/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/27/shahnawaz-hussain-1-2025-10-27-16-19-56.jpg)
Photograph: (IANS)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे को लेकर बीजेपी नेता सैयद शहनवाज हुसैन ने बुधवार को अहम बयान दिया। उन्होंने कहा कि रूस हमेशा भारत के हर मुश्किल समय में साथ खड़ा रहा है और पुतिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दोस्त हैं। शहनवाज हुसैन ने कहा, "हम रूस को सलाम करते हैं। रूस ने हर मोड़ पर भारत का समर्थन किया है। श्री पुतिन पीएम मोदी के मित्र हैं; यह सबने देखा जब चीन में दोनों एक ही कार में बैठे थे।" उन्होंने बताया कि दिल्ली में भारत और पीएम मोदी के मित्र पुतिन के स्वागत के लिए शहर को पूरी तरह सजाया गया है और तैयार किया गया है। भाजपा नेता ने पुतिन के दौरे को दोनों देशों के रिश्तों में मजबूती के रूप में देखा। उन्होंने कहा कि यह दौरा केवल औपचारिकता नहीं है, बल्कि रणनीतिक और आर्थिक सहयोग को बढ़ाने का अवसर है।
विशेषज्ञों का मानना है कि पुतिन का यह दौरा भारत-रूस के बीच रक्षा, ऊर्जा और व्यापारिक समझौतों को नई दिशा देगा। शहनवाज हुसैन ने यह भी जोर देकर कहा कि विदेश नीति में दोस्ती और भरोसे का महत्व सर्वोपरि है और भारत ने हमेशा अपने मित्र देशों के साथ मजबूत और संतुलित संबंध बनाए रखे हैं। दिल्ली में पुतिन के स्वागत की तैयारियों और राजनीतिक महत्व को देखते हुए यह दौरा दोनों देशों के लिए रणनीतिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
#WATCH | Delhi: On Russian President Vladimir Putin's visit to India, BJP leader Syed Shahnawaz Hussain says, "We salute Russia. Russia has stood with us at every turn, and Mr Putin is a friend of PM Modi; everyone saw that both were sitting together in one car in China. For the… pic.twitter.com/nJNofuCfUf
— ANI (@ANI) December 4, 2025
ताजा खबरों के लिए यंग भारत न्यूज के लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें।
top news in hindi | top news delhi today | top news in english | Today Top News | India Top News | bihar top news | top news। top headlines today | top headlines | top headline
- Dec 04, 2025 13:56 IST
भारत-रूस रक्षा सहयोग: भारतीय मूल के रूसी विधायक अभय कुमार सिंह का दावा, तकनीक साझा करने को रूस तैयार
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। भारत और रूस के बीच रक्षा सहयोग को लेकर भारतीय मूल के रूसी विधायक अभय कुमार सिंह ने महत्वपूर्ण बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच पहले से ही कई हथियारों का परीक्षण हो चुका है और भारतीय सेना के लिए उन्हें इस्तेमाल करना सुरक्षित और प्रभावी है।
अभय कुमार सिंह ने कहा, "जो हथियार पहले से परीक्षण में हैं (चाहे वह विमान हों या ब्रहमोस मिसाइलें) इनका परीक्षण भारत में हो चुका है। हाल ही में हुई ऑपरेशन सिंदूर में भी इन्हें परखा गया। इसलिए, परीक्षण किए हुए हथियारों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। भारतीय पायलट इससे परिचित हैं और इन्हें संचालित कर सकते हैं।"
उन्होंने आगे कहा कि रूस इस तकनीक को साझा करने के लिए भी तैयार है। इसका मतलब है कि भारत न केवल इन हथियारों का उपयोग कर सकता है, बल्कि आवश्यक तकनीकी ज्ञान और प्रशिक्षण भी प्राप्त कर सकता है। इससे भारत की रक्षा तैयारियों और आत्मनिर्भरता को मजबूती मिलेगी। विशेषज्ञों का मानना है कि रूस की यह पहल भारत-रूस रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करेगी। अभय कुमार सिंह के अनुसार, दोनों देशों के बीच रक्षा और तकनीकी सहयोग भविष्य में और भी महत्वपूर्ण होगा, खासकर क्षेत्रीय सुरक्षा और रणनीतिक स्थिरता के लिहाज से। यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत-रूस के रक्षा सहयोग और हथियारों की खरीद पर नई चर्चा शुरू हो चुकी है।
