/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/16/j5a5BeMFK391RUBsgNqd.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। देशभर में मौसम ने करवट ली है। एक ओर जहां दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत में मूसलाधार बारिश और आंधी-तूफान का दौर जारी है, वहीं राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य भारत के कई हिस्सों में गंभीर लू और धूल भरी आंधी लोगों को बेहाल कर रही है।भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, पूर्वोत्तर भारत और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल व सिक्किम में अगले पांच दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश, गर्जन, और बिजली गिरने की संभावना है।
पूर्वोत्तर में पांच दिन तक भारी बारिश, दक्षिण में हल्की
असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले पांच दिनों तक गर्जन के साथ मूसलधार बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में अगले तीन दिनों तक छिटपुट भारी बारिश और आंधी-तूफान का अनुमान है। कर्नाटक और तमिलनाडु के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण के चलते इन इलाकों में तेज गरज और बिजली के साथ बारिश हो सकती है। केरल और माहे में 16, 18 और 19 मई को भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है।
उत्तर और मध्य भारत में कैसा रहेगा मौसम
राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में गंभीर लू की स्थिति बनी हुई है। तापमान कई इलाकों में 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। साथ ही धूल भरी आंधियों ने जनजीवन प्रभावित किया है।पूर्व और मध्य भारत की बात करें तोझारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में अगले पांच दिनों तक गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है।
दिल्ली-एनसीआर के लिए अलर्ट
16 से 18 मई तक दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में गर्मी के साथ धूल भरी हवाएं चल सकती हैं और गर्जन के साथ आंधी आने की आशंका भी जताई गई है।दक्षिण पश्चिम मानसून धीरे-धीरे दक्षिण अंडमान सागर, मालदीव, लक्षद्वीप और दक्षिण बंगाल की खाड़ी तक पहुंच चुका है। 15 मई तक इसकी उत्तरी सीमा दक्षिण अंडमान सागर तक पहुंच चुकी है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 3-4 दिनों में मानसून आगे बढ़ेगा, जो पूरे भारत में मानसूनी सीजन की शुरुआत को दर्शाता है।
आईएमडी ने जारी की चेतावनी
Advertisment
- लू प्रभावित इलाकों में लोगों को धूप में निकलने से बचने, पानी पीते रहने और गर्मी से संबंधित बीमारियों से सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
- भारी बारिश और आंधी-तूफान वाले इलाकों में बिजली गिरने के समय घर के अंदर रहें और जलभराव वाले स्थानों से दूरी बनाएं।
- किसानों को भी सलाह दी गई है कि वे मौसम अपडेट पर नजर रखें और कृषि गतिविधियों की योजना मौसम के अनुसार बनाएं।
current weather conditions | imd weather forecast today | india weather forecast | india weather news
india weather news
india weather forecast
imd weather forecast today
current weather conditions
weather
Advertisment