/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/30/cm-rekha-gupta-2025-08-30-20-19-35.jpg)
यंग भारत न्यूज'लाइव ब्लॉग में आपको देश-दुनिया की अहम खबरें सरल और सटीक तरीके से जानने को मिलती हैं। चाहे बात राजनीति की हो,अर्थव्यवस्थाकी, सामाजिक मुद्दों की, या फिर वैश्विक घटनाओं की, हमारा मकसद है तथ्यपरक, गहन और संतुलित जानकारी सबसे पहले प्रदान करना। यह ब्लॉग आपके लिए है, ताकि आप दुनिया की हर बड़ी और छोटी हलचल से जुड़े रहें। हम चाहते हैं आपको ऐसी सूचनाएं देना जो न केवल जागरूक करें, बल्कि विचार और विश्लेषण को भी प्रेरित करें। यह लाइव ब्लॉग खबरों का एक विश्वसनीय स्रोत है, जहां हर अपडेट तथ्यों पर आधारित और समयबद्ध होता है। हमारे साथ खबरों की इस यात्रा का हिस्सा बनें रहें।
महत्वपूर्ण खबरों को विस्तार से जानें
स्वास्थ्य,मनोरंजनऔर लाइफस्टाइल के साथ ही तमाम मुद्दों से जुड़ीदेश- विदेशकी महत्वपूर्ण खबरों को विस्तार से जानने के लिए अलग से संबंधित खबर पर क्लिक करें। हम खबरों को आम बोलचाल की भाषा में पेश करने का प्रयास करते हैं ताकि पाठकों को इन्हें समझने में आसानी हो और हर जरूरी खबर से रू-ब-रू होकर पाठक समय से अपडेट हो सकें। समसामयिक विषयों पर एक्सपर्ट्स के विचार जानने के लिए नजरिया कॉलम में जाएं।
- Sep 06, 2025 18:12 IST
मुसीबत में पंजाब के लिए दिल्ली ने बढ़ाया मदद का हाथ
इन दिनों देश के कई हिस्सों में प्राकृतिक आपदाएं लोगों की ज़िंदगी पर कहर बनकर टूटी हैं। विशेष रूप से पंजाब जहां लगातार हो रही भारी बारिश और बाढ़ ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। सैकड़ों परिवार प्रभावित हैं, हजारों लोग अपने घरों से बेघर हो चुके हैं। इस संकट की घड़ी में दिल्ली सरकार ने एक संवेदनशील और मानवीय पहल करते हुए पंजाब के लोगों के साथ एकजुटता दिखाई है। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने न केवल संवेदना प्रकट की बल्कि 5 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा भी की है जो सीधे पंजाब मुख्यमंत्री राहत कोष में दी जाएगी।#WATCH | दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "हमारे पड़ोसी राज्य पंजाब में इस समय बाढ़ के हालात चल रहे हैं और जिस तरह की परिस्थितियों में वहां के निवासी चल रहे हैं, मैं बहुत संवेदनाएं प्रकट करती हूं। भगवान इस मुसीबत से जल्द ही उन सबको राहत दें। दिल्ली सरकार की ओर से हम… pic.twitter.com/slKInuFHiJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 6, 2025 - Sep 06, 2025 17:43 IST
निर्माण सामग्री ले जा रही ट्रॉली गिरने से 6 की मौत, रेस्क्यू जारी
गुजरात के प्रसिद्ध शक्तिपीठ पावागढ़ महाकाली मंदिर में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। निर्माण सामग्री ले जा रहे एक मालवाहक रोपवे की ट्रॉली अचानक टूटकर गहरी खाई में गिर गई, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में 2 लिफ्ट ऑपरेटर, 2 मजदूर और 2 अन्य सहायक कर्मचारी शामिल हैं। पंचमहल जिले के डीएसपी डॉ. हर्ष दुधात ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि रोपवे का केबल अचानक टूट गया, जिससे ट्रॉली नीचे गिर गई और उसमें सवार सभी लोग मलबे में दब गए। इस घटना में कई अन्य लोगों के घायल होने की आशंका भी जताई जा रही है।Panchmahal, Gujarat | Six people died after a trolley carrying construction material for the ropeway in Pavagadh broke down: Panchmahal DSP Dr. Harsh Dudhaat
— ANI (@ANI) September 6, 2025 - Sep 06, 2025 17:05 IST
यौन शोषण के आरोप में एक्टर आशीष कपूर गिरफ्तार
टीवी अभिनेता आशीष कपूर को यौन उत्पीड़न के एक मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दिल्ली पुलिस ने उन्हें हाल ही में राजधानी में एक हाउस पार्टी के दौरान एक महिला के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया था। पुलिस ने कोर्ट को बताया कि आरोपी और पीड़िता दोनों पार्टी में मौजूद थे। जहां यह घटना हुई। पीड़िता की शिकायत के आधार पर FIR दर्ज की गई और जांच के बाद पुलिस ने आशीष कपूर को हिरासत में लिया। तीस हजारी कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद अभिनेता को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है।
#UPDATE | TV actor Ashish Kapoor sent to 14 days judicial custody by Tis Hazari Court
— ANI (@ANI) September 6, 2025
He was arrested by the Delhi Police over allegations of sexually assaulting a woman at a house party in Delhi. https://t.co/IoNelQXUtR - Sep 06, 2025 15:04 IST
गुजरात में किसानों की रैली को संबोधित करेंगे अरविंद केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल शनिवार से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे। पार्टी सूत्रों के अनुसार केजरीवाल कल यानी रविवार को राजकोट जिले के चोटिला में कपास किसानों की एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे। इस रैली को लेकर स्थानीय स्तर पर तैयारियां तेज हैं और आप नेताओं का दावा है कि भारी संख्या में किसान इस जनसभा में शामिल होंगे। यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब राज्य में किसानों की समस्याएं, विशेष रूप से कपास की गिरती कीमतों और फसल बीमा को लेकर चिंता, राजनीतिक बहस का केंद्र बनी हुई हैं।