#WATCH | Delhi: On defence cooperation between India and Russia, Indian-origin Russian MLA Abhay Kumar Singh says, "The arms that have already been tested - be it planes, BrahMos; they are already tested in India. It was put to the test even in the recent Operation Sindoor. So,… pic.twitter.com/78EZ3VUaDt
— ANI (@ANI) December 4, 2025 - Dec 04, 2025 13:30 IST
पुतिन दौरे से पहले राहुल गांधी का आरोप: सरकार विदेशी नेताओं को विपक्ष के नेता से मिलने से रोकती है
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि सरकार विदेशी प्रतिनिधियों को विपक्ष के नेता (LoP) से मिलने से रोकती है, और इसका कारण उनकी “असुरक्षा” है। यह बयान उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आगामी भारत दौरे से पहले दिया। राहुल गांधी ने कहा कि परंपरा रही है कि भारत आने वाले किसी भी विदेशी नेता से विपक्ष के नेता की मुलाकात होती रही है। उन्होंने बताया कि यह प्रथा अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह सरकारों के दौरान भी निभाई गई थी। लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है।
कांग्रेस सांसद ने आगे कहा, "जब मैं विदेश जाता हूँ, तो कहा जाता है कि हमें LoP से नहीं मिलना चाहिए। हमें बताया गया कि इन लोगों को LoP से मिलने से रोक दिया गया है। विपक्ष एक अलग दृष्टिकोण देता है और हम भी भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं, लेकिन सरकार नहीं चाहती कि हम विदेशी प्रतिनिधियों से मिलें।" राहुल गांधी ने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्रालय अब इस परंपरा का पालन नहीं कर रहे हैं। उनका मानना है कि यह कदम सरकार की “असुरक्षा” को दर्शाता है और लोकतांत्रिक प्रक्रिया और बहुलतावादी दृष्टिकोण के लिए चिंताजनक है।
VIDEO | Delhi: On Russian President Putin's visit, Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi (@RahulGandhi) says, "Generally, the tradition has been that whoever visits India, the LoP used to have a meeting. It used to happen in the Vajpayee government, the Manmohan Singh… pic.twitter.com/7dDoWCB3za
— Press Trust of India (@PTI_News) December 4, 2025 - Dec 04, 2025 13:03 IST
टीएमसी से निलंबन के बाद MLA हुमायूं कबीर का नई पार्टी बनाने का ऐलान, देखें वीडियो
बैरहामपुर (पश्चिम बंगाल): तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने राज्य की राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। कबीर ने कहा कि वह 22 दिसंबर को अपनी नई पार्टी की घोषणा करेंगे और आगामी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में 135 सीटों पर उम्मीदवार खड़े करेंगे।
पीटीआई के मुताबिक हुमायूं कबीर ने स्पष्ट किया कि उनकी नई राजनीतिक मुहिम बीजेपी और टीएमसी दोनों के खिलाफ होगी। उन्होंने कहा, "वे (टीएमसी) जो चाहे कर सकते हैं, मैं अपनी राह पर चलूंगा और जनता के बीच जाकर अपनी बात रखूंगा।" राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि हुमायूं कबीर का यह कदम टीएमसी के लिए एक चुनौती पेश कर सकता है, खासकर उन क्षेत्रों में जहां उनका जनाधार मजबूत माना जाता है। निलंबन के बाद उनके समर्थकों और स्थानीय नेताओं में भी सक्रियता बढ़ गई है।
हुमायूं कबीर ने यह भी संकेत दिए हैं कि उनकी नई पार्टी विरोधी गठबंधन की भूमिका निभा सकती है, जिससे पश्चिम बंगाल की सियासी तस्वीर और पेचीदा हो सकती है। टीएमसी फिलहाल इस बयान पर कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन पार्टी के अंदर हलचल शुरू हो चुकी है। राजनीतिक जानकारों के अनुसार, दिसंबर के अंत तक हुमायूं कबीर की नई पार्टी और चुनाव रणनीति से राज्य की आगामी विधानसभा चुनाव की दिशा पर बड़ा असर पड़ सकता है।
