्रणाली पर हमला कर रहे हैं। रिजिजू ने कहा- राहुल गांधी पहले भारतीय सेना पर सवाल उठाते हैं। फिर अगर अदालत का फैसला उनके मनमुताबिक नहीं आता, तो वे सुप्रीम कोर्ट और न्यायपालिका पर हमला बोलते हैं। अब वे चुनाव आयोग और लोकतंत्र की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठा रहे हैं। इसका मतलब है कि वे भारत की संस्थाओं को ही निशाना बना रहे हैं।”
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा- यह कोई साधारण बयान नहीं, बल्कि एक सुनियोजित साजिश है। देश और विदेश में कई ऐसी ताकतें सक्रिय हैं जो भारत की छवि को नुकसान पहुंचाना चाहती हैं, और राहुल गांधी को अपने राजनीतिक मोहरे (pawn) की तरह इस्तेमाल कर रही हैं।”किरेण रिजिजू ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र दुनिया में सबसे मजबूत है और इसकी संस्थाओं पर सवाल उठाना राष्ट्र के खिलाफ खड़े होने जैसा है। उन्होंने कहा कि देश की जनता इन झूठे आरोपों को समझती है और राहुल गांधी की राजनीति को अब कोई गंभीरता से नहीं लेता।
#WATCH | Delhi: On Lok Sabha LoP Rahul Gandhi's claims of vote rigging in Haryana elections, Union Minister Kiren Rijiju says, "Rahul Gandhi is targeting not just the BJP, but our country's system and the credibility of its institutions. You'll see him target the army. Then, if… pic.twitter.com/1xOEw5xhL5
— ANI (@ANI) November 5, 2025 - Nov 05, 2025 15:06 IST
किरेण रिजिजू बोले- भारत की छवि खराब करने की साजिश कभी सफल नहीं होगी
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। केंद्रीय मंत्री किरेण रिजिजू ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हालिया बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी युवाओं को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन देश के युवा बुद्धिमान हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े हैं। रिजिजू ने कहा, “जब पूरी दुनिया आर्थिक मंदी से जूझ रही है, तब भारत 7% से अधिक की दर से बढ़ती हुई दुनिया की सबसे तेज़ अर्थव्यवस्था है। इसलिए देश का युवा मोदी के साथ है। राहुल गांधी देश को बदनाम करने और विदेशी ताकतों के साथ साजिश रचने का जो खेल खेल रहे हैं, वह कभी सफल नहीं होगा।”
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में जजों की नियुक्ति सरकार करती थी, चुनाव आयोग और सीबीआई निदेशक की नियुक्ति भी केंद्र द्वारा होती थी। अब कोलेजियम सिस्टम लागू है, लेकिन फिर भी बीजेपी ने कभी लोकतंत्र पर सवाल नहीं उठाया। किरेण रिजिजू ने कहा, “हमने कभी अदालत या चुनाव आयोग का अपमान नहीं किया। अगर कोई गलती हुई, तो हमने अदालत या चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया। लेकिन कांग्रेस के नेता विदेश जाकर देश की संस्थाओं और न्याय व्यवस्था को बदनाम करते हैं।” उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने तेलंगाना, कर्नाटक, हिमाचल, पंजाब में जीत हासिल की। क्या हमने कभी उन परिणामों पर सवाल उठाया? विपक्ष तमिलनाडु और केरल में कई बार जीता, लेकिन हमने हमेशा लोकतंत्र का सम्मान किया।”
#WATCH | Delhi: Union Minister Kiren Rijiju says, "...He (Rahul Gandhi) talks about inciting Gen-Z. The people of our country are intelligent. The entire young generation stands with Modi because the world is going through an economic slowdown but India has become the… pic.twitter.com/rmWbL668fV
— ANI (@ANI) November 5, 2025 - Nov 05, 2025 14:56 IST
किरेण रिजिजू बोले- हमने कभी लोकतंत्र या संस्थाओं का अपमान नहीं किया
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हालिया आरोपों पर केंद्रीय मंत्री किरेण रिजिजू ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कभी यह नहीं कहा कि उसे लोकतंत्र पर भरोसा नहीं है। रिजिजू ने कहा, “हमने हमेशा लोकतांत्रिक ढांचे में रहकर संघर्ष किया है और जनता के विश्वास से ही चुनाव जीते हैं। हमने कभी अदालतों या चुनाव आयोग का अपमान नहीं किया।”
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब भी बीजेपी से कोई गलती हुई, पार्टी ने अदालत या चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया, लेकिन कभी भी भारत के लोकतंत्र या संस्थाओं पर सवाल नहीं उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी और उनकी पार्टी देश के बाहर जाकर भारत की संस्थाओं और न्यायपालिका की छवि खराब करते हैं। रिजिजू ने तंज कसते हुए कहा, “जो लोग जनता के बीच नहीं जाते, जो विदेशों में घूमते रहते हैं, उन्हें हारना ही पड़ेगा। कांग्रेस ने तेलंगाना, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में जीत हासिल की, तब उन्होंने परिणामों पर सवाल क्यों नहीं उठाया? तमिलनाडु और केरल में विपक्ष कई बार जीता, क्या हमने कभी उन जीतों पर संदेह जताया?” किरेण रिजिजू ने कहा कि बीजेपी भारत के लोकतंत्र, न्यायपालिका और चुनाव आयोग का सम्मान करती है, जबकि कांग्रेस सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए इन संस्थाओं को बदनाम करती है।
- Nov 05, 2025 14:44 IST
राहुल गांधी के बयानों पर पलटवार शुरू, जानें किरेण रिजिजू ने क्या कहा?
