/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/11/kc-venugopal-2025-08-11-11-21-45.jpg)
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल। फाइल फोटो
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ अपने ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ अभियान के पहले चरण के समापन के अवसर पर आगामी नवंबर को सभी प्रदेश मुख्यालयों पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित करेगी। पार्टी के संगठन महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने कहा कि अब तक कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग के साथ मिलीभगत करके भाजपा द्वारा की गई "वोट चोरी" के खिलाफ पांच करोड़ से ज़्यादा हस्ताक्षर एकत्र किए हैं।
Through the "Vote Chor Gaddi Chod" Signature campaign, the public has made five clear and democratic demands to the Election Commission of India:
— Congress (@INCIndia) November 6, 2025
1. Publish a machine-readable voter list with photographs for public scrutiny.
2. Release all deletion and addition lists with… pic.twitter.com/NUq8udvytU
पांच करोड़ हस्ताक्षर राष्ट्रपति को सौंपे जाएंगे
वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किए एक बयान में कहा कि लोकतंत्र की हत्या के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करने वाले लोगों के हस्ताक्षर बाद में भारत के राष्ट्रपति को सौंपे जाएंगे। उन्होंने कहा कि बुधवार को पार्टी महासचिवों, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों और अन्य पदाधिकारियों की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अभियान का पहला चरण शनिवार (8 नवंबर) को सभी राज्य मुख्यालयों पर ध्वजारोहण कार्यक्रमों के साथ समाप्त होगा।
कार्यक्रमों में वरिष्ठ नेता होंगे शामिल
उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों में वरिष्ठ नेता और पार्टी पदाधिकारी शामिल होंगे। वेणुगोपाल ने कहा, अब तक देश भर में पांच करोड़ से ज़्यादा हस्ताक्षर एकत्र किए जा चुके हैं, जो मतदाता सूची में फ़र्ज़ी मतदाता प्रविष्टियां और फ़र्ज़ी पते जैसी हेराफेरी के ज़रिए लोकतंत्र की सरेआम हत्या को लेकर आम नागरिकों के आक्रोश, आशंका और गहरी चिंता का एक सशक्त प्रमाण है।
मतदाता सूची में कथित हेराफेरी से देश चिंतित
उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार मतदाता सूची में कथित हेराफेरी और चुनावी ‘‘धोखाधड़ी’’ के बारे में गंभीर चिंताएं उठाती रही है, जिससे भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रिया की पवित्रता को ठेस पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ अभियान केवल एक राजनीतिक आंदोलन नहीं है, बल्कि यह एक नागरिक आंदोलन भी है जो जवाबदेही, पारदर्शिता और मतदाताओं में विश्वास की बहाली पर जोर देता है। : Bihar Congress | BJP Congress Conflict | Congress allegations | Congress Allegations EC not presen
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us