/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/26/8EH9AYnTPnQy23AuN184.jpg)
हावड़ा, वाईबीएन नेटवर्क
हावड़ा से ट्रेन दुर्घटना की खबर सामने आई है, हावड़ा के संतरागाछी और शालीमार स्टेशन के बीच दो ट्रेनों की आपस में टक्कर हो गई। संतरागाछी-तिरुपति एक्सप्रेस (खाली) संतरागाछी से शालीमार जा रही थी, साइड लाइन पर एक इंजन दो बोगियों को खींच रहा था। दोनों ट्रेनें आमने-सामने टकरा गईं, जिससे कुल 3 बोगियां पटरी से उतर गईं।
तीन बोगियां पटरी से उतरी
बता दें इस हादसे के कारण सालिमर-संतरागाछी लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई है। हादसे के कारण दो ट्रेनों का समय भी बदल दिया गया है। तिरुपति एक्सप्रेस की दो बोगियां और दूसरी ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर गया। रेलवे से जुड़े अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और पटरी से उतरे बोगियों को हटाने का काम शुरू हो गया है। मामले की जांच जारी है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)