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। किरेण रिजिजू ने कहा - राहुल ध्यान भटकाने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं, राहुल फिर से अपनी विफळता को छिपाने के लिए ऐसा कह रहे हैं, हमने हमेशा जनादेश को स्वीकार किया है, लोकतंत्र में हार जीत स्वीकार होनी चाहिए , हरियाणा के कांग्रेसियों ने कहा था कि हमें जीत नहीं मिलेगी , वो हारने के बाद ईवीएम को गाली देते हैं, इनका एटम बम कभी फटता ही नहीं, हरियाणा कांग्रेस अंदरूनी कलह के चलते हारी थी, कांग्रेस के लिए बिहार में कुछ भी नहीं है।
केंद्रीय मंत्री किरेण रिजिजू ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वह हर बार बड़े-बड़े दावे करते हैं, लेकिन उनके बयान कभी हकीकत में नहीं बदलते। रिजिजू ने कहा, “राहुल गांधी कहते हैं कि एटम बम फटेगा, हाइड्रोजन बम फटेगा, लेकिन उनका बम कभी नहीं फटता। वह किसी भी विषय को गंभीरता से नहीं लेते।” उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के भीतर ही असमंजस और आपसी मतभेद हैं। रिजिजू ने कहा, “हरियाणा में जब चुनाव चल रहे थे, तब वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने कहा कि कांग्रेस खुद नहीं जीत पाएगी क्योंकि उसके अपने नेता ही उसे हराने में लगे हैं। तीन दिन पहले एक पूर्व मंत्री ने कांग्रेस छोड़ते हुए यही बात कही। यहां तक कि हरियाणा कांग्रेस प्रमुख राव नरेंद्र सिंह ने भी स्वीकार किया कि जमीनी स्तर पर पार्टी में कोई तालमेल नहीं है।” किरण रिजिजू ने कहा कि जब कांग्रेस के अपने नेता मान रहे हैं कि वे खुद की हार के जिम्मेदार हैं, तब राहुल गांधी का “वोट चोरी” वाला आरोप कोई क्यों मानेगा? उन्होंने कहा, “कांग्रेस बार-बार चुनाव हार रही है लेकिन सबक नहीं सीखती। कई कांग्रेस नेता हमसे निजी तौर पर मिलकर कहते हैं कि जब तक राहुल गांधी पार्टी के नेता हैं, कांग्रेस की जीत नामुमकिन है।”
VIDEO | Delhi: Addressing a press conference, Union Minister Kiren Rijiju said, “Rahul Gandhi says that the atom bomb is going to explode, but why doesn’t his atom bomb ever explode? He doesn’t take any subject seriously and even says that a hydrogen bomb will explode... In… pic.twitter.com/hArrPvIvUg
— Press Trust of India (@PTI_News) November 5, 2025 - Nov 05, 2025 14:34 IST
राहुल गांधी बोले- लोकतंत्र पर हमला, महात्मा गांधी और नेताजी की विचारधारा पर खतरा
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। हरियाणा में 'वोट चोरी' के अपने आरोपों के बाद लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि यह मामला केवल चुनाव का नहीं, बल्कि भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों पर सीधा हमला है। उन्होंने कहा, "यह भारत की लोकतांत्रिक आत्मा पर हमला है। महात्मा गांधी, डॉ. भीमराव अंबेडकर, जवाहरलाल नेहरू, सरदार पटेल और सुभाष चंद्र बोस पर RSS द्वारा किया गया हमला है।"
राहुल गांधी ने जोर देते हुए कहा कि महात्मा गांधी की हत्या के बाद उनके विचार और उनकी दिशा को भी खत्म करने की कोशिश हो रही है। उन्होंने कहा, "गांधी जी को तो मार दिया गया, लेकिन उनकी विचारधारा और उनके सपनों को भी मारने की कोशिश हो रही है। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि हरियाणा चुनाव में कथित धांधली सिर्फ कांग्रेस या किसी एक पार्टी के खिलाफ नहीं, बल्कि पूरे लोकतंत्र और उसके संस्थानों के खिलाफ की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह प्रक्रिया चुनाव आयोग की निष्पक्षता और भारत के लोकतांत्रिक तंत्र को कमजोर करने की कोशिश है।
#WATCH | Following his allegations of 'vote chori' in Haryana, Lok Sabha LoP Rahul Gandhi says, "...This is a fundamental attack on the democratic soul of India. This is an attack on Mahatma Gandhi, Ambedkar ji, Jawaharlal Nehru, Sardar Patel, Subhas Chandra Bose by the… pic.twitter.com/4z0j8h4KSq
— ANI (@ANI) November 5, 2025 - Nov 05, 2025 14:03 IST
राहुल गांधी का दावा- भ्रष्ट मतदाता सूची के कारण चुनाव प्रशिक्षण बेकार, SC देख रही सारी प्रक्रिया
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि यदि मतदाता सूची भ्रष्ट है और हमें यह सूची अंतिम समय पर दी जा रही है, तो किसी भी चुनाव प्रशिक्षण का कोई फायदा नहीं होगा। उन्होंने कहा, "अगर मतदाता सूची गलत है, तो किसी भी पार्टी का प्रशिक्षण इसे सुधार नहीं सकता। चुनाव आयोग यदि मतदाता सूची का इस्तेमाल चुनावों को प्रभावित करने के लिए कर रहा है, तो कोई प्रशिक्षण कारगर नहीं होगा।"
राहुल गांधी ने यह भी कहा कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट को पहले ही महादेपुरा और आलंद की प्रस्तुतियाँ दिखाई हैं और अब हरियाणा की प्रस्तुति भी कोर्ट तक पहुंचाई गई है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह पूरी प्रक्रिया किसी गुप्त कमरे में नहीं, बल्कि भारतीय मीडिया के सामने हो रही है। राहुल गांधी ने ANI से बातचीत में कहा, "यह डाटा उनकी तरफ से है, हमारा नहीं। इसमें कुछ भी छुपा या सवाल उठाने योग्य नहीं है।" लोकसभा में विपक्ष के नेता ने यह भी संकेत दिया कि यदि आवश्यक हुआ, तो वे सुप्रीम कोर्ट में नई दावों के साथ जाएंगे। उन्होंने बिहार में अपनी साझेदारी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने के सवाल पर कहा कि प्रशिक्षण तभी प्रभावी होगा जब मतदाता सूची निष्पक्ष और पारदर्शी हो।
#WATCH | Delhi: "...If the voter list is corrupt, and we are being given the voter list at the last moment, nothing will come out of training...If this is wrong, no amount of training is going to fix it...So, if the voter list is corrupt and EC is using voter list to finish off… pic.twitter.com/WisaE1bSlP
— ANI (@ANI) November 5, 2025 - Nov 05, 2025 14:01 IST
अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर किया हमला, कहा- भारतीय सेना की शौर्य पर सवाल उठाना देशद्रोह
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि “भारतीय सेना 10% लोगों द्वारा नियंत्रित है।” अनुराग ठाकुर ने इसे सेना के शौर्य और समर्पण पर हमला बताते हुए आलोचना की। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी हमारी बहादुर भारतीय सेना के शौर्य, त्याग और समर्पण पर सवाल उठा रहे हैं। उनका यह बयान पूरी तरह अस्वीकार्य है और भारत के प्रति उनकी सोच पर संदेह जताता है। राहुल गांधी पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं, लेकिन जनता ने हमेशा उनके इस रवैये को खारिज किया है।”
अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारतीय सेना देश की सुरक्षा और सम्मान की प्रतीक है। इसे राजनीति की उथल-पुथल में घसीटना सही नहीं है। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे सेना और उसके जवानों का सम्मान करें और किसी भी तरह के विवादित बयान से बचें। बीजेपी नेता ने यह भी कहा कि सेना के प्रति राहुल गांधी के बयान से देशवासियों में नाराजगी फैल रही है और इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भारतीय जनता हमेशा देशभक्ति और सैनिकों के सम्मान के पक्ष में रहेगी। राहुल गांधी और अनुराग ठाकुर के बीच यह बयानबाजी राजनीतिक विवाद का नया मोड़ बन गई है, जिससे चुनावी सियासत में भी हलचल देखने को मिल रही है।
VIDEO | BJP MP Anurag Thakur (@ianuragthakur) slams Rahul Gandhi's 'Army controlled by 10%' statement.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 5, 2025
He says, "Rahul Gandhi is questioning the valour, dedication of our Indian Army. He speaks the language of Pakistan, but the public has always defeated him."
