/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/21/al-falah-2025-11-21-14-46-39.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । अल फलाह यूनिवर्सिटी के चेयरमैन जवाद सिद्दिकी के मकान पर फिलहाल बुलडोजर एक्शन नहीं होगा। अब्दुल माजिद नाम के शख्स ने इंदौर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। अब्दुल माजिद इस प्रॉपर्टी पर क्लेम कर रहा है। इंदौर हाईकोर्ट ने दोनों पक्षों को 7-7 दिन का समय दिया है। 15 दिन बाद फिर इस मामले की सुनवाई होगी।
ताजा खबरों के लिए यंग भारत न्यूज के लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें।
top news in hindi | top news delhi today | top news in english | Today Top News | India Top News | bihar top news | top news। top headlines today | top headlines | top headline
- Nov 21, 2025 14:47 IST
कर्नाटक: उडुपी कोचीन शिपयार्ड के 2 कर्मचारी PAK के लिए जासूसी करने के आरोप में अरेस्ट
कर्नाटक में स्थित उडुपी कोचीन शिपयार्ड के दो कर्मचारियों को देशद्रोही गतिविधियों के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया गया है कि उडुपी कोचीन शिपयार्ड के दो कर्मचारी दुश्मन देश पाकिस्तान के लिए जासूसी करते थे। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियों ने आरोपियों को पकड़ लिया है।
- Nov 21, 2025 13:58 IST
LJP(R) ने NDA की बिहार जीत में बढ़ाया 5% वोट शेयर: चिराग पासवान
केंद्रीय मंत्री और LJP(RV) चीफ चिराग पासवान ने कहा कि पार्टी ने बिहार के सभी जिलों में संगठन बनाया और इसी का नतीजा है कि 2025 के चुनाव में NDA को इतनी बड़ी जीत मिली। अगर आप NDA के MLA से बात करेंगे, तो वे आपको बताएंगे कि उन्हें सच में बहुत ज़्यादा वोट शेयर मिला है। इसकी वजह यह है कि इन 5 सालों में पार्टी ने 2020 के चुनाव से अपना वोट शेयर और बढ़ाया है। इस बार हमने सिर्फ़ 29 सीटों पर चुनाव लड़ा, लेकिन हमारा वोट शेयर 5% तक पहुंच गया।
#WATCH | Patna, Bihar: Union Minister and LJP(RV) chief Chirag Paswan says, "Party set up the organisation in all districts of Bihar and as a result, in 2025 elections, such a massive victory was registered by the NDA. If you speak with MLAs of the NDA, they will tell you that… pic.twitter.com/BagJDh0JcC
— ANI (@ANI) November 21, 2025 - Nov 21, 2025 13:10 IST
अमित शाह ने BSF के 61वें स्थापना दिवस पर भुज में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने BSF के 61वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में गुजरात पहुंचे। उन्होंने हरिपर, भुज में BSF के 176वें बटालियन कैंपस में ड्यूटी के दौरान अपनी जान कुर्बान करने वाले जवानों को श्रद्धांजलि दी।
#WATCH | Gujarat: Union Home Minister Amit Shah pays tribute to jawans who laid down their lives in the line of duty, at BSF’s 61st Raising Day event at 176th Battalion Campus, BSF, Haripar, Bhuj. pic.twitter.com/WU2oxtvJwn
— ANI (@ANI) November 21, 2025 - Nov 21, 2025 12:05 IST
फ्रॉड लोन से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूर्व CPM MLA पीवी अनवर के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी
एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट का कोच्चि ज़ोनल ऑफिस आज पीवी अनवर से जुड़े कई ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन कर रहा है। ये 2016 से 2021 तक LDF/CPM के सपोर्ट से नीलांबुर से इंडिपेंडेंट MLA थे। इनसे जुड़े लोगों पर यह सर्च ऑपरेशन केरल फाइनेंशियल कॉर्पोरेशन की तरफ से 2015 में दिए गए फ्रॉड लोन से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि यह जांच गलत लोन मंजूरी के ज़रिए क्राइम से पैसे कमाने से जुड़ी है। इससे 22.31 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
