/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/06/sulkshana-pandit-2025-11-06-23-12-04.jpg)
प्रसिद्ध अभिनेत्री और गायिका सुलक्षणा पंडित का निधन, इंडस्ट्री में शोक की लहर Photograph: (फाइल फोटो)
मुंबई, वाईबीएन डेस्क। बालीवुड से एक बेहद दुखद खबर मिली है। प्रतिभाशाली एक्ट्रेस और गायिका सुलक्षणा पंडित का 71 साल की उम्र में निधन हो गया है। गुरुवार को मुंबई के नानावती अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि वो पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थीं। 16 साल से वो बेडरेस्ट पर थीं। उनके निधन की खबर से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुलक्षणा पंडित ने 70 और 80 के दशक में अपनी मधुर आवाज और इमोशनल एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज किया। साल 1954 में जन्मीं सुलक्षणा पंडित का नाता एक प्रतिष्ठित संगीत घराने से था। वो महान शास्त्रीय गायक पंडित जसराज की भतीजी थीं। उनके भाई जतिन और ललित भी प्रसिद्ध संगीतकार जोड़ी जतिन-ललित के रूप में नाम हासिल कर चुके हैं। उन्होंने महज 9 साल की छोटी उम्र में ही गाना शुरू कर दिया था। साल 1967 में उन्होंने प्लेबैक सिंगिंग के क्षेत्र में कदम रखा और जल्द ही अपनी पहचान बनाई। उन्हें फिल्म ‘संकल्प’ (1975) के गीत ‘तू ही सागर है तू ही किनारा’ के लिए फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ प्ले बैक सिंगिंग अवार्ड से सम्मानित किया गया था।
ताजा खबरों के लिए यंग भारत न्यूज के लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें।
top news in hindi | top news delhi today | top news in english | Today Top News | India Top News | bihar top news | top news top news today | up top news
- Nov 06, 2025 23:10 IST
बिहार में परिवर्तन की बयार, पवन खेड़ा का बिहार के पहले चरण के मतदान के बाद दावा
पटना, वाईबीएन डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज संपन्न हो गया. मतदान के बाद राजनीतिक दलों ने अभी से अपनी जीत का दावा करना शुरू कर दिया है। कांग्रेस पार्टी ने दावा किया है कि आज के मतदान के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनने वाली है। पवन खेड़ा ने आरोप लगाया है कि भाजपा के कई नेताओं ने फरवरी में दिल्ली में चुनाव में मतदान किया और अब बिहार में वोट डाला। उन्होंने कहा कि इन लोगों के मतदान पर चुनाव आयोग की चुप्पी बेहद रहस्यमयी है।
'परिवर्तन की बयार'
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि बिहार में बदलाव की बयार बह रही है। उन्होंने कहा कि उसके स्पष्ट रुझान पहले चरण के मतदान में देखने को मिले। गुरुवार को 121 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ है, जिसमें 64.46% से अधिक लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। बिहार चुनाव में BJP उम्मीदवारों को भारी विरोध का सामना करना पड़ा है। ऐसे में नरेंद्र मोदी को भी सच्चाई दिख गई होगी। नरेंद्र मोदी चाहे कितने भी पोस्टर लगवा लें, अरबों रुपए लगाकर प्रचार करवाते रहें, लेकिन उससे कुछ नहीं होने वाला।बिहार के युवा, महिलाएं, बुजुर्ग... हर वर्ग इस सरकार के खिलाफ गुस्से में वोट कर रहा है। जनता में सत्ता के खिलाफ ऐसा गुस्सा कभी नहीं देखा गया है।बिहार चुनाव में BJP उम्मीदवारों को भारी विरोध का सामना करना पड़ा है। ऐसे में नरेंद्र मोदी को भी सच्चाई दिख गई होगी।
— Congress (@INCIndia) November 6, 2025
नरेंद्र मोदी चाहे कितने भी पोस्टर लगवा लें, अरबों रुपए लगाकर प्रचार करवाते रहें, लेकिन उससे कुछ नहीं होने वाला।
बिहार के युवा, महिलाएं, बुजुर्ग... हर वर्ग इस… pic.twitter.com/l0pnPD5nMG - Nov 06, 2025 22:52 IST
बिहार में परिवर्तन के लिए करोड़ों लोगों ने बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया : तेजस्वी यादव
पटना, वाईबीएन डेस्क : इंडिया गठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी एवं राधोपुर बिहार विधानसभा सीट से उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने प्रथम चरण में भारी मतदान के लिए मतदाताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि राज्य में परिवर्तन के लिए लोगों ने लोकतंत्र के पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।चु नाव के प्रथम चरण के मतदान पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "आज पहले चरण का मतदान खत्म हुआ। बंपर वोटिंग हुई है। मैं कह सकता हूं कि लोगों ने महागठबंधन के जीत पर मुहर लगाने का काम किया है। महागठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं को मैं धन्यवाद देना चाहता हूं। हमारा ये जुनून ये जज्बा ये हौसला 11 तारीख को भी दिखना चाहिए। चलिए मिलकर नया बिहार बनाते हैं। पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग हुई जिसमें 1314 प्रत्याशी की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो गया। सात बजे तक मिले आंकड़ों के अनुसार, 64.46% से अधिक मतदान हुआ(सोर्स: RJD)
- Nov 06, 2025 22:22 IST
दिल्ली की बिगड़ती वायु गुणवत्ता को लेकर जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। छात्र और कार्यकर्ता समूहों ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में बिगड़ते जलवायु संकट और दमघोंटू वायु प्रदूषण से निपटने में केंद्र और दिल्ली सरकार की विफलता के खिलाफ जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया। साइंटिस्ट्स फॉर सोसाइटी और कैंपेन फॉर राइट टू पब्लिक हेल्थ द्वारा आयोजित इस प्रदर्शन में पोस्टर और बैनर लिए 80 से ज़्यादा प्रदर्शनकारियों ने भाग लिया।इस विरोध प्रदर्शन में छात्रों, कार्यकर्ताओं, पत्रकारों, कलाकारों और नौजवान भारत सभा, दिशा छात्र संगठन जैसे संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।
आगामी छह दिनों के पूर्वानुमान से यह भी संकेत मिलता है कि शहर की वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी रहेगी। इस बीच, डिसिजन सपोर्ट सिस्टम (डीएसएस) के अनुसार, दिल्ली में पीएम 2.5 के स्थानीय और बाहरी स्रोतों के दैनिक औसत योगदान का आकलन बताते हैं कि पराली जलाने से होने वाला प्रदूषण बृहस्पतिवार को दिल्ली के पीएम 2.5 में 21.5 प्रतिशत रहेगा, जो शुक्रवार को बढ़कर 36.9 प्रतिशत और शनिवार को 32.4 फीसदी तक पहुंच सकता है। बुधवार को यह योगदान मात्र 1.2 प्रतिशत था।
- Nov 06, 2025 22:01 IST
जेएनयू छात्रसंघ चुनाव परिणाम : चारों पदों पर लेफ्ट का कब्जा, छह साल बाद जेएनयू को मिली महिला अध्यक्ष
दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्रसंघ चुनाव में एक बार फिर से सेंट्रल पैनल के चारों पदों पर वामपंथी छात्र संगठनों के गठबंधन ने जीत दर्ज की है। हालांकि, इस बार महासचिव और संयुक्त सचिव के पद पर विद्यार्थी परिषद की ओर से कड़ी चुनौती मिली। लेकिन, ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA), स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) और डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फ्रंट (DSF) से मिलकर बने लेफ्ट यूनिटी गठबंधन ने चुनावों में सभी प्रमुख पदों पर कब्जा जमाते हुए अपना दबदबा कायम रखा। अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद पर जहां लेफ्ट को बड़े अंतर से जीत मिली तो वहीं महासचिव और संयुक्त सचिव के पद पर कम वोटों के अंतर से लेफ्ट गठबंधन प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की।
चार पदों में से दो पदों पर जहां आइसा प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की तो वहीं एसएफआई और डीएसएफ के प्रत्याशियों को एक-एक पद पर जीत मिली। दरअसल, वामपंथी छात्र संगठनों आइसा, एसएफआई और डीएसएफ के बीच हुए गठबंधन में दो सीट आइसा को, जबकि एक सीट एसएफआई और एक सीट डीएसएफ को मिली थी। आइसा ने जहां अध्यक्ष और संयुक्त सचिव के पद पर प्रत्याशी उतारे थे तो वही एसएफआई ने उपाध्यक्ष पद पर और डीएसएफ ने सचिव पद पर प्रत्याशी खड़े किए थे। AISA की अदिति मिश्रा अध्यक्ष, SFI की के. गोपिका उपाध्यक्ष, DSF के सुनील यादव महासचिव और AISA के दानिश अली संयुक्त सचिव पद पर विजयी हुए।
- Nov 06, 2025 21:36 IST
आप अन्य च्यवनप्राश उत्पादों को ‘धोखा’ कैसे कह सकते हैं : हाई कोर्ट ने पतंजलि से पूछा
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली हाईकोर्ट ने बृहस्पतिवार को पतंजलि आयुर्वेद से पूछा कि वह अन्य च्यवनप्राश उत्पादों को धोखा कैसे कह सकता है। कोर्ट ने कहा कि योग गुरु रामदेव की पतंजलि को अपने विज्ञापनों में किसी अन्य शब्द के इस्तेमाल पर विचार करना चाहिए तथा उनके उत्पाद और अन्य उत्पादों की तुलना की अनुमति तो है, लेकिन अन्य उत्पादों का अपमान करने की अनुमति नहीं है। अदालत ने पतंजलि के अपमानजनक विज्ञापन के खिलाफ अंतरिम रोक का अनुरोध करने वाली डाबर इंडिया की याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया।
