Advertisment

Top Headlines LIVE: जम्मू में किराएदार वेरिफिकेशन गाइडलाइंस तोड़ने पर दो मकान मालिकों पर केस दर्ज

दिनभर की प्रमुख खबरों का हाल: फटाफट अपडेट के लिए यंग भारत न्यूज' लाइव ब्लॉग में आपको देश-दुनिया की अहम खबरें सरल और सटीक तरीके से जानने को मिलती हैं। आइए पढ़ें लाइव खबरें और सबसे ताजा अपडेट्स।

author-image
YBN News
एडिट
New Update
Adress Verification in Jammu

जम्मू में किराएदार वेरिफिकेशन गाइडलाइंस तोड़ने पर दो मकान मालिकों पर केस दर्ज Photograph: (AI Picture)

जम्मू, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली में आत्मघाती कार हमले की घटना केबाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस काफी सक्रिय हो गई है। यहां मकानों के वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को काफी तेज किया गया है। इसी सिलसिल में  यहां दो मकान मालिकों पर अपने किराएदारों के वेरिफिकेशन के लिए उनकी डिटेल्स न देने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। पुलिस के एक प्रवक्ता के मुताबिक, आर एस पुरा पुलिस स्टेशन को जानकारी मिली कि दो मकान मालिकों ने किराएदारों को बिना उनका ज़रूरी पुलिस वेरिफिकेशन कराए अपनी जगह पर रख लिया था। उन्होंने कहा कि यह काम जम्मू के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट राकेश मिन्हास के दिए गए निर्देशों का साफ उल्लंघन है, जिसमें सभी मकान मालिकों को अपने किराएदारों को रहने देने से पहले संबंधित पुलिस स्टेशन पर उनका वेरिफिकेशन करवाना ज़रूरी बनाया गया था।

ताजा खबरों के लिए यंग भारत न्यूज के लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें।

top news in hindi | top news delhi today | top news in english | Today Top News | India Top News | bihar top news | top news। top headlines today | top headlines | top headline 

  • Nov 23, 2025 18:24 IST

    G20 समिट: पीएम मोदी और जापानी पीएम साने ताकाइची की महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठक

    जोहांसबर्ग/दक्षिण अफ्रीका।जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान की प्रधानमंत्री साने ताकाइची के साथ महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठक की। यह बैठक समिट के इतर आयोजित की गई, जिसमें दोनों नेताओं ने भारत-जापान रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत बनाने पर गहन चर्चा की। बैठक में क्षेत्रीय सुरक्षा, व्यापार, तकनीकी सहयोग, रक्षा साझेदारी और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में स्थिरता जैसे प्रमुख मुद्दे केंद्र में रहे। पीएम मोदी ने कहा कि भारत और जापान के बीच दशकों पुराना भरोसा और सहयोग आज नई ऊंचाइयों पर है। वहीं, जापानी पीएम साने ताकाइची ने भारत को जापान का “महत्वपूर्ण और विश्वसनीय साझेदार” बताते हुए सहयोग को और तेज करने की बात कही।

    दोनों नेताओं ने सेमीकंडक्टर निर्माण, हरित ऊर्जा, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और स्किल डेवलपमेंट जैसे क्षेत्रों में संयुक्त परियोजनाओं को आगे बढ़ाने पर भी सहमति व्यक्त की। इसके अलावा, वैश्विक चुनौतियों (जैसे जलवायु परिवर्तन, आपूर्ति श्रृंखला सुरक्षा और अंतरराष्ट्रीय शांति) पर मिलकर काम करने के संकल्प को दोहराया गया। जानकारों के मुताबिक, जी-20 के मंच पर हुई यह बैठक न केवल द्विपक्षीय संबंधों को नई गति देगी बल्कि इंडो-पैसिफिक में दोनों देशों की भूमिका को भी और मजबूत करेगी। भारत और जापान आने वाले महीनों में कई प्रमुख आर्थिक और तकनीकी समझौतों को अंतिम रूप देने की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं।



  • Nov 23, 2025 18:00 IST

    SIR अभियान का असर: हाकिमपुर बॉर्डर से 'अवैध बांग्लादेशियों' का रिवर्स माइग्रेशन शुरू

    हाकिमपुर बॉर्डर, उत्तर 24 परगना (पश्चिम बंगाल)। एसआईआर अभियान के चलते बंगाल-बांग्लादेश सीमा पर एक अनोखी स्थिति देखने को मिल रही है। हाकिमपुर बीएसएफ बॉर्डर चौकी के पास की कच्ची पगडंडी इन दिनों "अवैध बांग्लादेशियों" के लिए अनौपचारिक निकास मार्ग बन गई है। ये वे लोग हैं जो वर्षों से पश्चिम बंगाल में फर्जी पहचान पत्रों और नकली दस्तावेजों के आधार पर रह रहे थे, लेकिन अब कड़े सत्यापन अभियान के कारण चुपचाप सीमा पार लौट रहे हैं।

