/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/30/weather-30-july-2025-2025-07-30-07-41-59.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Weather Forecast Today, 30 July 2025: भारत के विभिन्न हिस्सों में मानसून की सक्रियता के चलते मूसलाधार बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और बिहार सहित कई राज्यों में आज के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली-NCR: बारिश के साथ आसमान में बादल छाए रहेंगे
राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज दिनभर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, आनंद विहार, पीतमपुरा, लक्ष्मीनगर, रोहिणी, दक्षिणी दिल्ली और उत्तरी दिल्ली में बारिश के साथ आसमान में बादल छाए रहेंगे। इससे तापमान में गिरावट और उमस से कुछ हद तक राहत मिलने की उम्मीद है।
उत्तर प्रदेश: झांसी, आगरा, हमीरपुर में अलर्ट
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने बताया कि झांसी, ललितपुर, आगरा, जालौन, महोबा, हमीरपुर में मूसलाधार बारिश हो सकती है। वहीं, बरेली, बांदा, अलीगढ़, हरदोई, कानपुर, चित्रकूट, फतेहपुर, बिजनौर और कन्नौज में मध्यम से भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।
बिहार: इन जिलों में हो सकती है तेज बारिश
बिहार के कई हिस्सों में आज मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने पटना, अररिया, सुपौल, किशनगंज, गया, बेगूसराय, नालंदा, शेखपुरा, खगड़िया जैसे जिलों में ज्यादा बारिश की चेतावनी दी है।वहीं, बांका, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, भोजपुर, रोहतास, मधुबनी, बक्सर जैसे जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
मौसम को लेकर सतर्क रहें
Advertisment
- मौसम विभाग की वेबसाइट और अपडेट पर नजर बनाए रखें।
- बिजली गिरने के दौरान खुले में न जाएं।
- जलजमाव वाले इलाकों से दूर रहें।
- बच्चों और बुजुर्गों का खास ध्यान रखें।
imd weather forecast today | india weather forecast | IMD Weather Warning | india weather news
Advertisment