न्यायमूर्ति तेजस करिया ने कहा, आप दावा कर सकते हैं कि आप सर्वश्रेष्ठ हैं, लेकिन आप दूसरों को ‘धोखा’ नहीं कह सकते, जिसका अंग्रेजी शब्दकोश में अर्थ धोखाधड़ी और छल है। पतंजलि के वकील ने दावा किया कि ‘धोखा’ शब्द से रामदेव का मतलब ‘साधारण’ है। पतंजलि आयुर्वेद का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव नायर ने कहा, मैं कह रहा हूं कि बाकी सब ‘साधारण’ हैं - साधारण च्यवनप्राश। इसका मतलब यह है कि मैं कह रहा हूं कि बाकी सब बेअसर हैं। उन्होंने कहा, यह पिछले विज्ञापन का ही विस्तार है। जब मैं धोखा कहता हूं, तो मेरा मतलब है कि मैं खास हूं और बाकी सब साधारण हैं।
अदालत ‘डाबर इंडिया’ की याचिका पर सुनवाई कर रही है, जिसने पतंजलि द्वारा जारी किए गए 25 सेकंड के विज्ञापन पर आपत्ति जताई है, जिसका शीर्षक है ‘‘51 जड़ी-बूटियां, एक सत्य, पतंजलि च्यवनप्राश!’’ पतंजलि के विज्ञापन में, एक महिला अपने बच्चे को च्यवनप्राश खिलाते हुए कहती है, ‘‘चलो धोखा खाओ।’’ इसके बाद, रामदेव कहते हैं, ‘‘अधिकांश लोग च्यवनप्राश के नाम पर धोखा खा रहे हैं।’’ ‘डाबर इंडिया’ की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता संदीप सेठी ने आरोप लगाया कि रामदेव केवल अपने उत्पादों को बेचने के लिए सांप्रदायिक विभाजन पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।
- Nov 06, 2025 20:50 IST
बिहार चुनाव 2025: पहले चरण का मतदान समाप्त, 1314 प्रत्याशी की किस्मत ईवीएम कैद, रिकार्ड 66.46% मतदान
पटना, वाईबीएन डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान खत्म हो गया है. पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग हुई जिसमें 1314 प्रत्याशी की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो गया। सात बजे तक मिले आंकड़ों के अनुसार, 66.46% से अधिक मतदान इस चरण में मुख्य मुकाबला इंडिया गठबंधन के सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव और बीजेपी के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी जैसे दिग्गजों के बीच है। बेगूसराय में 76 प्रतिशत से अधिक वोट डाले गए।
मुख्य चुनाव अधिकारी ने प्रेस कांफ्रेस में बताया कि छिटपुट मामलों को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। पहले चरण में अब तक 64.46 प्रतिशत वोट डाले गए। इस चुनाव में महिलाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया है। कई स्थानों पर देर रात तक मतदन जारी है। शाम छह तक 60.18 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। बढ़ते मत प्रतिशत को देखते हुए सियासी पंडित भी अपने - अपने हिसाब से गणित लगाने में लग गए हैं। सुबह नौ बजे तक मतदान 13.13 प्रतिशत रहा, जबकि 11 बजे तक यह बढ़कर 27.65 प्रतिशत, एक बजे तक 42.31 और तीन बजे तक बढ़कर 53.77 प्रतिशत तक पहुंच गया था।
बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया। कई स्थानों पर पांच बजे के बाद भी लंबी कतारें देखी गईं। कुल 121 सीटों पर चल रहे मतदान में मतदाता काफी उत्साहित नजर आए।गोपालगंज प्रखंड कार्यालय स्थित बूथ संख्या 145 पर मतदान सुचारू रूप से संपन्न। ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच सील कर ले जाया जा रहा है। बता दें कि प्रथम चरण के मतदान के उपरांत शाम 07:30 बजे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के सभागार में प्रेस वार्ता करेंगे। बेगुसराय में सबसे अधिक मतदान रिपोर्ट किया गया है। चुनाव आयोग के मुताबिक यहां मतदान 67 प्रतिशत से अधिक हो चुका है। - Nov 06, 2025 19:57 IST
बलात्कार मामले में सजायाफ्ता स्वयंभू धर्मगुरु आसाराम को मिली छह माह की बेल
अहमदाबाद, वाईबीएन डेस्क। गुजरात हाईकोर्ट ने गुरुवार को स्वयंभू धर्मगुरु आसाराम को 2013 के एक बलात्कार मामले में छह महीने की ज़मानत दे दी, जिसमें वह आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं।न्यायमूर्ति इलेश वोरा और न्यायमूर्ति आर.टी. वच्छानी की खंडपीठ ने आसाराम (84) को उनके इलाज के लिए अस्थायी ज़मानत दी, लगभग एक हफ्ते पहले राजस्थान उच्च न्यायालय ने भी इसी तरह का आदेश दिया था।न्यायालय ने मौखिक रूप से कहा कि वह उन्हें उसी आधार पर छह महीने की ज़मानत दे रहा है जिस आधार पर उन्हें राजस्थान उच्च न्यायालय ने ज़मानत दी थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आसाराम के वकील ने पीठ के समक्ष राजस्थान उच्च न्यायालय का आदेश प्रस्तुत किया और उनकी चिकित्सा स्थिति पर विचार करने का अनुरोध किया। राज्य के वकील ने याचिका का विरोध किया और कहा कि आसाराम को जोधपुर जेल में जो उपचार सुविधाएँ नहीं मिल पाई हैं, वे उन्हें अहमदाबाद की साबरमती केंद्रीय जेल में प्रदान की जा सकती हैं।राजस्थान उच्च न्यायालय ने 29 अक्टूबर को उन्हें छह महीने की ज़मानत दी थी, जब उनके वकील ने तर्क दिया था कि वह लंबे समय से बीमार हैं और जेल में उनका उचित इलाज संभव नहीं है।
- Nov 06, 2025 19:17 IST
बिहार चुनाव 2025: पहले चरण का मतदान संपन्न, 121 सीटों पर 60 प्रतिशत से अधिक मतदान
पटना, वाईबीएन डेस्क। बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया। कई स्थानों पर पांच बजे के बाद भी लंबी कतारें देखी गईं। कुल 121 सीटों पर चल रहे मतदान में मतदाता काफी उत्साहित नजर आए। शाम छह तक 60.18 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। बढ़ते मत प्रतिशत को देखते हुए सियासी पंडित भी अपने - अपने हिसाब से गणित लगाने में लग गए हैं। सुबह नौ बजे तक मतदान 13.13 प्रतिशत रहा, जबकि 11 बजे तक यह बढ़कर 27.65 प्रतिशत, एक बजे तक 42.31 और तीन बजे तक बढ़कर 53.77 प्रतिशत तक पहुंच गया था। गोपालगंज प्रखंड कार्यालय स्थित बूथ संख्या 145 पर मतदान सुचारू रूप से संपन्न। ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच सील कर ले जाया जा रहा है। बता दें कि प्रथम चरण के मतदान के उपरांत शाम 07:30 बजे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के सभागार में प्रेस वार्ता करेंगे। बेगुसराय में सबसे अधिक मतदान रिपोर्ट किया गया है। चुनाव आयोग के मुताबिक यहां मतदान 67 प्रतिशत से अधिक हो चुका है।
- Nov 06, 2025 18:58 IST
पढ़ाई में अपने खराब प्रदर्शन से परेशान होकर लापता हुआ लड़का दिल्ली के गुरुद्वारे में मिला
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । दिल्ली में अपने स्कूल के मुख्य द्वार से लापता हुआ 14 वर्षीय छात्र नानक प्याऊ गुरुद्वारे में मिला, जहां वह अपनी पढ़ाई में कमजोर प्रदर्शन से दुखी होकर स्कूल न जाने के बाद भोजन और आश्रय की तलाश में पहुंचा था। पुलिस ने बताया कि रूप नगर क्षेत्र स्थित एक सरकारी स्कूल में दसवीं कक्षा का यह छात्र सोमवार को लापता हो गया था। उसके पिता ने इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने लगभग 60 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और पाया कि लड़का आखिरी बार राणा प्रताप बाग स्थित नानक प्याऊ गुरुद्वारे के पास देखा गया था। गहन तलाश के बाद पुलिस ने उसे गुरुद्वारे के अंदर सुरक्षित पाया। पुलिस ने बताया कि लड़का पढ़ाई में अपने कमजोर प्रदर्शन को लेकर परेशान था और उसने स्कूल नहीं जाने का फैसला किया। बाद में भूख लगने पर वह भोजन के लिए गुरुद्वारे चला गया था। सही पहचान और सत्यापन के बाद बच्चे को उसके माता-पिता के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि किसी तरह की साजिश या आपराधिक गतिविधि के सबूत नहीं मिले, इसलिए मामला बंद कर दिया गया है।
- Nov 06, 2025 18:40 IST
ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में पूर्व भारतीय क्रिकेटरों रैना और धवन की 11.14 करोड़ की संपत्ति कुर्क की
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक कथित अवैध सट्टेबाजी साइट के संचालन से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत पूर्व क्रिकेटरों सुरेश रैना और शिखर धवन की 11.14 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है। आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी है। सूत्रों ने बताया कि 1xBet नामक ऑनलाइन सट्टेबाजी साइट के खिलाफ मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत धवन की 4.5 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति और रैना के 6.64 करोड़ रुपये के म्यूचुअल फंड को कुर्क करने का एक अस्थायी आदेश जारी किया गया है। संघीय एजेंसी की जांच में पाया गया है कि दोनों पूर्व क्रिकेटरों ने 1xBet और उसके सहयोगियों के प्रचार के लिए "जानबूझकर" विदेशी संस्थाओं के साथ विज्ञापन समझौते किए थे।
- Nov 06, 2025 18:15 IST
बिहार विधानसभा चुनाव-2025ः शाम पांच बजे तक 60 प्रतिशत से अधिक मतदान
पटना, वाईबीएन डेस्बिक। हार में पहले चरण का मतदान चल रहा है। कुल 121 सीटों पर चल रहे मतदान में मतदाता काफी उत्साहित नजर आए। शाम पांच तक 60.18 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। बढ़ते मत प्रतिशत को देखते हुए सियासी पंडित भी अपने - अपने हिसाब से गणित लगाने में लग गए हैं। सुबह नौ बजे तक मतदान 13.13 प्रतिशत रहा, जबकि 11 बजे तक यह बढ़कर 27.65 प्रतिशत, एक बजे तक 42.31 और तीन बजे तक बढ़कर 53.77 प्रतिशत तक पहुंच गया था। बता दें कि प्रथम चरण के मतदान के उपरांत शाम 07:30 बजे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के सभागार में प्रेस वार्ता करेंगे। बेगुसराय में सबसे अधिक मतदान रिपोर्ट किया गया है। चुनाव आयोग के मुताबिक यहां मतदान 67 प्रतिशत से अधिक हो चुका है।