    स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इन लोगों ने लंबे समय तक भारतीय नागरिकों की तरह पहचान बनाकर रोजगार, राशन कार्ड और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाया। लेकिन जैसे ही एसआईआर सत्यापन शुरू हुआ, फर्जी आईडी रखने वालों में घबराहट फैलने लगी। कई लोग रात के अंधेरे में अपने घर छोड़कर हाकिमपुर बॉर्डर की ओर निकल पड़े, जहां से गांव के बीचोंबीच बनी एक संकरी पगडंडी सीधे सीमा के उस पार जाती है। बीएसएफ अधिकारियों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में ऐसी गतिविधियों में अचानक बढ़ोतरी हुई है। हालांकि आधिकारिक तौर पर कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन सीमा पार जाने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। गांव के लोग भी इस “रिवर्स माइग्रेशन” को महसूस कर रहे हैं।



  • Nov 23, 2025 17:01 IST

    चंडीगढ़ की वैधानिक स्थिति बदलने की अटकलों पर केंद्र का स्पष्टीकरण

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की वैधानिक स्थिति बदलने संबंधी मीडिया रिपोर्ट्स के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बड़ा बयान जारी किया है। मंत्रालय ने साफ किया कि केंद्र सरकार फिलहाल सिर्फ चंडीगढ़ के लिए कानून बनाने की प्रक्रिया को सरल बनाने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है। संसद के शीतकालीन सत्र में इस विषय पर कोई विधेयक लाने की योजना नहीं है। रिपोर्ट्स के बाद सियासी हलकों में तनाव बढ़ गया था, जिसके बाद गृह मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी कर स्पष्ट किया कि चंडीगढ़ के साथ पंजाब या हरियाणा के परंपरागत संबंधों में बदलाव पर कोई चर्चा नहीं चल रही।मंत्रालय ने कहा कि चंडीगढ़ की शासन व्यवस्था, प्रशासनिक ढांचे या उसके पारंपरिक संबंधों को बदलने का कोई प्रस्ताव नहीं है। सभी हितधारकों से विस्तृत विचार-विमर्श के बाद ही किसी भी तरह का निर्णय लिया जाएगा, इसलिए चिंता की आवश्यकता नहीं है।

    इससे पहले मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया था कि केंद्र चंडीगढ़ के प्रशासक के तौर पर पंजाब के राज्यपाल के अधिकार सीमित कर उपराज्यपाल का पद सृजित कर सकती है, जैसा दिल्ली में है।इस पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने तीखी प्रतिक्रिया दी और इसे “पंजाब की राजधानी छीनने की साजिश” बताया। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ हमेशा पंजाब का हिस्सा रहा है और रहेगा। मातृ राज्य होने के नाते चंडीगढ़ पर पंजाब का पूरा अधिकार है, और कोई संस्था इससे इनकार नहीं कर सकती। केंद्र के स्पष्टीकरण के बाद मामला फिलहाल शांत होता दिख रहा है, लेकिन राजनीतिक बयानबाजी जारी है।



  • Nov 23, 2025 16:00 IST

    भारत ने जीता महिला टी20 ब्लाइंड क्रिकेट विश्व कप 2025, नेपाल को 7 विकेट से हराया

    कोलंबो न्यूज। भारतीय दिव्यांग महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए महिला टी20 ब्लाइंड क्रिकेट विश्व कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में भारत ने नेपाल को 7 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है और टीम की इस उपलब्धि को महिला क्रिकेट के लिए एक मील का पत्थर माना जा रहा है। मैच में भारत की गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। नेपाल द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने बेहतरीन तालमेल और धैर्य का परिचय दिया। कप्तान दीपिका टीसी ने टीम को स्थिरता प्रदान करते हुए महत्वपूर्ण पारी खेली और जीत सुनिश्चित की।

    जीत के बाद कप्तान दीपिका टीसी ने कहा, “हम बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं। यह हमारे लिए बहुत बड़ी जीत है। हमारी पूरी टीम ने इस पल के लिए कड़ी मेहनत की है। हमारी टीम बेहद मजबूत है और बाकी टीमें हमसे खेलने से डरती हैं। हम तो पुरुष टीम के साथ खेलने के लिए भी तैयार हैं।” उनके इस आत्मविश्वास भरे बयान ने टीम के मनोबल और तैयारियों की झलक साफ दिखाई। विशेषज्ञों का मानना है कि इस जीत से ब्लाइंड क्रिकेट को नई पहचान मिलेगी और दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए अवसरों के द्वार और खुलेंगे। भारत की यह उपलब्धि अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश के दबदबे को और मजबूत करती है।



