/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/09/cp-radhakrishnan-2025-09-09-20-06-35.jpg)
सीपी राधाकृष्णन बने देश के नए उपराष्ट्रपति।
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। देश को नया उपराष्ट्रपति मिल गया। एनडीए के सीपी राधाकृष्णन इंडिया ब्लॉक के सुदर्शन रेड्डी को हराकर भारत के 15वें उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के नए सभापति निर्वाचित हुए। महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति चुनाव में प्रथम वरीयता के 452 वोट हासिल कर जीत हासिल की है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी न्यायमूर्ति बी. सुदर्शन रेड्डी को हराया है, जिन्हें 300 वोट मिले। उन्होंने 152 वोटों के अंतर से यह चुनाव जीत लिया। निर्वाचन अधिकारी पी.सी. मोदी ने चुनाव परिणाम का ऐलान किया।
#WATCH | दिल्ली: राज्यसभा के महासचिव PC मोदी ने कहा, "NDA उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को प्रथम वरीयता के 452 वोट मिले। उन्हें भारत का उपराष्ट्रपति चुना गया है... विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को प्रथम वरीयता के 300 वोट मिले।" pic.twitter.com/ssAVyksXIC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2025
चुनाव में 96 प्रतिशत ने डाला वोट
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया है। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए शाम पांच बजे वोटिंग खत्म होने के बाद काउंटिंग शुरू हो गई थी। कांग्रेस का दावा है कि उपराष्ट्रपति चुनाव में इंडिया गठबंधन के सभी 315 सांसदों ने मतदान किया है. हालांकि, कल ऑफ कैमरा जयराम रमेश ने 324 सांसदों के समर्थन का दावा किया था। करीब 98.2% प्रतिशत मतदान हुआ। एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन और इंडिया ब्लॉक के कैंडीडेट पूर्व जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी के बीच मुकाबला था। बता दें, पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद चुनाव कराया गया। उन्होंने अचानक स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने मतदान में लिया हिस्सा।
शाम 6 बजे वोटों की गिनती शुरू हुई
शाम 6 बजे से मतों की गिनती का काम शुरू हुआ।उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतों की गिनती शुरू हो गई है. आज ही चुनाव नतीजे घोषित किए जाएंगे. उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में कुल 768 सांसदों ने वोट डाला। 13 सांसदों ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया। सत्तापक्ष एनडीए के 427 सांसदों ने वोट किया, जबकि विपक्ष के सभी 315 सांसदों ने मतदान में भाग लिया। वोटिंग में शामिल न होने वाले सांसदों में बीजद के 7, बीआरएस के 4, एक अकाली दल और एक निर्दलीय सांसद शामिल हैं।
विपक्ष के सभी 315 सांसदों ने किया मतदान
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान संपन्न होने के बाद कांग्रेस ने कहा कि चुनाव में विपक्ष एकजुट रहा और उसके सभी 315 सांसदों ने मतदान में भाग लिया। कांग्रेस महासचिव (संचार प्रभारी) जयराम रमेश ने कहा, "विपक्ष एकजुट रहा। उसके सभी 315 सांसद मतदान के लिए आए." उन्होंने एक्स पर लिखा, "यह अभूतपूर्व 100% मतदान है।" Vice President candidate BJP | Vice President Candidate | India Vice President 2025 | CP Radhakrishnan Vice President
चुनाव से गैरहाजिर रहे सदस्य मतदाता
बीजेडी- 7
बीएसपी- 4
अकाली दल- 1
निर्दलीय- 1 (सरबजीत सिंह खालसा)
कुल 768 सासंदों ने मतदान किया।