मतदान प्रतिशत 05:00 PM
— Chief Electoral Officer, Bihar (@CEOBihar) November 6, 2025
प्रथम चरण, विधान सभा आम निर्वाचन 2025, बिहार@ECISVEEPpic.twitter.com/fMfypweux8 - Nov 06, 2025 17:51 IST
दिल्ली में सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा: बागेश्वर धाम सरकार बोले- हिंदुत्व के प्रति आस्था रखने वालों का स्वागत है
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। राजधानी दिल्ली से कल शुरू होने वाली सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के बारे में ANI से बात करते हुए बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि इस कार्यक्रम में सभी राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया गया था। उन्होंने बताया कि सभी दलों के अध्यक्षों को निमंत्रण पत्र भेजे गए हैं। बता दें कि आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शुक्रवार को यमुना की पूजा के बाद सनानत हिंदू एकता पदयात्रा शुरू करेंगे।
आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा- हमने किसी एक विचारधारा को नहीं, बल्कि सनातन और हिंदुत्व की भावना को आगे बढ़ाने के लिए यह पदयात्रा निकाली है। जो भी व्यक्ति हिंदुत्व के प्रति श्रद्धा और समर्पण रखता है, उसका इस पदयात्रा में स्वागत है। उन्होंने यह भी कहा कि सनातन धर्म किसी के विरोध में नहीं, बल्कि सबके कल्याण के लिए है। यह पदयात्रा समाज में एकता, सद्भाव और धार्मिक जागरण का संदेश देने के उद्देश्य से निकाली जा रही है, कार्यक्रम में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है।
#WATCH | Delhi | On Sanatan Hindu Ekta Padyatra, Bageshwar Dham Sarkar, Acharya Dhirendra Krishna Shastri says, "We invited all parties...We sent letters to the Presidents of all parties. Those who have a passion for Hindutva, for the ideology of Hindutva, if they come, they are… pic.twitter.com/TR6aeP4fUt
— ANI (@ANI) November 6, 2025 - Nov 06, 2025 17:19 IST
आजम खान ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा– ‘अगर आरजेडी के शासन में कट्टा बिकता था तो बताएं कितने साल तक?’
लखनऊ, वाईबीएन डेस्क। समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया बयान पर पलटवार किया है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा था कि आरजेडी के शासनकाल में बिहार में 'कट्टा संस्कृति' फल-फूल रही थी। इस पर आजम खान ने तंज कसते हुए कहा, “अगर प्रधानमंत्री के पास यह जानकारी है कि आरजेडी के शासन में ‘कट्टा’ बिकता था, तो उन्हें यह भी बताना चाहिए कि वह कितने सालों तक बिकता रहा?”
एएनआई से बात करते हुए आजम खान ने आगे कहा, “यहां तो उसी व्यक्ति का बेटा, जो ‘कट्टा’ बेचता था, आज विधायक बन चुका है। देश में अब राजनीति मुद्दों पर नहीं, बल्कि बयानों पर चल रही है।” उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे नेताओं को जनता के असली मुद्दों (रोजगार, महंगाई और किसानों की समस्या) पर बात करनी चाहिए, न कि पुराने आरोपों को दोहराना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश के सर्वोच्च पद पर हैं, इसलिए उनके शब्दों में जिम्मेदारी झलकनी चाहिए। आजम खान का यह बयान बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बीच आया है, जिससे सियासी हलचल तेज हो गई है।
#WATCH | Lucknow, UP | On PM Modi's statement, SP leader Azam Khan says, "If he (PM Modi) has information that (during the rule of RJD), 'katta' used to be sold, then he should also tell how many years it was sold for? Here, the son of the person who sold 'katta' has become… pic.twitter.com/eodVCnKfAY
— ANI (@ANI) November 6, 2025 - Nov 06, 2025 16:45 IST
Bihar Election 2025 : पहले चरण में 3 बजे तक 53.77% मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान आज जारी है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, दोपहर 3 बजे तक 121 सीटों पर औसतन 53.77 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। पहले चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इनमें कई सीटें वीआईपी उम्मीदवारों के लिए अहम मानी जा रही हैं। चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी बूथों पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था की है। वहीं, शाम तक वोटिंग प्रतिशत और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। बेगुसराय में अब तक सबसे ज्यादा करीब 60 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
मतदाता केंद्रों पर लंबी कतारें देखी गईं और युवा, महिलाएं विशेष रूप से मतदान में सक्रिय रहे। मतदान के इस रुझान को चुनाव आयोग के रुझान ऐप के माध्यम से सार्वजनिक किया गया। राजनीतिक विश्लेषक इसे इस चुनाव में जनता की भागीदारी और लोकतंत्र के उत्सव के रूप में देख रहे हैं। निर्वाचन आयोग ने इस दौरान मतदाताओं से शांतिपूर्ण और अनुशासित मतदान की अपील की है। 2025 के इस विधानसभा चुनाव में राज्य में राजनीतिक दलों के समीकरण और मतदाताओं के रुझान पर विशेष नजर बनी हुई है। पहले चरण के इस रुझान को आगे भी जारी रहने की संभावना जताई जा रही है।
मतदान प्रतिशत 03:00 PM
— Chief Electoral Officer, Bihar (@CEOBihar) November 6, 2025
प्रथम चरण, विधान सभा आम निर्वाचन 2025, बिहार pic.twitter.com/t3b86LebLw - Nov 06, 2025 16:44 IST
वकील की गिरफ्तारी पर विरोध, दिल्ली बार एसोसिएशन ने की एक दिन की हड़ताल
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली में वकीलों ने हरियाणा पुलिस द्वारा एक अधिवक्ता की गिरफ्तारी के विरोध में आज एक दिन की प्रतीकात्मक हड़ताल की। नई दिल्ली बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अधिवक्ता नवनीत पंवार ने इस कार्रवाई को “कानून के दायरे से बाहर” बताया और कहा कि यह वकीलों को डराने की कोशिश है। उन्होंने बताया कि द्वारका बार एसोसिएशन के सदस्य वकील विक्रम को गुरुग्राम स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने गिरफ्तार किया है। मामला फरीदाबाद सेक्टर-8 में सूरज मल्ल की हत्या (30 जनवरी 2024) से जुड़ा है, जिसमें नंदू गैंग का नाम सामने आया था।
अधिवक्ता पंवार ने कहा- एडवोकेट विक्रम 2019 से नियमित प्रैक्टिस में हैं और रोजाना 10–12 केस संभालते हैं। वे नंदू गैंग से जुड़े कुछ मामलों में आरोपियों का पक्ष रख रहे थे। उन्होंने पुलिस द्वारा फर्जी मुठभेड़ों पर शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर कोर्ट ने DCP को तलब किया था। तब से पुलिस और उनके बीच तनाव जारी था। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने अब डेढ़ साल पुराने एक “डिस्क्लोजर स्टेटमेंट” के आधार पर विक्रम को बिना ठोस सबूत के गिरफ्तार किया है। एएनआई से बात करते हुए नवनीत पंवार ने कहा- अगर कोई वकील कानून के दायरे में रहकर अपने मुवक्किल की पैरवी करता है और पुलिस उसे झूठे मामलों में फंसाती है, तो यह न्याय व्यवस्था पर सीधा हमला है। बार एसोसिएशन ने स्पष्ट किया कि यह हड़ताल एकजुटता और विरोध का प्रतीक है, और यदि वकील पर लगाए गए आरोप वापस नहीं लिए गए, तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।
#WATCH | Delhi | On lawyer's strike against the arrest of an advocate by Haryana Police, New Delhi Bar Association Vice President Advocate Navneet Panwar says, "A member of the Dwarka Bar, Vikram, was arrested by the Gurgaon Special Task Force (STF) in connection with a case. On… pic.twitter.com/WIS5uboLXd
— ANI (@ANI) November 6, 2025 - Nov 06, 2025 15:12 IST
डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के काफिले पर हमला, भीड़ ने फेंकी चप्पलें और पत्थर, लगाए मुर्दाबाद के नारे
लखीसराय, बिहार, वाईबीएन डेस्क। लखीसराय में उस समय तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई जब उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के काफिले को स्थानीय लोगों की भीड़ ने रोक लिया। बताया जा रहा है कि घटना उनके ही विधानसभा क्षेत्र में हुई, जहां बड़ी संख्या में लोग विरोध प्रदर्शन के लिए सड़क पर उतर आए थे। पीटीआई के मुताबिक- भीड़ ने डिप्टी सीएम के काफिले पर चप्पलें और पत्थर फेंके और “विजय कुमार सिन्हा मुर्दाबाद” के नारे लगाए। मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया, जिससे सुरक्षा कर्मियों को हालात काबू में करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा घेरे को मजबूत किया और काफिले को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया। बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों का गुस्सा क्षेत्र में विकास कार्यों की धीमी रफ्तार और कुछ प्रशासनिक मुद्दों को लेकर था। हालांकि, पुलिस प्रशासन ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों की पहचान की जा रही है। घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस बीच, राजनीतिक हलकों में इसे चुनावी मौसम से जोड़कर देखा जा रहा है। विपक्षी दलों ने इस घटना पर सरकार की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं, जबकि प्रशासन ने हालात को नियंत्रण में बताया है।