  • Nov 23, 2025 15:09 IST

    जी-20 में आईबीएसए मीटिंग के बाद मोदी, लूला और रामाफोसा की अहम त्रिपक्षीय चर्चा

    जोहांसबर्ग/दक्षिण अफ्रीका। जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान भारत, ब्राज़ील और दक्षिण अफ्रीका के बीच त्रिपक्षीय सहयोग को लेकर अहम चर्चा हुई। इंडिया-ब्राजील-साउथ अफ्रीका (IBSA) लीडर्स मीटिंग के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने आपसी संबंधों और वैश्विक मुद्दों पर विस्तृत बातचीत की। बैठक में तीनों देशों के शीर्ष नेताओं ने रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने पर जोर दिया। पीएम मोदी ने जलवायु परिवर्तन, वैश्विक दक्षिण के हितों की रक्षा, व्यापार, निवेश, टेक्नोलॉजी साझेदारी और बहुपक्षीय सुधारों जैसे मुद्दों पर भारत की प्राथमिकताओं को रेखांकित किया। इसके साथ ही उन्होंने आईबीएसए प्लेटफॉर्म को वैश्विक मंच पर विकासशील देशों की आवाज़ को मजबूत करने का प्रभावी माध्यम बताया।

    ब्राज़ील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा ने सामाजिक विकास, गरीबी उन्मूलन और वैश्विक असमानताओं को कम करने के लिए तीनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने स्वास्थ्य, औद्योगिक विकास और शिक्षा क्षेत्रों में साझेदारी बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। विशेषज्ञों का मानना है कि जी-20 समिट के दौरान हुई यह त्रिपक्षीय वार्ता वैश्विक दक्षिण की एकता और सामूहिक नेतृत्व को नई दिशा दे सकती है। तीनों देश आने वाले वर्षों में व्यापार, सुरक्षा और विकास के क्षेत्रों में अपने सहयोग को और विस्तारित कर सकते हैं।



  • Nov 23, 2025 14:36 IST

    दुबई तेजस क्रैश में शहीद विंग कमांडर नमंश स्याल का पार्थिव शरीर कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचा

    हिमाचल प्रदेश। दुबई में एलसीए तेजस के दुखद क्रैश में शहीद हुए विंग कमांडर नमंश स्याल का पार्थिव शरीर रविवार को कांगड़ा एयरपोर्ट लाया गया। वायुसेना के अधिकारियों और जवानों ने उन्हें सैन्य सम्मान के साथ अंतिम सलामी दी। एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों ने ‘शहीद अमर रहें’ के नारों के बीच नमंश स्याल को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। पार्थिव शरीर के पहुंचते ही वातावरण भावुक हो गया। शहीद के परिवार के सदस्य भी इस दौरान कांगड़ा एयरपोर्ट पर मौजूद रहे। उनकी पत्नी विंग कमांडर अफ़शां स्याल, माता-पिता और अन्य परिजन नम आंखों से अपने वीर सपूत को आखिरी विदाई देने पहुंचे। परिजनों के साथ एयरफोर्स के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी उन्हें अंतिम सम्मान दिया।

    बता दें कि विंग कमांडर नमंश स्याल दुबई में एलसीए तेजस की टेस्ट फ्लाइट के दौरान हुए हादसे में शहीद हो गए थे। यह दुर्घटना भारत के स्वदेशी लड़ाकू विमान कार्यक्रम के लिए एक बड़ी क्षति मानी जा रही है। वायुसेना ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। स्थानीय प्रशासन ने बताया कि पार्थिव शरीर को सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव ले जाया जाएगा, जहां रविवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा। पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है और लोगों ने शहीद के बलिदान को देश के लिए अपार योगदान बताया।



  • Nov 23, 2025 13:46 IST

    G-20 समिट के दौरान पीएम मोदी की दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रामाफोसा से द्विपक्षीय बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

     