(Full video… pic.twitter.com/aIDSJtEIhc - Nov 05, 2025 13:40 IST
हरियाणा में 25 लाख से अधिक फर्जी एंट्री राहुल गांधी
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि राज्य की चुनावी सूची में 25 लाख से अधिक फर्जी प्रविष्टियां हैं। राहुल गांधी ने कहा कि इसी वजह से पिछले साल हुए हरियाणा के चुनाव "चुराए गए" हैं। राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर सीधे आरोप लगाते हुए कहा कि आयोग ने बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव परिणाम प्रभावित करने की कोशिश की। उन्होंने कहा, "अगर चुनाव सूची में फर्जी प्रविष्टियों को हटाया जाता, तो निष्पक्ष चुनाव होते। लेकिन चुनाव आयोग ने इसे नहीं किया, जिससे बीजेपी को लाभ मिला।"
कांग्रेस नेता ने अपने आरोपों के समर्थन में हरियाणा की मतदाता सूची और संबंधित आंकड़े पेश किए। उनका कहना है कि इस तरह की फर्जी प्रविष्टियां लोकतंत्र की मूलभूत प्रक्रिया पर सवाल उठाती हैं और आम जनता के विश्वास को हिलाती हैं। राहुल गांधी ने युवाओं और आम नागरिकों से जागरूक रहने की अपील की और कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए सभी को इस तरह की अनियमितताओं पर नजर रखनी चाहिए।
STORY | Haryana polls 'stolen', EC colluded with BJP: Rahul claims 25 lakh fake entries in state poll list
— Press Trust of India (@PTI_News) November 5, 2025
Congress leader Rahul Gandhi on Wednesday cited electoral list data from Haryana to claim that 25 lakh entries were "fake" and the assembly polls last year were "stolen",… pic.twitter.com/YjT23VPeFC - Nov 05, 2025 13:37 IST
राहुल गांधी का आरोप- ब्राजील की मॉडल ने 22 बार वोट डाले
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हरियाणा में कथित फर्जी वोटिंग का आरोप लगाते हुए दावा किया कि एक युवती ने नाम बदल-बदलकर 22 वोट डाले। उन्होंने बताया कि इस युवती ने कभी "सीमा", कभी "स्नीटी", तो कभी "सरस्वती" के नाम से वोटिंग की। राहुल गांधी ने इस मामले में युवती की फोटो भी जारी की और दावा किया कि इसका इस्तेमाल करके चुनाव में फर्जी वोट डाले गए। उनका कहना है कि इस फोटो में दिख रही महिला असल में ब्राजील की मॉडल हैं, यानी वास्तविक व्यक्ति से कोई संबंध नहीं है। इस तरह की गतिविधि चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता और पारदर्शिता पर सवाल खड़ा करती है।
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को इस तरह की शिकायतों पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि हर वोट वैध और सही व्यक्ति द्वारा डाला गया हो। राहुल गांधी ने फर्जी वोटिंग को लोकतंत्र के लिए खतरा बताते हुए इसे रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता पर जोर दिया। इस बयान के बाद हरियाणा चुनाव में फर्जी वोटिंग और चुनाव आयोग की जवाबदेही पर राजनीतिक बहस तेज हो गई है। राहुल गांधी ने आम जनता और युवाओं से लोकतंत्र के प्रति सतर्क रहने और चुनाव प्रक्रिया की निगरानी करने की अपील की।
PTI SHORTS | ‘Kabhi Seema, kabhi Sweety, kabhi Saraswati’: Rahul Gandhi alleges woman voted 22 times in Haryana polls
— Press Trust of India (@PTI_News) November 5, 2025
WATCH: https://t.co/jGK3AL86Ly
Subscribe to PTI's YouTube channel for in-depth reports, exclusive interviews, and special visual stories that take you beyond… - Nov 05, 2025 13:25 IST
राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर आरोप: डुप्लीकेट वोटर सूची से हो रही है बीजेपी की मदद
नई दिल्ली वाईबीएन डेस्क। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर डुप्लीकेट वोटर सूची हटाई जाए तो चुनाव निष्पक्ष होंगे। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "चुनाव आयोग डुप्लीकेट को क्यों नहीं हटाता? क्योंकि अगर डुप्लीकेट हटाए जाएंगे, तो निष्पक्ष चुनाव होंगे। अगर सुनिश्चित किया जाए कि एक मतदाता का सिर्फ एक नाम और एक फोटो हो, तो चुनाव सही होंगे। लेकिन चुनाव आयोग निष्पक्ष चुनाव नहीं चाहता।"
#WATCH | Delhi: Lok Sabha LoP Rahul Gandhi says, "Why is EC not removing duplicates? Because if they remove duplicates, there will be fair elections. If they ensure that there is one entry, one picture, there's a fair election. And EC doesn't want fair elections." pic.twitter.com/EHCwos5Xrc
— ANI (@ANI) November 5, 2025राहुल गांधी ने अपने उदाहरणों के जरिए दावा किया कि कई बूथों में एक ही व्यक्ति की कई बार वोटिंग हो रही है। उन्होंने कहा, "हमारे पास एक बूथ में 223 डुप्लीकेट फोटो हैं। एक व्यक्ति ने बूथ 508 और बूथ 431 में 14 बार वोट डाला। एक और व्यक्ति, रुद्राभिषेक जैन, बूथ 130 और 131 में वोट डाल रहा है। उसके भाई ने भी वोट डाला, कुल 18 वोट।" राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग डुप्लीकेट हटाने में सक्षम है, इसके लिए एआई या कोई जटिल तकनीक की जरूरत नहीं है। "लेकिन वे ऐसा नहीं करते क्योंकि वे बीजेपी की मदद कर रहे हैं।" राहुल गांधी ने युवा मतदाताओं और आम जनता से लोकतंत्र की रक्षा के लिए सतर्क रहने की अपील की है।
#WATCH | Delhi: Lok Sabha LoP Rahul Gandhi says, "Let's get duplicates. They have duplicate photos, we have 223 photos in one booth...we have the same photo appearing again and again. We have a gentleman who is voting 14 times - in booth 508, booth 431. We have another man,… pic.twitter.com/4imVmkmdC7
— ANI (@ANI) November 5, 2025 - Nov 05, 2025 13:16 IST
राहुल गांधी ने हरियाणा से आए लोगों को मंच पर बुलाकर जताई वोटर लिस्ट में हेरफेर की आशंका
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हरियाणा से आए कुछ लोगों को मंच पर बुलाया और उन्होंने वोटर लिस्ट में कथित हेरफेर के बारे में व्यक्तिगत अनुभव साझा किए। राहुल गांधी ने इस अवसर पर कहा कि लोकतंत्र की पारदर्शिता और चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता पर सवाल उठाना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। मंच पर आए एक व्यक्ति ने बताया, "सरकार हमारे साथ अभूतपूर्व और अनकहे काम कर रही है। मेरी पूरी परिवार की वोटर लिस्ट से नाम हटा दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मेरा नाम इसलिए हटाया गया क्योंकि मेरी शारीरिक अक्षमता है।"
