/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/16/l5SwZXBCHOjTcghK7V1a.png)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
पटना, वाईबीएने डेस्क: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर करारा पलटवार किया। उन्होंने राहुल गांधी को ‘परिवारवाद की जमींदारी के युवराज’ करार देते हुए कहा कि न तो राहुल गांधी और न ही उनके जैसे नेता लोकतंत्र में विश्वास करते हैं और न ही वे संविधान के नियमों का पालन करने वाले लोग हैं। विजय कुमार सिन्हा ने राहुल गांधी पर तीखा आरोप लगाते हुए कहा, “यह लोग नेता नहीं, बल्कि अभिनेता की भूमिका निभाने की कोशिश कर रहे हैं। अभिनेता बनने के चक्कर में ये लोग संविधान का मजाक उड़ाते हैं। अगर उन्हें किसी काम के लिए अनुमति चाहिए थी तो पहले उसे समय पर मांगना चाहिए था और अगर अनुमति नहीं मिलती तो उचित माध्यम से बात करनी चाहिए थी
चुनावी मौमस में आया बिहार की आई याद
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर कहा, "ये परिवारवाद की जमींदारी के युवराज हैं। देश के विपक्ष के नेता और बिहार के विपक्ष के नेता दोनों अराजकता के सूचक हैं, न तो वे लोकतंत्र में विश्वास करते हैं और न ही वे संविधान के नियमों को मानने वाले लोग हैं... ये लोग नेता नहीं बल्कि अभिनेता की भूमिका में हैं, अभिनेता बनने की कोशिश में वे संविधान का मजाक उड़ाते हैं। उन्हें समय पर अनुमति मांगनी चाहिए थी और अगर नहीं मिली तो बात करनी चाहिए थी लेकिन वे (राहुल गांधी) बिहार आएंगे फिल्म देखने। पूरे देश में कहीं फिल्म नहीं देखेंगे, उन्हें यहां वोट की राजनीति करनी है, चुनाव का मौसम है इसलिए आए हैं... देश की जनता, बिहार की जनता, सब समझती है कि ये चुनावी नौटंकीबाज लोग हैं..."
बोले यह चुनावी नौटंकी है
बिहार में राहुल गांधी के आगमन पर बयान देते हुए सिन्हा ने कहा कि “राहुल गांधी बिहार आएंगे फिल्म देखने, लेकिन वे कहीं और फिल्म देखने नहीं जाएंगे। चुनावी मौसम में ही उन्हें बिहार की याद आ रही है, क्योंकि उन्हें वोट की राजनीति करनी है। विजय कुमार सिन्हा ने यह भी कहा कि राहुल गांधी और उनके जैसे नेताओं को अब जनता समझ चुकी है। उनका कहना था, “देश की जनता और बिहार की जनता यह समझ चुकी है कि यह केवल चुनावी नौटंकी करने वाले लोग हैं। सिन्हा के इस बयान से बिहार की राजनीति में एक नया विवाद जन्म ले सकता है, क्योंकि कांग्रेस और बीजेपी के बीच लगातार राजनीतिक बयानबाजी जारी है। bihar assembly election 2025 | rahul gandhi
Advertisment