PHOTO | Aam Aadmi Party National Convenor Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) will be on a two-day Gujarat tour beginning today. He will address a major rally of cotton farmers in Chotila near Rajkot tomorrow. pic.twitter.com/Fg8QH7kTdD
— Press Trust of India (@PTI_News) September 6, 2025 - Sep 06, 2025 13:36 IST
GST सुधारों से मिलेगी राहत, घरेलू बजट होगा हल्का
जीएसटी सुधारों पर केंद्र सरकार ने शुक्रवार को एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें सुधारों के असर को लेकर जनता की प्रतिक्रिया को उत्साहजनक बताया गया। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि लोगों की प्रतिक्रिया बहुत उत्साहजनक है। यह अच्छी बात है कि रोजमर्रा की चीजें और सामान सस्ते होने जा रहे हैं। छात्रों से मिली प्रतिक्रिया से साफ है कि स्टेशनरी की कीमतों में गिरावट आएगी। उन्होंने आगे कहा कि अगर आप किसी गृहिणी से बात करेंगे तो वे भी बताएंगी कि रोजमर्रा की जरूरतों की चीजें अब सस्ती हो रही हैं। यह बदलाव आम लोगों को ‘छोटी कार से बड़ी कार’ में अपग्रेड होने जैसा अनुभव देगा। हमें देशभर से सकारात्मक फीडबैक मिल रहा है। सरकार का दावा है कि इन GST सुधारों से घरेलू बजट पर राहत, छात्रों के लिए किफायती स्टेशनरी, और उपभोक्ता अनुभव में सुधार देखने को मिलेगा।VIDEO | Delhi: Union Minister Ashwini Vaishnaw
— Press Trust of India (@PTI_News) September 6, 2025
(@AshwiniVaishnaw) addresses a press conference on GST reforms, says, "The feedback by people is very encouraging... there is a good feeling that goods and articles of daily use are going to cost less. Feedback from students will… pic.twitter.com/Ji0UctVoTl - Sep 06, 2025 12:47 IST
भारत-अमेरिका रिश्तों को पीएम मोदी देते हैं विशेष महत्व
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत-अमेरिका संबंधों पर सकारात्मक टिप्पणी किए जाने के बाद इस पर पीएम नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया को लेकर पूछे गए सवाल पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि पीएम मोदी अमेरिका के साथ हमारी साझेदारी को बहुत महत्व देते हैं। जहां तक राष्ट्रपति ट्रंप का सवाल है उनके पीएम मोदी के साथ हमेशा से बहुत अच्छे व्यक्तिगत संबंध रहे हैं। जयशंकर ने आगे कहा, कि मुद्दा यह है कि हम अमेरिका के साथ जुड़े हुए हैं । यह बयान ऐसे समय आया है जब भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर सकारात्मक संदेश दिए जा रहे हैं।
#WATCH | On PM Modi's response to US President Donald Trump speaking positively on India-US relationship, EAM Dr S Jaishankar says, "PM Modi attaches enormous importance to our partnership with the US. Where President Trump is concerned, he (PM Modi) has always had a very good… pic.twitter.com/vvDH3yUWCN
— ANI (@ANI) September 6, 2025 - Sep 06, 2025 12:18 IST
यूपी रोडवेज को मिली नई सौगात
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राज्य की परिवहन व्यवस्था को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) के बेड़े में शामिल नई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार सार्वजनिक परिवहन को अधिक सुरक्षित, सुगम और सुलभ बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। नई बसों के संचालन से यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी, खासकर ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को लाभ पहुंचेगा।
#WATCH | लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन विभाग के तहत नई बसों को हरी झंडी दिखाई। pic.twitter.com/P3amyeMLTD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 6, 2025 - Sep 06, 2025 11:29 IST
हिमाचल से आ रही एम्बुलेंस खाई में गिरी
पंजाब के होशियारपुर में चिंतपूर्णी रोड पर मंगूवाल बैरियर के पास एक एम्बुलेंस खाई में गिर गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारी जसवीर सिंह ने बताया कि हमें सुबह करीब साढ़े तीन-चार बजे सूचना मिली कि हिमाचल प्रदेश से आ रही एक एम्बुलेंस होशियारपुर में चिंतपूर्णी रोड पर मंगूवाल बैरियर के पास खाई में गिर गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए।घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।#WATCH | Hoshiarpur, Punjab | Two dead after an ambulance fell into a ditch near Manguwal barrier on Chintpurni road in Hoshiarpur.
