/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/09/pm-modi-in-dehradoon-2025-11-09-14-01-36.jpg)
देहरादून, वाईबीएन डेस्क। उत्तराखंड की रजत जयंती समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य की आध्यात्मिक और आर्थिक ताकत को उजागर किया। उन्होंने कहा- उत्तराखंड की असली शक्ति इसकी आध्यात्मिक शक्ति है। यदि राज्य ठान ले, तो कुछ ही वर्षों में यह दुनिया का आध्यात्मिक केंद्र बन सकता है।
VIDEO | Dehradun: At Uttarakhand’s Silver Jubilee celebration, PM Modi (@narendramodi) says, “Portals of Kedarnath Dham were closed just a few days back; this year 17 lakh devotees had the darshan of Baba Kedarnath.”#Uttarakhand#PMModi#SilverJubilee
— Press Trust of India (@PTI_News) November 9, 2025
(Source - Third party)… pic.twitter.com/cfRqjwNfGN
प्रधानमंत्री ने देवभूमि उत्तराखंड को भारत की आध्यात्मिक यात्रा की धड़कन बताया। उन्होंने कहा- गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ, बदरीनाथ और अन्य तीर्थ स्थल हमारी आस्था के प्रतीक हैं। श्रद्धालु लाखों की संख्या में आते हैं, जिससे भक्ति के साथ-साथ राज्य की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलती है। पीएम मोदी ने केदारनाथ धाम का उदाहरण देते हुए कहा कि हाल ही में पोर्टल बंद होने के बावजूद इस साल 17 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा केदारनाथ का दर्शन किया।
VIDEO | Dehradun: At Uttarakhand’s Silver Jubilee celebration, PM Modi (@narendramodi) says, “Portals of Kedarnath Dham were closed just a few days back; this year 17 lakh devotees had the darshan of Baba Kedarnath.”#Uttarakhand#PMModi#SilverJubilee
— Press Trust of India (@PTI_News) November 9, 2025
(Source - Third party)… pic.twitter.com/cfRqjwNfGN
उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में इस समय लगभग 2 लाख करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाएं चल रही हैं। पीएम मोदी ने राज्य के युवाओं और उद्यमियों के साथ बातचीत का जिक्र करते हुए कहा कि सभी राज्य के विकास को लेकर उत्साहित हैं। अपने संबोधन में उन्होंने गढ़वाली भाषा में जनता को संबोधित करते हुए कहा- पूरा उत्तराखंड विकास की गति में योगदान देने के लिए तैयार है। हर नागरिक देश और राज्य की तरक्की में भागीदार बन रहा है।
ताजा खबरों के लिए यंग भारत न्यूज के लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें।
top news in hindi | top news delhi today | top news in english | Today Top News | India Top News | bihar top news | top news up top news
- Nov 09, 2025 14:01 IST
कैमूर चुनावी रैली में सीएम नीतीश कुमार का हमला, बोले- ‘पहले विकास नहीं था, केवल परिवारवाद चलता था’
बिहार, वाईबीएन डेस्क। बिहार में दूसरे चरण के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। कैमूर में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले की सरकारों पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने 2005 में काम करना शुरू किया, यानी अब लगभग 20 साल हो गए। इससे पहले राज्य में कोई विकास नहीं था। सीएम ने कहा कि जनता अंधेरा होने के बाद बाहर निकलने से डरती थी, सांप्रदायिक तनाव ज्यादा था, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं खराब हालत में थीं और सड़कों की स्थिति भी दयनीय थी। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता में रहने वालों ने कुछ नहीं किया, केवल परिवारवाद को बढ़ावा दिया।
नीतीश कुमार ने कहा, “जब उन्हें (लालू यादव) मुख्यमंत्री पद छोड़ना पड़ा, तो उन्होंने अपनी पत्नी को सीएम बनाया और केवल अपनी बेटियों-बेटों के लिए काम किया।” उन्होंने जनता को यह संदेश भी दिया कि एनडीए सरकार ने जनता की भलाई के लिए काम किया है और विकास की दिशा में लगातार प्रयास किए हैं। मुख्यमंत्री ने रैली में विकास कार्यों, शिक्षा सुधार, स्वास्थ्य सुविधाओं और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के कामों का जिक्र करते हुए एनडीए सरकार के 20 वर्षों के योगदान को भी प्रमुखता से बताया।
