/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/30/1edi9d9lJKG17GxpEA9Y.jpg)
यंग भारत न्यूज में आपका स्वागत है। दिन भर की बड़ी खबरें और ताजा अपडेट देखने के लिए हमारा Young Bharat LIVE देखें। यहां मिलेगा आपको हर खबर का फटाफट अपडेट। राजनीति, अपराध और अन्य महत्वपूर्ण खबरों को विस्तार से जानने के लिए अलग से संबंधित खबर पर क्लिक करें।
- Sep 02, 2025 18:34 IST
उड़ानों पर असर, एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी
भारी बारिश और विजीबिलिटी कम होने के चलते उड़ानों में व्यवधान आने लगा है। एयरलाइंस की ओर से एडवाइजरी जारी की गई कि यात्रा से पहले फ्लाइट का स्टेटस चेक अवश्य कर लें, उसके बाद ही घर से निकलें।
- Sep 02, 2025 17:06 IST
इलेक्शन आफिस ने पवन खेड़ा को नोटिस भेजा
नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन आफिस ने कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा को नोटिस भेजा है। इलेक्शन आफिस ने कांग्रेस नेता से बतौर मतदाता खुद को एक से अधिक बार पंजीकरण कराने पर सवाल किया है और जवाब दाखिल करने के लिए 8 सितंबर को सुबह 11 बजे तक का समय दिया है। बता दें कि भाजपा नेता अमित मालवीय के ट्वीट पर पवन खेड़ा ने आज ही ट्वीट कर जवाब देते हुए आरोप लगाया था कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र में शिफ्ट होते समय उन्होंने मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए प्रक्रिया पूरी की थी।District Election Office, New Delhi District, sends a notice to Congress leader Pawan Khera for getting himself registered in the Electoral Roll of more than one constituency: DEO, New Delhi pic.twitter.com/uGGyodJB08
— ANI (@ANI) September 2, 2025 - Sep 02, 2025 16:55 IST
अभिनेत्री रान्या राव पर 102 करोड़ का जुर्माना, DRI ने जारी किया नोटिस
एएनआई के मुताबिक सोना तस्करी के मामले में जेल में बंद अभिनेत्री रान्या राव को राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने 102.55 करोड़ रुपये का जुर्माना भरने का नोटिस भेजा है। बता दें कि रान्या राव को केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अवैध तरीके से सोना लाने के आरोप गिरफ्तार किया गया था। उनके कब्जे से डीआरआई के अधिकारियों ने 14.8 किलो सोना बरामद किया था। जांच में सामने आया था रान्या राव सोने की तस्करी के लिए 15 दिन में चार बार दुबई गईं।
Actress Ranya Rao's Gold smuggling case | Actress Ranya Rao, who was sentenced to jail in an illegal gold smuggling case, has now received a notice from the Directorate of Revenue Intelligence (DRI) to pay a fine of Rs 102.55 crore. She was arrested by the police for illegally…
— ANI (@ANI) September 2, 2025 - Sep 02, 2025 16:03 IST
हैदराबाद में कविता के निलंबन का विरोध, घर के बाहर जुटे कार्यकर्ता
तेलांगना में के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) के अपनी पार्टी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) से तेलांगना जाग्रुथि की संस्थापक के. कविता के निलंबन पर पार्टी में विरोध शुरू हो गया है। तेलांगना में यूथ विंग के अध्यक्ष तेलांगना जाग्रुथि ने कविता के पार्टी से निलंबन को अन्याय करार दिया है। पार्टी कार्यकर्ता काफी संख्या में के. कविता के घर के बाहर जमा हैं और नारेबाजी कर रहे हैं।#WATCH | After MLC K. Kavitha was suspended from the BRS, her supporters gathered outside her residence in Hyderabad, Telangana.