#WATCH | #BiharElection2025 | Deputy CM Vijay Kumar Sinha briefs Lakhisarai SP Ajay Kumar and DM Mithilesh Mishra about the situation at a polling booth in Khoriari village. He says, "I will not let Jungle Raj prevail in Bihar. There will be no jungle raj in Bihar as long as… pic.twitter.com/BLQrdpUSJD
— ANI (@ANI) November 6, 2025 - Nov 06, 2025 15:01 IST
राष्ट्रपति मुर्मू ने महिला क्रिकेट टीम से कहा - “आपने इतिहास रचा, नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा बनीं।”
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। भारत की ICC महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 विजेता टीम ने आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की। इस मौके पर राष्ट्रपति ने टीम को उनकी ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी और कहा कि उन्होंने न सिर्फ क्रिकेट में, बल्कि पूरे देश के लिए गौरव का पल बनाया है। राष्ट्रपति भवन के आधिकारिक अकाउंट (@rashtrapatibhvn) से जारी बयान में कहा गया, “महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचा है और वह नई पीढ़ी के लिए रोल मॉडल बन गई हैं। यह टीम भारत की सच्ची झलक पेश करती है, अलग-अलग क्षेत्रों, सामाजिक पृष्ठभूमियों और परिस्थितियों से आने के बावजूद ये खिलाड़ी एक टीम के रूप में खेलती हैं।
राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि यह जीत केवल क्रिकेट की नहीं, बल्कि भारत की विविधता और एकता का प्रतीक है। उन्होंने खिलाड़ियों की मेहनत, समर्पण और खेल भावना की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने देश की बेटियों के लिए नई प्रेरणा स्थापित की है। महिला टीम की इस ऐतिहासिक मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि भारतीय महिला क्रिकेट आने वाले समय में भी विश्व मंच पर इसी तरह देश का नाम रोशन करता रहेगा।
President of India (@rashtrapatibhvn) posts, "Members of the Indian Women Cricket team, winner of the ICC Women’s Cricket World Cup 2025 called on President Droupadi Murmu at Rashtrapati Bhavan. The President congratulated the team and said that they have created history and have… pic.twitter.com/jZyqKTc90C
— Press Trust of India (@PTI_News) November 6, 2025 - Nov 06, 2025 14:57 IST
PM मोदी ने बिहार में हमला बोला, कहा- चुनाव के बाद कांग्रेस और RJD आपस में बाल नोचेंगे
अररिया (बिहार), वाईबीएन डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अररिया में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए महागठबंधन के अंदर चल रही कांग्रेस और आरजेडी की खींचतान पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव खत्म होते ही दोनों पार्टियों के बीच यह विवाद इतना बढ़ जाएगा कि कांग्रेस और आरजेडी एक-दूसरे के बाल नोचेंगे।
पीएम मोदी ने अपने भाषण में महागठबंधन के डिप्टी सीएम पद के उम्मीदवार मुकेश सहनी के हालिया बयान का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने लालू यादव के शासनकाल में निषाद समाज पर हुए अत्याचारों की बात कही थी। पीएम मोदी ने कहा - कांग्रेस ने अब आरजेडी के खिलाफ अपने ही डिप्टी सीएम उम्मीदवार को मैदान में उतारा है, जो मीडिया में जाकर आरजेडी के ‘जंगलराज’ की सच्चाई उजागर कर रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह तो शुरुआत है, चुनाव नतीजे आने के बाद महागठबंधन की अंदरूनी लड़ाई खुलकर सामने आ जाएगी। उन्होंने जनता से अपील की कि बिहार को फिर से “जंगलराज” की ओर लौटने से रोकने के लिए एनडीए को भारी बहुमत से जिताएं।
- Nov 06, 2025 14:02 IST
Bihar Election 2025 : पहले चरण में 1 बजे तक 42.31% मतदान, राबड़ी देवी ने डाला वोट, बेटों को आशीर्वाद
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान आज जारी है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, दोपहर तक 121 सीटों पर औसतन 42.31 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने पटना में अपने बूथ पर वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है और इस बार महागठबंधन को भारी समर्थन मिल रहा है। राबड़ी देवी ने मतदान के बाद अपने दोनों बेटों तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव को आशीर्वाद दिया और कहा- दोनों जनता के बीच अच्छा काम कर रहे हैं, जनता उन्हें जरूर आशीर्वाद देगी। पहले चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इनमें कई सीटें वीआईपी उम्मीदवारों के लिए अहम मानी जा रही हैं। चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी बूथों पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था की है। वहीं, दोपहर के बाद वोटिंग प्रतिशत और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
विधान सभा आम निर्वाचन - 2025
— Chief Electoral Officer, Bihar (@CEOBihar) November 6, 2025
मतदान प्रतिशत 01:00 PM
प्रथम चरण@ECISVEEPpic.twitter.com/wwMOuUnOzZ - Nov 06, 2025 13:48 IST
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रैली में RJD पर हमला, नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के विकास की तारीफ
सीतामढ़ी, बिहार: सीतामढ़ी में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बिहार में पिछले दशकों में राज्य की प्रगति और RJD सरकार की तुलना में नीतीश कुमार के नेतृत्व की उपलब्धियों पर जोर दिया। उन्होंने कहा- आपने बिहार में RJD सरकार को देखा है। पिछले 20 सालों से आप एक ऐसी सरकार देख रहे हैं, जो नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम कर रही है। कुछ लोग कह सकते हैं कि नीतीश कुमार के कार्यकाल में और भी कुछ काम किए जा सकते थे, लेकिन यह कोई नहीं कह सकता कि उन्होंने बिहार को विकसित और प्रगतिशील राज्य बनाने में भ्रष्टाचार किया।
रक्षा मंत्री ने RJD के शासनकाल की आलोचना करते हुए कहा- RJD के शासन में गुंडे और अपराधी हर जगह थे। लोग असुरक्षित महसूस करते थे। जो बिहार की साख और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा सकता था, वह RJD ने किया। उस समय अगर कोई शाम 5 बजे के बाद सड़क पर चलता, तो डर से कांपता। राजनाथ सिंह ने कहा कि आज NDA सरकार के नेतृत्व में बिहार में स्थिति पूरी तरह बदल गई है। आज आप आत्मविश्वास से कह सकते हैं कि आइए देखिए हमारा NDA-शासित, विकसित बिहार। राजनाथ सिंह ने जनता से अपील की कि वे मतदान में भाग लें और बिहार को प्रगति और सुरक्षा की राह पर बनाए रखने में सहयोग करें।
#WATCH | Sitamarhi, Bihar | Addressing a public rally, Defence Minister Rajnath Singh says, "You have seen the RJD government in action in Bihar. For the past 20 years, you have been witnessing a government led by Nitish Kumar... Some might argue that although more work was done… pic.twitter.com/WsNLt9lr81
— ANI (@ANI) November 6, 2025 - Nov 06, 2025 13:40 IST
प्रियंका गांधी ने बिहार में वोटिंग प्रक्रिया पर उठाए सवाल
गोविंदगंज, पूर्वी चंपारण: पूर्वी चंपारण के गोविंदगंज में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने बिहार और देश में वोटिंग प्रक्रिया और लोकतांत्रिक अधिकारों पर चिंता जताई। उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, “देश के प्रधानमंत्री जहां भी जाते हैं, यह कहते हैं कि विपक्षी नेता पश्चिम बंगाल, केरल और बिहार में जनता का अपमान कर रहे हैं। हम यहां आपके अधिकार, आपकी सशक्तिकरण की बात कर रहे हैं।”
प्रियंका गांधी ने हरियाणा चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा, “कल राहुल गांधी ने दिखाया कि हरियाणा चुनाव में वोटों के साथ छेड़छाड़ हुई, 25 लाख फर्जी वोट डाले गए। आज उनकी यह घमंड है कि वह आपके वोट का सम्मान नहीं करते।” उन्होंने बिहार के संदर्भ में कहा, “यहां 65 लाख वोट डिलीट किए गए हैं। मैं आपको भरोसा दिला सकती हूं कि अगर यहां निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव होते हैं, तो आप इस सरकार को हटा कर नई सरकार बनाएंगे।” प्रियंका गांधी ने जनता से अपील की कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं। उन्होंने कहा कि वोट का अधिकार ही जनता की ताकत है और यह सुनिश्चित करना सभी का कर्तव्य है कि चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी हों।
#WATCH | Govindganj, East Champaran: Congress MP Priyanka Gandhi Vadra says, "The Prime Minister of the country, wherever he goes, he says that the opposition leaders are insulting the people in West Bengal, Kerala and Bihar. We are talking about your rights, your empowerment...… pic.twitter.com/LmrsSA7DW1
— ANI (@ANI) November 6, 2025 - Nov 06, 2025 13:17 IST
सीतामढ़ी, बिहार: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने रैली में किया RJD और कांग्रेस पर हमला