VIDEO | Kaimur: Addressing an election rally, Bihar CM Nitish Kumar says, “NDA government started work in 2005 - almost 20 years ago now. Before us, there was no development - people were afraid to step out after dark, communal tension was high, education and healthcare were in… pic.twitter.com/X2pDwRCRU4
— Press Trust of India (@PTI_News) November 9, 2025 - Nov 09, 2025 12:51 IST
गुजरात: ISIS से जुड़े 3 आतंकी गिरफ्तार, हथियार बरामद, बड़े हमले की साजिश नाकाम
गुजरात, वाईबीएन डेस्क। राज्य सुरक्षा बलों और केंद्रीय एजेंसियों ने मिलकर आतंकवाद के बड़े खतरे को टाल दिया। ISIS से जुड़े तीन आतंकियों को एक गुप्त ऑपरेशन में गिरफ्तार किया गया है। ये तीनों अलग-अलग ISIS मॉड्यूल से जुड़े थे और हथियार बदलने तथा आतंकी हमले की तैयारी में जुटे थे। गुजरात ATS ने बताया कि ये आतंकवादी लगभग एक साल से एजेंसियों की निगरानी में थे। इनकी हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही थी और उन्हें हथियार बदलने के लिए गुजरात आने की सूचना पहले से मिली थी। जैसे ही वे राज्य में पहुंचे, ATS और केंद्रीय टीम ने दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
प्राथमिक जांच में पता चला है कि ये तीनों आतंकवादी ISIS के दो अलग-अलग मॉड्यूल से जुड़े हुए थे। उनका मकसद गुजरात से हथियार लेकर अन्य राज्यों में बड़े आतंकी हमले की साजिश रचना था। गिरफ्तारी के दौरान ATS ने हथियार भी बरामद किए हैं। एजेंसियों का कहना है कि आतंकियों की गिरफ्तारी और हथियारों की बरामदगी से बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया गया है। इस सफलता से गुजरात और अन्य राज्यों में सुरक्षा बलों को आतंकी गतिविधियों पर कड़ी नजर बनाए रखने में मदद मिलेगी।Ahmedabad, Gujarat | Three suspects have been arrested by the Gujarat ATS. They had been on the Gujarat ATS's radar for the past year. All three were arrested while supplying weapons. They were planning to carry out terrorist attacks in various parts of the country: Gujarat ATS
— ANI (@ANI) November 9, 2025 - Nov 09, 2025 12:13 IST
जम्मू से भुज तक बीएसएफ मोटरसाइकिल रैली का आगाज, अभिनेता सुनील शेट्टी हुए शामिल
जम्मू, वाईबीएन डेस्क। सीमा सुरक्षा बल (BSF) द्वारा जम्मू से भुज तक आयोजित मोटरसाइकिल रैली की शुरुआत रविवार को की गई। इस मौके पर बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने कार्यक्रम में शिरकत की और इसे अपने लिए गर्व का क्षण बताया।
सुनील शेट्टी ने कहा, “यह मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है, क्योंकि अगर लोग मुझे जानते हैं तो वो ‘बॉर्डर’ फिल्म में मेरे किरदार भैरव सिंह की वजह से जानते हैं। बीएसएफ ने हमेशा देश की सीमाओं पर कठिन परिस्थितियों में डटे रहकर देशवासियों की सुरक्षा की है।”
उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब बीएसएफ इतनी बड़ी मोटरसाइकिल रैली का आयोजन कर रही है। “मुझे उम्मीद है कि इस यात्रा में बड़ी संख्या में लोग जुड़ेंगे और बीएसएफ जवानों के साहस व समर्पण की भावना को सलाम करेंगे,” शेट्टी ने कहा। बीएसएफ की यह रैली राष्ट्र की एकता, देशभक्ति और सुरक्षा बलों के प्रति सम्मान का संदेश देने के उद्देश्य से आयोजित की गई है।
#WATCH | Jammu: On the BSF Motorcycle Rally organised from Jammu to Bhuj, actor Suniel Shetty says, "This is a huge honour for me because if people know me, they know me because of my character of Bhairav Singh in Border. This is the first marathon, so I hope there will be a lot… pic.twitter.com/IYVyUbotXW
— ANI (@ANI) November 9, 2025 - Nov 09, 2025 11:44 IST
ऑपरेशन सिंदूर के बाद बीएसएफ का पहला बड़ा आयोजन, डीजी दलजीत सिंह चौधरी ने जम्मू मैराथन को किया फ्लैग ऑफ