    जोहान्सबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में आयोजित G-20 समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा से महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठक की। दोनों नेताओं की यह मुलाकात वैश्विक और क्षेत्रीय चुनौतियों पर सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से बेहद अहम मानी जा रही है। बैठक में भारत–दक्षिण अफ्रीका के बीच व्यापार, निवेश, रक्षा सहयोग, स्वास्थ्य, हरित ऊर्जा और कौशल विकास जैसे कई प्रमुख मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका भारत का रणनीतिक साझेदार है और दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक व भरोसेमंद संबंध नई वैश्विक परिस्थितियों में और मजबूत हुए हैं।
    सिरिल रामाफोसा ने भारत से बढ़ते व्यापारिक संबंधों की सराहना करते हुए कहा कि दोनों देशों को तकनीक, स्टार्टअप और नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्रों में मिलकर काम करने की जरूरत है। उन्होंने वैश्विक दक्षिण (Global South) देशों की आवाज़ को वैश्विक मंचों पर मजबूत करने में भारत की भूमिका की भी तारीफ की। बैठक के दौरान G-20 एजेंडा, जलवायु परिवर्तन, खाद्य सुरक्षा और वैश्विक सप्लाई चेन को स्थिर रखने पर भी बातचीत हुई। दोनों नेताओं ने आपसी सहयोग को एक नए स्तर पर ले जाने का संकल्प जताया। मोदी और रामाफोसा की यह मुलाकात अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत–दक्षिण अफ्रीका साझेदारी को और गति देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।



  • Nov 23, 2025 12:53 IST

    हैदराबाद एयरपोर्ट पर बम धमकी, बहरीन-हैदराबाद फ्लाइट GF274 को मुंबई डायवर्ट किया गया

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार देर रात बम धमकी की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया। बहरीन से हैदराबाद आ रही गल्फ एयर की फ्लाइट GF274 को सुरक्षा कारणों से तुरंत मुंबई एयरपोर्ट की ओर डायवर्ट कर दिया गया। विमान में यात्रियों और क्रू की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एटीसी ने एहतियाती कदम उठाया।
    सूचना मिलते ही मुंबई एयरपोर्ट पर CISF, पुलिस और बम डिस्पोज़ल स्क्वॉड को अलर्ट कर दिया गया। फ्लाइट के लैंड होते ही विमान को आइसोलेटेड बे पर ले जाया गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर विस्तृत जांच शुरू की गई। अधिकारियों ने बताया कि विमान की गहन तलाशी के दौरान किसी भी संदिग्ध वस्तु का पता नहीं चला।
    प्राथमिक जांच में यह बम धमकी झूठी लग रही है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां मामले को गंभीरता से लेते हुए सूचना के स्रोत का पता लगाने में जुटी हैं। अचानक डायवर्ट होने से यात्रियों में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई, हालांकि बाद में उन्हें सुरक्षित होने की जानकारी दी गई। एयरलाइन ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और सभी प्रोटोकॉल का पालन किया गया। हैदराबाद और मुंबई दोनों एयरपोर्टों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अधिकारी कह रहे हैं कि धमकी की हर संभावना की जांच पूरी होने तक सतर्कता जारी रहेगी।



  • Nov 23, 2025 12:21 IST

    सरकारी नियुक्तियों में भेदभाव का आरोप: कांग्रेस नेता उदित राज का केंद्र पर बड़ा हमला

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। जमीअत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी के बयान पर कांग्रेस नेता उदित राज ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सिर्फ मुस्लिम ही नहीं, बल्कि दलित और ओबीसी समुदाय को भी सरकारी नियुक्तियों से व्यवस्थित रूप से बाहर रखा जा रहा है। केंद्र सरकार "सबका साथ, सबका विकास" का दावा करती है, लेकिन वास्तविकता इसके बिल्कुल विपरीत है। उदित राज के अनुसार, केंद्र सरकार द्वारा सिर्फ एक खास जाति को बढ़ावा दिया जा रहा है।

    उन्होंने आरोप लगाया कि देश की 48 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में एक भी मुस्लिम, दलित या ओबीसी उपकुलपति नहीं है। इतना ही नहीं, भारत के 159 शीर्ष संस्थानों में भी इन समुदायों का प्रतिनिधित्व नदारद है। उदित राज ने कहा कि आरएसएस और भाजपा की विचारधारा का प्रभाव इतना बढ़ गया है कि सिर्फ संघ से जुड़े लोगों को ही इन महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किया जा रहा है।

    अल-फलाह यूनिवर्सिटी में आतंकी गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि पूरी यूनिवर्सिटी को निशाने पर क्यों लिया जा रहा है। हाल ही में ल lateral entry से IAS भर्ती प्रक्रिया का जिक्र करते हुए उदित राज ने कहा कि राहुल गांधी के आदेश पर रोक लगने के बाद भी सीधे भर्ती की गई, और उनमें से कोई भी SC/ST/OBC समुदाय से नहीं था। उनके अनुसार, यह सरकार मुस्लिमों, दलितों और पिछड़े वर्गों को योजनाबद्ध तरीके से बाहर कर रही है।



  • Nov 23, 2025 12:15 IST

    बरेली में मौलाना तौकीर के करीबी आरिफ के घर पर बुलडोज़र कार्रवाई, दो मंजिला इमारत ध्वस्त