सीतामढ़ी, वाईबीएन डेस्क। एक चुनाव रैली को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार के युवाओं और राज्य की पहचान को लेकर RJD और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “आज मैं आप लोगों के बीच आया हूं यह पूछने कि वे कौन लोग हैं जिन्होंने बिहार के युवाओं के लिए पहचान संकट पैदा किया? वे कौन लोग हैं जिन्होंने बिहार की साख को नुकसान पहुंचाया?” योगी ने आगे कहा कि बिहार के युवाओं में अपनी बुद्धिमत्ता और प्रतिभा है। “जहां भी बिहार के युवा गए, उन्होंने अपने ज्ञान, बुद्धि और कौशल से समाज को लाभ पहुंचाया। लेकिन RJD और कांग्रेस, जिन्होंने बिहार के युवाओं की पहचान को कमजोर किया, अब फिर से भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। हम आश्वस्त हैं कि अब कांग्रेस और RJD को मौका नहीं मिलेगा।”सीएम योगी ने बिहार के युवाओं को उनके अद्वितीय योगदान और प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें आगे बढ़ने और राज्य के विकास में सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं की शक्ति और पहचान को कोई भी राजनीति प्रभावित नहीं कर सकती।
#WATCH | Sitamarhi, Bihar | Addressing a public rally, UP CM Yogi Adityanath says, "Today I have come among you to ask who are those people who created an identity crisis for the youth of Bihar? Who are those people who tarnished Bihar's identity?... Let Bihar have the youth who… pic.twitter.com/zlb0l6EUlg
— ANI (@ANI) November 6, 2025 - Nov 06, 2025 13:07 IST
CEC ज्ञानेश कुमार को दक्षिण अफ्रीका के चुनाव आयोग के अध्यक्ष का सरप्राइज कॉल
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार को आज एक सरप्राइज कॉल प्राप्त हुई। कॉल करने वाले थे दक्षिण अफ्रीका के चुनाव आयोग के अध्यक्ष मोसोटो मोएप्या, जिन्होंने बिहार चुनाव में सफलता और मतदान प्रक्रिया के लिए शुभकामनाएं दीं। इस दौरान मोएप्या ने बताया कि बिहार में चल रहे चुनाव में लगभग 7.5 करोड़ मतदाता भाग ले रहे हैं, जो इसे एक विशाल और महत्वपूर्ण लोकतांत्रिक प्रक्रिया बनाता है। उन्होंने CEC ज्ञानेश कुमार की टीम और भारत निर्वाचन आयोग की तारीफ करते हुए कहा कि यह चुनाव प्रणाली विश्व में सबसे पारदर्शी और कुशल मानी जाती है।
पीटीआई के मुताबिक मोएप्या ने आगे बताया कि दक्षिण अफ्रीका के संसद सदस्य जल्द ही भारत दौरे पर आना चाहते हैं ताकि वे भारत के चुनाव प्रणाली और प्रक्रिया का प्रत्यक्ष अध्ययन कर सकें। उनका उद्देश्य दुनिया की सबसे प्रभावी और पारदर्शी चुनाव प्रणाली में अपनाए जाने वाले मानकों और तकनीकी उपायों को समझना है। CEC ज्ञानेश कुमार ने इस सरप्राइज कॉल के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि भारत का चुनाव आयोग हमेशा निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान सुनिश्चित करने के लिए तत्पर है। इस प्रकार बिहार चुनाव न केवल राज्य बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चुनावी प्रक्रिया के मॉडल के रूप में ध्यान खींच रहा है।
CEC Gyanesh Kumar received a surprise call today from Mr Mosotho Moepya, the Chairperson of the Electoral Commission for giving him best wishes for the mammoth Bihar elections comprising of nearly 75 million voters. He also mentioned that the Parliamentarians of South Africa want… pic.twitter.com/cEEt8KrtIg
— Press Trust of India (@PTI_News) November 6, 2025 - Nov 06, 2025 12:39 IST
पीएम मोदी ने NDA सरकार में बिहार के विकास की गिनाईं उपलब्धियां
अररिया (बिहार), वाईबीएन डेस्क। अररिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के विकास कार्यों और राज्य में बनी केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। पीएम मोदी ने कहा, “NDA सरकार में नीतीश कुमार ने बिहार को जंगल राज से बाहर निकालने के लिए अथक प्रयास किए हैं। 2014 में डबल इंजन सरकार बनने के बाद बिहार के विकास को नई गति मिली है। उन्होंने बताया कि पटना में IIT, बोधगया में IIM, पटना में AIIMS खुल चुके हैं, जबकि AIIMS दरभंगा का निर्माण तेजी से प्रगति पर है। इसके अलावा अब बिहार में राष्ट्रीय कानून विश्वविद्यालय (National Law University) भी स्थापित हो चुका है। भागलपुर में IIIT और चार केंद्रीय विश्वविद्यालय भी राज्य में शुरू किए गए हैं, जो शिक्षा और शोध के क्षेत्र में बिहार को नई पहचान दे रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इन बड़े विकास कार्यों और शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना से बिहार के युवाओं को शिक्षा और रोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वे आने वाले चुनाव में अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करके राज्य के विकास को और मजबूत करें।
#WATCH | Araria, Bihar: Prime Minister Narendra Modi says, "In the NDA government, Nitish ji has worked tirelessly to pull Bihar out of jungle raj. After the double-engine government was formed in 2014, Bihar's development has gained new momentum. IIT has opened in Patna, IIM has… pic.twitter.com/8fSvDX1BRl
— ANI (@ANI) November 6, 2025 - Nov 06, 2025 12:29 IST
अररिया, बिहार: पीएम मोदी ने मतदान उत्साह को बताया अभूतपूर्व, मतदाताओं से की अपील
अररिया (बिहार), वाईबीएन डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अररिया से जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “आज बिहार के विकास के लिए मतदान का पहला चरण चल रहा है। सोशल मीडिया पर बिहार के अलग-अलग हिस्सों से शानदार तस्वीरें आ रही हैं। सुबह से मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लगी हुई हैं। माताएं, बहनें और बेटियां बड़ी संख्या में वोट देने निकल रही हैं। बिहार के युवाओं में भी अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिल रहा है। मैं सभी मतदाताओं को बधाई देता हूं और अपील करता हूं कि लोग अपने मत का प्रयोग जरूर करें।”
#WATCH | Araria, Bihar: Prime Minister Narendra Modi says, "Today, the first phase of voting is taking place to develop Bihar. Stunning pictures are coming from different corners of Bihar on social media. Long lines have been forming at polling stations since the morning.… pic.twitter.com/lihiDyc0GP
— ANI (@ANI) November 6, 2025प्रधानमंत्री ने अररिया में बड़े पैमाने पर बने पंडाल की भी सराहना की। उन्होंने कहा, “मैं देख रहा हूं कि इतना बड़ा पंडाल बनाया गया है, आपके साहस को मैं सलाम करता हूं। ऐसा कोई और इतना बड़ा पंडाल बनाने की हिम्मत नहीं करता। लेकिन मुझे बाहर ज्यादा लोग दिख रहे हैं। जब मैं हेलीकॉप्टर से देख रहा था, तो पैदल आने वाले लोगों की भीड़ बहुत बड़ी थी, शायद सभी अभी तक नहीं पहुंचे हैं। यह नजारा ही बता देता है कि चुनाव का परिणाम क्या होगा।” पीएम मोदी ने मतदाताओं को अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने और बिहार के भविष्य को मजबूत बनाने के लिए मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उनका यह संदेश राज्य में मतदान उत्साह और लोकतांत्रिक प्रक्रिया की सक्रिय भागीदारी का परिचायक बना।
#WATCH | Araria, Bihar: Prime Minister Narendra Modi says, "I see that such a huge pandal has been built. I applaud your courage. No one dares to build such a large pandal. But I see there are more people outside than inside the pandal. When I was watching from the helicopter, a… pic.twitter.com/q8G21HyCST
— ANI (@ANI) November 6, 2025 - Nov 06, 2025 12:14 IST
बिहार विधानसभा चुनाव: पहले चरण में सुबह 11 बजे तक 27.65 % मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में मतदान जारी है। निर्वाचन आयोग के अनुसार, सुबह 11 बजे तक राज्य में कुल 27.65 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई। सुबह से ही राज्य के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं और मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है। इस चरण में कई सियासी दिग्गजों की किस्मत का फैसला होना है। राजद नेता तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव, जदयू से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, तथा निर्दलीय छवि वाले अनंत सिंह और गायिका मैथिली ठाकुर समेत नीतीश सरकार के 16 मंत्रियों का भविष्य आज ईवीएम में कैद हो जाएगा। निर्वाचन आयोग के अनुसार, सभी बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। महिला मतदाताओं की भागीदारी भी बढ़चढ़कर देखने को मिल रही है। मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा, जिसके बाद सभी ईवीएम को सुरक्षित मतदान केंद्रों में जमा कराया जाएगा।
मतदान प्रतिशत 11:00 AM@ECISVEEPpic.twitter.com/Tfv9DRpbMP
— Chief Electoral Officer, Bihar (@CEOBihar) November 6, 2025 - Nov 06, 2025 11:51 IST
बिहार चुनाव 2025: मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने 100% मतदान केंद्रों पर लाइव CCTV मॉनिटरिंग की निगरानी की
