Advertisment

विनोद बंसल का वार : फिल्म द केरल स्टोरी को मिले पुरस्कारों से बेचैन हुए केरल के मुख्यमंत्री

द केरल स्टोरी को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों से सम्मानित किए जाने के बाद विहिप के प्रवक्ता विनोद बंसल ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए केरल सरकार के मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है। उन्होंने सीएम विजयन से जनता से माफी मांगने की मांग भी उठाई है।

author-image
Ajit Kumar Pandey
विनोद बंसल का वार : फिल्म द केरल स्टोरी को मिले पुरस्कारों से बेचैन हुए केरल के मुख्यमंत्री | यंग भारत न्यूज

विनोद बंसल का वार : फिल्म द केरल स्टोरी को मिले पुरस्कारों से बेचैन हुए केरल के मुख्यमंत्री | यंग भारत न्यूज Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । आज शनिवार 2 अगस्त 2025 को विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर एक पोस्ट किया है। अपने पोस्ट में विहिप प्रवक्ता विनोद बंसल ने बताया कि फिल्म 'द केरल स्टोरी' (#thekeralastory) को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों से सम्मानित किया जाना देश की उन सभी प्रतिभाओं का सम्मान है, जिन्होंने ना सिर्फ इस्लामिक जिहादी तत्वों द्वारा फैलाए गए #लव_जिहाद की सच्चाई सम्पूर्ण विश्व को बताई अपितु, करोड़ों बेटियों व उनके परिजनों को उस विभीषिका से सावधान रहने का बेहद आवश्यक संदेश भी दिया।

सोशल मीडिया पोस्ट पर क्या बोले विनोद बंसल

विहिप प्रवक्ता विनोद बंसल ने आगे लिखा है कि कल शुक्रवार को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में फिल्म के निर्देशक श्री सुदीप्तो सेन को बेस्ट डायरेक्टर और श्री प्रशांतनु मोहपात्रा को बेस्ट सिनेमैटोग्राफी का पुरस्कार मिला। 

हालांकि, इस निर्णय ने केरल के कम्युनिस्ट मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की नींद हराम कर दी है क्योंकि लगता है कि केरल के जिहादियों से उनका गहरा नाता है। उन्हें हजारों की संख्या में राज्य की बेटियों के लापता होने, उन्हें #लवजिहाद में फांस कर आतंकी बनाने या मौत के मुंह में धकेलने का दुःख नहीं है किंतु ऐसी वीभत्स घटनाओं को बड़े पर्दे पर लाकर समाज को सचेत करना उनको 'भारतीय सिनेमा की महान परंपरा' का अपमान दिख रहा है।

 the kerala story

Vinod bansal the kerala story
Advertisment
Advertisment