राहुल गांधी ने कहा कि यह मामला केवल हरियाणा तक सीमित नहीं है, बल्कि देश भर में मतदाता सूची और चुनावी प्रक्रिया में हेरफेर की आशंकाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनकी पार्टी के पास इसके 100 प्रतिशत प्रमाण हैं और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए इसे सामने लाना जरूरी है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने युवा मतदाताओं से भी अपील की कि वे अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहें और लोकतंत्र की रक्षा के लिए सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की घटनाओं पर नजर रखना और जनता के सामने सच लाना ही लोकतंत्र का सच्चा स्वरूप है। यह बयान बिहार चुनाव के पहले चरण से ठीक पहले आया है और राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है।
VIDEO | Delhi: During his press conference, Congress leader Rahul Gandhi invited a few people from Haryana on the stage to share personal testimonies of alleged voter list manipulations.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 5, 2025
One of the persons says, "The government is doing unspeakable things to us. The names of my… pic.twitter.com/tFINigTIjS - Nov 05, 2025 13:11 IST
राहुल गांधी ने बिहार चुनाव से पहले चुनाव आयोग पर उठाए सवाल
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बिहार विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव प्रक्रिया और लोकतंत्र पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने विशेष रूप से युवा पीढ़ी, जनरेशन Z से कहा कि उन्हें इस विषय पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि यह उनके भविष्य से जुड़ा है। राहुल गांधी ने कहा, "आपका भविष्य खतरे में है, इसलिए इसे ध्यान से सुनना और समझना जरूरी है। मैं चुनाव आयोग और भारत में लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सवाल उठा रहा हूं, और मैं यह 100% प्रमाण के साथ कर रहा हूं।"
राहुल गांधी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव का उदाहरण देते हुए दावा किया कि कांग्रेस की बड़ी जीत को हराने के लिए एक योजना बनाई गई थी। उन्होंने कहा, "कृपया हरियाणा के मुख्यमंत्री के चेहरे पर मुस्कान पर ध्यान दें और शब्द ‘व्यवस्था’ पर गौर करें। चुनाव के दो दिन बाद, जब हर कोई कह रहा है कि कांग्रेस पार्टी शानदार जीत हासिल कर रही है, सभी एग्जिट पोल और सर्वे इसे दर्शा रहे हैं, तब वह निश्चित है और मुस्कुरा रहे हैं कि बीजेपी के पास कोई 'व्यवस्था' है जो सामने आएगी।"राहुल गांधी का यह बयान बिहार चुनाव के पहले चरण से ठीक पहले आया है और उन्होंने इसे युवा मतदाताओं के लिए चेतावनी के रूप में पेश किया है। उनका कहना है कि लोकतंत्र और चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित करना हर नागरिक की जिम्मेदारी है।
- Nov 05, 2025 13:07 IST
राहुल गांधी का खुलासा: “पलवल में बीजेपी नेता के घर नंबर 150 पर 66 वोटर दर्ज”
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी के आरोपों को और गंभीर बना दिया है। उन्होंने बुधवार को कहा कि पलवल में एक बीजेपी नेता के मकान नंबर 150 पर कुल 66 वोटरों के नाम दर्ज किए गए हैं। राहुल गांधी ने इसे “लोकतंत्र पर हमला” बताते हुए चुनाव आयोग से तत्काल जांच की मांग की है।
राहुल गांधी ने कहा- यह कोई गलती नहीं, बल्कि सुनियोजित चुनावी धोखाधड़ी है। एक ही घर में 66 वोटर दर्ज होना दिखाता है कि वोटर लिस्ट में कैसे फर्जीवाड़ा किया गया है। क्या चुनाव आयोग को यह नहीं दिखा? यह पूरी प्रक्रिया की विश्वसनीयता पर सवाल उठाता है।” राहुल गांधी ने आगे कहा कि कांग्रेस इस पूरे मामले को सार्वजनिक करेगी और अदालत का दरवाजा खटखटाएगी। “हमारी लड़ाई किसी पार्टी से नहीं, बल्कि सच्चे लोकतंत्र के लिए है। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर चुनाव आयोग से लिखित शिकायत करने की तैयारी शुरू कर दी है। वहीं, बीजेपी ने राहुल गांधी के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि वे हार की हताशा में बेबुनियाद बातें कर रहे हैं।
- Nov 05, 2025 12:56 IST
राहुल गांधी का बड़ा आरोप: “मुख्य चुनाव आयुक्त ने जनता से झूठ बोला, एक महिला का नाम वोटर लिस्ट में 223 बार मिला”
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त ने देश की जनता से झूठ बोला है और हरियाणा की वोटर लिस्ट में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है। राहुल गांधी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “एक ही बूथ पर एक महिला का नाम 223 बार दर्ज मिला। कहीं ‘सीमा’, कहीं ‘सरस्वती’ नाम से एक ही युवती ने 22 बार वोट डाले। यह कोई गलती नहीं, बल्कि सुनियोजित साजिश है जिससे कांग्रेस की जीत को हार में बदला गया।” उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को इस गंभीर गड़बड़ी पर तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। “अगर आयोग निष्पक्ष है, तो उसे इन मामलों की फॉरेंसिक जांच करवानी चाहिए। वरना यह साबित होगा कि संस्थाएं दबाव में काम कर रही हैं,” राहुल गांधी ने कहा। कांग्रेस नेता ने यह भी जोड़ा कि उनकी पार्टी लोकतंत्र की रक्षा के लिए सड़कों से संसद तक लड़ाई जारी रखेगी। वहीं, बीजेपी ने राहुल गांधी के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि कांग्रेस अपनी हार का ठीकरा संस्थाओं पर फोड़ रही है और भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है।
- Nov 05, 2025 12:51 IST
राहुल गांधी का आरोप: “कांग्रेस की जीत को हार में बदला गया, हरियाणा में लोकतंत्र की हुई हार”
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणामों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की वास्तविक जीत को जानबूझकर हार में बदल दिया गया है। राहुल गांधी ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि यह सिर्फ चुनावी परिणाम नहीं, बल्कि लोकतंत्र की साख पर गहरा प्रहार है। राहुल गांधी ने कहा, “हरियाणा में कांग्रेस को जनता का स्पष्ट जनादेश मिला था, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर नतीजों से छेड़छाड़ की गई। कई सीटों पर मतगणना के दौरान पोस्टल बैलट्स को नजरअंदाज किया गया और फाइनल नतीजों में मनमानी की गई।” राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे को चुनाव आयोग और अदालत दोनों जगह ले जाएगी। हम लड़ाई से पीछे हटने वाले नहीं हैं। लोकतंत्र की रक्षा के लिए कांग्रेस हर मंच पर आवाज उठाएगी।
- Nov 05, 2025 12:44 IST
हरियाणा चुनाव पर राहुल गांधी का सवाल: "वोटर लिस्ट में ब्राजील की मॉडल का नाम कैसे आया?"