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने चुनाव प्रक्रिया की निगरानी के लिए नई पहल की। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग (ECI) के कंट्रोल रूम में बैठकर देश के सभी मतदान केंद्रों पर लाइव CCTV फुटेज की निगरानी की। इस बार के चुनाव में पहली बार 100% मतदान केंद्रों पर CCTV कैमरे लगाए गए हैं, ताकि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष बनी रहे।
मुख्य चुनाव आयुक्त के साथ आयोग के दोनों चुनाव आयुक्त भी कंट्रोल रूम में मौजूद रहे और लाइव फुटेज की समीक्षा की। उन्होंने मतदान केंद्रों की सुरक्षा, वोटिंग की प्रक्रिया और किसी भी अनियमितता पर विशेष ध्यान दिया। इस पहल का उद्देश्य मतदाताओं के लिए सुरक्षित और निर्बाध मतदान सुनिश्चित करना है। आईएएनएस के मुताबिक CEC ज्ञानेश कुमार ने बताया कि यह कदम लोकतंत्र की मजबूती और चुनाव की पारदर्शिता को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग सभी मानक प्रोटोकॉल का पालन कर रहा है और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए पूरी तरह सतर्क है।
विशेषज्ञ मानते हैं कि 100% मतदान केंद्रों पर CCTV निगरानी से मतदाता प्रक्रिया पर भरोसा बढ़ेगा और बिहार चुनाव 2025 का यह चरण लोकतांत्रिक मानकों के अनुसार निष्पक्ष रूप से संपन्न होगा। इस नई तकनीकी पहल के साथ निर्वाचन आयोग ने यह सुनिश्चित किया है कि प्रत्येक वोट सुरक्षित और मानक प्रोटोकॉल के तहत डाला जाए।
Chief Election Commissioner Gyanesh Kumar, along with both Election Commissioners at the Election Commission of India’s Control Room to monitor live CCTV footage installed at 100% of polling stations for the first time pic.twitter.com/OWkKB0b2mn
— IANS (@ians_india) November 6, 2025 - Nov 06, 2025 11:47 IST
बिहार चुनाव 2025: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने फर्जी खबरों को किया खारिज
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान सोशल मीडिया और विभिन्न चैनलों पर मतदान प्रक्रिया को लेकर फैल रही अफवाहों और भ्रामक खबरों के बीच मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO), बिहार ने स्थिति स्पष्ट की है। CEO बिहार ने ट्वीट कर कहा, “यह आरोप पूरी तरह निराधार और भ्रामक है। बिहार में सभी मतदान केंद्रों पर सुचारू रूप से मतदान चल रहा है। भारत निर्वाचन आयोग मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और निर्बाध बनाने के लिए सभी मानक प्रोटोकॉल का पालन कर रहा है। ऐसे भ्रामक प्रचार का कोई आधार नहीं है।”
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं से अपील की है कि वे ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें और अपने मताधिकार का प्रयोग शांति और अनुशासन के साथ करें। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा और संचालन के कड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि सभी मतदाता सुरक्षित और निर्बाध रूप से अपने वोट डाल सकें। CEO बिहार ने यह भी स्पष्ट किया कि निर्वाचन आयोग हर तरह की गड़बड़ी और अनियमितता को रोकने के लिए पूरी तरह तैयार है और किसी भी प्रकार के भ्रामक प्रचार का किसी भी मतदान केंद्र या प्रक्रिया पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। इस संदेश के जरिए मतदाताओं को भरोसा दिलाया गया है कि बिहार में चुनाव पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ हो रहे हैं, और जनता का लोकतांत्रिक अधिकार पूरी सुरक्षा के साथ सुरक्षित है।
यह आरोप पूरी तरह निराधार और भ्रामक है। बिहार में सभी मतदान केन्द्रों पर सुचारू रूप से मतदान चल रहा है। भारत निर्वाचन आयोग मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और निर्बाध बनाने के लिए सभी मानक प्रोटोकॉल का पालन कर रहा है। ऐसे भ्रामक प्रचार का कोई आधार नहीं है। https://t.co/4ZAErlSTt5
— Chief Electoral Officer, Bihar (@CEOBihar) November 6, 2025 - Nov 06, 2025 11:46 IST
बिहार चुनाव 2025: बीजेपी नेता रवि शंकर प्रसाद बोले- NDA को मिलेगा ऐतिहासिक बहुमत
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी नेता और सांसद रवि शंकर प्रसाद ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की जीत पर भरोसा जताया है। मतदान करने पहुंचे रविशंकर प्रसाद ने मतदान और चुनावी माहौल पर अपनी राय साझा करते हुए कहा कि बिहार के लोग इस बार बड़ी संख्या में मतदान करेंगे। रवि शंकर प्रसाद ने कहा, “चाहे पहला चरण हो या दूसरा, बिहार के लोग बड़ी भागीदारी करेंगे। इस बार एक निर्णायक जनादेश के साथ NDA की सरकार बनने जा रही है। ऐतिहासिक बहुमत हमारे रास्ते में है। मैं बिहार के मतदाताओं और लोगों पर गर्व महसूस करता हूं।”
उन्होंने आगे कहा कि राज्य में मतदान का उत्साह और लोकतंत्र में जनता की भागीदारी देखकर उन्हें बहुत खुशी हो रही है। प्रसाद ने सभी मतदाताओं से शांति और अनुशासन के साथ मतदान करने की अपील की। बीजेपी नेता ने यह भी उल्लेख किया कि NDA की सरकार बनने से बिहार के विकास और राज्य में योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि जनता का यह विश्वास और समर्थन पार्टी के लिए गर्व और जिम्मेदारी दोनों है।
VIDEO | Bihar Elections 2025: BJP MP Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) says, "The people of Bihar, whether in the first phase or the second phase, will vote in large numbers. This time, an NDA government with a decisive mandate is going to be formed, a historic majority is on the… pic.twitter.com/8GH4wY9TA4
— Press Trust of India (@PTI_News) November 6, 2025 - Nov 06, 2025 11:21 IST
वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने रवाना, जानें कोच ने क्या कहा?
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज दिल्ली स्थित टीम होटल से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने के लिए रवाना हुई। टीम के खिलाड़ियों में इस मुलाकात को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। इससे पहले टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी, जहां उन्होंने खिलाड़ियों से बातचीत कर उनके प्रदर्शन की सराहना की। भारतीय महिला टीम की शानदार जीत ने देशभर में खुशी की लहर दौड़ा दी है। टीम की हेड कोच अमोल मजूमदार ने मीडिया से बातचीत में कहा, “हम अभी भी उसी माहौल में हैं, जैसे किसी सपने में जी रहे हों। कल प्रधानमंत्री से मिले और आज राष्ट्रपति से मिलने जा रहे हैं। पिछले तीन-चार दिन हमारे लिए अविश्वसनीय रहे हैं, और उम्मीद है कि यह खुशी यूं ही बनी रहे।” टीम होटल से निकलते वक्त खिलाड़ियों ने फैन्स को हाथ हिलाकर अभिवादन किया। दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। राष्ट्रपति भवन में होने वाली इस विशेष मुलाकात के दौरान टीम को सम्मानित भी किया जाएगा। महिला टीम की इस ऐतिहासिक जीत को भारतीय क्रिकेट के नए युग की शुरुआत माना जा रहा है।
#WATCH | Delhi: Head Coach of the Champion Indian Women's Cricket Team, Amol Mazumdar says, "We are into that bubble only. Yesterday it was the Prime Minister and today it is the President who we are going to meet. It has been unreal for the last 3-4 days and may it continue..." https://t.co/KKxktGIr6hpic.twitter.com/58uyyzD3In
— ANI (@ANI) November 6, 2025 - Nov 06, 2025 10:49 IST
बिहार चुनाव 2025: सीएम नीतीश कुमार ने बख्तियारपुर में किया मतदान, बोले- लोकतंत्र के इस पर्व में सभी करें अपनी भागीदारी
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में आज सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने गृह क्षेत्र बख्तियारपुर स्थित मंजू सिन्हा प्रोजेक्ट गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में मतदान किया। सीएम सुबह करीब 8 बजे मतदान केंद्र पहुंचे और अपनी बारी आने पर ईवीएम में वोट डाला। मतदान के बाद मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि लोकतंत्र में हर नागरिक की भागीदारी बेहद जरूरी है। उन्होंने राज्यवासियों से अपील की कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और बिहार के विकास के लिए मतदान करें। सीएम ने कहा, “चुनाव लोकतंत्र का पर्व है। सभी लोग घर से निकलें और शांति, सौहार्द और उत्साह के साथ वोट डालें।”
मतदान केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ जेडीयू कार्यकर्ता और स्थानीय अधिकारी भी मौजूद रहे। सीएम ने कतार में खड़े अन्य मतदाताओं का अभिवादन किया और उनसे भी मतदान करने की अपील की। गौरतलब है कि बख्तियारपुर नीतीश कुमार का राजनीतिक गढ़ माना जाता है और वे हर बार यहां से मतदान करते हैं। बिहार चुनाव के इस चरण में कई प्रमुख सीटों पर मुकाबला दिलचस्प बना हुआ है।
VIDEO | Bihar Elections 2025: CM Nitish Kumar (@NitishKumar) casts vote at Manju Sinha Project Girls' Higher Secondary School, Bakhtiarpur.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 6, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7)#BiharElections2025#BiharElectionsWithPTIpic.twitter.com/hP1TrOFdhd - Nov 06, 2025 10:20 IST
