/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/30/42faHOO8trxzGhdYUCuw.jpg)
गंगटोक, वाईबीएन डेस्क | सिक्किम की राजधानी गंगटोक से बड़ी खबर सामने आ रही है। गंगटोक के स्थानीय चालक सहित 11 यात्रियों को ले जा रहा एक पर्यटक वाहन मंगन जिले में तीस्ता नदी में 1000 फीट नीचे गिर गया। एक व्यक्ति की मौत हो गई, दो गंभीर रूप से घायलों को बचा लिया गया और आठ लोग लापता हैं। चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बीच भारतीय सेना, आईटीबीपी और स्थानीय पुलिस की मदद से बचाव अभियान जारी है। पर्यटक पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और ओडिशा से थे।
Gangtok: A tourist vehicle carrying 11 passengers, including a local driver, plunged 1000 feet into the Teesta River in Mangan District. One person has died, two critically injured rescued, and eight remain missing. Rescue operations are ongoing involving the Indian Army, ITBP,… pic.twitter.com/hzTsSHxj2p
— IANS (@ians_india) May 30, 2025
बचाव अभियान तुरंत शुरू कर दिया गया
मंगन जिले में हुई आपदा पर मुख्यमंत्री ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि बचाव अभियान तुरंत शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि एसपी मंगन की निगरानी में पुलिस, आईटीबीपी, अग्निशमन दल, चिकित्सा टीम और स्थानीय स्वयंसेवक लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं। अब तक दो लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है, जिनका इलाज चल रहा है, जबकि अन्य लापता लोगों की तलाश जारी है। मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि एनडीआरएफ की टीम भी अब इस अभियान में शामिल हो रही है, जिससे राहत कार्यों में तेजी आएगी।