— ANI (@ANI) September 2, 2025
According to BRS, "The party leadership is taking this matter seriously as the recent behaviour and ongoing anti-party activities of party MLC K.… pic.twitter.com/B9qsO7vqie - Sep 02, 2025 14:52 IST
के. कविता पिता की पार्टी से सस्पेंड
हैदराबाद से बड़ी खबर आ रही है। के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) की पार्टी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने एमएलसी के. कविता को निलंबित कर दिया है। पार्टी की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि के. कविता की गतिविधियां पार्टी को नुकसान पहुंचा रही हैं। केसीआर ने के. कविता को पार्टी से तत्काल निलंबित करने का निर्णय लिया है। बता दें कि के. कविता केसीआर की पुत्री हैं।
के. कविता को BRS से निलंबित किया गया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 2, 2025
BRS ने ट्वीट किया, "पार्टी नेतृत्व इस मामले को गंभीरता से ले रहा है क्योंकि पार्टी MLC के. कविता के हालिया व्यवहार और चल रही पार्टी विरोधी गतिविधियों से BRS पार्टी को नुकसान पहुंच रहा है। पार्टी अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव ने के. कविता को… pic.twitter.com/2wiRwYhgtJ - Sep 02, 2025 14:37 IST
दिल्ली दंगों के आरोपी तसलीम अहमद की जमानत याचिका खारिज
2020 में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों के मामले में आज दिल्ली हाईकोर्ट ने आरोपी तसलीम अहमद की जमानत याचिका खारिज कर दी है। एएनआई के मुताबिक जस्टिस सुब्रोमोनियम प्रसाद और हरीश वैद्यनाथन शंकर की पीठ ने यह फैसला सुनाया है।
- Sep 02, 2025 13:28 IST
पीएम मोदी बोले- मां हमारा संसार और आत्मसम्मान है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- मां हमारा संसार है। मां हमारा आत्म सम्मान है। कुछ दिन पहले परंपरा समृद्ध बिहार में कांग्रेस-राजद के मंच से जो हुआ, वैसा मैनें कभी अनुमान भी नहीं लगाया था। मंच से मेरी मां का अपमान किया गया, लेकिन यह अपमान केवल मेरी मां का नहीं, पूरे देश की माताओं, बहनों और बेटियों का अपमान है। पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार राज्य आजीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ कर रहे थे। - Sep 02, 2025 11:59 IST
अमित मालवीय के ट्वीट पर पवन खेड़ा का पलटवार
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भाजपा नेता अमित मालवीय के ट्वीट के जवाब में भाजपा और चुनाव आयोग पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा- हम चुनाव आयोग से लगातार वीडियो फुटेज मांग रहे हैं कि डबल इपिक नंबर के मामले में बताया जाए कि मतदान कौन कर रहा है। बता दें कि अमित मालवीय ने पवन खेड़ा के नाम दिल्ली की जंगपुरा और नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में दो इपिक नंबर होने की बात कही थी। पवन खेड़ा ने कहा- मेरे नाम के इपिक नंबर पर मतदान कौन कर रहा है, चुनाव आयोग यह साफ करे। उन्होंने कांग्रेस इन्ही सब बातों को लेकर चुनाव आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठा रही है। पवन खेड़ा ने कहा- वह 2016 तक नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में रहते थे और मतदाता सूची से अपना नाम हटवाने की प्रक्रिया भी पूरी की थी, लेकिन मेरा नाम मतदाता सूची से हटा क्यों नहीं?#WATCH | In a tweet, BJP leader Amit Malviya claims that Congress Pawan Khera holds two active EPIC numbers (in Jangpura and New Delhi Assembly Constituencies).
— ANI (@ANI) September 2, 2025
Pawan Khera says, "This is exactly what the Congress party is saying. This is the question that we are raising… pic.twitter.com/jxKcTAfy9Z - Sep 02, 2025 11:30 IST
सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट्स में डेढ़ लाख करोड़ का निवेशः पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने सेमीकॉन इंडिया-2025 के उदघाटन अवसर पर कहा- 2021 में सेमीकॉन इंडिया कार्यक्रम की शुरूआत हुई। 2023 तक भारत को पहला सेमीकंडक्टर प्लांट मंजूर हुआ। 2024 में अतिरिक्त प्लांट्स की स्वीकृति दी गई। 2025 में आज पांच परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट्स में डेढ़ लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश हो रहा है। यह भारत के दुनिया में बढ़ते भरोसे का सबूत है।#WATCH | At Semicon India 2025, Prime Minister Narendra Modi says, "In the year 2021, we started the Semicon India program. By the year 2023, India's first semiconductor plant was approved. In 2024, we approved additional plants. In 2025, we cleared five additional projects.… pic.twitter.com/WtfNNFy3aw