VIDEO | Berhampore: After being suspended from TMC, MLA Humayun Kabir says, "I will announce a new party on December 22 and will field candidates on 135 Assembly seats (in West Bengal polls). I will fight against both the BJP and them (TMC). They can do whatever they want."… pic.twitter.com/TLxHPKDGU4
— Press Trust of India (@PTI_News) December 4, 2025 - Dec 04, 2025 12:31 IST
ED की बड़ी कार्रवाई: मैक्सिजोन पोंजी स्कीम मामले में NCR के 20 ठिकानों पर छापेमारी
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के तीन प्रमुख शहरों—गाजियाबाद, नोएडा और मेरठ—में एक साथ बड़ी कार्रवाई की। मैक्सिजोन पोंजी स्कीम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के तहत ईडी की टीमें करीब 20 ठिकानों पर रेड कर रही हैं।
यह मामला चंद्र भूषण सिंह और प्रियंका सिंह द्वारा चलाए जा रहे मैक्सिजोन निवेश मॉड्यूल से जुड़ा है। आरोप है कि दोनों ने निवेशकों को अत्यधिक और अव्यावहारिक मुनाफे का वादा कर 300 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की। निवेशकों से भारी राशि इकट्ठा करने के बाद दोनों कथित तौर पर फरार हो गए थे।
प्रवर्तन निदेशालय को संदेह है कि इस धोखाधड़ी से हासिल की गई रकम को विभिन्न फर्जी कंपनियों और बेनामी खातों के माध्यम से घुमाया गया। इसी की जांच के लिए ईडी ने आज कई स्थानों पर इलेक्ट्रॉनिक डेटा, दस्तावेज़ और बैंकिंग लेनदेन से जुड़े सबूत खंगालने शुरू किए। बता दें कि इस मामले के मुख्य अपराध से जुड़े आरोपों को लेकर दोनों प्रमोटर पहले से ही न्यायिक हिरासत में हैं। ईडी की आज की कार्रवाई से उम्मीद है कि मामले से जुड़े धन-शोधन नेटवर्क और अन्य सहयोगियों की भूमिका पर भी महत्वपूर्ण जानकारी सामने आएगी।
- Dec 04, 2025 12:23 IST
TMC ने MLA हुमायूं कबीर को निलंबित किया, कहा पार्टी संप्रदायिक राजनीति में विश्वास नहीं रखती
कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने बागी विधायक हुमायूं कबीर को पार्टी से निलंबित कर दिया है। पीटीआई के मुताबिक पार्टी ने स्पष्ट किया कि वह संप्रदायिक राजनीति में विश्वास नहीं रखती और ऐसे किसी भी कदम की अनुमति नहीं देगी जो सामाजिक सौहार्द को प्रभावित करे। बता दें कि हाल ही में टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने घोषणा की थी कि वह 6 दिसंबर को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की प्रतिकृति की आधारशिला रखने की समारोह में हिस्सा लेंगे। इस बयान के बाद पार्टी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया।
टीएमसी सूत्रों का कहना है कि पार्टी किसी भी तरह के सांप्रदायिक आयोजन या विवादित राजनीतिक कदम को समर्थन नहीं देती। यह निलंबन संदेश के रूप में भी देखा जा रहा है कि पार्टी अपने नेताओं से उम्मीद करती है कि वे पार्टी की नीतियों और सामाजिक सद्भाव के सिद्धांतों का पालन करें। हुमायूं कबीर के इस कदम को लेकर राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भी विवाद पैदा हो गया है। कई राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि पार्टी का यह निर्णय टीएमसी की ध्रुवीकरण और संप्रदायिक राजनीति से दूरी की नीति को स्पष्ट रूप से दिखाता है। अब यह देखना बाकी है कि बागी विधायक पर आगे क्या कार्रवाई होती है और इस मामले से राज्य की राजनीतिक स्थिति पर क्या असर पड़ता है।
VIDEO | TMC suspends MLA Humayun Kabir over his ‘Babri Masjid’ plan, says the party does not believe in communal politics.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 4, 2025
