Advertisment

UNGA में पीएम मोदी नहीं एस जयशंकर होंगे शामिल, 27 सितंबर को होगा संबोधन

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें सत्र को पीएम मोदी के स्थान पर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर संबोधित करेंगे। महासभा में जयशंकर को संबोधन 27 ‌सितंबर को प्रस्तावित है।

author-image
Dhiraj Dhillon
PM Modi

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन न्यूज।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 80वें वार्षिक उच्च-स्तरीय सत्र में आम सभा को संबोधित नहीं करेंगे। महासभा में पीएम मोदी को प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर करेंगे। 9 सितंबर से शुरू होने वाला यह सत्र 23 से 29 सितंबर तक चलेगा। परंपरा के अनुसार, संबोधन की शुरुआत ब्राजील से होगी और उसके बाद अमेरिका का नंबर आएगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 23 सितंबर को सत्र को संबोधित करेंगे, जो उनके दूसरे कार्यकाल का पहला यूएनजीए संबोधन होगा।

भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे विदेश मंत्री जयशंकर

शुक्रवार को जारी की गई संशोधित सूची के अनुसार, भारत की ओर से विदेश मंत्री एस. जयशंकर 27 सितंबर को महासभा की आम बहस को संबोधित करेंगे। इससे पहले जुलाई में जारी सूची में पीएम मोदी का नाम 26 सितंबर को वक्ता के रूप में शामिल किया गया था। उसी दिन इस्राइल, चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश के शासनाध्यक्ष भी संबोधन देंगे। हालांकि अनंतिम सूची और बदलाव की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। यह सत्र इस्राइल-हमास युद्ध और रूस- यूक्रेन संघर्ष जैसे वैश्विक संकटों के बीच आयोजित हो रहा है।

इस वर्ष का विषय और खास बैठकें

80वें सत्र का विषय है- “एक साथ बेहतर: शांति, विकास और मानवाधिकारों के लिए 80 वर्ष और उससे भी अधिक”। 22 सितंबर को यह सत्र संयुक्त राष्ट्र की 80वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में बैठक के साथ शुरू होगा। इसके अलावा, महिलाओं पर चौथे विश्व सम्मेलन की 30वीं वर्षगांठ, जलवायु शिखर सम्मेलन, सतत वैश्विक अर्थव्यवस्था पर सम्मेलन, एआई गवर्नेंस पर वैश्विक वार्ता और परमाणु हथियार उन्मूलन जैसे मुद्दों पर उच्च-स्तरीय बैठकें होंगी।
united nations organization

united nations organization un
Advertisment
Advertisment