The Enforcement Directorate's Kochi Zonal Office is conducting search operations today at multiple premises linked to PV Anvar-- who served as the independent Nilambur MLA backed by the LDF/CPM from 2016 to 2021-- and associated individuals in connection with a money laundering…
— ANI (@ANI) November 21, 2025 - Nov 21, 2025 11:15 IST
बिहार के भितिहरवा आश्रम में प्रशांत किशोर का ‘मौन व्रत’ जारी
जन सुराज पार्टी के फाउंडर प्रशांत किशोर ने वेस्ट चंपारण जिले के भितिहरवा आश्रम में अपना ‘मौन व्रत’ जारी रखा है। यह आश्रम महात्मा गांधी ने करीब सौ साल पहले बनवाया था। खास बात यह है कि प्रशांत किशोर, जो महात्मा गांधी को बहुत मानते हैं, उन्होंने तीन साल पहले इसी जगह को 3,500 km लंबी पद यात्रा शुरू करने के लिए चुना था, जिसका नतीजा पिछले साल गांधी जयंती पर जन सुराज पार्टी के गठन के रूप में निकला था। बता दें कि बिहार विधानसभा में मिली करारी हार के बाद वे ‘मौन व्रत’ पर हैं।
VIDEO | Jan Suraaj Party founder Prashant Kishor continues his 'maun vrat' (silent fast) at Bhitiharwa Ashram in West Champaran district. The ashram was set up by Mahatma Gandhi about a century ago.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 21, 2025
Notably, Kishor, who is known to have great admiration for Mahatma Gandhi, had… pic.twitter.com/pkF2writUK - Nov 21, 2025 09:45 IST
झारखंड, पश्चिम बंगाल में कोयला माफिया के खिलाफ ED की छापेमारी
रांची/कोलकाता, वाईबीएन डेस्क: एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट(ईडी) ने शुक्रवार को झारखंड और पश्चिम बंगाल में कोयला माफिया के खिलाफ एक कोऑर्डिनेटेड मनी लॉन्ड्रिंग केस में छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के प्रावधानों के तहत कार्रवाई के तहत दोनों राज्यों में 40 से ज़्यादा जगहों पर छापेमारी की जा रही है। झारखंड में, एजेंसी कोयला चोरी और तस्करी से जुड़ी जांच के तहत करीब 18 जगहों पर छापेमारी कर रही है।
पश्चिम बंगाल में 24 स्थानों पर सर्च
ईडी की दूसरी टीम ने पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर, पुरुलिया, हावड़ा और कोलकाता जिलों में 24 ठिकानों पर छापेमारी की है। ये कार्रवाई अवैध कोयला खनन, गैर-कानूनी परिवहन और कोयले के अवैध भंडारण के मामलों से जुड़ी है, जिन लोगों के ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है, उनमें नरेंद्र खड़का, अनिल गोयल, युधिष्ठिर घोष, कृष्ण मुरारी कायल समेत कई अन्य नाम शामिल हैं।
कोयला माफियाओं पर बड़ी चोट
ईडी की इस संयुक्त कार्रवाई को कोयला माफिया नेटवर्क पर बड़ी चोट माना जा रहा है। जांच एजेंसी के अनुसार, आने वाले दिनों में इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं। गौरतलब है कि कोयले के व्यापार में पहले भी कई तरह की अनियमितताओं के मामले सामने आ चुके हैं. टीम ने इस छापेमारी से पहले ही कई कारोबारियों को दिल्ली तलब किया था। इसके बाद ही इसे अंजाम दिया गया है।
- Nov 21, 2025 09:42 IST
अमेरिकी राष्ट्रपति के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने अनंत अंबानी के वंतारा वाइल्डलाइफ का दौरा किया
