Advertisment

US Tariff : वाणिज्य मंत्रालय ने कहा- सरकार जल्द लाएगी राहत पैकेज

अमेरिका के 50% टैरिफ का असर भारत के वस्त्र, रसायन और मशीनरी उद्योग पर दिखेगा। वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि यह असर अल्पकालिक होगा, जबकि सरकार उद्योग को राहत देने के लिए एक्सपोर्ट प्रमोशन मिशन पर काम कर रही है।

author-image
Dhiraj Dhillon
US- India Trade war (1)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। अमेरिकी टैरिफ पर वाणिज्य मंत्रालय का बड़ा बयान सामने आया है। एएनआई के मुताबिक मंत्रालय ने बताया है अमेरिकी टैरिफ का असर ज्यादा दिन तक नहीं रहने वाला, सरकार कारोबारियों को इससे राहत दिलाने के लिए राहत पैकेज लाने की तैयारी कर रही है। वाणिज्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इसका असर भारत के वस्त्र, रसायन और मशीनरी उद्योग पर पड़ेगा जरूर, लेकिन यह असर लंबे समय तक नहीं रहेगा। वाणिज्य मंत्रालय ने कहा है कि भारत का घरेलू बाजार लगातार बढ़ रहा है, इसलिए संकट उतना नहीं बढेगा, जितना माना जा रहा है। जीएसटी सुधारों के चलते मजबूत लोकल डिमांड तैयार हो रही है।

जल्द लागू होगा एक्सपोर्ट प्रमोशन मिशन

एएनआई के मुता‌बिक वाणिज्य मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि अमेरिकी टैरिफ को लेकर उद्योग जगत चिंतित है और उन्होंने सरकार को कई प्रतिनिधित्व भी भेजे हैं। उद्योगों ने कहा है कि अल्पकाल में उनके ऑर्डर्स की रफ्तार धीमी होगी, नकदी संकट बढ़ेगा और संचालन में दिक्कतें आएंगी। उद्योगों ने ऐसे में सरकार से राहत की मांग की है, औरसरकार इस पर काम कर रही है। जल्द ही एक्सपोर्ट प्रमोशन मिशन (EPM) को लागू करने की तैयारी है, ताकि उद्योग को प्रोत्साहन और समर्थन मिल सके। 

“हर संकट एक अवसर लेकर आता है”

वाणिज्य मंत्रालय के अधिकारी ने कहा- यकीन मानिएहर संकट एक नया अवसर लेकर आता है। यह इंडस्ट्री और सरकार दोनों के लिए निर्यात विविधीकरण और लचीली सप्लाई चेन बनाने का सही समय है। निर्यात विविधीकरण से भविष्य में बड़े लाभ होंगे और हमारी किसी भी एक सेक्टर पर निर्भरता न होने से व्यापार ज्यादा सुरक्षित रह सकेगा।

भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता जारी

भारत-अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार वार्ता पर अधिकारी ने कहा कि बातचीत जारी है और जल्द ही इसमें प्रगति होने की भी उम्मीद है। हालांकि, फिलहाल BTA (Bilateral Trade Agreement) पर चर्चा नहीं हो रही है क्योंकि इसके लिए अतिरिक्त 25% टैरिफ पर समाधान जरूरी है। उन्होंने कहा -यदि व्यापार समझौता भी हो जाए और 25% अतिरिक्त टैरिफ बरकरार रहे, तो भी इसका निर्यात पर बड़ा असर नहीं होगा।
India US Tariff Issue | reciprocal tariff by trump 
India US Tariff Issue reciprocal tariff by trump
Advertisment
Advertisment