/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/18/manali-21-2025-09-18-17-36-54.png)
यंग भारत न्यूज'लाइव ब्लॉग में आपको देश-दुनिया की अहम खबरें सरल और सटीक तरीके से जानने को मिलती हैं। चाहे बात राजनीति की हो,अर्थव्यवस्थाकी, सामाजिक मुद्दों की, या फिर वैश्विक घटनाओं की, हमारा मकसद है तथ्यपरक, गहन और संतुलित जानकारी सबसे पहले प्रदान करना। यह ब्लॉग आपके लिए है, ताकि आप दुनिया की हर बड़ी और छोटी हलचल से जुड़े रहें। हम चाहते हैं आपको ऐसी सूचनाएं देना जो न केवल जागरूक करें, बल्कि विचार और विश्लेषण को भी प्रेरित करें। यह लाइव ब्लॉग खबरों का एक विश्वसनीय स्रोत है, जहां हर अपडेट तथ्यों पर आधारित और समयबद्ध होता है। हमारे साथ खबरों की इस यात्रा का हिस्सा बनें रहें।
महत्वपूर्ण खबरों को विस्तार से जानें
स्वास्थ्य,मनोरंजनऔर लाइफस्टाइल के साथ ही तमाम मुद्दों से जुड़ीदेश- विदेशकी महत्वपूर्ण खबरों को विस्तार से जानने के लिए अलग से संबंधित खबर पर क्लिक करें। हम खबरों को आम बोलचाल की भाषा में पेश करने का प्रयास करते हैं ताकि पाठकों को इन्हें समझने में आसानी हो और हर जरूरी खबर से रू-ब-रू होकर पाठक समय से अपडेट हो सकें। समसामयिक विषयों पर एक्सपर्ट्स के विचार जानने के लिए नजरिया कॉलम में जाएं।
: top news | live updates | Hindi news today Top headlines today
- Sep 18, 2025 17:40 IST
पाकिस्तान और सऊदी अरब का पारस्परिक रक्षा समझौते पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति
कांग्रेस ने 17 सितंबर को पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच हुए रणनीतिक पारस्परिक रक्षा समझौते पर चिंता व्यक्त की है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने इसे पीएम नरेंद्र मोदी की कूटनीति की विफलता करार देते हुए कहा कि यह समझौता भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है। रमेश ने ट्वीट करते हुए कहा कि एक महीने पहले ऑपरेशन सिंदूर को अचानक रोके जाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान के फील्ड मार्शल आसिम मुनीर को व्हाइट हाउस में लंच पर आमंत्रित किया। पीएम मोदी की चीन यात्रा के कुछ ही दिनों बाद राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को चीन के गुप्त सैन्य परिसर का दौरा कराया। अब सऊदी अरब, जहां पीएम मोदी पहलगाम हमले के समय मौजूद थे ने पाकिस्तान के साथ 'रणनीतिक पारस्परिक रक्षा' समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। रमेश ने इसे पीएम की 'व्यक्तिगत कूटनीति' की एक और विफलता बताते हुए भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर परिणामों की चेतावनी दी है। - Sep 18, 2025 16:21 IST
अनुराग ठाकुर के बयान पर कांग्रेस के पवन खेड़ा ने दी प्रतिक्रिया
भाजपा के अनुराग ठाकुर द्वारा राहुल गांधी को निशाने पर लिए जाने के बाद कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पलटवार करते हुए कहा है कि राहुल गांधी ने प्रेस वार्ता में कभी भाजपा का नाम ही नहीं लिया। उन्होंने पूछा कि जब बात चुनाव आयोग और तथ्यों की हो रही है तो भाजपा इसमें क्यों शामिल हो गई है ? उनका कहना है कि कांग्रेस ने चुनाव आयोग से सवाल पूछे हैं, और जवाब अगले चरण में आयोग देगा।
#WATCH दिल्ली: भाजपा नेता अनुराग ठाकुर के बयान पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "...मुझे बताए कि पूरे प्रेस वार्ता में राहुल गांधी ने कही भी भाजपा का नाम क्या लिया है? फिर भाजपा मैदान में क्यों आ गई, बात चुनाव आयोग की हो रही है तो अनुराग ठाकुर क्यों आ गए हमने क्या उनका नाम… pic.twitter.com/6nVNky7bzj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2025 - Sep 18, 2025 13:49 IST
राहुल ने आरोपों की राजनीति को अपना आभूषण बना लिया : अनुराग ठाकुर
बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, "राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस लगभग 90 चुनाव हार चुकी है। उनकी हताशा दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। उन्होंने आरोपों की राजनीति को अपना आभूषण बना लिया है। गलत और निराधार आरोप लगाना राहुल गांधी की आदत बन गई है। माफी मांगना और अदालतों से फटकार खाना राहुल गांधी की दिनचर्या बन गई है।" बता दें राहुल गांधी ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग पर कथित वोटी चोरी के गंभीर आरोप लगाए।