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने बुधवार को चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए पूछा कि “हरियाणा की वोटर लिस्ट में ब्राजील की एक मॉडल का नाम आखिर कैसे आ गया?” राहुल गांधी ने इसे लोकतंत्र और चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल बताया।
राहुल गांधी ने कहा कि यह मामला दर्शाता है कि चुनाव आयोग की प्रणाली में बड़ी गड़बड़ी है। उन्होंने कहा, “जब विदेशी नागरिकों के नाम भारतीय वोटर लिस्ट में दिखने लगें, तो यह लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी है। चुनाव निष्पक्ष तभी होंगे जब वोटर लिस्ट पूरी तरह सही और पारदर्शी हो।” कांग्रेस नेता ने इस मुद्दे पर चुनाव आयोग से तत्काल जांच की मांग की है और कहा कि आयोग को इस तरह की चूक के लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस इस मामले को संसद और अदालत, दोनों जगह उठाएगी। वहीं, बीजेपी ने राहुल गांधी के आरोपों को “बेबुनियाद और भ्रामक” बताया है। पार्टी नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी बिना प्रमाण के संस्थाओं की साख पर सवाल उठा रहे हैं, जिससे जनता में गलत संदेश जा रहा है।
- Nov 05, 2025 12:40 IST
राहुल गांधी बोले- पहली बार पोस्टल बैलट असली नतीजों से अलग दिखे
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह देश के इतिहास में पहली बार हुआ है जब पोस्टल बैलट के परिणाम असली नतीजों से पूरी तरह अलग दिखाई दिए। राहुल गांधी ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल उठाए।
राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा में जिस तरह से मतगणना के दौरान पोस्टल बैलट्स को नजरअंदाज किया गया या बदला गया, वह लोकतंत्र के लिए खतरनाक संकेत है। उन्होंने कहा, “यह पहली बार हुआ है जब पोस्टल बैलट में कांग्रेस आगे थी, लेकिन असली नतीजों में तस्वीर पूरी तरह उलट गई। हमें यह समझना होगा कि चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल क्यों उठ रहे हैं।”
कांग्रेस नेता ने कहा कि पार्टी कानूनी और संवैधानिक दायरे में रहकर इस मुद्दे को उठाएगी और न्याय की मांग करेगी। उन्होंने चुनाव आयोग से मतगणना प्रक्रिया की फॉरेंसिक जांच की भी अपील की। राहुल गांधी के इस बयान के बाद हरियाणा की राजनीति में नई हलचल मच गई है। बीजेपी और जेजेपी नेताओं ने उनके आरोपों को निराधार बताया है और कहा कि कांग्रेस हार का ठीकरा चुनाव आयोग पर फोड़ रही है।
- Nov 05, 2025 12:34 IST
राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस: बिहार चुनाव से पहले चुनाव में धांधली के आरोप, एच-फाइल्स अपडेट
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। नई दिल्ली के इंदिरा भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव में धांधली के आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग को केंद्र सरकार को घेरने का प्रयास किया है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को एच- फाइल्स का नाम दिया गया है। इससे पहले कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल से एक पोस्ट करते हुए राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर कहा था- हाईड्रोजन बम लोडिंग। राहुल ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में गोवा, महाराष्ट्र और हरियाणा चुनाव में धांधली के आरोप लगाए और इन चुनावों से संबंधित डेटा भी पेश किया।
- Nov 05, 2025 12:26 IST
पटना: बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण से पहले डीजीपी ने तैयारियों का किया जायजा
पटना, वाईबीएन डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण से एक दिन पहले बिहार डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और सुरक्षा व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया गया है। उन्होंने बताया कि “मंगलवार शाम को मैंने सभी पुलिस अधीक्षकों से बातचीत की थी और अधिकांश तैयारियां वहीं पूर्ण कर दी गई थीं। आज सुरक्षा बल अपने-अपने तैनाती स्थलों के लिए रवाना हो रहे हैं।”
डीजीपी ने कहा कि शांति अवधि (Silence Period) लागू है और सभी टीमें अपने-अपने कार्यों में जुटी हुई हैं। नकदी, असलहे और मादक पदार्थों की जाँच और जब्ती जारी है। राज्य और केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों की टीमें, एजेंसियां और प्रशासन सतर्क हैं। पूरी प्रक्रिया पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है ताकि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके। डीजीपी ने चेतावनी दी कि “यदि कोई व्यक्ति किसी भी तरह की हिंसक या दखलअंदाजी वाली गतिविधि में शामिल होता है, तो उसे रोकथाम हिरासत (Preventive Detention) में लिया जाएगा। चुनाव संपन्न होने के बाद उसे जमानत पर रिहा किया जाएगा और निश्चित बॉन्ड लगाया जाएगा।” डीजीपी ने बताया कि इस दिशा में एक विशाल नियंत्रण कक्ष (Control Room) भी स्थापित किया गया है, जो पूरी स्थिति की मॉनिटरिंग और प्रबंधन करेगा। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि बिहार में चुनाव पूरी तरह सुरक्षित और शांतिपूर्ण होंगे।
- Nov 05, 2025 11:52 IST
बिहार चुनाव से पहले जन सुराज को झटका, मुंगेर प्रत्याशी संजय सिंह बीजेपी में शामिल
पटना, वाईबीएन डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से ठीक पहले प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी को बड़ा राजनीतिक झटका लगा है। मुंगेर सीट से जन सुराज के प्रत्याशी संजय सिंह ने बुधवार को पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थाम लिया। उन्होंने न सिर्फ बीजेपी की सदस्यता ली बल्कि आगामी चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार को समर्थन देने का भी ऐलान किया है। जन सुराज ने कुछ माह पहले संजय सिंह को मुंगेर विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया था और वे लगातार प्रचार में सक्रिय थे। लेकिन पहले चरण के मतदान से ठीक पहले उनके बीजेपी में शामिल होने से प्रशांत किशोर की चुनावी रणनीति पर असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है। बीजेपी में शामिल होने के बाद संजय सिंह ने कहा कि उनका यह निर्णय “राज्य के विकास और स्थिर सरकार” के हित में है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास कार्य तेजी से हुए हैं और वे इस मिशन को आगे बढ़ाने के लिए अब बीजेपी के साथ काम करेंगे। राजनीतिक विशेषज्ञ इसे जन सुराज के लिए बड़ा नुकसान और बीजेपी के लिए रणनीतिक बढ़त के रूप में देख रहे हैं।
