/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/11/accident-in-gurugram-2025-07-11-17-13-06.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क |दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे पर बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। बता दें, गुरुग्राम में फ्लाईओवर से अचानक एक ट्रक नीचे गिरा जिसके बाद ट्रक आग का गोला बना और जमीन पर गिर गया। ट्रक की जलती हुई तस्वीरें सामने आई है। जानकारी के मुताबिक ट्रक बहुत तेज स्पीड में था, जिसके कारण ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और नीचे गिर गया।
लाखों रुपये का सामान जलकर राख
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक फ्लाईओवर से नीचे गिर गया। गिरते ही ट्रक में भीषण आग लग गई, जिससे उसमें रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
घायल कंडक्टर अस्पताल में भर्ती
जानकारी के मुताबिक, यह ट्रक अमेज़न के डिलीवरी पार्टनर का था और उसमें महंगा सामान लदा हुआ था। हादसे में ट्रक का ड्राइवर और कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। पुलिस ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यही बात सामने आई है कि ट्रक की स्पीड अधिक था और ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा हुआ।