/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/05/TnfoFLaR2Lvz6rJhM5sk.png)
00:00/ 00:00
जम्मू-कश्मीर, वाईबीएन, डेस्क: जम्मू-कश्मीर की वादियों में रेल यात्रा का एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा है। कटरा से श्रीनगर के बीच बहुप्रतीक्षित वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सेवा का व्यावसायिक संचालन शनिवार, 7 जून से शुरू हो जाएगा। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को इस आधुनिक सेमी-हाईस्पीड ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह घोषणा उत्तर रेलवे ने गुरुवार को की। उत्तर रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, कटरा और श्रीनगर के बीच दो वंदे भारत ट्रेनें चलाई जाएंगी, जो दिन में चार चक्कर लगाएंगी। ये ट्रेनें यात्रियों के समय और सुविधा को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई हैं। उद्घाटन के बाद यात्री IRCTC की वेबसाइट या ऐप के माध्यम से टिकट बुक कर सकेंगे।
ट्रेन के समय और किराए की जानकारी
पहली ट्रेन सुबह 8:10 बजे कटरा से रवाना होगी और 11:08 बजे श्रीनगर पहुंचेगी। वापसी में यही ट्रेन श्रीनगर से दोपहर 2:00 बजे चलेगी और शाम 4:58 बजे कटरा पहुंचेगी। यह सेवा मंगलवार को नहीं चलेगी।
दूसरी ट्रेन दोपहर 2:55 बजे कटरा से रवाना होगी और शाम 5:53 बजे श्रीनगर पहुंचेगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 8:00 बजे श्रीनगर से लौटेगी। यह सेवा बुधवार को बंद रहेगी।
दूसरी ट्रेन दोपहर 2:55 बजे कटरा से रवाना होगी और शाम 5:53 बजे श्रीनगर पहुंचेगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 8:00 बजे श्रीनगर से लौटेगी। यह सेवा बुधवार को बंद रहेगी।
श्रेणियां और किराया
- इस वंदे भारत सेवा में दो श्रेणियां होंगी
- चेयर कार (CC): 715 रुपये
- एग्जिक्यूटिव क्लास (EC): रुपये 1320
ठहराव और भविष्य की योजना
फिलहाल दोनों ट्रेनों का एकमात्र ठहराव बनिहाल स्टेशन पर होगा। हालांकि, उत्तर रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों की संख्या और मांग को देखते हुए भविष्य में अन्य स्टेशनों पर रुकने का निर्णय लिया जाएगा। इस ट्रेन सेवा के शुरू होने से कटरा—जहां प्रसिद्ध वैष्णो देवी मंदिर स्थित है—और श्रीनगर के बीच आवागमन कहीं अधिक तेज़, आरामदायक और सुरक्षित हो जाएगा। यह जम्मू-कश्मीर में पर्यटन और स्थानीय व्यापार दोनों को नई गति देने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। jammu and kashmir | Shri nagar | srinagar news | pm modi