/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/08/film-udaipur-files-2025-08-08-13-10-53.jpg)
आज 8 अगस्त को रिलीज हो गई फिल्म 'Udaipur Files' : कन्हैया की हत्या से हिल गया था देश, क्या मूवी देखेगा पीड़ित परिवार? | यंग भारत न्यूज Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । आज शुक्रवार 8 अगस्त 2025 को कन्हैया लाल साहू की नृशंस हत्या की घटना पर आधारित फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' देश भर में रिलीज हो गई है। उदयपुर में स्थित तीन सिनेमाघरों में यह फिल्म दिखाई जाएगी, लेकिन सबसे भावुक पल तब होगा जब कन्हैया लाल का परिवार अर्बन स्क्वायर मॉल के एक सिनेमा हॉल में इस फिल्म को देखने जाएगा। हालांकि, उनकी पत्नी जसोदा साहू ने इसे देखने से इनकार कर दिया है।
आपको बता दें कि राजस्थान के उदयपुर शहर में हुई कन्हैया लाल साहू की बर्बर हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। एक छोटी सी सोशल मीडिया पोस्ट के कारण दो हमलावरों ने उनकी दुकान में घुसकर उनका गला काट दिया था। यह घटना सिर्फ एक व्यक्ति की हत्या नहीं थी, बल्कि यह आतंक और कट्टरता का एक घिनौना प्रदर्शन था, जिसने समाज के ताने-बाने को तार-तार कर दिया। अब इसी घटना पर आधारित एक फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
इस फिल्म का ट्रेलर सामने आते ही एक बार फिर उन दर्दनाक यादों को ताजा कर दिया गया है। फिल्म का उद्देश्य उस घटना के पीछे की क्रूरता और एक आम परिवार पर हुए उसके असर को दिखाना है।
#WATCH | दिल्ली: उदयपुर फाइल्स के निर्माता अमित जानी के वकील पुलकित अग्रवाल ने कहा, "आज दिल्ली हाईकोर्ट में मोहम्मद जावेद की ओर से एक याचिका दायर की गई, जिसमें मांग की गई थी कि फिल्म उदयपुर फाइल्स की रिलीज़ से उनके निष्पक्ष ट्रायल को नुकसान पहुंच रहा है। दिल्ली हाईकोर्ट में उनकी… pic.twitter.com/ut9mbrl8wq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 7, 2025
फिल्म देखने पर परिवार का क्या कहना है?
फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' की रिलीज के साथ ही सबकी नजरें कन्हैया लाल के परिवार पर टिकी हैं। क्या वे उस दर्द को फिर से पर्दे पर देख पाएंगे?
बेटा करेगा हिम्मत: कन्हैया लाल के बेटों, तरुण और यश, ने फिल्म देखने का फैसला किया है। वे मानते हैं कि यह फिल्म उनके पिता के साथ हुए अन्याय की कहानी को दुनिया तक पहुंचाएगी और लोगों को सच बताएगी। तरुण ने कहा, "हम चाहते हैं कि लोग देखें कि हमारे पिता के साथ क्या हुआ था। यह फिल्म न्याय की लड़ाई में एक कदम है।"
पत्नी का दर्द: उनकी पत्नी, जसोदा साहू, की भावनाएं बिल्कुल अलग हैं। ट्रेलर देखकर ही उनकी आंखें नम हो गईं। उन्होंने कहा, "ट्रेलर देखते ही मेरी आंखों में आंसू आ गए। मुझमें इतनी हिम्मत नहीं है कि मैं पूरी फिल्म देख सकूं। मैं यह फिल्म नहीं देख पाऊंगी।" उनका दर्द साफ बताता है कि कुछ घाव ऐसे होते हैं जो कभी नहीं भरते, और उन्हें बार-बार कुरेदना मुश्किल होता है।
VIDEO | Udaipur: A film based on the Kanhaiya Lal murder case in Udaipur, titled Udaipur Files, is being released nationwide. In Udaipur, the film will be screened at three cinemas. Kanhaiya Lal Sahu's family plans to watch the movie at a cinema hall located in Urban Square Mall.… pic.twitter.com/YOfvpO6qGk
— Press Trust of India (@PTI_News) August 8, 2025
फिल्म से उम्मीदें और आशंकाएं
इस फिल्म से कई उम्मीदें जुड़ी हैं। फिल्म निर्माताओं का कहना है कि इसका मकसद किसी को भड़काना नहीं, बल्कि उस भयानक घटना के हर पहलू को सामने लाना है।
न्याय की आवाज: 'उदयपुर फाइल्स' उन लोगों की आवाज़ बन सकती है, जो उस घटना के बाद भी न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं। कन्हैया लाल साहू का परिवार आज भी न्याय का इंतजार कर रहा है।
संदेह और सवाल: कुछ लोगों को डर है कि कहीं यह फिल्म सांप्रदायिक तनाव को न बढ़ा दे। हालांकि, फिल्म के निर्देशक का कहना है कि यह एक सच्ची घटना पर आधारित है और इसे संवेदनशीलता के साथ बनाया गया है।
कन्हैया लाल हत्याकांड: एक दुखद याद
यह घटना 28 जून 2022 को हुई थी, जब कन्हैया लाल की टेलर की दुकान में घुसकर दो हमलावरों, गौस मोहम्मद और रियाज अख्तरी, ने उनकी निर्मम हत्या कर दी थी। उन्होंने इस घटना का वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। इस घटना के बाद देश भर में आक्रोश फैल गया था।
'उदयपुर फाइल्स' सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि समाज के लिए एक आईना है, जो हमें याद दिलाता है कि नफरत और कट्टरता का अंजाम कितना भयानक हो सकता है। यह फिल्म एक पीड़ित परिवार के दर्द और उनकी न्याय की लड़ाई की कहानी है, जिसे हर किसी को देखना चाहिए।
Udaipur Files | Justice For Kanhaiya Lal | True Story On Screen | Nation Remembers | Courage And Truth