बिहार विधानसभा चुनाव: पहले चरण में सुबह 9 बजे तक 13.13% मतदान दर्ज
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में मतदान जारी है। निर्वाचन आयोग के अनुसार, सुबह 9 बजे तक राज्य में कुल 13.13 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई। सुबह से ही राज्य के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं और मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है। इस चरण में कई सियासी दिग्गजों की किस्मत का फैसला होना है। राजद नेता तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव, जदयू से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, तथा निर्दलीय छवि वाले अनंत सिंह और गायिका मैथिली ठाकुर समेत नीतीश सरकार के 16 मंत्रियों का भविष्य आज ईवीएम में कैद हो जाएगा। निर्वाचन आयोग के अनुसार, सभी बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। महिला मतदाताओं की भागीदारी भी बढ़चढ़कर देखने को मिल रही है। मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा, जिसके बाद सभी ईवीएम को सुरक्षित मतदान केंद्रों में जमा कराया जाएगा।
- Nov 06, 2025 10:08 IST
'उनका नाम चाहे जो भी हो', ट्रंप ने न्यूयॉर्क शहर के नवनिर्वाचित मेयर ममदानी का उड़ाया मज़ाक
न्यूयॉर्क, वाईबीएन डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क शहर के नवनिर्वाचित मेयर ज़ोहरान ममदानी का मज़ाक उड़ाया है और उन्हें "उनका नाम चाहे जो भी हो" कहकर संबोधित किया है। साथ ही उन्होंने ज़ोर देकर कहा है कि 4 नवंबर के चुनावों के बाद अब अमेरिकियों के सामने "साम्यवाद और सामान्य ज्ञान" के बीच एक कठिन चुनाव का सामना करना पड़ रहा है।
भारतीय मूल के डेमोक्रेटिक समाजवादी ममदानी के न्यूयॉर्क शहर के पहले मुस्लिम और दक्षिण एशियाई मेयर चुने जाने के एक दिन बाद, बुधवार को फ्लोरिडा में अमेरिका बिज़नेस फ़ोरम मियामी को संबोधित करते हुए, ट्रंप ने कहा कि जब पिछले साल 5 नवंबर को उन्हें दूसरे कार्यकाल के लिए चुना गया था, तो अमेरिकी लोगों ने अपनी संप्रभुता "बहाल" कर ली थी, लेकिन मंगलवार को मेयर चुनाव के साथ "थोड़ी सी" खो दी। "लेकिन हम इसका ध्यान रखेंगे। इसकी चिंता मत करो," उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, "आप देखिए कि न्यूयॉर्क में क्या होता है, भयानक... मैं आशा करता हूँ कि ऐसा न हो, लेकिन आप इसे देखेंगे।"
- Nov 06, 2025 09:30 IST
बिहार विधानसभा चुनाव, पटना में मतदान केंद्र पर महिलाओं का आरोप, उन्हें वोट डालने से रोका
पटना, वाईबीएन डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव पहले चरण के लिए सुबह सात बजे से मतदान का सिलसिला शुरू हो गया। कई केंद्रीय मंत्रियों समेत इंडिया गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी तेजस्वी यादव ने अपना वोट डालकर लोकतंत्र के यज्ञ में आहूति दी। इस बीच कई मतदान केंद्रों पर गड़बड़ी की शिकायतें भी मिलनी शुरू हो गई हैं। पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचीं दो महिलाओं ने आरोप लगाया कि उन्हें वोट डालने से रोक दिया गया।
मतदान केंद्र पर पर पीटीआई से बातचीत करते हुए श्रेया कहती हैं, "बीएलओ ने मुझे मेरी मतदाता पर्ची नहीं दी, और अब वे कह रहे हैं कि यह मेरी गलती है। उन्होंने मुझे इसे डिजिटल रूप से डाउनलोड करने के लिए कहा था, लेकिन यहां वे ज़ोर दे रहे हैं कि इसे व्यक्तिगत रूप से दिखाना होगा। मुझे आज पर्ची नहीं दी गई, मुझे यह भी नहीं पता कि क्यों? अब देर हो रही है, इसलिए मैं जा रही हूँ। मैं यहाँ वोट देने आई थी, लेकिन बिहार में इस तरह की अराजकता हर बार होती है।"
- Nov 06, 2025 09:15 IST
बद्रीनाथ के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी, मैदानी इलाकों में ठंड का असर
गोपेश्वर(उत्तराखंड), वाईबीएन डेस्क : बद्रीनाथ के ऊंचाई वाले इलाकों में बुधवार शाम बारिश और बर्फबारी हुई, जिससे चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों के कुछ हिस्सों में तापमान में गिरावट आई। बद्रीनाथ में मंगलवार को भी हल्की बर्फबारी हुई थी और बुधवार को आसमान में बादल छाए रहे। बुधवार शाम बद्रीनाथ में हल्की बारिश हुई, जबकि आसपास की चोटियों पर हल्की बर्फबारी फिर से शुरू हो गई। लगातार बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड का असर शुरू हो गया है। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल में ठंडी हवाओं ने सर्दी का अहसास बढ़ा दिया है।
चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में बुधवार शाम मौसम ने करवट ली और बदरीनाथ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात व कुछ स्थानों पर बारिश के कारण ठंडक बढ़ गई। बदरीनाथ में मंगलवार को भी हल्की बर्फबारी हुई थी, और बुधवार को भी वहां आसमान में बादल छाए रहे। शाम के समय बदरीनाथ में हल्की बारिश हुई, जबकि आसपास की चोटियों पर फिर से हल्की बर्फबारी शुरू हो गई। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को हल्की बर्फबारी के बाद क्षेत्र कुछ समय के लिए बर्फ की सफेद चादर से ढक गया था। उन्होंने बताया कि अब भी आसपास की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो रही है, जबकि बदरीनाथ में हल्की बूंदाबांदी जारी है।
- Nov 06, 2025 08:55 IST
दिल्ली में मोबाइल फोन इस्तेमाल करने पर डांट पड़ने पर एमबीएम छात्र ने फांसी लगाई
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। विकास नगर इलाके में एमबीए के एक छात्र ने अपने घर पर कथित तौर पर फांसी लगा ली, क्योंकि उसके एक रिश्तेदार ने उसे मोबाइल फोन में व्यस्त रहने के बजाय पढ़ाई पर ध्यान देने को कहा था। पुलिस के अनुसार, सागरपुर स्थित आईआईडीएम कॉलेज के 20 वर्षीय छात्र ने मंगलवार को दुपट्टे का फंदा बनाकर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली।
इसी क्षेत्र में एक अन्य घटना में 17 वर्षीय एक लड़की कथित तौर पर तारपीन का उपयोग करके खुद को आग लगाने के बाद झुलस गई। उन्होंने बताया कि अब तक किसी भी मामले में किसी भी तरह की गड़बड़ी की आशंका नहीं है। पुलिस को राठी अस्पताल से सूचना मिली कि एक लड़की को गंभीर रूप से जली हुई हालत में लाया गया है। बताया कि सुबह उसकी बहन ने उसे जलते हुए देखा और उसे राठी अस्पताल ले गई, जहां से उसे एम्स रेफर कर दिया गया। इससे पहले पुलिस ने बताया था कि इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई। उन्होंने आगे कहा, "मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और अभी तक किसी गड़बड़ी का संदेह नहीं है। उसके परिवार के सदस्यों, पड़ोसियों और स्कूल के शिक्षकों से पूछताछ की जा रही है और आगे की जांच जारी है।" - Nov 06, 2025 08:39 IST
बिहार चुनाव: गिरिराज सिंह और नितिन नबीन ने डाला वोट, एनडीए की 121 सीटें जीतने का दावा
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में गुरुवार सुबह 7 बजे से ही मतदान शुरू हो गया है। राज्य के कई जिलों में लोग अपने मताधिकार का उपयोग पूरे उत्साह के साथ कर रहे हैं। राज्य भर में प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। पहले चरण के मतदान को लेकर चुनाव आयोग और पुलिस लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं ताकि मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके।बिहार के कई इलाकों में सुबह से ही लंबी कतारें देखने को मिलीं, जिससे साफ है कि जनता लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह से हिस्सा ले रही है।
इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बाराहिया के इंटर-लेवल स्टेट-रन हायर सेकेंडरी स्कूल स्थित मतदान केंद्र पहुंचे और अपना वोट डाला। गिरिराज सिंह ने मतदान के बाद आईएएनएस से कहा कि इस बार एनडीए 121 सीटें जीतेगी और 2010 के चुनाव से भी अधिक सीटें हासिल करेगी। उन्होंने दावा किया कि जनता का पूरा समर्थन एनडीए के साथ है और बिहार में मजबूत सरकार बनेगीवही, दूसरी ओर पटना के दीघा स्थित मिलर हाई स्कूल के मतदान केंद्र में मंत्री नितिन नवीन ने अपना वोट डाला। उन्होंने भी लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की।मंत्री नितिन नवीन ने कहा, "मैं हर मतदान केंद्र पर सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे बड़ी संख्या में आएं और मतदान करें। मैंने अपने बूथ पर पहला वोट डाल दिया है, अब आप भी अपने बूथ पर पहला वोट डालें।
मतदान केंद्रों पर पहुंचे लोगों में काफी जोश देखा गया। पटना के एक मतदाता ने कहा, "ये सिर्फ हमारा अधिकार नहीं, बल्कि हमारी जिम्मेदारी भी है कि हम अपनी सरकार चुनें। आज वोट डालकर बहुत खुशी हुई।"वहीं सीवान के एक अन्य मतदाता ने कहा कि वे महंगाई, स्वास्थ्य व्यवस्था और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर वोट कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "20 साल से एक ही सरकार है। इस बार हम बदलाव चाहते हैं।" - Nov 06, 2025 08:23 IST
नुआपाड़ा उपचुनाव : बीजद और कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप शिकायत दर्ज कराई