जम्मू, वाईबीएन डेस्क। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी ने रविवार को जम्मू मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह आयोजन ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीमा सुरक्षा बल की ओर से किया गया पहला बड़ा सार्वजनिक कार्यक्रम है। मैराथन में बड़ी संख्या में बीएसएफ जवानों, स्थानीय युवाओं और नागरिकों ने भाग लिया। आयोजन का उद्देश्य सीमावर्ती इलाकों में फिटनेस, एकता और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देना था। बीएसएफ की इस पहल को स्थानीय लोगों ने सराहा और इसे ‘जनता और सुरक्षा बलों के बीच भरोसे का सेतु’ बताया। बीएसएफ डीजी दलजीत सिंह चौधरी ने कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल फिटनेस को प्रोत्साहित करते हैं बल्कि सुरक्षा बलों और जनता के बीच संबंधों को मजबूत करने का माध्यम भी बनते हैं। उन्होंने प्रतिभागियों की ऊर्जा और उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम जम्मू-कश्मीर में शांति और सकारात्मकता का प्रतीक है।
STORY | BSF DG leads Jammu Marathon, first such initiative since Operation Sindoor
— Press Trust of India (@PTI_News) November 9, 2025
BSF Director General Daljit Singh Chawdhary on Sunday flagged off the Jammu Marathon, marking the first major public event by the force post Operation Sindoor.
READ: https://t.co/ISiL9YUAxGpic.twitter.com/VPNi9SVhlz - Nov 09, 2025 11:35 IST
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर पीएम मोदी और सीएम धामी करेंगे शिरकत, FRI में भव्य आयोजन की तैयारी
देहरादून, वाईबीएन डेस्क। उत्तराखंड राज्य के गठन के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर देहरादून स्थित फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (FRI) में सिल्वर जुबिली समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होंगे। राज्य स्थापना दिवस के इस मुख्य समारोह के लिए प्रशासन ने एफआरआई में भव्य तैयारियां की हैं। सुरक्षा व्यवस्था से लेकर यातायात नियंत्रण तक के लिए विस्तृत प्लान तैयार किया गया है। कार्यक्रम में लगभग एक लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है। आयोजन स्थल पर आने वाले आम लोगों, जनप्रतिनिधियों और विशिष्ट अतिथियों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार और पार्किंग व्यवस्था की गई है। राज्य सरकार इस आयोजन को उत्तराखंड की उपलब्धियों और विकास यात्रा के प्रतीक के रूप में मना रही है। समारोह में राज्य के विभिन्न जिलों से आए लोक कलाकार, छात्र और स्वयंसेवी संगठन भाग लेंगे। मंच से प्रधानमंत्री मोदी राज्य के विकास और आने वाले वर्षों के विजन पर जनता को संबोधित करेंगे।
#WATCH | Under the leadership of Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami, the people of Devbhoomi are excited to welcome Prime Minister Narendra Modi with traditional drums. pic.twitter.com/yPAduPLOpR
— ANI (@ANI) November 9, 2025 - Nov 09, 2025 10:28 IST
बांदीपोरा में आतंकी नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई, कई ठिकानों पर पुलिस की छापेमारी
जम्मू-कश्मीर, वाईबीएन न्यूज। बांदीपोरा जिले में आतंकवाद समर्थक नेटवर्क को खत्म करने के लिए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई शुरू की है। बांदीपोरा पुलिस ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) से संचालित आतंकी नेटवर्क से जुड़े लोगों पर एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी की।
पुलिस के मुताबिक, इन छापों का मकसद जिले में सक्रिय आतंक समर्थक नेटवर्क को ध्वस्त करना है। कार्रवाई के दौरान सुरक्षा एजेंसियों ने उन लोगों को निशाने पर लिया जो पाकिस्तान या PoK में बैठे आतंकियों के संपर्क में थे और स्थानीय स्तर पर उन्हें मदद पहुंचा रहे थे। बांदीपोरा पुलिस ने बताया कि इस अभियान में आतंकियों के रिश्तेदारों और सहयोगियों को भी चिन्हित कर उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। इन पर देशविरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। पुलिस ने यह भी कहा कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि जिले में आतंकवाद को पूरी तरह समाप्त किया जा सके और शांति बनाए रखी जाए।
VIDEO | Bandipora Police launched multiple raids targeting terror networks operated by J&K Nationals from Pakistan/Pak-Occupied-Kashmir (JKNOP).
