Advertisment

Weather Forecast: दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में बदलेगा मौसम, पहाड़ों पर होगी बर्फबारी

दिल्ली NCR में मौसम का नया अपडेट: 6 अक्टूबर 2025 से तेज आंधी-तूफान का अलर्ट। उत्तराखंड-हिमाचल में बर्फबारी, बंगाल-ओडिशा में भारी बारिश की संभावना।

author-image
Dhiraj Dhillon
weather 04 october 2025

नई दिल्ली, वाईबीएन न्यूज। दिल्ली NCR में बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार 6 अक्टूबर 2025 से दिल्ली-NCR में तेज आंधी और तूफान की संभावना है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी बादल छाए रहेंगे। दिल्ली में दिन में हल्की गर्मी और रात का तापमान सामान्य बना हुआ है। मौसम विभाग ने बताया कि NCR का न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। आसमान में बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी हो सकती है।

पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश

उत्तराखंड में अगले कुछ घंटों में मौसम बदलने वाला है। बागेश्वर, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और नैनीताल जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में पहली बर्फबारी दर्ज की गई है।हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।कश्मीर के बारामूला, गुलमर्ग और अनंतनाग में सीजन की पहली बर्फबारी दर्ज की गई।

बंगाल और ओडिशा में भारी बारिश

पूर्वी भारत में भी मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है। बंगाल की खाड़ी में बने गहरे दबाव के चलते पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है।मौसम विभाग के मुताबिक गली, पूर्व व पश्चिम बर्धमान, बांकुड़ा और परगना जिलों में भारी बारिश हो सकती है। यह सिस्टम ओडिशा के गोपालपुर और पारादीप के बीच तटीय इलाकों से टकरा सकता है।

current weather conditions | india weather news | india weather forecast | IMD Weather Warning | IMD Weather Updates

Advertisment
india weather forecast current weather conditions india weather news IMD Weather Warning IMD Weather Updates
Advertisment
Advertisment