Earlier, the rebel TMC MLA had said he would participate in the foundation stone-laying ceremony of the replica of Babri Masjid in West Bengal's Murshidabad… pic.twitter.com/pjjLsghQLT - Dec 04, 2025 11:56 IST
पीएम मोदी और पुतिन की मुलाकात पर टिकी दुनिया की नजर, अमेरिका की प्रतिक्रिया पर विशेषज्ञों की राय
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 4 दिसंबर को शाम 7 बजे के करीब भारत पहुंच रहे हैं। यह उनके यूक्रेन युद्ध के बाद पहला भारत दौरा है। पुतिन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे, जिस पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हैं। उम्मीद है कि दोनों नेता युद्ध को लेकर भी चर्चा करेंगे।
विशेषज्ञों के अनुसार, इस दौरे पर अमेरिका और यूरोप की नजरें भी हैं। यूक्रेन युद्ध के कारण पश्चिमी देशों ने भारत पर रूस से ऊर्जा और व्यापारिक संबंध कम करने का दबाव बनाया है। हाल ही में अमेरिका ने टैरिफ के जरिए भी भारत को रूस से ऊर्जा निर्भरता कम करने के लिए दबाव डाला। लेकिन भारत ने साफ कर दिया है कि वह अपने देश और जनता के हित को प्राथमिकता देगा।
अमेरिका के पूर्व अधिकारी लीसा कर्टिस का कहना है कि यह मुलाकात वॉशिंगटन के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकती है, लेकिन भारत अपनी रणनीतिक स्वतंत्रता बनाए रखेगा और अमेरिका का दबाव स्वीकार नहीं करेगा। ब्रूकिंग्स इंस्टीट्यूशन की तन्वी मदान ने कहा कि अमेरिका खास तौर पर दो बातों पर नजर रखेगा: पुतिन को दी जाने वाली औपचारिकता का स्तर और रक्षा एवं ऊर्जा समझौतों का अंतिम परिणाम। इनपुट: आईएएनएस
- Dec 04, 2025 11:18 IST
वायु प्रदूषण के खिलाफ संसद परिसर में विपक्ष का प्रदर्शन
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। राजधानी में खतरनाक स्तर पर पहुंचते वायु प्रदूषण को लेकर विपक्षी सांसदों ने गुरुवार को संसद परिसर में मकर द्वार के सामने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। सांसदों ने केंद्र सरकार पर दिल्ली और उत्तर भारत की खराब होती हवा को लेकर “लापरवाही और संवेदनहीनता” का आरोप लगाया।
विपक्षी नेताओं का कहना है कि हर साल सर्दियों में प्रदूषण का स्तर गंभीर हो जाता है, लेकिन सरकार केवल बैठकों और घोषणाओं तक सीमित रहती है। प्रदर्शन कर रहे सांसदों ने मास्क पहनकर, पोस्टर दिखाकर और नारेबाजी करते हुए प्रदूषण नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की। उनका आरोप है कि प्रदूषण की समस्या अब केवल दिल्ली की नहीं रही, बल्कि पूरे NCR और पड़ोसी राज्यों को प्रभावित कर रही है, फिर भी केंद्र और राज्य सरकारों के बीच समन्वय की कमी साफ दिखती है।
सांसदों ने कहा कि बढ़ते AQI स्तर से स्कूलों को बंद करना पड़ रहा है, बच्चों और बुजुर्गों में सांस की बीमारियां बढ़ रही हैं और आम जनता लगातार जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर है। उन्होंने संसद में विशेष चर्चा की मांग करते हुए कहा कि वायु प्रदूषण स्वास्थ्य आपातस्थिति में बदल चुका है और इस पर तुरंत राष्ट्रीय स्तर की नीति लागू करने की जरूरत है। विपक्ष ने चेतावनी दी कि अगर सरकार कार्रवाई नहीं करती, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
#WATCH | Delhi: Opposition MPs protest in front of Makar Dwar on Parliament premises over air pollution issue. pic.twitter.com/pma2o4Ehnx
— ANI (@ANI) December 4, 2025 - Dec 04, 2025 10:44 IST
पुतिन दौरे से पहले US-इंडिया की बड़ी डील, 7,995 करोड़ में भारत खरीदेगा सी हॉक हेलीकॉप्टर
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत आगमन से ठीक पहले अमेरिका और भारत के बीच एक बड़ी रक्षा डील पक्की हो गई है। भारतीय नौसेना को मजबूती देने के लिए भारत ने अमेरिका से 7,995 करोड़ रुपये की लागत में उन्नत MH-60R सी हॉक हेलीकॉप्टर खरीदने का निर्णय लिया है। यह समझौता इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में भारत की सामरिक क्षमता बढ़ाने वाला माना जा रहा है।
