Advertisment

US Embassy ने ही निकाली Trump के दावों की हवा, भारत में चुनाव फंडिंग पर कही थी यह बात

भारत में चुनावों को प्रभावित करने के ट्रंप के दावों पर अमेरिकी दूतावास ने बड़ा खुलासा किया। दूतावास ने विदेश मंत्रालय को बताया कि USAID ने 2014 से 2024 तक भारत में चुनावों के लिए कोई फंडिंग नहीं की।

author-image
Dhiraj Dhillon
Minister of State for External Affairs Kirti Vardhan Singh
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। भारत में चुनावों को प्रभावित करने के लिए अमेरिकी फंडिंग को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावों की हवा अमेरिकी दूतावास ने ही निकाल दी। नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास ने विदेश मंत्रालय को बताया है कि यूएसएआईडी (USAID) ने भारत में चुनावों के लिए कोई धनराशि न तो दी है और न ही प्राप्त की है। विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी संसद में साझा की।

सरकार ने संसद में दी जानकारी

माकपा सांसद जॉन ब्रिटास के सवाल के जवाब में सरकार ने बताया कि अमेरिकी दूतावास ने साफ किया है कि वित्तीय वर्ष 2014 से 2024 तक भारत में चुनावों को लेकर 21 मिलियन डॉलर का कोई फंड आवंटित नहीं हुआ। दूतावास का कहना है कि यूएसएआईडी ने भारत में चुनावों को प्रभावित करने से जुड़ी कोई गतिविधि भी नहीं की है। इससे पहले कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि भारतीय चुनावों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अमेरिका की अंतर्राष्ट्रीय विकास एजेंसी (USAID) की धनराशि का उपयोग हुआ है। इसी संदर्भ में सांसद जॉन ब्रिटास ने संसद में सवाल उठाया था।

विदेश मंत्रालय ने मांगी थी विस्तृत जानकारी

विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने बताया कि 28 फरवरी को विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी दूतावास से बीते दस वर्षों में भारत में USAID द्वारा चलाए गए या वित्त पोषित सभी प्रोजेक्ट्स की जानकारी मांगी थी। इसमें गैर-सरकारी संगठनों और कार्यान्वयन भागीदारों की सूची भी शामिल थी। 2 जुलाई को अमेरिकी दूतावास ने मंत्रालय को जवाब देते हुए कहा कि 2014 से 2024 तक भारत में चुनावों के लिए 21 मिलियन डॉलर की राशि न तो प्राप्त की गई और न ही प्रदान की गई।

DOGE और ट्रंप के दावे

दरअसल, 16 फरवरी 2025 को अमेरिकी सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर दावा किया था कि दुनिया भर में चुनाव संबंधी परियोजनाओं के लिए 486 मिलियन अमेरिकी डॉलर के फंड को रद्द किया जा रहा है, जिसमें भारत के लिए कथित तौर पर 21 मिलियन डॉलर का आवंटन शामिल था। इसी बीच, डोनाल्ड ट्रंप ने भी कई बार यह आरोप लगाया कि उनकी पूर्ववर्ती बाइडन सरकार ने भारत में चुनावों को प्रभावित करने के लिए फंडिंग की थी। ट्रंप ने अपने चुनावी अभियानों में इसे मुद्दा बनाते हुए कहा था- भारत में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए 21 मिलियन डॉलर देने की क्या जरूरत थी।

Advertisment

Donald Trump Claims | DonaldTrump | donald trump | america | US Embassy 

donald trump america DonaldTrump Donald Trump Claims US Embassy
Advertisment
Advertisment