जामनगर, वाईबीएन डेस्क। अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने गुरुवार को गुजरात के जामनगर में एक वाइल्डलाइफ रेस्क्यू और रिहैबिलिटेशन सेंटर वंतारा का दौरा किया। सूत्रों के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने अंबानी परिवार के बुलावे पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर अनंत अंबानी के बनाए वंतारा का दौरा किया। ट्रंप जूनियर, अनंत अंबानी के साथ बड़े वाइल्डलाइफ फैसिलिटी का चक्कर लगाया और इलाके के कुछ मंदिरों में भी गए।
US प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने गुरुवार को गुजरात के जामनगर में एक वाइल्डलाइफ रेस्क्यू और रिहैबिलिटेशन सेंटर वंतारा का दौरा किया।
सूत्रों के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने अंबानी परिवार के बुलावे पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर अनंत अंबानी के बनाए वंतारा का दौरा किया। सूत्रों ने बताया कि उन्होंने अनंत अंबानी के साथ बड़े वाइल्डलाइफ फैसिलिटी का चक्कर लगाया और इलाके के कुछ मंदिरों में भी गए। - Nov 21, 2025 09:24 IST
प्रधानमंत्री मोदी दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर रवाना हुए, जी-20 लीडर्स समिट में लेंगे हिस्सा
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन दिवसीय दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर रवाना हुए हैं। उन्होंने शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे दक्षिण अफ्रीका के लिए उड़ान भरी। वह दक्षिण अफ्रीका की ओर से आयोजित होने वाले 'जी-20 लीडर्स' समिट में हिस्सा लेंगे।'जी-20 लीडर्स' समिट का आयोजन जोहान्सबर्ग में होगा। यह विकासशील देशों में आयोजित होने वाला लगातार चौथा जी20 समिट होगा। समिट में प्रधानमंत्री मोदी 'जी-20' एजेंडा पर भारत का दृष्टिकोण पेश करेंगे। पीएम मोदी के समिट के तीनों सत्रों में संबोधित करने की उम्मीद है।
'जी20 लीडर्स' समिट के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के जोहान्सबर्ग में उपस्थित कुछ नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करने की उम्मीद है। वे दक्षिण अफ्रीका की ओर से आयोजित की जा रही इंडिया-ब्राजील-दक्षिण अफ्रीका (आईबीएसए) लीडर्स बैठक में भी भाग लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने एक संदेश में कहा, "मैं 21-23 नवंबर तक रिपब्लिक ऑफ साउथ अफ्रीका जा रहा हूं। मैं सिरिल रामफोसा (दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति) के बुलावे पर जोहान्सबर्ग में साउथ अफ्रीका की प्रेसीडेंसी में हो रहे 20वें 'जी-20 लीडर्स' समिट में शामिल होऊंगा।"
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रिपब्लिक ऑफ़ साउथ अफ्रीका द्वारा होस्ट किए जा रहे 20वें G20 लीडर्स समिट में शामिल होने के लिए जोहान्सबर्ग, साउथ अफ्रीका के लिए रवाना हुए। यह ग्लोबल साउथ में होने वाला लगातार चौथा G20 समिट होगा।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2025
(वीडियो सोर्स: DD न्यूज़) pic.twitter.com/a3my2Henzo - Nov 21, 2025 09:02 IST
यूक्रेन युद्ध खत्म करने के ट्रंप के प्लान में रूस को इलाका दिया जाएगा
वॉशिंगटन, वाईबीएन डेस्क : एसोसिएटेड प्रेस को गुरुवार को मिले एक ड्राफ्ट के मुताबिक, यूक्रेन में युद्ध खत्म करने के लिए प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के प्लान में रूस को ज़मीन दी जाएगी और कीव की मिलिट्री का साइज़ कम किया जाएगा।