भुवनेश्वर, वाईबीएन डेस्क। बीजू जनता दल(बीजद) और कांग्रेस ने बुधवार को भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें सत्तारूढ़ भाजपा पर नुआपाड़ा उपचुनाव में बच्चों को प्रचार में शामिल करके और महिला मतदाताओं को साड़ियां बांटकर आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया। बीजद ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय को एक ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया कि भाजपा उम्मीदवार जय ढोलकिया ने चुनाव प्रचार के दौरान लड़कियों सहित नाबालिग बच्चों का जानबूझकर इस्तेमाल किया है।
याचिका में कहा गया है, "नुआपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के खुटाबन भेरा ग्राम पंचायत में चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा ने बच्चों का इस्तेमाल किया। लड़कियां भाजपा के झंडे पकड़े और जय ढोलकिया के पक्ष में नारे लगाती देखी गईं।"
- Nov 06, 2025 08:14 IST
पहले चरण के लिए मतदान शुरू, भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने डाला वोट, मैथली ने की पूजा
पटना, वाईबीएन डेस्क : पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। राज्य की 243 सीटों में से 121 पर आज मतदान हो रहा है। राजद नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव, भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा समेत कई शीर्ष नेता इस चरण में चुनावी मैदान में हैं। मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। मुंगेर के तारापुर मतदान केंद्र संख्या-87 और 88, प्राथमिक विद्यालय, पर मतदान के लिए जाती बुजुर्ग महिला।
लखीसराय में बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत मतदान किया। अलीनगर विधानसभा सीट से लोक गायिका और भाजपा उम्मीदवार मैथिली ठाकुर ने मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। अलीनगर से भाजपा उम्मीदवार मैथिली ठाकुर ने कहा, "...मैं भगवान से यही मांगती हूं कि अगर मेरे हाथों से किसी की सेवा लिखी है तो मुझे ये अवसर मिले। उम्मीद करती हूं कि जो होगा सब के हित में होगा।"
लखीसराय विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "यह लोकतंत्र का महापर्व है और लोक आस्था के महापर्व छठ के बाद बिहार में सभी को लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने का अवसर मिला है। जिस तरह हम छठ पूजा को सामाजिक सौहार्द्र के साथ मनाते हैं, उसी तरह सभी को लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होना चाहिए... मैं सभी से आग्रह करता हूं कि बिहार का गौरव बढ़ाएं, यह समय बिहार को बदनाम करने वालों से मुक्त करने का है... मतदान जारी है और शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है।"
- Nov 06, 2025 07:54 IST
बिहार विधानसभा चुनाव: कड़ी सुरक्षा के बीज पहले चरण के लिए मतदान शुरू
पटना, वाईबीएन डेस्क : पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। राज्य की 243 सीटों में से 121 पर आज मतदान हो रहा है। राजद नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव, भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा समेत कई शीर्ष नेता इस चरण में चुनावी मैदान में हैं। मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।
उधर, प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, "बिहार में आज लोकतंत्र के उत्सव का पहला चरण है। विधानसभा चुनावों में इस दौर के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। इस मौके पर पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के अपने सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई। याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!"
बिहार के मंत्री और बांकीपुर से भाजपा उम्मीदवार नितिन नवीन ने कहा, "... तेजस्वी यादव खुद के लिए एक चुनौती हैं और मुझे लगता है कि वे राहुल गांधी के अच्छे अनुयायी हैं। जिस तरह राहुल गांधी के बयान सच्चाई से कोसों दूर होते हैं, तेजस्वी यादव भी वही कर रहे हैं। राहुल गांधी हमेशा 'पदस्थापना का इंतज़ार' करते रहे हैं और तेजस्वी यादव का भी यही हश्र होगा..."
- Nov 06, 2025 07:10 IST
पिछले 36 घंटों में उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों में 26 लोगों की मौत
लखनऊ, वाईबीएन डेस्क। पिछले 34 घंटों में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सड़क हादसों में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई और दो दर्जन से ज़्यादा घायल हो गए। मृतकों में तीर्थयात्री और रोज़ाना यात्रा करने वाले लोग शामिल हैं, और कई दुर्घटनाएँ कोहरे, तेज़ रफ़्तार और चालक की थकान के कारण हुईं। अधिकारियों के अनुसार, बुधवार को बहराइच, कानपुर, प्रतापगढ़, एटा, बलिया और चंदौली सहित विभिन्न जिलों में हुए हादसों में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि मंगलवार देर रात उन्नाव, जौनपुर, सहारनपुर, भदोही, हमीरपुर और इटावा में एक दर्जन से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई।
अधिकारियों के अनुसार, बुधवार को बहराइच, कानपुर, प्रतापगढ़, एटा, बलिया और चंदौली सहित विभिन्न जिलों में हुए हादसों में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि मंगलवार देर रात उन्नाव, जौनपुर, सहारनपुर, भदोही, हमीरपुर और इटावा में एक दर्जन से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई।वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को पीलीभीत, चित्रकूट, कन्नौज, लखनऊ और महोबा सहित राज्य भर में हुए पाँच बड़े सड़क हादसों में 26 लोगों की जान चली गई। इनमें से कन्नौज में आठ, पीलीभीत और चित्रकूट में छह-छह, और लखनऊ व महोबा में तीन-तीन लोगों की मौत हुई।
- Nov 06, 2025 06:54 IST
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान की तैयारियां
दरभंगा, बिहार, वाईबीएन डेस्क : बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण के लिए मतदान केंद्रों पर तैयारियां की जा रही हैं। राज्य के 18 जिलों की 121 सीटों पर आज मतदान होगा। गुरुवार को सुबह सात बजे से 3.75 करोड़ मतदाता 1,314 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे, जिनमें इंडिया गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव और भाजपा के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी जैसे शीर्ष नेता शामिल हैं। मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।
PM Modi (@narendramodi) posts, "बिहार में आज लोकतंत्र के उत्सव का पहला चरण है। विधानसभा चुनावों में इस दौर के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। इस मौके पर पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के अपने सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई। याद रखना है-… pic.twitter.com/vSRQvdiVcu
— Press Trust of India (@PTI_News) November 6, 2025VIDEO | Bihar Elections 2025: Preparations underway for first phase of voting at Shri Krishna Middle School, Mokama. RJD candidate Veena Devi and former MP Surajbhan Singh will cast their vote here at polling booth number 191.#BiharElections2025#BiharElectionsWithPTI
— Press Trust of India (@PTI_News) November 6, 2025
(Full… pic.twitter.com/xuSl1IfqDZ - Nov 06, 2025 06:19 IST
जेएनयू छात्र संघ चुनाव : मतों की गिनती जारी, नतीजे आज घोषित होंगे
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) के लिए मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच हुए मतदान के बुधवार देर रात मतगणना की प्रक्रिया शुरू। जेएनयूएसयू चुनाव समिति के अनुसार, परिणाम छह नवंबर को घोषित होने की उम्मीद है। इस साल जेएनयूएसयू चुनाव में 67 प्रतिशत मतदान हुआ जो पिछले चुनाव के 70 प्रतिशत से कम है। वर्ष 2023-24 के चुनावों में 73 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो पिछले एक दशक में सबसे अधिक है। जेएनयू परिसर पूरे दिन ढोल-नगाड़ों, नारों और प्रचार गीतों से गूंजता रहा। छात्रों ने नए केंद्रीय समिति और स्कूल काउंसिलर को चुनने के लिए मतदान किया।
मतदान सुबह 9 बजे शुरू हुआ और शाम 5.30 बजे तक चला, जिसमें दोपहर 1 बजे से 2.30 बजे के बीच का विराम शामिल है। कुल 9,043 छात्र चार प्रमुख केंद्रीय पदों - अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव - और विभिन्न स्कूलों में 42 काउंसिलर सीटों के लिए मतदान करने के पात्र थे। यह मुकाबला, जिसे अक्सर व्यापक वैचारिक संघर्ष के रूप में देखा जाता है, मुख्य रूप से लेफ्ट यूनिटी - जो अखिल भारतीय छात्र संघ (आइसा), स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) और डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन (डीएसएफ) का गठबंधन है - और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के बीच है। वामपंथी धड़े ने अध्यक्ष पद के लिए अदिति मिश्रा, उपाध्यक्ष पद के लिए किझाकूट गोपिका बाबू, महासचिव पद के लिए सुनील यादव और संयुक्त सचिव पद के लिए दानिश अली को मैदान में उतारा है। एबीवीपी ने इन चार केंद्रीय पदों के लिए क्रमश: विकास पटेल, तान्या कुमारी, राजेश्वर कांत दुबे और अनुज को अपना उम्मीदवार बनाया है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us