    बरेली, वाईबीएन डेस्क। बरेली में प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए मौलाना तौकीर रज़ा के करीबी माने जाने वाले आरिफ के घर पर रविवार को बुलडोज़र चलवा दिया। नगर निगम और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मोहल्ले में पहुंची और दो मंजिला इमारत को ध्वस्त कर दिया। प्रशासन का कहना है कि यह निर्माण अवैध रूप से किया गया था और कई बार नोटिस देने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिला, जिसके बाद यह कदम उठाया गया।
    टीम के पहुंचते ही इलाके में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया ताकि किसी भी तरह की स्थिति न बिगड़े। स्थानीय लोगों के मुताबिक, इमारत आरिफ के परिवार द्वारा वर्षों से उपयोग में थी, लेकिन प्रशासन का दावा है कि यह सरकारी भूमि पर कब्जा कर बनाई गई थी।
    कार्रवाई के दौरान मौके पर मौलाना तौकीर के समर्थकों की भीड़ इकट्ठा हो गई, जिन्होंने विरोध जताने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने हालात नियंत्रित कर लिए। प्रशासन का कहना है कि शहर में अवैध निर्माणों के खिलाफ अभियान चल रहा है और किसी भी राजनीतिक या सामाजिक प्रभाव को ध्यान में रखे बिना कार्रवाई की जा रही है।
    उधर, आरिफ के परिजनों ने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई राजनीतिक दबाव में की गई है और वे कानूनी लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी प्रक्रिया में न्याय नहीं मिला।बरेली प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अभियान आगे भी जारी रहेगा और अवैध निर्माणों पर सख्त कदम उठाए जाते रहेंगे।



  • Nov 23, 2025 11:11 IST

    जी20 में PM मोदी की पहल पर जदयू का बयान: आतंकवाद-ड्रग सिंडिकेट के खिलाफ कड़े फैसलों की जरूरत

    पटना, वाईबीएन डेस्क। जी20 सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चार बड़े वैशिक पहल प्रस्तावित करने पर जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि आज दुनिया के कई देश आतंकवाद की मार झेल रहे हैं और ऐसे सभी राष्ट्रविरोधी तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जरूरी है। राजीव रंजन ने कहा कि वैश्विक स्तर पर जो तरह-तरह के सिंडिकेट बन गए हैं, उन्हें पूरी तरह समाप्त करना होगा। उन्होंने जोर दिया कि सभी देशों को मिलकर बड़े निर्णय लेने होंगे, तभी आतंकवाद और इसके नेटवर्क पर प्रभावी प्रहार संभव है।

    बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक विकास के मानकों पर गहन पुनर्विचार की आवश्यकता जताई। उन्होंने जी20 स्तर पर ड्रग-टेरर नेक्सस से निपटने के लिए एक नई पहल शुरू करने का प्रस्ताव रखा। इसके साथ ही पीएम मोदी ने एक वैश्विक हेल्थकेयर रिस्पांस टीम बनाने की भी बात कही, जो किसी भी अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य आपदा या महामारी की स्थिति में तत्काल कार्रवाई कर सके। मोदी के इन प्रस्तावों को भारत की वैश्विक नेतृत्व क्षमता से जोड़कर देखा जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि ड्रग और आतंकवाद के गठजोड़ पर अंकुश लगाने के लिए जी20 देशों की संयुक्त पहल से अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।



  • Nov 23, 2025 10:25 IST

    जम्मू-कश्मीर में तीर्थयात्रियों के लिए ठोस और टारगेटेड स्ट्रेटेजी की ज़रूरत है, बोले चीफ सेक्रेटरी

    जम्मू, वाईबीएन डेस्क। जम्मू-कश्मीर के चीफ सेक्रेटरी अटल डुल्लू ने कहा है कि जम्मू में बढ़ते तीर्थयात्रियों को लंबे समय तक रुकने वाले टूरिस्ट में बदलने के लिए एक टारगेटेड स्ट्रेटेजी की ज़रूरत है, जिसमें मुख्य तीर्थ यात्रा रूट के अलावा इलाके के बड़े आराम, विरासत, एडवेंचर और आध्यात्मिक आकर्षणों को बढ़ावा दिया जा सके। उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया के एक्टिव इस्तेमाल पर ज़ोर दिया, जिसमें इन्फ्लुएंसर के साथ सहयोग भी शामिल है, ताकि पहुंच बढ़ाई जा सके और नेशनल और इंटरनेशनल टूरिस्ट को आकर्षित किया जा सके।