- Nov 05, 2025 11:17 IST
मिर्जापुर हादसा: रेलवे ट्रैक पार करते समय पांच की मौत
मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश), वाईबीएन न्यूज। के मिर्जापुर जिले में बुधवार सुबह बड़ा रेल हादसा हो गया। यहां रेलवे ट्रैक पार करते वक्त एक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई। हादसा मिर्जापुर के जमालपुर थाना क्षेत्र में स्थित गैपुरा रेलवे स्टेशन के पास हुआ। मृतकों में तीन पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं। सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सभी लोग बिना रेलवे फाटक के ट्रैक पार कर रहे थे, तभी वाराणसी की ओर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन अचानक आ गई। तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही पांचों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस (जीआरपी) और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की वजह से कुछ देर के लिए ट्रेनों की आवाजाही बाधित रही, जिसे बाद में बहाल कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान की जा रही है और उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। स्थानीय प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। रेलवे ने लोगों से ट्रैक पार करते समय सावधानी बरतने की अपील की है।
- Nov 05, 2025 10:46 IST
गुरु नानक जयंती और देव दीपावली पर पीएम मोदी ने दी देशवासियों को शुभकामनाएं
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व और कार्तिक पूर्णिमा-देव दीपावली के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी का जीवन और उनकी शिक्षाएं हमेशा मानवता को करुणा, समानता और सेवा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “गुरु नानक देव जी का जीवन और संदेश सदैव मानवता का मार्गदर्शन करते रहते हैं। करुणा, समानता, विनम्रता और सेवा पर आधारित उनकी शिक्षाएं अत्यंत प्रेरक हैं। प्रकाश पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर करें कि उनका ब्रह्म प्रकाश हमारी धरती को सदा प्रकाशित करता रहे।”
उन्होंने एक अन्य पोस्ट में देव दीपावली और कार्तिक पूर्णिमा की भी शुभकामनाएं दीं। मोदी ने कहा कि भारतीय संस्कृति और अध्यात्म से जुड़ा यह दिव्य पर्व सभी के लिए सुख, शांति, आरोग्य और सौभाग्य लेकर आए। उन्होंने इस दिन किए जाने वाले पवित्र स्नान, दान और आरती जैसी परंपराओं को समाज को एकजुट करने वाली परंपरा बताया।
वहीं जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर शुभकामनाएं दीं और लोगों से उनके आदर्शों (समानता, करुणा और सत्य) का पालन करने का आह्वान किया। बता दें कि गुरु नानक जयंती, जिसे गुरु पर्व या प्रकाश पर्व के नाम से भी जाना जाता है, सिख समुदाय का सबसे प्रमुख पर्व है। गुरु नानक देव जी की शिक्षाएं आज भी करोड़ों लोगों को सत्य और सद्भाव के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती हैं।
- Nov 05, 2025 10:07 IST
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़
जम्मू, वाईबीएन डेस्क: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बुधवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हो रही है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। दोनों से रुक-रुक के गोलीबारी चल रही है। अभी तक किसी आतंकवादी के पकड़े जाने अथवा मारे जाने की सूचनानहीं है। व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "आज सुबह जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर शुरू किए गए एक खुफिया-आधारित अभियान में, व्हाइट नाइट कोर के सतर्क सैनिकों ने छत्रू के सामान्य इलाके में आतंकवादियों से संपर्क स्थापित किया।" अभी तक किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है। सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी रखा है। वहीं, पूरे इलाके में डर का माहौल है।
#WhiteKnightCorps | Contact with Terrorists | Op Chhatru
— White Knight Corps (@Whiteknight_IA) November 5, 2025
In an intelligence based operation, in concert with @JmuKmrPolice, in early morning hours today, alert troops of #WhiteKnightCorps have established contact with terrorists in general area of Chhatru. Fire exchanged with… - Nov 05, 2025 09:40 IST
बिहार में जदयू नेता के बड़े भाई, पत्नी और बेटी घर में मृत पाए गए, मची खलबली
पटना, वाईबीएन डेस्क। चुनावी राज्य बिहार में मतदान से एक दिन पहले बेहद दुखद और दर्दनाक खबर सामने आई है। पूर्णिया में हाई प्रोफाइल घटना में बसपा के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी नवीन कुशवाहा समेत उनके परिवार के तीन लोगों की संदिग्ध मौत हो गई। वह जदयू नेता के बड़े भाई थे। घटना खजांची हाट थाना के यूरोपियन कॉलोनी की है। मृतको में पूर्णिया के बड़े व्यवसायी और पूर्व लोकसभा प्रत्याशी नवीन कुशवाहा, उनकी पत्नी कंचन माला और बेटी तनु प्रिया शामिल हैं। बेटी तनु मेडिकल फोर्थ ईयर की छात्रा थी. तीनों की मौत शहर के एक निजी अस्पताल में हुई।
पुलिस के अनुसार, नवीन कुशवाहा खाद बीज के बड़े व्यवसायी थे। उन्होंने 2009 में बसपा से पूर्णिया लोकसभा चुनाव लड़ा था। जबकि 2010 में धमदाहा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था. मौत की सूचना मिलते ही एसपी स्वीटी सहरावत समेत कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। घटना के बाबत मृतक नवीन कुशवाहा के भाई जदयू नेता निरंजन कुशवाहा ने कहा कि पहले बेटी घर में गिर गई थी। उन्हीं को बचाने के दौरान पिता नवीन कुशवाहा भी गिर गए, जबकि सदमे के कारण उनकी पत्नी कंचन माला की भी मौत हो गई। परिवार इन मौतों का सामान्य बता रहा है।