— Press Trust of India (@PTI_News) November 9, 2025
The operation aimed to dismantle the terror support network in the district. During the raids, relatives and associates of active… pic.twitter.com/uM4UbHDKdp - Nov 09, 2025 10:14 IST
नशे में छह साल की बेटी से दुष्कर्म के आरोप में पिता के खिलाफ मामला दर्ज
बिजनौर, वाईबीएन डेस्क। उप्र के बिजनौर जिले से एक बेहद शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यह पिता-पुत्री के रिश्ते को कलंकित कर देने वाली ऐसी शर्मनाक घटना है, जिससे सभ्य समाज में हर किसी की सिर शर्म से नीचा हो जाए। जिले के किरतपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति ने शराब के नशे में अपनी छह साल की बेटी के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया। नाबालिग लड़की को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस मामले में आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृष्ण गोपाल सिंह ने बताया कि शनिवार शाम को लड़की की मां द्वारा घटना की लिखित शिकायत प्राप्त हुई थी। परिजनों के अनुसार, आरोपी नशे का आदी है और उसका अपनी पत्नी से अक्सर लड़ाई-झगड़ा रहता है। दो दिन पहले भी पति-पत्नी के बीच काफी विवाद हुआ था। इसके बाद पत्नी बच्चों को छोड़कर मायके चली गई थी। घर पर छह वर्षीय बेटीऔर तीन का बेटा इसी के साथ रह रहे थे।
- Nov 09, 2025 09:32 IST
बांग्लादेश में सड़कें छावनी में तब्दील, मोहम्मद यूनुस के घर के बाहर भारी फोर्स तैनात, जानें पूरा माजरा
ढाका, वाईबीएन डेस्क। बांग्लादेश में हालात एक बार फिर बेकाबू हो गए हैं। अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रभाव से बांग्लादेश की यूनुस सरकार इस कदर भयभीत है कि पूरे ढाका शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। राजधानी ढाका में पुलिस ने बड़े पैमाने पर समन्वित सुरक्षा अभ्यास किया। बता दें कि ये अभ्यास अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की भंग हो चुकी अवामी लीग के 13 नवंबर को प्रस्तावित ढाका लॉकडाउन कार्यक्रम को लेकर किया गया है। ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस के सूत्रों ने बताया कि करीब 7,000 पुलिसकर्मियों ने शहर के 142 महत्वपूर्ण स्थानों पर इस अभ्यास में हिस्सा लिया। इनमें अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस का आवास भी शामिल था, ताकि अगले सप्ताह संभावित हिंसक सड़क प्रदर्शनों को नियंत्रित किया जा सके।
ढाका में बढ़ी पुलिस की मौजूदगी
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ढाका में पुलिस की मौजूदगी बढ़ गई है, जिससे निवासियों में 13 नवंबर को कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर चिंता बढ़ गई है. बांग्लादेश का अंतरराष्ट्रीय अपराध ट्रिब्यूनल जल्द ही शेख हसीना के खिलाफ कथित मानवता अपराधों के लिए फैसले की तारीख घोषित करने वाला है। ढाका पुलिस ने इस तैनाती को अपनी नियमित सुरक्षा कवायद का हिस्सा बताया। बांग्लादेश की राजधानी ढाका के प्रमुख चौराहों पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी दंगा रोधी उपकरणों, जैसे स्टील हेलमेट और बॉडी आर्मर के साथ तैनात दिखे। वे पैदल यात्रियों के बैग की जांच कर रहे थे और संदिग्ध वाहनों का निरीक्षण कर रहे थे। ढाका पुलिस के प्रवक्ता मुहम्मद तालेबुर रहमान ने पत्रकारों से कहा कि हमारी नियमित परिचालन गतिविधियों में त्वरित प्रतिक्रिया अभ्यास शामिल हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहें।