न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, यह प्रपोज़ल, जो वॉशिंगटन और मॉस्को के बीच बातचीत से निकला था, रूस के लिए काफी फायदेमंद लग रहा था, जिसने लगभग चार साल पहले अपने पड़ोसी पर हमला करके युद्ध शुरू किया था। अगर अतीत ही सब कुछ है, तो यह यूक्रेन के प्रेसिडेंट वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के लिए नामुमकिन लगेगा, जिन्होंने ट्रंप की इलाके में छूट देने की पिछली मांगों का विरोध किया है।
- Nov 21, 2025 08:36 IST
न्यूयॉर्क के लोगों को फ़ायदा पहुंचाने वाले किसी भी एजेंडे पर ट्रंप के साथ काम करेंगे : ममदानी
न्यूयॉर्क, वाईबएन डेस्क: न्यूयॉर्क शहर के मेयर-इलेक्ट ज़ोहरान ममदानी ने गुरुवार को कहा कि भले ही प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी कई असहमतियां हैं, लेकिन वह अमेरिकी लीडर के साथ न्यूयॉर्क के लोगों को फ़ायदा पहुँचाने वाले किसी भी एजेंडे पर काम करेंगे। ममदानी शुक्रवार को व्हाइट हाउस में ट्रंप से मिलेंगे, यह दोनों के बीच पहली मीटिंग होगी और 4 नवंबर को न्यूयॉर्क शहर के मेयर चुनाव में उनकी जीत के बाद भी यह पहली मीटिंग होगी।
ममदानी ने यहां रिपोर्टर्स से कहा, "प्रेसिडेंट के साथ मेरी कई असहमतियां हैं, और मेरा मानना है कि हमें लगातार कोशिश करनी चाहिए और उन सभी रास्तों और सभी मीटिंग्स को आगे बढ़ाना चाहिए जो हमारे शहर को हर एक न्यूयॉर्कर के लिए अफ़ोर्डेबल बना सकें।"
- Nov 21, 2025 08:16 IST
महाराष्ट्र के ताम्हिनी घाट में SUV के खाई में गिरने से छह लोगों की मौत
मुंबई: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के ताम्हिनी घाट में पिकनिक मनाने गए छह नौजवानों की SUV के 400 फीट गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई, पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि हादसा मंगलवार सुबह हुआ, लेकिन पुलिस को गुरुवार सुबह ही जानकारी मिली। उन्होंने बताया कि ड्रोन कैमरे की मदद से गाड़ी का पता लगाया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मरने वालों की उम्र 18 से 22 साल के बीच थी और वे सोमवार देर शाम पुणे से थार SUV में निकले थे।
- Nov 21, 2025 07:49 IST
हिंद महासागर क्षेत्र की सुरक्षा हमारी साझा ज़िम्मेदारी : डोभाल
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन (सीएससी) की एक बैठक में बृहस्पतिवार को कहा कि समुद्र वह इंजन है जो अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाता है और समुद्र के जरिए एक-दूसरे से जुड़े देशों की यह जिम्मेदारी है कि वे हिंद महासागर क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करें। सीएससी के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की यहां आयोजित सातवीं बैठक में डोभाल ने कहा कि इस महत्वपूर्ण समूह की ताकत और सफलता उसकी साझा सोच, आपसी बातचीत और एक जैसे लक्ष्यों में निहित है।
उन्होंने कहा, हम सहयोग के पांचों स्तंभों के तहत नियमित संवाद के माध्यम से अपनी क्षमताओं का निर्माण कर रहे हैं। डोभाल ने मालदीव, मॉरीशस, श्रीलंका और बांग्लादेश समेत सदस्य देशों के अपने समकक्षों की मेज़बानी की। सेशेल्स ने एक पर्यवेक्षक देश के रूप में जबकि मलेशिया ने अतिथि के रूप में कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सीएससी का गठन सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर सदस्य देशों के बीच घनिष्ठ सहयोग को बढ़ावा देने तथा हिंद महासागर क्षेत्र में क्षेत्रीय सुरक्षा बढ़ाने के लिए साझेदारी को मजबूत करने की खातिर किया गया था।
- Nov 21, 2025 07:24 IST
चीन पाकिस्तान को पनडुब्बियां दे रहा, हम स्थिति पर नज़र रख रहे हैं: उप नौसेना प्रमुख
