Advertisment

भूटान में लहराया तिरंगा, South Asian Bodybuilding Championship में हिलांग याजिक ने जीता गोल्ड मेडल

अरुणाचल प्रदेश की बॉडीबिल्डर हिलांग याजिक ने भूटान के थिम्पू में आयोजित 15वीं दक्षिण एशियाई बॉडीबिल्डिंग और फिजिक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2025 में भारत के लिए 1 स्वर्ण और 1 रजत पदक जीतकर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की।

author-image
Jyoti Yadav
एडिट
Hilang Yajik won gold and silver in South Asian Bodybuilding Championship
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क | अरुणाचल प्रदेश की युवा बॉडीबिल्डर हिलांग याजिक ने भूटान की राजधानी थिम्फू में 11 से 15 जून 2025 आयोजित 15वीं दक्षिण एशियाई बॉडीबिल्डिंग और फिजिक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में भारत के लिए 1 स्वर्ण और 1 रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। याजिक ने फीमेल मॉडल फिजिक कैटेगरी (155 सेमी तक) में स्वर्ण पदक जीता और अतिरिक्त रजत पदक भी हासिल किया। इस उपलब्धि के साथ ही वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली महिला फिजिक स्पोर्ट्स एथलीट बन गई है। 

Advertisment

भारत की अंतरराष्ट्रीय पहचान का प्रतीक

अरुणाचल बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन (ABA) के अध्यक्ष बाम टूना ने कहा कि यह याजिक की व्यक्तिगत सफलता ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर‑पूर्व और भारत की अंतरराष्ट्रीय पहचान का प्रतीक है। भूटान बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा संचालित इस चैंपियनशिप में दक्षिण एशियाई देशों-जैसे भारत, नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश, पाकिस्तान, मालदीव, अफगानिस्तान के खिलाड़ी शामिल हुए, और इसे WBPF तथा ABPF की मान्यता प्राप्त थी। याजिक पूर्वोत्तर की पहली महिला हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेड‌ल जीता।

Advertisment

इन चैंपियनशिप का करेंगी प्रतिनिधित्व

अब याजिक अगस्त 2025 में इंडोनेशिया में होने वाली एशियन चैंपियनशिप और नवंबर 2025 में मालदीव में आयोजित वर्ल्ड बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। अरुणाचल प्रदेश और देशवासियों के लिए यह गौरवशाली पल है, जहां हिलांग याजिक ने न केवल अपना, बल्कि पूरे उत्तर‑पूर्व का नाम रोशन किया है।

Advertisment
Advertisment