सी हॉक हेलीकॉप्टर अपनी आधुनिक तकनीक, लंबी रेंज और मल्टी-रोल क्षमताओं के लिए जाना जाता है। इसे पनडुब्बी रोधी अभियान, समुद्री निगरानी, खोज एवं बचाव मिशन, और हथियारों की तेज़ तैनाती जैसे कई सैन्य कार्यों में इस्तेमाल किया जाता है। नौसेना अधिकारियों के अनुसार, इन हेलीकॉप्टरों की तैनाती से भारतीय नौसेना को समुद्र में “फोर्स मल्टीप्लायर” हासिल होगा।
पुतिन दौरे से ठीक पहले इस रक्षा सौदे को कूटनीतिक रूप से भी अहम माना जा रहा है। एक तरफ भारत रूस के साथ ऊर्जा, रक्षा और रणनीतिक सहयोग को मजबूत कर रहा है, वहीं दूसरी ओर अमेरिका के साथ हाई-टेक रक्षा साझेदारी भी लगातार तेज़ हो रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह डील दर्शाती है कि भारत अपनी बहु-वैकल्पिक विदेश नीति को मजबूती से आगे बढ़ा रहा है। अमेरिका से आने वाले सी हॉक हेलीकॉप्टरों की पहली खेप जल्द ही भारत को मिलने की उम्मीद है। इनके आने के बाद भारतीय नौसेना की समुद्री सुरक्षा क्षमता में बड़ा उछाल देखने को मिलेगा।
- Dec 04, 2025 10:11 IST
कर्नाटक HC ने रेप केस में प्रज्वल रेवन्ना की उम्रकैद की सज़ा सस्पेंड करने की अर्ज़ी खारिज की
बेंगलुरु, वाईबीएन डेस्क। कर्नाटक हाई कोर्ट ने JD(S) के पूर्व MP प्रज्वल रेवन्ना को उनके खिलाफ दर्ज चार रेप केस में से एक में ट्रायल कोर्ट द्वारा दी गई उम्रकैद की सज़ा सस्पेंड करने से मना कर दिया है। जस्टिस के एस मुदगल और जस्टिस वेंकटेश नाइक टी की डिवीजन बेंच ने बुधवार को कहा कि जुर्म की गंभीरता, उनके खिलाफ कई केस पेंडिंग होने और गवाहों को प्रभावित करने के खतरे को देखते हुए, यह बेल के लिए सही केस नहीं है। जजों ने कहा कि ट्रायल के दौरान भी, रेवन्ना को बेल नहीं दी गई थी और विक्टिम ने उनके रसूखदार बैकग्राउंड की वजह से हमले की रिपोर्ट करने में देरी की थी।
STORY | Karnataka HC rejects Prajwal Revanna's plea to suspend life sentence in rape case
— Press Trust of India (@PTI_News) December 4, 2025
The Karnataka High Court has refused to suspend the life sentence imposed on former JD(S) MP Prajwal Revanna by a trail court in one of the four rape cases registered against him.
READ:… pic.twitter.com/LP6bCUqf6f - Dec 04, 2025 09:44 IST
बांग्लादेश में भूकंप का बढ़ता खतरा, गुरुवार को 4.1 तीव्रता का भूकंप से कांपी धरती
ढाका, वाईबीएन डेस्क। बांग्लादेश में गुरुवार तड़के 4.1 तीव्रता का भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, यह भूकंप भारतीय समयानुसार सुबह 5:44 बजे दर्ज किया गया और इसकी गहराई 30 किलोमीटर थी। एनसीएस ने एक्स पर पोस्ट में लिखा। भूकंप की तीव्रता: 4.1, दिनांक: 04/12/2025, समय: 05:44:45 IST, अक्षांश: 23.95 N, देशांतर: 90.72 E, गहराई: 30 किमी, स्थान: बांग्लादेश। कुछ दिन पहले, 21 नवंबर को, ढाका के अरमानिटोला क्षेत्र में 5.5 तीव्रता के भूकंप के बाद एक आठ मंज़िला इमारत की छत की ईंटों से बनी रेलिंग गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई थी और 10 लोग घायल हुए थे। इसकी जानकारी द डेली स्टार ने दी ।विशेषज्ञों के अनुसार, ऊपरी सतह (शैलो) वाले भूकंप गहरे भूकंपों की तुलना में अधिक खतरनाक होते हैं, क्योंकि इनके झटके सतह तक पहुंचने में कम दूरी तय करते हैं, जिससे कंपन अधिक तीव्र हो जाता है और नुकसान की संभावना बढ़ जाती है।
STORY | 4.1-magnitude earthquake hits Bangladesh
— Press Trust of India (@PTI_News) December 4, 2025
A mild earthquake of magnitude 4.1 shook Bangladesh early Thursday, with tremors felt in the capital Dhaka and neighbouring districts.