— ANI (@ANI) September 2, 2025 - Sep 02, 2025 11:21 IST
भारत ने 7.8 प्रतिशत की विकास दर हासिल कीः पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने सेमीकॉन इंडिया-2025 के उदघाटन अवसर पर कहा- इस वित्तीय की पहली तिमाही के आंकड़े आ गए हैं। एक बार फिर भारत ने उम्मीद और आकलन से बेहतर प्रदर्शन किया है, जबकि दुनिया की अर्थव्यवस्था अनिश्तिता के दौर से गुजर रही है। ऐसे माहौल में भारत ने 7.8 प्रतिशत की विकास दर हासिल की है।#WATCH | At Semicon India 2025, Prime Minister Narendra Modi says, "Just a few days ago, the GDP numbers for the first quarter of this year have come. Once again, India has performed better than every expectation, every assessment. At a time when there are concerns in the economy… pic.twitter.com/MbDg4UkCOd
— ANI (@ANI) September 2, 2025 - Sep 02, 2025 10:52 IST
पीएम मोदी ने सेमीकॉन इंडिया- 2025 का उदघाटन किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दिल्ली में सेमीकॉन इंडिया- 2025 का उदघाटन किया। इस मौके पर केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पीएम मोदी को देश में बनी पहली चिप भेंट की। एएनआई के मुताबिक वैष्णव ने बताया कि पीएम मोदी को “विक्रम-32 विट प्रोसेसर” और चार स्वीकृत परियोजनाओं के चिप प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और केंद्रीय वाणिज्य मंत्री जितिन प्रसाद भी मौजूद रहे।
- Sep 02, 2025 10:44 IST
सिंगापुर के प्रधानमंत्री का भारत दौरा आज से
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर सिंगापुर के प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री लॉरेंस वोंग आज से नई दिल्ली के अधिकारिक दौरे पर रहेंगे। एएनआई ने बताया कि सिंगापुर प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक उनका यह दौरा तीन दिवसीय होगा।सिंगापुर के प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया, "भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री लॉरेंस वोंग 2 से 4 सितंबर 2025 तक भारत (नई दिल्ली) का आधिकारिक दौरा करेंगे..." pic.twitter.com/0TfaiSEftr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 2, 2025 - Sep 02, 2025 10:36 IST
बैंक फ्रॉड मामले में दिल्ली- पुणे में ईडी की छापेमारी
425 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) छापेमारी कर रही है। ईडी की यह कार्रवाई दिल्ली और पुणे में कुल 10 स्थानों पर बताई जा रही है। मामला गुप्ता एक्सिम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (GEIPL) से जुड़ा है, जिस पर पंजाब नेशनल बैंक (पहले ई-ओबीसी बैंक) से लिए गए करीब 425 करोड़ रुपये के लोन में धांधली करने का आरोप है। - Sep 02, 2025 10:29 IST
मनोज जरांगे के वकील रखेंगे अदालत में अपना पक्ष
मुंबई, महाराष्ट्र: मराठा आरक्षण आंदोलन का नेतृत्व कर रहे मनोज जरांगे पाटिल को मुंबई पुलिस की ओर से नोटिस दिए जाने पर उनके वकील आशीष गायकवाड़ ने कहा- नोटिस में कुछ नियमों के उल्लंघन की बात कही गई है। हम अदालत में रखेंगे कि वास्तव में उल्लंघन हुआ है या नहीं। वह पिछले दो दिनों से अस्वस्थ थे। आज हम उनका पक्ष जानने आए हैं। लोग उनके साथ सहयोग कर रहे हैं। सड़कों और मैदान का लगभग 95% हिस्सा खाली है।
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: On Mumbai Police's notice to Maratha reservation activist Manoj Jarange Patil, his lawyer Ashish Gaikwad says, "...The notice states that a few rules have been violated. We are going to present before the Court whether there has indeed been a… pic.twitter.com/MTYPBfXsZm
— ANI (@ANI) September 2, 2025 - Sep 02, 2025 10:15 IST
इंडिगो फ्लाइट से टकराई चिड़िया
इंडिगो फ्लाइट से चिड़िया के टकराने की खबर है। दरअसल नागपुर से कोलकाता जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E812 से चिड़िया टकराने की आशंका जताई गई है। एएनआई के मुताबिक नागपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर आबिद रूही ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही विस्तृत जानकारी दी जा सकेगी। - Sep 02, 2025 09:12 IST
विदेश राज्य मंत्री 4 सितंबर से आइसलैंड के दौरे पर
विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह 4 सितंबर से आइसलैंड की यात्रा पर जाएंगे। एएनआई के मुताबिक विदेश मंत्रालय ने बताया कि अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान श्री सिंह आइसलैंड के विदेश मंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तियों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वे आइसलैंड में भारतीय समुदाय से भी मिलेंगे।