    न्यूज एजेंसी पीटीई की खबर के अनुसार. ऑफिशियल प्रवक्ता ने कहा कि डुल्लू यहां जम्मू क्षेत्र में टूरिज्म को बढ़ावा देने और मजबूत करने के लिए टूरिज्म डिपार्टमेंट द्वारा किए गए कामों और पहलों की समीक्षा के लिए एक मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे थे।



  • Nov 23, 2025 09:45 IST

    जम्मू-कश्मीर में तीर्थयात्रियों के लिए ठोस और टारगेटेड स्ट्रेटेजी की ज़रूरत है, बोले चीफ सेक्रेटरी

    जम्मू, वाईबीएन डेस्क। जम्मू-कश्मीर के चीफ सेक्रेटरी अटल डुल्लू ने कहा है कि जम्मू में बढ़ते तीर्थयात्रियों को लंबे समय तक रुकने वाले टूरिस्ट में बदलने के लिए एक टारगेटेड स्ट्रेटेजी की ज़रूरत है, जिसमें मुख्य तीर्थ यात्रा रूट के अलावा इलाके के बड़े आराम, विरासत, एडवेंचर और आध्यात्मिक आकर्षणों को बढ़ावा दिया जा सके। उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया के एक्टिव इस्तेमाल पर ज़ोर दिया, जिसमें इन्फ्लुएंसर के साथ सहयोग भी शामिल है, ताकि पहुंच बढ़ाई जा सके और नेशनल और इंटरनेशनल टूरिस्ट को आकर्षित किया जा सके।

    एक ऑफिशियल प्रवक्ता ने कहा कि डुल्लू यहां जम्मू क्षेत्र में टूरिज्म को बढ़ावा देने और मजबूत करने के लिए टूरिज्म डिपार्टमेंट द्वारा किए गए कामों और पहलों की समीक्षा के लिए एक मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे थे।



  • Nov 23, 2025 09:45 IST

    शहीद विंग कमांडर नमांश स्याल का पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलि 

    कोयंबटूर (तमिलनाडु), वाईबीएन डेस्क : दुबई एयर शो के दौरान LCA तेजस क्रैश में जान गंवाने वाले विंग कमांडर नमांश स्याल का पार्थिव शरीर रविवार को वायुसेना के विमान से कोयंबटूर के सुलूर एयर बेस लाया गया। जहां वायुसेना अफसरों ने पार्थिव शरीर पर पुष्पाजंलि अर्पित कर शहीद विंग कमांडर का भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

    भारतीय वायु सेना का फाइटर जेट तेजस शुक्रवार को दुबई में एयर शो के दौरान क्रैश हो गया। इसमें पायलट विंग कमांडर नमांश स्याल को अपनी जान गंवानी पड़ी। दुबई में अल मख़तूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यह हादसा स्थानीय समय के अनुसार, दोपहर बाद दो बजे के क़रीब हुआ। इस क्रैश का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में दिख रहा है कि उड़ान भरने के ठीक बाद तेजस ज़मीन पर गिर गया और उससे आग की लपटें उठने लगीं। पायलट नमांश स्याल हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा ज़िले के हैं। उनकी पत्नी भी वायुसेना में अफसर हैं।



  • Nov 23, 2025 09:27 IST

    ओडिशा में BJD ने नुआपाड़ा उपचुनाव में 'मैनिपुलेशन' का आरोप लगाया, ECमें शिकायत

    भुवनेश्वर, वाईबीएन डेस्क। ओडिशा में विपक्षी BJD ने कहा है कि वह "न्याय" पाने के लिए चुनाव आयोग में शिकायत करेगी, जिसमें आरोप लगाया गया है कि नुआपाड़ा उपचुनाव में बड़े पैमाने पर "सरकार द्वारा प्रायोजित मैनिपुलेशन" हुआ है।शिकायत दर्ज करने का फैसला पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) की मीटिंग में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता विपक्ष के नेता नवीन पटनायक ने की।विपक्ष की चीफ व्हिप प्रमिला मलिक ने शनिवार को कहा, "हालांकि हमने पहले इस बारे में चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर (CEO) के पास शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। इसलिए, PAC ने EC से संपर्क करने का फैसला किया।



  • Nov 23, 2025 09:04 IST

    कैफे की 9वीं मंजिल से कूद कर दी महिला डॉक्टर ने जान, कुछ दिन पहले हुई थी सगाई

    सूरत, वाईबीएन डेस्क। गुजरात के सूरत शहर से एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां महिला डॉक्टर ने 9वीं मंजिल से छलांग लगाकर जान दे दी। उसकी पहचान सूरत के पॉश इलाके वेसू की 28 साल की डॉक्टर राधिका कोटडिया के रूप में की गई। कैफे में मौजूद लोगों ने अचानक एक युवती को नीचे गिरते देखा और तुरंत पुलिस को जानकारी दी। डॉ.राधिका एक प्राइवेट हॉस्पिटल में काम करती थीं और हाल ही में उनकी सगाई हुई थी। शुरुआती जांच में पता चला है कि उनका अपने मंगेतर से किसी बात पर झगड़ा चल रहा था, जिसके चलते मेंटल स्ट्रेस में आकर उन्होंने यह जानलेवा कदम उठाया.

    सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल भेज दिया गया है। पुलिस ने मौके से राधिका का मोबाइल फोन, हैंडबैग और दूसरे पर्सनल डॉक्यूमेंट्स जब्त कर लिए हैं, जांच जारी है। स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक, फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर राधिका करीब 20-25 मिनट कैफे में बैठी रही और फिर रेलिंग की ओर गई और कूद गई। सूरत पुलिस ने डॉक्टर की मोबाइल चैट और कॉल रिकॉर्डिंग निकालकर उसके भावी मंगेतर और पूछताछ की है। 



  • Nov 23, 2025 08:40 IST

    दिल्ली: IITF में चोरी के आरोप में दो महिलाएं पकड़ी गईं, चोरी हुई ज्वेलरी बरामद

    नई दिल्ली, वाईबीएल डेस्क। यहां IITF में एक लाख की साड़ी चोरी होने की खबरों के बीच, पुलिस ने शनिवार को दो महिलाओं को रंगे हाथों पकड़ा, जब वे कथित तौर पर स्टॉल से ज्वेलरी आइटम चुराकर भाग रही थीं, एक अधिकारी ने बताया।पुलिस ने कहा कि दिन में कम से कम तीन स्टॉल को निशाना बनाया गया, हालांकि उन घटनाओं में से एक में जहां Rs 1 लाख की साड़ी चोरी हुई थी, कोई फॉर्मल शिकायत नहीं मिली। गिरफ्तार महिलाओं की पहचान योगिता और उमा के रूप में हुई है, जो विश्वास नगर की रहने वाली हैं, उन्हें हॉल के बाहर संदिग्ध मूवमेंट पर नज़र रखने के लिए तैनात स्पेशल टीमों ने पकड़ा।



  • Nov 23, 2025 08:19 IST

    पुणे एयरपोर्ट परिसर में घुसा तेंदुआ, फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने मॉनिटरिंग बढ़ाई

    पुणे, वाईबीएल डेस्क। पुणे एयरपोर्ट परिसर में एक ही दिन में दो बार तेंदुआ देखा गया, जिसके बाद अधिकारियों ने इलाके में सर्विलांस बढ़ा दिया है। पुणे एयरपोर्ट के अधिकारियों ने फिर फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को बताया कि जानवर को सबसे पहले 19 नवंबर को सुबह करीब 5.30 बजे बे नंबर 9 के पीछे और बाद में शाम करीब 7.40 बजे टैक्सी लिंक K4 के पास देखा गया था। 

    ऑफिशियल बयान में कहा गया कि यह बड़ी बिल्ली पिछले 15-20 दिनों से लोहेगांव गांव की सीमा के अंदर मॉनिटरिंग में है, जहां एयरपोर्ट है। फॉरेस्ट अधिकारियों ने बताया कि इसे पकड़ने के लिए एक ट्रैप केज लगाया गया है, जबकि जानवर की मूवमेंट को ट्रैक करने के लिए कैमरा ट्रैप लगाए गए हैं। अभी तक उसे पकड़ा नहीं जा सका है। परिसर में तेंदुए की वजह से दहशत और डर का माहौल है। ग्राउंड स्टाफ अपनी सुरक्षा को लेकर खासा चिंतित है। 



  • Nov 23, 2025 08:06 IST

    UP पुलिस ने पंचायत चुनाव से पहले मेरठ में 73 अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज किए

    मेरठ, वाईबीएन डेस्क। आने वाले पंचायत चुनाव से पहले एक बड़ी कार्रवाई में, पुलिस ने शनिवार को यहां 73 एक्टिव और संदिग्ध अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किए, अधिकारियों ने बताया।पुलिस के एक प्रेस नोट के मुताबिक, सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस के निर्देशों पर टीमों ने वेरिफिकेशन ड्राइव चलाए, आपराधिक गतिविधियों पर नज़र रखी और संदिग्धों की हिस्ट्री का एनालिसिस किया, जिसके बाद अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में 12 FIR दर्ज की गईं। जांच के दौरान, पुलिस ने हत्या, लूट, डकैती, पशु वध, चोरी और फायरिंग जैसे गंभीर अपराधों में शामिल 73 लोगों की पहचान की।