READ: https://t.co/J7XRXdf5wwpic.twitter.com/HZKncmpBUp - Dec 04, 2025 09:28 IST
आपराधिक कार्यवाही रद्द करने की सपा के पूर्व सांसद की याचिका ठुकराई
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राज्य सरकारें संबंधित उच्च न्यायालय की अनुमति के बिना वर्तमान या पूर्व सांसद, विधायक के खिलाफ आपराधिक मुकदमा वापस नहीं ले सकतीं। न्यायमूर्ति संजय करोल और न्यायमूर्ति एन के सिंह की पीठ ने समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व सांसद बाल कुमार पटेल की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने 2007 के शस्त्र लाइसेंस मामले में अपने खिलाफ आपराधिक कार्यवाही रद्द करने का अनुरोध किया था।
पीठ ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार अभियोजन वापस लेने का प्रयास करने से पहले उच्च न्यायालय से अनिवार्य अनुमति प्राप्त करने में विफल रही। इससे पहले, शीर्ष अदालत ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए निर्देश दिया था कि "किसी भी मौजूदा या पूर्व सांसद, विधायक के खिलाफ कोई भी अभियोजन उच्च न्यायालय की अनुमति के बिना वापस नहीं लिया जाएगा...।" फैसला लिखते हुए न्यायमूर्ति करोल ने शीर्ष अदालत के पूर्व के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि सांसदों या विधायकों से संबंधित मामलों को वापस लेने की याचिकाओं पर सुनवाई करते समय उच्च न्यायालय को अपने न्यायिक विवेक का इस्तेमाल करना होगा। न्यायालय ने कहा, जैसा कि स्पष्ट है, वर्तमान मामले में यह अनुमति मौजूद नहीं है। इसलिए, संबंधित निर्णय में कोई त्रुटि नहीं है। उच्च न्यायालय ने याचिका को उचित रूप से खारिज कर दिया। अपील खारिज की जाती है।
- Dec 04, 2025 09:18 IST
छत्तीसगढ़ में कोयला खदान के खिलाफ प्रदर्शन हिंसक होने पर 30 से ज़्यादा पुलिसकर्मी घायल
अंबिकापुर, वाईबीएन डेस्क : छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक ओपन-कास्ट कोयला खदान के विस्तार का विरोध कर रहे गांववालों के एक ग्रुप के साथ झड़प और पत्थरबाजी में 30 से ज़्यादा पुलिस वाले घायल हो गए, अधिकारियों ने बताया। बुधवार को हुई इस झड़प में कुछ गांववाले भी घायल हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि बिश्रामपुर इलाके के परसोड़ी कला गांव के लोग, कोल इंडिया की सब्सिडियरी कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) के अमेरा कोयला प्रोजेक्ट के विस्तार का विरोध कर रहे हैं, जबकि ज़मीन अधिग्रहण का प्रोसेस बहुत पहले पूरा हो चुका है।
- Dec 04, 2025 08:52 IST
ट्रंप ने कहा, यूक्रेन में शांति का रास्ता फिलहाल धुंधला, US के राजदूत यूक्रेन में बातचीत के लिए पहुंचे
वाशिंगटन, वाईबीएन डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि यूक्रेन में शांति बातचीत का आगे का रास्ता साफ नहीं है, क्योंकि उन्होंने रूसी प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के राजदूतों के बीच "ठीक-ठाक अच्छी" बातचीत को नाकाम बताया, लेकिन फिर भी कोई कामयाबी नहीं मिली। मंगलवार को क्रेमलिन में घंटों चली मीटिंग के बाद, US के स्पेशल दूत स्टीव विटकॉफ और ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर, गुरुवार को फ्लोरिडा में टॉप यूक्रेनी नेगोशिएटर रुस्तम उमरोव से मिलने वाले हैं। बुधवार को ओवल ऑफिस में रिपोर्टरों से बात करते हुए, ट्रंप ने कहा कि पुतिन एक डील करना चाहेंगे, लेकिन "उस मीटिंग से क्या निकलता है, मैं आपको नहीं बता सकता क्योंकि टैंगो के लिए दो लोगों की ज़रूरत होती है। इस बीच क्रेमलिन ने बुधवार को कहा कि पुतिन ने यूक्रेन में युद्ध खत्म करने के मकसद से कुछ US प्रपोज़ल मान लिए हैं और वे समझौता करने के लिए काम करते रहने को तैयार हैं, लेकिन “समझौता अभी तक नहीं हुआ है।”
उधर, US सेक्रेटरी ऑफ़ स्टेट मार्को रुबियो ने पोस्ट किया, "यूनाइटेड स्टेट्स एक नए G20 के साथ आगे बढ़ रहा है। साउथ अफ्रीका ने नफ़रत, फूट और रेडिकल एजेंडा के साथ काम किया, जिससे इकोनॉमिक ग्रोथ नहीं हो पाई। अमेरिका का G20 हमें इनोवेशन, एंटरप्रेन्योरशिप और लगन के साथ आगे बढ़ाएगा, जो अमेरिका को महान बनाता है और दुनिया को खुशहाली का रोडमैप देता है। हम मियामी में रास्ता दिखाने के लिए तैयार हैं।
- Dec 04, 2025 08:27 IST
ECE ज्ञानेश कुमार ने संभाली अंतर्राष्ट्रीय आईडीईए के सदस्य राज्यों की परिषद की अध्यक्षता
