/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/27/cWDiuff18aCNvts730on.jpg)
/
पुणे, वाईबीएन नेटवर्क
नौकरी के लिए लाइन में लगे युवाओं की कहानी, एक - दो पदों के लिए लाखों की संख्या में आवेदन आना, जैसे कई किस्से आपने देखे और सुने होंगे। एक ऐसा ही वीडियो पुणे से सामने आया है, जिसको साझा कर कांग्रेस ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है। वायरल वीडियो पुणे शहर का बताया जा रहा है, जिसमें नौकरी के लिए युवकों की लंबी कतार लगी दिखाई दे रही है।
नौकरी के लिए लाइन में लगे युवाओं की कहानी, एक - दो पदों के लिए लाखों की संख्या में आवेदन आना, जैसे कई किस्से आपने देखे और सुने होंगे। एक ऐसा ही वीडियो पुणे से सामने आया है, जिसको साझा कर कांग्रेस ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है। वायरल वीडियो पुणे शहर का बताया जा रहा है, जिसमें नौकरी के लिए युवकों की लंबी कतार लगी दिखाई दे रही है।
इसे भी पढ़ें-
पुणे की एक कंपनी में 100 पदों पर निकली वैकेंसी, नौकरी के लिए कतार में दिखे हजारों युवा। वीडियो वायरल। कांग्रेस ने वीडियो साझा कर बीजेपी पर साधा निशाना@BJP4India@INCIndia#Jobpic.twitter.com/AA9GGSmbPD
— Young Bharat News (@YoungBharat24) January 27, 2025
कांग्रेस ने सरकार पर किया हमला
कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से वायरल वीडियो साझा कर बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस ने अपने एक्श अकाउंट पर लिखा, "वायरल वीडियो को देख, देश के युवाओं के हालात समझिए। पुणे की एक कंपनी में 100 पदों पर नौकरी निकली। फिर क्या देखते ही देखते कंपनी के बाहर हजारों युवाओं की लाइन लग गई। ये दिखता है कि देश में बेरोजगारी चरम पर है, युवा बेहद परेशान हैं।
ये वायरल वीडियो देखिए और देश में युवाओं के हालात समझिए 👇
— Congress (@INCIndia) January 26, 2025
पुणे की एक कंपनी में 100 पदों पर नौकरी निकली। फिर क्या... देखते ही देखते कंपनी के बाहर हजारों युवाओं की लाइन लग गई।
ये दिखाता है कि देश में बेरोजगारी चरम पर है और युवा बेहद परेशान हैं।
मोदी सरकार रोजगार से जुड़े हवाई… pic.twitter.com/OQprZzQolb
आंकड़ो के जरिए सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस ने आगे लिखा, " मोदी सरकार रोजगार से जुड़े हवाई दावे करती है, लेकिन आंकड़े सब हिककत बयां कर रहे हैं...। देश में बेरोजगारी से तंग आकर हर घंटे 2 युवा आत्महत्या करते हैं। देश के बेरोजगारों में 83 % युवा है। देश के युवा नौकरी के लिए रूस और इजराइल जैसे युद्धग्रस्त देश जाने को मजबूर हैं। मोदी सरकार की गलत और युवा विरोधी नीतियों के कारण युवाओं के सपने तबाह हो रहे हैं। वे एक-एक नौकरी के लिए धक्के खा रहे हैं, भटक रहे हैं। साफ है-नरेंद्र मोदी को युवाओं के भविष्य की कोई चिंता नहीं है, उन्हें सिर्फ अपनी और अपने अमीर दोस्तों की फिक्र रहती है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)