/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/15/JeM5PSHH3WXwKTFQTfdd.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क | अरुणाचल प्रदेश की युवा बॉडीबिल्डर हिलांग याजिक ने भूटान की राजधानी थिम्फू में 11 से 15 जून 2025 आयोजित 15वीं दक्षिण एशियाई बॉडीबिल्डिंग और फिजिक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में भारत के लिए 1 स्वर्ण और 1 रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। याजिक ने फीमेल मॉडल फिजिक कैटेगरी (155 सेमी तक) में स्वर्ण पदक जीता और अतिरिक्त रजत पदक भी हासिल किया। इस उपलब्धि के साथ ही वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली महिला फिजिक स्पोर्ट्स एथलीट बन गई है।
India's #HillangYajik wins a Gold medal at the 15th South Asian Bodybuilding and Physique Sports Championships 2025 at Thimphu in #Bhutan.
— DD News (@DDNewslive) June 15, 2025
Hillang Yajik from Arunachal Pradesh has created history by clinching 1 gold and 1 silver medal for India at the 15th South Asian… pic.twitter.com/XYlk1DKVeZ
भारत की अंतरराष्ट्रीय पहचान का प्रतीक
अरुणाचल बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन (ABA) के अध्यक्ष बाम टूना ने कहा कि यह याजिक की व्यक्तिगत सफलता ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर‑पूर्व और भारत की अंतरराष्ट्रीय पहचान का प्रतीक है। भूटान बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा संचालित इस चैंपियनशिप में दक्षिण एशियाई देशों-जैसे भारत, नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश, पाकिस्तान, मालदीव, अफगानिस्तान के खिलाड़ी शामिल हुए, और इसे WBPF तथा ABPF की मान्यता प्राप्त थी। याजिक पूर्वोत्तर की पहली महिला हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीता।
इन चैंपियनशिप का करेंगी प्रतिनिधित्व
अब याजिक अगस्त 2025 में इंडोनेशिया में होने वाली एशियन चैंपियनशिप और नवंबर 2025 में मालदीव में आयोजित वर्ल्ड बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। अरुणाचल प्रदेश और देशवासियों के लिए यह गौरवशाली पल है, जहां हिलांग याजिक ने न केवल अपना, बल्कि पूरे उत्तर‑पूर्व का नाम रोशन किया है।