- Nov 05, 2025 09:20 IST
छत्तीसगढ़ में ट्रेन एक्सीडेंट, मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हुई, ट्रेनों का संचालन शुरू
रायपुर, वाईबीएन डेस्क : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास हुए रेल हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। बता दें कि मंगलवार शाम छत्तीसगढ़ के गेटोरा और बिलासपुर के बीच एक मेमू पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर हो गई। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई यात्री घायल हो गए। इलाज के दौरान एक और यात्री ने दम तोड़ दिया। अधिकारियों ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी। बता दें कि ये हादसा मंगलवार शाम करीब चार बजे हुआ। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
ट्रैक पर फिर से शुरू हुआ ट्रेनों का संचालन
उल्लेखनीय है कि मंगलवार की शाम एक मालगाड़ी और एक मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (मेमू) लोकल ट्रेन के बीच टक्कर हो गई थी। हादसे के बाद इस लाइन पर कई घंटों पर गाड़ियों का आवागमन प्रभावित रहा। लेकिन अब इस लाइन पर ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू हो गया है। - Nov 05, 2025 09:05 IST
दिल्ली में दमघोंटू हालात, दिवाली के 15 दिन बाद भी प्रदूषण से राहत नहीं
दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की वजह से दमघोंटू हालात बने हुए हैं। 38 में 27 निगरानी केंद्रों में वायु की गुणवत्ता खराब श्रेणी बनी हुई है। प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के तमाम उपाय काम नहीं कर रहे हैं। जबकि आछ माह पुरानी भाजपा की सरकार के मंत्री मनिंदर सिंह सिरसा प्रदूषण के लिए अपनी पूर्ववर्ती कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की सरकारों को ही कोस रहे हैं।
दिल्ली की सरकार ने कृत्रिम बारिश कराने का भी प्रयास किया, लेकिन करोड़ों रुपये खर्च करनेके बावजूद वह भी कारगर साबित नहीं हुआ। इस बीच अक्षरधाम इलाके के आसपास धुंध की परत छाई हुई है। इलाके का AQI 281 है, जिसे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB)ने 'खराब' श्रेणी में रखा है। नई दिल्ली के इंडिया गेट के आसपास धुंध की पतली परत छाई हुई है। यहां भी का AQI 'खराब' श्रेणी में है। यह राजधानी का सबसे साफ-सुधरा इलाका माना जाता है, जब प्रदूषण की स्थिति यहां भी गंभीर बनी हुई है, फिर सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि दिल्ली के दूसरे इलाकोंके हालात कैसे होंगे।
#WATCH दिल्ली: अक्षरधाम इलाके के आसपास धुंध की परत छाई हुई है। इलाके का AQI 281 है, जिसे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने 'खराब' श्रेणी में रखा है। pic.twitter.com/GX0xQ0KHQ3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 5, 2025 - Nov 05, 2025 08:44 IST
डोनाल्ड ट्रंप का हर दांव फेल, भारतीय मूल के जोहरान ममदानी बने न्यूयॉर्क के मेयर
न्यूयॉर्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के तमाम दांवपेच के बावजूद डेमोक्रेटिक पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार भारतीय मूल के जोहरान ममदानी न्यूयॉर्क के मेयर बड़े अंतर से जीत हासिल करके न्यूयॉर्क के मेयर चुने गए। 34 वर्षीय ज़ोहरान ममदानी ने न्यूयॉर्क मेयर पद की दौड़ जीती, एंड्रयू कुओमो, कर्टिस स्लिवा को हराया।ममदानी खुद को एक लोकतांत्रिक समाजवादी बताते हैं
भारतीय मूल के डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जोहरान ममदानी ने चुनाव में जीत हासिल करके इतिहास बना दिया है। ममदानी की मां फेमस भारतीय अमेरिकी फिल्म निर्माता मीरा नायर हैं, जिन्हें आप 'मॉनसून वेडिंग' और 'द नेमसेक' जैसी फिल्मों के लिए जानते होंगे। इस चुनावमें अमेरिकी राष्ट्रति डोनाल्ड ट्रंप और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। अमेरिकी राष्ट्रपति ने न्यूयॉर्क शहर के मेयर चुनाव के लिए अपनी पार्टी के उम्मीदवार कर्टिस स्लिवा का समर्थन करने की जगह रेस में दूसरे नंबर पर दिख रहे निर्दलीय उम्मीदवार और न्यूयॉर्क के पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो का समर्थन किया है।ट्रंप ने यह भी धमकी दी थी कि अगर ममदानी को मेयर बनाया गया तो वह न्यूयॉर्क की फंडिंग रोक देंगे। ट्रुथ सोशल पोस्ट में ट्रंप ने यह भी धमकी दी कि यदि न्यूयॉर्क के लोग ममदानी को वोट देते हैं (जिन्हें ट्रंप ने कम्युनिस्ट करार दिया है) तो वह न्यूयॉर्क शहर के लिए फेडरल फंड (केंद्र सरकार से मिलने वाला) को न्यूनतम स्तर तक सीमित कर देंगे।
- Nov 05, 2025 08:21 IST
अमेरिका में मालवाहक विमान दुर्घटनाग्रस्त, तीन लोगों के मारे जाने की खबर
केंटकी(अमेरिका): केंटकी के लुइसविले स्थित एक हवाई अड्डे से उड़ान भरते समय मंगलवार को तीन लोगों को लेकर जा रहा एक बड़ा यूपीएस मालवाहक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें विस्फोट हो गया। इस दुर्घटना में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 11 घायल हो गए। केंटकी के गवर्नर एंडी बेशियर ने कहा कि हताहतों की संख्या बढ़ सकती है।
केंटकी के गवर्नर एंडी बेशियर ने कहा कि कम से कम तीन लोगों के मारे जाने की खबर है और उनका मानना है कि "यह संख्या और बढ़ सकती है।" कम से कम 11 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से कुछ "काफी गंभीर" हैं। लुइसविले के मेयर क्रेग ग्रीनबर्ग ने गवर्नर के संवाददाता सम्मेलन से कुछ समय पहले कहा कि "कई लोग घायल हुए हैं और आग अभी भी जल रही है।" उन्होंने आगे कहा कि शहर में "हर आपातकालीन एजेंसी घटनास्थल पर मौजूद है।"
(स्रोत: एएफपी)VIDEO | US: A large UPS cargo plane with three people aboard crashed and exploded on Tuesday while taking off from an airport in Louisville, Kentucky, leaving at least three people dead and 11 injured. Kentucky Governor Andy Beshear said casualties may rise.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 5, 2025