- Nov 09, 2025 09:17 IST
आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर जमुई के RJD उम्मीदार के खिलाफ FIR
जमुई, बिहार, वाईबीएन डेस्क: रष्ट्रीय जनता दल (राजद) उम्मीदवार शमशाद आलम पर जिला प्रशासन द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। उन पर शहर में बिना अनुमति के जुलूस निकालने और आपत्तिजनक नारेबाजी करने का आरोप है। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नवीन चंद्र ने बताया कि प्रशासन को सूचना मिली थी कि आरजेडी उम्मीदवार शमशाद आलम द्वारा बिना परमिशन के जुलूस निकाला गया है। इसमें बड़ी संख्या में उनके कार्यकर्ता शामिल थे। ज़िला मजिस्ट्रेट नवीन ने कहा,"उन्होंने (शमशाद आलम) बिना अनुमति के जुलूस निकाला, जिस दौरान अपमानजनक नारे लगाए गए।" मौके पर अधिकारियों को भेजा गया। इनकी रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।
- Nov 09, 2025 09:00 IST
पश्चिमी घाट में जैव विविधता को भारी नुकसान की आशंका, केंद्र ने शरावती परियोजना पर रोक लगाई
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। केंद्र ने कर्नाटक में 2,000 मेगावाट की शरावती पंप स्टोरेज जलविद्युत परियोजना के लिए पारिस्थितिकी रूप से संवेदनशील पश्चिमी घाट में करीब 54 हेक्टेयर वन भूमि देने के प्रस्ताव को टाल दिया है। पर्यावरण मंत्रालय की वन सलाहकार समिति के सदस्यों द्वारा गंभीर पारिस्थितिकी चिंताओं और वन कानूनों के उल्लंघन का मुद्दा उठाए जाने के बाद यह निर्णय लिया गया। पर्यावरण मंत्रालय की वन सलाहकार समिति की 27 अक्टूबर को हुई 11वीं बैठक के विवरण के अनुसार, प्रस्तावित परियोजना क्षेत्र शरावती घाटी शेर-पूंछ मकाक (बंदर की एक प्रजाति) अभयारण्य के अंतर्गत आता है, जो पश्चिमी घाट के मध्य क्षेत्र में स्थित है।
समिति ने कहा कि इस परियोजना में 15,000 से ज्यादा पेड़ों को काटा जाना है, जिनमें से कई पश्चिमी घाट के स्थानिक हैं। पश्चिमी घाट 34 वैश्विक जैव विविधता केंद्रों में से एक है। समिति ने कहा कि इस क्षेत्र में उष्णकटिबंधीय आर्द्र सदाबहार, अर्ध-सदाबहार और शोला घास के मैदानों के वन हैं, जो अत्यधिक संवेदनशील और जटिल पारिस्थितिकी तंत्र हैं, जिन्हें यदि नष्ट कर दिया जाए, तो उनकी मूल स्थिति में बहाल नहीं किया जा सकता। बैठक के विवरण में कहा गया है कि परियोजना स्थल शेर-पूंछ वाले मकाक, बाघ, तेंदुआ, भालू, जंगली कुत्ते, किंग कोबरा, मालाबार विशाल गिलहरी और अन्य दुर्लभ और स्थानिक प्रजातियों का वास स्थान है।
- Nov 09, 2025 08:42 IST
संसद का शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर से, विपक्ष ने अवधि पर उठाए सवाल
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। संसद का शीतकालीन सत्र एक दिसंबर से प्रारंभ होगा। तीन सप्ताह तक चलने वाले इस सत्र में कुल 15 बैठकें होंगी और इसके हंगामेदार रहने की उम्मीद है. क्योंकि यह चुनाव आयोग द्वारा 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के बीच हो रहा है, जिसके खिलाफ कई विपक्षी दलों ने आपत्ति जताई है। संसद के मानसून सत्र में बिहार में एसआईआर को लेकर कई विपक्षी दलों ने भारी विरोध भी जताया, जिसके कारण संसद में रोजाना व्यवधान हुआ।
संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा, 'भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी ने 1 दिसंबर 2025 से 19 दिसंबर 2025 तक (संसदीय कार्य की अनिवार्यताओं के अधीन) संसद का #शीतकालीन_सत्र बुलाने के सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।'उन्होंने कहा, 'एक रचनात्मक और सार्थक सत्र की आशा है जो हमारे लोकतंत्र को मजबूत करे और लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करे।' सत्र की तारीखों की घोषणा के तुरंत बाद, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्र 'असामान्य रूप से विलंबित और छोटा' है।
- Nov 09, 2025 08:21 IST
दिल्ली के नृशंस हत्याकांड में 16 साल तक गिरफ्तारी से बचने वाला आशिक अली गुजरात से गिरफ्तार
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली के बिंदापुर में एक जघन्य हत्याकांड के 16 साल बाद, पुलिस ने आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है। वह 2009 से फरार था। एक पुलिस अधिकारी नेयह जानकारी दी। घटना में, व्यक्ति (मृतक) का सिर कलम कर दिया गया था और उसके धड़ को लोहे के बक्से में डाल दिया गया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के कुशीनगर निवासी आशिक अली (55) के रूप में हुई है। उसे गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया गया। वह गिरफ्तारी से बचने के लिए गलत पहचान पत्र के साथ वहां रह रहा था। पुलिस के अनुसार, अली की गिरफ्तारी में सहायता पहुंचाने वाली सूचना देने वाले को 25,000 रुपये का इनाम दिया गया। अली को 2011 में भगोड़ा घोषित किया गया था और वह डेढ़ दशक से भी ज्यादा समय से फरार था। सोर्स दिल्ली पुलिस
- Nov 09, 2025 08:03 IST
नेपाल की प्रधानमंत्री कार्की ने कहा कि सरकार आर्थिक उत्थान के लिए निजी क्षेत्र के साथ मिलकर काम करेगी
काठमांडू: नेपाल की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने शनिवार को कहा कि एक समृद्ध, शांतिपूर्ण और सभ्य देश का निर्माण निजी क्षेत्र के सहयोग और सहभागिता से ही संभव है। उन्होंने यह भी कहा कि आर्थिक विकास और सामाजिक न्याय प्राप्त करने के लिए सुशासन किसी भी देश की पूर्व शर्त है।
काठमांडू में फेडरेशन ऑफ नेपाली चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FNCCI) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय आर्थिक संवाद के दूसरे संस्करण को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पूरा देश 5 मार्च, 2026 को होने वाले आगामी आम चुनावों की तैयारी कर रहा है।प्रधानमंत्री कार्की ने कहा कि चुनाव के माध्यम से देश एक स्थायी लोकतांत्रिक व्यवस्था के पथ पर आगे बढ़ेगा।
- Nov 09, 2025 07:48 IST
राजनाथ 16 रक्षा सार्वजनिक उपक्रमों के प्रदर्शन की सोमवार को समीक्षा करेंगे
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। देश के 16 रक्षा सार्वजनिक उपक्रमों (डीपीएसयू) द्वारा अगले पांच वर्षों में अनुसंधान एवं विकास पर 32,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए जाने की संभावना है क्योंकि वे स्वदेशी सैन्य हार्डवेयर का उत्पादन करने पर विचार कर रहे हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। सोमवार को एक उच्च-स्तरीय बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा डीपीएसयू की वार्षिक कार्य-निष्पादन समीक्षा के दौरान प्रस्तावित व्यय पर चर्चा होने की संभावना है।
