Advertisment

Lucknow: बिजली के खंबे से टकराकर रेल इंजन हुआ बेपटरी, मची अफरा-तफरी

लखनऊ के ऐशबाग जंक्शन (ASH) पर ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया। मौके पर RPF (रेलवे सुरक्षा बल) और रेलवे कर्मी मौजूद हैं। ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है।

author-image
Pratiksha Parashar
lucknow train accident
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क उत्तर प्रदेश में बड़ा रेल हादसा टल गया। लखनऊ के ऐशबाग जंक्शन (ASH) पर ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया। मौके पर RPF (रेलवे सुरक्षा बल) और रेलवे कर्मी मौजूद हैं। ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। हालांकि, गनीमत रही कि हादसे में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। 

बिजली के खंबे से टकराया इंजन

लखनऊ के ऐशबाग रेलवे स्टेशन यार्ड में बुधवार दोपहर करीब 12:30 बजे उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कृषक एक्सप्रेस का इंजन शंटिंग के दौरान अनियंत्रित होकर पटरी से उतर गया। इंजन एक बिजली के खंभे से टकरा गया, जिससे ओवरहेड इलेक्ट्रिक (OHE) लाइन को भी नुकसान पहुंचा और तार टूट गए। 

Advertisment

ऐशबाग-बाराबंकी रेल रूट ठप

इस घटना के कारण ऐशबाग-बाराबंकी रेल रूट पूरी तरह ठप हो गया है। कई ट्रेनें रास्ते में खड़ी हो गई हैं, जिनमें छपरा-मथुरा एक्सप्रेस भी शामिल है, जिसे दोपहर 2 बजे से गोमतीनगर स्टेशन पर रोका गया है। इस ट्रेन के यात्री ऐशबाग और बादशाहनगर स्टेशन पर इंतजार कर रहे हैं।

रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे

Advertisment

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम गौरव अग्रवाल मौके पर पहुंचे हैं और उन्होंने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हालात का जायजा लिया। रेलवे की टीम मरम्मत कार्य में जुटी है ताकि रूट को जल्द से जल्द बहाल किया जा सके।

 up news 

up news Lucknow
Advertisment
Advertisment