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र और चुनाव सहायता संस्थान (अंतर्राष्ट्रीय आईडीईए) के सदस्य राज्यों की परिषद की अध्यक्षता संभाली। के सदस्य देशों की काउंसिल की अध्यक्षता संभालने पर, CEC श्री ज्ञानेश कुमार ने स्वीडन में स्विट्जरलैंड के राजदूत श्री एड्रियन जंकर से गैवल स्वीकार किया, जो भारत के चुनाव आयोग के निवर्तमान अध्यक्ष हैं। अंतर्राष्ट्रीय आईडीईए परिषद की अध्यक्षता के लिए भारत के दृष्टिकोण को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि यह कार्यकाल निर्णायक, महत्वाकांक्षी और कार्य-उन्मुख होगा, जिसका व्यापक विषय होगा एक समावेशी, शांतिपूर्ण, लचीले और टिकाऊ विश्व के लिए लोकतंत्र।"भारत दो स्तंभों—भविष्य के लिए लोकतंत्र की पुनर्कल्पना और टिकाऊ लोकतंत्र के लिए स्वतंत्र एवं पेशेवर चुनाव प्रबंधन निकाय पर ध्यान केंद्रित करेगा।
स्टॉकहोम में आयोजित समारोह में सीईसी ज्ञानेश कुमार का स्वागत स्वीडन में भारत के राजदूत अनुराग भूषण ने किया। बाद में उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय आईडीईए के महासचिव डॉ. केविन कैसास-जमोरा के साथ चर्चा की। चुनाव आयोग ने कहा कि यह अध्यक्षता संगठन के भारत में एक संस्थापक सदस्य के रूप में विश्वास को दर्शाती है, जिसने सदस्य देशों में लोकतांत्रिक सुधारों और संस्थागत सुदृढ़ीकरण में निरंतर योगदान दिया है। इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त ने भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रिया की व्यापकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि देश में 28 राज्यों और आठ केंद्र शासित प्रदेशों में फैले 90 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं। उन्होंने 2024 के आम चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि 743 राजनीतिक दलों के 20,000 से ज्यादा उम्मीदवारों ने इसमें भाग लिया, जिनमें छह राष्ट्रीय और 67 राज्यस्तरीय दल शामिल थे।
- Dec 04, 2025 07:48 IST
ED ने हिमाचल के असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर की 2.58 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी अटैच की
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने हिमाचल प्रदेश में असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर निशांत सरीन और उनकी सहयोगी कोमल खन्ना के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत 2.58 करोड़ रुपये की दो अचल प्रॉपर्टी को प्रोविजनल तौर पर अटैच किया है। एजेंसी ने एक बयान में यह जानकारी दी। 2 दिसंबर को अटैच की गई इन प्रॉपर्टी में शिमला में एक रेजिडेंशियल बिल्डिंग और हरियाणा के पंचकूला के सेक्टर 20 में एक अपार्टमेंट शामिल है।
EDहिमाचल प्रदेश स्टेट विजिलेंस एंड एंटी-करप्शन ब्यूरो द्वारा प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट, 1988 की धारा 11 के तहत दर्ज FIR के आधार पर जांच कर रहा है। FIR में सरीन पर सोलन जिले के बद्दी में असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर के पद पर तैनात होने के दौरान रिश्वत, जालसाजी और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया था। सरीन को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया और 2021 में उनके और खन्ना के खिलाफ चार्जशीट फाइल की गई। 2022 में, हरियाणा पुलिस ने सरीन, खन्ना और उनके दूसरे साथियों के खिलाफ पंचकूला में मौजूद ज़ेनिया फार्मास्यूटिकल्स की पार्टनरशिप डीड में कथित तौर पर ज़बरदस्ती वसूली, धमकी और जालसाजी के लिए एक और FIR दर्ज की।
- Dec 04, 2025 07:20 IST
आम लोग इंश्योरेंस कंपनियों और प्राइवेट अस्पतालों के शोषण से परेशान हैं: राघव चड्ढा
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने संसद इंश्योरेंस कंपनियों और प्राइवेट अस्पतालों के नेक्सेस का खुलासा करते हुए यह मामला संसद में उठाया और बताया कि कैसे इंश्योरेंस कंपनियों और प्राइवेट अस्पतालों के शोषण से आम लोग परेशान हैं। उन्होंने इसे अपने सोशल मीडिया एक्स पर साझा करते हुए कहा कि इंश्योरेंस कंपनियों और प्राइवेट अस्पतालों के शोषण की वजह से आम भारतीय परिवारों को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। चड्ढा ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर अपने भाषण का एक वीडियो पोस्ट किया। उन्होंने हिंदी में पोस्ट में कहा, "आज संसद में, हर आम भारतीय परिवार ने जो दर्द झेला है। इंश्योरेंस कंपनियों और प्राइवेट अस्पतालों का शोषण -- उसके बारे में बात की गई। कभी कैशलेस इलाज से मना कर दिया जाता है, कभी क्लेम रिजेक्ट कर दिए जाते हैं, और कभी मरीज़ को रीइंबर्समेंट के लिए महीनों तक इंश्योरेंस कंपनी के पीछे भागना पड़ता है। यह शोषण है।"
- Dec 04, 2025 06:54 IST
चंद्रचूड़ सिंह की 140 साल पुरानी हवेली पर खतरा...करोड़ों की जायदाद को लेकर शुरू हुई जंग!