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। भारतीय नौसेना के उप प्रमुख वाइस एडमिरल संजय वात्स्यायन ने बृहस्पतिवार को कहा कि नौसेना को पता है कि चीन पाकिस्तान को पनडुब्बियां दे रहा है। उन्होंने कहा कि नौसेना स्थिति पर नज़र रख रही है तथा देश की समुद्री सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठा रही है। नवाचार और स्वदेशीकरण पर आधारित एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम ‘स्वावलंबन 2025’ से पहले यहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने यह भी माना कि चीन ने अपने तीसरे विमानवाहक पोत ‘फुजियान’ को नौसेना बेड़े में शामिल कर लिया है।
विद्युत-चुंबकीय प्रक्षेपण प्रणाली (‘इलेक्ट्रोमैग्नेटिक कैटापल्ट’) से युक्त इस युद्धपोत को चीन का सबसे आधुनिक पोत बताया जा रहा है। पोत को इस महीने की शुरुआत में एक गोपनीय कार्यक्रम के दौरान सेवा में शामिल किया गया था। उस कार्यक्रम में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग भी मौजूद थे। चीन द्वारा पाकिस्तान को पनडुब्बियां और दूसरे सैन्य उपकरण देने के बारे में पूछे जाने पर, उप नौसेना प्रमुख ने कहा, ‘‘यह सच है और हमें इसकी पूरी जानकारी है। हमें पता है कि वे (चीन) उन्हें (पाकिस्तान को) पनडुब्बियां दे रहे हैं, इनकी तैनाती बहुत जल्द शुरू होगी। हम हर स्थिति पर नज़र रख रहे हैं।
- Nov 21, 2025 07:03 IST
भारत में कर का भुगतान नहीं करने वाला आरएसएस अमेरिका में लॉबिंग कंपनी की सेवा ले रहा : माकपा का आरोप
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा अमेरिका में एक ‘लॉबिंग’ कंपनी की कथित तौर पर सेवा लेने को लेकर बृहस्पतिवार को उस पर निशाना साधा। माकपा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में उन खबरों का हवाला दिया जिनमें कहा गया है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने अमेरिका में 'स्क्वॉयर पैटन बोग्स' कंपनी की सेवा ली है। संघ ने इन आरोपों को पहले ही खरिज कर दिया है। वामपंथी दल ने कहा, "आरएसएस भारत में कर का भुगतान नहीं करता है, लेकिन अमेरिकी सरकार की पैरवी हासिल करने के लिए 3,30,000 डॉलर देता है। वे किस लिए पैरवी कर रहे हैं? धन के स्रोत क्या हैं? ईडी और आयकर विभाग को जांच करने की अनुमति क्यों नहीं है?" उसने यह सवाल भी किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस मामले पर चुप क्यों हैं?
- Nov 21, 2025 06:39 IST
फारूक अब्दुल्ला ने केंद्र और राज्यों से कहा, पक्का करें कि बेगुनाह कश्मीरियों पर शक न हो
श्रीनगर, वाईबीएन डेस्क। नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रेसिडेंट फारूक अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्रियों से यह पक्का करने की अपील की कि दिल्ली कार ब्लास्ट के बाद देश भर में रहने, पढ़ने या अपनी रोजी-रोटी कमाने वाले कश्मीरियों को शक की नज़र से न देखा जाए या उन्हें किसी भी तरह से परेशान न किया जाए। एक बयान में, अब्दुल्ला ने ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं के बाद कभी-कभी सामने आने वाली बातों पर गहरी चिंता जताई और इस बात पर ज़ोर दिया कि आपराधिक कामों के लिए ज़िम्मेदार लोग बहुत कम हैं और किसी भी तरह से जम्मू-कश्मीर के लोगों को रिप्रेजेंट नहीं करते हैं।
उन्होंने कहा, "यह बहुत दुख की बात है जब कुछ गुमराह लोगों की हरकतों से पूरे कश्मीरी समुदाय के प्रति शक और दुश्मनी का माहौल बनता है। जम्मू-कश्मीर के लोग, खासकर देश के अलग-अलग हिस्सों में काम करने और पढ़ने वाले हमारे युवा, सुरक्षित, सपोर्टेड और सुरक्षित महसूस करें।"
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)