  • Nov 23, 2025 07:34 IST

    दिल्ली के वायु प्रदूषण पर अभिनेत्री कृति सेनन ने बोली बड़ी बात, कुछ नहीं बचेगा

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क : सभी जानते हैं कि दिल्ली में दिवाली के बाद से ही वायु प्रदूषण की स्थिति बद से बदतर हो रही है।तमाम उपाय फेल हो चुके हैं और मौजूदा सरकार पिछले सरकारों पर दोषारोपण कर एक तरह से अपनी जिम्मेदारी से बचने की कोशिश में हैं। वायु प्रदूषण दिल्ली की एक स्थाय़ी समस्या बन गई है, जो लोगों की जिंदगी की सांसों को कम कर रही है।अभिनेत्री कृति सेनन दिल्ली में थी, जानतेहैं उन्होंने प्रदूषण पर क्या बोला...

    वायु प्रदूषण की स्थिति पर अभिनेत्री कृति सनोन ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि कुछ भी कहने से मदद मिलेगी। यह (प्रदूषण) बद से बदतर होता जा रहा है। मैं दिल्ली से हूं, और मुझे पता है कि पहले क्या स्थिति थी, और यह और भी बदतर होता जा रहा है। इसे रोकने के लिए कुछ करने की ज़रूरत है, नहीं तो, यह एक ऐसी जगह पर पहुंच जाएगा जहां हम एक-दूसरे को अपने बगल में खड़े नहीं देख पाएंगे..."



  • Nov 23, 2025 07:14 IST

    झारखंड-बंगाल में कोयला माफिया नेटवर्क पर छापेमारी में 14 करोड़ से अधिक नकद और सोना जब्त

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड और पश्चिम बंगाल में सक्रिय एक कथित कोयला माफिया नेटवर्क के खिलाफ तलाशी के दौरान 14 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी और सोना जब्त किया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बयान में कहा कि कोयले के "बड़े पैमाने पर" अवैध खनन, चोरी, परिवहन, भंडारण और बिक्री के संबंध में शुक्रवार को दोनों राज्यों में 44 परिसरों पर छापे मारे गए। 

    बयान में कहा गया है कि 14 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी, आभूषण और सोना, कोयला गिरोह से जुड़े विभिन्न संपत्ति के दस्तावेज और भूमि की खरीद-बिक्री से संबंधित समझौते, कई डिजिटल उपकरण, नेटवर्क द्वारा नियंत्रित संस्थाओं के खाता बही आदि जब्त किए गए हैं। एजेंसी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मामला दर्ज करने के लिए दोनों राज्यों में पुलिस द्वारा दर्ज की गई कई प्राथमिकी का संज्ञान लिया। एजेंसी ने बयान में कहा कि प्राथमिकी से संकेत मिलता है कि झारखंड और पश्चिम बंगाल में एक विशाल अवैध कोयला आपूर्ति नेटवर्क चल रहा है। 



  • Nov 23, 2025 06:55 IST

    सेंट कोलंबस स्कूल: छात्र आत्महत्या मामले में पुलिस ने सहपाठियों के बयान दर्ज किए

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली पुलिस ने दसवीं कक्षा के छात्र की आत्महत्या के मामले में सेंट कोलंबस स्कूल के कई छात्रों के बयान दर्ज किए हैं और मामले की जांच के तहत सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। कभी अगला शाहरुख खान बनने का सपना देखने वाले 10वीं कक्षा के 16 वर्षीय छात्र ने महीनों तक शिक्षकों द्वारा कथित रूप से प्रताड़ित किए जाने के बाद मंगलवार को राजेन्द्र प्लेस मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म से छलांग लगा दी थी। 

    आरोप है कि घटना वाले दिन स्कूल के एक शिक्षक ने छात्र के फिसल कर गिरने के बाद उसका मजाक बनाया और अपमानित किया। पुलिस ने शनिवार को बताया कि एक डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (डीवीआर) जब्त किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, इसमें कथित तौर पर उस क्षण की रिकॉर्डिंग है जब स्कूल के नाटक क्लब के प्रदर्शन के दौरान लड़के के फिसलने के बाद कर्मियों ने उसे डांटा और अपमानित किया। पुलिस ने कहा कि घटना के दौरान मौजूद रहे लड़के के सहपाठियों और अन्य छात्रों के बयान दर्ज किए गए हैं और उनके बयानों की पुष्टि के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि स्कूल के उन कर्मियों को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा, जिनके नाम छात्र के सुसाइड नोट में थे। 



top headlines top news top news in hindi top headline bihar top news top headlines today India Top News Today Top News top news in english
Advertisment
Advertisment