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में स्थित 40 साल पुरानी पुश्तैनी हवेली को लेकरअभिनेता चंद्रचूड़ सिंह, जो 1990 के दशक की हिट फिल्म माचिस समेत कई फिल्मों में अपने रोल के लिए जाने जाते हैं, ने अलीगढ़ डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन से संपर्क किया है। मंगलवार को, चंद्रचूड़ सिंह और उनके भाई ने सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस नीरज कुमार और डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट संजीव रंजन से मुलाकात की। उनके साथ सिंह की मां भी थीं। 19वीं सदी की एक बड़ी पुश्तैनी जायदाद को लेकर उनका पारिवारिक विवाद है।
बाद में रिपोर्टर्स से बात करते हुए, एक्टर ने कहा कि उन्हें डर है कि "हमारी पुश्तैनी हवेली चुपके से बेची जा रही है"। समाचार एजेंस PTI के वीडियोज को दिए बयान में, सिंह ने कहा, "DM साहब हमारा ध्यान रखेंगे। हम इंसाफ के लिए लड़ रहे हैं, क्योंकि हमारी पुश्तैनी जमीन और हवेली पर झगड़ा चल रहा है।" "कुछ गलत हो रहा है, और हम इसे रोकने आए हैं। जो भी हो वह सही और इंसाफ वाला होना चाहिए।" उन्होंने आगे कहा कि यह प्रॉपर्टी 1885 की जॉइंट फैमिली एस्टेट थी, जिसे कल्याण भवन के नाम से जाना जाता था। इस झगड़े के सेंटर में 'कल्याण भवन' है, जो 1885 में बनी छह एकड़ की हवेली है। यह हवेली अतरौली (अवागढ़) के राजा ने ठाकुर कल्याण सिंह को तीन गांव गिफ्ट में दिए थे। ठाकुर कल्याण सिंह अलीगढ़ के पूर्व MLA और चंद्रचूड़ सिंह के पिता कैप्टन बलदेव सिंह के परदादा थे। यह एस्टेट, जो पहले जलालपुर गांव का हिस्सा था, आज अलीगढ़ की शहरी सीमा में है।
- Dec 04, 2025 06:24 IST
बस कंडक्टरों का बर्ताव और पैसेंजर्स के साथ बातचीत बेहतर करेगी दिल्ली सरकार
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट दिल्ली में रोज़ाना बस यात्रा को बेहतर बनाने के लिए अपने ड्राइवरों और कंडक्टरों को ट्रेनिंग देने पर काम कर रहा है, ताकि यह यात्रियों के लिए ज़्यादा फ्रेंडली और सम्मानजनक बन सके। फोकस इस बात पर है कि कंडक्टर यात्रियों को बेहतर मदद दें और हर स्टॉप पर स्टॉप के हिसाब से साफ अनाउंसमेंट करें।अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि डिपार्टमेंट का मकसद बस ड्राइवरों और कंडक्टरों को पब्लिक बसों के अंदर ज़्यादा विनम्र बर्ताव अपनाने और बातचीत बेहतर करने के लिए बढ़ावा देना है।
अधिकारियों ने PTI को बताया कि डिपार्टमेंट कंडक्टरों को न केवल बस में घूमने के लिए बढ़ावा देगा, बल्कि आने वाले स्टॉप, बस स्टॉप और आखिरी डेस्टिनेशन के बारे में रेगुलर अनाउंसमेंट करने के लिए भी बढ़ावा देगा। कंडक्टरों को बस में यात्रियों की मदद करने का भी निर्देश दिया जाएगा, जबकि ड्राइवरों को यात्रियों के साथ सम्मान से बात करने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)