सिंह ने डीपीएसयू द्वारा नयी तकनीक के विकास के महत्व और निर्यात एवं स्वदेशी रूप से उत्पादन बढ़ाने की आवश्यकता पर बल देते हुए 2025 को सुधारों का वर्ष घोषित किया था। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, पिछले 10 वर्षों में 16 डीपीएसयू द्वारा अनुसंधान एवं विकास में कुल 30,952 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। अब अगले पांच वर्षों में अनुसंधान एवं विकास की गति को दोगुना करने का प्रस्ताव है, जिस पर 32,766 करोड़ रुपये का अनुमानित व्यय होगा। सोर्स पीटीआईएक्स
- Nov 09, 2025 07:34 IST
भारत से बुद्ध के अवशेष 8-18 नवंबर तक प्रदर्शनी के लिए भूटान भेजे गए
भारत से बुद्ध के अवशेष 8-18 नवंबर तक प्रदर्शनी के लिए भूटान भेजे गएनई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। यहां राष्ट्रीय संग्रहालय में रखे भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों का एक अंश 8 से 18 नवंबर तक आयोजित होने वाली प्रदर्शनी के लिए भूटान ले जाया गया है। यह जानकारी अधिकारियों ने शनिवार को दी। यह प्रदर्शनी थिम्पू में आयोजित वैश्विक शांति प्रार्थना महोत्सव का हिस्सा है, जो विश्व शांति और मानवता के कल्याण के लिए एक प्रमुख आयोजन है। यह प्रदर्शनी ऐसे समय आयोजित हो रही है जब भूटान के चौथे राजा जिग्मे सिंग्ये वांगचुक का 70वां जन्मदिन भी है। संस्कृति मंत्रालय के अनुसार, यह प्रदर्शनी दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संबंधों का प्रतीक है।
अवशेषों के साथ आए प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार कर रहे हैं और इसमें वरिष्ठ भारतीय भिक्षु और अधिकारी भी शामिल हैं। यह प्रतिनिधिमंडल भारतीय वायुसेना के एक विशेष विमान से गया है। अंतरराष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ (आईबीसी) ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘भूटान भगवान बुद्ध के पवित्र पिपरहवा अवशेषों का गहरी श्रद्धा के साथ स्वागत करता है। केंद्रीय मठ निकाय के त्शोगकी लोपेन, गृह मंत्री ल्योनपो शेरिंग, भूटान में भारतीय राजदूत संदीप आर्य और सरकारी अधिकारियों के नेतृत्व में पारो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पवित्र अवशेषों का औपचारिक स्वागत किया गया।’’ उसने कहा कि यह आगमन भारत और भूटान के बीच गहरी आध्यात्मिक एकता का प्रतीक है। वैश्विक शांति प्रार्थना महोत्सव के दौरान, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने कहा कि भूटान नरेश ने इस महोत्सव की परिकल्पना पृथ्वी पर शांति को उजागर करने के एक कार्यक्रम के रूप में की थी।
- Nov 09, 2025 07:10 IST
ओडिशा के कटक में बालकनी गिरने से 3 लोगों की मौत, 3 घायल, मुख्यमंत्री ने मुआवजे की घोषणा की
कटक,वाईबीएन डेस्क: पुलिस ने बताया कि शनिवार को एक पुराने अपार्टमेंट की बालकनी गिरकर बगल के एक घर पर गिर गई, जिसमें एक नाबालिग लड़के समेत कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना शहर के मणि साहू चौक में हुई और सभी प्रभावित लोग एक ही परिवार के हैं और पुराने अपार्टमेंट के पास एक एस्बेस्टस की छत वाले घर में रह रहे थे।घर की महिला ने कहा, "अपार्टमेंट की बालकनी हमारे घर पर गिर गई। इस घटना में मेरे पति, बेटे और पोते की मौत हो गई।"
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us