— ANI (@ANI) September 6, 2025
Police officer, Jasvir Singh says, "We received information around 3.30-4 am that an ambulance coming from Himachal Pradesh fell into a ditch near… pic.twitter.com/ayj2IyDkTx - Sep 06, 2025 10:26 IST
बारिश की वजह से कांगड़ा में 40 फीसदी उड़ानें रद्द हुईं
बारिश ने पूरे हिमाचल प्रदेश को प्रभावित किया है और उड़ान रद्द होने का सबसे ज़्यादा असर कांगड़ा हवाई अड्डे पर पड़ा है। कांगड़ा हवाई अड्डे के निदेशक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि कांगड़ा हवाई अड्डे पर उतरने के लिए हमें 5 किलोमीटर की दृश्यता की आवश्यकता होती है, इसलिए हम कह सकते हैं कि पिछले दो महीनों में यहां 30 से 40% से ज्यादा उड़ानें रद्द हुई हैं... हमारा मुख्य उद्देश्य दृश्यता सीमा को 5 किलोमीटर से घटाकर लगभग 3 किलोमीटर करना था ताकि लाइटें कम से कम रद्द हों, और इस दिशा में हमने एक उपलब्धि हासिल की है। कांगड़ा हवाई अड्डे का हवाई क्षेत्र भारतीय वायु सेना के नियंत्रण में है, और हम कोई एटीसी प्रक्रिया नहीं बना पा रहे थे... भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण ने इस मामले को बहुत गंभीरता से लिया और संबंधित अधिकारियों के साथ कई बैठकों के बाद, यह निर्णय लिया गया है कि वायु सेना हमें 12 नॉटिकल मील का क्षेत्र सौंप देगी।#WATCH | Himachal Pradesh | Kangra Airport Director Dhirendra Singh says, "The rains have affected the entire Himachal Pradesh and flight cancellation has impacted the Kangra Airport the most. Since we need 5 km of visibility to land at Kangra airport, we can say that over 30 to… pic.twitter.com/foM5zT5eWb
— ANI (@ANI) September 6, 2025 - Sep 06, 2025 09:54 IST
भक्तों का इंतजार खत्म उत्तराखंड चारधाम यात्रा फिर से शुरू
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए भक्तों का इंतजार खत्म हो गया है। खराब मौसम और बारिश के कारण कुछ दिनों के लिए रोकी गई यात्रा का रजिस्ट्रेशन अब फिर से शुरू हो गया है। अगर आप भी बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम जाने का प्लान बना रहे हैं, तो जल्दी करें क्योंकि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होते ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन विभाग और चारधाम यात्रा प्रशासन ने 6 सितंबर से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया फिर से शुरू कर दिया है। - Sep 06, 2025 09:30 IST
ट्रंप ने पीएम मोदी को बताया दोस्त
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक और बयान दुनियाभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'महान दोस्त' बताते हुए भी रूसी तेल खरीद पर निराशा जताई है। यह बयान ऐसे समय आया है जब भारत-अमेरिका के बीच 50% टैरिफ को लेकर पहले से ही तनाव चल रहा है।
#WATCH वाशिंगटन डीसी | भारत के साथ संबंधों को नए सिरे से स्थापित करने के बारे में ANI के सवाल का जवाब देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "मैं हमेशा मोदी का दोस्त रहूँगा, वह एक महान प्रधानमंत्री हैं, वह महान हैं... मुझे बस इस समय वह जो कर रहे हैं वह पसंद नहीं है,… pic.twitter.com/t9rs7i2CkF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 5, 2025