(Source: AFP)
(Full… pic.twitter.com/17jYen1T4F - Nov 05, 2025 07:48 IST
दिल्ली में किशोरी ने खुद को आग लगा ली, पास के घर में युवक फंदे से लटका मिला
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। बाहरी दिल्ली के रणहौला इलाके में मंगलवार को एक 17 वर्षीय लड़की की जलने से मौत हो गई, जबकि कुछ ही देर बाद पास के एक घर में एक व्यक्ति फंदे से लटका मिला। पुलिस को संदेह है कि उसने आत्महत्या की है।एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इन दावों को खारिज कर दिया है कि दोनों के बीच संबंध थे।लड़की को गंभीर रूप से जलने के बाद अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि उसके घर के पास ही एक अन्य गली में एक युवकसंदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला। पुलिस दोनों ही मामलों की गहराई से छानबीन कर रही है। आत्महत्या करने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुई है।
- Nov 05, 2025 07:31 IST
आईसीसी महिला वर्ल्ड रेकिंग में जेमिमा रोड्रिग्स और स्मृति मंधाता ने लगाई छलांग
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। भारतीय महिला टीम की दमदार खिलाड़ी स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स ने महिला वनडे आधिकारिक बल्लेबाजी रैंकिंग में क्रमशः दूसरा और दसवां स्थान हासिल किया। दोनों ही खिलाड़ियों ने हाल ही में हुए विश्व महिला चैंपियनशिप में अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था। भारत ने सेमीफाइनल में सात बार की चैंपियन आस्ट्रेलिया को हराया और फाइनल में दक्षिण अफ्रीका जैसे मजबूत टीम को 52 रनों से पटखनी देकर पहली बार वर्ल्डकप अपने नाम किया था। आईसीसी की करंट वर्ल्ड रेकिंग में दीप्ति शर्मा ने महिला वनडे आधिकारिक गेंदबाजी रैंकिंग में पांचवां और ऑलराउंडर श्रेणी में चौथा स्थान हासिल किया है। आल राउंड प्रदर्शन में आस्ट्रेलिया की एश गार्डनर 498 अंकों के साथ तालिका में टॉप पर बनी हुई हैं। जबकि बल्लेबाजी में सोफी एसिसेटोन 747 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर हैं।
स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स ने महिला वनडे आधिकारिक बल्लेबाजी रैंकिंग में क्रमशः दूसरा और दसवां स्थान हासिल किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 5, 2025
दीप्ति शर्मा ने महिला वनडे आधिकारिक गेंदबाजी रैंकिंग में पांचवां और ऑलराउंडर श्रेणी में चौथा स्थान हासिल किया। pic.twitter.com/sMyFhQEKgy - Nov 05, 2025 07:10 IST
नहीं खोदी गईं सड़कें और हेलीपैड, मप्र सीएम मोहन यादव के दावे को अफसरों ने झूठा बताया
पटना, वाईबीएन डेस्क। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार को यह दावा करके खलबली मचा दी कि बिहार में उनकी एक रैली के आयोजन स्थल तक जाने वाले 'सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के विरोधियों ने हेलीपैड और सड़क खोद दी है। मोहन यादव ने एक जनसभा के संबोधन के दौरान यह टिप्पणी की और घटना की जगह का ज़िक्र किए बिना अपने एक्स हैंडल पर इसका एक वीडियो क्लिप शेयर किया। बाद में समाचार एजेंसी पीटीई से बात करते हुए पटना के ज़िलाधिकारी त्यागराजन एस एम ने कहा, "हमें ऐसी किसी घटना की कोई जानकारी नहीं है।
दरअसल, संबंधित क्षेत्रों के अधिकारियों ने भी ऐसी कोई सूचना नहीं दी है।"इसी तरह की राय व्यक्त करते हुए, पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्तिकेय शर्मा ने मीडिया को बताया, "मेरी जानकारी में ऐसी कोई घटना नहीं आई है।"संपर्क करने पर, मधेपुरा के ज़िलाधिकारी तरनजोत सिंह ने बताया,कि "सोमवार को मधेपुरा में उनकी जनसभा के दौरान ऐसा कुछ नहीं हुआ। मधेपुरा में उनके जनसभा संबोधन के दौरान भारी सुरक्षा बल तैनात किए गए थे।
आज बिहार पहुंचा तो मालूम पड़ा कि विरोधियों ने मुझे रोकने के लिए रास्ते और हेलीपैड खोद दिए थे। ऐसे ही दशकों तक बिहार के विकास को भी लूट व अंधकार के पर्याय 'पंजा' और 'लालटेन' वालों ने रोक रखा था।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) November 4, 2025
लेकिन उन्हें सूचित हो कि अपने लोगों के बीच आने के लिए मैं जान की बाजी लगा दूंगा।… pic.twitter.com/oZEXe6xtW8 - Nov 05, 2025 06:51 IST
बढ़ी असमानता: भारत में बढ़ी अमीरी-गरीबी की खाई, शीर्ष 1% के पास 62% अधिक संपत्ति
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। देश में अमीर-गरीब के बीच असमानता की खाई लगातार चौड़ी हो रही है। जी20 टास्कफोर्स की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, भारत में अमीर और गरीब के बीच संपत्ति की खाई पिछले दो दशकों में तेजी से बढ़ी है। वर्ष 2000 से 2023 के बीच देश के शीर्ष 1 प्रतिशत लोगों की संपत्ति में 62 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई। रिपोर्ट में बताया गया कि वैश्विक स्तर पर सबसे अमीर 1 प्रतिशत लोगों ने 2000 के बाद से पैदा हुई नई संपत्ति का 41 प्रतिशत हिस्सा अपने कब्जे में लिया है। वहीं, दुनिया की निचली 50 प्रतिशत आबादी की संपत्ति में सिर्फ 1 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। यह रिपोर्ट वर्ल्ड इनइक्वैलिटी लैब के आंकड़ों पर आधारित है और असमानता के कारणों व उसके प्रभावों पर नजर रखने के लिए बनाई गई है।
रिपोर्ट के प्रमुख और नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री जोसेफ स्टिग्लिट्ज ने चेतावनी दी कि अत्यधिक असमानता वाले देशों में लोकतंत्र कमजोर पड़ सकता है। उन्होंने कहा, यह केवल अन्याय नहीं है, बल्कि हमारी अर्थव्यवस्था और राजनीति के लिए भी खतरा है। यह समिति दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा के नेतृत्व में गठित की गई है, जो नवंबर 2025 तक जी20 की अध्यक्षता कर रहे हैं।
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/05/inequality-in-india-2025-11-05-06-25-56.jpg)
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us