VIDEO | Delhi: BJP MP Anurag Thakur (@ianuragthakur) on LoP Rahul Gandhi's 'vote theft' allegations, says, "The Congress has lost approximately 90 elections under the leadership of Rahul Gandhi. His frustration is increasing day-by-day. The has made politics of allegations his… pic.twitter.com/X6YduoFed6
— Press Trust of India (@PTI_News) September 18, 2025 - Sep 18, 2025 12:40 IST
पीएम ने दी नेपाल को राष्ट्रीय दिवस की शुभकामनाएं
पीएम नरेंद्र मोदी ने नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की से एक सौहार्दपूर्ण बातचीत की। इस दौरान उन्होंने हाल ही में नेपाल में हुई दुखद जनहानि पर गहरी संवेदना प्रकट की और देश में शांति एवं स्थिरता की बहाली के लिए चल रहे प्रयासों में भारत के निरंतर समर्थन का आश्वासन दिया। पीएम मोदी ने उन्हें और नेपाल की जनता को आगामी राष्ट्रीय दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं भी दीं। यह बातचीत भारत-नेपाल के पारंपरिक संबंधों और क्षेत्रीय सहयोग की भावना को और प्रगाढ़ करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम मानी जा रही है।Prime Minister Narendra Modi tweets, "Had a warm conversation with Sushila Karki, Prime Minister of the Interim Government of Nepal. Conveyed heartfelt condolences on the recent tragic loss of lives and reaffirmed India’s steadfast support for her efforts to restore peace and… pic.twitter.com/bgFLgvfKgN
— ANI (@ANI) September 18, 2025 - Sep 18, 2025 12:06 IST
ऐसा पहले नहीं हो रहा था, अब हो रहा है : राहुल गांधी
वोट चोरी के आरोपों पर अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने दावा किया कि उन्हें अब चुनाव आयोग के अंदर से जानकारी मिलने लगी है। उन्होंने कहा, ऐसा पहले नहीं हो रहा था लेकिन अब हो रहा है?
चुनाव आयोग में हमारे आदमी हैं।
— Congress (@INCIndia) September 18, 2025
अब चुनाव आयोग के अंदर से हमें 'वोट चोरी' की जानकारी मिलने लगी है। pic.twitter.com/xDrSVwxfoy - Sep 18, 2025 11:18 IST
जहां कांग्रेस मजबूत, वहां सबसे ज्यादा वोट हटाए गए
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इंदिरा भवन नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 2024 के लोकसभा चुनाव में कथित "वोट चोरी" से जुड़े नए सबूत पेश किए। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा, मैं पुख्ता सबूतों के साथ अपनी बात रखूंगा और बताऊंगा कि वोटों का खेल कैसे खेला गया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उन्हें देश और उसके संविधान से प्यार है। उन्होंने आरोप लगाया कि एक ही फोन नंबर से जुड़े 12 नामों को वोटर लिस्ट से हटाया गया। इनमें से अधिकतर नाम दलित, ओबीसी और अल्पसंख्यक समुदाय के थे। राहुल गांधी ने दावा किया कि कांग्रेस समर्थक बूथों को जानबूझकर निशाना बनाया गया और जहां पार्टी मजबूत थी, वहीं सबसे ज्यादा वोट डिलीट किए गए।
- Sep 18, 2025 10:30 IST
'हाइड्रोजन बम' फूटेगा आज! राहुल गांधी लाएंगे वोट चोरी के सबूत
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज इंदिरा भवन नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं, जिसे लेकर कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा, "कुर्सी की पेटी बांध लीजिए" इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी 2024 के लोकसभा चुनाव में कथित "वोट चोरी" से जुड़े नए सबूत पेश कर सकते हैं। इससे पहले राहुल ने इस खुलासे को 'हाइड्रोजन बम' करार देते हुए दावा किया था कि कर्नाटक के महादेवपुरा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर चुनावी गड़बड़ी हुई है। उनके इस बयान से सियासी हलकों में हलचल मच गई है और अब सबकी नजरें उनके आज के खुलासे पर टिकी हैं।कुर्सी की पेटी बांध लीजिए... pic.twitter.com/5MQ2Svj5Kk
— Congress (@INCIndia) September 18, 2025 - Sep 18, 2025 09:50 IST
पुलिस वाहन की टक्कर से युवक की मौत
दिल्ली में पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्ति की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है, ताकि मृतक की पहचान की जा सके और हादसे के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us